सूर्य देव का कर्क में प्रवेश- इन राशियों की चमकेगी किस्मत, नई नौकरी के साथ धन लाभ के योग!

16 जुलाई 2024 को सूर्य ग्रह का कर्क राशि में गोचर हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में जहां एक तरफ सूर्य ग्रह को मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, आत्मविश्वास और सरकारी नौकरी, पिता आदि का कारक माना जाता है वहीं कर्क राशि की बात करें तो इस पर चंद्र ग्रह का आधिपत्य होता है और सूर्य और चंद्रमा के बीच मित्रता का भाव होता है। 

ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि सूर्य देव अपने मित्र चंद्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जहां कुछ राशियों को इस गोचर के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे वहीं कुछ राशियों को उसके प्रतिकूल परिणाम भी झेलने को मिलेंगे। कौन सी हैं ये राशियाँ जानेंगे इस ब्लॉग के माध्यम से लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं क्या रहेगा सूर्य के कर्क राशि में गोचर का समय।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य का कर्क राशि में गोचर- क्या रहेगा समय?

सबसे पहले बात करें कर्क राशि में होने वाले सूर्य की इस गोचर के समय की तो, सूर्य का ये गोचर 16 जुलाई को 11 बजकर 08 मिनट पर हो जाएगा। इसके बाद 16 अगस्त तक सूर्य इसी राशि में रहने वाले हैं और फिर सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे। 

यहाँ ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कर्क राशि में होने वाले सूर्य के इस गोचर की अवधि में तीन ग्रहों की महत्वपूर्ण युति होने वाली है। दरअसल 29 जून को बुध का राशि में गोचर हुआ था इसके बाद 7 जुलाई को शुक्र का कर्क राशि में गोचर हुआ और 11 जुलाई को शुक्र कर्क राशि में ही उदित भी हो गए और अब 16 जुलाई को जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे तो इस दौरान कर्क राशि में बुध, शुक्र और सूर्य की युति होने वाली है जिसका निश्चित तौर पर सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर प्रभाव अवश्य पड़ेगा। 

आज का गोचर

आपकी राशि को तीन शुभ महत्वपूर्ण ग्रहों की ये युति किस तरह से प्रभावित करेगी यह जानने के लिए आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।

सूर्य का कर्क राशि में गोचर- प्रभाव

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि कर्क राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति होने वाली है। ऐसे में बात करें इस युति के अर्थ और प्रभाव की तो जहां एक तरफ सूर्य ग्रह को आत्मा, अहंकार, आत्म सम्मान, पिता का कारक ग्रह माना जाता है वहीं बुध ग्रह संचार, कौशल, निर्णय लेने की क्षमता, तार्किक सोच का प्रतिनिधित्व करता है और तीसरा ग्रह अर्थात शुक्र ग्रह प्रेम, विलासिता और विवाह का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही पुरुषों के लिए शुक्र पत्नी भी दर्शाता है। 

जब किसी व्यक्ति की कुंडली में इन तीनों ग्रहों की युति होती है तो ऐसे व्यक्ति एक आकर्षक स्वभाव के  मिलनसार व्यक्तित्व वाले होते हैं जो किसी भी प्रकार के संचार में शामिल होना पसंद करते हैं। ऐसे व्यक्ति को अपनी रचनात्मकता वाले कार्यों में काम करना अच्छा लगता है। ऐसे व्यक्तियों की रचनात्मकता उन्हें जीवन में अधिकार और आत्मविश्वास प्रदान करती है। 

जब सूर्य सूर्य, बुध, शुक्र युति में सबसे कम डिग्री पर हो तो ऐसे लोग सबसे अधिक अभिव्यक्ति शील होते हैं। 

अगर सूर्य, बुध, शुक्र की युति में बुध सबसे कम डिग्री पर हो तो इससे संचार, बुद्धि का तत्व महत्वपूर्ण हो जाता है। 

अगर इन तीनों ग्रहों की युति में शुक्र सबसे नीचे डिग्री पर हो तो ऐसे व्यक्ति के अंदर सौंदर्य कला और रचनात्मक की अधिक तलाश रहती है। 

इसके अलावा अगर युति में बुध और शुक्र दोनों सूर्य के करीब हों और अस्त हो तो भाई बहनों, मित्र या जीवनसाथी के साथ रिश्ते अच्छे नहीं होते हैं।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

सूर्य का गोचर 

बात करें सूर्य के गोचर की तो सूर्य का एक गोचर अर्थात एक राशि में उनका रहना तकरीबन 1 महीने की अवधि के लिए होता है और इसके बाद सूर्य दूसरी राशि में प्रवेश कर जाता है। सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से जानते हैं। ऐसे में सूर्य जब कर्क राशि में गोचर करेगा तो इसे कर्क संक्रांति के नाम से जाना जाएगा।

सूर्य ग्रह और कर्क राशि 

कर्क राशि में सूर्य के होने के प्रभाव की बात करें तो ऐसे में व्यक्ति का मन निर्णय लेने में स्थिर नहीं होता है। ऐसे व्यक्ति सदाचारी होते हैं और नियमों और विनियमों का पालन करते हैं, ऐसे लोग सामान्य होते हैं और उनके अंदर राजसी गुण देखने को मिलते हैं, जीवन साथी और अपने पैतृक परिवार के सदस्यों के साथ उनके रिश्ते सामंजस्य पूर्ण नहीं होते हैं। 

ऐसे जातकों को कफ और पित्त से संबंधित परेशानियां हो सकती है। कर्क राशि में सूर्य के प्रभाव से व्यक्ति के आसपास के लोगों के मन और भावनाओं से प्रेरित होते हैं क्योंकि आप भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। आपको अपनी मानसिक शक्ति बढ़ाने में परेशानी हो सकती है और आप बेहद ही नवीन और रचनात्मक स्वभाव के होते हैं।

जड़ी कैलकुलेटर – जन्म-कुंडली आधारित जड़ी सुझाव

कुंडली में पीड़ित सूर्य और उपाय 

स्वाभाविक है कि सूर्य ग्रह का ज्योतिष में विशेष महत्व होता है। यही वजह है कि जब किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में नहीं होता है तो ज्योतिष के जानकारी उन्हें सूर्य से संबंध कुछ उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय आइये जान लेते हैं। 

नोट: यहां हम जो भी उपाय प्रदान कर रहे हैं वो लाल किताब पर आधारित हैं। 

  • सूर्य को मजबूत करने के लिए गेहूं, गुड़ और तांबे का दान करें और गुड़ का सेवन न करें। 
  • अगर आपकी कुंडली में सूर्य दोष मौजूद है तो नियमित रूप से प्रातः काल उठकर आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। कुंडली में सूर्य की स्थिति जानने के लिए आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न कर सकते हैं। 
  • अगर आपकी कुंडली में सूर्य दोष है तो रोज उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें। 
  • अगर आपकी कुंडली में सूर्य नीच का है तो रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं। ऐसा करने से सूर्य के अशुभ प्रभाव तो कम होंगे ही साथ ही धन वृद्धि के योग भी बनने लगेंगे।

सूर्य का कर्क राशि में गोचर- प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी है और चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहा है…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य चतुर्थ भाव का स्वामी है और आपके तृतीय भाव में गोचर करने जा …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य तृतीय भाव का स्वामी है और आपके द्वितीय भाव में गोचर करने …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे घर का स्वामी है और आपके पहले घर में गोचर करने वाला है …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव का स्वामी होकर आपके बारहवें घर में गोचर करने जा …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य बारहवें भाव का स्वामी है और आपकी ग्यारहवें घर में गोचर करने …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्यारहवें घर का स्वामी है और आपके दसवें भाव में गोचर करने जा …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव का स्वामी होकर आपके नवम भाव में गोचर करने जा…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नवम भाव का स्वामी है और आपके अष्टम भाव में गोचर करने जा …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य अष्टम भाव का स्वामी है और आपके सप्तम भाव में गोचर करने …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य सप्तम भाव का स्वामी है और आपके छठे भाव में गोचर करने वाला …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य छठे भाव का स्वामी है और आपके पंचम भाव में गोचर करने वाला …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1: सूर्य का कर्क राशि में गोचर कब होगा? 

उत्तर: सूर्य 16 जुलाई को 11:08 पर अपने मित्र की राशि कर्क में गोचर कर जाएंगे। 

प्रश्न 2: सूर्य के इस गोचर से किन ग्रहों की युति होगी? 

उत्तर: सूर्य के कर्क राशि में गोचर से बुध, शुक्र और सूर्य की युति होने जा रही है।  

प्रश्न 3: सूर्य ग्रह को ज्योतिष में किसका कारक माना गया है?

उत्तर: वैदिक ज्योतिष में सूर्य को मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, आत्मविश्वास और सरकारी नौकरी का कारक माना जाता है।  

प्रश्न 4: कर्क राशि पर किस ग्रह का आधिपत्य होता है?

उत्तर: कर्क राशि पर चंद्रमा का आधिपत्य होता है।

भगवान शिव संग विष्णु जी की कृपा से चातुर्मास इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

हिंदू धर्म में चातुर्मास का आरंभ देवशयनी एकादशी से हो जाता है। मान्यता है कि चातुर्मास से भगवान विष्णु 4 माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। ऐसे में, सभी प्रकार के शुभ एवं मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। जिस समय विष्णु जी निद्रा में होते हैं, उस समय को शुभ नहीं माना जाता है इसलिए इस दौरान शुभ कार्यों को करना वर्जित होता है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको चातुर्मास 2024 से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, चातुर्मास के चार महीने राशि चक्र की कुछ राशियों के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होंगे और इन्हें अपने जीवन में सफलता से लेकर हर तरह का सुख प्राप्त होगा। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि चातुर्मास किन राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

क्या होता है चातुर्मास?

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से चातुर्मास की अवधि शुरू होती है और इसका समापन कार्तिक माह की एकादशी तिथि को हो जाता है। चातुर्मास को चौमास भी कहा जाता है और इस दौरान शुभ काम निषेध होते हैं।

आज का गोचर 

चातुर्मास 2024 कब से?

