अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 से 27 सितंबर, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 सितंबर, 2025: कैसे मिलेंगे परिणाम?

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (21 सितंबर से 27 सितंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा जिससे आप अपने जीवन का आनंद ले पाएंगे और शांत एवं प्रसन्‍न महसूस रहेंगे। यदि आप आक्रामक व्‍यवहार दिखाते हैं, तो ये सकारात्‍मक चीज़ें नष्‍ट हो सकती हैं जिससे आपको बचने की सलाह दी जाती है। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप भावनात्‍मक रूप से बिखर सकते हैं जिसके कारण आपको शारीरिक समस्‍याएं होने की भी आशंका है।

प्रेम जीवन: इस समय प्‍यार और विवाह के मामले में सब कुछ आपके नियंत्रण में रहने वाला है। आपको बस अपने पार्टनर की भावनाओं और उनके नज़रिए को प्राथमिकता देने की जरूरत है। अपने रिश्‍ते में आपसी तालमेल बनाने के लिए यह अनुकूल समय है।

शिक्षा: इस मूलांक वाले जो छात्र कला, ह्यूमैनिटीज़, किसी भी भाषा, कविता या कहानी सुनाने जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए अपनी काबिलियत दिखाने और खुद को व्‍यक्‍त करने के लिए शानदार समय है।

पेशेवर जीवन: जो जातक खाद्य क्षेत्र, मदर केयर से जुड़े उत्‍पादों या स्‍थानीय राजनीति के क्षेत्र में काम करते हैं, उन्‍हें लाभ होगा। आपको नया निवेश करने को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए क्‍योंकि यह समय निवेश करने के लिए उचित नहीं है। आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अपनी भावनाओं से अनजान रहने की वजह से आपको गुस्‍सा आ सकता है जो कि आपके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ठीक नहीं है।

उपाय: आप भगवान कृष्‍ण को पांच लाल रंग के गुलाब अर्पित करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातक इस सप्‍ताह खुश रहेंगे और वे अपने आसपास के लोगों के साथ अपनी खुशी को बांट सकते हैं। यदि आप गर्भधारण करने के लिए प्रयास कर रही हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है क्‍योंकि इस समय आपको अपनी ही किसी चीज़ का पालन-पोषण करने या खुद कुछ बनाने की इच्‍छा हो सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने प्रेम संबंध का आनंद लेंगे। इस समय आपको अपना पार्टनर भावनात्‍मक रूप से अनुकूल लगेगा एवं आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा। अगर आप अपने प्रेमी से विवाह करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह समय एकदम अनुकूल है।

शिक्षा: मूलांक 2 वाले जातकों को पढ़ाई करने में आनंद आएगा। वे अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित करेंगे और अपने साथी छात्रों की मदद भी कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक वाले जो जातक गृह विज्ञान, मानव अधिकार एडवोकेसी, होम्‍योपैथी दवाओं, नर्सिंग, डायटीशियन या न्‍यूट्रिशियन के क्षेत्र में काम करते हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आप अपने विचारों को साझा कर एवं दूसरों की मदद कर के दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातक फिट और स्‍वस्‍थ रहने वाले हैं। आप इस सप्‍ताह आनंद लें, व्‍यायाम करें, स्‍वस्‍थ आहार लें और ध्‍यान करें।

उपाय: यदि संभव हो तो, आप मोती की माला धारण करें। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो अपनी जेब में सफेद रंग का रुमाल जरूर रखें।

रियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातक अधिक आध्‍यात्मिक रहने वाले हैं। इनकी ईश्‍वर का ध्‍यान करने और उनसे बात करने की इच्‍छा हो सकती है। इस समय आपको शांति और सुकून का एहसास होगा।

प्रेम जीवन: रोमांटिक संबंध में रुचि रखने वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। यदि आपका पार्टनर भावनात्‍मक स्‍तर पर आपकी मदद करता है और आपकी समस्‍याएं एवं कमियों को समझने की कोशिश करता है, तो इससे आप दोनों का रिश्‍ता गहरा होगा और आप एक-दूसरे के लिए अधिक अनुकूल बनेंगे।

