अगले 10 साल तक इन राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नज़र, किसी का साढ़ेसाती से होगा बुरा हाल

शनि उन ग्रहों में से एक हैं जो सबसे धीमी चाल चलते हैं। शनि एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में ढ़ाई साल का समय लेते हैं। शनि के गोचर करने पर किसी राशि में शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत होती है, तो वहीं किसी राशि में इसका अंत होता है।

ऐसा माना जाता है कि शनि की साढ़ेसाती के दौरान जातक को कई प्रकार के कष्‍टों और समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। शनि देव को न्‍याय का देवता कहा गया है जो व्‍यक्‍ति को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

सभी राशियों में गोचर करने में शनि को लगभग 30 साल का समय लगता है। साल 2023 से शनि देव कुुंभ राशि में बैठे हैं और अब वे अगले साल राशि परिवर्तन करेंगे। शनि के गोचर करने पर किसी राशि पर इनकी टेढ़ी नज़र पड़ेगी, तो वहीं किसी की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। आगे जानिए कि साल 2025 में शनि के गोचर करने पर किन राशियों पर शनि की कैसी नज़र रहने वाली है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

2025 में किस पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती

साल 2025 में 29 मार्च को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इससे मेष राशि में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा। इस प्रकार मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा और कुंभ राशि पर आखिरी चरण रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

2038 तक इन पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती

इस समय शनि देव कुंभ राशि में हैं और अगले साल मार्च माह में वे मीन राशि में चले जाएंगे। 03 जून, 2027 तक कुंभ राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव देखने को मिलेगा। जैसे ही शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, वैसे ही मेष राशि के लिए शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी और यह 2032 तक रहने वाली है।

साल 2027 में वृषभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा। वहीं 08 अगस्‍त, 2029 से मिथुन राशि पर साढ़ेसाती शुरू होगी। यह अगस्‍त 2036 तक चलेगी। मई, 2032 से कर्क राशि में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू होगा जो कि 2038 में 22 अक्‍टूबर तक रहने वाला है। इस तरह 2025 से लेकर 2038 तक शनि की दृष्टि कुंभ, मीन, मिथुन, मेष और कर्क राशि पर रहेगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

किस राशि से हटेगी शनि की साढ़ेसाती

मार्च 2025 में शनि देव के मीन राशि में आने से मकर राशि के लोगों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा। कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को शनि की ढैय्या से मुक्‍ति मिलेगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण

शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल की होती है और इसमें तीन चरण होते हैं। इन तीन चरणों के दौरान व्‍यक्‍ति को अलग-अलग प्रभाव एवं परिणाम प्राप्‍त होते हैं।

शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण: यह शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण होता है। इस समय शनि चंद्र राशि से बारहवें घर में गोचर करता है। इस दौरान आर्थिक नुकसान, शत्रुओं की वजह से परेशानियां, बेवजह यात्रा करने, विवाद और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। लोगों के अपने सहकर्मियों के साथ अच्‍छे संबंध नहीं रह पाते हैं। कार्यक्षेत्र में माहौल ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहता है। इन्‍हें अपने परिवार में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इससे इनके जीवन में दबाव और चिंता बनी रहती है।

शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण: साढ़ेसाती का यह चरण सबसे ज्‍यादा मुश्किल होता है। इस समय व्‍यक्‍ति को स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं, रिश्‍तों में तकरार, मानसिक आघात और दुखों का सामना करना पड़ता है। इस समयावधि में सफलता प्राप्‍त करना इनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इन्‍हें अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पाता है। वहीं इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमज़ोर रहती है।

शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण: इस चरण में शनि चंद्र राशि से दूसरे भाव में गोचर करते हैं। इस दौरान व्‍यक्ति को धन के मामले में और पारिवारिक स्‍तर पर मुश्किलें देखनी पड़ती हैं। पहले दो चरणों की तुलना में यह समय थोड़ा राहत भरा होता है लेकिन पैसों का दबाव अब भी बना रहता है। खर्चों में वृद्धि होती है। अचानक धन हानि होने से मन परेशान रहता है। आपके यहां चोरी होने की भी आशंका रहती है। ये विचारों से निराशावादी बन जाते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. शनि की साढ़ेसाती में क्‍या काम नहीं करना चाहिए?

उत्तर. इस समय कोई जोखिम भरा काम करने से बचना चाहिए।

प्रश्‍न. साढ़ेसाती को कैसे शांत करें?

उत्तर. शिवलिंग का काले तिल और बेलपत्र युक्‍त गंगाजल से अभिषेक करें।

प्रश्‍न. शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा कैसे पाएं?

उत्तर. शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाएं।

प्रश्‍न. साढ़ेसाती के अंतिम चरण में क्‍या होता है?

उत्तर. संघर्षों का सामना करना पड़ता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.