अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 30 जुलाई से 5 अगस्त, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (30 जुलाई से 5 अगस्त, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरु या प्रेरक वक्‍ताओं के लिए यह सप्‍ताह उत्तम रहेगा। इस समय आप जोश और प्रेरणा से भरे रहेंगे और आप दूसरों का मार्गदर्शन करते हुए नज़र आ सकते हैं। अपने इस समय को आप दूसरों को सिखाने में व्यतीत कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 1 के प्रेमियों के लिए यह सप्‍ताह सामान्‍य रहेगा। विवाहित जातक को सलाह दी जाती है कि अपने पार्टनर पर ध्यान दें। इसके अलावा जो लोग रिलेशनशिप में हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि अहं को बीच में ना आने दें और बहस से भी बचें। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो इसकी वजह से आप दोनों के बीच बेवजह दूरियां बढ़ सकती हैं और आपका प्‍यार का रिश्‍ता कमजोर पड़ सकता है।

शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों के लिए यह सप्‍ताह उत्तम रहेगा। जो लोग उच्‍च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं या पीएचडी आदि कर रहे हैं, उनके लिए तो बहुत ही अच्‍छा समय है। आपको इस दिशा में अपने प्रशिक्षक और शिक्षक की मदद भी मिलेगी। वो आपको आगे बढ़ने में मार्गदर्शन दे सकते हैं। आप अपने लक्ष्‍य को लेकर काफी स्पष्ट रहने वाले हैं।

पेशेवर जीवन: सरकारी क्षेत्रों या कानूनी पदों पर बैठे अधिकारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए किस्‍मत के दरवाजे खुलने वाले हैं। सरकारी पदों पर बैठे नए लोगों को भी अपने मार्गदर्शकों या उच्च विशेषज्ञों के व्यक्तियों की मदद मिलेगी। आपको सार्वजनिक प्राधिकरण से कोई लाभ मिलने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्‍व करने के गुण की सराहना होगी। नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। आपको कम प्रयास करने पर भी अच्‍छी नौकरी और पद मिल जाएगा।

सेहत: 1 मूलांक के जातकों को डायबिटीज, हृदय और गुर्दे से संबंधित समस्‍याओं को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है और खराब सेहत की वजह से धन का नुकसान होने की भी संभावना है। इस समय आपको शांत रहने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि आपका गुस्‍सा खुद आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।

उपाय: कोई भी स्‍वर्ण का आभूषण धारण करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

अपनी क्षमताओं को बढ़ाने और खुद में सुधार लाने के लिए यह समय उत्तम रहेगा। इस सप्‍ताह आप सतर्क रहेंगे और मन आशावादी विचारों से भरा रहेगा। आप ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी जुटाना चाहेंगे और अपनी क्षमताओं को भी बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इससे आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करने भी मदद मिलेगी। आप उत्‍साहित रहने वाले हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 2 के जातकों के प्रेम जीवन में प्यार और स्नेह बना रहेगा। इनका वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध अच्छा रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक समय बिता सकते हैं। इससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा। लंबे समय से संतान की कामना कर रहे लोगों की इच्छा इस समय पूरी हो सकती है।

शिक्षा: मूलांक 2 के छात्रों के लिए यह समय परीक्षाओं के लिए शानदार रहने वाला है, खासकर उन छात्रों के लिए सरकारी नौकरी या उच्‍च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं। आप नौकरी की तैयारी करने में पूरी मेहनत से जुटे रहेंगे और परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता मिलेगी। इस सप्‍ताह आपको अपने शिक्षकों और मार्गदर्शकों का सहयोग भी मिलेगा।

पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के जातकों के पेशेवर जीवन में अचानक कोई बदलाव आने की उम्‍मीद है। आपके लिए पदोन्नति या वेतन में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है। व्‍यापारियों की आय में वृद्धि होगी। जो महिला जातक शिक्षक, प्रोफेसर या काउंसलर के रूप में काम कर रही हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा। अपने छात्रों के प्रति आपका प्‍यार और आकर्षण बढ़ेगा। आपके इस व्यवहार से आप बच्‍चों के बीच लोकप्रिय होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 2 के जातकों की सेहत खुद उनके हाथों में है। आप चाहें तो अपनी सेहत में सुधार कर सकते हैं या फिर इसे खराब भी कर सकते हैं। आप संतुलित आहार लें, व्‍यायाम करें और ज्‍यादा तैलीय और मीठा खाने से बचें।

