टैरो साप्ताहिक राशिफल : 24 से 30 अगस्‍त, 2025, जानें पूरे सप्‍ताह का हाल!

टैरो साप्ताहिक राशिफल : 24 से 30 अगस्‍त, 2025, जानें पूरे सप्‍ताह का हाल!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 अगस्‍त, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 24 अगस्‍त से 30 अगस्‍त, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 अगस्‍त, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द एम्‍प्रेस

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

द एम्‍प्रेस टैरो कार्ड रिश्‍ते में प्‍यार, एक-दूसरे की देखभाल करने और एक-दूसरे के लिए कुछ करने एवं नई शुरुआत को दर्शाता है। यह कार्ड एक मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले रिश्‍ते के संकेत दे रहा है जो कि विवाह या पारिवारिक संबंध में तब्‍दील हो सकता है। यह कार्ड दिखाता है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच का रिश्‍ता काफी गहरा है। इस कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच स्‍नेह और सुख-शांति बनी रहेगी। इसके साथ ही नए कप्‍लस के बीच भावनात्‍मक संबंध मजबूत होगा।

वित्तीय जीवन में आपको द नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय प्रयास करने, नए अवसरों और संभावित जोखिम को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपके अंदर बदलाव की चाहत पैदा हो सकती है। इसके साथ ही आप अपने पैशन और कुछ कर दिखाने के जज्‍बे से नया बिज़नेस शुरू करने या करियर बदलने की इच्‍छा रख सकते हैं। हालांकि, यह कार्ड अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को स्‍वीकार करने को बढ़ावा देता है। यह कार्ड आपको जल्‍दबाज़ी में निर्णय लेने से बचने की सलाह दे रहा है। इसके अलावा यह कार्ड दीर्घकालिक सफलता पाने के लिए आपको पूरी तैयारी और अध्‍ययन करने के लिए कह रहा है।

करियर रीडिंग में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपसी सहयोग, टीम के साथ मिलकर काम करने और अपनी काबिलियत एवं मेहनत को स्‍वीकार करने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि इस समय लोग आपके कौशल को पहचानेंगे और उस पर ध्‍यान देंगे जिससे आपको अपने करियर में नए अवसर या प्रगति मिल सकती है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि सहकर्मियों से सहायता मांगना और दीर्घकालिक लक्ष्‍यों को ध्‍यान में रखकर काम करना कितना महत्‍वपूर्ण है।

टैरो हेल्‍थ रीडिंग में आपको टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड रिवर्स्‍ड मिला है जिसका कहना है कि दबी हुई भावनाओं का शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है। अपने दिल और दिमाग को शांत न कर पाने की वजह से आप तनाव, चिंता या अन्‍य शारीरिक समस्‍याओं की चपेट में आ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करने के लिए इन भावनात्‍मक बाधाओं को दूर करना और संतुलन लेकर आना जरूरी है।

सप्‍ताह का लकी दिन: मंगलवार

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हर्मिट

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि एक मजबूत, खुशहाल और संतुलित रिश्‍ते या साझेदारी या संभावित रोमांस का प्रतीक होता है। यह कार्ड एक ऐसे भावनात्‍मक रूप से मजबूत रिश्‍ते को दर्शाता है जो सम्‍मान और आपसी समझ पर टिका हो। यह कार्ड आपसी तालमेल, रिश्‍ते में संतुलन और आपसी सहयोग को महत्‍व देता है। यह कार्ड एक नए रिश्‍ते की शुरुआत या पहले से मौजूद रिश्‍ते के और मजबूत होने के संकेत दे सकता है।

वित्तीय जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड को अनुकूल माना जाता है। यह कार्ड आपकी आर्थिक स्थिति के मजबूत होने, प्रगति करने और उच्‍च लाभ एवं निवेश से मुनाफा होने की संभावना को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि अब आपको अपने प्रयासों का फल मिलना शुरू हो जाएगा और आप अपनी मेहनत के फल का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यह कार्ड आपको अपने भविष्‍य की योजना बनाने, दीर्घकालिक सोच रखने और विकास के अवसरों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

