बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: इन राशियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, इन्‍हें मिलेगी तकलीफ!

बुध मार्गी 2024: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं जल्द ही मार्गी होने वाले बुध से संबंधित यह खास ब्लॉग। बुध ग्रह 16 दिसंबर, 2024 को रात को 01 बजकर 52 मिनट पर वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। इस ब्‍लॉग में बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने और इसके राशियों को प्रभावित करने के बारे में बताया गया है।

बुध ग्रह उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य, तेज दिमाग और सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्रदान करता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह मज़बूत होता है , उन्‍हें ज्ञान प्राप्‍त करने में उच्‍च सफलता हासिल होती है और इससे ये अपने बिज़नेस में सही निर्णय ले पाते हैं। जिनकी कुंडली में बुध मज़बूत होता है, वे बिज़नेस और शेयर मार्केट में कुशल होते हैं। इन्‍हें ज्‍योतिष और गूढ़ विज्ञान आदि विषयों में सफलता मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध के वृश्चिक राशि में होने की विशेषताएं

वृश्चिक राशि में बुध के मार्गी होने पर व्‍यक्‍ति रहस्‍यात्‍मक बनता है और उसका दिमाग तेज होता है। इनकी हर चीज़ की गहराई तक जाने और उसके अंतर्निहित कारण के बारे में पता लगाने की आदत हो सकती है। इसके अलावा आपको नकारात्‍मक चीज़ें ज्‍यादा आकर्षक लग सकती हैं। बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर जातक की हॉरर फिक्‍शन, षड्यंत्र, क्रिमिनल साइकोलॉजी, मर्डर मिस्‍ट्री, पुनर्जन्‍म, पोर्न, सेक्‍स से संबंधित, गहरी पौराणिक कथाओं, साइबर क्राम, हैकिंग, वेश्‍यावृत्ति, भ्रष्‍टावार, हिंसा जैसी चीज़ों को देखने और पढ़ने में  रुचि हो सकती है।

बुध के इस राशि में मार्गी होने पर व्‍यक्‍ति हर बात की गहराई तक जाना पसंद करता है और वह अपने विचारों पर अडिग रहता है। वृश्चिक राशि आपको चीज़ों को छिपाने के लिए बाध्‍य करती और बुध आपकी खुद को व्‍यक्‍त करने की क्षमता को दर्शाते हैं। इन दोनों के एकसाथ आने पर व्‍यक्‍ति की भावनाएं और हाव-भाव छिप जाते हैं और दुनिया को जो दिखाई देता है, वह असल में सच नहीं होता है।

बुध ग्रह वृश्चिक राशि में हों, तो ये जातक जासूस, हैकर, तांत्रिक, ज्‍योतिषी, शोधकर्ता, वैज्ञानिक या आविष्‍कारक बन सकते हैं। हालांकि, अगर इस राशि में बुध कमज़ोर हो, तो इस स्थिति में जातक चोर, हैकर या जोकर बन सकता है या उसे कोई मनोरोग घेर सकता है। वृ‍श्चिक राशि में बुध का होना रहस्‍यात्‍मक और गूढ़ होता है। अगर इस पर किसी अशुभ ग्रह का प्रभाव पड़ रहा हो, तो ऐसे में स्थिति और भी ज्‍यादा खराब हो सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: विश्‍व पर प्रभाव

मीडिया और पत्रकारिता

  • मीडिया और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों की लो‍कप्रियता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में भारत समेत दुनिया के कुछ प्रमुख हिस्‍सों में नए अवसर भी पैदा होंगे।
  • मीडिया, पत्रकारिता और पीआर जैसे सभी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को इस समयावधि में प्रगति प्राप्‍त होगी।

तकनीक, कानून और रिसर्च

  • बुध के वृश्चिक राशि में होने पर प्रौद्योगिकी के साथ-साथ नए आविष्‍कारों और अनुसंधानों को समर्थन मिलगा।
  • बुध के वृश्चिक राशि में होने दौरान लंबे समय से मंदी की मार झेल रही कंप्‍यूटर और सॉफ्टवेयर इंडस्‍ट्री में तेजी आ सकती है।
  • इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इस समय कुछ महत्‍वपूर्ण आविष्‍कार या रिसर्च देखने को मिल सकती है।
  • बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने का कोर्ट के कामकाज और कुछ महत्‍वपूर्ण लंबित मामलों पर निष्‍पक्ष फैसला सुनाने को लेकर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।
  • बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने से वकीलों और न्‍यायाधीशों को लाभ होने की संभावना है।

