सूर्य का मकर राशि में गोचर: देश-दुनिया और शेयर मार्केट में आएंगे बड़े बदलाव!

सूर्य गोचर 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

14 जनवरी, 2025 को सूर्य शनि की राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं। इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि सूर्य के मकर राशि में गोचर का राशियों, देश-दुनिया, स्‍टॉक मार्केट और राजनीति के क्षेत्र पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को आत्‍मा का कारक माना गया है। वे कुंडली में पिता, राज्‍य, कार्यकारी शाखा और व्‍यक्‍ति के पारस्‍परिक संबंधों को दर्शाते हैं। यदि कुंडली में सूर्य मज़बूत हो, तो व्‍यक्‍ति को ऊर्जा और इच्‍छाशक्‍ति मिलती है एवं उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है और उसके अंदर जीवन के सभी नकारात्‍मक पहलुओं जैसे बीमारियों से लड़ने की क्षमता मौजूद रहती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मज़बूत होता है, उनका दिमाग तेज होता है, वे धनी होते हैं और इन्‍हें अपने जीवन में सफलता प्राप्‍त होती है। इसके साथ ही इन जातकों को अपने भाग्‍य का साथ मिलता है और ये बुद्धिमान होते हैं एवं इनकी ऊंची आकांक्षाएं होती हैं और ये चिकित्‍सा के क्षेत्र में निपुण होते हैं। इसके अलावा सूर्य की यह स्थिति व्‍यक्‍ति की आध्‍यात्मिकता के स्‍तर को दर्शाती है और वह धर्म, मंदिर एवं अन्‍य पूजनीय स्‍थलों के बारे में क्‍या महसूस करता है, इस बारे में भी बताती है। हिंदू धर्म में सूर्य के मकर राशि में गोचर करने को ‘मकर संक्रांति‘ के रूप में भी जाना जाता है और इस दिन को बहुत पवित्र माना जाता है। इस दिन से धार्मिक कार्यक्रमों और विवाह आदि की शुरुआत होती है।

सूर्य का मकर राशि में गोचर: समय

सूर्य हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। 14 जनवरी, 2025 को सूर्य सुबह 08 बजकर 41 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि सूर्य के मकर राशि में गोचर करने का राशियों और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में सूर्य: विशेषताएं

मकर राशि में सूर्य कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ दीर्घकालिक उपलब्धियों पर ध्‍यान केंद्रित करने को दर्शाता है। ये जातक अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍‍त करने में ज्‍यादा सहज नहीं होते हैं, लेकिन इनका विश्‍वास और दृढ़ संकल्‍प इन्‍हें अपने लक्ष्‍य को हासिल करने में सफल बनाता है।

  1. महत्‍वाकांक्षी और लक्ष्‍य पर ध्‍यान देने वाले: मकर राशि के जातक अपने दृढ़ संकल्‍प और सहज प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं। ये अपने लिए दीर्घकालिक लक्ष्‍य निर्धारित करते हैं और उन्‍हें पाने के लिए धैर्य एवं दृढ़ता के साथ कड़ी मेहनत करते हैं। ये सफलता पाने और अपने प्रयासों को सम्‍मान या पहचान दिलाने के लिए प्रेरित रहते हैं।
  2. अनुशासित और जिम्‍मेदार: जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मकर राशि में होते हैं, वे जातक अनुशासन में रहना पसंद करते हैं और बहुत जिम्‍मेदार होते हैं। काम, रिश्‍तों या फिर जीवन के अन्‍य पहलुओं में ये अपनी प्रतिबद्धताओं या जिम्‍मेदारियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। ये संरचना और व्‍यवस्‍था पसंद करते हैं और अपने दायित्‍वों को पूरा करने के लिए ईमानदार रहते हैं।
  3. व्‍यावहारिक और वास्तविकता में जीने वाले: मकर राशि के जातक सपनों की दुनिया में रहने की बजाय वास्‍तविकता में विश्‍वास रखते हैं और इनका जीवन के प्रति व्‍यवहारिक दृष्टिकोण होता है। ये भावनाओं या विचारों के बजाय तथ्‍यों और तर्क के आधार पर फैसले लेना पसंद करते हैं। समय, पैसा या ऊर्जा, ये हर तरह के संसाधन को संभालने में माहिर होते हैं।
  4. धैर्यवान और दृढ़ निश्‍चयी: मकर राशि के जातकों को अक्‍सर धीरे-धीरे आगे बढ़ने और दृढ़ता से सफलता प्राप्‍त होती है। इन्‍हें यह बात पता होती है कि बड़े लक्ष्‍यों को पाने में समय लगता है और ये लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं। इनके अंदर धैर्य का गुण होता है जो ध्‍यान भटकाए बिना चुनौतियों को पार करने में इनकी मदद करता है।
  5. गंभीर और सचेत: मकर राशि के जातक खासतौर पर अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के मामले में गंभीर या संयमित हो सकते हैं एवं ये आपको अलग-थलग भी दिखाई दे सकते हैं। ये अपनी भावनाओं को गुप्‍त रखना ही पसंद करते हैं और अपने लक्ष्‍य पर ध्‍यान केंद्रित रखते हैं। ये सतर्क प्रवृत्ति के होते हैं और निर्णय लेने से पहले अच्‍छे से सोच-विचार करना पसंद करते हैं।
  6. स्‍वतंत्र और आत्‍मनिर्भर: मकर राशि वाले लोग आत्‍मनिर्भर होते हैं और ये अपनी देखभाल खुद कर पाने में सक्षम होते हैं। ये जातक आत्‍मनिर्भरता को महत्‍व देते हैं और अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए दूसरों से मदद लेने के बजाय अपने खुद के प्रयासों पर भरोसा करते हैं।
  7. भावनाओं को छिपाते हैं: मकर राशि वाले गंभीर दिखाई देते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इनमें भावनाएं नहीं होती हैं। हालांकि, ये अपनी भावनाओं को नियं‍त्रण में रखने में माहिर होते हैं और खासतौर पर सार्वजनिक या पेशेवर स्‍तर पर उन्‍हें खुलकर व्‍यक्‍त नहीं कर पाते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य का मकर राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

राजनीति और सरकार

  • राजा सूर्य के न्‍यायाधीश शनि की राशि मकर में प्रवेश करने पर भारत और विश्‍व की राजनीति में कुछ उल्‍लेखनीय लेकिन रचनात्‍मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके परिणामस्‍वरूप घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सरकार और प्रशासन में सुधार देखने को मिलेगा।
  • सरकार और प्रशासन अ‍धिक कुशलता के साथ काम करती हुई और जनता के साथ अधिक प्रभावी तरीके से जुड़ती हुई नज़र आएगी।

अब प्रशासन अपनी उन कमियों को दूर करना शुरू कर देगा, जो इनके संपूर्ण विकास में बाधा का काम कर रही हैं।

कानून और व्‍यवस्‍था

  • सूर्य के शनि की मकर राशि में प्रवेश करने पर देश में कानून और व्‍यवस्‍था में सुधार देखने को मिलेगा।
  • सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर दुनियाभर के युद्ध से प्रभावित देशों को राहत मिलने की संभावना है।
  • इस गोचर के दौरान न्‍यायाधीशों और वकीलों को लाभ मिलने के संकेत हैं और इस समयावधि में न्‍यायपालिका के कामकाज से संबंधित कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

सामाजिक कार्य और सेवा

  • जो जातक किसी एनजीओ और अन्‍य चैरिटेबल संस्‍थान में काम करते हैं, उनके लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
  • सूर्य के शनि की राशि में गोचर करने से दुनियाभर के लोगों में परोपकार की भावना बढ़ेगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का मकर राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य उन प्रमुख ग्रहों में से एक हैं जो काफी हद तक स्‍टॉक मार्केट को प्रभावित करते हैं। अब सूर्य अपनी मित्र राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं। तो चलिए शेयर मार्केट रिपोर्ट के माध्‍यम से जानते हैं कि सूर्य का मकर राशि में गोचर स्‍टॉक मार्केट को किस तरह से प्रभावित करेगा।

  • सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर रासायनिक उर्वरक उ़द्योग, चाय और कॉफी उद्योग, स्‍टील उद्योग, हिंडाल्‍को, ऊनी मिलों सहित अन्‍य उद्योग खूब फल-फूलेंगे।
  • रिलायंस इंडस्‍ट्रीज़, परफ्यूम और कॉस्‍मेटिक उद्योग, कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर टेक्‍नोनॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्‍य क्षेत्रों में महीने के अंत तक मंदी जारी रह सकती है।
  • समाजसेवा और दान करने वाले संस्‍थान इस गोचर के दौरान अच्‍छा काम करेंगे।
  • सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर साल के अंत तक सोने के भावों में तेजी आने की उम्‍मीद है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

सूर्य मेष राशि के पांचवे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मेष राशि वालों के लिए, सूर्य का मकर राशि में गोचर होने से सूर्य को दिशाओं का बल अर्थात दिग्‍बल प्राप्‍त होगा। त्रिकोण भाव के स्‍वामी होने की वजह से यह गोचर आपके केंद्र भाव में हो रहा है और इससे राजयोग बन रहा है। आपके पेशेवर जीवन में सकारात्‍मक सुधार आ सकता है और आपको अपने प्रयासों का फल मिल सकता है। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके नेतृत्‍व करने के गुण और अपने स्किल्‍स को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे आपके निरंतर प्रयासों की सराहना करेंगे।

हाल ही में ग्रैजुएट हुए जिन छात्रों को अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में काम की तलाश है, तो उनके लिए अपने करियर की शुरुआत करने के लिए यह शानदार समय है। सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल समय है। आपको अपने कर्यक्षेत्र में अहंकारी या अभिमानी न बनने की सलाह दी जाती है। इससे कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंच सकता है और नए विवाद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं।

मेष राशिफल 2025

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके पहले या लग्‍न भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मकर र‍ाशि में गोचर करने के दौरान सूर्य के छठे भाव में रहने की वजह से कामकाजी लोग कुछ सकारात्‍मक बदलावों की उम्‍मीद कर सकते हैं। अपने विरोधियों पर विजय प्राप्‍त करने के लिए भी अनुकूल समय है।

अगर आप किसी विवाद या कानूनी मसले में फंसे हुए हैं, तो उसमें सकारात्‍मक परिणाम मिल सकता है। सूर्य की छठे भाव से बारहवें भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपके लिए अप्रत्‍याशित यात्रा, कानूनी मसलों या इलाज पर खर्चा होने के योग बन रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, मल्‍टी नेशनल कंपनी में काम कर रहे जातकों के लिए यह गोचर अच्‍छा साबित होगा। लेकिन इस गोचर के दौरान इन लोगों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्‍यकता है।

सिंह राशिफल 2025

धनु राशि

धनु राशि के नौवें भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब वह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। चूंकि, आप अपने दिलचस्‍प व्‍यक्‍तित्‍व से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे इसलिए इस समयावधि में आपको लाभ होने की उम्‍मीद है।

अपने पारिवारिक बिज़नेस में काम करने वाले लोगों को सफलता मिलेगी और वे अधिक मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। आपको अपने पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। हालांकि, अगर आप आलोचना से बचना चाहते हैं, तो शांत रहकर बात करें और अधिक आक्रामकता न दिखाएं।

 धनु राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के आठवें भाव के स्‍वामी सूर्य ग्रह हैं और यह भाव गूढ़ विज्ञान, रिसर्च और अचानक घटित होने वाली घटनाओं का होता है। अब मकर राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य आपके पहले भाव में रहेंगे। 

सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के दौरान आप अधिक आत्‍मविश्‍वासी बनेंगे और हर किसी का ध्‍यान आपके ऊपर रहने वाला है। आपके पद और मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी।

हर कोई आपके नेतृत्‍व करने के गुण और निर्णय लेने की क्षमता से प्रभावित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रबंधन कौशल से उच्‍च अधिकारी और प्राधिकारी प्रभावित होंगे। आपको ज़रूरत पड़ने पर इनकी सहायता भी मिल सकती है। कुल मिलाकर यह समय आपके करियर के लिए अनुकूल रहने वाला है।

 मकर राशिफल 2025

सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

मिथुन राशि

मिथुन राशि के तीसरे भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके दीर्घायु, अप्रत्‍याशित घटनाओं और गूढ़ विज्ञान के कारक आठवें भाव में रहेंगे। सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य के अष्‍टम भाव में रहने पर आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। सेहत की बात करें, तो इस समय आपको स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है।

यहां तक कि आपको अपने पिता की सेहत को लेकर भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि, जो लोग गूढ़ विज्ञान या रिसर्च के क्षेत्र में काम करते हैं, उनके लिए यह गोचर अनुकूल रहने वाला है। सूर्य की दूसरे भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आप दूसरों से अपने आदेश को मानने की अपेक्षा कर सकते हैं और इसका नकारात्‍मक असर आपके करीबी लोगों के साथ आपके रिश्‍ते पर पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर, आप सोच-समझकर खर्चा करें।

मिथुन राशिफल 2025

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के परिवार और आय के कारक यानी दूसरे भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके सातवें भाव में रहेंगे। चूंकि, सूर्य एक गर्म ग्रह है इसलिए इसका विवाह के भाव यानी सातवें घर में रहना लाभकारी नहीं होगा।

बेवजह के अहंकार से उत्‍पन्‍न मतभेद, करीबी लोगों की दखलअंदाज़ी या बचत कम हो पाने की वजह से वैवाहिक संबंध में समस्‍याएं और जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है। आपको अपने पार्टनर की सेहत को लेकर भी सचेत रहने की आवश्‍यकता है।

कर्क राशिफल 2025

सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर करें ये उपाय

  • रविवार के दिन गुड़, गेहूं और तांबे का दान करें।
  • रविवार का दिन छोड़कर रोज़ तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं।
  • आप नियमित रूप से आदित्‍य हृदयम स्‍तोत्रम का पाठ करें।
  • आप लाल और नारंगी रंग के वस्‍त्र अधिक पहनें।
  • तांबे के पात्र में जल भरकर, उसमें गुलाब की कुछ पत्तियां डालकर रोज़ सूर्य को अर्घ्‍य दें।
  • अपने घर और ऑफिस में सूर्य यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. सूर्य का कौन-सा रत्‍न है?

उत्तर. सूर्य का माणिक्‍य रत्‍न है।

प्रश्‍न 2. सूर्य को कौन सा दिन समर्पित है?

उत्तर. सूर्य के लिए रविवार का दिन होता है।

प्रश्‍न 3. सूर्य के लिए क्‍या उपाय है?

उत्तर. रोज़ सुबह सूर्य को अर्घ्‍य दें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.