टैरो साप्ताहिक राशिफल : 21 से 27 दिसंबर, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल : 21 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 21 से 27 दिसंबर, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

मेष राशि के जातकों को टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में लव रीडिंग में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आपको अपने रिश्‍ते में ब्रेक लेने या आत्‍मनिरीक्षण करने की जरूरत है। इस कार्ड का कहना है कि आप दोनों में से किसी एक या दोनों को ही अपनी भावनाओं को समझने के लिए समय चाहिए ताकि जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय लेने से बचा जा सके। प्‍यार के मामले में यह कार्ड धैर्य और आपसी समझ को बनाए रखने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड अक्‍सर संकेत देता है कि कोई व्‍यक्‍ति भावनात्‍मक थकान से उबरने या आगे आने वाली परिस्थिति के लिए खुद को तैयार करने के लिए थोड़ा समय या ब्रेक लेना चाहता है। कुछ स्थितियों में यह कार्ड आराम करने, खुद की देखभाल करने या ठीक होने को भी दर्शाता है।

द लवर्स कार्ड बताता है कि आपको महत्‍वपूर्ण निर्णयों, साझेदारियों और अपनी आर्थिक स्थिति को अपने नैतिक सिद्धांतों के साथ संतुलित करने की जरूरत है। यह कार्ड एक अच्‍छी व्‍यावसायिक साझेदारी या टीम के साथ मिलकर काम करने को दर्शाता है लेकिन इसके साथ ही यह इस बात की भी याद दिलाता है कि आपको ऐसा निर्णय लेना चाहिए जो वास्‍तविक हो और आपके अपने मूल्‍यों एवं लक्ष्‍यों के अनुरूप हो।

करियर के क्षेत्र में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपको अपने प्रयासों का फल मिलने वाला है लेकिन आपको मिलने वाले लाभ का आनंद उठाने से पहले थोड़ा इंतज़ार करने और हर चीज़ को अच्‍छी तरह से समझकर आगे बढ़ने की आवश्‍यकता है। यह कार्ड आपको अपनी प्रगति का मूल्‍यांकन करने की याद दिलाता है। आप सुनिश्‍चित करें कि आप अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों के अनुरूप ही मेहनत करें। इसके साथ ही आप इस बात पर भरोसा रखें कि आपके वर्तमान के प्रयास किसी मूल्‍यवान परिणाम में बदल रहे हैं। यह कार्ड आपको धैर्य रखने, अपनी प्रगति को पहचानने और भविष्‍य में सफलता पाने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

हेल्‍थ रीडिंग में टू ऑफ कप्‍स इनवर्टिड कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य के खराब होने या शरीर की प्रक्रियाओं में अव्‍यवस्‍था के संकेत दे रहा है। यह कार्ड किसी गड़बड़ी, डॉक्‍टर के साथ तनावपूर्ण संबंध या आवश्‍यक थेरेपी को न लेने जैसी समस्‍याओं को दर्शाता है। इसके अलावा यह कार्ड गर्भावस्‍था के दौरान असामान्‍य आरएच फैक्‍टर जैसी जटिलताओं की ओर भी संकेत कर रहा है। आपको अपनी देखभाल में सुधार करना चाहिए या फिर रिश्‍ते के अनसलुझे मसले आपकी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण बन सकते हैं।

शुभ अंक: 10

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द टेंपरेंस

करियर: पेज ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: द हर्मिट

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार प्रेम जीवन में वृषभ राशि के लोगों को टू ऑफ कप्‍स कार्ड इनवर्टिड मिला है जो कि लचीलेपन और संतुलन की जरूरत को दर्शाता है। आपको जीवन के अन्‍य पहलुओं के साथ अपने रिश्‍ते में जैसे कि निजी जीवन और करियर की जिम्‍मेदारियों के बीच संतुलन लाने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपका रिश्‍ता बहुत ज्‍यादा रोमांटिक होने के बजाय स्थिर और वास्‍तविकता पर आधारित होना चाहिए जिसमें दोनों पार्टनर उतार-चढ़ाव का मिलकर सामना करने के लिए तैयार हों। यह कार्ड रिश्‍ते को सक्रिय होकर संभालने को बढ़ावा देता है और जब दोनों पार्टनर तालमेल बिठाकर चलते हैं और रिश्‍ते को बनाए रखने के लिए प्राथमिकताएं तय कर लेते हैं, तो फिर रिश्‍ते के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।

