हर व्यक्ति यह चाहता है कि, उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहे और जीवन में गरीबी का सामना न करना पड़े। इसके लिए व्यक्ति दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन कई बार इसके बावजूद भी आर्थिक जीवन में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है और घर पर दरिद्रता बनी रहती है। आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक जीवन में मुश्किलें आ सकती है और खुशियां मानो मुंह मोड़ लेती है। यह स्थिति ग्रहों व नक्षत्रों के परिवर्तन से होती है। ऐसे में, एस्ट्रोसेज के विशेष ब्लॉग में आज हम आपको सभी 12 राशि के जातकों का आर्थिक जीवन कैसा रहने वाला है, इसकी जानकारी देंगे।
इस वैदिक ज्योतिष आधारित भविष्यवाणी 2024 की मदद से राशि के अनुसार जातक यह समझ पाएंगे कि भविष्य में उन्हें किस क्षेत्र में पैसा लगाना है और किस क्षेत्र से परहेज करने की जरूरत है। इसके अलावा आपको इस चीज को भी समझने में सहूलियत मिलेगी कि आप अपने खर्चों को इस साल किस तरह से प्रबंधित करें और वे कौन से जरूरी कार्य हैं जिन्हें नजरअंदाज कर के भी आपका काम चल सकता है। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
इन राशि के जातकों का आर्थिक जीवन रहेगा शानदार, मिलेगी तरक्की
मेष राशि वालों को सोच-समझकर करना होगा खर्च
मेष राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो यह साल आपके लिए औसत परिणाम लेकर आ सकता है। शनि ग्रह आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जाता है क्योंकि यह पूरे साल आपके ग्यारहवें भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको धन अर्जित करने में समस्या आ सकती है। हालांकि परेशानियों के बाद भी धन प्राप्ति का साधन बना रहेगा, जिसके चलते आपकी समस्याएं कम हो सकती है। वहीं आगे राहु के परिणामस्वरूप आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और यदि आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह विचार आगे के लिए टाल दें।
नौकरीपेशा जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ आपके काम की सराहना करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही, आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ भी इस अवधि प्राप्त होगा। संभावना है कि आपके काम की वजह से आपका प्रमोशन हो या आपके वेतन में वृद्धि हो। लेकिन आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत भी हो सकती है क्योंकि जैसे ऊपर बताया जा चुका है कि शनि पूरे वर्ष आपके लिए प्रतिकूल साबित हो सकते हैं। ऐसे में, प्रबल संभावना है कि आपके खर्च बढ़ें। जिन जातकों का खुद का व्यवसाय हैं उन्हें धन लाभ हो सकता है लेकिन यदि आप बिज़नेस के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी साबित होगी। वहीं यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अगस्त और अक्टूबर का महीना आपके लिए फलदायी रहेगा।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
वृषभ राशि वालों को पैसे कमाने के मिलेंगे अवसर
वृषभ राशि के जातकों के लिए भी यह अवधि औसत परिणाम देने वाली साबित हो रही है। हालांकि राहु की वजह से आपको धन लाभ होगा और आप अधिक धन कमाने में सफल होंगे। साथ ही, आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। आप कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। लेकिन वर्ष की शुरुआत में ही बृहस्पति का आपके बारहवें भाव में मौजूद होंगे, जिसके चलते आपके खर्च बढ़ सकते हैं। इसलिए इस दौरान आपको सोच-समझकर धन खर्च करना होगा अन्यथा भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष की शुरुआत में मंगल के आठवें भाव में होने से आपको गुप्त धन प्राप्ति हो सकती है।
मई के बाद आपके खर्चों में कमी देखने को मिल सकती है क्योंकि बृहस्पति गोचर करेंगे। हालांकि परिवार में होने वाले कार्यक्रम या अन्य जगहों पर धन खर्च करने पड़ सकते हैं इसलिए योजना बनाकर चलते रहें, तो स्थिति ठीक रहने की संभावना है। मार्च से अप्रैल, जुलाई से अगस्त और दिसंबर का महीना अच्छा रहेगा। इस दौरान पैसा कमाने का अवसर प्राप्त हो सकती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि वालों को इस वर्ष होगा लाभ ही लाभ
मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 आर्थिक जीवन के लिहाज से बहुत अधिक शानदार रहने वाला है। अपने आर्थिक जीवन को लेकर आपको इस अवधि बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि धन किसी न किसी स्रोत से आता रहेगा। हालांकि थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी क्योंकि आपके खर्चे बढ़ सकते हैं इसलिए सावधानी बरतें।
