मोक्षदा एकादशी के शुभ दिन से शुरू होगा दिसंबर का ये सप्ताह, जानें कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए?

मोक्षदा एकादशी के शुभ दिन से शुरू होगा दिसंबर का ये सप्ताह, जानें कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए?

साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर 2025: एस्ट्रोसेज एआई “साप्ताहिक राशिफल” का यह विशेष ब्लॉग आपके लिए लेकर आया है जिसके माध्यम से आपको दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह अर्थात 01 से 07 दिसंबर 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी। जैसे ही हम दिसंबर के महीने में प्रवेश करेंगे, वैसे ही हम साल 2025 के अंत की तरफ बढ़ जाएंगे क्योंकि यह वर्ष का आख़िरी महीना होता है इसलिए दिसंबर माह बेहद ख़ास होता है।

ऐसे में, दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह यानी 01 से 07 दिसंबर को लेकर हम सबके मन में उत्सुकता होगी कि आने वाला यह हफ़्ता जीवन के विभिन्न आयामों जैसे प्रेम, परिवार, करियर, व्यापार और वैवाहिक जीवन आदि के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा।

साथ ही, इस सप्ताह में होने वाला ग्रहों की स्थिति और राशि में परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ और किनके लिए अशुभ रहेगा? पापी ग्रहों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आप कौन से उपाय कर सकते हैं ? इसके बारे में भी हम चर्चा करेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ़ इतना ही नहीं, हमारे इस लेख को अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति के आधार पर तैयार किया है जिसमें आपको इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर 2025) में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचर की सही तिथियां प्राप्त होगी। साथ ही, इस हफ़्ते किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन मनाया जाएगा, इस बारे में भी हम आपको अवगत करवाएंगे। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं यह ब्लॉग। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

दिसंबर का महीना बहुत ख़ास होता है जो हमें नए वर्ष के आगाज़ और वर्तमान वर्ष के अंत को दर्शाता है। अगर हम बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो दिसंबर 2025 के इस पहले सप्ताह का आगाज़ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी कि 01 दिसंबर 2025 को होगा। वहीं, इस हफ्ते का समापन पुनर्वसु नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर होगा। बता दें कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से दिसंबर का यह पहला सप्ताह विशेष रहने वाला है क्योंकि इस सप्ताह कई व्रत-त्योहार भी मनाए जाएंगे और ग्रहों की दशा में बदलाव भी होंगे। अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि 01 से 07 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-पर्वों के बारे में। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह अक्सर अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में, आपके लिए व्रत और त्योहारों की तिथियों को याद रखना एक चुनौतीपूर्ण काम कहा जा सकता है और अक्सर वह इन्हें याद रखने में नाकाम रहता है। आपको ऐसी किसी भी परिस्थिति का सामना न करना पड़ें, इसलिए साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में हम आपको 01 से 07 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले तीज-त्योहारों की सही तिथियां प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप हर त्योहार को ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें।

मोक्षदा एकादशी (01 दिसंबर 2025, सोमवार): वर्ष भर में आने वाली चौबीस एकादशी तिथियों में से एक है मोक्षदा एकादशी, जिसे मोह का नाश करने वाली माना गया है। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है और इसे गीता जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान कृष्ण ने युद्ध भूमि में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (02 दिसंबर 2025, मंगलवार): प्रदोष व्रत को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है जो भगवान शिव को समर्पित होता है। पंचांग के अनुसार, हर माह की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखने का विधान है। इस दिन भक्तजन महादेव की कृपा पाने के लिए व्रत करते हैं। मान्यता है कि जो भक्त प्रदोष व्रत करता है, उसे भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जातक का जीवन सुख-समृद्धि से पूर्ण रहता है। 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत (4 दिसंबर 2025, गुरुवार): सनातन धर्म में मार्गशीर्ष माह को अत्यंत पवित्र माना जाता है और यह माह दान-धर्म और भक्ति के लिए शुभ होता है। इसी प्रकार, मार्गशीर्ष माह में आने वाली पूर्णिमा को मार्गशीर्ष पूर्णिमा कहा जाता है। धार्मिक दृष्टि से इस पूर्णिमा को कल्याणकारी कहा गया है। इस तिथि पर स्नान, तप और दान का विशेष महत्व है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार, मथुरा, प्रयागराज आदि स्थानों पर भक्तजन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। 

