मंगल का मेष राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मंगल का मेष राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें मंगल 01 जून 2024 को अपनी ही राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस दौरान देश-दुनिया में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह लाल ग्रह के नाम से भी विख्यात है। जो भूमि, सेना, पराक्रम और ऊर्जा का कारक ग्रह होता है और इस ग्रह को राशि चक्र की मेष राशि और वृश्चिक राशि का स्वामित्व भी प्राप्त है। मंगल देव अपनी उच्च राशि में शक्तिशाली होते हैं। परंतु नीच राशि में उनकी उपस्थिति अशुभ स्थितियों का निर्माण करती है।
मंगल का मेष राशि में गोचर: समय व तिथि
मंगल इस वक्त अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि मंगल मेष राशि में अपने सबसे शक्तिशाली स्थान पर होते हैं और इस राशि में सबसे अधिक आरामदायक में विराजमान होते हैं। ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य के कारक ग्रह मंगल 1 जून 2024 की दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसका राशियों व देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा लेकिन इससे पहले जान लेते हैं मेष राशि में मंगल के गोचर की विशेषताएं।
सभी ज्योतिषीय आकलन आपके चंद्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष राशि में मंगल: विशेषताएं
मेष राशि में मंगल ग्रह का आगमन होते ही यह जातक को जोश, शक्ति और दृढ़ता से भर देता है। इसके परिणामस्वरूप आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए साहसिक कदम उठा सकते हैं और आपको अच्छे अवसरों की भी प्राप्ति हो सकती है। आप इस अवधि साहस से भरा हुआ महसूस करेंगे और सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। आप आत्म-खोज के लिए अपनी आंतरिक ऊर्जा का उपयोग करेंगे।
आप अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए तुरंत निर्णय ले सकते है, जिससे चीज़ें तेज़ी से आगे बढ़ सके या आपको अपने मन की बात कहने में सहज होंगी क्योंकि मेष राशि में मंगल का होना पहला संकेत यह है कि जातक ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करता है। इसके अलावा, रिश्तों की तलाश और आकलन करने के लिए आगे बढ़ता है। हालांकि, आपको अपने दृष्टिकोण को संतुलित करने के लिए दूसरों की बात सुनने में सतर्क रहने की आवश्यकता है। मेष का मंगल में प्रवेश जोरदार ऊर्जा को प्रदर्शित करता है जो आपको आत्म-प्रेरित और आत्मविश्वासी बनाता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके ؛जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मंगल का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके नाम, प्रसिद्धि, सामाजिक दायरे और मान्यता के ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल का मेष राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों में अनुशासन, कड़ी मेहनत, योजनाओं के निर्माण और नेतृत्व क्षमता के गुण आदि में वृद्धि देखने को मिलेगी। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं इसलिए इस राशि के दसवें भाव में इन्हें दिगबल प्राप्त होता है। ऐसे में, पेशेवर जीवन में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। साथ ही, अपनी मेहनत के द्वारा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे जिसके चलते आप कार्यक्षेत्र में पहचान और प्रसिद्धि पाने में सक्षम होंगे। हालांकि, यह जातक करियर के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना डटकर करेंगे और ऐसे में, आपके जीवन में सफलता और तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। कुल मिलाकर, यह अवधि करियर में प्रगति की दृष्टि से अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल विवाह और व्यावसायिक साझेदारी के सातवें भाव और करियर के दसवें भाव के स्वामी हैं और मंगल आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल गोचर की अवधि में समाज में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और पेशेवर जीवन में अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी। ऐसे में, इन लोगों का व्यापार बुलंदियां हासिल करता हुआ नज़र आएगा।