शिक्षा: जो छात्र रिसर्च करने में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है।। अगर आप उच्‍च शिक्षा के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी में किसी कोर्स जैसे कि पीएचडी या मास्‍टर डिग्री के लिए आवेदन के लिए इंतज़ार कर रहे हैं, तो इसका परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है।

पेशेवर जीवन: इस समय व्‍यापारी अच्‍छी तरह से काम कर पाएंगे। आपके रुके हुए प्रयास आगे बढ़ेंगे। साथ ही नौकरी की तलाश कर रहे जातकों का भी इंतज़ार खत्‍म होगा। इस सप्‍ताह उन्‍हें नए अवसर मिलने की संभावना है।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातकों का स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपको उचित मेडिकल परामर्श लेना चाहिए और किसी भी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या को अनदेखा नहीं करना चाहिए। अगर आप स्‍वस्‍थ और फिट रहना चाहते हैं, तो नियमित रूप से व्‍यायाम करें और स्‍वस्‍‍थ एवं संतुलित आहार लें। इस समय महिलाओं को हार्मोंनल असंतुलन की शिकायत हो सकती है।

उपाय: आप सोमवार और बृहस्‍पतिवार के दिन भगवान शिव की उपासना करें और शिवलिंग पर गन्‍ने का जूस चढ़ाएं।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक इस सप्‍ताह भावनात्‍मक स्‍तर पर आए उतार-चढ़ाव से परेशान रह सकते हैं। एक पल में आप अत्‍यधिक भावुक और जरूरत से ज्‍यादा प्रतिक्रिया देंगे तो वहीं दूसरी ओर आप बहुत ज्‍यादा व्‍यावहारिक हो सकते हैं। इससे लोग आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने और अपने कार्यों पर नजर रखें।

प्रेम जीवन: जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आपका अपने प्रेमी के साथ एक दोस्‍त की तरह रिश्‍ता रहेगा। आपको बस अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना है और इस बात पर ध्‍यान देना है कि आप किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं।

शिक्षा: मूलांक 4 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होगा क्‍योंकि वे पढ़ाई में अपने रचनात्‍मक विचारों और दूसरों के साथ पढ़ाई करने के तरीकों को साझा करने में सक्षम होंगे। ऐसे में आपको इस समय का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।

पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्‍हें अपने घर से दूर के किसी स्‍थान से कोई अच्‍छा ऑफर मिल सकता है। आपको इन अवसरों को अपने विकास के लिए चुनने की सलाह दी जाती है। आपको कुछ अव्‍यवस्थित स्‍कीमों में निवेश करने से मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इससे आपको खुशी मिलेगी।

सेहत: अत्‍यधिक शराब पीने की वजह से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। आपको पार्टी करने और लोगों से अधिक मिलने-जुलने से बचने की सलाह दी जाती है। इस समय महिलाओं को हार्मोनल असंतुलन की शिकायत हो सकती है।

उपाय: आप रोज़ पैरों की घी से मालिश करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह आपका मूड बहुत अच्‍छा रहने वाला है और आप जीवन का भरपूर आनंद लेंगे। आप अपना ध्‍यान रखेंगे और आप कैसे दिखते हैं, उस पर ध्‍यान देंगे लेकिन आपको खुद पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देने से बचना है।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ बहुत अच्‍छा समय बिताएंगे और आपके रिश्‍ते में प्‍यार एवं रोमांस रहेगा। आपकी जिंदगी में सब कुछ अच्‍छा चलता रहेगा और विवाहित जातक खुश रहेंगे।

शिक्षा: ट्रेड और कला के विषयों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्‍छा समय है। आपके शिक्षक आपसे खुश रहेंगे। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें इस समय विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है क्‍योंकि इस दौरान आपसे बिना सोचे-समझे गलतियां हो सकती हैं।

