शनि की राशि में आएंगे राहु, इन राशियों का शुरू हो जाएगा गोल्‍डन टाइम

18 मई 2025 को राहु शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। राहु एक राशि में लगभग 18 महीने तक रहते हैं और इस समय राहु मीन राशि में उपस्थित हैं। 18 मई, 2025 को राहु कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में वह 05 दिसंबर 2026 तक रहने वाले हैं।

वैसे तो राहु को पापी और क्रूर ग्रह माना जाता है लेकिन इस बार राहु का कुंभ राशि में गोचर करना कुछ राशियों के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। इस समय इन जातकों को अपनी किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। इनका करियर सफलता की ऊंचाईयों पर रहेगा और परिवार में भी खुशियां आएंगी।

तो चलिए जानते हैं कि राहु के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर किन-किन राशियों के लोगों को फायदा होने की उम्‍मीद है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों की चमकेगी किस्‍मत

मेष राशि

इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में राहु का गोचर होने जा रहा है। आपको इस दौरान सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। आपकी आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आपके अपने दोस्‍तों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते रहेंगे। आपका परिवार और मित्र आपका सहयोग करेंगे। आपको अपने बड़े भाई या चाचा से कोई लाभ मिलने के आसार हैं।

आप जो भी निवेश करेंगे, उससे आपको दोगुना लाभ प्राप्‍त होगा। आपके लिए बड़ी मात्रा में धन लाभ के योग बन रहे हैं। इस समय आपकी आमदनी में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

राहु का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। आपके जीवन में सकारात्‍मकता आएगी जिससे आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी। यह समय आपके लिए बहुत भाग्‍यशाली रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को अपने सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। इससे आप काफी संतुष्‍ट नज़र आएंगे।

आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी। आपकी वित्तीय स्थिति भी बहुत अच्‍छी रहने वाली है। इस समय आपके पास इतना धन आएगा, जिसकी आपने कल्‍पना भी नहीं की होगी।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए भी राहु के गोचर करने का समय भाग्‍यशाली रहने वाला है। आपका जीवन सुखमय रहेगा। करियर के क्षेत्र में भी आपको लाभ होने के संकेत हैं। आपकी तरक्‍की के मार्ग प्रशस्‍त होंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपकी आय भी बढ़ सकती है।

आपके घर-परिवार में खुशियां आएंगी और आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्‍त होगा। वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। कानूनी मामला चल रहा है, तो अब फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के तीसरे भाव में राहु का गोचर होगा। इस दौरान आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको अपने भाई-बहनों की ओर से भी सहयोग प्राप्‍त होगा। ऊंचे लोगों से आपकी जान-पहचान बढ़ेगी। आप अपने आत्‍मविश्‍वास के दम पर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।

आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो कड़ी मेहनत की है, उसकी सभी सराहना करेंगे। आपको अपने करियर में कोई बड़ी स्‍फलता मिलने के आसार हैं। आपको धन लाभ भी होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

कुंभ राशि में ही राहु का यह गोचर होगा इसलिए इस राशि के जातकों को इस समय असीम लाभ मिलने के संकेत हैं। आप इस समया‍वधि में सफलता की ऊंचाईयों को छू पाएंगे। साल 2025 से लेकर आने वाले ढ़ाई साल तक आप खूब तरक्‍की करेंगे। आप अपने लिए प्रॉपर्टी, घर या वाहन आदि भी खरीद सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको असीम सफलता मिल सकती है। इस समय आपका मन प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेगा। आप करियर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सक्षम होंगे। करियर के लिए यह समय एकदम अनुकूल है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. राहु एक राशि में कितने समय तक रहते हैं?

उत्तर. राहु एक राशि में 18 महीने तक गोचर करते हैं।

प्रश्‍न 2. राहु की महादशा कितने वर्षों की होती है?

उत्तर. राहु की महादशा 18 साल की होती है।

प्रश्‍न 3. राहु को कौन सा देवता नियंत्रित करता है?