उपाय: रोज शिवलिंग पर दूध अर्पित करें।

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

यह सप्‍ताह 3 मूलांक के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। इस सप्ताह आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। मूलांक 3 के जो जातक विचारक, विशेषज्ञ, मार्गदर्शक और शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं वे इस दौरान अपने ज्ञान से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। आप अपने इस ज्ञान को दूसरों के साथ बांटने का काम करेंगे।

प्रेम जीवन: शादी करने का विचार रहे जातकों के लिए यह सप्‍ताह कोई अच्‍छी खबर लेकर आएगा। इस सप्‍ताह आपकी जीवनसाथी की तलाश खत्‍म होने वाली है और किसी ख़ास व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात हो सकती है। पार्टनर के साथ आपका सामंजस्‍य बेहतर होगा। आप घर पर होरा या सत्‍यनारायण की पूजा करवा सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षकों और प्रोफेसरों की मदद मिलने की वजह से मूलांक 3 के लोगों का शैक्षिक विकास होगा। आप जरूरतमंद छात्रों या दोस्‍तों की मदद करने का विचार भी कर सकते हैं। अन्‍वेषण के क्षेत्र में या लेखन और इतिहास में पीएचडी करने के बाद आपकी रुचि रहस्‍यमयी विज्ञान में भी बढ़ने की संभावना है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आपके आगे बढ़ने के प्रबल योग बने हुए हैं। तर्कशास्‍त्री, विशेषज्ञ, मार्गदर्शक और शिक्षकों के लिए बहुत अच्‍छा समय है। दूसरों को जल्‍दी प्रभावित करने की अपनी क्षमता से आप इस समय काफी लोकप्रिय होने वाले हैं। व्‍यापारियों को भी इस समय अपने काम में खूब तरक्‍की मिलेगी और आपकी छवि भी बेहतर होगी।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका वजन बढ़ने की अत्‍यधिक संभावना है। बेहतर होगा कि आप अपनी खानपान की आदतों पर नियंत्रण रखें। मीठा और ज्‍यादा तला हुआ खाने से बचें वरना आपको मोटापा या कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या हो सकती है।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें 5 बेसन के लड्डू चढ़ाएं।

मूलांक 4

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 के लोगों को अपने प्रयासों में इस समय सफलता मिलेगी। लंबे समय से किसी चीज का इंतजार कर रहे थे, तो वो भी पूरी हो सकती है। आपको लोग इस तरह विवश कर सकते हैं कि आपको अपने ऊपर थोड़ा संकोच महसूस हो सकता है। आपका मन भ्रमित करने वाले और आलोचनात्‍मक विचारों से भरा रहेगा और आप बेचैन हो सकते हैं। इसी वजह से आपको अपने आसपास के लोगों से भी बात करने में हिचक महसूस होगी।

प्रेम जीवन: प्रेम संबंध के मामले में यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने लिए इस सप्‍ताह को उत्साहवर्धक बनाएंगे या फिर इसमें नकारात्‍मकता लेकर आएंगे। अहंकारी लोगों को अपनी संकीर्ण मानसिकता का सामना करना पड़ सकता है जो आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

शिक्षा: यह समय छात्रों के लिए सामान्‍य रहने वाला है लेकिन जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं या उच्‍च शिक्षा पाना चाहते हैं, उन्‍हें इस सप्‍ताह कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। इस सप्‍ताह आप काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। आप किसी प्रतियोगिता में भी हिस्‍सा ले सकते हैं।

पेशेवर जीवन: अपना खुद का व्‍यापार शुरू करने की सोच रहे जातकों के लिए यह सप्‍ताह अत्‍यधिक शुभ रहेगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ने के योग बन रहे हैं। इस समय आपकी तरक्‍की और प्रगति के लिए कई दरवाजे खुलने वाले हैं। आपको इन अवसरों का लाभ उठाना है।

सेहत: आपको शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी जाती है। अत्‍यधिक तैलीय और मीठा खाना खाने से बचें। अपने व्‍यक्‍तित्‍व को निखारने का प्रयास करें।

उपाय: मछलियों को आटे से बनी गोलियां खिलाएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है)

सप्‍ताह की शुरुआत से ही आपका मन भ्रमित करने वाले विचारों से घिरा रहेगा। हालांकि, यह सप्‍ताह बीतने से पहले ही आपको अपनी चिंताओं का समाधान मिल जाएगा और आपका मन शांत हो जाएगा। आप अपने लिए कोई ठोस कदम उठा सकते हैं।

