साप्ताहिक राशिफल 08 से 14 सितंबर 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि वह अपने पाठकों के जीवन को अपने लेखों के माध्यम से आसान बनाना चाहता है, इसलिए हम हर सप्ताह साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग लेकर आते हैं। इस लेख के अंतर्गत आपको सितंबर के इस सप्ताह (08 से 14 सितंबर, 2025) से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी।
साथ ही, इस सप्ताह को लेकर आपके मन में जो उत्सुकता बनी हुई है, उन्हें शांत करने की कोशिश करेंगे। अगर आप भी सोच रहे हैं कि सितंबर का यह दूसरा सप्ताह राशि चक्र की सभी राशियों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कैसे परिणाम प्रदान करेगा।

साथ ही, इस हफ़्ते आपको करियर में मिलेगा प्रमोशन या अभी करना होगा इंतज़ार? व्यापार में होगा लाभ या समस्याओं का होगा सामना? प्रेम जीवन में आएगी बहार या विवादों की होगी भरमार? वैवाहिक जीवन में बढ़ेगी मिठास या उतार-चढ़ाव का करना होगा सामना? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस लेख में प्राप्त होंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
बता दें कि हमारा साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग बेहद ख़ास है क्योंकि इसे विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रह और नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति की गणना करने के बाद तैयार किया गया है। साथ ही, 08 से 14 सितंबर, 2025 के दौरान पड़ने वाले व्रत-त्योहारों और होने वाले गोचर व ग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।
साथ ही, इस सप्ताह में कौन-कौन सी मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है, इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों की भविष्यवाणी।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो साल के नौवें महीने सितंबर के दूसरे सप्ताह का आगाज़ पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी कि 08 सितंबर 2025 को होगा जबकि इस हफ़्ते की समाप्ति मृगशिरा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि अर्थात 14 सितंबर 2025 को होगी।
सितंबर के इस सप्ताह में प्रवेश के साथ ही हम साल 2025 के अंत की तरफ आगे बढ़ जाएंगे। ऐसे में, हर दिन और हर सप्ताह का अपना विशिष्ट धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व होता है, जिसके बारे में हम आगे से विस्तार से बात करेंगे। आइए अब हम नज़र डाल लेते हैं इस हफ़्ते के व्रत एवं त्योहारों पर।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
व्रत एवं त्योहार को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है जो हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं। आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर इंसान अपने कामों में इतना व्यस्त हो गया है कि बड़े पर्वों की महत्वपूर्ण तिथियों को याद नहीं रख पाता है। ऐसे में, आपके साथ ऐसा न हों और हर त्योहार का आप आनंद ले सकें इसलिए हम आपको सितंबर 2025 के इस सप्ताह (08 सितंबर से 14 सितंबर, 2025) में मनाए जाने वाले तीज-त्योहारों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं।
संकष्टी चतुर्थी (10 सितंबर 2025, बुधवार): संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित होती है और इस व्रत में सभी चतुर्थी का महत्व एक समान होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस व्रत को हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से विघ्नहर्ता भगवान गणेश अपने भक्तों के जीवन से सभी संकटों को हर लेते हैं। साथ ही, उनके जीवन में उत्पन्न सभी बाधाओं और समस्याओं का भी निवारण होता है इसलिए संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी का पूजन फलदायी सिद्ध होता है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन को खुशियाँ और उमंग से भर देंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इस सप्ताह (08 सितंबर से 14 सितंबर, 2025) में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और सूर्य व चंद्रमा पर लगने वाले ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जाता है जो सकारात्मक और नकारात्मक रूप से व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं। इसी क्रम में, हम आपको अवगत करवाने जा रहे हैं कि सितंबर के इस हफ़्ते में कब-कब और कौन-कौन से ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं और यह आपके जीवन पर किस तरह से प्रभावित करेंगे।
हालांकि, अगर हम इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर को देखें तो, 08 सितंबर से 14 सितंबर 2025 के बीच सिर्फ़ एक गोचर होगा जबकि इस दौरान चंद्र ग्रहण लगने वाला है।
मंगल का तुला राशि में गोचर (13 सितंबर 2025): मंगल को युद्ध के देवता और सेनापति कहा जाता है जो अब 13 सितंबर 2025 की रात 08 बजकर 18 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे।
07/08 की रात लगेगा चंद्र ग्रहण