उत्तर. केवल मां दुर्गा ही राहु को नियंत्रित कर सकती हैं।

प्रश्‍न 4. राहु किस उम्र में अच्‍छे परिणाम देता है?

उत्तर. 42 की उम्र के बाद राहु से अच्‍छे परिणाम मिलने शुरू हो जाते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्टूबर में लगेगा 21वीं सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण- 4 राशियों को रहना होगा सतर्क!

अक्टूबर का महीना यानी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का दसवां महीना अब शुरू ही होने वाला है। अक्टूबर का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दौरान हिंदू धर्म के कई महत्वपूर्ण और खास व्रत और त्योहार किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस महीने से संबंधित ज्योतिषीय तथ्य जानना चाहते हैं या ये जानना चाहते हैं कि इस महीने कौन-कौन से व्रत और त्योहार किस दिन किए जाएंगे, इस महीने कौन-कौन से बैंक अवकाश होने वाले हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि हमारे इस खास ब्लॉग में हम आपको इन्हीं सब बातों की जानकारी प्रदान करेंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं इस महीने के ग्रहण गोचर, इस महीने से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी, इस महीने जन्मे लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी जानकारियां और सभी 12 राशियों के राशिफल की जानकारी भी हम आपको यहां प्रदान करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और जानते हैं कि अक्टूबर का महीना आपकी राशि के लिए कितना खास रहेगा और इस दौरान हम कब-कब व्रत त्यौहार मनाने वाले हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अक्टूबर महीने का ज्योतिषीय महत्व

अक्टूबर का महीना मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। इस दिन कृष्ण पक्ष रहेगा तिथि की बात करें तो चतुर्दशी तिथि रहेगी, नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी रहेगा। इसके अलावा यह महीना अश्विन का महीना रहने वाला है। इसके बाद बात करें महीने के अंत की तो यह गुरुवर के दिन 31 तारीख को इस महीने का अंत हो जाएगा। इस दिन भी कृष्ण पक्ष ही रहेगा, तिथि चतुर्दशी रहेगी और नक्षत्र चित्रा रहेगा। महीना इस दौरान कार्तिक रहने वाला है। ज्योतिष के संदर्भ में अक्टूबर के महीने के महत्व की बात करें तो इस महीने सूर्य, बुध, केतु पर मंगल की विशेष दृष्टि रहने वाली है जिसका निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा। क्या प्रभाव पड़ेगा? दरअसल इस दौरान विश्व में अमेरिका, जापान, इंडोनेशिया जैसे बड़े देशों में तूफान, आंधी, सुनामी, भूकंप इत्यादि देखने को मिल सकते हैं और इनका प्रकोप भी काफी ज्यादा रहेगा। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर के ही महीने में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा।

इस सूर्य ग्रहण की बात करें तो साल के दूसरे सूर्य ग्रहण को 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है। हालांकि ये सूर्यग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा। ज्योतिष के जानकारों की माने तो साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कुछ राशियों को विशेष रूप से प्रभावित करने वाला साबित होगा। उदाहरण के तौर पर, 

  • मेष राशि: इस दौरान आपके जीवन में कोई बड़ी दुर्घटना खड़ी हो सकती है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी दबाव डाल सकती है।  
  • मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को इस दौरान असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है और कोई करीबी आपको धोखा भी दे सकता है। 
  • कर्क राशि: सूर्य ग्रहण का आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। साथ ही आपके जीवन में कोई बेहद दुखद समाचार भी प्राप्त हो सकता है। 
  • तुला राशि: आपको अपने पेशेवर जीवन में कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। इस राशि के कुछ जातकों की नौकरी भी जा सकती है। ऐसी स्थिति में भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन या फिर चैट के माध्यम से जुड़कर आने वाले सूर्य ग्रहण से बचने के कुछ प्रभावशाली उपायों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अक्टूबर महीने में पड़ेंगे ये हिन्दू माह 

