ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समयांतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं और इस प्रक्रिया को ग्रहों का गोचर कहते हैं। गोचर के दौरान कई बार एक से अधिक ग्रह एक ही राशि में होते हैं और इस तरह ग्रह युति करते हैं। इसी क्रम में आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र 31 मार्च 2024 की शाम 04 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जहां पर पहले से ही राहु ग्रह मौजूद हैं। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार शुक्र और राहु मित्र ग्रह हैं। ऐसे में राहु और शुक्र की युति कुछ राशियों के लिए शानदार साबित होगी। इस दौरान कुछ राशि के जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा और उन्हें उच्च पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। यह अवस्था 23 अप्रैल तक ऐसे ही बनी रहेगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते है कि इस दौरान किस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
शुक्र-राहु की युति से ये राशि के जातकों हो जाएंगे मालामाल
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र और राहु की युति आपके ग्यारहवें भाव में हो रही है। इसके परिणामस्वरूप आपकी आमदनी में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होगी जिससे आप अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे। आपकी कोई ऐसी इच्छा पूरी होगी जो आप पहले कई समय से सोच रहे थे। इस दौरान आपके रुके हुए काम भी बनने शुरू होंगे। आपकी जो परियोजनाएं धन की कमी या किसी अन्य वजह से अटकी हुई थीं, वे भी अब धीरे-धीरे शुरू होने लगेंगी और उनसे आपको धन लाभ के योग बनेंगे।
इस दौरान आप कोई नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं। यह अवधि निवेश के लिए भी शानदार रहेगी। प्रेम जीवन की बात करें तो यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। आपके रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी। आपस में प्रेम और रोमांस के योग बनेंगे। आपका रिश्ता पहले के मुकाबले और अधिक परिपक्व होगा। आप एक दूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे। यह अवधि नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अनुकूल रहेगी। आपको वरिष्ठों का साथ मिलेगा, जिसके चलते आपका प्रमोशन हो सकता है या आपके वेतन भी वृद्धि होगी। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो आपके लिए यह गोचर अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा और व्यापार में उन्नति होगी।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों शुक्र और राहु की युति आपके दसवें भाव में होगी। इसके परिणामस्वरूप आपके निजी जीवन में खुशियों में बढ़ोतरी होगी। परिवार में समरसता रहेगी। आपस में प्रेम रहेगा। घर की साज-सज्जा पर आपका ध्यान जाएगा। घर की बेहतरी के लिए आप नए-नए खर्च कर सकते हैं। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो कार्यक्षेत्र में आपका किसी से दिल लग सकता है या आप अपना दिन अपने किसी सहकर्मी को दे सकते हैं। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से यह अवधि शानदार रहेगी। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा और यह अवधि निवेश के लिए भी अच्छी साबित होगी। आपने जो भी काम को लेकर प्लानिंग की है उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान जो भी मेहनत करेंगे उसका फल भी अवश्य मिलेगा और लाभ भी होगा। साथ ही, अगर आप कोई नई नौकरी की तलाश में हैं तो वह अप्रैल महीने में पूरा हो जाएगा। यह भी आशंका है कि अप्रैल महीने में आपको कोई नई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने के अवसर मिले।
वर्ष 2024 में होने ग्रहण की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें: ग्रहण 2024
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र और राहु की युति आपके नौवें भाव में होगी। इसके फलस्वरूप आपका मन लंबी यात्राएं करने का होगा। आप नई-नई जगह घूमने जाना पसंद करेंगे। खूबसूरत जगह की सैर करना आपको बहुत अच्छा लगेगा और आप अपने प्रियजनों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। ये यात्राएं आपके व्यापार को बढ़ाने वाली और कुछ नए मित्र बनाने वाली यात्राएं साबित हो सकती हैं। आपके लिए व्यापार में उन्नति के योग भी बनेंगे। आपकी समस्याओं में इस दौरान कमी आएगी और भाग्य का साथ आपको मिलेगा। आपके पास धन लाभ के प्रबल अवसर आएंगे। यदि लंबे समय से कोई काम अटका हुआ था तो वह भी पूरा होने लगेगा।
इसके अलावा, रुकी हुई परियोजनाएं फिर से चालू हो जाएंगी। इस युति के चलते नौकरी में बदलाव के संकेत मिल सकते हैं और आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है जिसे स्वीकार करके आप कोई नई नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आप धार्मिक कामों में भी मन लगाएंगे और किसी धार्मिक संस्था से भी आपका जुड़ाव हो सकता है। इस दौरान समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र और राहु की युति आपके छठे भाव में होगी। इसके फलस्वरूप आपके विरोधियों पर भारी पड़ने वाला है। आपके विरोधियों पर आपकी जीत होगी। इसके अतिरिक्त कोर्ट या कचहरी में कोई मामला लंबित है तो वह आपके पक्ष में आ सकता है। तुला राशि के जो जातक नौकरीपेशा है उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे, जिससे आपका मन काम करने में लगेगा। इस अवधि विदेश यात्रा की संभावना बनने वाली है इसलिए आप यदि विदेश जाना चाहते हैं तो इस संबंध में तैयारी कर सकते हैं। शुक्र गोचर काल के दौरान व्यापार में पूंजी निवेश करने के योग बनेंगे। संतान के लिए यह समय अनुकूल होगा और उन्हें अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आपके व्यापार में कुछ नए सौदे हो सकते हैं तथा आपका व्यावसायिक साझेदार से अच्छा सामंजस्य आपके व्यापार की वृद्धि के लिए सफलता का कारक बन सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने कहीं दूर घूमने भी जा सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह समय आपको नौकरी में पदोन्नति प्रदान कर सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!