पेशेवर जीवन: यह सप्‍ताह व्‍यापारियों के लिए मददगार साबित होगा। वे अपने उत्‍पादों को बेचने और उनके लिए नई मार्केट को तलाश करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा जो जातक प्रिंट मीडिया में काम करते हैं, उन्‍हें अपने लेखन कार्य को लेकर सावधान रहना चाहिए क्‍योंकि इसका गलत मतलब निकाला जा सकता है।

सेहत: इस समय आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है और आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत नहीं हैं। हालांकि, भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव के कारण आपकी बहुत ज्‍यादा एनर्जी खर्च हो सकती है। इसलिए आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है।

उपाय: अपने घर में पीले रंग के फूल खिलाएं और उनकी देखभाल करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह आपके अंदर अत्‍यधिक भावनात्‍मक ऊर्जा रहने वाली है इसलिए जिन लोगों की आप परवाह करते हैं, उनके साथ गहराई से जुड़ने की कोशिश करें। उनके नज़दीक रहने से आप सुरक्षित महसूस करेंगे और आपको इसकी अधिक आवश्‍यकता महसूस होगी। आप अपने घर को और ज्‍यादा सुंदर बनाने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: जो जातक रोमांटिक संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आपको अपने पार्टनर के साथ नई यादें बनाने और अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपके प्रति सहानुभूति रखेगा और आपको अपने कार्यों को करने के लिए प्रोत्‍साहित करेगा।

शिक्षा: यह सप्‍ताह इंटीरियर डिज़ाइनिंग, थिएटर एक्टिंग, फैशन या डिज़ाइनिंग के अन्‍य किसी क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्‍छा साबित होगा। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने की कोशिश करनी चाहिए वरना उन्‍हें परीक्षा को लेकर दबाव हो सकता है।

पेशेवर जीवन: लग्‍ज़री चीज़ों, सौंदर्य प्रसाधनों या सेवा या फिर महिलाओं या मांओं के लिए बनने वाले उत्‍पादों के व्‍यवसाय अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। यदि आप एनजीओ के लिए काम करते हैं या दान-पुण्‍य के कार्यों का समर्थन करते हैं, तो आपके लिए भी यह सप्‍ताह अनुकूल रहने वाला है।

सेहत: आपको साफ-सफाई का ध्‍यान रखने की सलाह दी जाती है। आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सचेत रहें। आपको मीठा और तैलीय चीजें खाने से परहेज़ करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने व्‍यक्‍तित्‍व के विकास पर ध्‍यान दें।

उपाय: रोज़ शाम के समय अपने घर में कपूर जलाएं। इससे आपके घर की नकारात्‍मकता दूर होगी।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातकों के मन में इस सप्‍ताह कई तरह की भावनाएं आने वाली हैं। किसी चीज़ को जाने देना मुश्किल हो सकता है लेकिन यह आपके लिए कुछ ज्‍यादा पाने का अवसर भी हो सकता है। इस सप्‍ताह आप अपनी पढ़ाई में एक नए अध्‍याय की शुरुआत कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: जो जातक प्रेम संबंध या रोमांटिक रिश्‍ते में हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह बोरियत से भरा हो सकता है क्‍योंकि इस समय आप अपने पार्टनर के प्‍यार से भरे विचारों और योजनाओं को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। वैवाहिक संबंध में भावनात्‍मक समझ की कमी के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद हो सकते हैं। हालांकि, आप मतभेदों को सुलझाने और बात करने का प्रयास कर सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्रों पर पढ़ाई का तनाव हावी रहने वाला है। उनका ध्‍यान बहुत ज्‍यादा भटक सकता है और उन्‍हें फोकस करने में दिक्‍कत आ सकती है।

पेशेवर जीवन: अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए व्‍यापारियों को कुछ यात्राओं पर जाने की जरूरत हो सकती है। आपके लिए नई मार्केटिंग योजना और रणनीति बनाना अच्‍छा हो सकता है। हालांकि, यह सप्‍ताह सिर्फ रिसर्च करने के लिए अच्‍छा है इसलिए इस समय आपको अपने विचारों पर काम करना शुरू नहीं करना चाहिए।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको संतुलित आहार लेने और सेहत को हानि पहुंचाने वाली चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए क्‍योंकि इनकी वजह से आपके शरीर में सूजन और अपच हो सकती है।