अक्टूबर के महीने में दो अहम हिंदू माह पड़ने वाले  है जिसमें से पहले होगा अश्विन का महीना और दूसरा कार्तिक का महीना रहेगा। बात करें समय की तो जहां अश्विन का महीना 19 सितंबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक रहेगा वहीं इसके बाद तक कार्तिक का महीना 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक रहेगा। 

अभी दोनों महीनो के महत्व की बात करें तो, अश्विन का महीना धार्मिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस महीने मां दुर्गा और पितरों की विशेष पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में धन संपदा, खुशहाली बहाल रहती है। दरअसल आश्विन माह की शुरुआत पितृपक्ष से होती है फिर शारदीय नवरात्र आते हैं, दशहरा आता है और फिर शरद पूर्णिमा से इस महीने का अंत हो जाता है। 

इसके अलावा इस समय मौसम में भी बदलाव नजर आते हैं। इस दौरान गर्मी चली जाती है और हल्की-हल्की ठंडक महसूस होने लगती है। अश्विन का महीना दो भागों में विभाजित किया गया है, कृष्ण पक्ष: कृष्ण पक्ष को पितृपक्ष का समय कहा जाता है। इस दौरान लोग अपने पितरों की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं, पिंडदान करते हैं, ऐसा करने से एक तरफ तो पितृ की आत्माओं को शांति मिलती है वहीं दूसरी तरफ व्यक्ति के परिवार में खुशहाली आती है। 

शुक्ल पक्ष: इसके बाद शुक्ल पक्ष की शुरुआत होती है और यह समय मां दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित होता है। इन नौ दिनों में भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं जिससे संकटों का नाश होता है। इसके बाद दशहरा आता है जब रावण का प्रभु श्री राम दहन करते हैं। इसके बाद शरद पूर्णिमा आती है और यहीं से अश्विन महीने की समाप्ति हो जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें धन धान्य देती हैं। ऐसे में इस महीने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं जिनको आप अपने जीवन में अवश्य उतारें जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके जीवन में हमेशा के लिए बनी रहे। 

  • अश्विन के महीने में दूध, बैंगन, मूली, मसूर की दाल, चना का सेवन न करें। 
  • इस महीने मां दुर्गा की पूजा करें। 
  • इस महीने में नवरात्रि और पितृ पक्ष भी आते हैं इसलिए प्याज, लहसुन और तामसिक भोजन भी अपने जीवन से दूर करें। 
  • इस महीने दान, मंत्र जाप, पूजा पाठ करें। इससे आपको अधिक पुण्य प्राप्त होंगे। 
  • साथ ही दुर्गा नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें। कहा जाता है इसका पाठ करने से व्यक्ति को कभी ना खत्म होने वाले फल प्राप्त होते हैं। 
  • इसके अलावा जितना हो सके इस महीने ब्रह्मचर्य का पालन करें और किसी के बारे में बुरा ना सोचें। 

आश्विन महीने की समाप्ति से कार्तिक का महीना प्रारंभ हो जाता है। इस महीने के बारे में कहा जाता है कि यह भगवान विष्णु का प्रिय महीना है। ऐसे में इस दौरान अगर भगवान विष्णु की भक्ति की जाए तो व्यक्ति के जीवन में सुख शांति के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद बना रहता है। शरद पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक कार्तिक का महीना रहता है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु अपने मत्स्य रूप में जल में रहते हैं। ऐसे में अगर आप कार्तिक के महीने में सूर्योदय से पहले उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करते हैं तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है। इससे जीवन में सुख समृद्धि आती है, साथ ही स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी दूर होती है। इसके अलावा जो कोई भी भक्त ऐसा करता है उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है और उनके सभी पाप दूर हो जाते हैं। 

हालांकि कार्तिक के महीने में इस स्नान से संबंधित भी कुछ विशेष नियम बताए गए हैं जैसे कि, 

