जनवरी में ये पांच राशियां होने वाली हैं मालामाल, सौभाग्‍य में होगी वृद्धि

वर्ष 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में कई ग्रहों का गोचर होने वाला है। 02 जनवरी को ही बुध ग्रह वृश्चिक राशि में मार्गी हो चुके हैं और इस महीने बृहस्‍पति भी मेष राशि में मार्गी रहेंगे और 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही 18 जनवरी को शुक्र धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं और मंगल का धनु राशि में उदय होगा। जनवरी के महीने में ग्रहों के स्‍थान में हाे रहे इस परिवर्तन से कुछ राशियों का भाग्‍योदय होने वाला है। जी हां, कुछ राशियों के जातकों के लिए जनवरी का महीना बहुत खास रहने वाला है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

आगे जानिए किन पांच राशियों के लिए साल का पहला महीना खुशियों की सौगात लेकर आया है।

इन राशियों के लिए जनवरी रहेगा शुभ

वृषभ राशि

आपकी आर्थिक स्थिति के लिए यह माह शुभ और मंगलकारी साबित होगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। हालांकि, आपको पैसों की बचत करने में दिक्‍कत हो सकती है। आपको इस समय अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति आएगी और आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा। प्रेम संबंधों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने पार्टनर की निजी जिंदगी में ज्‍यादा दखल न दें वरना बात बिगड़ सकती है।

वृषभ राशिफल 2024 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

जनवरी का महीना कर्क राशि के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। आपको इस समय ज्‍यादा भावुक होने से बचने की सलाह दी जाती है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। नौकरी करने वाले जातकों को अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा और आप अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्‍की करेंगे। अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है, तो आप इसमें किसी भी तरह की कोई जल्‍दबाज़ी न दिखाएं और धीरे-धीरे आगे बढ़ें।

कर्क राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

सिंह राशि

अगर आपने इस महीने कोई काम करने की ठान ली है, तो अब आप उसे पूरा कर के ही मानेंगे। इस समय आप समझदारी और धैर्य के साथ अपनी हर परेशानी को हल कर पाएंगे। व्‍यापारियों को कोई परेशानी या समस्‍या का सामना करना पड़ रहा था, तो अब वह भी दूर हो जाएगी। आप अपने लक्ष्‍य को पाने में सफल होंगे। अगर आपका कहीं पैसा अटका हुआ है, तो इस महीने आपको अपना पैसा वापिस मिल सकता है। इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहने वाला है।

सिंह राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कन्‍या राशि

जनवरी के महीने में कन्‍या राशि के लोगों के मान-सम्‍मान में वृद्धि देखने को मिलेगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और रिश्‍तों में मज़बूती आएगी। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा है, तो अब उसके भी सुलझने के आसार हैं। आपको इस महीने पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। आपके लिए आय के नए स्रोत बन सकते हैं। अगर आप लंबे समय से किसी लक्ष्‍य को पाने का प्रयास कर रहे हैं, तो अब आप उसे पाने में सफल होंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आने के संकेत हैं।

कन्या राशिफल 2024

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ रा‍शि

आपको किसी बड़े या प्रभावशाली व्‍यक्‍ति की मदद से नौकरी के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे। आप अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे और इस दिशा में किए गए आपके सभी प्रयास सफल भी होंगे। करियर में भी आपको खूब तरक्‍की मिलेगी और आपने जो योजनाएं बना रखी हैं, वे भी सफल होंगी। प्रेम संबंध में खुशियां आएंगी। आप अपने पार्टनर की भावनाओं को नज़रअंदाज़ न करें वरना आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

कुंभ राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.