वृषभ राशिफल 2024: प्रेम, विवाह, करियर एवं व्यापार के लिए कैसा रहेगा ये नया साल?

नए साल को लेकर हर इंसान ने कई तरह के सपने संजोये होते हैं और मन में उम्मीदें एवं आशाएं होती हैं जो हमें नए साल का दिल खोलकर स्वागत करने के लिए उत्साहित करती हैं। हमारे जो काम बीते साल में अधूरे रह गए या फिर यह वर्ष हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, तो प्रत्येक व्यक्ति की चाह होती है कि आने वाले साल उसके सारे बिगड़े कामों को बनाने वाला साबित हो। अब हम जल्द ही 2023 को अलविदा कहते हुए वर्ष 2024 में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस प्रकार, नए साल के आगमन में बस कुछ दिन ही बचे हैं इसलिए आप भी यह जानने को उत्सुक होंगे कि नया साल यानी कि 2024 आपके लिए कैसा रहेगा। यदि आपकी राशि वृषभ है, तो एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष शास्त्र में विश्वास करने वालों के लिए राशिफल विशेष महत्व रखता है जो कि ग्रहों व नक्षत्रों की स्थिति एवं चाल का विश्लेषण करके तैयार किया जाता है। इसी क्रम में, नए साल का हाल जानने के लिए लोगों को सभी 12 राशियों का भविष्यफल प्रदान करते हैं। इस राशिफल के माध्यम से जातकों को जानकारी मिलती है कि नया साल अर्थात 2024 उनके लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। वर्ष 2024 में सूर्य, बुध, शुक्र समेत कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे जिसका सीधा प्रभाव वृषभ राशि वालों के जीवन पर पड़ेगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग वर्ष 2024 की भविष्यवाणी वृषभ राशि वालों को प्रदान कर रहा है। तो आइए बिना देर किये शुरू करते हैं इस ब्लॉग को।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

प्रेम जीवन पर रहेगा केतु का प्रभाव

प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से, वर्ष 2024 में वृषभ राशि वालों को रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस साल के आरंभ से ही केतु आपके पांचवें भाव में विराजमान होंगे।  सिर्फ इतना ही नहीं, केतु को आपके लिए ज्यादा अच्छा ग्रह नहीं कहा जा सकता है और इसकी वजह है कि यह आपको रिश्ते में समस्याएं देने का काम करेंगे। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे को समझने में असमर्थ रहेंगे जिसके चलते आपका रिश्ता कमज़ोर हो सकता है। आशंका है कि अगर आप समय रहते हुए रिश्ते को नहीं संभाल सके, तो आपका रिश्ता टूट भी सकता है। जिन लोगों का रिश्ता हाल-फिलहाल में शुरू हुआ है और वह अभी अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं उन्हें साल 2024 में धोखा मिलने की आशंका है इसलिए आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

हालांकि, वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए वर्ष 2024 में अगस्त से अक्टूबर तक का समय काफ़ी अच्छा रहेगा। जो जातक सिंगल हैं उनके जीवन में इस साल प्यार दस्तक दे सकता है और आपकी मुलाकात किसी ख़ास से हो सकती है। वहीं, वृषभ राशि के जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, तो वह आने वाले नए साल में अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जा सकते हैं। इस दौरान आपका रिश्ता रोमांस से भरपूर रहेगा और इसकी बदौलत प्रेम में भी वृद्धि होगी। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शनि देव की कृपा से करियर में मिलेगी तरक्की 

करियर की बात करें तो, वृषभ राशि वालों के लिए वर्ष 2024 शानदार रहेगा। इस साल शनि महाराज नौवें और दसवें भाव के स्वामी के रूप में आपके दसवें भाव में मौजूद होंगे जो करियर में आपकी स्थिति को मज़बूत बनाने का काम करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, इन लोगों को करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस साल यह लोग कार्यक्षेत्र में समर्पित होकर काम करेंगे और कड़ी मेहनत से भी पीछे नहीं हटेंगे। आपको बता दें कि आप काम में जो भी मेहनत करेंगे, वह बेकार नहीं जाएगी और इसका फल आपको जल्द ही प्रशंसा के रूप में मिलेगा। इन लोगों के शानदार प्रदर्शन के चलते वरिष्ठ अधिकारी भी आपका समर्थन करेंगे और ऐसे में, आपकी पदोन्नति व वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे। लेकिन, यह सब आपको मिलने में थोड़ी देरी होने की आशंका है।    

