मंगल के धनु राशि में उदय होने पर इन राशि के व्‍यापार में होगी दोगुनी वृद्धि

16 जनवरी, 2024 को रात्रि 11 बजकर 07 मिनट पर मंगल, बृहस्‍पति की राशि धनु में उदय हो रहे हैं। मंगल के शुभ प्रभाव से जातक को अपने जीवन में अपार सफलता प्राप्‍त करने का मौका मिलता है और मंगल के उदय होने से राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ चुनिंदा राशियों के जातकों को व्‍यापार के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने की संभावना है।

इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि मंगल के धनु राशि में उदय होने से किन राशियों के व्‍यापारियों के लिए लाभ और मुनाफे के योग बन रहे हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल को साहस और निडरता का कारक माना गया है और यह एक महत्‍वपूर्ण ग्रह भी है। यदि मंगल मज़बूत हो या उच्‍च स्‍थान में बैठा हो, तो व्‍यक्‍ति को अपने कार्यों में अच्‍छे परिणाम मिलते हैं और वह पूरी दृढ़ता के साथ चुनौतियों का सामना कर पाता है। इनके अंदर नेतृत्‍व करने का गुण होता है और ये दूसरों से काम करवाने का गुर अच्‍छे से जानते हैं। मंगल के प्रभाव में व्‍यक्‍ति रोमांचक और आत्‍मनिर्भर बनता है। इन्‍हें दूसरों से सलाह लेना अच्‍छा नहीं लगता है। वहीं मंगल के शुभ स्‍थान में होने पर व्‍यक्‍ति अपने संकटों को पार करने में शारीरिक रूप से सक्षम होता है। इनके प्रतिद्वंदी इनके सामने टिक नहीं पाते हैं। ज्‍यादातर लोग इनके आदेश का पालन करते हैं।

वहीं अगर मंगल नीच स्‍थान में हो या अशुभ प्रभाव दे रहा हो, तो व्‍यक्‍ति आवेगशाली और गुस्‍सैल प्रवृत्ति का बनता है। ये बात-बात पर बहस करने को उतारू हो जाते हैं और हमेशा हिंसा के लिए तैयार रहते हैं।

आयरन, स्‍टील, कॉफी, चाय, कोलम, तंबाकू, अखरोट, काजू, मूंगफली, सुपारी, सरसों, ब्रांडी, व्‍हिस्‍की, चाकू, तलवार आदि कुछ ऐसे उत्‍पाद हैं जाे मंगल ग्रह से जुड़े हुए हैं। इन उत्‍पादों का व्‍यापार करने वाले लोगों को मंगल की कृपा प्राप्‍त हो सकती है।

इन राशियों के व्‍यापारियों को होगा शानदान मुनाफा

मेष राशि

मंगल के धनु राशि में उदय होने पर मेष राशि के व्‍यापारी अपने मार्ग में आ रही बाधाओं और रुकावटों को दूर कर के आगे बढ़ने में सफल होंगे। आपको अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपनी रणनीतियों में बदलाव कर के उच्‍च लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। अगर आप अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ अपने संबंध को बेहतर कर लेते हैं, तो इससे आपको अपने व्‍यवसाय में काफी फायदा हो सकता है।

मेष राशिफल 2024 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मिथुन राशि

आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में कोई अच्‍छी डील मिल सकती है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को भी कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे और अपने लिए अधिक लाभ अर्जित करेंगे। आपके अपने क्षेत्र में नए और प्रभावी लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी। आउटसोर्सिंग का बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। वे शानदार प्रदर्शन करेंगे और उच्‍च मुनाफा कमाएंगे।

मिथुन राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

सिंह राशि

सिंह राशि के व्‍यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल और लाभदायी सिद्ध होगा। आपके व्‍यापारिक क्षेत्र में जो भी गड़बड़ चल रही है, अब वह दूर होगी। आपको खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा। आपको अपने क्षेत्र में नए ऑर्डर मिलने की भी संभावना है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।

सिंह राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मकर राशि

इस राशि के व्‍यापारियों को मंगल के उदय होने पर लाभ होने के आसार हैं लेकिन इसके साथ ही अगर आप सतर्क नहीं रहते हैं, तो आपको अपने बिज़नेस में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आप अपने निवेश के पैसों से अपने लिए नया घर खरीद सकते हैं। इस समय आपको पैसों की बचत करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

मकर राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को मंगल के धनु राशि में उदित होने से अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में शानदार परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर तो देंगे ही साथ ही उन्‍हें पीछे छोड़कर आगे निकलने में भी सक्षम होंगे। इस समय आप अपने व्‍यापार में खूब धन कमाएंगे और आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे। आपके सामने जो भी मुश्किल या परेशानी आएगी, आप उसे आसानी से पार कर लेंगे।

कुंभ राशिफल 2024

मीन राशि

मीन राशि के व्‍यापारियों के लिए भी यह समय शुभ और मंगलकारी साबित होगा। आप अपने लिए अधिक सुख-सुविधाएं पाने के का प्रयास करेंगे। आपने अपने बिज़नेस में जो कड़ी मेहनत की है, उसके परिणामस्‍वरूप आपको अपनी पसंद की सुविधाएं और भौतिक सुख मिल सकता है। इस समय आपको शेयर मार्केट से भी धन लाभ होने की संभावना है। आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे हर तरफ से आपके पास धन आ रहा है। आपकी आय के स्रोत बढ़ने की भी प्रबल संभावना है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे और सफलता प्राप्‍त करेंगे।

मीन राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.