आर्थिक जीवन में आपको द टेंपरेंस कार्ड मिला है जो कि धैर्य और संतुलन की जरूरत को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको जल्‍दबाज़ी में कोई चीज़ खरीदने से बचना चाहिए और बचत एवं बजट के माध्‍यम से धीरे-धीरे स्थिर प्रगति की ओर आगे बढ़ना चाहिए। लापरवाही, बहुत ज्‍यादा खर्चा करने या असहमति का संकेत देकर द रिवर्स्‍ड कार्ड वित्तीय असंतुलन की ओर इशारा कर रहा है। आपको इसे ठीक करने और अपनी आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण वापस पाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्‍यांकन करना चाहिए।

आमतौर पर पेज ऑफ कप्‍स कार्ड करियर में एक ऐसे रास्‍ते को दिखाता है जो जोश, नई सोच और आनंद से भरा है। अक्‍सर यह कार्ड या मार्ग रचनात्‍मक या कल्‍पनाशील कार्य से जुड़ा होता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने काम में अधिक प्रेरणा और भावनात्‍मक संतुष्टि की आवश्‍यकता है या फिर यह नए एवं रचनात्‍मक अवसरों की ओर भी संकेत कर सकता है।

द हर्मिट कार्ड मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आत्‍म-चिंतन, अकेले रहने और खुद की देखभाल करने का प्रतीक है। खुद से सलाह या मार्गदर्शन पाने के लिए आपको ज्‍यादा काम करने की प्रवृत्ति से ब्रेक लेकर आराम करने, सोचने और अपने शरीर के संकेतों पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि ध्‍यान जैसी तकनीकों के ज़रिए आप अपने ऊपर ध्‍यान दे सकते हैं और अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को हल कर सकते हैं।

शुभ अंक: 15

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द एम्‍प्रेस

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ वैंड्स

करियर: द वर्ल्‍ड

स्वास्थ्य: द सन

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार प्रेम जीवन में मिथुन राशि को द एम्‍प्रेस कार्ड मिला है जो कि संपन्‍नता, देखभाल और मजबूत रिश्‍ते का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि एक सुरक्षित और जोश से भरपूर रिश्‍ता गहरी बातचीत पर आधारित होता है। रिवर्स्‍ड एम्‍प्रेस कार्ड रिश्‍ते में किसी अवरोध या रुकावट, पीछे छूटने के एहसास या रिश्‍ते में चीज़ों के ठीक न होने के संकेत देता है। ऐसे में आपको खुद से प्‍यार करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

आर्थिक जीवन में ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड तेजी से वित्तीय प्रगति पाने, जल्‍दी निर्णय लेने और अधिक अवसर या धन के प्रवाह की ओर संकेत कर रहा है। यह कार्ड संकेत देता है कि चीज़ें तेजी से आगे बढ़ रही हैं और जल्‍द ही सकारात्‍मक खबर या जवाब आने की संभावना है। यह कार्ड कहता है कि आपको अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, तेजी से काम करना चाहिए और अपनी वित्तीय स्थि‍ति में अचानक बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

द वर्ल्‍ड कार्ड करियर के क्षेत्र में उपलब्धि, संतोष और किसी महत्‍वपूर्ण कार्य या दीर्घकालिक लक्ष्‍य के सफल होने का प्रतीक है। यह कार्ड दर्शाता है कि आप एक बड़ी सफलता का जश्‍न मना रहे हैं और अब आपके प्रयास सफल हुए हैं। इससे आपको मान्‍यता, प्रमोशन या वित्तीय स्थिरता मिल सकती है। इसके साथ ही यह कार्ड यात्रा या विदेश में नौकरी के अवसरों की ओर भी संकेत कर रहा है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में हेल्‍थ रीडिंग में अपराइट द सन कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और आपके अंदर शारीरिक शक्‍ति होगी। इसके साथ ही यह कार्ड आरोग्‍यता और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य के संकेत भी देता है। यह कार्ड खुशी, संतोष और आशावाद को दर्शाता है एवं आप स्‍वस्‍थ आदतें अपनाकर और मानसिक भावनात्‍मक एवं आध्‍यात्मिक जीवन के बीच संतुलन बनाकर इन्‍हें और ज्‍यादा मजबूत कर सकते हैं।