मई को बृहस्पति बाहरवें भाव में मौजूद होंगे और इसके परिणामस्वरूप आप धार्मिक व अन्य शुभ कामों में धन खर्च कर सकते हैं। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शनि की कृपा से धन का आगमन होता रहेगा। यह अवधि उन जातकों के लिए काफी शुभ साबित हो सकता है जो पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं। इस दौरान आपको अपने भागीदार के मदद व मेहनत से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। इसके अलावा, आपकी कड़ी मेहनत का आपको फल मिल सकता है और आपकी आय में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। इसके बाद फरवरी से मार्च के बीच धन के मामले में कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें क्योंकि संभावना है कि आपको हानि उठानी पड़े। लेकिन अप्रैल से जून के बीच का समय आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। इस अवधि आप आर्थिक रूप से खुद को स्थितर महसूस करेंगे।
कर्क राशि वाले धन के मामले में इस वर्ष रहें सावधान
कर्क राशि के आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस अवधि बहुत अधिक संभल कर रहने की जरूरत है क्योंकि यह वर्ष आपके आर्थिक जीवन के लिए प्रतिकूल प्रतीत हो रहा है। इस वर्ष आपको धन खर्च के मामले में योजना बनाकर चलने की आवश्यकता हो सकती है अन्यथा भविष्य में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको फिजूलखर्ची और अप्रत्याशित खर्चों की वजह से धन संचय करने में परेशानी महसूस कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आपको किसी प्रकार का कोई कर्ज या फिर ऋण लेना पड़ सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की भी आशंका है और आशंका है कि लिए गए ऋण के लिए भी आपको जरूरत से अधिक ब्याज देना पड़े। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में आप किसी भी प्रकार के निवेश से बचें और सट्टा बाजार से दूर रहें। इस दौरान आपको फिजूलखर्ची पर काबू रखने की जरूरत है और आर्थिक जीवन से जुड़े कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।
इस अवधि आपको किसी वित्तीय सलाहकार की आवश्यकता भी पड़ सकती है जो समय-समय पर आपको सही सलाह देकर वित्तीय रूप से मजबूत बनने में आपकी मदद करें ताकि आपका धन प्रवाह अच्छा रहे। कुल मिलाकर वर्ष 2024 कर्क राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है।आपको समझदारी से संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि वालों पर रहेगा राहु व केतु का अशुभ प्रभाव
सिंह राशि के जातकों को इस वर्ष जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि ग्रहों की दशा आपके पक्ष में होने की संभावना नहीं है। कुछ अनिश्चितताएं आएंगी। हालांकि इस अवधि के दौरान आपको अपने कुछ पुराने डूबे हुए निवेश, संपत्ति या खातों से लाभ मिल सकता है लेकिन खर्च भी बराबर होते रहेंगे इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि सोच समझकर कर खर्च करें और धन के मामले में योजना बनाकर चलें।
इस वर्ष दूसरे भाव में केतु और आठवें भाव में राहु की मौजूदगी के परिणामस्वरूप आप कई प्रकार के खर्च में उलझ सकते हैं, जिससे बचत करने में इस दौरान असमर्थ हो सकते हैं। आपको स्वयं व परिवार के सदस्यों विशेषकर आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी सुधारों के लिए खर्च करना पड़ सकता है। यदि इस अवधि निवेश करने या कोई प्रॉपर्टी खरीदने या घर व वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो उसे आगे के लिए टाल दें क्योंकि यह अवधि कुछ खास प्रतीत नहीं हो रही है। अप्रैल से लेकर अगस्त तक का समय आपके लिए शानदार हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको धन लाभ होगा और कई स्रोतों से आप धन कमाने में सक्षम होंगे।
कन्या राशि वालों को निवेश के लिए इस समय तक करना होगा इंतजार
आर्थिक जीवन के मामले में कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव भरा साबित होगा। इस दौरान आपको आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ सकता है। राहु व केतु की अशुभ स्थिति के परिणामस्वरूप इस अवधि आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। छाया ग्रह की वजह से आप झूठे सौदे या धोखाधड़ी के जाल में फंस सकते हैं जिसकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। कन्या राशि के व्यवसायियों को कुछ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस अवधि के दौरान व्यापार में पैसा लगाने से बचना चाहिए क्योंकि आपको इससे कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने की आशंका है। इस अवधि के दौरान आपके अप्रत्याशित खर्च भी बढ़ सकते हैं और आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की कमी से जूझ सकते हैं।
