शनि सहित 5 ग्रहों की हलचल, इन 5 राशि वालों का सबसे बड़ा सपना होगा पूरा!

ज्योतिष में जून 2024 का महीना बहुत अधिक खास रहने वाला है क्योंकि इस माह में पांच बड़े ग्रहों में हलचल होने वाली है। इस अवधि बुध, शुक्र, मंगल और सूर्य ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे, वहीं कर्मफल दाता कहे जाने वाले ग्रह शनि अपनी चाल बदलेंगे। इन 5 बड़े ग्रहों के हलचल का प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें भी 5 राशि के जातकों पर बहुत अधिक शुभ प्रभाव पड़ेगा, जो उनके लिए भाग्योदय जैसा होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बता दें कि जून में होने वाले ग्रहों का गोचर मेष, वृषभ, सिंह, कन्या और धनु राशि के जातकों को लाभ पहुंचाने वाला होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं जून में होने वाले पांच बड़े ग्रह गोचर से किन जातकों को लाभ होगा लेकिन, इससे पहले जान लेते हैं कि जून में कौन-कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं।

जून में ये पांच बड़े ग्रहों करेंगे राशि व चाल में परिवर्तन

जून की शुरुआत मंगल के गोचर से होगी। भूमि, साहस, वीरता और रक्त के कारक ग्रह मंगल 01 जून 2024 की दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर अपनी स्वयं की राशि मेष में गोचर करेंगे। इसके बाद 02 जून की शाम 06 बजकर 10 मिनट पर बुध वृषभ राशि में अस्त होंगे। 03 जून की सुबह 03 बजकर 21 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में ही उदय होंगे। 12 जून की शाम 06 बजकर 15 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे। 14 जून की रात 10 बजकर 55 मिनट पर बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे। फिर 15 जून की मध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर करेंगे। महीने के अंत में 29 जून की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे और इसी दिन शनि भी रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तिथिवारगोचरसमय
01 जून, 2024शनिवारमंगल का मेष राशि में गोचरदोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर
02 जून, 2024रविवारबुध वृषभ राशि में अस्तशाम 06 बजकर 10 मिनट पर
03 जून, 2024सोमवारबृहस्पति वृषभ राशि में उदयसुबह 03 बजकर 21 मिनट पर
12 जून, 2024बुधवारशुक्र का मिथुन राशि में गोचरशाम 06 बजकर 15 मिनट पर
14 जून, 2024शुक्रवारबुध का मिथुन राशि में गोचररात 10 बजकर 55 मिनट पर
15 जून, 2024शनिवारसूर्य का मिथुन राशि में गोचरमध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर
27 जून, 2024गुरुवारबुध का मिथुन राशि में उदयसुबह 04 बजकर 22 मिनट
29 जून, 2024शनिवारबुध का कर्क राशि में गोचरदोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर
29 जून, 2024शनिवारशनि का कुंभ राशि में वक्रीरात 11 बजकर 40 मिनट पर

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

पांच बड़े ग्रहों के गोचर से इन जातकों को होगा लाभ

मेष राशि

जून में पांच बड़े ग्रहों का परिवर्तन आपके लिए बहुत अधिक फलदायी व शुभ रहने वाला है। जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और जो पहले से ही नौकरीपेशा हैं, उन्हें प्रमोशन मिल सकता है या उनके वेतन में वृद्धि हो सकती है। खुद का व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह अवधि बहुत अधिक शानदार रहेगी। आपको अच्छा मुनाफा होगा, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। यदि आप अपने काम का विस्तार करना चाहते हैं, वे उसमें सफल होंगे। जून का महीना आपके लिए उन्नतिदायक हो सकता है। इस समय में आपको कोई बड़ी खुशखबरी​ मिल सकती है। आपके धन लाभ में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में, धन की बचत करना आपके लिए संभव होगा।

इस अवधि पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। आपकी जीवनसाथी के साथ प्यार भरी नोकझोंक हो सकती है। आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मधुर रहेगा और आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। 

वृषभ राशि

जून में होने वाले बड़े ग्रहों के गोचर से वृषभ राशि के जातकों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि शुक्र आपके जीवन को सुख और सुविधाओं से भर देगा, वहीं सूर्य का शुभ प्रभाव करियर में नई उड़ान भर सकता है। इस अवधि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। करियर, परिवार और अच्छा पैसा कमाने में भाग्य आपका साथ देगा। इस अवधि में इन लोगों को काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें विदेश यात्रा भी शामिल होगी।

