मेष राशिफल 2024: करियर में मिलेगी सफलता, लेकिन इन दो ग्रहों से रहना होगा आपको सावधान!

हम सभी को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि आने वाले नए वर्ष के साथ हमारी कई उम्मीदें जुड़ी होती हैं। जो सपने इस साल पूरे नहीं हो पाते हैं उनके पूरे होने की आस हमें नए साल में होती है। ठीक, इसी प्रकार, 2023 के अब हमसे अलविदा लेने और 2024 के दस्तक देने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में, हमारे दिलों-दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि नया साल कैसा रहेगा। नया साल यानी कि वर्ष 2024 आपके लिए क्या सौगात लेकर आएगा। इन सभी सवालों का जवाब आपको एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में मिलेगा जो कि विशेष रूप से मेष राशि वालों के लिए तैयार किया गया है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का विश्लेषण करके राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए पूरे साल की भविष्यवाणी तैयार की जाती हैं। इस राशिफल के माध्यम से सभी राशि के जातकों को यह जानने में मदद मिलती है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा। इसी क्रम में, वर्ष 2024 में भी सूर्य, बुध से लेकर कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिनका प्रभाव आपके जीवन को प्रभावित करेगा। इन गोचरों की चाल एवं दशा को ध्यान में रखते हुए एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग मेष राशि वालों को वर्ष 2024 की भविष्यवाणी प्रदान कर रहा है। आइए बिना देर किये शुरू करते हैं इस ब्लॉग को। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

शनि करेंगे प्रेम जीवन को प्रभावित 

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो वर्ष 2024 में शनि देव कुंभ राशि में बैठे होंगे और वहां से उनकी दृष्टि आपके पांचवें भाव पर पड़ रही होगी। इसके परिणामस्वरूप,  यह आपके प्रेम संबंधों की परीक्षा लेने का काम करेंगे और ऐसे में, आपको रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, यह जातक अपने रिश्ते में जितनी परेशानियों से जूझेंगे उतना ही आपका रिश्ता पार्टनर के साथ मज़बूत होगा। शनि देव की तरह ही बृहस्पति महाराज की दृष्टि भी साल 2024 की शुरुआत में आपके पांचवें भाव पर होगी और फलस्वरूप यह वर्ष सिंगल लोगों के लिए शानदार रहेगा। जो जातक सिंगल हैं, उनके जीवन में प्रेम दस्तक दे सकता है और आपकी मुलाकात किसी ख़ास से हो सकती है। 

मेष राशि के जातकों का पार्टनर के प्रति प्रेम बढ़ेगा जिसके चलते आप दोनों के बीच आपसी समझ व तालमेल में बढ़ोतरी होगी। इस बात की संभावना है कि गुरु और शनि की युति होने की वजह से नए साल यानी कि वर्ष 2024 में आप अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंध जाए।  हालांकि, जब 01 मई के बाद बृहस्पति का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा और ऐसे में, पांचवें एवं सातवें भाव से इनकी दृष्टि का प्रभाव खत्म हो जाएगा, उस समय आपके रिश्ते में समस्याएं  बढ़ने की आशंका है इसलिए इन जातकों को अपने रिश्ते को बहुत ध्यान से संभालना होगा। अगस्त से अक्टूबर 2024 तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं और यह सब परिस्थितियां आपके रिश्ते को प्यार और ख़ुशियों से भर देगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

करियर में मिलेगा तरक्की का आशीर्वाद

करियर की दृष्टि से, मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 अच्छा रहेगा। यह साल आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। इस साल के दौरान शनि महाराज दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी के रूप में आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद होंगे। ऐसे में, यह आपके करियर में स्थिरता लाने का काम करेंगे। साल 2024 में मेष राशि के जातक अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे जिसके चलते आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे। हर काम में आपको उनका समर्थन मिलेगा और वह आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे। इसके परिणामस्वरूप, सफलता आपके कदम चूमेगी और अपनी मेहनत के दम पर आपको प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे। लेकिन, 2024 में मार्च से अप्रैल तक का समय वेतन में वृद्धि की सौगात आपको दे सकता हैं। 

जो जातक अपनी नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए अगस्त का महीना उत्तम रहेगा। इसके विपरीत, अगर हम सितंबर और अक्टूबर महीने को छोड़ दें, तो आपके लिए नवंबर और दिसंबर माह फलदायी साबित होंगे क्योंकि इस दौरान आप करियर में तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त होंगे। जिन जातकों की रुचि व्यापार में हैं, उनका मन नौकरी छोड़कर व्यापार करने को कर सकता है। इस दिशा में आप अप्रैल से सितंबर के बीच कदम बढ़ा सकते हैं, परंतु हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप भले ही नए व्यापार की शुरुआत करें, लेकिन नौकरी भी करते रहें। बता दें कि वर्ष 2024 में आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं।

