अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 22 सितंबर से 28 सितंबर, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (22 सितंबर से 28 सितंबर, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के तहत पैदा होने वाले जातकों में प्रशासनिक क्षमताएं मौजूद होती हैं और अपने इस गुण की वजह से वह शीर्ष पर पहुँचते हैं। यह लोग अक्सर काम में डूबे रहते हैं और इसी में व्यस्त नज़र आते हैं।   

प्रेम जीवन: इस मूलांक वाले अपने रिश्ते में पार्टनर के प्रति ईमानदार रहेंगे और इस वजह से आपके रिश्ते में इस सप्ताह खुशियां बनी रहेंगी।  

शिक्षा:  शिक्षा के क्षेत्र में मैनेजमेंट और स्टेटिस्टिक्स जैसे विषय इस अवधि में आपके लिए अच्छे साबित होंगे। ऐसे में, आप इन विषयों में उत्कृष्टता हासिल कर सकेंगे। साथ ही, इस मूलांक के छात्र उन विषयों को लेकर आत्मविश्वास से भरे नज़र आएंगे जिनकी पढ़ाई आप कर रहे हैं और इस प्रकार, आप अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह कामों को बहुत आसानी से करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान आप महत्वपूर्ण कामों को करने और अच्छा ख़ासा लाभ कमाने के प्रति दृढ़ निश्चयी रहेंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो इस समय आपको लाभ मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह अवधि अनुकूल रहेगी और ऐसे में, आपको बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। लेकिन, आपको सिर दर्द की समस्या रह सकती है जिससे आप चिंतित नज़र आ सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भास्कराय नमः” का 19 बार जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों के साथ भावनात्मक रूप से बहस में पड़कर अपने लिए समस्याओं को बढ़ाने का काम करेंगे। 

प्रेम जीवन:  मूलांक 2 के जातकों को इस हफ़्ते अपने पार्टनर पर दबाव डालने और उनके साथ बहस करने से बचना होगा। साथ ही, जीवनसाथी से बात करते हुए उन परिस्थितियों को समझने का प्रयास करना होगा जिससे वह गुजर रहे हैं। 

शिक्षा: इस अवधि में छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए काफ़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान मन का भटकाव और ध्यान भंग करने वाली चीज़ें आपका ध्यान लक्ष्यों से हटा सकती है। 

पेशेवर जीवन: जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास और आपकी रणनीतियां सकारात्मक परिणाम के साथ-साथ लाभ भी लेकर आएंगी। ऐसे में, आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। इस मूलांक के जो जातक नौकरी करते हैं. वह इस अवधि में कार्यस्थल में प्रशंसा पाने में पीछे रह सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो इस सप्ताह मूलांक 2 वालों को गर्मी की वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है।

उपाय: सोमवार से अगले छह महीने तक चंद्र ग्रह की पूजा करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातक अधिकतर खुले विचारों वाले होते हैं और यह स्वभाव से बेहद धार्मिक होते हैं। इन लोगों को मुश्किल नीतियों को अपनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इन्हें अपने जीवनकाल में करियर के सिलसिले में काफ़ी यात्राएं करनी पड़ती हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो मूलांक 3 वाले एक नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं और ऐसे में, आपको भावनाओं में न बहकर सोच-समझकर फैसला लेने की सलाह दी जाती है। 

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह आपके मूलांक के छात्रों के लिए अच्छा रहेगा, विशेष रूप से उनके लिए जो मास्टर और पीएचडी की पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जातकों को इस हफ़्ते नौकरी में पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यताओं एवं स्किल्स में वृद्धि होगी। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप बिज़नेस में मान-सम्मान और ख्याति प्राप्त करेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 3 के जातक धार्मिक और शारीरिक गतिविधियों जैसे कि योग और ध्यान आदि करेंगे। इनका अभ्यास आपकी सेहत के लिए फलदायी साबित होगा। 

उपाय: गुरुवार से अगले छह माह तक बृहस्पति ग्रह की पूजा करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वालों का स्वभाव बेहद भावुक रहेगा और यह अत्यंत जुनूनी हो सकते हैं। साथ ही, इन्हें हद से ज्यादा पैसे खर्च करने की आदत हो सकती है। 

प्रेम जीवन: इस मूलांक वालों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है और इसके परिणामस्वरूप, हो सकता है कि आप रिश्ते में पार्टनर साथ ख़ुश एवं सुरक्षित महसूस न करें। साथ ही, आप दोनों के बीच आपसी तालमेल की कमी रह सकती है और ऐसे में, आप एक-दूसरे के करीब नहीं आ पाएंगे।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कठिन रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आप जो भी पढ़ेंगे, उसे याद नहीं रख पाएंगे इसलिए इस दौरान आप शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचें।

पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें यह सप्ताह मनचाही सफलता देने में पीछे रह सकता है और साथ ही, नौकरी में आप पर दबाव बढ़ सकता है। यदि आपका संबंध व्यापार से है, तो आपके सामने न लाभ न हानि वाली स्थिति आ सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो इस हफ़्ते आपको स्किन रैशेज की वजह से खुजली की समस्या परेशान कर सकती है इसलिए आपको तली-भूनी चीज़ों के सेवन से परहेज़ करना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक बहुत बुद्धिमान एवं तेज़ होते हैं और इन लोगों में स्किल्स कूट-कूट कर भरी होती है। साथ ही, यह अपनी क्षमताओं, योग्यताओं और स्किल्स का विस्तार करने में भी सक्षम होते हैं। 