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि चातुर्मास की अवधि चार महीनों की होती है जिसके अंतर्गत  श्रावण माह, भाद्रपद माह, आश्विन माह और कार्तिक का महीना आता है। इन चार महीनों के दौरान जहां एक तरफ मांगलिक एवं शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। दूसरी तरफ, अगर कोई व्यक्ति चातुर्मास के चार महीनों में सच्चे मन से पूजा-अर्चना, तप, दान एवं पुण्य करता है, तो इससे जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस बार के चातुर्मास को देखें, तो वर्ष 2024 में चातुर्मास का प्रारंभ 17 जुलाई से हो रहा है जबकि इसका अंत 12 नवंबर 2024 को हो जाएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शायद ही आप जानते होंगे कि साल 2024 का चातुर्मास बेहद खास होने वाला है क्योंकि यह चार महीने चार राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होंगे। आइए अब हम नज़र डालते हैं उन शुभ राशियों पर।

चातुर्मास में शिव जी और भगवान विष्णु इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान

मिथुन राशि 

राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन का नाम उन भाग्यशाली राशियों में शामिल है जिनके लिए इस बार का चातुर्मास बेहद फलदायी रहने वाला है। चातुर्मास के चार महीने आपकी राशि के लिए शानदार रहेंगे और आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि में इन जातकों की आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में मज़बूत होगी। आपके घर-परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे। मिथुन राशि वालों का प्रेम जीवन प्यार से भरा रहेगा और ऐसे में, आपके रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। छात्रों के लिए यह अवधि उत्तम रहेगी और ऐसे में, आपको करियर के क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी।

कर्क राशि

चंद्र देव की राशि कर्क के लिए चातुर्मास के चार महीने अत्यंत शुभ साबित होंगे। चातुर्मास की अवधि आपके लिए अच्छी कही जाएगी क्योंकि इस दौरान कर्क राशि के जातकों का जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऐसे में, आप प्रसन्न नज़र आएंगे। जिन जातकों का विवाह हो चुका है, उनका वैवाहिक जीवन सुख-शांति एवं प्रेम से पूर्ण रहेगा। अगर आप एक लंबे समय से किसी काम को पूरा करने की योजना बना रहे है, तो अब आपको उसमें सफलता की प्राप्ति होगी। इन जातकों की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कन्या राशि 

साल 2024 का चातुर्मास कन्या राशि वालों के लिए भी उत्तम परिणाम लेकर आएगा। यह चार महीने आपके लिए अनुकूल कहे जाएंगे। कन्या राशि वालों के जातकों का जीवन सुख-शांति से भरा रहेगा और साथ ही, इस दौरान आपको अनेक स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी जिससे धन का प्रवाह अच्छा बने रहने की संभावना है। इन जातकों को पैतृक संपत्ति के माध्यम से भी लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे और नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।

कुंभ राशि

शनि देव के स्वामित्व वाली राशि कुंभ का नाम उन राशियों में आता है जिन्हें चातुर्मास 2024 के दौरान शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। इस राशि के जातकों को किसी पुराने निवेश के माध्यम से लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। जिन लोगों को अपनी नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, अब आपको उन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। अगर आपको तनाव की समस्या तंग कर रही थी, तो यह समय आपको उससे राहत दिलाएगा। जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, उनके बिज़नेस का विस्तार होगा।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

चातुर्मास में क्या करें? 

  • चातुर्मास के चार माह साधना के लिए श्रेष्ठ रहते हैं और ऐसे में, श्री हरि की पूजा-अर्चना करना शुभ रहता है। 
  • इस अवधि में धार्मिक अनुष्ठान जैसे पूजा-पाठ, मंत्र, जप, गीता आदि का पाठ करना लाभकारी रहता है। 
  • चातुर्मास के दौरान गरीब एवं जरूरतमंदों को धन, वस्त्र, छाता, चप्पल आदि चीजों का दान करना चाहिए।
  • इन चार महीनों के दौरान संयमित जीवन जीना चाहिए और ऐसे में, भक्त को सुबह जल्दी उठना और समय पर भोजन करके रात को जल्दी सो जाना चाहिए।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

चातुर्मास के दौरान करें इन नियमों का पालन

  • चातुर्मास में सात्विक भोजन का सेवन करें। 
  • इस दौरान प्याज़, लहसुन, मछली, मांस आदि तामसिक वस्तुओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 
  • चातुर्मास के चार महीनों के दौरान जातक द्वारा ब्रह्मचर्य का पालन करना उत्तम रहता है, अन्यथा तामसिक प्रवृत्तियां व्यक्ति को गलत मार्ग पर ले जाने का प्रयास करती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. 2024 में चातुर्मास कब है?

उत्तर 1. वर्ष 2024 में चातुर्मास की शुरुआत 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी से हो जाएगी और इसका समापन 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होगा।

प्रश्न 2. चातुर्मास में क्या करें क्या न करें?

उत्तर 2. चातुर्मास का व्रत करने वाले जातक को मांस, मदिरा एवं शय्या-शयन आदि का त्याग करना चाहिए।

प्रश्न 3. चातुर्मास कितने दिन का होता है?

उत्तर 3. साल 2024 का चातुर्मास 118 दिनों तक चलेगा और इसमें सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक मास शामिल हैं।

प्रश्न 4. क्या चातुर्मास में मेथी खा सकते हैं?

उत्तर 4. चातुर्मास के चार महीनों की अवधि में पालक, धनिया पत्ता, मेथी पत्ता, पुदीना पत्ता, करी पत्ता आदि का सेवन करने से बचना चाहिए।

इस वर्ष का श्रावण मास है बेहद खास- दुर्लभ योगों में होगा शुरू, ऐसे उठाएँ इसका लाभ!

हिंदू कैलेंडर के अनुसार जैसे ही आषाढ़ का महीना समाप्त होता है वैसे ही सावन या श्रावण माह शुरू हो जाता है। श्रावण की प्रतिपदा तिथि से सावन महीने की शुरुआत होती है। इस वर्ष सावन या जिसे श्रावण भी कहते हैं यह 22 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा और 19 अगस्त 2024 तक रहेगा। 

सावन के महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। इसकी एक वजह यह भी है कि जहां एक तरफ यह भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है वहीं दूसरी तरफ इसमें रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार मनाया जाते हैं। आज अपने इस खास ब्लॉग में हम श्रावण माह से संबंधित कुछ अनोखी और दिलचस्प बातों की जानकारी हासिल करेंगे। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साथ ही जानेंगे श्रावण माह का महत्व क्या होता है, इस महीने कौन-कौन से व्रत और त्योहार किया जा रहे हैं, इसका ज्योतिषीय महत्व क्या होता है, साथ ही जानेंगे श्रावण माह को और भी उपयोगी बनाने के उपायों की भी जानकारी।

आज कौन सा त्यौहार है?

श्रावण माह महत्व

सबसे पहले बात करें श्रावण माह के महत्व की तो सावन का महीना अपने आप में विशेष महत्व रखता है लेकिन सबसे खास बात इस वर्ष के श्रावण माह की यह है कि यह कई दुर्लभ संयोग में शुरू होने जा रहा है। सावन का महीना सोमवार के दिन से प्रारंभ होगा जो की शिव जी का प्रिय दिन होता है। इसके अलावा सावन के महीने की समाप्ति भी सोमवार के दिन से हो रही है जिसे एक बेहद ही दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। 

सिर्फ इतना ही नहीं सावन के पहले ही दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनने वाला है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब इन शुभ योगों में पूजा की जाए, व्रत रखा जाए तो इससे भक्तों को कई गुना शुभ फल प्राप्त होते हैं। 

समय की बात करें तो इस दिन प्रीति योग 22 जुलाई को सुबह से लेकर शाम 5:58 तक रहेगा, आयुष्मान योग 22 जुलाई को प्रीति योग के खत्म होते ही लग जाएगा, सर्वार्थ सिद्धि योग की बात करें तो यह 22 जुलाई 2024 को सुबह 5:57 से लेकर के रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहने वाला है।

क्या आप यह जानते हैं कि महादेव के साथ-साथ सावन का यह महीना मां पार्वती को भी बेहद प्रिय होता है। इस महीने मां पार्वती को समर्पित मंगला गौरी व्रत किया जाता है जो कि सावन के महीने में मंगलवार के दिन आता है।

महादेव और माँ पार्वती के इस प्रिय महीने के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी भक्त श्रवण माह के सोमवार या फिर मंगलवार के दिन माँ पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं उन्हें जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। इसके अलावा अविवाहित लड़कियों को श्रावण के हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखने का विधान बताया गया है। ऐसा करने से उन्हें मनचाहा और सुयोग्य वर प्राप्त होता है। 

बहुत सी महिलाएं मनचाहा पति प्राप्त करने के लिए सोमवार का भी व्रत करती हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। इसके अलावा श्रावण के महीने में ही कावड़ यात्रा निकाली जाती है जिसमें महादेव के भक्त पवित्र गंगा की विभिन्न धार्मिक स्थान पर जाते हैं, गंगाजल लेकर आते हैं और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का इसी से अभिषेक करते हैं।

हिंदू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार बात करें तो कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय जब सारे विष को भगवान शिव ने सृष्टि को बचाने के लिए पी लिया था तो वह जहर उनके कंठ में जाकर रुक गया था जिसकी वजह से उनका पूरा शरीर नीला हो गया और तभी से उनका एक नाम नीलकंठ पड़ा था। 

तब सभी देवी, देवताओं और राक्षसों ने भगवान शिव को गंगाजल और दूध पिलाया था ताकि जहर का असर कम किया जा सके। यही वजह है कि श्रावण के महीने में लोग दूर-दूर से गंगाजल लाकर भगवान शिव को चढ़ाते हैं। कहा जाता है ऐसा करने से महादेव अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और उनके जीवन को सुख और समृद्धि से भर देते हैं।

इष्ट देवता

श्रावण माह में पूजा करते समय इन 3 मंत्रों का करें जाप 

ॐ नमः शिवाय !!

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात ||

कर्पूर गौरं करुणावतारं संसार सारं, भुजगेंद्र हारम | सदा वसंतं हृदये, अरविंदे भवं भवानी सहितं नमामि ||

श्रावण माह 2024 व्रत-त्योहार

बात करें श्रवण के महीने में पड़ने वाले व्रत और महत्वपूर्ण त्योहारों की तो, 

22 जुलाई सोमवार से काँवड़ यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इस दिन सावन का पहला सोमवार का व्रत किया जाएगा। 

23 जुलाई को ज्या पार्वती व्रत है। 

24 जुलाई को जया पार्वती व्रत समाप्त होगा। इस दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत है। 

28 जुलाई को कालाष्टमी है। 

31 जुलाई को रोहिणी व्रत और कामिका एकादशी है। 

1 अगस्त प्रदोष व्रत किया जाएगा। 

2 अगस्त को मासिक शिवरात्रि है। 

4 अगस्त को अमावस्या और मित्रता दिवस और हरियाली अमावस्या है। 

5 अगस्त को वर्षा ऋतु, चंद्र दर्शन, सोमवार व्रत है। 

6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस और मोहर्रम की समाप्ति हो जाएगी।

7 अगस्त को हरियाली तीज है। 

8 अगस्त को वरद चतुर्थी है। 

9 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार किया जाएगा। 

10 अगस्त को षष्ठी है।

11 अगस्त को तुलसीदास जयंती है। 

13 अगस्त को दुर्गा अष्टमी व्रत है। 

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। 

16 अगस्त श्रावण पुत्रदा एकादशी, वरलक्ष्मी व्रत, सिंह संक्रांति है। 

17 अगस्त को प्रदोष व्रत है। 

19 अगस्त को रक्षाबंधन, निराली पूर्णिमा, सत्यव्रत पूर्णिमा व्रत किया जाएगा। 

नाग पंचमी: नाग पंचमी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्यौहार होता है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भक्त नाग पंचमी मनाते हैं। इस दौरान नागों की पूजा की जाती है। दरअसल हिंदू धर्म में सांपों का विशेष महत्व माना गया है। नाग पंचमी मनाने के लिए भक्त मंदिरों में जाते हैं, उपवास रखते हैं और नागों की पूजा करते हैं। साथ ही उनकी सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कई पहल भी करते हैं। मान्यता है कि नाग देवताओं की पूजा करके बुरी ऊर्जाओं को दूर किया जा सकता है और अच्छे भाग्य का साथ प्राप्त किया जा सकता है। 

रक्षाबंधन: सावन के महीने का एक और महत्वपूर्ण त्यौहार है रक्षाबंधन जो भाई बहन के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है। राखी या रक्षा सूत्र सुरक्षा और देखभाल का प्रतीक है जिसे बहनें अपने भाई की कलाई पर बांधती हैं।

जड़ी कैलकुलेटर – जन्म-कुंडली आधारित जड़ी सुझाव

श्रावण माह ज्योतिषीय महत्व 

धार्मिक के साथ-साथ श्रावण के महीने का ज्योतिषीय महत्व भी बहुत अधिक माना जाता है। कहते हैं कि जो कोई भी व्यक्ति सावन के सोमवार का व्रत करता है उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है। साथ ही ऐसे व्यक्ति को जीवन में सुख समृद्धि की कभी भी कमी नहीं होती है। शिव भगवान के बारे में ऐसी मान्यता है कि यह बेहद ही थोड़ी सी पूजा से प्रसन्न होने वाले देवता है और ऐसे में अगर सावन के महीने में कोई श्रद्धापूर्वक इनकी पूजा भक्ति करें तो उससे भगवान हमेशा के लिए प्रसन्न होते हैं। 