उपाय: आप रोज़ कम से कम 10 मिनट ध्‍यान करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

आपको ज्‍यादा सोचेने से बचना चाहिए। चूंकि, इस समय मूलांक 8 वाले जातकों को अपने भविष्‍य को लेकर चिंता और डर सता सकता है इसलिए उन्‍हें अपनी पुरानी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत से खुद को प्रेरित रखने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो इसका आपके मानसिक एवं भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक असर पड़ सकता है या वह और ज्‍यादा खराब हो सकते हैं।

प्रेम संबंध: जो जातक रोमांटिक संबंध में हैं, उन्‍हें अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। इस पूरे सप्‍ताह आप हंसी-मज़ाक करेंगे और अपनी पुरानी खूबसूरत यादों को संजोकर रखेंगे।

शिक्षा: अत्‍यधिक भावनाओं और खलल पड़ने के कारण छात्रों का ध्‍यान भट सकता है और आप अपने उद्देश्‍य से हट सकते हैं। इस समय विद्यार्थियों को फोकस बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: आपको अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग मिलने की संभावना है। इसके अलावा यह समय पार्टनरशिप और ट्रेड के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। अगर आपने रियल एस्‍टेट, एग्रीकल्‍चर प्रॉपर्टी या प्राचीन वस्‍तुओं में निवेश किया है, तो आपको उच्‍च मुनाफा होने की संभावना है।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में मूलांक 8 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपके लिए उचित उपचार लेना आवश्‍यक है और आप अपनी किसी भी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या को अनदेखा न करें। अगर आप फिट रहना चाहते हैं, तो रोज़ व्‍यायाम करें और स्‍वस्‍थ एवं संतुलित आहार लें। इस दौरान महिलाओं को हार्मोनल असंतुलन हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ अपने गुरु का आशीर्वाद लें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातकों को खासतौर पर अपने स्‍वभाव को लेकर सचेत रहना चाहिए क्‍योंकि इस सप्‍ताह वे छोटी-छोटी बातों पर भावनात्‍मक रूप से परेशान और दर्द महसूस कर सकते हैं। इससे इनके अंदर गुस्‍सा बढ़ सकता है जिससे इनके निजी और पेशेवर जीवन दोनों में समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं।

प्रेम जीवन: आपके मिज़ाज और जिद्दी रवैये के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच छोटी-छोटी बातों पर बहस हो सकती है जो कि एक बड़े विवाद का रूप ले सकती है। इस समय जरूरी है कि आप संयम बनाए रखें और अपने पार्टनर की बात पर ध्‍यान दें एवं गलतफहमियों को दूर करें।

शिक्षा: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग हैं। वे पूरे सम्‍मान के साथ परीक्षा में सफल होंगे। इसके अलावा कानून, सर्जरी और न्‍यायपालिका से संबंधित विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र भी विशेष रूप से अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: अगर आप घर से ही काम करते हैं, तो इस समय आप अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताने वाले हैं। आप अपने परिवार या करीबी दोस्‍त के साथ घर से ही कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यदि आप रियल एस्‍टेट के क्षेत्र में काम करते हैं, तो आपको इस सप्‍ताह बड़ा मुनाफा होने के योग हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है और आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी लेकिन भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव के कारण आपकी बहुत ज्‍यादा एनर्जी खर्च हो सकती है इसलिए आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप बृहस्‍पतिवार के दिन बच्‍चों में मिठाई बांटें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. सबसे शक्‍तिशाली मूलांक कौन सा है?

उत्तर. मूलांक 8 को सबसे शक्‍तिशाली माना जाता है।

प्रश्‍न 2. मूलांक 2 पर किस ग्रह का आधिपत्‍य है?

उत्तर. इस अंक के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा हैं।

प्रश्‍न 3. किस अंक से धन आकर्षित होता है?

उत्तर. मूलांक 8 वित्तीय समृद्धि लेकर आता है।