सभी नौ ग्रहों में सूर्य को बेहद ही महत्वपूर्ण और एक विशेष ग्रह का दर्जा दिया गया है। इसे ग्रहों का राजा माना जाता है। ऐसे में सूर्य का कोई भी परिवर्तन हो वैदिक ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। बात करें सूर्य के एक और परिवर्तन की तो 24 जनवरी के दिन सूर्य का नक्षत्र गोचर होने वाला है।
अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे सूर्य का यह नक्षत्र गोचर कब होने वाला है, इस दौरान सूर्य किस नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा, और साथ ही जानेंगे कि सूर्य के इस नक्षत्र गोचर का किन राशियों के जीवन पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
सूर्य का नक्षत्र गोचर: समय और नक्षत्र
सबसे पहले बात करें समय और नक्षत्र की तो, सूर्य का यह अहम परिवर्तन 24 जनवरी 2024 को होने वाला है जब सूर्य श्रवण नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। इसके बाद 7 फरवरी तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं।
इसके अलावा बात करें समय की तो, सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन 24 जनवरी को सुबह 8:10 पर हो जाएगा। श्रवण नक्षत्र के बारे में बता दें कि इस नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं और इस नक्षत्र का संबंध मकर राशि से भी जोड़कर देखा जाता है जिसके चलते शनि का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।
सूर्य का यह महत्वपूर्ण नक्षत्र गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद ही शुभ साबित होने वाला है, कौन-कौन सी हैं ये राशियाँ चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सूर्य के नक्षत्र गोचर से मालामाल होंगी ये राशियाँ
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को सूर्य के इस नक्षत्र गोचर का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान मेष जातकों के जीवन में ढेरों सकारात्मक परिवर्तन होने की संभावना है। उन्हें नौकरी, व्यापार या अन्य किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही आपका स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा। इस राशि के जो जातक अपनी नौकरी में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं उनके लिए सूर्य के नक्षत्र गोचर की अवधि शानदार रहने वाली है। इसके अलावा मेष राशि के बेरोजगार जातकों को भी इस दौरान रोजगार मिल सकता है।
वृषभ राशि: दूसरी जिस राशि को सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का विशेष लाभ होने वाला है वह है वृषभ राशि। वृषभ राशि के जातकों को सूर्य के इस अहम परिवर्तन के फल स्वरुप करियर में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आपको अपार धन लाभ के भी योग बनेंगे।
सिंह राशि: तीसरी जिस राशि के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन बेहद ही खास रहने वाला है वह है सिंह राशि। सिंह राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। इसके अलावा सूर्य का यह अहम परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि की भी वजह बनेगा।
तुला राशि: अगली जिस राशि के लिए सूर्य का यह परिवर्तन बेहद ही खास और शुभ रहने वाला है वह है तुला राशि। सूर्य का श्रवण नक्षत्र में गोचर तुला जातकों को करियर में सफलता दिलाएगा। साथ ही आपको आर्थिक लाभ भी मिलने की उच्च संभावना बन रही है। तुला राशि के कुछ जातकों को सूर्य के इस नक्षत्र गोचर के दौरान सुख सुविधा के गुप्त स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा समाज में आपका मान सम्मान और रुतबा भी बढ़ने वाला है। इस अवधि में तुला राशि के जातकों को कहीं से कोई सुखद समाचार मिल सकता है और आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का बेहद ही शुभ परिणाम प्राप्त होगा। धनु राशि के जातक इस गोचर के दौरान नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त करेंगे। समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपका स्वास्थ्य भी आपका पूरी तरह से सहयोग करेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सूर्य का नक्षत्र गोचर: इन राशियों के लिए बनेगा परेशानी की वजह
सकारात्मक परिणाम के बाद बात करें नकारात्मक परिणाम की तो, दो ऐसी भी राशियाँ हैं जिन पर सूर्य का यह नक्षत्र गोचर ज्यादा अनुकूल परिणाम नहीं डालता नजर आ रहा है। यह राशियाँ हैं कर्क राशि और मकर राशि।
कर्क राशि: सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन के दौरान कर्क राशि के जातकों के जीवन में कुछ चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। आपका स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। साथ ही आपको अपने कार्य में रुकावटें भी उठानी पड़ सकती हैं।
मकर राशि: इसके अलावा मकर राशि के जातकों के जीवन में भी सूर्य के इस गोचर का ज्यादा अनुकूल परिणाम नहीं मिलता दिख रहा है। आपके जीवन में भी कुछ चुनौतियां खड़ी होने वाली हैं। इसके अलावा इस अवधि के दौरान मकर राशि के जातकों के खर्च बेहिसाब होने वाले हैं। साथ ही आपके अंदर धैर्य की भी कमी हो सकती है।
कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
यह उपाय दिलाएंगे सूर्य के शुभ परिणाम
- रविवार के दिन दान करें।
- मुमकिन हो तो उपवास करें।
- भगवान सूर्य की नियमित रूप से पूजा करें।
- भगवान हनुमान की पूजा करें।
- सूर्य देवता को प्रतिदिन जल अर्पित करें।
- सूर्य की उपासना के लिए विशेष रूप से लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!