यही नहीं सावन के महीने में सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत किया जा सकता है। साथ ही व्यक्ति का स्वास्थ्य भी इससे बेहतर बना रहता है। इसके अलावा जिन लोगों को आर्थिक परेशानी हो, दांपत्य जीवन में परेशानी हो रही है, कोई मनोकामना नहीं पूरी हो रही है या नौकरी या व्यवसाय से संबंधित दिक्कतें हैं तो उन्हें सावन के महीने में कुछ विशेष उपाय करने की सलाह दी जाती है। क्या कुछ हैं ये उपाय आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं।

अधिक जानकारी: श्रावण माह के दौरान भगवान शिव के भक्त महादेव के ऊपर बिल्व पत्र, दूध, शहद, दही, घी, चंदन का लेप, और फूल आदि अर्पित करते हैं। लेकिन क्या आप इनका महत्व जानते हैं? नहीं तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल, 

बिल्व की पत्तियां पवित्रता और भक्ति का प्रतीक हैं।

दूध शुद्धता और पोषण का प्रतिनिधित्व करता है।

शहद मिठास और दिव्य आशीर्वाद का प्रतीक है।

दही समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है।

घी पवित्रता और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है।

चंदन पवित्रता और सुगंध का प्रतीक है।

फूल सुंदरता और भक्ति का प्रतीक हैं। 

नक्षत्र कैलकुलेटर

श्रावण माह के उपाय

  • अगर आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो सावन के महीने में रोज 11 या 21 बेलपत्र ले लें। इस पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर इसे शिवलिंग पर चढ़ा दें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी हो सकती हैं। 
  • आर्थिक परेशानी है तो सावन के सोमवार के दिन भोलेनाथ का अनार के रस से अभिषेक करें। इसके अलावा भगवान शिव और मां पार्वती को केसर से बनी खीर का भोग लगाएँ। इससे आपके जीवन में धन की कमी कभी नहीं होगी। 
  • दांपत्य जीवन को अनुकूल बनाना है या खोई हुई खुशियां वापस लेकर आना है तो सावन के महीने में पति पत्नी साथ मिलाकर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन की सभी समस्याओं का निवारण होता है और पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत बनता है। 
  • अगर आपको नौकरी या व्यवसाय से संबंधित कोई परेशानी है तो सावन के सोमवार के दिन मां पार्वती को चांदी की पायल चढ़ाएं। इससे नौकरी और व्यापार की बढ़ाएँ दूर होती हैं और आपको सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 1: श्रावण मास के दौरान पूजा के अनुष्ठान और प्रक्रियाएं क्या है? 

उत्तर: श्रावण मास के दौरान पूजा करने और विभिन्न अनुष्ठान का महत्व बताया गया है। इस दौरान भक्ति पूजा वाली जगह को साफ करते हैं, फूल फल और अन्य पवित्र वस्तुएं भगवान को चढ़ाते हैं और प्रार्थना करते हैं।

प्रश्न 2: श्रावण के महीने में कौन-कौन से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किए जाने वाले हैं? 

उत्तर: श्रावण के महीने में सावन सोमवार, मंगला गौरी व्रत के साथ-साथ हरियाली तीज, नाग पंचमी, स्वतंत्रता दिवस, दुर्गा अष्टमी, रक्षाबंधन के त्यौहार किए जाएंगे। 

प्रश्न 3: श्रावण सोमवार की तिथियां क्या-क्या हैं?

उत्तर: 22 जुलाई 2024, 29 जुलाई 2024, 5 अगस्त 2024, 12 अगस्त 2024, 19 अगस्त 2024 को सावन सोमवार के व्रत किए जाएंगे। 

प्रश्न 4: श्रावण मास 2024 में विद्वान पंडितों से पूजा करवाने के लिए क्या करें?

 उत्तर: अगर आप श्रावण के महीने में कोई भी विशेष पूजा करवाना चाहते हैं तो आप एस्ट्रोसेज के पूजा विकल्प पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।

15 जुलाई को है अभूझ मुहूर्त, भड़ली नवमी 2024 पर खुलेंगे बंद किस्‍मत के दरवाज़े

हर साल आषाढ़ मास के शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि के अगले दिन भड़ली नवमी ति‍थि आती है। अक्षय तृतीया की तरह ही इस दिन को भी शुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए श्रेष्‍ठ माना जाता है। भड़ली नवमी को स्‍वयंद्धि तिथि भी कहा जाता है। इस दिन आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं या नए काम की शुरुआत के लिए भी यह तिथि उत्तम होती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब है भड़ली नवमी 2024

14 जुलाई को शाम 05 बजकर 28 मिनट पर नवमी तिथि आरंभ होगी। इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 15 जुलाई को शाम 07 बजकर 21 मिनट पर होगा। 14 जुलाई को सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर सिद्ध योग शुरू होगा और 15 जुलाई को सुबह 06 बजकर 59 मिनट पर यह योग समाप्‍त होगा। इसके बाद से लेकर 16 जुलाई को सुबह 07 बजकर 18 मिनट तक साध्‍य योग रहेगा। इस प्रकार भड़ली नवमी 15 जुलाई को पड़ रही है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

गुप्‍त नवरात्रि भी हैं

इस दिन गुप्‍त नवरात्रि की नवमी तिथि भी है। इस साल 06 जुलाई से गुप्‍त नवरात्रि आरंभ हुए थे और इनका समापन 15 जुलाई को है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। तंत्र साधना के लिए गुप्‍त नवरात्रि विशेष महत्‍व रखते हैं।

अभूझ मुहूर्त है भड़ली नवमी

भड़ली नवमी की तिथि को अभूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। इस तिथि का संबंध भगवान विष्‍णु से है। इस दिन बिना मुहूर्त के भी विवाह कार्य संपन्‍न किया जा सकता है। इस नवमी के एक दिन बाद ही चार्तुमास शुरू हो रहा है जिसमें विष्‍णु जी संसार की बागड़ोर भगवान शिव को सौंपकर स्‍वयं चार माह के लिए निद्रा में चले जाते हैं। चातुर्मास शुरू होने से पहले भड़ली नवमी पर विधिपूर्वक भगवान विष्‍णु की पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्‍ति होती है और हर तरह के दुख दूर हो जाते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

भड़ली नवमी का महत्‍व

भड़ली नवमी को लेकर यह माना जाता है कि इसके बाद भगवान विष्‍णु सो जाते हैं जिससे सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर विराम लग जाता है इसलिए जो भी मांगलिक कार्य संपन्‍न करने हैं, उन्‍हें चातुर्मास से एक दिन पहले भड़ली नवमी पर किया जा सकता है। इस नवमी को भड़ली नवमी के अलावा आषाढ़ शुक्‍ल पक्ष नवमी, कंदर्प नवमी के नाम से भी जाना जाता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

भड़ली नवमी तिथि पर क्‍या करते हैं

इस दिन पूरे जोश और उत्‍साह के साथ भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। विष्‍णु सहस्‍त्रनाम एवं विष्‍णु जी के अन्‍य मंत्रों का जाप किया जाता है।

प्राचीन समय से झारखंड में इस दिन भड़ली मेला लगता है। इस राज्‍य के इटखोरी में भगवान शिव और मां काली का एक मंदिर है, जहां पर भड़ली नवमी पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर भड़ली मेले के दौरान मां काली की जगदम्‍बा के रूप में पूजा की जाती है। इस दौरान बच्‍चों का मुंडन संस्‍कार भी किया जाता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

भड़ली नवमी तिथि का इतिहास

यह पर्व भगवान विष्‍णु को समर्पित है। मान्‍यता है कि भगवान विष्‍णु सबसे शक्‍तिशाली देवता हैं। हिंदू धर्म में विवाह आदि कार्य उनके आशीर्वाद के बिना संपन्‍न नहीं हो सकते हैं इसलिए उनके निद्रा अवस्‍था में जाने पर विवाह जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए विष्‍णु जी का आशीर्वाद बहुत आवश्‍यक है।

भड़ली नवमी तिथि विष्‍णु जी के सोने से एक दिन पहले पड़ती है। यही वजह है कि इस दिन सभी शुभ कार्य करने के लिए कहा जाता है।

भड़ली नवमी पर क्‍या करना चाहिए

इस दिन गणेश जी, भगवान शिव और मां दुर्गा की पूजा करने का विशेष महत्‍व है। इस तिथि पर गरीबों एवं ज़रूरतमंद लोगों को धन, छाता, अनाज, अन्‍न, वस्‍त्रों एवं जूते-चप्‍पलों का दान कर सकते हैं। दान आदि करने के लिए भड़ली नवमी का दिन अत्‍यंत शुभ बताया जा रहा है। विवाह के अलावा गृ‍ह प्रवेश और मुंडन संस्‍कार आदि भी इस दिन किए जा सकते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्‍न. भड़ली नवमी क्‍यों मनाई जाती है?

उत्तर. इस दिन सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जाते हैं।

प्रश्‍न. भड़ली नवमी 2024 में कब है?

उत्तर. भड़ली नवमी 15 जुलाई, 2024 को है।

प्रश्‍न. भड़ली नवमी पर विवाह कर सकते हैं क्‍या?

उत्तर. भड़ली नवमी पर बिना मुहूर्त के विवाह कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

देवशायनी एकादशी के इस सप्ताह में इन राशियों पर नज़र आएगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा!

जुलाई का तीसरा सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए क्या सौगात लेकर आने वाला है, इस सप्ताह किन राशियों का भाग्योदय होगा और किन्हें कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं, किन राशियों को नौकरी में तरक्की मिलेगी, तो किन राशियों को व्यापार में घाटा उठाना पड़ेगा, इन सभी बातों की जानकारी आपको इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम देने जा रहे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत, त्योहार, ग्रहण, गोचर, आदि की भी जानकारी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं और जान लेते हैं 15 से 21 जुलाई का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए क्या सौगात लेकर आने वाला है।

15 से 21 जुलाई 2024- हिंदू पंचांग और व्रत त्योहार 

15 जुलाई 2024- सोमवार 

तिथि नवमी – 19:21:23 तक

पक्ष शुक्ल

अभिजीत 11:59:24 से 12:54:33 तक

दिशा शूल पूर्व

कोई व्रत-त्योहार नहीं है। 

16 जुलाई 2024- मंगलवार 

तिथि दशमी – 20:35:44 तक

पक्ष शुक्ल

अभिजीत 11:59:31 से 12:54:37 तक

दिशा शूल: उत्तर

व्रत-त्योहार: कर्क संक्रांति है। 

17 जुलाई 2024- बुधवार 

तिथि एकादशी – 21:04:38 तक

पक्ष शुक्ल

अभिजीत कोई नहीं

दिशा शूल: उत्तर

व्रत-त्योहार: गौरी व्रत प्रारम्भ, देवशायनी एकादशी 

18 जुलाई 2024- गुरुवार 

तिथि द्वादशी – 20:46:19 तक

पक्ष शुक्ल

अभिजीत 11:59:44 से 12:54:43 तक

दिशा शूल: दक्षिण

व्रत-त्योहार: वासुदेव द्वादशी, प्रदोष व्रत   

19 जुलाई 2024- शुक्रवार 

तिथि त्रयोदशी – 19:43:21 तक

पक्ष शुक्ल

अभिजीत 11:59:49 से 12:54:44 तक

दिशा शूल: पश्चिम

व्रत-त्योहार: जया पार्वती व्रत प्रारम्भ 

20 जुलाई 2024- शनिवार 

तिथि चतुर्दशी – 18:01:33 तक

पक्ष शुक्ल

अभिजीत 11:59:54 से 12:54:45 तक

दिशा शूल: पूर्व

व्रत-त्योहार: कोकिला व्रत, आषाढ़ चौमासी चौदस 

21 जुलाई 2024- रविवार 

तिथि पूर्णिमा – 15:48:46 तक

पक्ष शुक्ल

अभिजीत 11:59:58 से 12:54:46 तक

दिशा शूल: पश्चिम

व्रत-त्योहार: गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, गौरी व्रत समाप्त, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत 