शुभ अंक: 05

कर्क राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

कर्क राशि के जातकों को लव टैरो रीडिंग में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि रिश्‍ते या रोमांटिक संबंध में खुशियों, उत्‍सव, दोस्‍ती और एकजुटता को दिखाता है। यह कार्ड संकेत देता है कि आप किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं, किसी के साथ संबंध में हैं, तो उससे आपको खुशी मिलेगी। दोस्‍तों और प्रियजनों से मिलने-जुलने में आनंद आएगा या किसी समुदाय या करीबी सामाजिक समूह में शामिल होने से संतु‍ष्टि और सहयोग मिल सकता है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार आर्थिक जीवन में आपको फोर ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय किसी वित्तीय उपलब्धि का जश्‍न मनाने या आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर होने का प्रतिनिधित्‍व करता है। यह कार्ड दर्शाता है कि आपका कोई प्रोजेक्‍ट सफलतापूर्वक पूरा हो सकता है, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत और संतोषजनक हो सकती है या फिर किसी वित्तीय साझेदारी से सफल परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। यह कार्ड आपको अगले उद्देश्‍यों पर ध्‍यान देने से पहले रूक कर अपनी उपलब्धियों को पहचानने के लिए कह रहा है।

करियर के क्षेत्र में आपको सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आप किसी ऐसी फील्‍ड में काम कर सकते हैं जिसका संबंध बच्‍चों से या सेवा करने से हो सकता है या फिर इस कार्ड का एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आप अपने पुराने सबंधों और अनुभवों का इस्‍तेमाल कर के आगे बढ़ेंगे। रिवर्स्‍ड कार्ड आपको अतीत में फंसे रहने से सावधान करता है या फिर आपके लिए ठहराव की स्थिति से बाहर निकलने की आवश्‍यकता को दर्शाता है। वहीं अपराइट कार्ड पुराने पलों की यादों को प्रेरणा के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड रिवर्स में आया है। इसका मतलब है कि मुश्किल समय अब खत्‍म होने वाला है और स्‍वास्‍थ्‍य के ठीक होने का समय शुरू हो रहा है। यह कार्ड अतीत में मिले दुख, तनाव या हानि से भावनात्‍मक रूप से ठीक होने के साथ-साथ बीमारी या सर्जरी के बाद शारीरिक रूप से ठीक होने को भी दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए आपको खुद की देखभाल करने, दबी हुई भावनाओं को ठीक करने और दूसरों को माफ करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

शुभ अंक: 20

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: स्‍ट्रेंथ

करियर: द हाई प्रीस्‍टेस

स्वास्थ्य: जस्टिस

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में सिंह राशि के जातकों को पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड इनवर्टिड मिला है जो कि एक ऐसे पार्टनर को दर्शाता है जो तीखा बोलता हो, खुद को बचाने पर ध्‍यान देता हो या फिर चालाक हो। इसके साथ ही यह कार्ड रिश्‍ते में अधूरी बातचीत का भी प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। यह कार्ड रिश्‍ते में संघर्ष और नकारात्‍मकता, उम्‍मीदों के पूरे न होने और दिमाग से खेलने या भरोसे की कमी के भी संकेत दे रहा है। हालांकि, यह कार्ड इस बात को भी उजागर करता है कि आप अपने निर्णयों और व्‍यवहार की जिम्‍मेदारी लेकर अपने रिश्‍ते में चल रही नकारात्‍मकता को समझदारी से खत्‍म कर सकते हैं।