करियर की बात करें, तो टू ऑफ वैंड्स कार्ड समझदारी से निर्णय लेने, पहल करने और भविष्‍य की योजना बनाने का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने करियर के क्षेत्र में अपने उद्देश्‍यों का मूल्‍यांकन करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आपको ऐसे निर्णय लेने का अवसर मिल सकता है जो दीर्घकालिक रूप से आपको फायदा पहुंचा सकें। यह कार्ड आपको अपने आदर्श करियर के बारे में विचार करने की सलाह दे रहा है। इसमें अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने, किसी खास विषय पर ध्‍यान देने या सही कंपनी चुनना शामिल हो सकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो यहां आपको द हर्मिट कार्ड मिला है जो कि आमतौर पर धीरे चलने, खुद की देखभाल को महत्‍व देने और मार्गदर्शन के लिए आंतरिक ज्ञान की तलाश करने की सलाह दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि बहुत ज्‍यादा काम करने या अपने स्‍वास्‍थ्‍य को नज़रअंदाज़ करने से स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। यह कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आत्‍मनिरीक्षण और आराम करने एवं अपनी जरूरतों को समझने और सही निर्णय लेने के लिए खुद से जुड़ने को बढ़ावा देता है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शुक्रवार

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: द मून

करियर: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हीरोफैंट

मिथुन राशि के जातकों को लव रीडिंग में टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपने पार्टनर, परिवार और अन्‍य प्रियजनों के साथ बिताने के लिए पर्याप्‍त समय मिलेगा और आप उनके साथ बिताए गए हर एक पल का आनंद उठाएंगे। अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ मजबूत एवं गहरे संबंध बनाने के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल रहने वाला है। इससे आपको भावनात्‍मक स्‍तर पर गहरी संतुष्टि मिलेगी।

फाइनेंशियल रीडिंग में द मून कार्ड इस बात के संकेत देता है कि इस सप्‍ताह पैसों के लेन-देन को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि इस समय आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। आपको आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ सकता है। पैसों की बचत करने और अपने खर्चों पर ध्‍यान दें।

करियर रीडिंग में मिथुन राशि के लोगों को क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है। आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने बिज़नेस में कोई बड़ी या महत्‍वपूर्ण डील पाने में सफल हो सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य स्‍तर पर आपको द हीरोफैंट कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। यह कार्ड आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को नियंत्रण में रखने और इससे अधिक से अधिक लाभ प्राप्‍त करने के लिए पारंपरिक स्‍वास्‍थ्‍य पद्धतियों जैसे कि योग और प्राणायाम करने के लिए कह रहा है।

सप्‍ताह का लकी दिन: बुधवार

कर्क राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

कर्क राशि के लोगों को लव लाइफ में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि इस समय आप अपने रिश्‍ते में आजादी चाहेंगे और इसे ही प्राथमिकता दे सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आपको समझ आ गया है कि स्‍वतंत्रता और खुद से प्‍यार करना एवं खुद को महत्‍व देना कितना जरूरी है। यह आपके रिश्‍ते को मजबूत करने में मदद करेगा। अब आप अपने आप को प्राथमिकता देंगे।

फाइनेंशियल रीडिंग में फाइव ऑफ वैंड्स यह संकेत देता है कि आप मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और वित्तीय स्‍वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर एवं मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ने को तैयार हैं।

करियर के क्षेत्र में आपको सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आप जिस प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे थे, अब वह आपको मिलने वाला है। इस सप्‍ताह आपको सफलता पाने और अपनी उपलब्धियों का जश्‍न मनाने का मौका मिल सकता है। व्‍यापारी और उनका व्‍यवसाय लगातार विकसित होगा और अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी।

हेल्‍थ रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं आपके शारीरिक एवं भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य को खराब कर सकती हैं। आपको अपनी सेहत पर ध्‍यान देना चाहिए और सेहत को लेकर थोड़ी सी भी असुविधा होने या स्‍वास्‍थ्‍य में गड़बड़ी दिखने पर डॉक्‍टर को जरूर दिखाना चाहिए।

सप्‍ताह का लकी दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द स्‍ट्रेंथ

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द स्‍ट्रेंथ कार्ड मिला है जो कि आपके और आपके पार्टनर के एक-दूसरे से भावनात्‍मक एवं आंतरिक शक्‍ति प्राप्‍त करने के बारे में बात कर रहा है। आप दोनों जीवन में एक-दूसरे का हर मोड़ पर दृढ़ता से साथ देंगे। वहीं सिंगल जातकों के लिए इस कार्ड का कहना है कि आप ऐसा पार्टनर देख रहे हैं जो भावनात्‍मक रूप से काफी मजबूत हो और अपनी भावनात्‍मक जरूरतों के लिए आपके ऊपर निर्भर न रहे।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बिज़नेस को आगे बढ़ाने या वित्तीय या भौतिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में मदद करने के लिए आर्थिक सहायता मिलने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि अगर आपने लोन के लिए आवेदन किया है या आप अपने बिज़नेस के लिए निवेशक की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको इसमें सफलता जरूर मिलेगी।