मीडिया और गूढ़ विज्ञान

  • किसी नए शोध से चिकित्‍सा के क्षेत्र पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने से डॉक्‍टरों और फार्मासिस्‍टों को लाभ होने के आसार हैं।
  • गूढ़ विज्ञान की पढ़ाई कर रहे लोगों, ज्‍योतिषी, उपचारक और टैरो कार्ड रीडर्स को भी इस समय फायदा हो सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: स्‍टॉक मार्केट पर असर

शेयर बाज़ार भविष्‍यवाणी के अनुसार महीने की शुरुआत में शेयर मार्केट के अंदर तेजी देखने को मिलेगी। बुध ग्रह का स्‍टॉक मार्केट पर महत्‍वपूर्ण असर पड़ेगा। आगे जानिए कि बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा।

  • 16 तारीख तक हैवी इंजीनियरिंग, ऊन की मिलों, कोयला, पब्लिक सेक्‍टर ओएनजीसी, आईओसी, रिलायंस, पेट्रोलियम, तेल और खुदाई कंपनियों, चाय और कॉफी उद्योगों, डायमंड, लैदर, बैंक फाइनेंस कैपिटल कंपनियों आदि में तेजी देखने को मिलेगी।
  • इसके बाद 17 तारीख को मार्केट में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है। 26 तारीख तक मार्केट में मंदी बनी रहेगी।
  • 16 तारीख तक बड़ी कपंनियों का प्रदर्शन अच्‍छा रहेगा और वे मुनाफे में रहेंगी। इस महीने की 16 तारीख से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं इस‍लिए बहुत सोच-समझकर ही कोई सौदा करें।
  • इस महीने बड़ी कंपनियों को सस्‍ती लागत का फायदा होगा। इस महीने के दूसरे, पांचवे, छठे, नौवें, दसवें, बारहवें, तेरहवें और सोलहवें दिन मार्केट में कुछ तेजी आ सकती है जबकि तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, अठारहवें और बीसवें दिन मंदी देखने को मिल सकती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्‍मक प्रभाव

वृषभ राशि

वृषभ राशि के सातवें भाव में बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं और बुध आपके दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं। इस समय आप अच्‍छा जीवन जिएंगे और नई चीज़ें सीखेंगे। इसके साथ ही आपके परिवार में भी खुशियां आएंगी।

करियर के मामले आपको विदेश में नए अवसर मिलने की संभावना है। आप कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और सब कुछ अच्‍छा रहेगा। व्‍यापारी कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। इससे आपको अधिक आय होने की उम्‍मीद है और आप एक मज़बूत प्रतिद्वंदी के रूप में उभर कर सामने आएंगे।

सिंह राशि

बुध आपके चौथे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं और बुध आपके दूसरे एवं ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं। बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने के दौरान आपको सुख-सुविधाएं प्राप्‍त होंगी, आप खुश रहेंगे और आपके परिवार में भी सुख-शांति का माहौल रहेगा।

करियर के मामले में आपको कोई ऐसा पद मिल सकता है जिससे आप अपने लक्ष्‍यों और आकांक्षाओं को पूरा कर पाएंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। आर्थिक स्‍तर पर आपको अधिक मुनाफा होगा और आप अपने भविष्‍य के लिए पैसों की बचत कर पाएंगे। बिज़नेस के क्षेत्र में आप आसानी से अपने लिए लक्ष्‍य बना सकते हैं और अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के तीसरे भाव में बुध मार्गी होने जा रहे हैं और बुध आपके पहले और दसवें भाव के स्‍वामी हैं। आप कहीं यात्रा पर जा सकते हैं और आपके जीवन में कोई बदलाव आ सकता है। इससे आपको अपनी पेशेवर जिंदगी में उन्‍नति मिलेगी।

