बस ये पांच लोग करते हैं हनुमान जी की सच्‍चे मन से पूजा, हर मन्‍नत होती है पूरी

कहते हैं कि सिर्फ हनुमान जी ही हैं जो कलियुग में भी अपने भक्‍तों की एक पुकार में ही उनकी मनोकामना को पूरी कर देते हैं। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हनुमान जी की पूजा की जाती है। वैसे तो हर कोई हनुमान जी की पूजा करता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जो हनुमान जी के प्रति गहरी आस्‍था रखती हैं।

आज हम आपको इस ब्‍लॉग के ज़रिए उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हनुमान जी के सच्‍चे भक्‍त कहलाते हैं और पूरी निष्‍ठा एवं आस्‍था के साथ उनकी पूजा करते हैं। तो चलिए जानते हें कि किन राशियों के लोग हनुमान जी के सच्‍चे भक्‍त हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ये हैं हनुमान जी के सच्‍चे भक्‍त

मेष राशि

मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल है और मंगल साहस एवं शक्‍ति का कारक है। मेष राशि के लोगों के लिए हनुमान जी की पूजा करना बहुत फलदायी साबित होता है। ये पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं। इनका भावुक और निडर स्‍वभाव हनुमान जी के गुणों से मेल खाता है और इसी वजह से मेष राशि वाले हनुमान जी के सच्‍चे अनुयायी होते हैं। इनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग भी पूरे मन से हनुमान जी की पूजा करते हैं। सिंह राशि के लोगों के स्‍वामी ग्रह सूर्य हैं और इस राशि के लोग हनुमान जी की पूरे मन से पूजा करते हैं। ये हनुमान जी की निष्‍ठा और उनके चुने हुए मार्ग के प्रति अटूट समर्पण रखते हैं। ये अक्‍सर धार्मिक गतिविधियों में लीन रहते हैं। इन्‍हें आप हनुमान जी का सच्‍चा भक्‍त कह सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल है और इस ग्रह के देवता हनुमान जी हैं। इनमें हनुमान जी की तरह उग्रता देखी जाती है। ये चुनौतियों पर काबू पाने की क्षमता रखते हैं। इनके घर में अक्‍सर हनुमान जी की मूर्ति होती है। वृश्चिक राशि के लोग हमेशा हनुमान जी की भक्‍ति में लीन रहते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के लोग हनुमान जी के प्रति सच्‍ची श्रद्धा रखते हैं। इस ग्रह के स्‍वामी ज्ञान और आध्‍यात्मिकता के कारक बृहस्‍पति हैं। धनु राशि के लोगों में आध्‍यात्मिक विकास और ज्ञान की गहरी इच्‍छा होता है। धनु राशि के लोग पूरे मन और श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं और इससे इनके जीवन की कई मुश्किलें और परेशानियां दूर हो जाती हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के लोग अनुशासित और मेहनती होते हैं। ये हनुमान जी के प्रति‍ सच्‍ची भक्‍ति रखते हैं। दृढ़ता और आत्‍म-अनुशासन के ग्रह शनि द्वारा शासित मकर राशि के लोग हनुमान जी में अटूट निष्‍ठा रखते हैं। इन्‍हें अपनी भक्‍ति से ही अपने जीवन की बाधाओं को दूर करने की प्रेरणा मिलती है। इन्‍हें हनुमान जी की कृपा से अपने जीवन में सफलता प्राप्‍त होती है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के उपाय

यदि आप हनुमान जी को खुश करना चाहते हैं, तो निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय अपना सकते हैं:

  • अगर आप किसी मुश्किल या कठिन कार्य में फंसे हैं, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान के पत्ते अर्पित करने चाहिए। यदि आप पूरी श्रद्धा के साथ इस उपाय को करेंगे, तो आपको हनुमान जी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा और आप अपने कार्य में सफल होंगे।
  • ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार अपने कार्य में सफलता पाने के लिए या किसी खास काम में विजय प्राप्‍त करने के लिए आप हनुमान जी को लाल या केसरिया रंग का ध्‍वज चढ़ाएं। मंदिर में झंडा फहराने से लोग आपका सम्‍मान करते हैं और आपके काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। आप त्रिकोण आकार के झंडे पर भगवान राम का नाम लिखकर मंदिर में अर्पित करें।
  • आप हनुमान जयंती, मंगलवार या शनिवार के दिन चोला चढ़ाएं। इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां और चिंताएं दूर हो जाएंगी। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से आपको सौभाग्‍य की प्राप्ति होगी और आपको शनि ग्रह की कृपा मिलेगी। इसके साथ ही बीमारियों, डिप्रेशन और तनाव आदि से भी छुटकारा मिलेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. हनुमान जी को कौन सी राशि पसंद है?

उत्तर. हनुमान जी की प्रिय राशि मेष है।

प्रश्‍न. हनुमान जी का लकी नंबर क्‍या है?

उत्तर. हनुमान जी का लकी नंबर 9 है।

प्रश्‍न. हनुमान जी का प्रिय फल कौन सा है?

उत्तर. हनुमान जी को सेब का फल प्रिय है।

प्रश्‍न. हनुमान जी को कौन सा फूल पसंद है?

उत्तर. चमेली का फूल हनुमान जी को प्रिय है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.