सिंह राशि को आर्थिक जीवन में द स्‍ट्रेंथ कार्ड मिला है जो कि आंतरिक शक्‍ति, आत्‍म-नियंत्रण और धैर्य को दर्शाता है। यह कार्ड कहता है कि आप आत्‍मविश्‍वास के साथ चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और आगे के लिए समझदारी भरे निर्णय लेने में सक्षम हैं। यह कार्ड आपको धन को संभालने के लिए व्‍यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दे रहा है साथ ही लगातार विकास करने के लिए आपको जल्‍दबाज़ी में कुछ खरीदने से बचना चाहिए। आप धैर्य रखकर अपने आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं। इस कार्ड के रिवर्स आने पर वित्तीय अनिश्चि‍तता, खुद पर संदेह होने, लापरवाही से खर्च करने और डर की वजह से धन को सही तरह से न संभाल पाने के संकेत मिल रहे हैं।

करियर रीडिंग में द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड मिला है जो कि आपको पर्दे के पीछे रहकर काम करने की सलाह दे रहा है। आप अपने मन पर भरोसा करें और जानकारी इकट्टा करते समय सावधानी बरतें। आपको इस समय तुरंत लोकप्रियता हासिल करने के बजाय लगन से काम करने, मार्गदर्शन करने और रचनात्‍मक रूप से प्रेरित होने पर ध्‍यान देना चाहिए। इस कार्ड के रिवर्स आने पर यह कार्ड छिपे इरादों, गलतियों या जल्‍दबाज़ी में लिए गए निर्णयों का संकेत देता है। ऐसे में आपको अधिक सतर्क रहने और समझदारी से काम लेने की जरूरत है।

टैरो रीडिंग में द जस्टिस कार्ड अपराइट मिला है जिसका कहना है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए एवं यह कार्ड आपके लिए न्‍याय और संतुलन की आवश्‍यकता को दर्शाता है। वहीं रिवर्स आने पर यह कार्ड असंतुलन के संकेत भी देता है जिससे समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ईमानदारी और तार्किक होकर निर्णय लेने चाहिए।। इससे आपको अपने कार्यों के सही परिणाम मिल पाएंगे।

शुभ अंक: 28

कन्या राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कन्‍या राशि के जातकों को टेन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि एक ऐसे रिश्‍ते को दर्शाता है जो बहुत सारी जिम्‍मेदारियों और तनाव के बोझ से दबा हुआ है। इससे आपके और आपके पार्टनर के लिए अपने रिश्‍ते को मजबूत करना या एकसाथ अच्‍छा समय बिताना मुश्किल हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि आप या आपका पार्टनर अपनी जिम्‍मेदारियों से बहुत ज्‍यादा बोझिल महसूस कर रहे हैं या उन्‍हें बाहरी परिस्थितियों से निपटने में कठिनाई हो रही है। यह कार्ड कहता है कि भले ही आगे का रास्‍ता मुश्किल हो, लेकिन आपको जल्‍द ही राहत या किसी महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍य की प्राप्‍ति होगी। भले ही यह आपको संघर्ष से भरा लगे लेकिन आगे चलकर आपको सफलता जरूर मिलेगी।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में आर्थिक जीवन में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि एक स्थिर और मजबूत वित्तीय स्थिति के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आर्थिक रूप से संपन्‍न हुए हैं और आज आप एक ऐसी स्थिति में हैं जहां आप खुद को सुरक्षित और सहज महसूस करते हैं। अगर आप इंक्रीमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको यह मिल सकता है। आपको कई स्रोतों से लाभ मिलने के आसार हैं।