1 मई तक बृहस्पति का आठवें भाव में होना भी आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है इसलिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है और आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि कहीं निवेश न करें और न ही किसी को उधार पैसे क्योंकि प्रबल संभावना है कि वह पैसे आपको वापस न मिले। शुक्र और बुध आपके लिए बीच-बीच में आपको इन समस्याओं से बाहर निकालने की कोशिश करता रहेगा लेकिन आपको अपनी तरफ से पूरे प्रयास करने होंगे।
1 मई के बाद जब देव गुरु बृहस्पति आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे और शनि आपके छठे भाव में रहेंगे और यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपको आगे बढ़ने के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक रूप से मजबूती हासिल करने के लिए प्रयासरत नज़र आएंगे।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
तुला राशि वालों के खुलेंगे बंद किस्मत के दरवाजे
तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2024 आर्थिक रूप से कई बड़े तोहफे लेकर आएगा। इस दौरान शनि देव की शुभ दृष्टि से आप तेजी से फलेंगे फूलेंगे। व्यापार से जुड़े लोगों को इस अवधि अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपका व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी। आपके लिए आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे और आप वित्तीय तौर पर मजबूत बनेंगे। साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। शुक्र और बुध आपके दूसरे भाव में रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ स्थिरता देखने को मिलेगी और आपको कोई अच्छा प्रोत्साहन मिल सकता है जिससे आपकी कमाई में वृद्धि हो सकती है। इस अवधि के दौरान आपके द्वारा किसी भी प्रकार के ऋण का आवेदन देने पर उसके स्वीकृत हो जाने की प्रबल संभावना है। यदि आप वाहन खरीदने या घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह सपना आपका पूरा होगा।
मंगल की शुभ स्थिति के फलस्वरूप मार्च, मई और अगस्त के बाद का समय वित्तीय तौर पर अच्छा साबित हो रहा है। अगस्त के महीने में सूर्य देव की कृपा से सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों से आपको लाभ होगा और आप अच्छा खासा धन कमाने में सक्षम होंगे।
वृश्चिक राशि वालों को धन के मामले में मिलेंगे कई अवसर
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह वर्ष की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से होगी। यह अवधि आपके लिए कई नए अवसर लेकर आएगी। ग्यारहवें भाव में केतु की उपस्थिति के फलस्वरूप आपको आर्थिक जीवन में स्थिरता प्राप्त होगी। आप जिस काम के लिए पिछले कई वर्षों से तैयारी कर रहे थे या योजना बना रहे थे वह काम आपका वर्ष की शुरुआत में ही पूरा होने की संभावना है। हालांकि कि बृहस्पति की वजह से वर्ष के पूर्वार्ध में आपके सामने कुछ चुनौतियां आ सकती है। ऐसे में, बड़े ही सोच समझकर धन खर्च करें और योजना बना कर चलें। हालांकि आप उन चुनौतियों को पार करने में सक्षम होंगे औऱ धीरे-धीरे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। बृहस्पति महाराज आपके सातवें भाव में आकर मई के महीने से आपके ग्यारहवें भाव, पहले और तीसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे आपके प्रयासों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी और आप धन के मामले में तेजी से आगे बढ़ेंगे।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
धनु राशि के जातकों के सामने आने वाली है बड़ी चुनौती
धनु राशि के आर्थिक जीवन की बात करें तो वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इस दौरान आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे। लेकिन वर्ष के उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियों का सामना करना करना पड़ सकता है। बृहस्पति पांचवें भाव में बैठकर आपके ग्यारहवें भाव और आपके पहले भाव तथा आपके भाग्य स्थान पर दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी समस्याएं कम होंगी और आपको उम्मीद की नई किरण नजर आएगी। इस दौरान आप सही फैसले करने में सक्षम होंगे।
हालांकि जब बृहस्पति मई की शुरुआत में आपके छठे भाव में जाएंगे, तब आपके खर्चों में तेजी देखने को मिलेगी और इस वजह से आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। शनि की कृपा आप पर होगी और आप अपने खर्चों को नियंत्रण करने में सक्षम होंगे और अच्छे से अपनी वित्तीय स्थिति को संभालेंगे। कुल मिलाकर वर्ष की शुरुआत से ही आपको अपनी आमदनी और अपने खर्च के बीच वित्तीय संतुलन बैठना होगा अन्यथा भविष्य में समस्याएं उठानी पड़ सकती है।