संकष्टी चतुर्थी (7 दिसंबर 2025, रविवार): संकष्टी चतुर्थी का व्रत प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित होता है और इस दिन भक्तजन गणेश जी की कृपा पाने के लिए सच्चे मन से व्रत एवं पूजा-अर्चना करते हैं। संकष्टी चतुर्थी का अर्थ संकट को हरने वाली चतुर्थी से होता है या फिर सरल शब्दों में कहें, तो कठिन समय से मुक्ति पाना’। हिंदू पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर रखा जाता है।

आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको रूबरू करवाते हैं इस सप्ताह में होने वाले ग्रह-गोचरों के बारे में।  

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

हर इंसान के लिए जैसे व्रत-त्योहार की जानकारी होना आवश्यक होता है, ठीक उसे वैसे ही ग्रहण और गोचर की तिथियों के बारे में पता होना चाहिए। बता दें कि वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह की चाल, दशा और राशि में होने वाले बदलाव का सीधा असर मनुष्य जीवन पर पड़ता है। यहाँ हम आपको दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह यानी कि 01 से 07 दिसंबर 2025 के दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर और ग्रहण के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए अब नज़र डाल लेते हैं इस हफ़्ते होने वाले ग्रहों के गोचर आपके जीवन को किस तरह से प्रभावित करेंगे। इन गोचरों का अपने जीवन पर प्रभाव जानने के लिए आप एस्ट्रोसेज एआई के विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।

वक्री गुरु का मिथुन राशि में गोचर (04 दिसंबर 2025): ज्ञान और प्रगति के कारक ग्रह गुरु देव 04 दिसंबर 2025 की रात 08 बजकर 39 मिनट पर अपनी वक्री अवस्था में मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में, इस गोचर का अशुभ प्रभाव संसार पर नज़र आ सकता है। 

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर (06 दिसंबर 2025): वैदिक ज्योतिष में बुध देव को ग्रहों के राजकुमार कहा जाता है और अब यह 06 दिसंबर 2025 की रात 08 बजकर 34 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 

मंगल का धनु राशि में गोचर (07 दिसंबर 2025): मंगल महाराज को नवग्रहों के सेनापति का पद प्राप्त है जो युद्ध और साहस के कारक ग्रह माने गए हैं। अब मंगल महाराज 07 दिसंबर 2025 की शाम 07 बजकर 26 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

नोट: वर्ष 2025 के इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर 2025) में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग में व्रत-त्योहारों और ग्रहण गोचर से आपको अवगत करवाने के बाद हमारा यह सेक्शन आपको दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर, 2025)  में पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। यदि आपका काम बैंक में हर दूसरे दिन पड़ता रहता है, तो बैंक हॉलिडे के बारे में जानना आपके लिए आवश्यक हो जाता है जिससे कोई काम न अटक सके।

तिथि दिनपर्वराज्य
5 दिसंबर 2025शुक्रवारशेख मोहम्मद अब्दुल्ला जयंतीजम्मू-कश्मीर

आइए जान लेते हैं दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह अर्थात 01 से 07 दिसंबर 2025 के शुभ मुहूर्तों के बारे में। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

इस सप्ताह (01 से 07 दिसंबर 2025) के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य या नए कार्य को शुभ मुहूर्त में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य में सफलता मिलने की प्रबल संभावना होती है इसलिए इस ब्लॉग में हम आपको 01 से 07 दिसंबर 2025 के बीच में पड़ने वाले विवाह, अन्नप्राशन, नामकरण के मुहूर्त बताने जा रहे हैं। 

01 से 07 दिसंबर, 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको 01 से 07 दिसंबर -2025 के बीच उपलब्ध मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
01 दिसंबर 2025, सोमवार06:55:59 से 30:55:58
04 दिसंबर 2025, गुरुवार14:54:55 से 30:58:15
05 दिसंबर 2025, शुक्रवार06:59:01 से 30:59:00

01 से 07 दिसंबर, 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त

अन्नप्राशन संस्कार, सोलह संस्कार में से एक माना जाता है और यह हिन्दुओं के लिए महत्वपूर्ण संस्कार होता है, क्योंकि इसके अंतर्गत संतान को छह माह का होने पर पहली बार ठोस आहार का सेवन करवाया जाता है। आइए जान लेते हैं इस सप्ताह के अन्नप्राशन संस्कार 2025 के शुभ मुहूर्तों के बारे में। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
4 दिसंबर 202520:51 से 23:12