15 से 21 जुलाई 2024 ग्रहण और गोचर 

सबसे पहले ग्रहण और गोचर की बात करें तो जुलाई के इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। लेकिन गोचर अवश्य होने वाले हैं। दरअसल इन गोचरों के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि इनका प्रभाव प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन पर पड़ता है। ऐसे में बात करें जुलाई के तीसरे सप्ताह में पड़ने वाले गोचरों की तो, 

इस सप्ताह दो महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। इसमें से पहला गोचर 16 जुलाई को होगा जब सूर्य 16 जुलाई को 11:08 पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां पहले से ही शुक्र ग्रह मौजूद हैं। ऐसे में इस दौरान कर्क राशि में शुक्र और सूर्य की युति भी होगी। 

इसके बाद दूसरा गोचर 19 जुलाई को होगा जब बुध 20:31 पर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। स्वाभाविक सी बात है इन गोचर का हमारे आपके जीवन पर और देश दुनिया पर असर अवश्य पड़ेगा। अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि आपके जीवन पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।

15 से 21 जुलाई 2024- बैंक अवकाश 

बैंक अवकाश की बात करें तो इस सप्ताह में केवल एक ही बैंक अवकाश पड़ने वाला है और यह 17 जुलाई 2024 बुधवार के दिन पड़ेगा। इस दिन मुहर्रम है।

15 से 21 जुलाई 2024- विवाह मुहूर्त 

इसके बाद विवाह मुहूर्त की बात करें तो सनातन धर्म में विवाह या ऐसा कोई भी मांगलिक कार्य हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। कहते हैं शुभ मुहूर्त में यदि विवाह जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएं तो इससे व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है और विवाह जन्मों-जन्मों तक सही और अच्छे ढंग से चलता है। यही वजह है कि आज के मॉडर्न समय में भी बहुत से लोग मुहूर्त देखकर ही विवाह के दिन का चयन करते हैं। अगर आप भी जुलाई के महीने में विवाह का विचार बना रहे रहे हैं तो जुलाई के तीसरे सप्ताह में केवल एक ही विवाह मुहूर्त मिल रहा है और वह है 15 जुलाई, 2024 का। इसके बारे में विस्तार से बात करें तो,

जुलाई 15, 2024, सोमवार 

शुभ विवाह मुहूर्त: 05:33 से 00:30, जुलाई 16

नक्षत्र: स्वाती

तिथि: नवमी, दशमी

15 से 21 जुलाई के बीच पड़ने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अपने इस आखिरी सेगमेंट में हम बात करते हैं उन मशहूर सितारों के जन्मदिन की जिनका जन्म इस सप्ताह में पड़ने वाला है। ऐसे में बात करें जुलाई के तीसरे सप्ताह में अर्थात 15 से 21 जुलाई के बीच में मनाए जाने वाले जन्मदिन की तो,

15 जुलाई डेविड हसी (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर) 

16 जुलाई कैटरीना कैफ (एक्ट्रेस), शैन पोलक (साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर), आमना शरीफ (टीवी एक्ट्रेस) 

17 जुलाई रवि किशन (एक्टर/पॉलिटिशियन), जरीना वहाब (एक्ट्रेस) 

18 जुलाई प्रियंका चोपड़ा (एक्ट्रेस), भूमि पेडणेकर (एक्ट्रेस), स्मृति मंधाना (इंडियन वूमेन किक्रेटर) 

19 जुलाई रोजर बिन्नी (इंडियन क्रिकेटर), श्रीजिता डे (टीवी एक्ट्रेस)

20 जुलाई नसीरुद्दीन शाह (एक्टर), शेफाली शाह (एक्ट्रेस), नमन ओझा (क्रिकेटर) 

21 जुलाई जेसन रॉय (इंग्लिश क्रिकेटर), बैरी रिचर्ड्स (साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर), आशीष चौधरी (एक्टर)

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 15-21 जुलाई 2024 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी सेहत को….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के प्रति पहले से ज्यादा आकर्षण तो महसूस करेंगे, ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने काम पर, एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस हो सकती….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी प्यारी और मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें और खुद को जितना संभव हो, तरोताज़ा….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों में आपके अस्थिर स्वभाव के चलते, न चाहते हुए भी आपका इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में थोड़ा-सा…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका लवमेट आपकी विश्वसनीयता की परीक्षा ले सकता है और आप उस….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में ही दिखाई देंगी। जिससे आप एक ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्यार कोमल भावना है जिसको समझना हर किसी के बस की बात नहीं, इसलिए……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके बार-बार खाने की आदत, आपको परेशानी दे सकती है। इसलिए इस बात को समझें ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह मुमकिन है कि प्रेम संबंधों के चलते, आप किसी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको, चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए योग, व्यायाम को …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए, काफी अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह आपके पास भरपूर…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा, आप इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ मिलकर भविष्य की …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके लिए बेहद ज़रूरी होगा कि अपने काम से कुछ समय निकलते हुए, उसे …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी व्यस्त ज़िंदगी में से, कुछ पल निकालते हुए आराम करने और क़रीबी दोस्तों व ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा, आप इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ मिलकर भविष्य की ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत, सेहत के लिहाज़ से अच्छे नोट पर होगी। क्योंकि आपके स्वास्थ्य में इस दौरान …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

अपने प्रेम संबंधों में इस सप्ताह आपको, नई उर्जा और ताज़गी लाने की ज़रूरत होगी। ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपके खराब स्वास्थ्य के कारण, आपके अंदर विश्वास की काफी कमी नज़र आएगी। ऐसे में …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों के कारण, खुद को बेहद असहाय या उलझा हुआ …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: 15-21 जुलाई के बीच कौन से बैंक अवकाश पड़ेंगे?

उत्तर: इस सप्ताह में 17 जुलाई 2024 बुधवार के मुहर्रम है। ऐसे में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। 

प्रश्न 2: जुलाई के तीसरे सप्ताह में किन ग्रहों की युति होगी?

उत्तर: 15-21 जुलाई के इस सप्ताह में कर्क राशि में शुक्र और सूर्य की युति होगी। 

प्रश्न 3: जुलाई में देवशायनी एकादशी कब है?

उत्तर: देवशायनी एकादशी 17 जुलाई, 2024 को है।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 14 जुलाई से 20 जुलाई, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (14 जुलाई से 20 जुलाई, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातकों के व्यक्तित्व में विश्वास, समर्पण एवं ईमानदार आदि की झलक देखने को मिलेगी और आप ऐसी ही अपेक्षाएं दूसरों से भी रख सकते हैं। हालांकि, इन लोगों का स्वभाव दृढ़ता से भरा रहेगा।

प्रेम जीवन: मूलांक 1 वालों का रिश्ता पार्टनर के साथ भावनात्मक रूप से बेहद संवेदनशील रह सकता है जो कि आपके लिए समस्या पैदा करने का काम कर सकता है। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आपकी एकाग्रता कमज़ोर रह सकती है और ऐसे में, पढ़ाई में गिरावट आने की आशंका है। इन लोगों को टॉप पर रहने के लिए मेहनत करने की जरूरत होगी।

पेशेवर जीवन: इन जातकों पर कार्यक्षेत्र में काम का बोझ बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपका समय और खुशियां दोनों छीन सकती है। यह आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन लोगों को एलर्जी की वजह से त्वचा संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। साथ ही, आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करने पर काम करना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भास्कराय नमः” का 108 बार जाप करें।  

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक स्वभाव से मूडी हो सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपके हाथ से सफलता प्राप्ति के कुछ बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं। साथ ही, आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस मूलांक के जातकों के मस्तिष्क में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है।    

प्रेम जीवन: जब बात आती है आपके प्रेम जीवन की, तो आप रिश्ते में पार्टनर के साथ थोड़े मूडी रह सकते हैं और आपका यह स्वभाव आपके लिए विपरीत परिस्थितियां पैदा कर सकता है। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता कमज़ोर पड़ सकता है।

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 2 के छात्रों का मन पढ़ाई से हट सकता है। हालांकि, अगर आप प्रोफेशनल स्टडीज करने के इच्छुक हैं, तो फिलहाल के लिए आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह अवधि आपके लिए असफलता लेकर आ सकती है।

पेशेवर जीवन:  करियर के क्षेत्र में नौकरी करने वाले जातकों का मन काम से भटक सकता है। साथ ही, आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। इसके विपरीत, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें हानि होने की आशंका है। 

स्वास्थ्य: इन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं जिसकी वजह कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता होने की संभावना है।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

  करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातक ज्यादातर खुले विचार वाले होते हैं। हालांकि, इनमें थोड़ा अहंकार देखने को मिलता है। यह जीवन को सिद्धांतों पर जीना पसंद करते हैं और इस मूलांक वाले धार्मिक प्रवृति के होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को परिपक्व बनाने के इच्छुक होंगे और ऐसे में, आप दोनों एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं। साथ ही, आपका रिश्ता मज़बूत होगा। 

शिक्षा: मूलांक 3 के जातक मैनेजमेंट और एकाउंटिंग से जुड़े विषयों में इस सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा के संबंध में आपकी एकाग्रता समेत अन्य क्षमताएं बेहतर होगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें, तो मूलांक 3 के जातकों को काम में प्रशंसा प्राप्त होगी और यह आपकी ईमानदारी का फल होगी। अगर आपका खुद का व्यापार करते हैं, तो आप अच्छा लाभ कामना चाहेंगे।

स्वास्थ्य: इन लोगों के स्वास्थ्य में इस सप्ताह सुधार आने की संभावना है जिसे आपके लिए सकारात्मक कहा जाएगा। साथ ही, आपकी इम्यूनिटी भी अच्छी रहेगी। 

उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह की पूजा करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातक भावुक स्वभाव के होते हैं और इस सप्ताह इनका ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा।  साथ ही, यह बेहद जुनूनी होते हैं। 

प्रेम जीवन: इन जातकों का रिश्ता पार्टनर के साथ मधुर बना रहेगा। इस अवधि में आप दोनों एक-दूसरे के करीब आएंगे जिससे आपके रिश्ते को मज़बूती मिलेगी।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आपकी स्किल्स में वृद्धि होगी और साथ ही, आप समय के साथ पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करते हुए नज़र आएंगे। इन लोगों की रुचि सॉफ्टवेयर टेस्टिंग जैसे टूल्स में बढ़ सकती है और आप आगे भी इस रुचि को बनाए रखेंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें, तो कार्यस्थल में इन लोगों को काम में किये जा रहे प्रयासों की वजह से सराहना की प्राप्ति होगी। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य: सेहत की बात करें, तो मूलांक 4 वालों को त्वचा से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। हालांकि, कोई अन्य बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक अधिकतर तार्किक होते हैं और वह हर चीज़ में तर्क ढूंढ ही लेते हैं। यह लोग सर्वगुण संपन्न होते हैं।  

