इस सप्ताह 3 राशियों को सावधानी से उठाना होगा हर कदम, भारी नुकसान और दुर्घटना की है प्रबल आशंका!

जून का आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए जीवन के विभिन्न मोर्चों पर क्या कुछ चुनौतियां या अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है अगर आप भी इस बारे में जवाब जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम आपको इसी बात की जानकारी प्रदान करेंगे। 

सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस खास ब्लॉग में हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत त्योहारों की जानकारी, ग्रहण और गोचर की जानकारी के साथ-साथ इस सप्ताह के सभी विवाह मुहूर्त, बैंक अवकाशों की जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो फिर देरी किस बात की आइए शुरू करते हैं हमारा यह खास और बेहद ही रोचक ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना क्या कुछ कहती है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो जून का यह आखिरी सप्ताह 24 जून को कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को उत्तराशादा नक्षत्र के तहत प्रारंभ हो जाएगा। वहीं इस सप्ताह का समापन 30 जून को कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को रेवती नक्षत्र के तहत हो जाएगा। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

आजकल हम सभी अपने व्यस्त जीवन में इतने ज्यादा खोए रहते हैं कि अपने महत्वपूर्ण दिनों की जानकारी भी नहीं रख पाते हैं। ऐसे में व्रत और त्योहारों को भी अक्सर ही हम मिस कर देते हैं। हालांकि आपके साथ भी ऐसा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हम जून के इस आखिरी सप्ताह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की संपूर्ण सूची एक बार फिर आपके सामने लेकर हाजिर हैं। तो चलिये जान लेते हैं 24 जून से 30 जून के इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार कब-कब किए जाने हैं। 

इस सप्ताह सबसे पहले 25 जून को कृष्णा पिंगला संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। 

28 जून को कालाष्टमी का व्रत किया जाएगा और 

30 जून को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा। 

हम उम्मीद करते हैं यह सभी व्रत और त्योहार आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आयें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की जानकारी 

कोई भी भविष्यवाणी करते समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल और स्थिति का आकलन अवश्य किया जाता है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि ग्रहों की स्थिति, उनका परिवर्तन आदि मानव जीवन को अवश्य प्रभावित करता है। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है कि कौन सा ग्रह कब गोचर कर रहा है, कब अपना राशि परिवर्तन या अपना स्थिति परिवर्तन कर रहा है, आदि। 

बात करें जून के इस आखिरी सप्ताह में लगने वाले ग्रहण और गोचर की तो इस सप्ताह में कुल तीन अहम परिवर्तन होने वाले हैं। 

जिसमें से पहला परिवर्तन 27 जून को होगा जब बुध मिथुन राशि में उदय होंगे। समय की बात करें तो मिथुन राशि में बुध 4:22 पर उदित हो जाएंगे। 

दूसरा अहम परिवर्तन दोबारा से बुध का ही होगा और यह 29 जून को होने वाला है जब बुध मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके समय की बात करें तो ये 12:13 पर होगा। 

तीसरा अहम परिवर्तन शनि का होगा जब शनि कुंभ राशि में वक्री चाल प्रारंभ कर देंगे। शनि की यह वक्री चाल 23:40 से प्रारंभ होगी।  

इस सप्ताह होने वाले इन तीन महत्वपूर्ण परिवर्तनों का निश्चित तौर पर सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा। हालांकि अगर आप इनका अपने जीवन पर विस्तृत प्रभाव जानना चाहते हैं तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से जुड़कर इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

इसके अलावा बात करें ग्रहण की तो जून के इस आखिरी सप्ताह में कोई भी ग्रहण भी नहीं लगने वाला है।

24 से 30 जून 2024: विवाह मुहूर्त 

जून के महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

24 से 30 जून 2024: बैंक अवकाश

बैंक अवकाश के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि कई बार हमें बैंक अवकाश की पूर्ण जानकारी नहीं होती है और इसी चक्कर में हम गलती कर बैठते हैं और फिर बैंक से संबंधित हमारा काम अटक जाता है। आपके साथ भी ऐसी परेशानी ना हो इसलिए हम अपने इस विशेष सेगमेंट में सप्ताह के सभी बैंक अवकाशों की सूची आपको प्रदान करते हैं।  

बात करें जून के इस आखिरी सप्ताह के बैंक अवकाशों की तो इस सप्ताह में केवल एक ही बैंक अवकाश होने जा रहा है जो की 30 जून को होगा। इस दिन रेमनामी पर्व है जिसका अवकाश मिजोरम में होता है। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

साप्ताहिक राशिफल के इस आखिरी सेगमेंट में हम यह जानते हैं कि कथित सप्ताह में किन-किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा। हालांकि यह जानने से पहले सबसे पहले एक नजर डाल लेते हैं जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में। जैसे कहा जाता है कि, 

जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की पर्सनेलिटी बहुत ही अच्छी होती है और इनका व्यक्तित्व इनको भीड़ में अलग पहचान दिलाता है। जून में जन्म में लोग जिद्दी और जुनूनी होते हैं। हालांकि कई बार इनका यह ज़िद और जुनून इन्हें करियर और अपने जीवन में सफलता दिलाता है। हालांकि कई बार यह इसकी वजह से नुकसान भी करवा लेते हैं। जून में जन्मे लोग सुंदर और सुशील होते हैं। इन्हें जीवन में तकरीबन हर एक काम में महारत हासिल होती है। अगर यह लोग चाहें तो अपना करियर मनोरंजन या फिर मॉडलिंग के क्षेत्र में आसानी से बना सकते हैं। 

जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के अंदर शासन करने की प्रबल प्रवृत्ति होती है। इन्हें किसी के भी अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं होता है। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन में अपनी मेहनत के दम पर खूब नाम कमाते हैं, दूसरों के साथ घुलते मिलते हैं और अपने ढेर सारे दोस्त बना लेते हैं। जून के महीने में जन्मे लोगों का दिमाग बेहद ही तेज होता है। इन लोगों को अपना काम दूसरों से निकलवाना बहुत ही अच्छे तरीके से आता है। इस महीने जन्म लेने वाले लोगों के आइडियाज़ भी बहुत शानदार होते हैं। कार्यक्षेत्र पर उनके आइडियाज़ को मानकर उनकी टीम हमेशा ही फायदे में रहती है। 

जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का फैशन सेंस भी बहुत अच्छा देखने को मिलता है। इन्हें महंगे और सुंदर कपड़े पहनना अच्छा लगता है और इसकी वजह से यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी बने रहते हैं। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को अपनी मर्जी के साथ काम करना पसंद होता है। अगर इन्हें इनके इच्छा अनुसार काम नहीं करने दिया जाए तो यह लोग बहुत ही जल्दी गुस्सा भी हो जाते हैं। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को अपनी भावनाओं पर पूरी तरह से काबू होता है। हालांकि यह कई बार दूसरों के सामने अपनी भावनाएं आसानी से जाहिर नहीं कर पाते हैं लेकिन एक बार यह लोगों के साथ घुल मिल जाए तो यह अपनी भावना उनके साथ जाहिर कर लेते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो, 

24 जून विजयशांति 

25 जून आफताब शिवदासानी, रघुवीर यादव 

26 जून अर्जुन कपूर 

27 जून तनय छेड़ा, परम व्रत चट्टोपाध्याय 

29 जून शहनाज ट्रेजरीवाला, कार्तिक राजा 

30 जून अविका गौर

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 24-30 जून 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

यूं तो इस सप्ताह आप पूरे समय चुस्ती-फुर्ती से भरे रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको अपने भोजन पर ध्यान ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

सिंगल जातकों के लिए ये सप्ताह, अपने में कुछ ख़ास लेकर आएगा। क्योंकि संभावना है कि इस ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से, घर-परिवार के बुज़ुर्गों की सेहत का ख़याल रखने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह, अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा। क्योंकि इस दौरान आपको ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौर ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक समय बिता पाएंगे। उनके साथ दूर घूमने जाने ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप सिंगल हैं और किसी ख़ास की तलाश में हैं तो, संभावना अधिक है कि इस….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि योग बन ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से, ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि शुरुआत में आपका मिज़ाज ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके तनाव में वृद्धि होगी, जिससे आपको कुछ घबराहट भी हो सकती है। ऐसे में जितना संभव हो ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम जीवन ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

सुबह योग और व्यायाम, जैसे जिन कार्यों को आप चाहकर भी नहीं कर पाते थे, उन्हें आप इस सप्ताह रात के खाने…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह एकतरफ़ा प्रेम में पड़े जातकों को, प्रियतम के समक्ष अपने जज़्बात का इज़हार करने….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी कारणवश आपको, अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्रा आपके लिए बहुत ज्यादा…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए, यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे आपके प्रेम जीवन…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

मुमकिन है कि यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, सबसे मुश्किल दौर होगा। क्योंकि इस…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान आपके स्वास्थ्य में, ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

पूर्व के दिनों में आपके प्रेम संबंधों में चल रही तकरार को खत्म कर, इस सप्ताह आपको अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह आप उस तनाव को दूर करने…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

आप जो अभी तक अपने जीवन में, सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव कर रहे थे, उसमें कुछ सुधार….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपका मन कुछ उदास दिखाई देगा, जिसके कारण आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, उसे …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपकी राशि वालों को प्रेम जीवन में इस सप्ताह उत्तम फल मिलेंगे…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: 24-30 जून के बीच कौन से व्रत-त्योहार हैं?

उत्तर: कृष्णा पिंगला संकष्टी चतुर्थी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी। 

प्रश्न 2: 24-30 जून के गोचर बताइये। 

उत्तर: 27 जून को बुध मिथुन राशि में उदय होंगे, 29 जून को बुध का कर्क राशि में गोचर होगा और 29 जून को ही शनि कुंभ राशि में वक्री चाल प्रारंभ कर देंगे।

प्रश्न 3: जून का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कैसा है?

उत्तर: मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह कई शुभ परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही आपके प्रेम जीवन में भी नई बहार आने की संभावना है। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.