करियर में आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि अत्‍यधिक सक्रियता और उत्‍साह के साथ काम करने एवं बदलाव के समय को दर्शाता है। यह कार्ड करियर के क्षेत्र में बदलाव या नए व्‍यवसाय की शुरुआत के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप इस समय प्रेरित महसूस करेंगे और साहस एवं आत्‍मविश्‍वास के साथ चुनौतियों का सामना करने, अपने काम को पूरा करने और नए अवसरों की तलाश करने के लिए उत्‍सुक रहेंगे। यह कार्ड आपको प्रेरित करता है कि आप अपने शौक को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में आपको टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि तनाव या दबी हुई भावनाएं शारीरिक लक्षणों के रूप में सामने आ सकती हैं जैसे कि आपको हृदय से संबंधित समस्‍याएं होने का डर है। स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से निपटने के लिए आपको डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए। सरल शब्‍दों में कहें तो आप किसी रुकावट या वास्‍तविकता को स्‍वीकार करने से इनकार कर रहे हैं, जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

शुभ अंक: 23

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ कप्‍स

तुला राशि के लोगों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि रिश्‍ते में पोज़ेसिव होने, कुछ खोने के डर या रिश्‍ते में स्‍पष्‍टता रखने के बजाय खुद को सुरक्षित रखने के लिए रिश्‍ते को बनाए रखने की इच्‍छा को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप दोनों में से कोई एक पार्टनर अपने रिश्‍ते में स्थिरता की चाहत रखता है। कभी-कभी वह इस हद तक चाह सकता है कि रिश्‍ते में कोई बदलाव न आए जिससे रिश्‍ता अटका हुआ या रुका हुआ महसूस हो या फिर इस कार्ड का यह मतलब भी हो सकता है कि कोई रिश्‍ते को अपने पास रखने के लिए उत्‍सुक है, स्‍वार्थी बन रहा है या अपने पार्टनर पर हावी होना चाह रहा है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपके रिश्‍ते में भावनात्‍मक स्‍तर पर पारदर्शिता या प्रतिबद्धता को लेकर डर मौजूद है।

फाइनेंस में आपको नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको संपत्ति को जमा करने के लिए एक व्‍यवस्थित, सोच-समझकर और स्थिर द‍ृष्टिकोण अपनाना चाहिए। आपको जोखिम से भरे प्रयासों के बजाय अनुशासन, कड़ी मेहनत और दीर्घकालिक स्थिरता पाने पर जोर देना चाहिए। आपको अपनी वित्तीय योजनाओं को लेकर भरोसा और धैर्य रखना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में आपको करियर रीडिंग में ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप अपनी मौजूदा स्थिति में खुद को फंसा हुआ, बाधित या असहाय महसूस कर सकते हैं। ऐसा अक्‍सर स्‍वयं द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों या विकल्‍पों के बारे में चिंता करने की वजह से होता है। यह कार्ड कहता है कि आप अपनी परिस्थितियों के लिए खुद जिम्‍मेदार हैं और अगर आप अपनी कप्‍लना का उपयोग करें, दूसरों से सहायता लें एवं अपने खर्चों का पुनर्मूल्‍यांकन करें या कॉलेज जाने या जिसमें आपकी रुचि है, उसमें बिज़नेस करने जैसे विकल्‍पों पर विचार करें, तो आप अपनी बाधाओं को पार कर सकते हैं।

हेल्‍थ रीडिंग में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड आमतौर पर भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य और सामाजिक संबंधों के लाभकारी प्रभाव को दर्शाता है। यह कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य में संतुलन की इच्‍छा, बीमारी से ठीक होने की प्रक्रिया के संकेत देता है। इसके साथ ही मानसिक रूप से संतुष्‍ट होकर आप अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर कर सकते हैं।

शुभ अंक: 06

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

वृश्चिक राशि के जातकों को लव लाइफ में ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि नई शुरुआत, किसी इच्‍छा और रोमांचक अवसरों को दर्शाता है। यह कार्ड एक नए रिश्‍ते की शुरुआत, पहले से मौजूद रिश्‍ते में जोश और उत्‍साह के वापस लौटने या आकर्षण बढ़ने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपके रिश्‍ते में एक नए चरण की शुरुआत हो सकती है या फिर आपका रिश्‍ता मजबूत हो सकता है। वहीं जो जातक सिंगल हैं, उन्‍हें जोखिम उठाने से डरना नहीं चाहिए।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में आपको द सन कार्ड मिला है जो कि किसी बड़ी आर्थिक सफलता, संपन्‍नता और सौभाग्‍य का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपके प्रयास अब सफल हो रहे हैं और आप आर्थिक स्‍तर पर सुरक्षित एवं प्रसन्‍न महसूस कर सकते हैं। यह कार्ड इनवर्टिड आने पर अवास्‍तविक या अत्‍यधिक आशावादी दृष्टिकोण को दिखा सकता है जिसकी वजह से आप गलत वित्तीय निर्णय ले सकते हैं।