करियर रीडिंग में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आप इस समय अपने करियर में जिस मुकाम पर हैं, उसका आपने कभी सपना देखा था और आप वही कर रहे हैं जो आप करना चाहते थे। अगर आपको इस सप्‍ताह अपने करियर को लेकर कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने हों, तो जरूर लें क्‍योंकि इस सप्‍ताह करियर को लेकर सही निर्णय लेने की प्रबल संभावना बनी हुई है।

फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड कुछ गहरी भावनात्‍मक समस्‍याओं की ओर इशारा कर रहा है जिन पर ध्‍यान देने और समय पर उनका उपचार करने की आवश्‍यकता है ताकि आप संपूर्ण रूप से स्‍वस्‍थ रह सकें। अगर आपको लग रहा है कि चीज़ें बदतर होती जा रही हैं, तो आपको काउंसलर या डॉक्‍टर की मदद लेनी चाहिए।

सप्‍ताह का लकी दिन: रविवार

कन्या राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: डेथ

करियर: जस्टिस

स्वास्थ्य: टेम्‍पेरेंस

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों को द हर्मिट कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह उनकी लव लाइफ के लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। लव रीडिंग में नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ब्रेकअप या आपके जीवन में चल रही तनावपूर्ण स्थिति के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्‍छे संबंध नहीं हैं और आपका रिश्‍ता पहले से ही बिखर चुका है।

फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में द डेथ कार्ड एक नकारात्‍मक संकेत है। यह कार्ड बता रहा है कि आपके सिर पर एक गंभीर वित्तीय संकट मंडरा रहा है। हो सकता है कि आप इसे देख पा रहे हों या अब तक आप इससे अनजान हों। यह आपके लिए चेतावनी है कि आपको वित्तीय योजना पर गंभीरता से ध्‍यान देना चाहिए वरना आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

करियर टैरो रीडिंग में द जस्टिस कार्ड कहता है कि आपको अपने करियर में सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए वरना आपकी आलोचना हो सकती है। आप ईमानदारी से अपना काम करें और अपनी नैतिकता को बनाए रखते हुए आगे बढ़ें।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में द टेम्‍पेरेंस कार्ड बताता है कि आपको शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बीच संतुलन बनाए रखने की सख्‍त जरूरत है। कुल मिलाकर इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको बस छोटी-मोटी समस्‍याएं आ सकती हैं।

सप्‍ताह का लकी दिन: बुधवार

तुला राशि

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: स्ट्रेंथ

करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में तुला राशि वालों को द लवर्स कार्ड मिला है जो कि रिश्‍तों, प्‍यार और निर्णय लेने से गहराई से जुड़ा हुआ है। यह कार्ड एक मजबूत रिश्‍ते, आकर्षण और रिश्‍ते में आपसी तालमेल को दर्शाता है। यह कार्ड रोमांटिक संबंध, जीवनसाथी के साथ मजबूत रिश्‍ते या फिर रिश्‍ते के लिए एक अलग रास्ता अपनाने का फैसला लेने का प्रतीक हो सकता है। द लवर्स कार्ड प्रेम से संबंधित किसी बड़े निर्णय का प्रतिनिधित्‍व भी कर सकता है जैसे कि अपने लिए जीवनसाथी चुनना या फिर यह तय करना कि रिश्‍ते को आगे कैसे बढ़ाना है।

द स्‍ट्रेंथ कार्ड आंतरिक शक्‍ति, दृढ़ता और खासतौर पर वित्त एवं करियर से जुड़ी बाधाओं को पार करने की क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप इस समय समझदारी से चुने गए विकल्‍पों को चुनकर और संयम से वित्तीय सुरक्षा प्राप्‍त करेंगे। लेकिन यह कार्ड समझदारी दिखाने और भावनात्‍मक रूप से संतुलित रहने पर भी जोर देता है।