प्रेम जीवन: इस मूलांक के जातक खुले विचार वाले होते हैं और इसी क्रम में, यह अपने विचार पार्टनर के सामने बेझिझक होकर रखते हैं। इस वजह से साथी के साथ आपसी सहयोग बेहतर होता है। हो सकता है कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए बने हो।

शिक्षा: इस सप्ताह इन छात्रों की बुद्धि काफ़ी तेज़ बुद्धि रहेगी इसलिए पढ़ाई में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। मन लगाकर पढ़ाई करना आपके लिए फलदायी साबित होगा और यह आपके लिए सफलता लेकर आएगा। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के जातकों को उच्च सफलता की प्राप्ति होगी। साथ ही, आपके प्रमोशन के साथ-साथ अन्य लाभ मिलने के भी योग बनेंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आपको प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने की क्षमता मज़बूत होगी।

स्वास्थ्य: सेहत को देखें, तो मूलांक 5 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेंगे जिसकी वजह आपकी सक्रियता होगी। ऐसे में, आप प्रसन्न रहने के लिए इस पर बने रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के तहत पैदा होने वाले जातक बेहद रचनात्मक होते हैं और वह दुनिया के सामने अपने इस गुण का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं रहते हैं। यह जातक सबसे अलग और विशिष्ट होते हैं।

प्रेम जीवन: पार्टनर के साथ मूलांक 6 वालों का स्वभाव हंसमुख रहेगा और आपका यह व्यवहार सबको पसंद आएगा। ऐसे में, आप एक-दूसरे के करीब आएंगे। 

शिक्षा: आप पूरे जोश के साथ पढ़ाई को अगले स्तर पर लेकर जाएंगे जिसकी वजह आपकी महत्वाकांक्षा हो सकती है।

पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के जातकों का काम में प्रदर्शन शानदार रहेगा। साथ ही, आप काम में उत्कृष्टता हासिल करने में भी सक्षम होंगे। आपका व्यक्तित्व आपको सबसे हटकर बनाता है और यही विशेषता आपको सफलता के मार्ग पर लेकर जाने का काम करेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें नए डील्स मिल सकती हैं जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको फिट रहने की प्रेरणा मिल सकती है और इसके परिणामस्वरूप, आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

उपाय:  प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातकों में हर गुण मौजूद होता है और वह अपने जीवन में इन्हीं गुणों को लेकर आगे बढ़ते हैं। ऐसे में, वह अपनी योग्यताओं और क्षमताओं को मज़बूत करने में सक्षम होते हैं और इसके बल पर सफलता हासिल करते हैं। इन लोगों का झुकाव अध्यात्म के प्रति होता है।

प्रेम जीवन: इस हफ़्ते इन जातकों का अपने पार्टनर के साथ कोई विवाद या बहस होने की आशंका है जिसके चलते आप परेशान नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आपको उनके साथ मधुर संबंध बनाए रखने में परेशानी का अनुभव हो सकता है।

शिक्षा: संभावना है कि इस सप्ताह पढ़ाई में आपका ध्यान न हो जिसका असर आपकी पढ़ाई पर पड़ सकता है। ऐसे में, यह जातक शिक्षा के क्षेत्र में टॉप पर पहुँचने में नाकाम रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस मूलांक के नौकरीपेशा जातकों की अपने सहकर्मियों के साथ मतभेद या बहस हो सकती है। साथ ही, आप थोड़े असंतुष्ट भी दिखाई दे सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 7 वालों को इस सप्ताह स्किन रैशेस की समस्या परेशान कर सकती है जो कि कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम हो सकती है इसलिए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

 उपाय: प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” मंत्र का 41 बार जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के तहत जन्म लेने वाले जातक कार्योन्मुख होते हैं और यह हमेशा काम में लगे रहते हैं इसलिए यह ज्यादातर व्यस्त रहते हैं। इसके परिणामस्वरूप, यह लोग अपने जीवन में सफलता की कहानियाँ लिखते हैं। इन लोगों का सारा ध्यान काम पर ही केंद्रित होता है।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन के लिहाज़ से, मूलांक 8 वाले अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने में असफल रह सकते हैं जिसके चलते आप पार्टनर के साथ खुशियां बनाए रखने में कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं। इस दौरान आपके और पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं।

शिक्षा: मूलांक 8 वालों को शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह प्रोफेशनल स्टडीज से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस अवधि में आपको इसका कोई फायदा नहीं मिलने की आशंका है।

पेशेवर जीवन: इन लोगों को नौकरी में नुकसान झेलना पड़ सकता है जिसकी वजह आपसे काम में होने वाली गलतियां हो सकती हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह मूलांक 8 वालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर रह सकती है और ऐसे में, इन लोगों को स्किन रैशेस जैसी स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप परेशान नज़र आ सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ वायुपुत्राय नमः” का 11 बार जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के तहत जन्म लेने वाले जातक स्वभाव से गुस्सैल और तेज़ी से आगे बढ़ने वाले होते हैं। हालांकि, यह लोग बेहद व्यवस्थित होते हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह अपने पार्टनर के बहुत करीब आएंगे जिसके चलते आपका रिश्ता साथी के साथ परिपक्व होगा।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, जिन छात्रों का संबंध मैनेजमेंट, अकाउंट आदि विषयों से है, वह इस सप्ताह सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। आप शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करेंगे और खूब सफलता प्राप्त करेंगे।  

पेशेवर जीवन: करियर के क्षेत्र में मूलांक 9 वाले नौकरी में जो भी काम करेंगे, उसमें आपकी अच्छी गुणवत्ता की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही, नौकरी में आपका प्रदर्शन अच्छा होने से आपके पदोन्नति के योग बनेंगे। जो जातक व्यापार करते हैं, वह इस समय अपनी अपेक्षा से ज्यादा लाभ कमा सकेंगे।  

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इन लोगों की इम्युनिटी मज़बूत होने की वजह से आपकी सेहत उत्तम बनी रहेगी और इस दौरान आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। 

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अंक 1 का गुरु कौन है?

उत्तर.1  अंक 1 के स्‍वामी सूर्य देव हैं।

प्रश्‍न.2 मीन राशि का शुभ अंक क्‍या है?

उत्तर.2 इस राशि के जातकों का शुभ अंक 9 है।

प्रश्‍न.3 कैसे निकालें अपना मूलांक?

उत्तर.3 अंक ज्योतिष के अनुसार, आपकी जन्मतिथि 26 है तो आप 2 और 6 को जोड़ दें, आपका अंक 8 है।

सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह? टैरो कार्ड्स से जानें जवाब!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जुलाई के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 14-20 जुलाई 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

टैरो साप्ताहिक राशिफल 14-20 जुलाई 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स 

मेष राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जिसे एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। यह आपके जीवन में उचित ऊर्जा और उत्साह लेकर आएगा। अगर आप किसी रिश्ते में है तो यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। अगर आप अभी तक सिंगल हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि कोई आपसे संपर्क कर सकता है या आप किसी के प्रति रोमांटिक रूप से आकर्षित हो सकते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में नाइट ऑफ़ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो उच्च ऊर्जा, उत्साह और चुनौतियों के संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि जल्दी आपके पास कोई बड़ी रकम आने वाली है। किसी यात्रा पर कुछ पैसे खर्च करने के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। यात्रा के लिए धन खर्च एक अनुकूल तरीका साबित होगा क्योंकि यूं तो आपको अपने निवेश पर कोई रिटर्न तो नहीं मिलेगा लेकिन आप इससे सीखेंगे और अपने क्षितिज का विस्तार करेंगे। 

करियर रीडिंग में टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो आपके करियर के लिए एक आशाजनक संकेत दे रहा है क्योंकि यह एक कंपनी के साम्राज्य में विकसित होने का प्रतिनिधित्व करता है। यह इस बात के लिए संकेत दे रहा है कि आप एक पारिवारिक कंपनी शुरू करेंगे। इसके अलावा यह आपकी वर्तमान या नई स्थिति सुरक्षित है और आपको दीर्घकालिक सुरक्षा मिलने वाली है इस बात की भी संकेत दे रहा है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह भले ही आप शारीरिक रूप से ठीक ना हों लेकिन मानसिक रूप से आप बहुत परेशान रहने वाले हैं और चिंता और अवसाद से घिर सकते हैं। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: मंगलवार

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून 

आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: किंग ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ कप्स 

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में व्हील ऑफ फॉर्चून का कार्ड मिला है जो आपके रिश्ते में बड़े बदलाव के संकेत दे रहा है। शायद कोई ऐसा बदलाव जिससे अपने जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी। अपने पार्टनर के साथ आपकी प्रतिबद्धता की परीक्षा हो सकती है और एक साथ रहने के लिए आप दोनों को कुछ प्रयास या फिर त्याग करने पड़ सकते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने परिवार को अच्छी तरह से पालने-पोसने में सक्षम हैं। आपके जीवन में जो भी है आप उसका सम्मान करते हैं। इस सप्ताह आपको आर्थिक संतुष्टि का अनुभव होगा। 

करियर रीडिंग में किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है। वौण्ड्स किसी नई चीज के त्वरित शुरुआत का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में आपका करियर इस सप्ताह स्थिर रहने वाला है और इस सप्ताह आप संतुष्ट महसूस करेंगे। यह सप्ताह आपके करियर में कुछ नयापन भी लेकर आ सकता है। मुमकिन है कि आपको उच्च प्रशासनिक पदों पर पदोन्नति का दिया जाए।

स्वास्थ्य रीडिंग में थ्री ऑफ कप्स आपसे अपने लिए कुछ समय निकालने और अपने सामाजिक दायरे के लिए कुछ समय समर्पित करने के संकेत दे रहा है। जीवन में सिर्फ काम काम करते रहना और आराम ना करना जीवन को उबाऊ बना सकता है और आपके स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर भी पड़ सकता है इसीलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप बाहर घूमने फिरने जाएँ और अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती भी  करें। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: शुक्रवार

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: सेवेन ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स 

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में सेवेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो आप वास्तव में बहुत ज्यादा सीरियस नहीं हैं। आपके सामने बहुत सारे विकल्प हैं और आप अभी मौज मस्ती करना चाहते हैं। आप सारा ध्यान अपनी और आने का आनंद लेंगे लेकिन अभी किसी तरह से प्रतिबद्ध नहीं होना चाहेंगे।

आर्थिक रीडिंग में सेवेन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आपको इस सप्ताह के लिए अपने वित्त की उचित योजना बनाने के संकेत दे रहा है क्योंकि आपका कोई कीमती सामान चोरी हो सकता है या आप गलत हाथों में पड़कर अपना पैसा गंवा सकते हैं या फिर आप गलत लोगों पर भरोसा कर सकते हैं और इससे घोटाला होने की संभावना है। ऐसे में वित्त के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। 

करियर रीडिंग में थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो काम या फिर व्यवसाय के लिए विदेश या लंबी दूरी की यात्रा के अवसरों को दर्शाता है। आप किसी नई नौकरी की तलाश में भी हो सकते हैं जो आपको जल्द मिलने वाली है। 

स्वास्थ्य के लिए थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है जो आपसे अपने आपको भावनात्मक रूप से ठीक करने और अगर आप चाहें तो मदद लेने के संकेत दे रहा है। हालांकि निकट भविष्य में आने वाले अच्छे दिनों का आनंद लेने के लिए आपको मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद आवश्यक रहेगा। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: बुधवार

