बुध ग्रह 07 मार्च, 2024 को सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर जल तत्व की राशि मीन में गोचर कर रहे हैं। बुध का मीन राशि में गोचर करना एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए बुध का यह गोचर नकारात्मक साबित हो सकता है। जी हां, बुध के मीन राशि में प्रवेश करने पर कुछ राशियों के जातकों को अपने जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बुध के लिए मीन नीच राशि है और बुध का नीच राशि में प्रवेश करना कुछ लोगों के लिए अत्यंत दुखदायी साबित हो सकता है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
इस ब्लॉग में विस्तार से बताया गया है कि नीच राशि मीन में बुध के आने पर किस राशि के जातकों को अशुभ प्रभाव मिलेंगे लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि मीन राशि में होने पर बुध किस तरह के परिणाम देते हैं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि में बुध का प्रभाव
बुध के मीन राशि में होने पर व्यक्ति के अंतर्ज्ञान में वृद्धि होती है। ये लोग जिज्ञासु स्वभाव के होते हैं और इनमें रहस्यों को जानने की गहन इच्छा होती है। बुध के मीन राशि में आने पर आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ बढ़ सकता है और आप जीवन के रहस्यमय आयामों का पता लगाने के लिए तत्पर हो सकते हैं। आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करते हैं और यह गोचर आपको सहज ज्ञान से युक्त बनाता है।
बुध के इस राशि में आने पर आपके सामने समस्याएं खड़ी तो होंगी, लेकिन आपको उनसे बाहर निकलने का मार्ग भी मिल जाएगा। आप अपने अंदर छिपे कौशल को जानने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आप किसी अनसुलझे और पेचीदे मुद्दे में भी फंस सकते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि बुध के मीन राशि में आने पर किन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है।
मंगल के मीन राशि में आने पर इनकी बढ़ेंगी मुश्किलें
मेष राशि
मेष राशि के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। इस बार बुध आपके ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आपको अपने करियर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में आपके और आपके सकहर्मियों के बीच गलतफहमियां भी उत्पन्न हो सकती हैं। इस समय हो सकता है कि आपकी यात्राओं के उद्देश्य की पूर्ति न हो पाए। परिवार के किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है और आपको उनके इलाज पर खर्चा करना पड़ सकता है। निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें वरना आपको नुकसान हो सकता है। इस गोचर के दौरान मेष राशि के लोगों को अपने पार्टनर से थोड़ा संभलकर बात करनी चाहिए। स्वास्थ्य के मामले में आपको तंत्रिका तंत्र या नींद से संबंधित को समस्या हो सकती हैं। सेहत को लेकर सावधान रहें और मामूली स्वास्थ्य समस्याओं को भी नज़रअंदाज़ न करें। आपको योग, व्यायाम और ध्यान करने की भी सलाह दी जाती है। इसके अलावा तनाव से दूर रहने का प्रयास करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर आपके आठवें भाव में होगा। इस गोचर के दौरान आपके पेशेवर जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की आशंका है। अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आप प्रयास करते रहें। वहीं नौकरीपेशा जातकों को भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने का मौका ढूंढ सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को इस समय किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बचना चाहिए। आपका सारा ध्यान इस समय अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने पर होना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आपको इस समय प्रजनन तंत्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती है। आपको नियमित रूप से जांच करवाने, संतुलित जीवनशैली अपनाने और तनाव से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का मीन राशि में गोचर आपके सातवें भाव यानी विवाह और साझेदारी के भाव में होगा। इस गोचर के दौरान कन्या राशि के जातकों को अपने पेशेवर जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। आपको इस समय अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ बहुत समझदारी से पेश आना होगा। व्यापारियों के लिए यह समयावधि बहुत मुश्किल साबित होगी। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिलने की संभावना है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है। आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। सेहत को लेकर आपको चिंता हो सकती है। स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार लें और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!