सिक्‍स ऑफ वैंड्स एक बहुत ही अच्‍छा कार्ड है जो कि उपलब्धि और आत्‍मविश्‍वास को दर्शाता है। यहां पर काम और निजी जीवन के बीच संतुलन की बात करें, तो इसमें ये दिशा-निर्देश लागू होते हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि आपने अपने कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसा ह‍ासिल किया है जिससे आप काफी प्रसन्‍न हैं। आपको वेतन में वृद्धि या प्रमोशन के रूप में पुरस्‍कार मिल सकता है। यदि आपने हाल ही में कोई प्रोजेक्‍ट पूरा किया है, तो उससे आपको अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं।

किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड हेल्‍थ रीडिंग में स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक व्‍यवस्थित दृष्टिकोण की आवश्‍यकता पर जोर दे रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड एक हेल्‍दी रूटीन को बनाए रखने के महत्‍व पर जोर देता है जिसमें सर्जरी या एक्‍सपर्ट की सलाह शामिल हो सकती है। यह कार्ड डायबिटीज या किडनी से जुड़ी समस्‍याओं पर भी आपका ध्‍यान लेकर जा सकता है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: जजमेंट

आर्थिक जीवन: द फूल

करियर: सिक्स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वेंड्स

वृश्चिक राशि के जातकों को लव लाइफ में द जजमेंट कार्ड मिला है जो कि रोमांटिक संबंध में आत्‍मनिरीक्षण करने और बदलाव के समय को दर्शाता है। यह कार्ड इस बात का संकेत हो सकता है कि अब प्‍यार के पुराने तौर-तरीकों पर विचार किया जाए, पुरानी नकारात्‍मक भावनाओं को छोड़ दिया जाए और रिश्‍ते के भविष्‍य के लिए सोच-समझकर फैसले लिए जाएं। इस कार्ड का यह भी कहना है कि सिंगल जातकों को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे वास्‍तव में अपने साथी से क्‍या चाहते हैं और नए विचारों को अपनाने के लिए तैयार रहें।

फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में द फूल कार्ड वादे, नई शुरुआत और जोखिम उठाने की इच्‍छा को दर्शाता है। यह कार्ड आशा और नए अवसर मिलने के समय का प्रतिनिधित्‍व कर सकता है। लेकिन इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको सोच-समझकर और बहुत सावधानी से महत्‍वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने चाहिए। द फूल रिवर्स कार्ड अधीर होने, बजट की कमी या लापरवाह होकर पैसे खर्च करने के दुष्परिणाम का संकेत भी दे सकता है।

करियर के क्षेत्र में आपको सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपको कड़ी मेहनत और दान के माध्‍यम से आर्थिक संपन्‍नता, पहचान और वित्तीय सुर‍क्षा मिल सकती है। यह कार्ड पिछले काम के लिए पहचान मिलने, प्रगति करने के नए अवसरों की खोज करने या निवेशक या मार्गदर्शक को आकर्षित करने का संकेतक भी हो सकता है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि दोनों पक्षों को लाभ देने के लिए लोगों के साथ सहयोग करना और सुविधाओं को साझा करना आवश्‍यक है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो इसमें आपको सेवेन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि मुश्किलों और अपने स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा करने की आवश्‍यकता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित चुनौतियों से जूझ सकते हैं और आपको उनसे निपटने के लिए धैर्य रखना होगा, प्रयास करना होगा और मदद लेनी होगी।

सप्‍ताह का लकी दिन: मंगलवार

धनु राशि 

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में धनु राशि वालों को द हर्मिट अपराइट कार्ड मिला है जो कि इस बात के संकेत देता है कि एक मजबूत भावनात्‍मक संबंध विकसित करने से पहले आपको खुद को जानने और आत्‍मचिंतन करने की जरूरत है। यह कार्ड अकेले रहने के समय का संकेतक हो सकता है जिसमें आप अपने निजी विकास या अपने पुराने जख्‍मों को ठीक करने पर काम कर रहे हैं। प्रेम संबंधों में अपनी जरूरतों और इच्‍छाओं को समझने के लिए यह कार्ड आपको अपने आंतरिक ज्ञान और मन से जुड़ने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड आपको याद दिलाता है कि आपको कोई साथी ढूंढने से पहले खुद से प्‍यार करना और खुद को समझना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी रिश्‍ते में हैं, तो यह कार्ड आपको अपने रिश्‍ते को और गहरा एवं मजबूत करने के लिए अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने के लिए कह रहा है।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपसी सहयोग, टीम के साथ मिलकर काम करने और वित्तीय क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों और काबिलियत को पहचानने का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आप किसी फाइनेंशियल प्रोफेशनल से परामर्श कर के या दूसरों के साथ मिलकर काम कर के अपने वित्तीय उद्देश्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं। यह कार्ड वित्तीय स्‍तर पर कुछ सीखने और उन्‍नति करने का संकेत भी हो सकता है जिससे दीर्घकालिक रूप से लाभ होगा।