करियर के लिए आपको पेज ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि एक नई शुरुआत, उत्‍साह और नए कार्यों एवं अवसरों के लिए नई ऊर्जा का प्रतीक है। यह कार्ड आपको नई चुनौतियों को स्‍वीकार करने और पूरे रोमांच के साथ अपने पैशन पर काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कार्ड खोज करने, शिक्षा और एक नई शुरुआत के संकेत दे रहा है। पेज ऑफ वैंड्स कार्ड एक ऐसे व्‍यक्‍ति को भी दिखा सकता है जो अच्‍छी खबर लेकर आता है जैसे कि कोई रचनात्‍मक, उत्‍साहित या जोश से भरपूर संदेशवाहक। 

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में आपको ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि मानसिक स्थिरता, स्‍पष्‍टता और मानसिक ऊर्जा के के बढ़ने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का स्‍पष्‍ट कहना है कि स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी अड़चनों को पार करने के लिए स्‍पष्‍ट होकर सोच-विचार करना आवश्‍यक है। यह समय उपलब्धि, मानसिक स्‍पष्‍टता पाने और किसी भी परिस्थिति में सच को सामने लाने की क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप बड़ी सफलता हासिल करने में सक्षम हैं।

शुभ अंक: 08

धनु राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्‍स

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार धनु राशि के लोगों को फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार सामंजस्‍य की कमी या अहंकार के टकराव के कारण मतभेद, झगड़े और असहमति होने की आशंका है। यह कार्ड जुनून, हल्‍की-फुल्‍की प्रतिस्‍पर्धा या मुश्किल समय को भी दर्शाता है जिसे सावधानी से संभालने पर आपके रिश्‍ते में आपसी समझ बढ़ सकती है और रिश्‍ता मजबूत हो सकता है।

धन के मामले में आपको क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड अपराइट मिला है जो कि पैसों को लेकर तार्किक और निष्‍पक्ष होने एवं बुद्धिमानी से व्‍यवहार करने की सलाह दे रहा है। इसमें भावनाओं के बजाय तथ्‍यों के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं। इस कार्ड का यह भी कहना है कि वित्तीय मामलों को लेकर रचनात्‍मक तरीके से आलोचना करने या खुलकर और ईमानदारी से बात करने की जरूरत है। वहीं रिवर्स्‍ड आने पर यह कार्ड चेतावनी देता है कि आर्थिक समस्‍याओं के दौरान आपको ज्‍यादा भावुक होने, चालाकी दिखाने या कड़वे शब्‍द बोलने से बचना चाहिए।

करियर रीडिंग में आपको टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि नौकरी के खत्‍म होने, बिज़नेस के डूबने या मौजूदा परिस्थिति में फंसने को दर्शाता है। यह कार्ड कहता है कि आप बहुत ज्‍यादा मेहनत करने से थका हुआ महसूस कर सकते हैं, आपके सहकर्मी आपको धोखा दे सकते हैं या कुछ बहुत बुरा हो सकता है। आपके लिए यह महत्‍वपूर्ण मोड़ हो सकता है जिसमें नई शुरुआत के लिए एक दुखद अंत का होना आवश्‍यक है और सुधार के बाद आपको बेहतर अवसर मिलेंगे। हालांकि, यह कार्ड विनाश और थकान का संकेतक भी है।

हेल्‍थ रीडिंग में ऐट ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि अब आपको उन बुरी आदतों या परिस्थितियों को छोड़ देना चाहिए जो अब आपके लिए किसी काम की नहीं रही हैं। आप स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर अपनी जरूरतों को समझें और यह स्‍वस्‍थ जीवन के लिए एक बड़ा बदलाव करने का समय हो सकता है।

