साप्ताहिक राशिफल 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024: एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है साप्ताहिक राशिफल 15 जनवरी से 21 जनवरी, 2024 का यह विशेष ब्लॉग। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि जनवरी महीने का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
साप्ताहिक राशिफल 15 जनवरी से 21 जनवरी, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय
मेष राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए काफ़ी अच्छा रह सकता है। इस दिन लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं, 16 और 17 जनवरी के दौरान आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। घर से दूर रहने या अन्य किसी कारण से मन अशांत भी रह सकता है।
बात करें 18 और 19 जनवरी के दिनों की, तो यह दो दिन काफ़ी अनुकूल रहेंगे। आप घर-गृहस्थी को सजाने-संवारने का काम करेंगे। साथ ही, किसी बात को लेकर उत्साहित भी रह सकते हैं।
वहीं, सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेंगे। आर्थिक और पारिवारिक जीवन में आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।
उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं।
वृषभ राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है। आपके काम बनेंगे और आपकी भागदौड़ सार्थक होगी।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, मन में किसी बात को लेकर एक अनजाना डर रह सकता है, लेकिन कामों के बनने और आर्थिक लाभ मिलने से आप अच्छा महसूस कर सकेंगे।
18 और 19 जनवरी के दिन आपके लिए थोड़े कमज़ोर कहे जाएंगे। व्यर्थ की भागदौड़ थकाने का काम कर सकती है, लेकिन आध्यात्मिक रूप से दिन बेहतर भी रह सकते हैं।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकते हैं। कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है और मेहनत के फल अच्छे मिल सकते हैं।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मिथुन राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यदि मन में किसी बात को लेकर डर है, तो अपने आराध्य का स्मरण करें और धैर्य पूर्वक काम करें।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको सामान्य तौर पर बेहतर परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, अच्छे परिणाम को प्राप्त करने के लिए कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। विशेषकर आर्थिक मामलों में अच्छी अनुकूलता मिलने के योग बन रहे हैं।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए कुछ हद तक कमज़ोर रह सकते हैं। जमा पूंजी खर्च होने की संभावनाएं हैं, लेकिन ज्यादातर खर्चे सार्थक कामों पर होंगे।
उपाय: माता-पिता, गुरुजनों व अनुभवी लोगों का सम्मान करें।
कर्क राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए कुछ कमज़ोर रहेगा। अतः इस दिन अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें और किसी भी प्रकार का रिस्क न लें।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। यदि किसी मामले में कोई परेशानी या कठिनाई नजर आए तो पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का सहयोग लेकर आप आगे बढ़ सकते हैं।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो यह दो दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकेंगे। पिछले दिनों बनाई गई योजना इस समय साकार होने लगेगी। सामाजिक मान-सम्मान में भी तुलनात्मक रूप से वृद्धि होगी।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए काफ़ी अच्छे रहेंगे। राशि स्वामी लाभ भाव में उच्च का है जो आपको विभिन्न प्रकार से लाभ दिलाना चाहेगा।
उपाय: बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें।
सिंह राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। दूर स्थानों से जुड़े कामों के बनने की संभावनाएं मजबूत होंगी।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, विपरीत परिस्थितियों में भी आप कुछ मामलों में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। लेकिन, फिर भी इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क न लेना समझदारी का काम होगा।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय तुलनात्मक रूप से अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। पिछली समस्याओं के समाप्त होने से आप बेहतरी का अनुभव कर सकेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। विशेषकर जो लोग अपने जन्म स्थान से दूर रहकर काम कर रहे हैं उन्हें कुछ विशेष उपलब्धि इस समय मिल सकती है।
उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कन्या राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। इस दिन आप अपने लक्ष्य को थोड़ी कठिनाई के बाद प्राप्त कर सकेंगे और उत्साहित रहेंगे।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। रोजगार के कामों में कुछ अड़चनों के बाद आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा, फिर भी किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय थोड़ा कमज़ोर रहेगा। अतः धैर्यपूर्वक काम लेकर पुराने फैसलों को ही आगे बढ़ने का काम करें। नए प्रयोग इन दिनों में उचित नहीं रहेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए राहत भरे रह सकते हैं। पिछली परेशानी धीरे-धीरे करके दूर होगी और नई योजनाओं पर सोच-विचार कर सकेंगे।
उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें।
तुला राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, मित्रों की बजाय खुद पर आत्मनिर्भर रहेंगे तब ही कामों को समय से पूरा करने में सफलता मिल सकेगी।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेंगे। आप साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करते हुए अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने में सफल रह सकेंगे।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राएं सफलता देने का काम करेंगी और आप अपने कार्य-व्यापार में अच्छा करते हुए निजी जीवन का भी आनंद ले सकेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए कमज़ोर रहेंगे। अतः इन दिनों में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा।
उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त यथा सामर्थ्य गरीबों को भोजन करवाएं।
वृश्चिक राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए कमज़ोर रह सकता है। कुछ बेवजह के तनाव अचानक से सामने आ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने आराध्य का ध्यान करते हुए सोच-विचार करें और अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढें।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। हालांकि, इस अवधि में भी आपकी आत्मनिर्भरता ही आपके काम आएगी तथा युक्तिपूर्वक आगे बढ़कर आप परिणाम को बेहतर कर सकेंगे।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं और मन आध्यात्म की तरफ झुका रह सकता है। साथ ही, विभिन्न मामलों में आप अच्छा करते हुए भी देखे जा सकेंगे।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए काफ़ी अच्छे रहेंगे। दैनिक व्यापार में आपका प्रदर्शन उत्तम रहेगा। साथ ही, आप निजी जीवन का भी बेहतर ढंग से आनंद ले सकेंगे।
उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धनु राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। फिर भी धैर्य के साथ काम करेंगे तो परिणाम बेहतर हो सकेंगे।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं तथा इस अवधि में किसी के बहकावे में आने की बजाय अपने अनुभवों के आधार पर काम करना उचित साबित होगा।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। भाइयों और मित्रों का सहयोग भी सफलता दिलाने में मदद करेगा।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप विरुद्ध परिस्थितियों में भी अच्छा करने का सामर्थ्य रखेंगे।
उपाय: संभव हो, तो इस सप्ताह घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध से बने उत्पादों का व्यापार न करें।
मकर राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। अतः किसी भी प्रकार की लापरवाही इस दिन दिखाने से बचें।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, यात्राओं में थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी रहेगी। लेकिन, विभिन्न मामलों में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय थोड़ा कमज़ोर कहा जाएगा। फिर भी घर-गृहस्थी पर ध्यान देंगे तो आने वाले समय में इसके परिणाम सार्थक नजर आएंगे।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपके लिए काफ़ी राहत भरे रह सकते हैं। विशेषकर युवा वर्ग और विद्यार्थी वर्ग इस अवधि में विशेष अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
उपाय: माता या माता के समान स्त्रियों की सेवा कर उनका आशीर्वाद लें।
कुंभ राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। आप अपने आत्मविश्वास को संतुलित रखने की कोशिश करके अधिकांश मामलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क न लेकर सावधानी पूर्वक निर्वाह करके आप परिणामों को अपने फेवर में कर सकेंगे।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आप बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेकर अपने कामों को बेहतर ढंग से संपन्न कर सकेंगे। स्वजनों के द्वारा भी इच्छित सहयोग मिलने की अच्छी संभावना है।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। हालांकि, कुछ चिंताएं रहेंगी लेकिन आप कोशिश करके चिंताओं की वजह को दूर करने में सफल रहेंगे।
उपाय: दादा जी या दादा तुल्य किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें।
मीन राशि
सप्ताह का शुरुआती दिन अर्थात 15 जनवरी का दिन आपको थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस अवधि में बेकार की भागदौड़ से बचें।
वहीं, 16 और 17 जनवरी के दिन आपको सावधानी पूर्वक काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। निजी संबंधों में गलतफहमियों से बचेंगे तो परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे।
18 और 19 जनवरी के दिनों की बात करें, तो इन दो दिनों का समय एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आप घर-परिवार के लिए कुछ अच्छा करने की सोचेंगे और उसे पर अमल भी कर सकते हैं।
सप्ताहांत अर्थात 20 और 21 जनवरी के दिन आपको अच्छे परिणाम दे सकते हैं। यात्राएं फायदेमंद रहेंगी और कहीं से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। प्रेम संबंध व मित्रता से संबंधित मामलों के लिए भी यह अवधि सकारात्मक कही जाएगी।
उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!