  • आपको यह स्नान सूर्योदय से पहले करना है। 
  • स्नान करते समय गायत्री मंत्र का जाप करना है। 
  • स्नान के बाद तुलसी में जल देकर परिक्रमा करना है और शाम के समय आपको तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाना है। 
  • कार्तिक के महीने में स्नान और व्रत करने वाले जातकों को राई, खटाई और किसी भी तरह की मादक वस्तुओं से दूर रहना है। 
  • कार्तिक स्नान का पालन करने वाले लोगों को मांसाहारी भोजन, बासी या फिर जूठा भोजन भी नहीं खाना है।

अक्टूबर में हुआ है जन्म तो ऐसा हो सकता है आपका व्यक्तित्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जन्मदिन, हमारे जन्म के समय रहने वाले नक्षत्र और समय का साथ-साथ जन्म महीने का भी हमारे व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बात करें कि अक्टूबर के महीने में जन्म लेने वाले व्यक्तियों का स्वभाव कैसा होता है तो, अक्सर देखा गया है कि अक्टूबर में पैदा हुए लोग जीवन के प्रति बेहद ही सकारात्मक होते हैं, इनका व्यक्तित्व करिश्माई होता है, यह दूसरों का दिल बहुत ही आसानी से जीत लेते हैं। 

हालांकि इनके अंदर ईर्ष्या बहुत अधिक होती है, यह खुद को सबसे ऊपर समझते हैं और इनसे आगे अगर कोई निकल जाए तो यह इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता है। इसके अलावा अक्टूबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों पर शुक्र और बुध दोनों का असर होता है इसलिए उनकी वाणी भी मधुर होती है और उनका प्रेम जीवन शानदार होता है। 

प्रेम में यह कभी भी किसी को धोखा नहीं देते हैं। इसके अलावा इन्हें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना बखूबी आता है। अगर कोई इनके पास अपना विवाद सुलझाने जाए तो इसके लिए वह कभी किसी को निराश नहीं करते हैं, ईमानदारी से सही और गलत के बीच फैसला लेने में ऐसे व्यक्ति माहिर होते हैं। 

इसके अलावा अक्टूबर के महीने में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन में जितना पैसा कमाते हैं, अपने शौक पर और घूमने फिरने में उतना खर्च भी करते हैं। इन्हें नई गाड़ियों, नए-नए कपड़ों, परफ्यूम का बेहद शौक होता है, इन्हें छोटी चीज़ें आकर्षित नहीं करती है यह हमेशा बड़ी और महंगी चीज के प्रति रुझान रखते हैं। यह अपना जीवन सुख सुविधा में काटना पसंद करते हैं। इसके अलावा यह स्वभाव से बेहद ही मनी माइंडेड भी होते हैं।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

क्या आप यह जानते हैं कि  एपीजे अब्दुल कलाम, अमिताभ बच्चन, रेखा, अमित शाह, लाल बहादुर शास्त्री, वल्लभ भाई पटेल, रामनाथ कोविन्द, आदि का जन्म अक्टूबर के महीने में ही हुआ है। 

अक्टूबर में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली अंक: भाग्यशाली अंक 6, 1- अक्टूबर अंक 6 और 1 की ऊर्जाओं के मिश्रण से आकर्षक व्यक्तियों को सामने लाता है। उनमें अंक 6 के पोषण गुण और 1 के नेतृत्व गुण होते हैं, जिससे उनका भाग्य इन प्रभावों का मिश्रण बन जाता है।

अक्टूबर में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली रंग: गुलाबी, मेहरून, पीकॉक ग्रीन, रॉयल ब्लैक

अक्टूबर में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली दिन: गुरुवार, शुक्रवार और मंगलवार

अक्टूबर में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली रत्न: अक्टूबर में जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं कि उनके पास जन्म के रत्न कहे जाने वाले दो रत्न होते हैं- ओपल और टूमलाइन। जबकि ओपल हमेशा से शरद ऋतु के महीने से जुड़ा रहा है, टूमलाइन आज के आधुनिक जन्म-पत्थरों की सूची में हाल ही में शामिल हुआ है। इसके अलावा बहुत से ज्योतिष के जानकार ये भी मानते हैं कि अक्टूबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के लिए डायमंड बेहद ही लकी साबित हो सकता है।  हालांकि हम सलाह यही देते हैं कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले आप विद्वान ज्योतिषियों से इससे संबंधित परामर्श अवश्य ले लें।