कपल होरोस्कोप

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: पेज ऑफ कप्स 

करियर: नाइन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स 

कर्क राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपके रिश्ते के लिए सुखद समय आने के संकेत दे रहा है। आपका साथी अपनी बात स्पष्ट रूप से आपसे व्यक्त करेगा और आपको प्रपोज करके अपने रिश्ते को अगले कदम पर ले जाने की पहल कर सकता है। 

आर्थिक रीडिंग में आपको पेज ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको धन प्राप्त होगा या पैसे कमाने के अवसर आपको प्राप्त होंगे। इस सप्ताह आप आर्थिक प्रचुरता का आनंद लेंगे। वित्त कहीं से भी आपके लिए चिंता की वजह नहीं बनेगा। 

इस सप्ताह आपकी व्यवसाय की इच्छाएं पूरी होगी और इस सप्ताह आपके लिए ढेर सारी व्यावसायिक उपलब्धियां आने वाली हैं। आप उस पदोन्नति, उस परियोजना या अपने कौशल को प्रदर्शित करने और उच्च प्रशंसा अर्जित करने में भी कामयाब रहेंगे। 

स्वास्थ्य के लिए आपको टू ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि सामान्य तौर पर आप पूरे सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे लेकिन अगर आप शारीरिक, भावनात्मक या मानसिक रूप से किसी कठिन दौर से उबर रहे हैं तो आपको वह प्यार देखभाल और समर्थन मिलेगा जिसके आप हकदार हैं और जल्द ही आप ठीक भी हो जाएंगे। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: सोमवार

सिंह राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: फोर ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: द लवर्स 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वौण्ड्स 

लव रीडिंग में ऐस ऑफ वौण्ड्स का कार्ड एक शानदार कार्ड माना जाता है। यह एक रोमांटिक चरण की शुरुआत के संकेत दे रहा है जैसे की विवाह, सगाई या परिवार को शुरू करने के संदर्भ में। इस राशि के सिंगल जातकों के लिए यह समय एक साहसिक कदम उठाने और अपनी भावनाओं को किसी ऐसे व्यक्ति के सामने व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा जिनमें आप रुचि रखते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में फोर ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड आया है जो स्थिरता और आर्थिक सुरक्षा का संकेत दे रहा है। इसके अलावा यह कार्ड यह भी दर्शाता है कि आप अपने पैसे को सुरक्षित करने का प्रयत्न कर रहे हैं। यह आपकी सेवा निवृत्ति के लिए पैसे अलग रखने या फिर घर की बड़ी ऑटोमोबाइल जैसी बड़ी खरीदारी के लिए बचत के रूप में भी काम कर सकता है। 

करियर रीडिंग में द लवर्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपको कुछ निर्णय लेने हैं। आप नौकरी बदलने या अपनी वर्तमान नौकरी को बेहतर बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं। इसका मतलब कार्यस्थल पर ऐसी साझेदारी से भी हो सकता है जो वास्तव में आपके लिए अनुकूल साबित हो। आप और आपके सहकर्मी एक दूसरे को समझते हैं और एक दूसरे को सफल होने में मदद करने वाले हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में फाइव ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। हालांकि बुखार, फ्लू जैसी छोटी-मोटी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: रविवार

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वोर्ड्स 

कन्या राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में ऐट ऑफ पेंटेकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप किसी से सच में प्यार करते हैं और उसके लिए उचित कदम उठा रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं तो आपके और आपके साथी के बीच सब कुछ अनुकूल बना रहेगा। आपने अपने रिश्ते में बहुत प्रयास, समर्पण और ध्यान लगाया है। आपका प्रयास निश्चित रूप से सफल होगा और आपका रिश्ता अच्छा चलेगा। आपके रिश्ते में जो भी मनमुटाव और झगड़े चल रहे हैं वह धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे। 

आर्थिक रीडिंग में फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह महत्वपूर्ण वित्तीय फैसले लेने चाहिए। इस सप्ताह आपको महत्वपूर्ण चीजों का चुनाव करना होगा और महत्वपूर्ण चीजों को ही प्राथमिकता देनी होगी और उसके अनुरूप ही फैसले लेने होंगे। 

करियर रीडिंग में थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो काम के नए अवसर को भी दर्शाता है इसीलिए इस सप्ताह के लिए एक स्थिर करियर और वित्त आपको प्राप्त हो सकता है। आपको विदेश से नौकरी के प्रस्ताव भी मिल सकते हैं या अगर आप अपने वीजा के स्वीकृत होने का इंतजार कर रहे थे ताकि आप विदेश यात्रा कर सकें तो निश्चित रूप से आपको अच्छी खबर मिलने वाली है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको कुछ भावनात्मक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है इसलिए ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जहां आप अपने जीवन से तनाव को दूर कर सकें जैसे व्यायाम, उचित एक्सरसाइज आदि। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: बुधवार

आज का गोचर

तुला राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: द चैरियट

करियर: द टावर 

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्स 

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम के संदर्भ में पेज ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप शायद सोच रहे हैं कि आपके रिश्ते में गड़बड़ क्या है लेकिन आप यह देख नहीं पा रहे हैं कि आप या आपका साथी अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बहुत अधिक खुलकर बात कर रहे हैं और आत्म केंद्रित व्यवहार दिखा रहे हैं और ऐसा करके आप या वो सामने वाले व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं। आपको अपने साथी की भावनाओं को समझने और विचार करने में सावधानी बरतनी की आवश्यकता पड़ेगी।

आर्थिक रीडिंग में द चैरियट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप जहां भी हैं वहां स्थिर और संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। आपने अपने जीवन में आर्थिक पक्ष में स्थिर आधार हासिल कर लिया है और किसी अन्य तरीके से पैसे कमाने का कोई इरादा नहीं रखते हैं और केवल नैतिकता का ही मार्ग चुनने वाले हैं। यह सप्ताह आपके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद रहेगा। 

करियर रीडिंग में द टावर का कार्ड मिला है जो नौकरी की सुरक्षा की कमी के संकेत दे सकता है। यह नौकरी छूटने का भी सूचक माना जा सकता है। हालांकि यह आपकी वर्तमान स्थिति में एक बड़े बदलाव का भी संकेत दे रहा है जो आपको अवांछित तनाव दे सकता है और आपके लिए मुश्किल साबित हो सकता है लेकिन अंतत स्थिति और अधिक सुरक्षा आपके जीवन में दस्तक देगी। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में ऐट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपको इस बात के लिए चेतावनी दे रहा है कि  सर्वश्रेष्ट बनने की भाग दौड़ में अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें। याद रखें अगर आप अपने करियर और वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। बाद में पछताने की जगह अभी ध्यान दें। तरोताजा होने के लिए जरूरत पड़े तो कोई ब्रेक ले लें। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस 

आर्थिक पक्ष: द हिरोफैंट 

करियर: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वोर्ड्स 

वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द प्रीस्ट्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अभी भी निश्चित नहीं है कि आप अपने प्यार में क्या चाहते हैं और यह फैसला भी नहीं कर पा रहे हैं कि आपका वर्तमान रिश्ता कहां जा रहा है। प्रेम रीडिंग में यह कार्ड संकेत देता है कि आपको इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए क्योंकि जहां तक आपके रोमांटिक जीवन का सवाल है अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है। 

आर्थिक रीडिंग में हिरोफैंट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपना पैसा सामान्य ईमानदार तरीकों से कामना पसंद करने वाले हैं। आपको अपने पैसों को लेकर बड़ा जोखिम लेना पसंद नहीं है। आप इसे लापरवाही से खर्च करने की बजाय बचत करना ज्यादा पसंद करते हैं। 

करियर रीडिंग में क्वीन ऑफ़ पेंटाकल्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने पेशेवर जीवन से खुश हैं और आपको लगता है कि आपने सही करियर विकल्प चुना है। आपके पास विकास के पर्याप्त अवसर हैं और आप काम में मूल्यवान महसूस करते हैं। काम और करियर के लिहाज से आपके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप किसी बीमारी से उभर रहे हैं तो उससे उबरने के लिए आपके अंदर ताकत आएगी। आप जल्द ही कुछ समय में फिर से अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे। जहां तक स्वास्थ्य का सवाल है यह समय आपके लिए औसत रहने वाला है। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: मंगलवार

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: क्वीन ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ वौण्ड्स 

धनु राशि के जातकों ने अपने जीवन में उस खास व्यक्ति को हासिल कर लिया है जिसकी आपको कामना थी। आप ऐसा महसूस करते हैं कि आपका साथी आपसे प्यार करता है और आपकी परवाह करता है और आपको महत्व देता है। प्रेम के संदर्भ में इससे अधिक किसी व्यक्ति की क्या ही अभिलाषा हो सकती है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए शानदार साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में सिक्स ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो सामान्य और संतुलन का प्रतिनिधित्व करता है। आपने अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करना और महत्वपूर्ण फैसलों को सोच समझ कर लेना सीख लिया है। आप अनावश्यक चीजों पर खर्च करने वालों में से नहीं है और अपने वित्तीय खर्चों की योजना बनाना पसंद करते हैं। इस सप्ताह आप और अधिक वित्तीय स्थिरता हासिल करने वाले हैं। 

करियर रीडिंग में क्वीन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और आप जिस भी लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे उसे हासिल अवश्य कर लेंगे। यह सप्ताह करियर के मोर्चे पर कई सकारात्मक बदलाव लेकर आने वाला है और इसके अंत में आपको उपलब्धि का एहसास भी होगा। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो इस पूरे सप्ताह के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है। आप पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: गुरुवार

मांगलिक दोष कैलकुलेटर – मांगलिक दोष के लक्ष

मकर राशि 

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: सिक्स ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: द हर्मिट 

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मजेदार सप्ताह साबित होगा। इन 7 दिनों में आप अपने प्रतिबद्ध रिश्ते में जो लोग पहले से हैं वह अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला कर सकते हैं। सिंगल लोगों का भी हृदय परिवर्तन हो सकता है और अंततः आप प्यार को एक मौका देने का फैसला कर सकते हैं। 

फाइनेंस या आर्थिक रीडिंग में आपको नाइट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपकी तरफ वित्त आने वाला है। वित्तीय प्रचुरता आने के साथ-साथ नौकरी में वृद्धि या व्यवसाय में लाभ के भी प्रबल संकेत मिल रहे हैं। आप आखिरकार अपने प्रयासों को अपनी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त करते हुए देख पाएंगे। 

करियर रीडिंग में आपको सिक्स ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपको इस सप्ताह विजय प्राप्त होने वाली है। आपके समर्पण और प्रयासों की बदौलत आपको पदोन्नति, वृद्धि, नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं। आपकी उपलब्धियां पर आपके वरिष्ठ और सहकर्मियों का ध्यान बना हुआ है जिससे आपको पेशेवर जीवन में स्थिरता और विकास प्राप्त होगा। 

स्वास्थ्य के लिए आपको हर्मिट का कार्ड मिला है जो इस सप्ताह आपकी अवरुद्ध भावनाओं, भ्रमों और अन्य को दर्शाता है। यह आपके मन में अस्थिर या अशांत स्थिति को जन्म दे सकता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली दिन: शनिवार 

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड 

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ वौण्ड्स 

करियर: टेम्परेन्स 

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वौण्ड्स 

कुंभ राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में वर्ल्ड का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि प्रेम जीवन के लिहाज से यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहेगा। आपका रिश्ता आपको अभी गहरी तृप्ति और कृतज्ञता की भावना प्रदान करता है। जैसे-जैसे आप जीवन में आगे बढ़ते हैं आप अपने रिश्ते को भी आगे बढ़ता हुआ महसूस कर सकते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में टेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप जिम्मेदारियां के बोझ के तले दबा हुआ महसूस कर सकते हैं और वित्त को लेकर आपको चिंता सता सकती है। मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको कुछ ईएमआई या कर्ज चुकाने पड़े और आपको इसके चलते भारी बोझ महसूस होने वाला है। 