हालांकि, 2024 में दिसंबर और मार्च से लेकर अप्रैल तक का समय आपको करियर के क्षेत्र में तरक्की प्रदान करेगा। इस अवधि में आप काम के संबंध में विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। वर्ष 2024 में आपके साथ ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों का बर्ताव भी आपके प्रति अच्छा रहेगा और वह आपकी सहायता करते हुए भी दिखाई देंगे लेकिन, फिर भी कार्यस्थल पर आपको अपनी वाणी मधुर रखनी होगी और किसी को भी अपशब्द कहने से बचना होगा। ऐसा करने से आपको मिलने वाले परिणाम अच्छे रहेंगे।

राहु का आशीर्वाद आर्थिक जीवन को बनाएगा मज़बूत 

वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए मिलाजुला रहेगा। इस साल राहु आपके ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे जो आपको आर्थिक लाभ प्रदान करने का काम करेंगे। यह आपकी मनोकामनाओं को पूरा करने में सहायक साबित होंगे। ऐसे में, यह जातक नई-नई योजनाओं को आकार दे पाएंगे। साथ ही, आप कहीं धन निवेश करने के बारे में भी सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। लेकिन, साल के आरंभ में बृहस्पति महाराज आपके बारहवें भाव में बैठे होंगे और उन पर नौवें और दसवें भाव के स्वामी शनि की दृष्टि पड़ रही होगी। इसके परिणामस्वरूप, यह आपके खर्चों में अपार वृद्धि करवा सकते हैं और कुछ खर्चे ऐसे भी होंगे जिन्हें टालना बेहद मुश्किल होगा।  हालांकि, जो बात आपको राहत देने का काम करेगी, वह है कि 2024 के शुरुआती समय में मंगल की आठवें भाव में मौजूदगी आपको कोई गुप्त धन प्रदान कर सकती है। 

बता दें कि जब 01 मई 2024 को गुरु ग्रह आपकी राशि यानी कि वृषभ में प्रवेश करेंगे, इस समय यह आपके खर्चों को क़ाबू में करेंगे जिससे आप अपनी बिगड़ती आर्थिक स्थिति को दोबारा संतुलित कर सकेंगे। लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि यह खर्चे पूरी तरह से थम जाएंगे क्योंकि समय-समय पर परिवार समेत अन्य कामों पर आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इस साल मार्च से लेकर अप्रैल, जुलाई से लेकर अगस्त और दिसंबर का महीना आर्थिक जीवन के लिए शानदार रहेगा।  कुल मिलाकर, वर्ष 2024 में आपको धन प्राप्त होता रहेगा, लेकिन उसका इस्तेमाल आप सोच-समझकर करेंगे, तो यह साल आपके लिए थोड़ा अनुकूल रह सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

पारिवारिक जीवन रहेगा खुशहाल 

वृषभ राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिए वर्ष 2024 अच्छा रहेगा, विशेष रूप से साल की शुरुआत। इस दौरान पिताजी के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे जिसका लाभ आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं में भी मिलेगा। लेकिन, आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि उनकी सेहत नाज़ुक रह सकती है। साल 2024 में इन जातकों के अपने भाई-बहनों के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे और ऐसे में, इनका साथ आपको हर कदम पर मिलेगा। इसके अलावा, अप्रैल 2024 से जून 2024 तक की अवधि में आपको परिवार में तनाव का सामना करना पड़ सकता है जो कि संपत्ति विवाद को लेकर हो सकता है। 

वृषभ राशि के जातकों को इन परिस्थितियों से निपटने के लिए धैर्य बनाए रखते हुए शांतिपूर्वक समस्या का समाधान ढूंढ़ने की सलाह दी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतेगा, रिश्ते पहले की तरह सामान्य हो जाएंगे। वर्ष 2024 में अगस्त से अक्टूबर महीने के दौरान परिवार के साथ आपके किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। साथ ही, परिवारजनों के साथ समय बिताने से आपके भीतर नई ऊर्जा का संचार होगा और रिश्तों में ताज़गी आएगी। दूसरी तरफ, नवंबर से दिसंबर 2024 की अवधि में आप किसी रिश्तेदार के यहां विवाह में शामिल हो सकते हैं।