शुभ अंक: 12

मकर राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्‍स

करियर: द टॉवर

स्वास्थ्य: जजमेंट

मकर राशि के लोगों को पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि लव लाइफ में एक प्रतिबद्ध, वफादार और स्थिर साथी का प्रतिनिधत्‍व कर सकता है। यह कार्ड रिश्‍ते में रोमांस की बजाय स्थिरता, दीर्घकालिक योजना और व्‍यवहारिक तरीके से पेश आने को अधिक महत्‍व देता है। टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार यह कार्ड आपको अपने रिश्‍ते को मेहनत, समझदारी और व्‍यावहारिक सोच के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप एक नई रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपके और आपके पार्टनर की रुचियां एक-दूसरे से मेल खा सकती हैं और आप दोनों के अंदर एक साथ सीखने की इच्‍छा हो सकती है।

फाइनेंशियल लाइफ में आपको टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने को लेकर आपसी सहयोग, साझेदारी और एक-दूसरे का सहयोग करने को दर्शाता है। यह कार्ड वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता का प्रतीक है जहां पर खुलकर बात करने और संसाधनों का मिलकर उपयोग करने से संतुलित और सहज वित्तीय स्थिति को प्राप्‍त किया जा सकता है। यह कार्ड कहता है कि आपको अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि आपसी समझ और प्रयास के ज़रिए एक मज़बूत आर्थिक भविष्‍य का निर्माण किया जा सके।

करियर टैरो रीडिंग में आपको द टॉवर कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपके करियर में अचानक एवं परेशान करने वाले बदलाव आ सकते हैं जैसे कि आपकी नौकरी जा सकती है, कंपनी का पुनर्गठन हो सकता है या फिर आपका करियर खत्‍म हो सकता है। शुरुआत में यह आपको परेशान कर देने वाला लग सकता है लेकिन अक्‍सर इस उथल-पुथल से सकारात्‍मक बदलाव आने के आसार हैं। इससे आपको अपने पुराने विचारों को छोड़कर एक यथार्थवादी और संतुष्ट भविष्‍य बनाने में मदद मिलेगी।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में द जजमेंट कार्ड बीमारी से ठीक होने य कठिनाई के बाद उबरने एवं नई शुरुआत को दर्शाता है। यह कार्ड कहता है कि आप नकारात्‍मकता को छोड़कर, अपने बारे में सोचकर और स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाकर स्‍वस्‍थ होने के लिए तैयार हैं। आपने अपनी पिछली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से काफी कुछ सीख लिया है।

शुभ अंक: 17

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

कुंभ राशि के लोगों को टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि बेचैनी के दौर या निर्णय लेने के समय को दर्शाता है। यह कार्ड बदलाव की आवश्‍यकता या दो विकल्‍पों में से एक को चुनने की जरूरत की ओर संकेत कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने पार्टनर से अपने भविष्‍य और महत्‍वाकांक्षाओं के बारे में बात करनी चाहिए और उन्‍हें बताएं कि आप अपने रिश्‍ते के लिए अपने दृष्टिकोण को बेहतर करना चाहते हैं। यह कार्ड रिश्‍ते के भविष्‍य के लिए तैयारी करने और सोच-समझकर निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार फाइनेंस में आपको द लवर्स टैरो कार्ड मिला है जो कि किसी महत्‍वपूर्ण या नैतिक निर्णय की ओर संकेत कर रहा है। इसमें पार्टनरशिप में नया बिज़नेस शुरू करना या दो अलग-अलग वित्तीय विकल्‍पों में से किसी एक को चुनना शामिल हो सकता है। यह कार्ड इस बात पर जोर देता है कि आपको अपने सभी विकल्‍पों पर अच्‍छी तरह से सोच-विचार कर लेना चाहिए और अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों एवं मूल्‍यों के अनुरूप निर्णय लेने चाहिए। पार्टनरशिप में काम करने से आपको फायदा हो सकता है या फिर आपको कोई नया वित्तीय अवसर मिलने के भी आसार हैं। इसके लिए आपको एक बड़ा या महत्‍वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है।