उपाय/सुझाव: 

  • अगर आपका जन्म अक्टूबर के महीने में हुआ है तो इस बात को सुनिश्चित करें कि अपने जन्म के महीने को और भी खास बनाने के लिए गरीब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाएं। अगर आप ऐसा पूरी तरह से नहीं कर सकते हैं तो समय-समय पर उन्हें पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजों का दान करें।
  • किसी मंदिर में जाकर के गरीब ब्राह्मण को वस्त्र और भोजन प्रदान करें।

2024 अक्टूबर महीने के बैंक अवकाश

तारीख दिन छुट्टी 
2 अक्टूबर 2024, बुधवारमहात्मा गांधी का जन्मदिनभारत भर में कई राज्य
12 अक्टूबर 2024, शनिवारदूसरा शनिवारदेश भर में
10 अक्टूबर 2024, गुरुवारमहासप्तमी  देश भर में
11 अक्टूबर 2024, शुक्रवारमहाअष्टमीभारत भर में कई राज्य
12 अक्टूबर 2024, शनिवारमहा नवमी भारत भर में कई राज्य
12 अक्टूबर 2024, शनिवारविजय दशमी भारत भर में कई राज्य
26 अक्टूबर 2024, शनिवार चौथा शनिवार देश भर में
31 अक्टूबर 2024, गुरुवारसरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती  गुजरात 

2024 अक्टूबर के महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार 

दिन त्योहार 
02 अक्टूबर 2024 बुधवार अमावस्या , महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण , गाँधी जयंती
03 अक्टूबर 2024 गुरुवार शरद ऋतू , अग्रसेन जयंती , नवरात्री
04 अक्टूबर 2024 शुक्रवार सिंधारा दूज , चंद्र दर्शन , विश्व पशु दिवस
06 अक्टूबर 2024 रविवार वरद चतुर्थी
07 अक्टूबर 2024 सोमवार ललित पंचमी , सोमवार व्रत
09 अक्टूबर 2024 बुधवार सरस्वती आवाहन , षष्टी
10 अक्टूबर 2024 गुरुवार दुर्गा पूजा , सरस्वती पूजा
11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार दुर्गाष्टमी व्रत , महा नवमी , दुर्गाष्टमी , सरस्वती बलिदान
12 अक्टूबर 2024 शनिवार सरस्वती विसर्जन , विजय दशमी
13 अक्टूबर 2024 रविवार पापांकुशा एकादशी
14 अक्टूबर 2024 सोमवार भारत मिलाप
15 अक्टूबर 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत , प्रदोष व्रत
16 अक्टूबर 2024 बुधवार शरद पूर्णिमा , काजोगरा पूजा
17 अक्टूबर 2024 गुरुवार पूर्णिमा , सत्य व्रत , तुला संक्रांति , कार्तिक स्नान , वाल्मीकि जयंती , सत्य व्रत , पूर्णिमा व्रत
20 अक्टूबर 2024 रविवार करवा चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी
21 अक्टूबर 2024 सोमवार रोहिणी व्रत
24 अक्टूबर 2024 गुरुवार कालाष्टमी , अहोई अष्टमी
28 अक्टूबर 2024 सोमवार रामा एकादशी , गोवत्स द्वादशी
29 अक्टूबर 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत , प्रदोष व्रत , धनतेरस
30 अक्टूबर 2024 बुधवार काली चौदस , मास शिवरात्रि
31 अक्टूबर 2024 गुरुवार नरक चतुर्दशी , दिवाली