संतान का करना होगा मार्गदर्शन  

संतान की दृष्टि से, वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के लिए मिलाजुला रह सकता है। इस साल की शुरुआत की बात करें, तो यह अवधि आपके और आपकी संतान के बीच तनाव पैदा करने का काम कर सकती है क्योंकि आशंका है कि आप संतान को समझने में असमर्थ रहें। हालांकि, आपको यह बात समझनी होगी कि आपके बच्चों की भी कुछ इच्छाएं हो सकती हैं जिनको पूरा करने के लिए आपको उनका मार्गदर्शन सही दिशा में करना होगा, अन्यथा यह बात आप दोनों के बीच दूरियां पैदा कर सकती हैं इसलिए पहले ही हालातों को संभाल लें। वहीं, उच्च शिक्षा की दृष्टि से फरवरी 2024 उत्तम रहेगा। 

विवाह योग्य जो जातक अपने विवाह को लेकर परेशान हैं उनके लिए अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि फलदायी रह सकती है। इस दौरान आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं और परिवार का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। वहीं, जो दंपति संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इसके विपरीत, जिन लोगों की संतान का दाखिला स्कूल में होना है, उनको सलाह दी जाती है कि स्कूल का चुनाव सोच-समझकर करें।

वैवाहिक जीवन में बढ़ेंगी नज़दीकियां 

वैवाहिक जीवन के लिहाज़ से, वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा। इस साल के आरंभ में शुक्र महाराज और बुध देव आपके सातवें भाव में स्थित होंगे। ऐसे में, जीवनसाथी आप पर   प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपका वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा। साथ ही, आप दोनों को रोमांस करने के भी भरपूर मौके मिलेंगे। हालांकि, साल 2024 में जनवरी से लेकर मार्च 2024 तक की अवधि उत्तम रहेगी और इस दौरान आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती हुई नज़र आएगी। घर-परिवार के मामलों में आप आगे बढ़कर शामिल होंगे। लेकिन, जनवरी से फरवरी 2024 के दौरान थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि आपके पार्टनर को स्वास्थ्य समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।

ऐसी ही स्थिति का सामना आपको एक बार फिर 2024 में अगस्त से लेकर अक्टूबर की अवधि में करना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी का ध्यान रखें। इसी क्रम में, जून से अगस्त तक का समय आपके रिश्ते में खटास पैदा करने का काम कर सकता है जिसकी वजह बाहरी लोगों की दखलंदाज़ी हो सकती है इसलिए समस्याओं को आपस में ही सुलझाने का प्रयास करें। अगर आप पार्टनर को समझने की कोशिश करेंगे तो अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2024 का समय रिश्ते में सुधार लेकर आएगा। इसके विपरीत, अप्रैल से जून 2024 के मध्य आपके जीवनसाथी को कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने की संभावना है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

शनि एवं राहु का साथ दिलाएगा व्यापार में सफलता

व्यापार के लिहाज़ से, वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा। एक तरफ, जहां गुरु ग्रह आपके बारहवें भाव में होंगे, तो वहीं आपके सातवें भाव में शुक्र और बुध दोनों एक साथ उपस्थित होंगे। दूसरी तरफ, कर्मफल दाता शनि आठवें भाव में और राहु ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे जो व्यापार में मिलने वाले परिणामों को आपके पक्ष में करेंगे। साल 2024 में इन जातकों को अपने बिज़नेस पार्टनर का हर कदम पर साथ मिलेगा और वह भी व्यापार को आगे ले जाने के लिए आपका पूरा सहयोग करेंगे जिसके चलते आपका बिज़नेस तरक्की हासिल करेगा। जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए इस साल की शुरुआत तरक्की लेकर आएगी। लेकिन, मार्च से लेकर अगस्त तक की अवधि में आपको बेहद सावधान रहना होगा, विशेष रूप से धन का निवेश करते समय क्योंकि आपको बाधओं का सामना करना पड़ सकता है।

वृषभ राशि के जो जातक अपने व्यापार के लिए कोई नई जगह खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें अच्छे से जांच-पड़ताल करने की सलाह दी जाती है ताकि आपको भविष्य में कोई कानूनी विवाद का सामना न करना पड़े। हालांकि, अगस्त के बाद का समय आपके व्यापार को आगे बढ़ाने का काम करेगा। अगर आप नए बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इस काम को आप अप्रैल से पहले-पहले कर लें। हालांकि, जब 01 मई को गुरु ग्रह आपकी राशि में प्रवेश करेंगे और उनकी दृष्टि आपके सातवें, पांचवें और नौवें भाव पर पड़ेगी, उस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी जिसके बल पर आपको व्यापार में मनमुताबिक परिणाम मिलेंगे और इस वजह से आप ख़ुश दिखाई देंगे। 