करियर की बात करें, तो मंगल का मेष राशि में गोचर आपके लिए लंबी दूरी की यात्राएं लेकर आ सकता है और यह यात्राएं आपको पेशेवर जीवन के साथ-साथ आर्थिक जीवन में भी सफलता प्रदान करेगी। हालांकि, इन जातकों को कुंडली में मंगल की स्थिति के आधार पर कुछ उतार-चढ़ावों का सामना भी करना पड़ सकता है। मंगल का यह गोचर जीवन के लक्ष्यों को पाने के प्रति आपको दृढ़ बनाएगा और आप इस राह में आने वाली समस्याओं को नियंत्रित कर सकेंगे। ऐसे में, आप आसानी से अपने लक्ष पूरे करने में सक्षम होंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल घर, आराम और खुशी के चौथे भाव और धर्म, लंबी यात्रा आदि के नौवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का मेष राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होने जा रहा है। यह गोचर दर्शाता है कि समर्पित और ईमानदार प्रयासों से आपको व्यापार में अपार सफलता प्राप्त होगी और आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा। सिंह राशि वालों द्वारा की गई मेहनत बेकार नहीं जाएगी और आपको वरिष्ठों से सराहना मिलेगी। मंगल गोचर के दौरान आप कार्यक्षेत्र में शत्रुओं को पराजित करते हुए उन पर जीत हासिल करने में सक्षम होंगे जिसके चलते आप तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। इस अवधि आपके वरिष्ठों और गुरुओं का समर्थन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए, मंगल स्वयं, चरित्र और व्यक्तित्व के पहले भाव और ऋण, बीमारियों और शत्रुओं के छठे भाव के स्वामी है और यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, मंगल का मेष राशि में गोचर आपके करियर में उन्नति लेकर आएगा फिर चाहे आप आप नौकरी करते हों या व्यापारी। पेशेवर जीवन में पूरे दिल से किये गए प्रयास आपको सफलता दिलाने का काम करेंगे। लेकिन, इस दौरान आपको जोश में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है क्योंकि ऐसा करने से आपके करियर की रफ़्तार थम सकती है। वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान बार-बार छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसका लाभ आपको करियर में मिलेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए, मंगल प्रेम, रोमांस और बच्चों के पांचवें भाव और खर्चों, विदेशी भूमि और अस्पताल में भर्ती के बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब मंगल आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, मंगल गोचर का प्रभाव आपके करियर पर दिखाई देगा। हालांकि, यह सकारात्मक रूप से आपके पेशेवर जीवन को प्रभावित करेंगे। आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा और ऐसे में, विदेश या फिर एमएनसी कंपनियों के माध्यम से आप लाभ कमाने में सक्षम होंगे।
हालांकि आपको यह समझना होगा कि इस अवधि में आपको सहकर्मियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको धैर्य बनाए रखने और शांत रहने की सलाह दी जाती है। पेशेवर जीवन में आपको तार्किक दृष्टिकोण के साथ काम लेना होगा जिससे आप किसी भी तरह की गलतफहमी से बच सकें, वरना यह आपकी शांति भंग कर सकता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए, मंगल आराम, विलासिता और खुशी के चौथे भाव और भौतिक लाभ और इच्छा के ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब मंगल आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर का प्रभाव आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर पड़ने वाला है। आप इस दौरान आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे और अपार सफलता प्राप्त करेंगे।
जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं, उन्हें आशाजनक परिणाम मिलेंगे और आप अच्छा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों और उच्च प्रबंधन से पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि आपको अपने क्रोध और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा। अगर इन चीज़ों में आपने नियंत्रण रख लिया जो आपकी हर सराहना की जाएगी। आप इस दौरान पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे और पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ेंगे। आप दीर्घकालिक उद्देश्यों पर अधिक केंद्रित करेंगे और इससे आपकी व्यावसायिक प्रगति में तेजी आएगी।
मंगल का मेष राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय
- प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- अपने घर में किसी शुभ स्थान पर मंगल यंत्र स्थापित करें और विधि-विधान से उसकी पूजा करें।
- यदि आपकी कुंडली के अनुसार यह उपयुक्त है तो अपने दाहिने हाथ में लाल मूंगे की अंगूठी पहनें।
- गरीबों को लाल मूंग की दाल, तांबे के बर्तन, सोना, कपड़े आदि दान करें।
- छोटे बच्चों को बेसन की मिठाई या लड्डू दान करें।
मंगल का मेष राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव
सरकार और राजनीति
- मंगल का यह गोचर अपनी उच्च राशि में होने की वजह से सरकार और उनके द्वारा उठाये गए कदमों का समर्थन करेगा। हालांकि , इस दौरान सरकार का रुख थोड़ा आक्रामक रह सकता है।
- भारत सरकार के बड़े पदों पर आसीन राजनेता और प्रवक्ता गहन सोच-विचार करने के बाद योजनाओं का निर्माण करेंगे और कोई कदम उठाएंगे।
- इस अवधि में सरकारी अधिकारी अपने काम और योजनाओं को बहुत गहन विश्लेषण करने के बाद ही करेंगे। लेकिन, इस समय समझदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।
- मंगल के मेष राशि में प्रवेश के दौरान सरकार भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का निर्माण करेगी।
- इस अवधि के दौरान सरकार द्वारा बनाई गई नीतियां और योजनाएं जनता को पसंद आएगी।
- सरकार गंभीरता के साथ उन योजनाओं को लागू करेगी जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि मेडिसिन, मैकेनिक्स आदि के माध्यम से देश की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए सहायक साबित होगी।
- देश के नेता आक्रामक लेकिन सोच-विचार करते हुए बुद्धिमानी से कदम आगे बढ़ाएंगे।
इंजीनियरिंग और रिसर्च
- मंगल का मेष राशि में गोचर विशेष रूप से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को मदद कर सकता है। इस अवधि के दौरान कुछ शानदार रिसर्च किए जा सकते हैं।
- यह गोचर रिसर्च और डेवलपमेंट सेक्टर से जुड़े क्षेत्रों के लिए लाभदायी रहेगा क्योंकि इस क्षेत्र में काम करने वाले ज्यादातर लोग दृढ़ होते हैं। रिसर्चर और वैज्ञानिकों के लिए भी मंगल गोचर का समय उत्तम रहेगा।
सेना, खेल और व अन्य क्षेत्र
- इस गोचर के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में काम करन वाले लोगों को उन्नति मिलेगी।
- चिकित्सा और नर्सिंग क्षेत्र में भी कुछ विकास होगा जिससे जनता को लाभ होगा।
- आईटी इंडस्ट्री, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री को कुछ हद तक फायदा होगा।
- मेष राशि में मंगल के इस गोचर के दौरान योग प्रशिक्षक, शारीरिक प्रशिक्षक आदि फलेंगे-फूलेंगे।
- मेष राशि का मंगल में गोचर खिलाड़ियों को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
- इस अवधि के दौरान भारतीय सेना समृद्ध होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
- हथियारों और अन्य धारदार औजारों से जुड़े अनुसंधान में अब तेजी आएगी और यह सफल साबित होगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मंगल का मेष राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी
यह गोचर मंगल स्वयं अपनी ही राशि मेष में कर रहे हैं। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और शेयर बाजार भविष्यवाणी के माध्यम से जानते हैं कि मंगल का मेष राशि में गोचर शेयर बाजार को कैसे प्रभावित करेगा।
- जैसे ही मंगल मेष राशि में गोचर करेंगे, रासायनिक उर्वरक उद्योग, चाय उद्योग, कॉफी उद्योग, इस्पात उद्योग, हिंडाल्को, ऊनी मिलों सहित अन्य उद्योगों में तेज़ी आने की संभावना है।।
- मंगल के इस गोचर के दौरान फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज वृद्धि करती हुई दिखाई देगी।
- सर्जरी से संबंधित उपकरणों का निर्माण और उनका व्यापार करने वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
- रिलायंस, परफ्यूम, कॉस्मेटिक, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि उद्योगों में महीने के अंत तक मंदी का दौर जारी रहने की आशंका है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. मेष राशि में मंगल ग्रह का आगमन होते ही यह जातक को जोश, शक्ति और दृढ़ता से भर देता है।
उत्तर 2. मंगल का मेष राशि में गोचर 01 जून 2024 को होगा।
उत्तर 3. हां, मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल हैं।
उत्तर 4. मेष राशि वालों को देवी स्कंदमाता स्वरूप की पूजा करनी चाहिए।