अक्टूबर 2024 ग्रहों का परिवर्तन

ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है। ऐसे में जब भी ग्रहों की चाल या स्थिति में कोई भी परिवर्तन होता है तो इसका भी व्यक्ति के जीवन पर असर अवश्य पड़ता है। यही वजह है कि ग्रहों के हर एक परिवर्तन की जानकारी होना अनिवार्य हो जाता है। 

अब बात करें अक्टूबर के महीने में होने वाले महत्वपूर्ण गोचर की तो, 

9 अक्टूबर को गुरु मिथुन राशि में वक्री होने वाले हैं। इसका समय रहेगा 10:01। 

इसके ठीक अगले दिन यानी 10 अक्टूबर को बुध का तुला राशि में गोचर हो जाएगा और इसका समय रहेगा 11:09। 

13 अक्टूबर को 5:49 पर शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर हो जाएगा। 

17 अक्टूबर को 7:27 पर सूर्य का तुला राशि में गोचर होने वाला है। 

इसके बाद 20 अक्टूबर को मंगल का कर्क राशि में गोचर होगा। इसका समय होगा 15:04। 

फिर 22 अक्टूबर को 18:58 पर तुला राशि में बुध उदय होने जा रहे हैं 

और 29 अक्टूबर को 22:24 पर बुध का वृश्चिक राशि में गोचर हो जाएगा।

सभी 12 राशियों की भविष्यवाणी 

मेष राशि 

करियर: करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्य रूप से फलदायक रहेगा। इस महीने आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और तभी आप सफलता का स्वाद चख पाएंगे। 

शिक्षा: विद्यार्थियों के लिए यह महीना बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। आपको कदम-कदम पर परीक्षाएँ देनी पड़ सकती है। सलाह दी जा रही है कि निराश हुए बिना कड़ी मेहनत जारी रखें।  

पारिवारिक जीवन: यह महीना पारिवारिक तौर पर ठीक-ठाक रहने की संभावना है। इस महीने आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आ सकता है या फिर घर में किसी के विवाह की बात भी चल सकती है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: यदि आपके प्रेम संबंधों की बात की जाए तो प्रेम संबंधों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपको इस महीने हर हाल में अपने जीवनसाथी के साथ खड़े रहने की आवश्यकता पड़ने वाली है। 

आर्थिक जीवन: यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। इस महीने अप्रत्याशित खर्चों के साथ-साथ फिजूल के खर्चे भी आपके लिए परेशानी की वजह बनने वाले हैं। इनके प्रति सावधान रहें।  

स्वास्थ्य: यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा कमजोर रहने की संभावना दिखाई दे रही है। आपको रक्त संबंधित समस्याएं और छाती में जकड़न और छाती में जलन आदि से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। 

उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को देखें और उन्हें अर्घ्य दें

वृषभ राशि 

करियर: करियर के दृष्टिकोण से यह महीना ज्यादा मेहनत करवाएगा। हालांकि अपनी इसी कड़ी मेहनत के दम पर आप कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों को धूल चटाएँगे और वरिष्ठों से उचित मान-सम्मान आदि प्राप्त करेंगे। 

शिक्षा: यदि विद्यार्थियों की बात करें तो यह महीना आपके लिए कांटो की सेज जैसा होने वाला है जिस पर आपको रोज चलना पड़ेगा। इस पूरे महीने तमाम परेशानियों के चलते समय-समय पर आपकी पढ़ाई में रुकावट देखने को मिलेगी। हालांकि यहां अनुकूल बात यह रहेगी कि आपकी एकाग्रता भंग नहीं होगी और आप अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे। 

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन के संदर्भ में इस महीने आपको उठा पटक देखने को मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा। हालांकि अक्टूबर के बाद घर का माहौल सुधरेगा और परेशानियां खत्म होने लगेंगी। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपको थोड़ी बहुत परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। आपको समझ में आने लगेगा कि कोई बाहरी व्यक्ति आपके रिश्ते में परेशानी खड़ी कर रहा है लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है थोड़ा धैर्य रखेंगे तो स्थिति अपने आप ठीक होने लगेगी और आप अपने रिश्ते को अच्छे से संभालने में कामयाब होंगे। 

