बुध होंगे वृश्चिक राशि में उदय- देश-दुनिया और शेयर बाज़ार के बिगड़ेंगे हाल?

बुध वृश्चिक राशि में उदय 2024: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं जल्द ही उदित होने वाले बुध से संबंधित यह खास ब्लॉग।

इस ब्‍लॉग में हम आपको बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने की जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि 11 दिसंबर को बुध मंगल की राशि वृश्चिक में उदित होंगे। आगे जानिए कि इसका देश-दुनिया एवं शेयर मार्केट पर क्‍या असर पड़ेगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

बुध वृश्चिक राशि में उदय: तिथि और समय

11 दिसंबर, 2024 को शाम 07 बजकर 44 मिनट पर बुध ग्रह वृश्चिक राशि में उदित होंगे। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि बुध के उदित होने का भारत और विदेशों के साथ-साथ स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ने वाला है लेकिन उससे पहले वृश्चिक राशि में बुध की कुछ विशेषताओं के बारे में जान लें।

वृश्चिक राशि में बुध का होना

वृश्चिक राशि में बुध का होना संचार और विचारों को दर्शाता है एवं ये जातक कोई भी चीज़ बड़ी तेजी से सीख लेते हैं। इसके साथ ही यह स्थिति कार्यों में गहराई प्रदान करती है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध ग्रह संचार कौशल, सोचने और मानसिक क्षमता का प्रतीक हैं जबकि वृश्चिक एक स्थिर जल तत्‍व की राशि है जिसे भावुकता, खोजी स्‍वभाव और परिवर्तनकारी शक्‍ति के रूप में जाना जाता है।

जब बुध वृश्चिक राशि में होते हैं, तब जातक का दिमाग तेज होता है और उसकी समझदारी में वृद्धि होती है। इसके साथ ही वह छिपे हुए सच को बाहर लाने और जीवन के रहस्‍यों का पता लगाने में सक्षम होता है। आगे विस्‍तार से बताया गया है कि वृश्चिक राशि में बुध की उपस्थिति का क्‍या प्रभाव पड़ता है।

वृश्चिक राशि में बुध के होने का प्रभाव

करियर: जिन जातकों की कुंडली में बुध वृश्चिक राशि में विराजमान होते हैं, वे ऐसे करियर क्षेत्र में सफलता प्रापत करते हैं, जहां वे अपने खोजबीन करने, रिसर्च या विश्‍लेष्‍णात्‍मक कौशल का प्रयोग कर सकें। इन्‍हें मनोविज्ञान, कानून, पत्रकारिता, जासूसी के काम, चिकित्‍सा या गूढ़ विज्ञान जैसे क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है।

सीखने की क्षमता: ये लोग चुनौतीभरे माहौल में सीखना पसंद करते हैं। ये रटने के बजाय चीज़ों को गहराई से समझने में विश्‍वास करते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

जब बुध वृश्चिक राशि में होते हैं, तब व्‍यक्‍ति खोजबीन करने वाला बनता है और उसकी बातचीत में भी यह सब झलक सकता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह इस स्थिति में होते हैं, उन जातकों के विचार काफी मज़बूत होते हैं और इनकी गहरी एवं परिवर्तनकारी अंतदृष्टि होती है। इसके साथ ही ये दूसरों की निजता को भी महत्‍व देते हैं और अपनी बातचीत को गुप्‍त रख सकते हैं। ये जीवन के रहस्‍यों को उजागर करने के लिए उत्‍साहित रहते हैं और इनका दिमाग मज़बूत और सहज होता है एवं इनके पास बहुत अनुभव भी होता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध वृश्चिक राशि में उदित: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

मीडिया और पत्रकारिता

  • मीडिया और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों की लो‍कप्रियता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में भारत समेत दुनिया के कुछ प्रमुख हिस्‍सों में नए अवसर भी पैदा होंगे।
  • मीडिया, पत्रकारिता और पीआर जैसे सभी क्षेत्रों में तेजी देखने को मिलेगी और इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को इस समयावधि में बड़ा लाभ होने की संभावना है।

तकनीक, कानून और रिसर्च

  • वृश्चिक राशि में बुध का उदित होना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ नए आविष्‍कारों और अनुसंधानों का समर्थन करेगा।
  • इस दौरान लंबे समय से मंदी की मार झेल रही कंप्‍यूटर और सॉफ्टवेयर इंडस्‍ट्री में तेजी आ सकती है
  • इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इस समय कुछ महत्‍वपूर्ण आविष्‍कार या रिसर्च देखने को मिल सकती है।
  • बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने का कोर्ट के कामकाज और कुछ महत्‍वपूर्ण लंबित मामलों पर निष्‍पक्ष फैसला सुनाने को लेकर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।
  • बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने से वकीलों और न्‍यायाधीशों को लाभ होने की संभावना है।

मीडिया और गूढ़ विज्ञान

  • किसी नए शोध से चिकित्‍सा के क्षेत्र पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने से डॉक्‍टरों और फार्मासिस्‍टों को लाभ होने के आसार हैं।
  • गूढ़ विज्ञान की पढ़ाई कर रहे लोगों और ज्‍योतिषी, उपचारक और टैरो कार्ड रीडर्स को भी इस समय फायदा हो सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का वृश्चिक राशि में उदय: स्‍टॉक मार्केट पर असर

शेयर बाज़ार भविष्‍यवाणी के अनुसार महीने की शुरुआत में शेयर मार्केट के अंदर तेजी देखने को मिलेगी। बुध का स्‍टॉक मार्केट पर महत्‍वपूर्ण असर पड़ेगा। आगे जानिए कि बुध के वृश्चिक राशि में उदित होने का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

  • 16 तारीख तक हैवी इंजीनियरिंग, ऊन की मिलों, कोयला, पब्लिक सेक्‍टर ओएनजीसी, आईओसी, रिलायंस, पेट्रोलियम, तेल और खुदाई कंपनियों, चाय और कॉफी उद्योगों, डायमंड, लैदर, बैंक फाइनेंस कैपिटल कंपनियों आदि में तेजी देखने को मिलेगी।
  • इसके बाद 17 तारीख को मार्केट में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है। 26 तारीख तक मार्केट में मंदी बनी रहेगी।
  • 16 तारीख तक बड़ी कपंनियों का प्रदर्शन अच्‍छा रहेगा और वे मुनाफे में रहेंगी। इस महीने की 16 तारीख से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं इस‍लिए बहुत सोच-समझकर ही कोई सौदा करें।
  • इस महीने बड़ी कंपनियों को सस्‍ती लागत का फायदा होगा। इस महीने के दूसरे, पांचवे, छठे, नौवें, दसवें, बारहवें, तेरहवें और सोलहवें दिन मार्केट में कुछ तेजी आ सकती है जबकि तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, अठारहवें और बीसवें दिन मंदी देखने को मिल सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. ज्‍योतिष के अनुसार बुध के बुरे प्रभाव क्‍या हैं?

उत्तर. अशुभ स्‍थान में होने पर बुध बेचैनी और चिंता पैदा करता है।

प्रश्‍न 2. बुध ग्रह किन राशियों के स्‍वामी ग्रह हैं?

उत्तर. इस ग्रह का मिथुन और कन्‍या राशि पर स्‍वामित्‍व है।

प्रश्‍न 3. कालपुरुष की कुंडली में वृश्चिक राशि का कौन सा स्‍थान होता है?

उत्तर. इस राशि का आठवां स्‍थान होता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.