अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 24 से 30 अगस्त, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 24 से 30 अगस्त, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (24 से 30 अगस्त, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के अंतर्गत जन्म लेने वाले जातक साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। ऐसे में, इनका व्यक्तित्व दूसरों से अलग दिखाई देगा। हालांकि, यह जातक जीवन के बड़े फैसले लेते समय तार्किक रहेंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपको साथी के साथ रिश्ते में मधुरता बनाए रखने में परेशानी होगी। आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी होने के कारण रिश्ते से ख़ुशियाँ नदारद रह सकती हैं। 

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, इस सप्ताह आप मन लगाकर पढ़ाई करने में असमर्थ रह सकते हैं इसलिए आप अच्छे अंक पाने में नाकाम रह सकते हैं। इसका सीधा असर आपके परीक्षा परिणामों पर नज़र आ सकता है। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस सप्ताह आप अच्छी सफलता पाने से चूक सकते हैं। वहीं, मूलांक 1 के जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में अपने बिज़नेस पार्टनर का साथ न मिलने की आशंका है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान आपको हाई ब्लड प्रेशर की वजह से तेज़ सिरदर्द की समस्या रह सकती है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शिवाय नमः” का 19 बार जाप करें।  

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों का मन बड़े फैसले लेते समय भ्रमित हो सकता है जो आपके आगे बढ़ने की राह में समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में, आपको इस सप्ताह योजना बनाकर चलना होगा और अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक रखना होगा। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, इस सप्ताह मूलांक 2 वालों का अपने पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है जिससे आपको बचना होगा। साथ ही, आप दोनों के बीच आपसी समझ की भी कमी रह सकती है। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस मूलांक के छात्रों के लिए तार्किक होकर पढ़ाई करना आवश्यक होगा। साथ ही, साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बनानी होगी। अगर आप इस बात का पालन करेंगे, तो आपको सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी, अन्यथा आप अच्छे अंक पाने में पीछे रह सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, मूलांक 2 के नौकरीपेशा जातकों को जॉब में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके विपरीत, जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में हानि उठानी पड़ सकती है जिसकी वजह आपकी व्यापार में रुचि की कमी हो सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि आपको कफ से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। साथ ही, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने की वजह से आपको आंखों में जलन रह सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें। 

उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले इस सप्ताह साहसिक फैसले लेते हुए दिखाई देंगे जिससे आपके हितों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति रहेगा। 

प्रेम जीवन: मूलांक 3 वालों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। ऐसे में, आप साथी पर प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, आप दोनों एक-दूसरे से अपने विचार शेयर करेंगे जिसके चलते आप दोनों के बीच आपसी समझ मज़बूत होगी।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आपकी पढ़ाई सुगमता से आगे बढ़ेगी क्योंकि आप विषयों में महारत हासिल करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप पढ़ाई में शीर्ष पर पहुंच सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 वालों को इस सप्ताह नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे में, आप ख़ुश दिखाई देंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप एक मज़बूत प्रतिद्वंदी के रूप में उभरेंगे और अच्छा ख़ासा लाभ कमाएंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, आपकी सेहत उत्तम रहेगी जो आपकी निडरता का परिणाम होगी। ऐसे में, आप पूरी तरह से फिट रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों का झुकाव विलासिता में हो सकता है। इन लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद होगा। साथ ही, आपके भीतर कुछ विशेष योग्यताएं छिपी हो सकती हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 4 वालों को रिश्ता साथी के साथ प्रेम और सौहार्द से भरा रहेगा जिसके चलते आप दोनों के बीच में आपसी समझ काफ़ी मज़बूत होगी। साथ ही, प्रेम में भी वृद्धि होगी।

शिक्षा:  यदि आप परीक्षा परिणामों का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपके अच्छे अंक हासिल करने की संभावना है। आपकी क्षमताओं में वृद्धि होने से आप पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आप साथी छात्रों को पीछे छोड़ने में सफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह कोई नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही, कुछ लोगों को ऑनसाइट जॉब के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं जो आपके लिए फलदायी साबित होंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में अपनी उम्मीद के अनुसार लाभ प्राप्त हो सकता है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, मूलांक 4 वालों की सेहत इस सप्ताह शानदार रहेगी जिसकी वजह आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है। साथ ही, आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों का दृष्टिकोण जीवन के प्रति पेशेवर रहेगा और वह काम को अपने तरीके से करना पसंद करेंगे। यह जातक अपने लिए एक ख़ास जगह बनाने का काम कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 5 वाले अपने साथी के प्रति प्रेमपूर्ण भावनाओं से भरे रहेंगे जिसके चलते आपके रिश्ते में आकर्षण और प्यार में वृद्धि होगी। 

शिक्षा: पेशेवर जीवन को देखें तो, इस मूलांक के जो छात्र पेशेवर कोर्स जैसे कि फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें यह सप्ताह सफलता पाने में सहायता करेगा। हालांकि, आप पढ़ाई को लेकर जुनूनी रहेंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के नौकरी करने वाले जातक इस सप्ताह काम में अपने टारगेट पूरे करने में सक्षम होंगे। वहीं, जो जातक अपना व्यापार करते हैं, वह कामयाबी हासिल करने के लिए कोई नई योजना बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, कोई नई डील भी कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आप ऊर्जावान और उत्साह से भरे रहेंगे। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। 

