ज्योतिषशास्त्र में सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है। अगर सूर्य की कृपा मिल जाए, तो व्यक्ति को अपने जीवन में सब कुछ मिल जाता है। उसके कार्य पूर्ण होते हैं, उसका स्वास्थ्य उत्तम रहता है और दिमाग तेज़ होता है। सूर्य सकारात्मक परिणाम देने के साथ-साथ करियर में अपार सफलता भी प्रदान करते हैं और इस बार मई में होने वाला सूर्य का गोचर कुछ राशियों के करियर के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
इस ब्लॉग में आगे बताया गया है कि सूर्य का गोचर किस तिथि एवं राशि में हो रहा है और इस गोचर से किन राशियों के लोगों को करियर में सफलता मिलने के संकेत हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
सूर्य कब गोचर कर रहे हैं
सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। किसी राशि के लिए सूर्य का यह गोचर अनुकूल परिणाम लेकर आएगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर कुछ राशियों के लोगों को अपने करियर में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्योतिष में सूर्य ग्रह के महत्व एवं प्रभाव के बारे में जान लें।
ज्योतिष में सूर्य का महत्व एवं प्रभाव
सूर्य देव को मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा का कारक बताया गया है। आपको समाज एवं अपने जीवन में कितनी प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, यह आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति पर ही निर्भर करता है। सूर्य के शुभ प्रभाव से व्यक्ति की नेतृत्व करने की क्षमता भी मज़बूत होती है।
वहीं अगर सूर्य राहु या केतु और मंगल जैसे ग्रह के साथ युति में हो, तो व्यक्ति को अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है और उसके कार्यों में बाधाएं एवं अड़चनें आती हैं।
तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन खास राशि के लोगों को अपने करियर में शुभ परिणाम मिलने वाले हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन राशियों का चमकेगा करियर
मेष राशि
करियर के क्षेत्र में मेष राशि के लोग अपनी कड़ी मेहनत के दम पर खूब पैसा कमाने वाले हैं। आप इस समय पूरे समर्पण भाव के साथ काम करेंगे और अपने करियर को ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे। इसके अलावा आपके उच्च अधिकारी भी आपके काम से प्रसन्न होंगे और आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे। इससे आपका मन प्रसन्न एवं अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए सूर्य उनके दूसरे भाव के स्वामी हैं और अब उनके ग्यारहवें भाव में गोचर होने जा रहा है। इस समय आप अपने जीवन से बहुत ज्यादा संतुष्ट रहने वाले हैं। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का भरोसा और दिल जीतने का मौका मिलेगा।
आपके कार्यक्षेत्र में आपके उच्च अधिकारी आपके काम और मेहनत की प्रशंसा करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा और आपके सहकर्मी भी आपका आदर करेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए सूर्य दसवें भाव के स्वामी हैं और अब सूर्य का वृषभ राशि में गोचर आपके सातवें भाव में हो रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण वृश्चिक राशि के लोगों को अपने करियर में अपार सफलता मिलने की संभावना है।
आपको अपने कार्यों में शानदार व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपको अपने काम में सुख व समृद्धि भी प्राप्त होगी और आपका करियर जिस दिशा में जा रहा है, उसे देखकर आपको प्रसन्नता महसूस होगी। वहीं, इस समय व्यापारियों के लिए भी सफलता के योग बन रहे हैं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि
मीन राशि के लोगों को सूर्य के इस गोचर के दौरान अपने करियर में शानदार परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है। आप अपने करियर में हो रही उन्नति को देखकर काफी संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करेंगे। आपके उच्च अधिकारी भी आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे। आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है। आप कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल एवं सक्षम होंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में गोचर करना औसत रहने वाला है। आप अपने करियर को बेहतर करने और प्रगति एवं उच्च वेतन पाने के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं जो कि आपके करियर के लिए अच्छा भी है। अपने इस फैसले से आप संतुष्ट रहेंगे और इस दिशा में प्रयास करना शुरू कर सकते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!