कर्मफल दाता की कृपा नहीं होने देगी धन की कमी 

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, वर्ष 2024 मेष राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। इस पूरे साल शनि देव आपके ग्यारहवें भाव में रहेंगे और यहां बैठकर वह आपकी आय को स्थिर बनाने का काम करेंगे। लेकिन, फिर भी आपको आय और व्यय के बीच संतुलन बनाकर चलते की सलाह दी जाती है। इस वर्ष आपको अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, परंतु शनि महाराज की कृपा आपको धन की कमी नहीं होने देगी और वह आपके लिए धन प्राप्ति का कोई न कोई मार्ग खोले रखेंगे। हालांकि, आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि पूरे साल राहु आपके बारहवें भाव में मौजूद होंगे जिसके चलते यह आपके खर्चो को बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसे में,आपके सामने इतने खर्चें आ सकते हैं कि उन्हें संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको उन्हें काबू करना होगा वरना आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है।

वहीं, मेष राशि के जो जातक नौकरी करते हैं उनके लिए साल 2024 शानदार रहेगा। इस दौरान आपको अच्छा ख़ासा धन लाभ होगा और यह आपको प्रमोशन या वेतन में वृद्धि के माध्यम से मिल सकता है। आय में बढ़ोतरी के साथ-साथ खर्च भी बढ़ने की आशंका है जिनको टालने के लिए आप सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा, मेष राशि के व्यापार करने वाले लोगों को 2024 में अच्छा लाभ प्राप्त होगा और इस लाभ की थोड़ी बचत करने का भी प्रयास करें। वहीं, जो शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं या शेयर मार्केट में काम करते हैं उनके लिए अगस्त और अक्टूबर 2024 का महीना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इस दौरान निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बृहस्पति देव के साथ से बनेगा पारिवारिक जीवन खुशहाल 

पारिवारिक जीवन की बात करें तो, मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 का शुरूआती समय अच्छा रहेगा। इस अवधि में परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई देगा। आप भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने-फिरने या किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। वर्ष 2024 में आपकी राशि में गुरु ग्रह विराजमान होंगे जिनके प्रभाव से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में, महत्वपूर्ण फैसलों को आप आसानी से ले सकेंगे। इस साल आप जो भी बोलेंगे बहुत ही सोच-समझकर बोलेंगे और अपने आसपास के लोगों का अच्छे से ध्यान रखेंगे। परिवार के सदस्यों में प्यार बढ़ेगा और आपके पिताजी को भी साल की शुरुआत में किसी अच्छे पद की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं जिसके चलते घर-परिवार का माहौल ख़ुशियों से भरा रहेगा। 

लेकिन, साल 2024 का दूसरा भाग आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है क्योंकि अगस्त से लेकर अक्टूबर 2024 तक का समय आपके भाई-बहनों के साथ रिश्तों को बिगाड़ने का काम कर सकता है। वहीं, अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 की अवधि में आपको अपने माता-पिता के साथ संबंधों में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता हैं। दूसरी तरफ, आपकी माता की सेहत भी कमज़ोर रहने की आशंका है इसलिए उनका अच्छे से ध्यान रखें, अन्यथा उनका स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। इन सब परिस्थितियों का सामना करना के लिए आपको शांति के साथ-साथ धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

संतान प्राप्ति का बनेगा योग 

संतान पक्ष की बात करें, तो आपकी संतान के लिए वर्ष 2024 अच्छा कहा जाएगा। विशेष रूप से, इस साल की शुरुआत में आपको अपनी संतान का साथ मिलेगा। वर्ष 2024 में गुरु ग्रह की कृपा आपकी संतान पर बनी रहेगी और ऐसे में, यह आपकी संतान के ज्ञान में बढ़ोतरी करेंगे। यदि आपके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, तो शिक्षा के क्षेत्र में उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा और वह आपका नाम रोशन करेंगे। वह अपने जीवन में तरक्की हासिल करेंगे जिसके चलते आप खुश नज़र आएंगे। लेकिन, मई 2024 के बाद का समय कठिन रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपकी संतान को पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, जल्द ही यह समय भी बीत जाएगा, लेकिन आपको उनकी संगति पर अपनी नज़र बनाए रखनी होगी। 

