बुध आएंगे वृषभ राशि में, इन राशियों की सेहत पर आ सकती है आफत

मई माह में बुध ग्रह का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। ज्‍योतिषशास्‍त्र की मानें तो इस गोचर का मानव जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा। इस गोचर के कारण मनुष्‍य के जीवन के हर पहलू और क्षेत्र पर असर देखने को मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर करियर और आर्थिक जीवन से लेकर प्रेम जीवन तक पर इस गोचर का प्रभाव पड़ने वाला है।

बुध के इस गोचर के दौरान किसी राशि को सकारात्‍मक फल मिलेंगे, तो वहीं कुछ र‍ाशियों को नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। इस गोचर का सभी राशियों के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी प्रभाव पड़ेगा। कुछ राशियों के जातकों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आने की संभावना है, तो वहीं कुछ राशियों के लोगों की सेहत में गिरावट आने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि बुध का यह गोचर किस तिथि पर एवं किस रा‍शि में हो रहा है और इस गोचर से किन राशियों के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आ सकती है।

कब हो रहा है बुध का गोचर

31 मई 2024 को बुध का एक महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। इस दौरान बुध वृषभ राशि में 12:02 पर प्रवेश कर जाएंगे। बुध के इस गोचर का प्रभाव देश-दुनिया और हर एक जातक पर देखने को मिलेगा लेकिन मेष राशि, कन्या राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि और तुला राशि के जातकों को विशेष रूप से बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव महसूस होगा क्योंकि बुध की गति इन राशियों की ऊर्जा के साथ गहराई से प्रतिद्वनित होती है।

आगे जानिए कि ज्‍योतिष में बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व होता है और मनुष्‍य के जीवन के किन क्षेत्रों पर बुध का प्रभाव पड़ता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में क्‍या है बुध ग्रह का महत्‍व

बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना गया है। आपके बातचीत के तरीके और दूसरों के सामने अपने  विचारों को व्‍यक्‍त करने के तरीके पर बुध ग्रह का ही प्रभाव होता है। बुध ग्रह कन्‍या और मिथुन राशि के स्‍वामी हैं और पन्‍ना रत्‍न पर इसी ग्रह का स्‍वामित्‍व है।

बुध वायु तत्‍व वाला ग्रह है और इसके प्रभाव से जातक बहुत बातूनी बन सकता है और वह कई भाषाएं सीखने में सक्षम होता है। वैदिक ज्‍योतिष में बुध को एक महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है। यह ग्रह आपके संचार कौशल को प्रभावित करता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों की बिगड़ सकती है सेहत

मेष राशि

मेष राशि के लोगों की सेहत की बात करें, तो इस समय आपको तटस्‍थ परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको तंत्रिका से जुड़ी परेशानियां होने का खतरा है। इसके अलावा आपको कमज़ोरी भी महसूस हो सकती है। बेहतर होगा कि आप इस समय अपनी सेहत को प्राथमिकता दें। अगर जरूरत लगे तो आप डॉक्‍टर के पास जाने में भी देरी न करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को इस गोचर के दौरान गले में संक्रमण और आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है। आपको इस दौरान कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने का तो डर नहीं है लेकिन मामूली बीमारियां आपको जरूर परेशान कर सकती हैं। आपको इस समय किसी भी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को बुध के गोचर के दौरान गले और त्‍वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आपको लग रहा है कि आपकी सेहत ज्‍यादा बिगड़ रही है, तो आप डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं और कुछ निवारक उपाय भी कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का ध्‍यान रखकर ही आप इस समय स्‍वस्‍थ रह पाएंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी इस गोचरकाल का समय अनुकूल नहीं रहने वाला है। आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। इसकी वजह से आपको तनाव या तंत्रिका से जुड़ी परेशानियां होने की आशंका है। इसके अलावा आपको अपनी आंखों का भी ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको आंखों से जुड़ी कोई समस्‍या होने का खतरा है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु रा‍शि

धनु राशि के लोगों को सेहत के मामले में इस दौरान सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। आपको पैरों और जांघों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इसके साथ ही आपकी ऊर्जा में भी कमी आने के संकेत हैं। इसका एक कारण आपका तनाव हो सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी सेहत का ख्‍याल रखें और अपनी शारीरिक पीड़ा को दूर करने का प्रयास करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

इस गोचर के दौरान वृश्चिक राशि के लोगों को गले में इंफेक्‍शन और सिरदर्द होने की आशंका है। इस समय आप इन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से परेशान रह सकते हैं। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको सकारात्‍मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी जाती है। बुद्धिमानी और समझदारी से काम लेंगे, तो आप इस मुश्किल समय को आसानी से पार कर लेंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.