इस दौरान आप अपने करियर में सफलता प्राप्‍त करेंगे। आपको विदेश से नौकरी के नए अवसर और नया पद मिलने की भी संभावना है। आर्थिक स्‍तर पर आप यात्रा के माध्‍यम अधिक पैसा कमा सकते हैं। बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने से आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आ सकता है। व्‍यापार के मामले में आपको अपनी कंपनी के लिए ज्‍यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इससे आपकी आय में इज़ाफा देखने को मिलेगा और आप सफलता प्राप्‍त करेंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्‍छी बातचीत रहेगी।

तुला राशि

बुध तुला राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आ सकता है। आपको विदेश से भी अवसर मिलने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में आपको विदेश से नए और अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं।

बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर आप अपनी आमदनी को बढ़ाने और पैसों की बचत करने में रुचि रखेंगे। व्‍यापारी कोई नया काम शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप सफलता हासिल करेंगे।

वृश्चिक राशि

बुध आपके पहले भाव में मार्गी होने जा रहे हैं और बुध आपके आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं। बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने के दौरान आपको विकास के मामले में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में आपको योजना बनाकर चलने की ज़रूरत है।

करियर के क्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। इसकी वजह से आपकी सफलता और खुशियों में कमी आने की आशंका है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो इस समय आपको अधिक बिलों का भुगतान करना पड़ सकता है। बिज़नेस पार्टनर से सहयोग न मिल पाने या कर्मचारियों की कमी के कारण आपको अपने व्‍यवसाय में घाटा होने की आशंका है।

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्‍मक प्रभाव

धनु राशि

बुध वृश्चिक राशि के सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके बारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसकी वजह से आपको अपने कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके प्रयासों के असफल होने की आशंका है।

करियर के मामले में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक तनाव हो सकता है। इसके अलावा आप जो भी प्रयास कर रहे हैं, वे विफल हो सकते हैं। धन की बात करें, तो आप अपनी संपत्ति को बढ़ाकर वित्तीय सफलता पाने में असमर्थ रह सकते हैं। आपको धन की हानि होने की आशंका है। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी घाटे के योग बन रहे हैं। इसकी वजह से आपको झटका लग सकता है।

मीन राशि

बुध आपके नौवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं और बुध मीन राशि के चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी हैं। इस समय आपकी सुख-सुविधाओं और सौभाग्‍य में कमी आ सकती है। आपके मार्ग में बाधाएं आने की आशंका है। करियर के क्षेत्र में आपके और आपके सहकर्मियों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं और इसकी वजह से आपकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंच सकता है।

आर्थिक क्षेत्र में आपको पैसों की तंगी हो सकती है। बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने के दौरान आप अधिक पैसा कमाने में पीछे रह सकते हैं। व्‍यापारियों को औसत सफलता से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। आपको बिज़नेस में नुकसान होने के भी संकेत हैं। निजी जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच अहंकार की वजह से कुछ समस्‍याएं उत्‍पन्‍न होने की आशंका है।

बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर करें ये उपाय

  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें दूर्वा घास एवं देसी घी से बने लड्डू खिलाएं।
  • बुध ग्रह के लिए हवन करें।
  • परिवार की महिलाओं को हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां उपहार में दें।
  • बुध के वृश्चिक राशि में मार्गी होने के दौरान किन्‍नरों का आशीर्वाद लें।
  • रोज़ गाय को चारा खिलाएं।
  • पक्षियों खासतौर पर कबूतरों और तोते को भीगी हुई मूंग की दाल खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्‍या मंगल और बुध के बीच मित्रता है?

उत्तर. बुध मंगल के साथ तटस्‍थ रहता है लेकिन मंगल बुध को अपना शत्रु मानता है।

प्रश्‍न 2. क्‍या बुध वृश्चिक राशि में शक्‍तिशाली होता है?

उत्तर. वृश्चिक, बुध की शत्रु राशि है इसलिए इसमें वह कमज़ोर माना जाता है।

प्रश्‍न 3. बुध की किन राशियों के साथ मित्रता है?

उत्तर. मिथुन, वृषभ, कन्‍या, तुला, कुंभ और सिंह राशि।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.