वहीं, जो दंपति संतान प्राप्ति का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो साल की शुरुआत अर्थात जनवरी से अप्रैल 2024 तक का समय आपके लिए फलदायी साबित होगा। इस अवधि में आपकी यह मनोकामना पूरी होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, अगर आपकी संतान विवाह योग्य हैं, तो यह साल आपकी खुशियों को बढ़ाने का काम कर सकता है और वह शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

वैवाहिक जीवन रहेगा प्रेम एवं सुख-शांति से पूर्ण 

वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से, यह 2024 मेष राशि के शादीशुदा जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस साल ग्रहों की स्थिति और उनकी दशा आपके लिए अनुकूल रहेगी जो कि आपको और पार्टनर को एक-दूसरे के करीब लाएगी। 2024 के आरंभ में आपको पार्टनर के साथ मायके में होने वाले किसी समारोह में शामिल होने का अवसर मिल सकते हैं जिसके चलते घर का माहौल प्रेम एवं सुख-शांति से पूर्ण रहेगा। इस अवधि में आप दोनों के प्यार में वृद्धि होगी। लेकिन, अप्रैल से जून 2024 के बीच के समय में आपको संभलकर चलना होगा क्योंकि यह अवधि आपके वैवाहिक जीवन को समस्याओं से भर सकती हैं। आपका और पार्टनर का आपस में विवाद या मतभेद होने की आशंका है और इसके परिणामस्वरूप, रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। इन परिस्थितियों से बचने के लिए आपको धैर्य रखने की सलाह दी जाती है। 

जो जातक अविवाहित हैं साल 2024 की शुरुआत में उनके विवाह बंधन में बंधने के योग बनेंगे। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए यह समय श्रेष्ठ रहेगा। जनवरी से अप्रैल तक का समय वैवाहिक जीवन की शुरुआत के लिए उत्तम साबित होगा और आपको एक अच्छे और सच्चे जीवनसाथी की प्राप्ति होगी। हालांकि, जुलाई से अगस्त 2024 के दौरान आप साथी के साथ तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं, तो वहीं सितंबर से लेकर दिसंबर की अवधि में आपका शादीशुदा जीवन प्यार और ख़ुशियों से गुलज़ार रहेगा।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

व्यापार में मिलेगी अपार सफलता 

व्यापार के लिहाज़ से, वर्ष 2024 मेष राशि वालों के व्यापार के लिए उत्तम रहेगा। विशेष रूप से, साल का शुरुआती समय आपके बिज़नेस को बुलंदियों पर ले जाने का काम करेगा। इसी क्रम में, शनि की ग्यारहवें और बृहस्पति देव की सातवें भाव पर दृष्टि पड़ रही होगी। इनकी दृष्टि का प्रभाव परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा जिससे आपको व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी। जिन जातकों का व्यापार पार्टनरशिप में है, उन्हें काम बहुत ध्यान से करना होगा क्योंकि इस अवधि में आपके पार्टनर का मन दूसरे कामों में लग सकता है। जो खुद का व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा। 

मेष राशि के जो जातक ठेकेदार, स्टेशनरी, पुस्तकें, यूनिफार्म, विवाह आदि से संबंधित काम करते हैं या फिर इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उनके लिए वर्ष 2024 काफ़ी लाभ लेकर आ सकता है। साथ ही, इन्हें अपने बिज़नेस में वृद्धि भी देखने को मिलेगी। संभावना है कि यह जातक व्यापार को बढ़ाने के उद्देश्य से जनवरी 2024 में गुपचुप तरीके से कहीं धन का निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इन जातकों को किसी भी तरह का गलत काम करने से बचने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आप क़ानूनी विवाद में फंस सकते हैं। कुल मिलाकर, वर्ष 2024 में फरवरी, मार्च, अप्रैल, अगस्त, सितंबर और दिसंबर का महीना व्यापार के लिए सबसे शानदार रहेगा। इस अवधि में आपके विदेश में भी नए संपर्क स्थापित होंगे जिनका लाभ आपको व्यापार में मिलेगा।