प्रेम जीवन: मूलांक 5 वाले रिश्ते में बहुत सोच-समझकर कदम उठाएंगे जो कि ज्यादातर सही साबित होंगे। इस अवधि में आप पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों का प्रदर्शन शिक्षा में शानदार रहेगा, विशेष रूप से एकाउंटिंग, कास्टिंग, लॉजिस्टिक्स आदि विषयों में। इस दौरान आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे सिद्धांत भी स्थापित कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह आपका प्रदर्शन काम में अच्छा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, कार्यक्षेत्र में आप अपने पद और मान-सम्मान को बढ़ाने में सफल हो सकेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, वह इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत रहेगी। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक बेहद रचनात्मक होते हैं और यह हमेशा अपने जीवन में कुछ नया और हटकर करना चाहते हैं। साथ ही, इन्हें घूमने-फिरना पसंद होता है।  

प्रेम जीवन: इस सप्ताह पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे और आप इसे बेहतर बनाए रखने में सक्षम होंगे। हालांकि, आप साथी के सामने अपने कुछ विशिष्ट गुणों उजागर कर सकते हैं जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत बनेगा।   

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में जो छात्र विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इनमें विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप जो भी काम करेंगे, उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें, तो इस सप्ताह मूलांक 6 के नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में अपनी चमक बिखेरेंगे। आप अपने बेहतरीन काम के बल पर मान-सम्मान प्राप्त करेंगे और अपने लिए जीवन में उच्च मूल्य स्थापित कर सकेंगे। इस मूलांक के जिन जातकों का संबंध व्यापार से है, वह बिज़नेस में अपनी जगह बनाने के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान देंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी और आप  फिट बने रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भार्गवाय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातकों का झुकाव गूढ़ विज्ञान में होता है और वह इस क्षेत्र में महारत हासिल करते हैं। इसके अलावा, यह लोग सर्वगुण संपन्न होते हैं और समय आने पर अपने गुणों का उपयोग भी करते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 7 वालों का अपने रिश्ते से मोहभंग हो सकता है और ऐसे में, आप पार्टनर से दूरी बनाकर रख सकते हैं। संभव है कि इस दौरान आपके घर-परिवार में कुछ बड़ी समस्याएं चल रही हों जिनका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है।   

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 7 के छात्रों का मन पढ़ाई से हट सकता है जिसकी वजह उत्साह की कमी हो सकती है। ऐसे में, यह शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए समस्याओं का कारण बन सकता है।

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातकों की रुचि कार्यक्षेत्र में काम को अच्छे से और सही तरीके से करने से कम हो सकती है। इसी प्रकार, अगर आप व्यापार करते हैं, तो इस अवधि में लाभ कमाना आपके लिए आसान नहीं होगा इसलिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों को कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से बेचैनी और पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, यह आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। 

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।  

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 वालों का स्वभाव काम के प्रति बेहद ईमानदार होता है और इनका सारा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रहता है। ऐसे में, इनके पास जीवन के दूसरे आयामों पर ध्यान देने के लिए समय नहीं होता है। इसके अलावा, इन जातकों को काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम जीवन: संभावना है कि इस मूलांक के जातक रिश्ते में पार्टनर के साथ ख़ुश नज़र न आएं जिसकी वजह आपसी समझ की कमी हो सकती है। ऐसे में, जीवनसाथी के साथ आपका व्यवहार सीधा और स्पष्ट हो सकता है।

शिक्षा: मूलांक 8 के छात्रों को इस सप्ताह पढ़ाई पर बहुत ध्यान देना होगा, विशेष रूप से उन्हें जो इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं।

पेशेवर जीवन: इन जातकों को कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करने के बाद भी सराहना और मान-सम्मान न मिलने की आशंका है। वहीं, जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। 

स्वास्थ्य: मूलांक 8 के जातकों की इस सप्ताह रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर रह सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है जिसका आपको इलाज करवाने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक एकदम स्पष्ट विचारों के होते हैं और यह अपने जीवन में सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। इन लोगों के जीवन में प्रेम का अभाव रहता है और ऐसे में, इस सप्ताह यह एक नए रिश्ते में आने का प्रयास कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 9 वालों का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा रहेगा और साथ ही, आप पार्टनर की देखभाल करने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता साथी के साथ मज़बूत होगा। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इस मूलांक के छात्र पढ़ाई में काफ़ी तेज़ होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप पेशेवर रूप से पढ़ाई करते हुए नज़र आएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने से आप अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: आप इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अच्छी तरक्की हासिल करने के साथ-साथ बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकेंगे जो आपकी श्रेष्ठता को दर्शाएगी। जिन जातकों का जुड़ाव व्यापार से है, उनके लिए नए व्यापार की शुरुआत करने के योग बनेंगे जिससे आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों की सेहत इस सप्ताह उत्तम रहेगी जो कि आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम होगी। ऐसे में, आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। 

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. अंक ज्योतिष में किस ग्रह का कौन सा अंक होता है?

अंक शास्त्र में 1 अंक के स्वामी सूर्य, 2 अंक चंद्र का, 3 अंक गुरु का, 4 अंक राहु का, 5 अंक बुध का, 6 अंक शुक्र, 7 अंक केतु, 8 अंक शनि और 9 अंक के स्वामी मंगल है।

2. मूलांक क्या है?

अंक ज्योतिष में मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर प्राप्त होने वाला अंक होता है।

3. कौन सा अंक भाग्यशाली होता है?

अंक ज्योतिष में अंक 7 को शुभ एवं भाग्यशाली माना जाता है।  

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.