करियर के लिए नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स एक अच्‍छा संकेत है। यह कार्ड सफलता, संपन्नता और कड़ी मेहनत एवं पेशेवर तरीके से काम करने के लिए अच्‍छे परिणाम मिलने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि अब आप उस चरण में पहुंच चुके हैं, जहां पर आप अपनी मौजूदा उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं और अपनी मेहनत के परिणामों का आनंद ले सकते हैं। यह कार्ड कड़ी मेहनत के बाद वित्तीय सुरक्षा, स्‍वतंत्रता, रिटायरमेंट या एक अच्‍छी जीवनशैली का संकेत दे सकता है।

हेल्‍थ रीडिंग में सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको लंबे समय तक बने रहने वाले लक्षणों के बारे में और अधिक जानने की आवश्‍यकता है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर किसी अन्‍य डॉक्‍टर से भी सलाह लेनी चाहिए क्‍योंकि हो सकता है आपका डॉक्‍टर ठीक तरह से आपकी परेशानी का समाधान न कर पा रहा हो। यह कार्ड इस बात की भी याद दिलाता है कि आपको अपने शरीर से मिल रहे संकेतों पर ध्‍यान देना चाहिए और खतरनाक कार्यों से दूर रहना चाहिए।

सप्‍ताह का लकी दिन: बृहस्‍पतिवार

मकर राशि       

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

आर्थिक जीवन: द चेरियट

करियर: नाइन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मकर राशि के जातकों को व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड मिला है जो कि आपकी लव लाइफ में महत्‍वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। अब यह बदलाव अच्‍छा और बुरा दोनों हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि भाग्‍य आपका साथ देने वाला है और आपको रोमांस करने का अवसर मिल सकता है लेकिन इसके साथ ही यह कार्ड मौजूदा रिश्‍ते में बदलाव लाने की आवश्‍यकता को भी दिखा रहा है। यह कार्ड जीवन में जो जैसा चल रहा है, उस पर भरोसा करने और खुले मन से इन बदलावों को स्‍वीकार करने के लिए कह रह है।

फाइनेंशियल टैरो कार्ड रीडिंग में द चैरियट कार्ड दृढ़ संकल्‍प, एकाग्रता और वित्तीय स्‍तर पर सफलता पाने के लिए बाधाओं को पार करने की क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपने धन को संभालने, सही निर्णय लेने और बाधाओं को पार करने में सक्षम होंगे।

टैरो करियर रीडिंग में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड उपलब्धि, सफलता और कार्यक्षेत्र में पहचान मिलने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलने वाला है। आपको नौकरी में प्रगति मिल सकती है, आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है या कोई प्रोजेक्‍ट पूरा हो सकता है। इसके अलावा यह कार्ड कहता है कि यह समय अपनी उपलब्धियों का जश्‍न मनाने और अपनी कड़ी मेहनत के परिणाम का आनंद लेने का है।

एट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याओं जैसे कि चिंता या कहीं अटका हुआ महसूस होने को दर्शाता है। यह कार्ड शारीरिक समस्‍याओं जैसे कि आंखों से संबंधित परेशानी या अन्‍य चिकित्‍सकीय स्थितियों से परेशान होने के संकेत भी दे रहा है। हालांकि, इनवर्टिड आने पर यह कार्ड बाधाओं को पार करने और स्‍वस्‍थ होने की ओर आगे बढ़ने की भी कह रहा है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शनिवार

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्‍टेस

आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स

करियर: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

लव टैरो रीडिंग में द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड मजबूत और भरोसेमंद रिश्‍ते को दर्शाता है जिसमें भावनात्‍मक संबंध मजबूत होगा और दोनों पार्टनर एक-दूसरे से खुलकर बात कर पाएंगे। वहीं दूसरी ओर, यह कार्ड रिश्‍ते में भरोसे की कमी, बातचीत करने में दिक्‍कत या संबंध में ज्‍यादा खुलकर बात करने और ईमानदारी की आवश्‍यकता का भी संकेत दे रहा है। द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड आत्‍म चिंतन करने और रोमांटिक संबंधों में अपने मन की बात सुनने को बढ़ावा दे रहा है।