छात्रों को मिलेगा मेहनत का फल 

शिक्षा की बात करें, तो मेष राशि के छात्रों  के लिए वर्ष 2024 अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको अपनी मेहनत के सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। इस साल के आरंभ में गुरु ग्रह आपके पहले भाव में बैठकर आपके पांचवें और नौवें भाव को देख रहे होंगे जबकि शनि देव की दृष्टि आपके पहले और पांचवें भाव पर होगी। इसके परिणामस्वरूप, शनि ग्रह आपकी बुद्धि को तेज़ बनाने का काम करेंगे और आप जो भी पढ़ेंगे वह आपको जल्द ही याद हो जाएगा। ऐसे में, शिक्षा के क्षेत्र में अपने सब्जेक्ट्स पर आपकी पकड़ मज़बूत होगी। लेकिन, कभी-कभी शनि महाराज पढ़ाई में आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं। ऐसे में, आपको दृढ़ निश्चयी होना होगा तब जाकर आप पढ़ाई में सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको बता दें कि वर्ष 2024 में पूरे समय केतु आपके छठे भाव में उपस्थित रहेंगे जिसे आपके लिए अच्छी स्थिति नहीं कहा जा सकता है।   

ऐसे में, जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इसमें कामयाबी हासिल करने के लिए मन लगाकर मेहनत करनी होगी, तब ही आपको सफलता मिलने की संभावना है। ऐसे में, आपको बार-बार प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलेगी। अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो अपनी मेहनत को दोगुना कर दें, तभी सफलता की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, मेष राशि के छात्रों के लिए साल 2024 में सितंबर से अक्टूबर और मई से जून तक का समय फलदायी साबित होगा। जो जातक उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष गुरु ग्रह की कृपा मनचाही सफलता प्रदान करेगी। लेकिन, आपको मेहनत करना जारी रखना होगा तभी आप आगे बढ़ सकेंगे। 

संपत्ति और वाहन ख़रीदे इस समय 

मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2024 संपत्ति और वाहन खरीदने की दृष्टि से उत्तम रहेगा, विशेषकर साल की शुरुआत। इस राशि के जो लोग वाहन खरीदना चाहते हैं, उन्हें 2024 में थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि वाहन खरीदने के लिए सबसे शुभ महीना जुलाई का होगा। इस अवधि में नया वाहन लेने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। मेष राशि के जातकों के लिए साल 2024 में सफेद या सिल्वर रंग का वाहन खरीदना बेहद फलदायी साबित होगा। अगर आप वाहन लेना चाहते हैं, तो आप फरवरी, मार्च और दिसंबर के महीने में इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। 

संपत्ति की बात करें, तो साल 2024 में मेष राशि वाले कोई बड़ी संपत्ति को खरीदते हुए दिखाई दे सकते हैं। जो लोग अपना घर बनाने के इच्छुक हैं उनके लिए भी यह समय सकारात्मक रहेगा। इसी क्रम में, फरवरी से मार्च के दौरान आपके मन में संपत्ति लेने का विचार आ सकता है और आप इस विषय के बारे में सोच-विचार करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इस समय के बाद संपत्ति लेने के लिए जून से लेकर जुलाई तक का समय श्रेष्ठ रहेगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सेहत को लेकर रहें सावधान 

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, वर्ष 2024 मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस साल जहां गुरु ग्रह आपको स्वास्थ्य समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करेंगे। लेकिन, राहु बारहवें और केतु छठे भाव में बैठ कर आपकी परेशानियों को बढ़ाने का काम करेंगे। साल 2024 में इन जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि आप ऐसे रोग की चपेट में आ सकते हैं जिन्हें आसानी से पकड़ पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में, आपको समय-समय पर रूटीन चेकअप करवाने की सलाह दी जाती है जिसे आप समय रहते हुए बीमारी को पकड़ सकें। यह साल आपके लिए कठिन रह सकता है क्योंकि 2024 में आपको त्वचा से जुड़ी एलर्जी, कोई संक्रमण, रक्तचाप, तनाव, सिरदर्द आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।  

बता दें कि मेष राशि वालों की सेहत जनवरी से लेकर अप्रैल 2024 की अवधि में औसत रहेगी। हालांकि, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां का आना-जाना लगा रहेगा। लेकिन, सितंबर 2024 आपके लिए राहत लेकर आएगा और इस अवधि में आपका स्वास्थ्य धीरे-धीरे वापस ट्रैक पर आने लगेगा। हालांकि, इन लोगों को अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा ताकि आप स्वस्थ जीवन जी सकें। लेकिन, 2024 के अक्टूबर से नवंबर का समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपको आँखों, दांतों और पेट से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं। चिंता न करें, साल 2024 का आख़िरी महीना यानी दिसंबर स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। यह माह आपको सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा और आप एक बार फिट हो जाएंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.