इस एपिसोड में जानिए — एकादशी व्रत के पीछे की गहरी वजह, शुभ मुहूरत और कैसे मनाएं — Mokshada Ekadashi से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

01 से 07 दिसंबर, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

कर्णवेध संस्कार को हिंदू धर्म में बहुत शुभ संस्कार माना गया है इसलिए इसे सदैव शुभ मुहूर्त में करने की सलाह दी जाती है। जो माता-पिता कर्णवेध संस्कार के लिए मुहूर्त देख रहे हैं, उन्हें हम नीचे 01 से 07 दिसंबर, 2025 के बीच मुहूर्त प्रदान करने जा रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
01 दिसंबर 2025 07:28-08:39
05 दिसंबर 202513:37-18:33
06 दिसंबर 202508:19-10:23
07 दिसंबर 202508:15-10:19

01 से 07 दिसंबर, 2025 के विवाह मुहूर्त

विवाह को सोलह संस्कार में सबसे पवित्र माना जाता है और इसे सदैव शुभ मुहूर्त में किया जाता है। दिसंबर के इस सप्ताह में कब-कब है विवाह मुहूर्त? चलिए जानते हैं।

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
04 दिसंबर 2025, बृहस्पतिवार रोहिणीपूर्णिमा, प्रतिपदाशाम 06 बजकर 40 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक
05 दिसंबर 2025, शुक्रवाररोहिणी, मृगशिरा प्रतिपदा, द्वितीयासुबह 07 बजकर 03 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक
06 दिसंबर 2025, शनिवारमृगशिराद्वितीयासुबह 07 बजकर 04 मिनट से अगली सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

01 दिसंबर 2025: सौरभ राज जैन, सौरभ दुबे, अभिजात जोशी

02 दिसंबर 2025: विष्णु विनोद, चेतन कुमार, कायनात अरोड़ा

03 दिसंबर 2025: आयुष बडोनी, टिफ़नी हैडिश, मिताली राज

04 दिसंबर 2025: किम सोक जिन, अंकित राजपूत, डेनिस विल्सन 

05 दिसंबर 2025: एमी एकर, रवीश कुमार, प्रभ्लीन संधू 

06 दिसंबर 2025: ग्लेन फिलिप्स, श्रेयस अय्यर, नव्या नवेली नंदा

07 दिसंबर 2025: शिरी एप्पलबी, आदित्य कुमार, कालेब लैंड्री जोन्स

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर , 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य का मिजाज अच्छा रहने से, आपके आत्मबल में भी….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

ये समय प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति, अपने विश्वास को मजबूत बनाने….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मन में, अपने दाम्पत्य जीवन को लेकर कुछ असजता….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए, अपनी….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी खराब सेहत के चलते, आपके रोमांस और प्रेम को….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर काम और जिम्मेदारियों का बोझ अधिक होगा। परंतु…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि परिवार के किसी अन्य सदस्य के चलते, आप बिना ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आप इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों में जुनून और रोमांस की कमी महसूस……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह रेहड़ी-पटरी पर मिलने वाला खुला हुआ सामान न….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, बहुत ही अच्छा रहने वाले हैं। इस समय….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपको चेहरे और गले से जुड़ी पूर्व की हर समस्या से, इस सप्ताह निजात…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा, आप इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ मिलकर….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मन में प्रेम और रोमांस को लेकर, कई प्रकार के…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके पास कार्यों से अलग, काफी अतिरिक्त समय बच…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

अगर बात करें प्रेम में पड़े जातकों की तो, इस समय आपका प्रियतम…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने खानपान में सही सुधार कर, अच्छा भोजन करने….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह एक अच्छे प्रेम भरे रिश्ते में होने के बावजूद भी, आपको….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको, अपने किसी अंग मे दर्द या तनाव…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आप अपने परिवार को बिना बताए, अपने प्रेमी संग किसी यात्रा ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मोक्षदा एकादशी 2025 में कब है?

इस साल मोक्षदा एकादशी 01 दिसंबर 2025, सोमवार को मनाई जाएगी। 

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर कब होगा?

इस वर्ष बुध का वृश्चिक राशि में गोचर 06 दिसंबर 2025 को होगा। 

दिसंबर में विवाह के कितने मुहूर्त हैं?

दिसंबर 2025 में विवाह के तीन मुहूर्त हैं।