प्रेम जीवन: विवाहित लोगों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा बीतने वाला है। आप इस हफ्ते पहले से ज्‍यादा परिपक्व और जिम्‍मेदार महसूस करेंगे और इस सकारात्‍मक बदलाव से आपका जीवनसाथी भी प्रसन्‍न होगा। विवाह या प्रेम संबंध में कोई परेशानी आ रही थी, तो अब उसके भी सुलझने की संभावना है। आप दोनों बातचीत से अपनी परेशानियों को हल कर पाएंगे और साथी के साथ आपका रिश्‍ता मजबूत होगा।

शिक्षा: इस समय आपकी बौद्धिक क्षमता और काबिलियत अपने चरम पर होगी। इस समय आपको अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए ध्‍यान केंद्रित रखना होगा, विशेष रूप से जो छात्र बीएड, मेडिसिन, सीए या बैंकिंग या अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

पेशेवर जीवन: मीडिया, वितरण, निर्माण, सम्‍मेलन, विज्ञापन या बैंकिंग के क्षेत्र में काम करने वाले जातकों के लिए उत्तम समय है। इस समय आप अपने तेज दिमाग और सोच से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। लोग आपके सोचने की क्षमता और विचारों से आकर्षित होंगे।

सेहत: यह सप्‍ताह मूलांक 5 के लोगों के लिए कुछ ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने की संभावना है। आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर ध्‍यान देना चाहिए। आपके बीमार पड़ने या मौसमी वायरस से ठंड लगने या बदन दर्द होने की संभावना है।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें दूर्वा घास चढ़ाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह अपनी आंतरिक सुंदरता और मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देते नज़र आएंगे। साथ ही, आप आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अपना झुकाव बढ़ेगा और इससे आप संतुष्ट महसूस करेंगे। जिससे आपके व्यक्तित्व में सुखद बदलाव देखने को मिलेगा और इस शानदार व्यक्तित्व पर इस सप्ताह ढेरों लोग मोहित होते भी नज़र आएंगे। ऐसे में आप ख़ुद को ध्यान और गूढ़ विषयों के अध्ययन में शामिल कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: अपने प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बदलने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए उत्तम समय है। वहीं विवाह योग्‍य जातकों के घर में भी शादी की शहनाई बजने की संभावना है। वहीं जो लोग पहले से ही शादीशुदा है वे इस हफ्ते आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा या किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। आप दोनों अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने पर काम करेंगे।

शिक्षा: इस समय मूलांक 6 के जातकों की सोचने-समझने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी। जो छात्र रचनात्मक या शोध के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल रहने वाली है। इस दौरान उन्हें विशेष उपलब्धियों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपका झुकाव रहस्य विज्ञान की ओर अधिक होगा और इसके चलते यदि आप वैदिक ज्योतिष व टैरो रीडिंग सीखना शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बेहद ही अनुकूल साबित होगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको वैदिक विज्ञान के गुरु बृहस्‍पति और शुक्र ग्रह, दोनों की कृपा प्राप्‍त होगी। 6 मूलांक वाले शिक्षकों, प्रोफेसरों, काउंसलरों या धर्म गुरुओं के लिए यह सप्‍ताह बहुत लाभकारी साबित होगा। वहीं जिन लोगों का ख़ुद का व्यवसाय है उन्हें इस दौरान रचनात्मक और नए विचारों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी और साथ ही, धन का प्रवाह भी अच्छा रहेगा।

सेहत: 6 मूलांक के जातकों की सेहत अच्‍छी रहेगी। अपनी खानपान की गलत आदतों की वजह से आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि संतुलित और स्‍वस्‍थ आहार लें और घर का खाना ही खाएं।

उपाय: अपने घर पर पीले रंग के फूल उगाएं और और उनकी उचित देखभाल करें।

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह आध्यात्मिकता से भरपूर नज़र आएंगे। आप अपने ज्ञान को बढ़ाने में भी सक्षम होंगे, इसके कारण आपकी रुचि धार्मिक गतिविधियों और रहस्य विज्ञान जैसे ज्योतिष आदि से संबंधित क्षेत्र में देखने को मिलेगी। जो लोग योग और ध्यान के लिए गुरु की तलाश में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने गुरु मिल सकते हैं।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि इस दौरान आध्यात्मिक स्वभाव के चलते आपके अंदर रोमांटिक विचारों की कमी आ सकती है जिससे आपके साथी के आपसे नाखुश होने की आशंका है। इसके अलावा अविवाहित जातकों को भी इसी व्यवहार के चलते आपके जीवन में कुछ तनाव के रहने की संभावना है। वहीं प्रेम संबंध में आपका साथी आपसे कुछ नाखुश हो सकता है। आपको ऐसा लगेगा जैसे कि उनका रुझान आपमें कम हो रहा है।