करियर में टेंपरेंस का कार्ड मिला है जो निश्चित रूप से करियर के विकास और स्थिरता का संकेत दे रहा है और यह भी संकेत दे रहा है कि आप सही ढंग से चुने गए क्षेत्र में हैं और लंबे समय तक इसमें ही बने रहेंगे। भविष्य और आने वाला सप्ताह दोनों ही उज्जवल नजर आ रहे हैं। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको सेवेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आप सही दिनचर्या और सही चिकित्सक की सलाह के साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सफल भी होने वाले हैं।

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: शनिवार

मीन राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स  

आर्थिक पक्ष: द सन 

करियर: पेज ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ पेंटेकल्स 

मीन राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिलना इस बात को दर्शा रहा है कि शायद आप दिल टूटने से उबर रहे हैं और अभी भी ब्रेकअप के सदमें से पूरी तरह निकल नहीं पाए हैं। लेकिन जुलाई का यह सप्ताह एक गेम चेंजर साबित होगा क्योंकि आप जीवन का एक नया पक्ष देखेंगे और खुद को बेहतर ढंग से समझने वाले व्यक्ति के रूप में खुद को खोज पाएंगे। स्वयं को और बेहतर इंसान बनाने के लिए कार्य करें। 

आर्थिक मोर्चे पर चीज़ें आपके लिए अच्छी चल रही है और यह द सन का कार्ड स्पष्ट रूप से जाहिर कर रहा है। आप वित्तीय प्रचुरता से भरे नजर आ रहे हैं और उन सभी सुख सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं जो पैसों से खरीदी जा सकती हैं। जहां तक आर्थिक स्थिति की बात है आपका सप्ताह उज्जवल रहने वाला है। 

करियर रीडिंग में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और भविष्य को सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं क्योंकि यह तो निश्चित है कि भविष्य आपके लिए उज्जवल रहेगा और आपके लिए वांछित विकास लेकर आएगा। 

स्वास्थ्य में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो बताता है कि सप्ताह के अधिकांश भाग में आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा। जहां तक स्वास्थ्य का सवाल है आप कुछ बेहतरीन चरणों का आनंद इस सप्ताह उठाएंगे। 

इस सप्ताह के लिए शुभ दिन: गुरुवार

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मेजर आर्काना में कितने कार्ड होते हैं?

उत्तर. 22 कार्ड्स 

प्रश्न 2. किन्हीं तीन प्रमुख आर्काना कार्डों के नाम बताइये?

उत्तर. द हर्मिट, द वर्ल्ड, द फूल 

प्रश्न 3. टैरो के प्रत्येक अनुभाग में कितने सूट कार्ड हैं?

उत्तर. प्रत्येक में 14 कार्ड्स होते हैं।

जानिए सपने में गाय, गंगा और गीता दिखने पर क्‍या मिलता है?

लगभग हर इंसान सपना देखता है और स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार हर सपने का एक अलग मतलब होता है। आपको सपने में क्‍या दिखा, इसके पीछे कोई न कोई कारण छिपा होता है। हमें जो सपने आते हैं, उनमें से कुछ सपने अच्‍छे होते हैं, तो वहीं कुछ सपने हमें डरा देते हैं।

वहीं ऐसा भी जरूरी नहीं है कि आपने जो सपना देखा है, उसका असल जिंदगी में भी वही मतलब हो। आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में गाय, गीता और गंगा दिखने का क्‍या मतलब होता है। यदि आपको कभी भी अपने सपने में इन तीनों चीज़ों में से कोई एक चीज़ दिखाई दी है, तो यहां आप जान सकते हैं कि आपको ऐसा सपना क्‍यों आया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

सपने में गीता देखना

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में गीता दिखना शुभ होता है। अगर आपको सपने में गीता दिखी है, तो इसका अर्थ है कि आपको आने वाले दिनों में कोई अच्‍छी खबर मिलने वाली है। इसके अलावा इस सपने का यह अर्थ भी होता है कि आपकी कोई योजना सफल होने वाली है। हो सकता है कि आने वाले समय में आपकी कोई इच्‍छा पूरी हो जाए। सपने में गीता दिखने का एक मतलब यह भी होता है कि आपके ऊपर भगवान कृष्‍ण की कृपा बरसने वाली है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सपने में गाय का दिखना

अगर आपको सपने में गाय माता दिखी है, तो समझ लें कि आपके साथ कुछ अच्‍छा होने वाला है। हिंदू धर्म के अनुयार गाय माता के अंदर सभी देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए सपने में गाय का दिखना एक शुभ और मंगलकारी संकेत है। इस सपने का मतलब है कि आपको आने वाले दिनों में कोई ऐसी खबर मिल सकती है जिससे आपका मन प्रसन्‍न हो जाए। इसके साथ ही यह सपना संतान प्राप्ति या घर-परिवार में शिशु के जन्‍म का संकेत भी देता है। आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशियों का वास होगा और आपके अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा एवं शक्‍ति का संचार होगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सपने में गंगा नदी दिखना

धरती पर गंगा को सबसे ज्‍यादा पवित्र माना गया है। गंगा एक ऐसी नदी है जो करोड़ों लोगों के पापों को धोने के बाद भी पवित्र रहती है। सपने में गंगा नदी का दिखना भी मंगलकारी माना जाता है। अगर आपको सपने में गंगा मां दिखी हैं, तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपकी कोई योजना पूर्ण हो सकती है। आपको अचानक धन मिल सकता है और इससे आप काफी प्रसन्‍न रहेंगे। इसके साथ ही यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आपको आर्थिक लाभ होगा जिससे आपकी गरीबी और आर्थिक तंगी दूर होगी। आपकी किसी इच्‍छा के पूर्ण होने का भी यह संकेत हो सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

देवी देवता के दर्शन होना

यदि आपको स्‍वप्‍न में किसी देवी-देवता या ईश्‍वर के दर्शन हो गए हैं, तो समझ लें कि अब जल्‍द ही आपका दुर्भाग्‍य दूर होने वाला है। यह सपना सुख-समृद्धि लेकर आता है और आपकी खुशियों में वृद्धि करता है। जब आपको अपने सपने में कोई भी भगवान दिखे, तो समझ लें कि आपके साथ कुछ अच्‍छा होने वाला है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सपने में घोड़े पर चढ़ना

सपने में खुद को घोड़े पर चढ़ते हुए देखना भी एक शुभ संकेत है। इस सपने का मतलब होता है कि लंबे समय से आपका जो काम रुका हुआ था, वो अब पूरा होने वाला है और अब आपको उस कार्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह सपना व्‍यापार और नौकरी में लाभ एवं प्रगति का भी संकेत देता है। वहीं अगर आपने सपने में खुद को घोड़े से गिरता हुआ देखा है, तो यह अशुभ होता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको कोई नुकसान होने वाला है।

सपने में बारिश दिखना

यदि आपको सपने में काले बादल दिख रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपका मन संदेह से घिर सकता है और अगर काले बादलों के साथ बारिश होते भी देखी है, तो यह मंगलकारी साबित होगा। आपको अपने किसी पुराने निवेश से खूब पैसा मिलने वाला है। आपको अचानक से आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं और आपकी संपन्‍नता में वृद्धि होगी। इसके अलावा सपने में बारिश के दिखने का यह भी मतलब होता है कि आपको एक सुंदर जीवनसाथी मिलने वाला है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सपने में चंद्रमा दिखना

चंद्रमा को शीतलता और शांति का प्रतीक माना गया है। चंद्रमा को सपने में देखना शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके परिवार में सब कुछ ठीक होने वाला है और परिवार में किसी सदस्‍य को तरक्‍की मिलने वाली है। इसके साथ ही यह सपना व्‍यक्‍ति के मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होने का संकेत भी देता है।

सपने में बाल या नाखून काटना

यदि आपने सपने में बाल या नाखून कटते हुए देखे हैं, तो यह भी आपके लिए एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी कोई योजना पूरी होने वाली है। हालांकि, सपने में खुद अपने बाल कटते हुए देखना अच्‍छा नहीं होता है। इस सपने का मतलब है कि आपके खर्चे बढ़ने वाले हैं। वहीं अपने नाखूने कटते या काटते हुए देखने का अर्थ है कि आपको कर्ज से छुटकारा मिलने वाला है।

सपने में पान खाते हुए देखना

हिंदू धर्म में पूजा-अनुष्‍ठान में देवी-देवताओं को पान अर्पित किया जाता है। इस प्रकार पान को शुभ माना जाता है और सपने में पान खाते हुए देखना भी मंगलकारी होता है। अगर आपने सपने में खुद को पान खाते हुए देखा है, तो आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है। ऐसा माना जाता है कि खुद को पान खाते हुए देखने का मतलब है कि आपके घर में सुख-समृद्धि और वैभव आने वाला है। इसके साथ ही यह आपके सपनों के पूरा होने का भी संकेत देता है। पान खाने का सपना दिखने पर आप समझ जाएं कि आप सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इन जातकों को धारण करना चाहिए लहसुनिया रत्न, पहनने से पहले जान लें इसकी ख़ासियत!

ज्‍योतिष शास्‍त्र में कई बेशकीमती रत्नों के बारे में चर्चा की गई है और इन रत्नों का संबंध ग्रहों से बताया गया है, जो हमारे जीवन को सकारात्मक और नकारात्मक तरह से प्रभावित करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही रत्न के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिसे लहसुनिया कहा जाता है। लहसुनिया रत्न मटमैले से रंग का चमकीला पत्थर होता है। यह एक रत्न है और ज्‍योतिष शास्‍त्र में इसे केतु ग्रह से जोड़ होता है। कुंडली में जब केतु ग्रह कमज़ोर होता है, तब लहसुनिया रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। लहसुनिया रत्न बाजार में कई रंगों में उपलब्ध होता है यह पीले, काले, सफेद और हरे रंग में भी मिल जाएगा। लेकिन, ज्योतिषी केतु के बुरे अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए लहसुन रंग के रत्न को पहनने की सलाह देते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस रत्न को पहनने से व्यापार, नौकरी में बहुत अधिक तरक्की प्राप्त होती है। यह बेहद चमकीला दिखने वाले रत्न की बीच में से बिल्ली की आंखों की तरह बनावट होती है। इसी कारण इसे अंग्रेजी में कैट्स आई कहा जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, इस रत्न को धारण करने से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं लहसुनिया रत्न के बारे में कुछ ख़ास बातें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन जातकों को पहनना चाहिए लहसुनिया रत्न

  • रत्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में केतु अशुभ स्थिति में विराजमान हैं, तो वह इस रत्न को धारण कर सकता है। इसे पहनने से भय से मुक्ति मिलती है और साथ ही भ्रम की स्थिति नहीं बनती।
  • यदि किसी जातक की कुंडली में केतु की अंतर या महा दशा चल रही हो, तो लहसुनिया रत्न पहनना उसके लिए बहुत अधिक शुभ साबित होगा।
  • रत्न शास्त्र के अनुसार, वह लोग भी लहसुनिया रत्न को धारण कर सकते हैं जिनकी कुंडली में केतु पहले, तीसरे, चौथे, पांचवें, नौवें और दसवें भाव पर मौजूद होता है।
  • यदि कुंडली में केतु के साथ सूर्य मौजूद हैं, तो वह भी इस रत्न को धारण कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, नजर दोष से बचने के लिए भी लहसुनिया रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। यदि आप छोटे बच्चे को यह रत्न पहना रहे हैं, तो एक चांदी के लॉकेट में जड़कर इस रत्न को पहना सकते हैं।
  • यदि किसी जातक की कुंडली में छाया ग्रह केतु भाग्येश या फिर पांचवें भाव में मौजूद हैं, तो लहसुनिया रत्न पहनने से बहुत अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है।
  • यदि किसी जातक को लगातार व्यापार में हानि हो रही है और लगातार धन डूब रहा है तो ज्योतिषी की सलाह लेकर लहसुनिया रत्न धारण किया जा सकता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए लहसुनिया रत्न