ग्रहण को सनातन धर्म में अशुभ घटना माना जाता है जो मानव सहित संसार को प्रभवित्व करती है। इसी क्रम में, साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 07 और 08 सितंबर की रात को लगने जा रहा है। बता दें कि यह चंद्र ग्रहण 07 सितंबर 2025 की रात 09 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा और इसकी समाप्ति 08 सितंबर 2025 की देर रात 01 बजकर 26 मिनट पर होगी। यह ग्रहण भारत में नज़र आएगा इसलिए सूतक काल मान्य होगा जो 07 सितंबर 2025 की दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा और ग्रहण के साथ समाप्त होगा।
चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और बिना देर किए जानते हैं इस सप्ताह के शुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त कब-कब हैं।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
इस सप्ताह (08 सितंबर से 14 सितंबर) के शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त को विशेष स्थान दिया गया है इसलिए हर शुभ एवं मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन आदि शुभ तिथि व समय में किए जाते हैं। ऐसे में, यहां हम आपको 08 से 14 सितंबर, 2025 में उपलब्ध शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।
08 से 14 सितंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त
नामकरण संस्कार, हिंदू धार्मिक ग्रंथों में वर्णित सोलह संस्कारों में से एक है। इस संस्कार में नवजात शिशु का नाम रखा जाता है और नामकरण संस्कार को संपन्न करने की तिथियां इस प्रकार हैं:
| दिनांक | मुहूर्त का समय |
| 08 सितंबर 2025, सोमवार | 20:03:33 से 30:02:15 |
| 10 सितंबर 2025, बुधवार | 06:03:15 से 15:39:48 |
| 14 सितंबर 2025, रविवार | 06:05:12 से 27:08:10 |
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे
08 सितंबर 2025: शुभमन गिल, गिरिराज सिंह, नाथू सिंह
09 सितंबर 2025: एडम सैंडलर, मंजुला विजयकुमार, एडविन जेम्स
10 सितंबर 2025: सोनिया मान, मंजू वारियर, मनीष पांडे
11 सितंबर 2025: नमिश तनेजा, अतुल गोगावले, एरिक अबिदाल
12 सितंबर 2025: आदित्य पंचोली, गौतम कार्तिक किम नामजून,
13 सितंबर 2025: फ्रैंक राइस, सिमरन कौर मुंडी, शेन वॉर्न,
14 सितंबर 2025: सूर्यकुमार यादव, जी पी सिप्पी, राम जेठमलानी
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
साप्ताहिक राशिफल 08 सितंबर से 14 सितंबर, 2025
मेष साप्ताहिक राशिफल
गुरु ग्रह आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके अंदर…..(विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको प्रेम संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए, अतीत के विवादित….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे और इसके फलस्वरूप….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका मन प्रेमी के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करने….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जिसके कारण….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण आपका….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में गुरु ग्रह उपस्थित होंगे और ऐसे में…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में बैठे होने के कारण इस सप्ताह आपकी सेहत….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
प्यार कोमल भावना है जिसको समझना हर किसी के बस की बात नहीं, इसलिए……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में राहु देव विराजमान होंगे और ऐसे में, ख़ुद….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम के लिहाज़ से कुछ जातकों का रोमांटिक जीवन में ….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण कार्य में मिलने वाली सफलता क़रीब होने के…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
इस सप्ताह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही उठापटक के बाद, आप….. (विस्तार से पढ़ें)
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
गुरु देव आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में मौजूद होंगे और इसके…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रेमी आपको मनाने की कोशिश करता दिखाई देगा और उनके…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
शनि देव आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, ये….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि किसी न किसी कारणवश, आपका….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे…. (विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेमी के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करने के लिए, आप….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
शनि देव आपकी चंद्र राशि के पहले भाव में विराजमान हैं और ऐसे…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके प्रेमी का स्वभाव आपके प्रति बेहद अमानवीय होगा, जिससे….(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नहीं, सितंबर के इस सप्ताह में कोई सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा।
इस सप्ताह संकष्टी चतुर्थी का व्रत 10 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
नहीं, साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, इस सप्ताह में बुध का कोई गोचर नहीं होगा।