एट ऑफ वैंड्स कार्ड जल्‍दी प्रगति पाने, सकारात्‍मक गति और आर्थिक लक्ष्‍यों को पाने के लिए तेजी से आगे बढ़ने का प्रत‍िनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का मतलब है कि आपके लिए चीज़ें तेजी से आगे बढ़ रही हैं और अवसर भी तेजी से उभर कर सामने आ रहे हैं। यह कार्ड कहता है कि इस समय आपको पैसों को समझदारी से संभालने और आवेग में आकर खर्चा करने से बचना चाहिए।

प्रोफेशनल रीडिंग में नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स इनवर्टिड कार्ड तनाव और चिंता से बाहर निकलकर समाधान और सकारात्‍मक सोच की ओर आगे बढ़ने के दृष्टिकोण को दर्शा सकता है। इस कार्ड का कहना है कि आप शायद जिन बदतर परिस्थितियों की कल्‍पना कर रहे थे, वे शायद उतनी गंभीर न हों। आप करियर में आ रही परेशानियों से बेहतर ढंग से निपटने का गुर सीख रहे हैं, तनाव से दूर रहना सीख रहे हं और जरूरत पड़ने पर मदद भी ले सकते हैं। सहायता लेना जरूरी है क्‍योंकि यह कार्ड मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बिगड़ने या अपने डर का सामना न कर पाने का संकेत भी हो सकता है।

हेल्‍थ रीडिंग में नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य में सकारात्‍मक बदलाव को दर्शाता है जो कि बीमारी या समस्‍याओं से उबरने का संकेत दे रहा है। स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने की प्रबल ऊर्जा और इच्‍छा के ज़रिए यह कार्ड इस बात का भी संकेत दे सकता है कि सेहत का ध्‍यान रखने के लिए तुंरत कोई कदम उठाना और सक्रिय रहना आवश्‍यकत है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शनिवार

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द वर्ल्‍ड

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

मीन राशि के लोगों को थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपका रिश्‍ता आपसी सहयोग, एक-दूसरे की मदद करने और एक जैसे लक्ष्‍यों पर आधारित होगा। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि एक समान रुचियों या काम के ज़रिए नए रिश्‍ते की शुरुआत हो सकती है या फिर एक साथ मिलकर काम करने की वजह से मौजूदा रिश्‍ता ही मजबूत हो सकता है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि रिश्‍ते में खासतौर पर व्‍यावहारिक मामलों में आपसी सहयोग, समर्थन और संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है।

फाइनेंशियल टैरो कार्ड रीडिंग में द वर्ल्‍ड कार्ड का कहना है कि अब आप अपने वित्तीय लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर पाएंगे और अपनी कड़ी मेहनत का लाभ उठा पाएंगे। यह कार्ड कहता है कि आपकी आर्थिक स्थिति आपकी लगन और कड़ी मेहनत की वजह से मजबूत और संतोषजनक है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि आपको अपनी उपलब्धियों को महत्‍व देना चाहिए और सांसारिक संपत्ति के बजाय संतुष्टि पाने को महत्‍व देना चाहिए।

करियर में द जजमेंट कार्ड आत्म चिंतन और मूल्यांकन करने एवं करियर में किसी बड़े बदलाव की संभावना को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि इस समय आपको पहले चुने गए अपने विकल्पों और कार्यों पर गहराई से विचार करना चाहिए जिससे आपको नए अवसर मिल सकते हैं या फिर आपका जीवन बदल सकता है। यह कार्ड बताता है कि खासतौर पर प्रोफेशनल लाइफ में अपने कार्यों की जिम्मेदारी लेना और समझदारी से निर्णय लेना कितना जरूरी है।

हेल्थ रीडिंग में आपको फाइव ऑफ वैंडस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या तनाव के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हैं। यह कार्ड खुद की देखभाल करने और मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का उपचार करने की जरूरत को दर्शाता है।

सप्ताह का लकी दिन: बृहस्पतिवार

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो से आप किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं?

उत्तर. आप टैरो से किसी भी तरह का कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

प्रश्न 2. टैरो में कौन सा कार्ड इनटॉक्सिकेशन को दर्शाता है?

उत्तर. द डेविल कार्ड।

प्रश्न 3. इंट्यूशन के लिए कौन सा कार्ड जाना जाता है?

उत्तर. द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड।