वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: इन राशि वालों को होगा फायदा!

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: इन राशि वालों को होगा फायदा!

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं। इस ब्‍लॉग में हम आपको वृश्चिक राशि में शुक्र के गोचर के बारे में बताने जा रहे हैं।

26 नवंबर, 2025 को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर शुक्र मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस ब्‍लॉग में हम आपको विस्‍तार से बताने जा रहे हैं कि शुक्र के इस गोचर का राशियों, स्‍टॉक मार्केट और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा।

ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, सुख और शांति का कारक माना गया है। हम दूसरों के साथ किस तरह से जुड़ते हैं, हम किन चीज़ों को महत्‍व देते हैं और अपने आकर्षण एवं इच्‍छाओं को किस तरह से व्‍यक्‍त करते हैं, यह सब शुक्र पर निर्भर करता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

कोई व्‍यक्‍ति किस तरह से रोमांस करता है, उसे कला और सौंदर्य के मामले में क्‍या पसंद है एवं किस चीज़ से आनंद और सुख प्राप्‍त होता है, इन सभी चीज़ों के बारे में भी शुक्र से ही पता चलता है। शुक्र सिर्फ यह नहीं दर्शाता है कि हम दूसरों से किस तरह से प्‍यार करते हैं बल्कि हम खुद से कितना और कैसे प्‍यार करते हैं, यह भी शुक्र पर ही निर्भर करता है।

कुंडली में शुक्र किस भाव और राशि में बैठा है, इससे पता चलता है कि हमें क्‍या आकर्षित करता है, हम दूसरों को किस तरह से आकर्षित करते हैं और हमें जीवन में क्‍या खूबसूरत लगता है। शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्‍वामी हैं और शुक्र कामुकता को संतुलन के साथ जोड़ता है। शुक्र ग्र‍ह प्रेम करने और प्राप्‍त करने, संबंधों के ज़रिए से शांति पाने और जीवन की सुंदर एवं विलासिता से पूर्ण चीज़ों की सराहना करना सिखाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: विशेषताएं

वृश्चिक राशि में शुक्र चुंबकीय, जुनुन से भरा और बहुत ज्‍यादा भावुक होता है। जिन लोगों की कुंडली में वृश्चिक राशि में शुक्र बैठा होता है, तब व्‍यक्‍ति पूरे जुनून के साथ प्‍यार करता है और ऐसे रिश्‍ते की चाहत रखते हैं जो आत्‍मा से जुड़ा हो।

उन्‍हें ऊपरी प्‍यार या स्‍नेह संतुष्‍ट नहीं करता है। उन्‍हें प्‍यार में ईमानदार, निष्‍ठा और परिवर्तन की तलाश करते हैं। वृश्चिक राशि में स्थित शुक्र हर भावना को चरम पर महसूस करता है। उनके लिए प्रेम सब कुछ हो सकता है और दिल टूटना इनके लिए पुनर्जन्‍म जैसा हो सकता है।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहाँ आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

इनकी उपस्थिति में एक रहस्‍यमयी आकर्षण होता है जो बिना किसी प्रयास के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। ये लोग विश्‍वास को सबसे ज्‍यादा महत्‍व देते हैं और अपने प्रियजनों को लेकर बहुत ज्‍यादा सुरक्षात्‍मक या पोज़ेसिव हो सकते हैं।

रिश्‍तों में ये भावनात्‍मक स्थिरता की इच्‍छा रखते हैं और अपने साथी के मन में छिपी हर बात को समझना चाहते हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र के होने पर प्‍यार केवल रोमांस नहीं होता है बल्कि यह जुनून, कोमलता और खुद के अंदर बदलाव लाने की एक यात्रा होती है।

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: इन राशियों पर पड़ता है सकारात्‍मक प्रभाव

कर्क राशि

कर्क राशि के पांचवे भाव में शुक्र ग्रह गोचर करने जा रहे हैं और शुक्र इस राशि के चौथे एवं ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं। इस समय आप आध्‍यात्मिक चीज़ों में अधिक रुचि दिखा सकते हैं और उनमें शामिल हो सकते हैं। आप अपने घर को सुख-सुविधाओं से भरपूर बना सकते हैं।

करियर की बात करें, तो आप अपने कार्यक्षेत्र में खुश नज़र आएंगे। इससे आप कई आश्‍चर्यजनक ची़जें प्राप्‍त कर सकते हैं और विकास की ओर बढ़ सकते हैं। व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको शेयर बाज़ार, सट्टा आदि से जुड़े कार्यों में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त कर सकते हैं। आपकी आय में वृद्धि होने के आसार हैं। आर्थिक स्‍तर पर आप अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

सिंह राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी शुक्र देव हैं और अब वह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आप अपने परिवार के साथ जश्‍न मना सकते हैं और उनके साथ आपको खूब समय बिताने का मौका मिलेगा। वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर के दौरान आप अधिक सुख-सुविधाएं प्राप्‍त कर सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है जिससे आपको प्रगति मिलेगी। रोज़गार के अनुरूप आपका जीवन स्‍तर अच्‍छा रहेगा।

व्‍यवसाय की बात करें, आप नए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं जिससे आपका मुनाफा बढ़ेगा और समय के साथ आपका जीवन स्‍तर बेहतर हो सकता है। वित्तीय स्‍तर पर आप अपनी आमदनी को बढ़ाने में सक्षम होंगे और पैसों की बचत भी कर पाएंगे। निजी जीवन में अपने प्रेमी के रवैये के कारण आप उन्‍हें नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के पांचवे और दसवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि अब इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर आप अपने निर्णयों और कार्यों से अधिक खुश रह सकते हैं। आपके नैतिक मानक काफी मजबूत हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आप अपने उच्‍च अधिकारियों का भरोसा जीत सकते हैं जिससे आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए प्रमोशन मिलने के आसार हैं।

व्‍यवसाय की बात करें, तो आप अपनी कंपनी का नेतृत्‍व कर सकते हैं और इस दौरान अधिक पैसा कमा सकते हैं। बिज़नेस आप नए ट्रेंड में फिट बैठ सकते हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र के होने पर आपको वित्तीय लाभ होगा और आप संपन्‍न बनेंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्‍मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के आठवें भाव में शुक्र का यह गोचर होने जा रहा है और शुक्र इस राशि के दूसरे एवं सातवें भाव के स्‍वामी हैं। आपको इस गोचर के दौरान पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है या आपको लोन भी लेना पड़ सकता है। आपके विकास में देरी आने की आशंका है।

करियर के क्षेत्र में आपको अपने कार्यस्‍थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और आपका अचानक से किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। आप बिज़नेस में पीछे रह सकते हैं जिससे आपको औसत मुनाफा ही मिल पाएगा और आपको नुकसान होने का डर है। धन की बात करें, तो लापरवाही की वजह से आपको बड़ी धन हानि होने की आशंका है। इससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के सातवें भाव में शुक्र का गोचर होगा। शक्र इस राशि के पहले और छठे भाव के स्‍वामी हैं। आपको अपने दोस्‍तों और जीवनसाथी आदि के साथ सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। आपको अपने शुभचिंतकों की सेहत पर खर्चा करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको अपने काम का शेड्यूल बनाने और उसे पूरा करने पर ध्‍यान देना चाहिए क्‍योंक‍ि वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है।

व्‍यापार में आपको अपने शत्रुओं से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है जिससे आपके मुनाफे में कमी आने की आशंका है। धन के मामले में आपको अपने खर्चों का बजट बनाकर चलना चाहिए क्‍योंकि समय के साथ आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। इस समय आपको कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के छठे भाव में शुक्र ग्रह गोचर करने वाले हैं एवं इस राशि के पांचवे और बारहवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं। आपको धन हानि होने का डर है और आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की आशंका है। आपको लोन लेना पड़ सकता है।

करियर के क्षेत्र में आपको कुछ परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं जिससे आपके ऊपर काम का दबाव बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है। वृश्चिक राशि में शुक्र के गोचर के दौरान व्‍यापारियों को नुकसान की वजह से अपनी कंपनी बंद करनी पड़ सकती है। धन की बात करें, तो इस समय आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और इनमें से कुछ खर्चे अनचाहे हो सकते हैं। इन खर्चों को लेकर आप परेशान हो सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि 

तुला राशि के पहले और छठे भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र अब इस राशि के दूसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। आपको बेचैनी और तनाव घेर सकता है। आपको अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। करि‍यर के क्षेत्र में आपको अपने उच्‍च अधिकारियों से बात करते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्‍योंकि उनके साथ आपके मतभेद होने की स्थिति बनी हुई है।

बिज़नेस की बात करें, तो वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर व्‍यापारियों को औसत लाभ होने के संकेत हैं। आपको कड़ी प्रतिस्‍पर्धा भी देखने को मिल सकती है। इस समय आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं जिन्‍हें संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: उपाय

  • आप शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें- ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
  • चूंकि, शुक्र ग्रह संपन्‍नता, सौंदर्य और समृद्धि का कारक है इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करें।
  • शुक्रवार का दिन शुक्र देव को समर्पित होता है इसलिए इस दिन व्रत रखें एवं विशेष पूजा करें।
  • शुक्र का संबंध सफेद और हल्‍के रंगों से है इसलिए सफेद या हल्‍के रंगों के कपड़े पहनें।
  • किसी अनुभवी ज्‍योतिषी से परामर्श करने के बाद शुक्र से संबंधित रत्‍न जैसे कि डायमंड या सफेद पुखराज पहनें। चांदी या सफेद सोने के आभूषण पहनें।
  • अपने सौंदर्य पर ध्‍यान दें, आसपास की जगहों को सुंदर एवं साफ रखें और उन्‍हें सुख-सुविधाओं से भरपूर एवं सुंदर बनाएं।

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

रिश्‍तों एवं मूल्‍यों में गहराई आती है

  • लोगों को सतही रिश्‍ते जैसे कि औपचारिक बातें, लोगों से बात करना या बनावटी स्‍नेह असंतोषजनक लग सकता है। इसके बजाय लोग और समाज दोनों में रिश्‍तों को लेकर ईमानदारी, भावनात्मक गहराई और पारदर्शिता की जरूरत दिख सकती है।
  • इस समयावधि में साझा संसाधनों और धन से संबंधित कार्यों, बिज़नेस पार्टनरशिप या धन संबंधी साझेदारी पर अधिक ध्‍यान दिया जा सकता है। वृश्चिक राशि का स्‍वभाव होता है छिपी हुई बातों को उजागर करना, गहराई में जाकर बदलाव लाना और जो असंतुलित है उसे बदलना।

सौंदर्य और मूल्‍यों के ज़रिए बदलाव लाना

  • हम किसे महत्‍व देते हैं और हमें क्‍या सुंदर लगता है, इसका संबंध शुक्र ग्रह से है। जब शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करता है, तब यह ऊर्जा एक आंतरिक परिवर्तन या पुनर्जन्‍म होने जैसा प्रभाव लाती है। कहने का मतलब है कि जो चीज़ें पहले हमें आकर्षक या सुंदर लगती थीं, अब वे हमें अपर्याप्‍त या ऊबाऊ लग सकती हैं। हम अपने जीवन में अधिक गहराई, जुनून और अर्थ खोजने लगत हैं। सुंदरता के मानक बदल सकते हैं और व्‍यक्‍ति असामान्‍य चीज़ों की ओर भी आकर्षित हो सकता है।
  • सांस्‍कृतिक स्‍तर पर वृश्चिक राशि में शुक्र के होने पर कला, मीडिया और डिज़ाइन की दिशा में गहराई और रहस्‍य का प्रभाव देखने को मिलता है। इस दौरान रचनात्‍मक अभिव्‍यक्ति में अंधकार, बदलाव और वर्जित विषय एवं मन की गहराईयों जैसे विषय प्रमुख हो जाते हैं।

वित्त, संसाधन और शक्‍ति के संतुलन में परिवर्तन

  • वृश्चिक राशि का संबंध ताकत, नियंत्रण, छिपे हुए संसाधनों, कर्ज, पैतृक संपत्ति, टैक्‍स और गुप्‍त वित्तीय मामलों से रहा है। वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर धन और संसाधनों के प्रबंधन के तरीकों पर पुनर्विचार किया जा सकता है। साझा अर्थव्‍यवस्‍था पर अधिक ध्‍यान दिया जा सकता है। वित्तीय लेनदेन में जो चीज़ें अब छिपी हुई थीं या जिन्‍हें अनदेखा कर दिया गया था, अब वे सामने आ सकती हैं।
  • सामूहिक वित्तीय प्रणाली जैसे कि निवेश, साझेदारी में व्‍यवसाय, साझा संसाधनों के उपयोग में बदलाव आ सकता है या अब तब छिपी हुई वित्तीय जिम्‍मेदारियां उजागर हो सकती हैं।

भावनाएं गहरी और छिपे विचार सामने आ सकते हैं

  • वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर भावनाओं को जगाता है जैसे कि ईर्ष्‍या, पोज़ेसिव होना, विश्‍वासघात, लालसा और रहस्‍यों को खुलासा होना। शुक्र का यह गोचर रिश्‍तों में उतार-चढ़ाव, सार्वजनिक विवाद या विश्‍वास, शक्‍ति एवं भावनाओं से जुड़ी सामाजिक बहस के रूप में सामने आ सकता है।
  • चूंकि, वृश्चिक राशि छिपी या दबी हुई चीज़ों पर शासन करती है इसलिए इस अवधि में समाज में गुप्‍त एजेंडे, छिपे हुए वित्तीय मामले या लोगों के मन में छिपी बातें सामने आ सकती हैं।

उपचार, पुनर्जन्‍म और नवीनीकरण के अवसर

  • सकारात्‍मक पहलू देखें, तो जब तीव्रता को सावधानी से संभाला जाता है, तो इस गोचर से रिश्‍तों या वित्तीय मामलों में पुराने घावों को भरने और जो अब काम का नहीं है, उसे छोड़ने एवं बदलाव लाने का अवसर मिलता है।
  • सामूहिक रूप से हम गहरी निष्‍ठा, ज्‍यादा ईमानदार पार्टनरशिप और रचनात्‍मक प्रगति की दिशा में ऐसे बदलाव देख सकते हैं जो सतह के नीचे छिपी बातों की खोज से उत्‍पन्‍न होंगे।
  • पहचानें कि कब आपकी तीव्रता नियंत्रण या डर में बदल रही है। स्‍वतंत्रता और बदलाव की जरूरत को स्‍वीकार करते हुए संतुलन बनाए रखने की कोशिश करें।

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट

शेयर मार्केट भविष्‍यवाणी से जानते हैं कि वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या असर देखने को मिलेगा।

  • शुक्र के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने पर स्‍टॉक मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा और महीने के तीसरे सप्‍ताह में शुक्र के प्रभाव से एल एंड टी, पीएसी, फाइनेंस सेक्‍टर, ओरिएंट, एनटीपीसी, नेरोलेक, विप्रो, नेस्‍ले, एशियन पेंट्स, हिंदुस्‍तान यूनिलिवर लिमिटेड, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां, कंप्‍यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों के साथ साथ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियों में उल्‍लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है।
  • इस अवसर का लाभ उठाना समझदारी होगी। हालांकि, महीने के आखिर में शनि ग्रह के मार्गी होने पर बाज़ार में हल्‍की गिरावट देखने को मिल सकती है। टाटा, रिलायंस, बैंकिंग क्षेत्र, हिंदुस्‍तान जिंक, कोल इंडिया, केमिकलों, सिपला, जुबिलेंट फूडवर्क्‍स, नेस्‍ले, ऑटो, स्‍टील, पॉवर, सिपना, विप्रो, बजाज फिनसर्व और अन्‍य प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्‍या वृश्चिक शुक्र की मैत्री राशि है?

नहीं, शुक्र के लिए वृश्चिक तटस्‍थ राशि है।

2. शुक्र किन राशियों के स्‍वामी हैं?

वृषभ और तुला राशि।

3. शुक्र की उच्‍च राशि कौन सी है?

मीन राशि।