  • रत्न शास्त्र के मुताबिक, जिन जातकों की कुंडली में केतु दूसरे, सातवें, आठवें या फिर बारहवें भाव में हो तो इन लोगों यह रत्न नहीं पहनना चाहिए।
  • यदि किसी जातक ने पुखराज, मोती, हीरा या फिर माणिक्य रत्न पहन रखा हो, तो वह लहसुनिया रत्न बिल्कुल भी धारण न करें। लहसुनिया रत्न तो इन रत्नों के साथ धारण करने से बुरे परिणामों की प्राप्ति हो सकती है और फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
  • यदि आप लहसुनिया रत्न धारण करने का विचार बना रहे हैं, तो एक बार इस रत्न को पहनने से पहले ज्योतिष विशेषज्ञों से राय जरूर ले लें। अपनी कुंडली जरूर दिखा लें। इसके बाद ही इस रत्न को धारण करें।
  • लहसुनिया रत्न धारण करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इसमें चार या उससे अधिक धारियां ना हो क्योंकि उसके नुकसान भी हो सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

लहसुनिया रत्न से इन बीमारियों से मिलती है मुक्ति

लहसुनिया रत्न का उपयोग कई तरह के रोगों से निपटने के लिए किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि किसी जातक को श्वास से संबंधित कोई बीमारी हो या फिर निमोनिया जैसी कोई बीमारी से ग्रस्त हो, तो ऐसे में उसे लहसुनिया रत्न पहनना लाभकारी साबित होता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

इस विधि से करें धारण

रत्न शास्त्र के अनुसार, सवा रत्ती लहसुनिया, चांदी की अंगूठी या लॉकेट में शनिवार के दिन धारण कर सकते हैं। लहसुनिया को हमेशा मध्यमा उंगली में धारण करना चाहिए। इसके अलावा, विशाखा नक्षत्र में मंगलवार के दिन सात, आठ या बारह रत्ती लहसुनिया मध्यम उंगली में धारण करना शुभ माना जाता है। इस रत्न को पहनने से पहले इसे गंगाजल और कच्चे दूध में अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद इसे धूप-दीप दिखाकर केतु के मंत्र “ऊं क्लां क्लीं क्लूं स: केतवे स्वाहा:” का 108 बार जाप करने के बाद पहनें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

लहसुनिया रत्न को पहनने के फायदे

  • यह रत्न केवल केतु के कमज़ोर होने पर ही नहीं बल्कि केतु की अंतर एवं महा दशा चलने पर भी आपको लहसुनिया रत्न धारण किया जा सकता है।
  • अगर आपको नजर दोष या कोई भय सता रहा है तो भी आपको लहसुनिया रत्न धारण कर लेना चाहिए। आप इसे अंगूठी या फिर चांदी के लॉकेट में धारण कर सकते हैं।
  • लहसुनिया रत्न को कभी भी पुखराज, मोती और हीरे के साथ धारण नहीं करना चाहिए। बहुत से लोग हीरे की अंगूठी में लहसुनिया रत्न लगवा लेते हैं, जिसका दुष्प्रभाव धीरे-धीरे देखने को मिलता है।
  • इस रत्न के लाभ के साथ-साथ हानियां भी होती है इसलिए उसी पत्थर का चुनाव करें जिसमें कम से कम चार या फिर इससे अधिक धारियां हों।
  • यदि आपको अपने व्यापार में लगातार हानि उठाना पड़ रहा है तो ज्योतिषी की सलाह से लहसुनिया रत्न को चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहन सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. लहसुनिया रत्न पहनने से क्या फायदा होता है?

उत्तर 1. लहसुनिया पहनने से बुरी नजर नहीं लगती है। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। 

प्रश्न 2. लहसुनिया रत्न कौन सी उंगली में पहनना चाहिए?

उत्तर 2. लहसुनिया को हमेशा मध्यमा उंगली में धारण करना चाहिए।

प्रश्न 3. लहसुनिया रत्न कितने दिन में असर दिखाता है?

उत्तर 3. लहसुनिया रत्न एक माह में असर दिखाता है।

प्रश्न 4. लहसुनिया की पहचान कैसे करें?

उत्तर 4. लहसुनिया को एक कपड़े से रगड़े अगर लहसुनिया की चमक बढ़ जाए तो समझिए लहसुनिया असली है।

राजनीति करने वाले इन ग्रहों को रखें प्रसन्न, वरना हो सकती है जेल!

राजनीति की तुलना शतरंज से की जाती है क्योंकि यहाँ हर कदम फूंक-फूंककर रखना होता है। एक कदम आपकी जीत को हार में बदल सकता है। इसी प्रकार, राजनीति में बने रहना हर किसी के लिए आसान बात नहीं होती है। हालांकि, राजनीति में एक बड़ा नाम बनने के लिए भाग्य का साथ भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में, व्यक्ति की कड़ी मेहनत के साथ-साथ ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

अगर कुंडली में ग्रह शुभ होते हैं, तो व्यक्ति लंबे समय तक सफलता प्राप्त करता है, लेकिन अशुभ ग्रहों के होने पर व्यक्ति कानूनी विवाद का शिकार हो जाता है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको ऐसे ही ग्रहों के बारे में बताएगा जो राजनीति में इंसान को देश के बड़े नेता बनाने से लेकर जेल की हवा तक खिला सकते हैं। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की।   

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

राजनीति में रखना चाहते हैं कदम, तो कुंडली में मज़बूत करें लें इन ग्रहों को 

सूर्य देव 

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को शक्ति, नेतृत्व और मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, वह राजनीति में अपना परचम लहराते हैं और ख़ूब सफलता हासिल करते हैं। साथ ही, उच्च पद भी प्राप्त करते हैं। इसके विपरीत, कुंडली में सूर्य के कमज़ोर होने पर लाख कोशिशों के बाद भी राजनीति में सफलता प्राप्त नहीं होती है। ऐसे जातक जनता के बीच ज्यादा लोकप्रिय होने में असफल रहते हैं। 

सूर्य को मज़बूत करने के उपाय

  • कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य दें और इसके लिए आप लाल चंदन, लाल फूल और तांबे के लोटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अर्घ्य देते हुए सूर्य मंत्र का जाप करें। 
  • रविवार के दिन सूर्य देव के मंदिर में दर्शन करें और गेहूं का दान करें। प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर उगते हुए सूर्य के दर्शन करें। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

चंद्र देव 

नवग्रहों में से एक चंद्रमा जनता का प्रतिनिधित्व करता है। कुंडली में मजबूत चंद्रमा होने पर व्यक्ति लोकप्रिय होता है और उसे जनता का समर्थन मिलता है। दूसरी तरफ, चंद्रमा के कमजोर होने पर जातक को आसानी से जनता का समर्थन नहीं मिलता है। राजनीति के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए व्यक्ति का मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी होता है और ऐसे में, अगर चंद्रमा कमजोर है, तो व्यक्ति लंबे समय तक राजनीति में नहीं टिक पाता है। 

चंद्रमा को मज़बूत करने के लिए करें उपाय

  • चंद्रमा को बलवान करने के लिए प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें और उन्हें दूध चढ़ाएं। 
  •  सोमवार के दिन चंद्रमा के मंत्र “ॐ सोम नमः” का जाप करें। 
  • सोमवार को सफेद वस्त्र धारण करें और संभव हो, तो खीर का दान करें। 
  •  पूर्णिमा और अमावस्या के दिन व्रत रखें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

गुरु ग्रह 

 नवग्रहों में बृहस्पति देव को विशेष स्थान प्राप्त है जो कि “देवताओं के गुरु” के नाम से जाने जाते हैं। ज्योतिष में गुरु ग्रह को शुभ एवं लाभकारी ग्रह माना जाता है। साथ ही, यह ज्ञान, संपदा और भाग्य का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होते हैं, उन्हें राजनीति के क्षेत्र में खूब मान-सम्मान की प्राप्ति होती हैं। सत्ता से संबंध रखने वाले जातकों को गुरु ग्रह की कृपा की सदा आवश्यकता रहती है। बृहस्पति देव के आशीर्वाद से राजनीति में सक्रिय जातक समाज में  मान-सम्मान प्राप्त करता है और खूब प्रसिद्धि हासिल करता है। इसके विपरीत, अगर कुंडली में गुरु ग्रह कमज़ोर स्थिति में होते हैं, तो राजनीति में धीरे-धीरे इंसान का नाम खराब होने लगता है। 

गुरु को मज़बूत करने के लिए उपाय  

  • गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें। साथ ही, उन्हें केले का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से गुरु ग्रह मजबूत होते हैं। 
  • बृहस्पतिवार को पीले रंग के वस्त्र धारण करें। साथ ही, पीले रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए। गुरुवार के दिन गुरु मंत्र “ॐ गुरुवे नमः” का जाप करें और  केसर का दान करना फलदायी रहता है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

शनि ग्रह 

न्याय के देवता और कर्मफल दाता शनि ग्रह को ज्योतिष में महत्वपूर्ण माना जाता है। इनके नाम से भी लोग भयभीत हो जाते हैं। यह न्याय, अनुशासन और कर्म के ग्रह हैं जो व्यक्ति को उनके अच्छे-बुरे कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। जिन जातकों की कुंडली में शनि की स्थिति  मजबूत होती है, वह राजनीति के क्षेत्र में ख़ूब मेहनत करते हैं। साथ ही, इन लोगों के द्वारा लिए गए निर्णय न्याय से पूर्ण होते हैं। शनि ग्रह के आशीर्वाद से राजनीति में रुचि रखने वाले इस क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करते हैं। शनि महाराज के मेहरबान होने पर व्यक्ति को राजनीति में की गई मेहनत का पूरा-पूरा फल प्राप्त होता है। दूसरी तरफ, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ या कमज़ोर स्थिति में होते हैं, तो ऐसे मनुष्य को जेल की हवा तक खाने की नौबत आ सकती है। 

शनि ग्रह को मज़बूत करने के उपाय 

  • कुंडली में शनि ग्रह को बली करने के लिए शनिवार के दिन भगवान शनि की उपासना करें। साथ ही, उन्हें तेल चढ़ाएं। 
  • शनिवार को काले रंग के कपड़े पहनें और काली उड़द का दान करना श्रेष्ठ रहता है। 
  • शनिवार के दिन शनि मंत्र “ॐ शनिदेवाय नमः” का जाप करना चाहिए। 
  • संभव हो, तो नियमित रूप से शनिवार को व्रत रखें और इस दिन लोहे का दान करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. राजनीति में सफलता पाने के लिए किन ग्रहों को प्रसन्न करना चाहिए?

उत्तर 1. सूर्य, चंद्रमा, गुरु और शनि ग्रह के मज़बूत होने पर राजनीति में सफलता मिलती है।

प्रश्न 2.  गुरु ग्रह को कैसे मज़बूत करें?

उत्तर 2. बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने से गुरु ग्रह मज़बूत होते हैं। 

प्रश्न 3. शनि की साढ़े साती कितने साल की होती है?

उत्तर 3. शनि साढ़े साती सात साल तक रहती है।