शिक्षा: यह सप्‍ताह छात्रों के लिए अच्‍छा रहने वाला है। आप इस समय बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर पाएंगे। जिन बच्‍चों को याद रखने में दिक्‍कत आ रही थी, अब उनकी समस्‍या का भी समाधान होगा। आप विभिन्‍न विषयों पर जानकारी जुटाने का प्रयास करेंगे। आपको अपने लक्ष्‍य को पाने में अपने शिक्षकों का सहयोग मिलने की भी संभावना है।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप अपने काम से अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रभावित कर पाएंगे। आप अपने जीवन को बेहतर करने और अपने कौशल को बढ़ाने पर ध्‍यान दें। इस समय आप अपने व्‍यापार के लिए कोई बेहतर और प्रभावी तरीका खोजने में सफल होंगे। अपनी कंपनी और काम को बढ़ाने के लिए यह एकदम सही समय है।

सेहत: 7 मूलांक के लोगों को इस सप्‍ताह अपनी सेहत को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आपको पेट और पाचन से जुड़ी समस्‍याएं होने की संभावना है। वहीं महिलाओं को मेनोपॉज से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: गली के कुत्तों को खाना खिलाएं।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह अपने आसपास के लोगों के साथ बेहद ही परिपक्व तरीके से व्यवहार करते भी नजर आएंगे और इसके चलते आप पेशेवर और सार्वजनिक जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। हालांकि ज्यादा गंभीरता आपके निजी जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है और दोस्तों व परिवार के साथ आपके रिश्ते कमज़ोर हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: युवा जातकों के प्रेम संबंध में बातचीत और आपसी समझ की कमी देखने को मिलेगी। इस कारण से आपके संबंध में परेशानियां उत्पन्‍न होने की आशंका है। विवाहित लोगों का अध्‍यात्‍म की ओर रुझान रहेगा। 

शिक्षा: इस सप्‍ताह 8 मूलांक के जातकों को बहुत ज्‍यादा मेहनत और लगातार प्रयास करने की जरूरत है। पीएचडी या किसी बड़े कॉलेज में दाखिला पाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अभी और ज्‍यादा ध्‍यान लगाने की आवश्यकता है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो हो सकता है कि परिणाम आपके पक्ष में ना हो।

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 वालों के पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने काम में संतुष्टि मिलेगी और साथ ही वरिष्ठों और सहकर्मियों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा, इससे आप अपने कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा कर सकेंगे।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह कुछ मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने की आशंका है। पाचन को दुरुस्‍त रखने पर काम करें वरना पेट खराब हो सकता है। साफ-सफाई का ध्‍यान रखें और बाहर का खाना ना खाएं।

उपाय: रोज 108 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह 9 मूलांक वाले जातक अपने आध्‍यात्मिक विकास और धार्मिक पक्ष पर ध्‍यान देने वाले हैं। इसकी सहायता से आप अपने सारे अटके हुए कामों को पूरा कर पाएंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने प्रेम और वैवाहिक संबंध पर ध्‍यान देना होगा। बेहतर होगा कि आप इस समय शांत रहें वरना बेवजह की बहस के कारण आप दोनों के रिश्‍ते में खटास आने की संभावना है। आप दोनों के जीवन में कुछ अच्‍छा तो कभी थोड़ा मुश्किल समय आ सकता है।

शिक्षा: छात्रों के शैक्षिक विकास के लिए यह समय बहुत बढ़िया रहेगा। सफलता पाने में आपको अपने गुरु और मेंटर की मदद भी मिलेगी। जिन छात्रों की परीक्षा चल रही है या जो इतिहास में पीएचडी करना चाहते हैं, उन्‍हें विशेष रूप से अपने शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। आपकी ज्‍योतिष, रहस्‍यमयी विज्ञान या पौराणिक चीजों में रुचि बढ़ेगी।

पेशेवर जीवन: व्‍यापारियों के लिए यह सप्‍ताह औसत रहेगा और आपके पास इस दौरान विकास के नए विचार होने की संभावना है। आप इस दौरान नई रणनीतियां बनाएंगे और व्यावसायिक निर्णय लिए बिना नए सिरे से शुरुआत करने की अपनी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

सेहत: स्वास्थ्य के लिहाज से आप इस दौरान ऊर्जा से भरपूर और बेहद उत्साहित नज़र आएंगे। हालांकि, उच्च ऊर्जा स्तर के चलते आप आवेगी निर्णय भी ले सकते हैं इसलिए आपको अपनी ऊर्जा और आवेग के स्तर को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है। इससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी।

उपाय: भगवान गणेश की उपासना करें और उन्‍हें बूंदी के लड्डू चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.