जून में जन्मे इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर बुध और चन्द्रमा रहते हैं मेहरबान, जानें क्या आप पर भी हैं इनकी कृपा!

ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के जन्म तिथि जितनी महत्वपूर्ण मानी जाती है, उतना ही जरूरी जन्म का महीना भी होता है। प्रत्येक महीने की अपनी एक विशेषता होती है, जिसका प्रभाव हर व्यक्ति के स्वभाव पर देखने को मिलता है। आपका स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका जन्म कौन से महीने में हुआ है। जिस महीने में आपका जन्म हुआ है उसकी विशेषताएं व गुण आपके व्यक्तित्व में जरूर देखने को मिलेगी। यही नहीं, जन्म का महीना करियर से लेकर स्वभाव तक कई चीज़ों पर प्रभाव डालता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

यहां हम बात करेंगे जून में जन्म लेने वाले लोगों की तो बता दें कि जून में जन्मे लोगों पर चंद्रमा और बुध ग्रह का प्रभाव रहता है। दरअसल 21 मई से 20 जून तक जन्म लेने वाले लोगों की राशि मिथुन राशि होती है और इस राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं, जो बुद्धि, तर्क शक्ति, व्यापार, वाणी, तकनीक आदि के कारक हैं। इसी तरह 21 जून से 22 जुलाई को जन्म लेने वाले लोगों की राशि कर्क राशि होती है और इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। ऐसे में जून महीने में जन्म लेने वाले जातकों के अंदर बुध और चंद्रमा के विशेष गुण देखने को मिलते हैं। 

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको जून में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में दिलचस्प बातें बताएंगे और साथ ही, जून में जन्मे बॉलीवुड  सेलिब्रिटीज के बारे में भी चर्चा करेंगे। तो बिना देरी किए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

जून में होता है इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जन्म

बॉलीवुड सितारेंजन्म तिथि
आर माधवन01 जून
सोनाक्षी सिन्हा02 जून
हर्षाली मल्होत्रा03 जून
सारिका03 जून
नेहा कक्कड़06 जून
अमृता राव07 जून
एकता कपूर07 जून
शिल्पा शेट्टी08 जून
डिंपल कपाड़िया08 जून
अमिषा पटेल09 जून
सोनम कपूर09 जून
मीका सिंह10 जून
तेजस्वी प्रकाश10 जून
दिशा पटानी13 जून
शेखर सुमन14 जून
किरण राव14 जून
जुबिन नौटियाल14 जून
मिथुन चक्रवर्ती16 जून
राज बब्बर 23 जून
करिश्मा कपूर25 जून
अर्जुन कपूर26 जून

बता दें कि बॉलीवुड के इन सितारों का जन्म जून माह में हुआ है। इनकी राशि मिथुन राशि है। मिथुन एक वायु राशि है जिसका स्वामी बुध ग्रह हैं। बुध ग्रह की कृपा से इस राशि में जन्मे व्यक्ति अपनी बुद्धिमत्ता, बहुमुखी प्रतिभा और बेहतरीन संचार कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। बुध ग्रह की कृपा से इन जातकों को मजबूत संचार कौशल का आशीर्वाद प्राप्त है और वे जानते हैं कि फिल्म उद्योग में अधिक अवसर और पहचान पाने के लिए अपने अभिनय करियर में इस प्रतिभा का उपयोग कैसे किया जाए।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जून में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व

जून के महीने में जिन लोगों का जन्म हुआ है उनका व्यक्तित्व काफी शानदार होता है। वह अपने आसपास लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय होते हैं। लोग इनके व्यक्तित्व से काफी कुछ सीखना पसंद करते हैं। साथ ही यह कई तरह की एक्टिविटी में भाग लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं। ये जातक खेल, सिंगिंग, डांस, एक्टिंग आदि क्षेत्रों में बेहतरीन करते हैं और खूब नाम व शोहरत प्राप्त करते हैं।

जून में जन्मे लोगों का स्वभाव

जून में जन्म लेने वाले लोग अधिकतर समय अपनी कल्पनाओं में ही खोए रहते हैं। हालांकि, यह स्वभाव से काफी कोमल और इमोशनल होते हैं और लोगों की परेशानी को तुरंत समझते हैं और उनकी मदद करने के लिए आगे आते हैं। ये लोग अपनी खुशी के साथ-साथ दूसरों की खुशी का भी बराबर ध्यान देते हैं। हालांकि, इनको अपने सभी काम अपने तरीके से ही करना पसंद होता है। यह अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। जून में जन्म लेने वाले लोगों में एक स्वतंत्र भावना होती है और वे दूसरों के अधीन रहना पसंद नहीं करते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