मकर राशि वालों को पुराने डुबे निवेश से भी होगा लाभ
मकर राशि के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2024 कई शानदार अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान आपको कमाई के कई अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि बुध और शुक्र आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं। आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे। इस अवधि के दौरान आपको अपने कुछ पुराने डूबे हुए निवेश, संपत्ति या खातों से लाभ मिल सकता है। आपके आय के संभावित स्रोतों में वृद्धि कर सकता है। यह समय उन जातकों के लिए बहुत ही शुभ है जो कोई व्यवसाय कर रहे हैं या इन्सेंटिव संबंधित नौकरी कर रहे हैं। इस अवधि में आपको अचानक से किसी प्रकार का आर्थिक लाभ हो सकता है। शनिदेव की कृपा से आपके संचय करने की प्रवृत्ति पर जोर देंगे, जिससे आपका धन भी संचित होगा और फिजूली खर्चों से भी आप खुद को बचाएंगे।
हालांकि मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में आपके बारहवें भाव में होंगे, जिससे आपके खर्चों में तेजी देखने को मिल सकती है। इस अवधि आपक अधिक सतर्क रहने और सोच समझकर धन खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि फरवरी के बाद सब कुछ बेहतर होता दिखाई देगा। उसके बाद 1 मई के बाद आपको आर्थिक जीवन में शानदार परिणाम मिलेंगे।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब
कुंभ राशि के जातकों को प्राप्त होगा बहुमूल्य उपहार
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2024 आर्थिक लिहाज से बेहतर रहने की संभावना है। इस अवधि में धन संचय करने में सफल रह सकते हैं। साथ ही इस अवधि में जातकों को पुरखों की संपत्ति से लाभ या फिर किसी प्रकार का बहुमूल्य उपहार भी प्राप्त हो सकता है। जिन लोगों का खुद का बिज़नेस हैं, उन्हें व्यवसाय से शुभ फल प्राप्त हो सकता है। इस दौरान वैसे जातक जो पुश्तैनी व्यापार कर रहे हैं वह बढ़िया मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। आप कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। इसके अलावा आप कुछ मुश्किल भरे फैसले लेकर सबको चौंका सकते हैं। आपके निर्णय कई बार लोगों को हैरान कर सकते हैं। हालांकि मार्च के महीने में थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपका खर्च बढ़ सकता है और आप अपनी बचत का अधिकांश हिस्सा ऐशो-आराम और फिजूल की चीजों को खरीदने पर खर्च करते नजर आ सकते हैं।
अगस्त के बाद स्थिति कुछ बेहतर होते दिखेगी और आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। साल के आखिरी महीनों में आप खुद को वित्तीय तौर पर पूरी तरह मज़बूत करने में सफल रहेंगे और यह अवधि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए भी बेहतर साबित हो सकती है। संभावना है कि इस दौरान आपको उम्मीद से अधिक लाभ प्राप्त हो, जिसे पाकर आप संतुष्टि महसूस करेंगे।
मीन राशि वालों के निवेश में डूब सकते हैं धन
मीन राशि के आर्थिक जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत में आपके खर्च बेतहाशा बढ़ सकते हैं। इस दौरान आपको आर्थिक तौर पर संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन के अभाव से जूझ सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आपको इलाज या फिर कानूनी लड़ाई में धन खर्च करने पड़ सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होने की आशंका है। वहीं मीन राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें इस अवधि में घाटा हो सकता है जिसकी भरपाई उन्हें जेब से करनी पड़ सकती है। इस पूरे वर्ष कोई न कोई खर्च आपको परेशान करते रहेंगे।
आपको सलाह दी जाती है कि वर्ष 2024 किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से परहेज करें क्योंकि इस दौरान आपको नुकसान हो सकता है। साल के मध्य में बृहस्पति के दूसरे भाव में मौजूदगी आपको बहुत हद तक राहत महसूस कराएगी और आपकी आर्थिक स्थिति को नियंत्रण में रखेगी। हालांकि फिर भी आपको वर्ष के मध्य में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और आपके सामने कोई बड़ी आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है जिसका सामना करना आपको बहुत अधिक मुश्किल लग सकता है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अधिक तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है और सोच-समझकर व अपने से बड़ों की राय लेकर आगे बढ़े।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!