जून में मंगल, शुक्र जैसे बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, कन्या सहित इन 6 राशियों का भाग्य चमकेगा सोने की तरह!

वैदिक ज्योतिष में हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी स्थिति या राशि में परिवर्तन करता है। इसी क्रम में, मई हमसे अलविदा लेने और जून अपने आगाज़ के लिए तैयार है। ग्रह गोचर की दृष्टि से, जून का महीने काफ़ी विशेष रहने वाला है क्योंकि इस माह कुल 4 ग्रह अपनी राशि बदलेंगे जिसमें एक ग्रह दो बार गोचर करेगा जबकि 3 ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिन ग्रहों का राशि परिवर्तन जून के महीने में होने जा रहा है उनमें बुध, मंगल, सूर्य और शुक्र जैसे बड़े ग्रह शामिल हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको बताएगा कि जून में होने वाले गोचर किन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे। लेकिन, इससे पहले हम आपको अवगत करवाते हैं कि जून 2024 में कौन सा ग्रह कब गोचर करेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

जून में कब-कब कौन से ग्रह का होगा गोचर?

जून महीने की शुरुआत साहस एवं पराक्रम के कारक ग्रह मंगल के गोचर के साथ होगी। सामान्य शब्दों में कहें, तो मंगल देव 1 जून 2024 को अपनी राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद, 12 जून 2024 को प्रेम एवं भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और इसके ठीक दो दिन बाद, वाणी और बुद्धि के कारक ग्रह बुध 14 जून को अपनी राशि मिथुन में गोचर करेंगे। 

ग्रहों के राजकुमार के नाम से विख्यात बुध 29 जून 2024 की दोपहर में मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा, ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य 15 जून को वृषभ राशि से मिथुन राशि में चले जाएंगे। पिता के बाद पुत्र यानी कि शनि की भी स्थिति में बदलाव आएगा और वह 29 जून 2024 को कुंभ राशि में रहते हुए वक्री हो जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस महीने में बुध और बृहस्पति देव की दशा में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। 

इसके परिणामस्वरूप, जून 2024 में होने वाले इन सभी ग्रहों के गोचर राशि चक्र की कुछ राशियों के लिए वरदान साबित होंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कौन सी हैं वह राशियां। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जून माह इन राशियों के लिए लेकर आएगा बेहद शुभ परिणाम 

मेष राशि 

जून 2024 में होने वाले ग्रहों के गोचर मेष राशि के जातकों के लिए फलदायी रहेंगे। इस दौरान आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और आपको परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। साथ ही, इनका करियर भी प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और आपको तरक्की के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। इस अवधि में आपकी ऊर्जा और आपका आत्मविश्वास दोनों ही अच्छे रहेंगे जिसका लाभ आपको जीवन के दूसरे पहलुओं में मिलेगा। जो जातक पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी और आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा। 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए जून में होने वाले ग्रहों के गोचर बेहद शुभ साबित होंगे। इस अवधि में आपके घर-परिवार में शुभ एवं मांगलिक कार्य होने की संभावना है। साथ ही, आपको सुख-सौभाग्य की भी प्राप्ति होगी। जो जातक नौकरी करते हैं, उनके करियर के लिए समय अच्छा रहेगा और आपकी मुलाकात कई प्रभावशाली लोगों से होगी। व्यापारी के क्षेत्र में भी आप अच्छा लाभ कमाएंगे। इन जातकों को पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के माध्यम से भी धन प्राप्त होगा।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

सिंह राशि

जून 2024 में होने वाले गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे। इस अवधि में व्यक्तिगत और निजी जीवन में लाभ की प्राप्ति के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान सिंह राशि वाले अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करने में सक्षम होंगे। साथ ही, बुध देव की कृपा से आपकी बौद्धिक क्षमता मज़बूत होगी जबकि सूर्य महाराज आपके मान-सम्मान और शुक्र ग्रह आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करवाएंगे। इन लोगों का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन भी मधुर रहेगा।

कन्या राशि

जून में होने वाले ग्रहों के गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होंगे। चाहे आपका पेशेवर जीवन हो या निजी, दोनों में ही आपको लाभ प्राप्त होगा। साथ ही, आप दान-पुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़करफ हिस्सा लेंगे। इन जातकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी और आपको विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। इन सभी ग्रहों के शुभ प्रभाव की वजह से आपकी हर इच्छा पूरी होगी और आप अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाएंगे। परिवार का माहौल सुख-शांति और समृद्धि से पूर्ण रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि

तुला राशि वालों का नाम भी उन राशियों में शामिल हैं जिनके लिए जून माह के गोचर सुख-समृद्धि एवं वैभव लेकर आएंगे। यह समय आपकी खुशियों को बढ़ाने का काम करेगा और आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। यदि आप स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, तो अब आपको उनसे राहत मिलेगी। साथ ही, आपको धन लाभ के अनेक अवसर प्राप्त होंगे और इसके फलस्वरूप, आपके बैंक-बैलेंस में वृद्धि होगी। इन जातकों को करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी जिसके चलते आप अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकेंगे। पारिवारिक और वैवाहिक जीवनभी मिठास से भरा रहेगा। 

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए जून 2024 में होने वाले प्रमुख ग्रहों के गोचर अनुकूल रहेंगे। इस अवधि में भाग्य आपका साथ देगा जिससे आप रुके हुए कार्यों को पूरा कर सकेंगे। साथ ही, धन मिलने के भी योग बनेंगे। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी और ऐसे में, आप इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाने में सक्षम होंगे। व्यापारी के विस्तार के लिए आप नई योजनाओं का निर्माण करेंगे जिससे बिज़नेस में आपकी पकड़ मज़बूत होगी। परिवार में चल रहे मतभेद खत्म होंगे और आप सब मिलकर किसी तीर्थस्थल पर जाएंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या जून 2024 में शनि ग्रह का गोचर होगा?

उत्तर 1. नहीं, शनि देव जून के माह में वक्री होंगे।

प्रश्न 2. जून के महीने में बुध का गोचर कब है?

उत्तर 2. जून 2024 में बुध का गोचर 14 जून और 29 जून को होगा।

प्रश्न 3. जून में सूर्य मिथुन राशि में कब गोचर करेंगे?

उत्तर 3. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2024 को होगा।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.