आर्थिक जीवन: आर्थिक जीवन की बात करें तो यह महीना शानदार उन्नति के संकेत दे रहा है। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और आर्थिक संपन्नता जीवन में बनी रहेगी। आप किसी बाहरी माध्यम से धन भी प्राप्त करेंगे जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के संदर्भ में यह महीना थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। इस दौरान आपको एसिडिटी, पेट में दर्द, जलन या लीवर में सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती है। सलाह दी जाती है कि साफ सुथरा पानी पिएँ और अपने शरीर का ध्यान रखें। इस पूरे ही महीने आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। 

उपाय: गुरुवार के दिन लाल गाय को चने की दाल खिलाएं। 

मिथुन राशि 

करियर: करियर के संदर्भ में मिथुन राशि के जातकों के लिए यह महीना व्यस्तता के संकेत दे रहा है। इस पूरे महीने में आपके जीवन में भाग दौड़ बनी रहेगी और कार्यक्षेत्र में आपको काम का दबाव भी उठाना होगा। अंततः कड़ी मेहनत के दम पर आप सफलता प्राप्त करेंगे। 

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज से बात करें तो यह महीना काफी अनुकूल रहेगा। पढ़ाई के साथ-साथ आप अन्य गतिविधियों में भी शामिल रहेंगे जिससे आप पढ़ाई में तो अच्छे अंक लाएँगे ही साथ ही अन्य गतिविधियों में भी आप उत्तीर्ण होंगे। 

पारिवारिक जीवन: बात करें पारिवारिक जीवन की तो इस महीने आपको उतार-चढ़ाव मिलने वाले हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव और तकरार की स्थितियां बनी रहेगी। इसके अलावा माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी दिक्कत में डाल सकती हैं जो आपके लिए तनाव की वजह बनेगा। हालांकि आपको अपने भाई बहनों का साथ और सहयोग मिलेगा और वह आपकी हर चुनौती से निकलने में मदद भी करेंगे। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस महीने की शुरुआत बेहद ही खूबसूरत होगी। आप दोनों के बीच प्रेम और रोमांस नजर आएगा। आपकी बॉन्डिंग भी अच्छी होगी और प्रेम जीवन खुशहाल रहेगा। आपका आपके जीवन साथी के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है हालांकि समय के साथ वह भी ठीक हो जाएगा। 

आर्थिक जीवन: बात करें आर्थिक जीवन की तो आपकी आर्थिक स्थिति इस महीने मजबूत बनेगी। आपको धन प्राप्ति होगी हालांकि खर्चों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं इसलिए आपको अपने खर्चों का ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो इस महीने आपके जीवन में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है। इस दौरान आपको किसी तरह का कोई संक्रमण हो सकता है। छाती में दर्द, जकड़न और पेट में गड़बड़ी की समस्याएं आपको प्रभावित कर सकती है। इसकी प्रति आपको सावधान रहने के सलाह दी जा रही है। 

उपाय: शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर मुमकिन हो सके तो वहां की साफ सफाई करें। 

कर्क राशि 

करियर: कर्क राशि के जातकों की करियर की बात करें तो इस महीने आपके जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सहकर्मियों का रवैया आपके प्रति थोड़ा अनिश्चित रहने वाला है। वह आपकी पीठ पीछे आपके खिलाफ कुछ सकते हैं इसलिए आपके यहां सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। इस महीने आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सानिध्य और उनकी कृपा प्राप्त होगी और नौकरी में अच्छी पदोन्नति के योग बन सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा के संदर्भ में बात करें तो इसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी लेकिन आप पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में कामयाब होंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। आपकी बुद्धि का विकास होगा और विषयों पर आपकी पकड़ मजबूत बनेगी। 