उपाय- प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के तहत जन्म लेने वाले जातकों का झुकाव इस सप्ताह सट्टेबाजी में हो सकता है। साथ ही, आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा रहेगा।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, इस हफ्ते मूलांक 6 के जातक रिश्ते में अपने साथी के साथ ख़ुश नज़र आएंगे क्योंकि आप घूमने-फिरने के लिए बाहर जा सकते हैं। आप पार्टनर के साथ घर-परिवार की बात करते हुए दिखाई देंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह विज़ुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में आप चमक बिखेर सकते हैं। इन विषयों में आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है।   

पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के जातकों का प्रदर्शन मौजूदा नौकरी में अच्छा रह सकता है और आपको नई नौकरी मिल सकती है जो आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आप मार्केटिंग कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी और ऐसे में, आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे जो कि आपके भीतर मौजूद उच्च ऊर्जा और निडरता का परिणाम हो सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भार्गवाय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातकों का झुकाव गुप्त रहस्यों को जानने में हो सकता है और वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, इन लोगों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी हो सकती है। 

प्रेम जीवन: बात करें मूलांक 7 वालों की लव लाइफ की, तो यह जातक जीवासाठी से थोड़े दूर-दूर दिखाई दे सकते हैं जिसकी वजह आपसी तालमेल की कमी हो सकती है। ऐसे में, आपको रिश्ते में मधुरता बनाए रखने के लिए सामंजस्य बनाना होगा। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 7 के छात्र मन लगाकर पढ़ाई करने में नाकाम रह सकते हैं इसलिए शिक्षा में आपके अटक जाने की आशंका है। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें भी आप समान रवैया अपनाने से बचें। 

पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी करते हैं, उन पर इस हफ़्ते काम का दबाव बढ़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपकी तरक्की की रफ़्तार धीमी पड़ सकती है। वहीं, जिन लोगों का अपना व्यापार है, वह बिज़नेस को अच्छे से चलाने और आगे लेकर जाने में असमर्थ रह सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं इस सप्ताह परेशान कर सकती हैं जिसकी वजह से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। 

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक काम में डूबे हुए नज़र आ सकते हैं और यह हर काम या जिम्मेदारी को अपने कंधों पर ले सकते हैं। जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण अत्यधिक पेशेवर हो सकता है।  

प्रेम जीवन: मूलांक 8 के जातकों का प्रेम जीवन इस सप्ताह साथी के साथ ज्यादा ख़ुशहाल नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपका पार्टनर आपके प्रति समर्पित न हो जिसके चलते आप दोनों के बीच तनाव में आ सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आपको पढ़ाई बहुत ध्यान से करनी होगी क्योंकि इस दौरान आपको शिक्षा में गिरावट देखने को मिल सकती है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें। 

पेशेवर जीवन: नौकरी करने वाले मूलांक 8 के जातकों की प्रगति की रफ़्तार धीमी रह सकती है इसलिए आप सफल होने से चूक सकते हैं। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आपको प्रतिद्वंदियों से हार का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, इस सप्ताह आपको पैरों और कंधों में दर्द की शिकायत रह सकती है। आपको इन सभी समस्याओं का सामना कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से करना पड़ सकता है।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।  

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 के तहत पैदा होने वाले जातकों का दृष्टिकोण बेहद सरल होता है और यह अपने जीवन में सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। इन जातकों के जीवन में प्रेम और स्नेह की कमी होती है इसलिए यह रिश्ते बनाए रखने के लिए काफ़ी मेहनत करते हैं।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 9 के जातकों का रिश्ता इस सप्ताह साथी के साथ उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है जिसकी वजह आप दोनों के बीच मौजूद अहंकार हो सकता है।

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, इस सप्ताह पढ़ाई में आपका प्रदर्शन कमज़ोर रह सकता है और इसकी वजह आपका मन पढ़ाई में न लगना हो सकता है इसलिए आपको पूरी एकाग्रता से पढ़ाई करनी होगी। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो जातक नौकरी करते हैं, वह इस सप्ताह नौकरी में बदलाव करने के लिए मज़बूर हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ, व्यापार में आपकी नीतियां पुरानी हो सकती हैं इसलिए आपका लाभ कम रह सकता है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप कमज़ोर सेहत की वजह से तनाव में नज़र आ सकते हैं। इस अवधि में आपको हाइपरटेंशन और वायरल फीवर जैसी समस्या घेर सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें।

 उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. मूलांक 4 का स्वामी ग्रह कौन है?

अंक ज्योतिष में मूलांक 4 के अधिपति देव राहु ग्रह हैं

2. शुक्र का अंक कौन सा है?

मूलांक 6 को प्रेम के कारक ग्रह शुक्र का अंक माना जाता है।

3. मूलांक 2 के जातकों का स्वभाव कैसा होता है?

अंक ज्योतिष कहता है कि मूलांक 2 वाले भावुक और कल्पनाशील होते हैं।