टैरो करियर रीडिंग में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का मतलब है कि धैर्य, लगातार प्रयास करने के बाद अब आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। यह कार्ड आपको रूक कर अपनी प्रगति पर विचार करने एवं अपनी उपलब्धियों को पहचानने के लिए कह रहा है। आप यह तय करें कि क्‍या आप भविष्‍य में सफलता के लिए अभी भी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं। यह कार्ड आपको याद दिलाता है कि स्थिर प्रगति पाने में समय लगता है। यह कार्ड धैर्य और सहनशीलता को बढ़ावा देता है।

हेल्‍थ रीडिंग में कुंभ राशि के लोगों को फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि नुकसान, निराशा या पछतावे जैसी भावनात्‍मक समस्‍याओं का आपके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर ठीक होने के लिए आपको इन भावनाओं को पहचानने और उनसे निपटने की जरूरत है। यह कार्ड आपको सलाह दे सकता है कि आप देखें कि क्‍या खो गया है या बिखर गया है और साथ ही यह भी पहचानें कि अभी भी क्‍या बचाया या संभाला जा सकता है।

शुभ अंक: 26

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: टेम्‍पेरेंस

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

मीन राशि के जातकों को टैरो कार्ड रीडिंग में द टेम्‍पेरेंस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको अपने रिश्‍ते में धैर्य रखने, अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने और रिश्‍ते में संतुलन लाने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपका रिश्‍ता अच्‍छा रहेगा और आप दोनों के बीच अच्‍छा तालमेल देखने को मिलेगा या फिर यह कार्ड रिश्‍ते में संघर्ष या मतभेद के समय में समझ और समझौते को बढ़ावा दे रहा है। जो जातक सिंगल हैं और एक मजबूत रिश्‍ते की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह कार्ड प्‍यार की जरूरत, धैर्य और अपनी देखभाल के बीच में संतुलन लाने की सलाह दे रहा है।

अपराइट किंग ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि आप समझदारी से अपने धन को संभाल पाएंगे जिसमें तर्क और अंतर्ज्ञान के बीच संतुलन होगा। यह कार्ड धन के मामले में व्‍यवस्थित, व्‍यावहारिक और आशावादी दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दे रहा है जिसमें तुरंत लाभ मिलने की बजाय दीर्घकालिक स्थिरता पर जोर दिया जाए।

करियर रीडिंग में द मैजिशियन कार्ड मिला है जो बताता है कि आपके पास अपने सपनों को पूरा करने एवं अपने लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए आवश्‍यक कौशल, संसाधन और दृढ़ संकल्‍प मौजूद है। यह कार्ड आपको प्रेरणा और दृढ़ता के साथ कदम उठाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है। अगर आप अपनी ऊर्जा को केंद्रित करें एवं अपने कौशल का उपयोग करें, तो आपको कोई नया अवसर मिल सकता है या फिर आप किसी नए व्‍यवसाय में सफल हो सकते हैं। यह कार्ड सफलता, अपनी योग्‍यता को बनाए रखने एवं नए प्रयासों, स्‍व-रोज़गार या प्रगति की संभावनाओं को दर्शाता है।

मीन राशि के लोगों के सेहत के मामले में क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। यह कार्ड अच्‍छी सेहत, ऊर्जा और अपने शरीर के साथ एक मजबूत एवं स्थिर संबंध का संकेत दे रहा है। यह कार्ड कह रहा है कि आपको अपनी देखभाल पर ध्‍यान देना चाहिए, खासकर रोज़ व्‍यायाम करें, संतुलित आहार लें और पर्याप्‍त नींद एवं आराम करें।

शुभ अंक: 03

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

टैरो में कौन सा कार्ड रिसोर्सफुल कार्ड होता है?

द मैजिशियन

टैरो में बुध किस कार्ड के स्‍वामी हैं?

द लवर्स

टैरो में शनि किस कार्ड के स्‍वामी हैं?

द व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून