कोई भी ग्रह एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं। इसी क्रम शुक्र ग्रह भी गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष में शुक्र के गोचर का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि शुक्र ग्रह को भौतिक सुख सुविधाओं का प्रतीक माना जाता है। इस ग्रह की मदद से ही जातक को समाज में यश और धन की प्राप्ति होती है। अब भौतिक सुख-सुविधाओं का ग्रह शुक्र जल्द ही मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र मीन राशि में गोचर करते ही कई ग्रहों के साथ युति बनाएंगे, जिससे शुभ योग का निर्माण होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किन राशि के जातकों के लिए यह अवधि भाग्यशाली साबित होगी।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
शुक्र का मीन राशि में गोचर : समय व तिथि
प्रेम, भोग, विलास, सुख, समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र 31 मार्च 2024 की शाम 04 बजकर 31 मिनट पर कुंभ से निकलकर देव गुरु बृहस्पति द्वारा शासित राशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं। यह शुक्र की उच्च राशि है। मीन राशि में आने पर शुक्र की सूर्य और राहु के साथ युति भी बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब शुक्र उच्च राशि में प्रवेश करेंगे तब मालव्य राजयोग का निर्माण होगा।
मालव्य राजयोग
किसी भी व्यक्ति की कुंडली में जब शुक्र अपनी खुद की राशि यानी वृषभ और तुला या अपनी उच्च राशि मीन में पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में मौजूद होते हैं, तो मालव्य राजयोग का निर्माण होता है। ज्योतिष के अनुसार, यह योग पंच महापुरुष राजयोग में से एक है और यह बेहद लाभकारी योग माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन व सुख-समृद्धि का कारक माना गया है। ऐसे में, कुंडली में इस योग के बनने पर जातक को धन, सुख,समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में, शुक्र के गोचर से बनने वाले राजयोग का फायदा कुछ राशि के जातकों को होगा। इन राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखें जाएंगे और जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हें पदोन्नति मिलने की संभावना बनेगी। आइए जानते हैं अप्रैल में बन रही ग्रहों की ऐसी स्थिति के बीच किन जातकों को शुभ परिणाम मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
इन जातकों शुक्र के गोचर से बनने वाले योग से मिलेगा विशेष लाभ
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए अप्रैल में बन रहे मालव्य राजयोग बहुत ही शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे। आपका करियर भी तेजी से आगे बढ़ेगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो प्रबल संभावना है कि आपको पदोन्नति मिले या आपके वेतन में वृद्धि हो, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। वहीं जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा और आपका बिज़नेस तेजी से आगे बढ़ेगा। आशंका है कि आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए परिवार के किसी व्यक्ति की मदद मिले और वे आपका अच्छे से मार्गदर्शन करें। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपके पास धन भी पर्याप्त मात्रा में आएगा। आपके पास धन की कोई कमी नहीं होगी लेकिन साथ ही, आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
इस अवधि आपके लिए विदेश यात्रा की संभावना बन सकती है। इसके अलावा, आप परिवार के साथ कहीं छुट्टियां मनाने भी जा सकते हैं। पार्टनर के साथ आपके संबंध बेहतरीन होंगे और आप एक-दूसरे के साथ अच्छे पल बिताएंगे। आपके रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी। जो जातक परिवार को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। पर्सनल और प्रोफेशनल में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलेगा और आपके सभी कार्य बिना किसी समस्या के पूरे होने लगेंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि
शुक्र के गोचर से बन रहे मालव्य राजयोग से सिंह राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। आपके सपने और आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। इस अवधि आपका करियर में तेज़ी से आगे बढ़ेगा और मन लगाकर अपने काम पर ध्यान देंगे। जो जातक फ्रेशर है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान मन मुताबिक नौकरी प्राप्त होगी, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस अवधि आपकी मेहनत रंग लाते दिखेगी। यदि आपका खुद का व्यवसाय है या आप नौकरी छोड़कर बिज़नेस करने का विचार बना रहे हैं तो आपको उसमें सफलता मिलेगी और आपके हर काम अपने आप बनने लगेंगे।
इस दौरान सिंह राशि वालों के भौतिक सुख आसानी से प्राप्त होंगे और अपार ज्ञान की प्राप्ति होगी। आपके जीवन में चल रहे संघर्षों में कमी आएगी और हर कार्यों में सफलता अर्जित करेंगे। वैवाहिक जीवन में अगर कोई अनबन चल रही थी, तो वह खत्म होगी और जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। बच्चों के भविष्य के लिए आप कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। मालव्य राजयोग के प्रभाव से आपको अचानक से धन प्राप्ति होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता देखने को मिलेगी।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों को अप्रैल में बन रहे मालव्य राजयोग के प्रभाव से कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान आपकी संपत्ति में अच्छा इजाफा होगा। यदि आप अपने लिए नई गाड़ी या घर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपकी यह इच्छा इस अवधि अवश्य पूरी होगी। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा और आपकी आमदनी बढ़ोतरी के कई नए मार्ग खुलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी। नौकरीपेशा जातकों को इस अवधि में ढेरों अवसर प्राप्त होंगे और प्रभावशाली लोगों के साथ आपकी अच्छी जान पहचान बढ़ेगी, जिससे आपको भविष्य में मदद मिलेगी। परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और माता पिता के आशीर्वाद से कोई नया बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इस व्यापार में आपको अपने परिजनों का साथ मिलेगा।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब
तुला राशि
अप्रैल में तुला राशि वालों को मालव्य राजयोग के प्रभाव से कई शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में काम का बोझ हल्का हो जाएगा और आपके ऊपर किसी प्रकार का काम का दबाव नहीं रहेगा और आपके अंदर नई प्रेरण व ऊर्जा देखने को मिलेगी। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा जिसके चलते आप धर्म-कर्म के कामों में रुचि लेंगे। इसके अलावा, आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। शुक्र के प्रभाव से आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में अच्छा इजाफा होगा और हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम भी होंगे। यदि आप खुद का बिजनेस करते हैं तो आपके बिजनेस में अच्छी बढ़ोतरी होगी और समाज में भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो, आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे और फिट महसूस करेंगे। हालांकि मौसम में बदलाव के चलते हल्की फुल्की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तुला राशि के गर्भवती महिलाओं को अपना अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।
मीन राशि
अप्रैल में मीन राशि वालों को मालव्य राजयोग के प्रभाव से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इस दौरान आप हर कार्यों को करने से पहले अच्छे से विचार करेंगे और फिर कोई निर्णय लेंगे। धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान-पुण्य करते हुए नज़र आएंगे। परिवार और दोस्तों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनेंगे, जिससे आपके घर का माहौल सकारात्मक होगा। हो सकता है कि आप अपने परिवार वालों के साथ कहीं बाहर घूमने जाएं या किसी तीर्थ यात्रा पर जाएं। आप इस अवधि का भरपूर लाभ उठाएंगे। आपके परिवार में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। अगर आप कहीं निवेश करते हैं तो आपको अच्छा फायदा मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। दोस्तों और बड़े भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और वे काम में आपका प्रोत्साहन करेंगे, जिससे आपको सुख महसूस होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!