हर काम में देते हैं बेस्ट

जून में जन्में लोगों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये हर काम में अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करते हैं और हर काम को पूरे मन से करते हैं। यदि इनका मन नहीं हैं तो ये जबरदस्ती काम नहीं करते हैं, उसे छोड़ देते हैं। ये लोग अपना बेस्ट देने के लिए यह किसी भी हद तक मेहनत करने को तैयार रहते हैं। अच्छी बात यह है कि इन्हें अपने प्रयास के अच्छे परिणाम भी प्राप्त होते हैं। कई बार ऐसा भी हो जाता है कि जब परिणाम इनके अनुसार नहीं होते हैं तब ये स्वभाव से थोड़े चिड़चिड़ा और उदास हो जाते हैं।

जल्द बदल जाता है इन लोगों का मूड

जून में जन्में लोगों के मूड के बारे में आप कुछ ख़ास पता नहीं लगा सकते हैं क्योंकि इनका मूड कैसे पलट जाए यह पता ही नहीं लगाया जा सकता है। कभी तो यह आपके साथ बहुत हंसकर बात करेंगे अगले ही पल से मौन और एकांत पसंद करने वाले हो सकते हैं। वैसे तो ये लोग अपनी भावनाओं पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन कई बार अपनी भावनाओं पर नियंत्रण खो देते हैं। इसके अलावा, ये लोग बहुत जल्द ही क्रोधित हो जाते हैं लेकिन, अच्छी बात यह है कि ये ज्यादा वक्त तक किसी से नाराज़ नहीं रहते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन ग्रहों का देखने को मिलता है प्रभाव

जून में जन्म लेने वाले लोगों में सबसे अधिक प्रभाव बुध और चंद्रमा ग्रह का देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना गया है इसलिए जून में जन्में लोगों की बुद्धि तेज होती हैं यह चीजों को आसानी से और जल्दी सीख लेते हैं। साथ ही इनकी तर्क वितर्क की क्षमता काफी अच्छी होती हैं। अपनी वाणी के बल पर यह लोकप्रियता हासिल करते हैं। चंद्रमा को भी मन और बुद्धि के कारक माना जाता है। चंद्रमा के प्रभाव से यह लोग बहुत ही कल्पनाशील हो सकते हैं।

राशि, भाग्यशाली नम्बर व रंग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून में जन्म लेने वाले लोग मिथुन राशि के होते हैं। साथ ही इन लोगों का लकी नंबर 9 या 6 होता है। रंगों की बात करें तो ग्रीन,पीला और मजेंटा इन लोगों के लिए भाग्यशाली रंग माने जाते हैं। जून में जन्में लोगों को रुबी इसके अलावा मोती धारण करने से विशेष लाभ मिलता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर

ज्योतिष के अनुसार, जून में जन्म लेने वाले लोग मल्टीटास्कर भी होते हैं। साथ ही, अपने आपको अलग-अलग परिस्थितियों में ढालने में सबसे आगे होते हैं। ये डॉक्टर, पत्रकार, डांसर, अभिनेता या अभिनेत्री, मीडिया, पीआर, सेल्स आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. जून में जन्मे व्यक्ति कैसे होते हैं?

उत्तर 1.  जून में जन्में लोग अधिकतर समय अपनी कल्पनाओं में ही खोए रहते हैं और स्वभाव में दयालु होते हैं।

प्रश्न 2. जून में जन्म लेने वाले लोगों की कौन सी राशि होती है?

उत्तर 2. जून में जन्म लेने वालों की मिथुन राशि होती है।

प्रश्न 3. जून में किस सेलिब्रिटी का जन्म होता है?

उत्तर 3. जून में आर माधवन, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, एकता कपूर जैसे कई बड़े सेलिब्रिटी का जन्मदिन होता है।

प्रश्न 4. जून में जन्म लेने वाले जातकों का लकी नम्बर?

उत्तर 4. जून में जन्म लेने वालों का लकी नंबर 9 या 6 होता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.