करियर की बात करें, तो आप अपने जीवन में उच्च मूल्यों को महत्व देंगे। इस अवधि में आपको ऑन-साइट नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो कि आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे। बुध की कृपा से आपको पदोन्नति या फिर कोई विशेष इंसेंटिव मिलने के योग बन रहे हैं और यह आपके बेहतरीन कौशल की वजह से आपको मिल सकता है। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो अच्छा लाभ कमाने के लिए आप कार्यों को बहुत सोच-समझकर करते हुए दिखाई देंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि 

जून में ग्रहों के राशि परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की पूरी संभावना है। आप आय के नए स्रोत बना सकते हैं, इससे आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। इस वजह से आपका बैंक बैलेंस भी पहले से अधिक होगा। आप काफ़ी अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होंगे। संभव है कि इन लोगों को पैतृक संपत्ति या फिर अप्रत्याशित स्रोतों से धन की प्राप्ति हो।

इस अवधि में आपका और पार्टनर का रिश्ता मधुर एवं प्रेमपूर्ण बना रहेगा। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे के प्रति समर्पित होंगे जिसके चलते आप दोनों का रिश्ता अन्य लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाएगा। ऐसे में, आप जीवनसाथी की तमाम इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, बुध का गोचर आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जावान और उत्साह से भरे रहेंगे और इस वजह से आप फिट रहेंगे। इस दौरान आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी।

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए जून की अवधि बहुत अधिक शानदार रहेगी। इस दौरान आपके सारे रुके काम बनने लगेंगे और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जो लोग काफी समय से नौकरी की तलाश में थे, उनके लिए सुनहरा मौका आने वाला है। वर्तमान नौकरी में भी आपका वेतन बढ़ सकता है। इससे सेविंग बढ़ेगी। बिजनेस करने वाले लोगों को भी मुनाफा होगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं या फिर नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके मन की मुराद पूरी हो सकती है। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, भाग्य आपका हर कदम पर साथ देगा। ऐसे में, आप पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने के भी मौके मिलेंगे। साथ ही, आप विदेश के माध्यम से भी धन कमा सकते हैं। 

इस अवधि में आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। साथ ही, आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा करना फलदायी साबित होगा। रिश्ता पार्टनर के साथ मधुर बना रहेगा। ऐसे में, आप अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य की बात करें, आपकी सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपके भीतर ऊर्जा और उत्साह का परिणाम हो सकती है। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

जून में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव आपके जीवन में होगा। आप पर किस्मत मेहरबान रहेगी, जिससे धन की आवक अच्छी होगी। बिजनेस करने वाले लोगों को कोई पार्टनर मिल सकता है या आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है, जिससे आशंका है कि आपका भाग्य ही बदल जाए। आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने के भी योग बनेंगे जिसके चलते आप ख़ुश दिखाई देंगे। 

आपके लिए धन कमाने के साथ-साथ बचत करने की गुंजाइश लेकर आ सकता है। इन जातकों को पैतृक संपत्ति के माध्यम से अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार लम्हें बिताएंगे और उनके साथ हंसी-मज़ाक करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में, आप दोनों के बीच की आपसी समझ मज़बूत होगी। आप अपनी फिटनेस को बनाए रखने में सक्षम होंगे जो कि आपके भीतर मौजूद उत्साह का परिणाम हो सकता है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

प्रश्न 1. जून में कितने ग्रहों का गोचर हो रहा है?

उत्तर. जून में पांच बड़े ग्रहों का गोचर हो रहा है।

प्रश्न 2. मंगल का गोचर कब होगा?

उत्तर. मंगल ग्रह 01 जून 2024 को अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। 

प्रश्न 3. शनि देव की सबसे प्रिय राशि कौन सी है?

उत्तर. कुंभ और मकर राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं। इन राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है।

प्रश्न 4. शनि देव की सबसे प्रिय राशि कौन सी है?

उत्तर. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी शनि अपनी राशियों और अपनी उच्च राशि पर दृष्टि डालते हैं तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.