छात्रों के लिए एकाग्रता होगी बड़ी समस्या 

शिक्षा की बात करें, तो वृषभ राशि के छात्रों के लिए वर्ष 2024 मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। छात्रों को इस साल एकाग्रता से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में, पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है। इसके विपरीत, साल 2024 में केतु पांचवें भाव में बैठकर आपको गूढ़ विज्ञान से जुड़े विषयों में उन्नति प्रदान करेंगे। जो छात्र शोध से संबंधित विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं  उनका प्रदर्शन अपने क्षेत्र में अच्छा रहेगा और अपनी मेहनत के इन्हें सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, भूगोल, इतिहास आदि की पढ़ाई करने वाले इन विषयों पर अपनी पकड़ बनाने में सफल होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपको आसानी से सफलता मिलने की संभावना है। लेकिन फिर भी अपनी एकाग्र क्षमता को मज़बूत करने का प्रयास करें। 

वर्ष 2024 में उन लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, इस साल मार्च से अप्रैल और सितंबर से अक्टूबर तक का समय आपके लिए सबसे उत्तम रहेगा। इस अवधि में आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको कामयाबी मिलेगी और आपका चुनाव किसी अच्छे पद के लिए हो सकता है। वृषभ राशि के जो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह वर्ष शानदार रहेगा। ग्रहों की स्थिति उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपका समर्थन करेगी और इसके प्रभाव से आपको मनपसंद कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।

इस समय संपत्ति और वाहन खरीदना होगा शुभ 

वर्ष 2024 के शुरुआती दौर में वृषभ राशि वालों के चौथे भाव के स्वामी सूर्य आठवें भाव में मंगल के साथ बैठे होंगे और ऐसे में, साल 2024 के आरंभ में आपको वाहन खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में अगर आप कोई नया वाहन खरीदते हैं, तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है इसलिए बेहतर होगा कि धैर्य रखें और थोड़ा इंतज़ार करें। हालांकि, नया वाहन खरीदने के लिए मार्च का महीना अच्छा रहेगा क्योंकि इस माह में ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहेगी। साथ ही, इस अवधि में खरीदा गया वाहन आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। अगर आप मार्च में वाहन नहीं ले सके, तो आप मई और अगस्त के महीने में भी ऐसा कर सकते हैं।

वहीं,  साल 2024 में शनि देव का आशीर्वाद आपके चौथे भाव पर होगा और इसके परिणामस्वरूप, आप घर बनवाने की शुरुआत कर सकते हैं। शनि महाराज के प्रभाव से भवन निर्माण के योग पूरे वर्ष बने रहेंगे। ऐसे में, अगर आप घर बनवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे, तो आपको निश्चित ही इसमें सफलता की प्राप्त होगी। शनि ग्रह की कृपा से आपका बरसों पुराना सपना पूरा होगा। इसके अलावा, साल 2024 में मार्च से अप्रैल और अगस्त से सितंबर तक का समय भी नई संपत्ति खरीदने के लिए अनुकूल रहेगा।

स्वास्थ्य को लेकर रहें सावधान 

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, वर्ष 2024 वृषभ राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। लेकिन, साल 2024 की शुरुआत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है और आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस साल आपके पांचवें भाव में केतु, बारहवें भाव में गुरु बैठे होंगे तथा आठवें भाव में मंगल और सूर्य साथ में विराजमान होंगे जो कि आपके लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं। साथ ही, आपके राशि स्वामी शुक्र के 18 जनवरी से 12 फरवरी तक आठवें भाव में होने की वजह से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझने पड़ सकता है। ऐसे में, इन जातकों को अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। 

वृषभ राशि वालों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि वर्ष 2024 के मध्य में आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आप स्वास्थ्य को फिट बनाए रखने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। लेकिन, अक्टूबर 2024 का यह महीना आपकी सेहत में फिर से उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। साथ ही, 2024 में इन लोगों को पित्त से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आप ठंडी-गर्म तासीर वाली चीज़ों का ध्यान रखते हुए भोजन करें। जबकि साल के अंतिम माह आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.