सूर्य करेंगे पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में प्रवेश, मेष, कन्‍या समेत इन चार राशियों को मिलेगा धन-वैभव

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार ग्रह 12 राशियों में गोचर करने के अलावा नक्षत्र में भी परिवर्तन करते हैं। सूर्य ग्रह हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और इसके साथ ही उनके नक्षत्र में भी प‍रिवर्तन आता है। सूर्य 30 सितंबर को पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस नक्षत्र के स्‍वामी शुक्र देव हैं और वह भी इस समय इसी नक्षत्र में विराजमान हैं।

ज्‍योतिष की मानें तो सूर्य और शुक्र के बीच अनुकूल संबंध नहीं है। हालांकि, सूर्य के शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश करने पर कुछ राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है। सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में आने पर कुछ राशियों के लोगों को अपने करियर और पर्सनल लाइफ दोनों में ही शुभ परिणाम मिलने के संकेत हैं।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में आने पर किन राशियों की जिंदगी पलटने वाली है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों के शुरू होंगे अच्‍छे दिन

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलने वाली हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर मिलने की संभावनना है। वहीं नौकरीपेशा जातकों को कोई नया काम या जिम्‍मेदारी भी मिल सकती है। आपको नौकरी के लिए कोई अच्‍छा प्रस्‍ताव मिलने के आसार हैं। इससे आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है जिससे आपको आर्थिक रूप से मज़बूत होने का मौका मिलेगा।

पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले लोगों को मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आप अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने के बारे में भी सोच सकते हैं। परिवार में चल रही समस्‍याएं अब खत्‍म हो सकती हैं। परिवार के सभी सदस्‍यों के बीच प्रेम बढ़ेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सिंह राशि

सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में आने पर सिंह राशि के लोगों की पैसों की तंगी दूर हो जाएगी। आप इस समय जोश और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। आपकी जीवनशैली में भी सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपकी वाणी में भी सुधार आएगा।

आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे और व्‍यापारियों के लिए भी सफलता के योग बन रहे हैं। आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। नया बिज़नेस शुरू करने के लिए भी अनुकूल समय है। मुनाफा कमाने के लिए यह समय अच्‍छा साबित होगा। आपके अपने जीवनसाथी के साथ बेहतर रिश्‍ते होंगे। वहीं आपको अपने परिवार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में आने पर कन्‍या राशि के लोगों की जिंदगी में खुशियां दस्‍तक देना शुरू करेंगी। आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। आपके कार्यों में आ रही रुकावटें भी अब दूर हो सकती हैं। वहीं नौकरीपेशा जातकों का अपने कार्यक्षेत्र में मान-सम्‍मान बढ़ेगा। आप अपने करियर में खूब तरक्‍की करेंगे।

आपकी प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान हो सकती है। ये लोग आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। आप समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल होंगे। आप अपने लिए वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। आपको किसी सरकारी संस्‍थान से लाभ मिलने के संकेत हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को भी सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में आने पर लाभ होने की उम्‍मीद है। आपकी अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी। आप धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में हिस्‍सा ले सकते हैं। इसके अलावा समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

आपकी प्रतिष्‍ठा में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। य‍दि आप मानसिक रूप से तनाव में हैं, तो अब आपको इससे छुटकारा मिल सकता है। आप पैसों की बचत करने में भी सफल हो पाएंगे। व्‍यापारियों की आमदनी में बढ़त देखने को मिलेगी। आपका अपने क्षेत्र में पूर्ण वर्चस्‍व रहेगा। आपके और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप दोनों साथ मिलकर प्‍लॉट या कोई प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. इस नक्षत्र के स्‍वामी शुक्र देव हैं।

प्रश्‍न 2. सूर्य पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में कब प्रवेश कर रहे हैं?

उत्तर. पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश 30 सितंबर को होगा।

प्रश्‍न 3. पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र कौन सी राशि में आता है?

उत्तर. यह नक्षत्र सिंह राशि में आता है।

प्रश्‍न 4. कुल नक्षत्रों में पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र किस स्‍थान पर आता है?

उत्तर. 27 नक्षत्रों में पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र 11वें स्‍थान पर है

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.