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक रहने की संभावना है। पारिवारिक मामलों में सुख और शांति बनी रहेगी। हालांकि समय के साथ परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बेहतर होगा परिवार का माहौल अनुकूल होगा और चल रहे तनावों में कमी आएगी।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम जीवन के लिहाज से यह महीना अनुकूल रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के प्रति अपने जिम्मेदारियां पूरी करेंगे और अपने रिश्ते को महत्व देंगे। विवाहित जातकों की बात करें तो आपके जीवन में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। ऐसे में आपको कुछ भी कड़वा बोलने से बचने की सलाह दी जा रही है अन्यथा इस रिश्ते में तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है। 

आर्थिक जीवन: आर्थिक जीवन ठीक-ठाक रहने वाला है। हालांकि आपके खर्च अधिक होंगे लेकिन आपकी आमदनी भी निरंतर बढ़ती जाएगी। खर्चो के प्रति आपको ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। महीने के उत्तरार्ध में खर्चों में कमी होगी और आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बन सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो इसके लिए महीना अनुकूल रहेगा। हालांकि फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की सलाह दी जाती है। छोटी-मोटी समस्याओं पर ध्यान दें और जरूरत पड़े तो तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें ताकि छोटी समस्या बड़ी ना हो पाए। महीने के उत्तरार्ध में आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी और आपका स्वास्थ्य और भी बेहतर बनेगा। 

उपाय: अपनी जेब में सदैव एक पीले रंग का रुमाल रखें।  

सिंह राशि 

करियर: करियर के लिहाज से यह महीना आपके जीवन में उत्तम सफलता लेकर आएगा। आपके सहकर्मी से लेकर आपके वरिष्ठ अधिकारी और बॉस सभी आपका समर्थन करेंगे। हालांकि कड़ी मेहनत आपको ही करनी होगी लेकिन इस कड़ी मेहनत की आपको सफलता अवश्य मिलेगी। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो इस महीने विद्यार्थी जातकों को चुनौतियां उठानी पड़ सकती हैं। हालांकि ग्रहों की स्थिति संकेत दे रही है कि इस पूरे महीने आपको पढ़ाई के लिए उचित प्रेरणा मिलती रहेगी। आप ध्यान लगाकर पढ़ाई करेंगे जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह महीना विशेष तौर पर खास रहेगा। 

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन के लिहाज से यह महीना सावधानीपूर्वक चलने के संकेत दे रहा है। इस दौरान परिवार में आपकी किसी से कहा सुनी हो सकती है जिससे तनाव बढ़ने की आशंका है। हालांकि धीरे-धीरे परिस्थितियों ठीक होने लगेंgi और आपको अपने जीवन में भाई बहनों से सुख और समर्थन प्राप्त होगा। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। आपका प्रियतम आपको कोई ऐसी कड़वी बात बोल सकता है जो आपको बुरी लगने वाली है। इसके अलावा बात का बतंगड़ बनने की भी कुछ संभावना बन रही है। आप अपने रिश्ते को बचाने का प्रयत्न करेंगे और धीरे-धीरे आपके रिश्ते में अनुकूलता भी नजर आएगी। 

आर्थिक जीवन: आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह महीना अनुकूल रहेगा। महीने के मध्य में आपके खर्च बढ़ने वाले हैं। हालांकि आपकी आमदनी ठीक रहेगी जिसके दम पर आप अगर धन संचित करने का विचार करते हैं तो इसमें आपको सफलता मिल सकती है। सलाह दी जा रही है की फिजूल के खर्चों और फिजूल की यात्रा करने से बचें।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के संदर्भ में यह महीना थोड़ा कमजोर रहने वाला है। इस दौरान आपके आंख या फिर पेट से संबंधित परेशानियां दिक्कत में डाल सकती हैं। इसके अलावा इस महीने रक्त जनित समस्याएं भी होने की आशंका है। सलाह दी जा रही है कि अच्छा भोजन करें जिससे आपकी सेहत उत्तम बनी रहे। 

उपाय: मंगलवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कन्या राशि 

करियर: करियर के लिहाज से कन्या जातकों के लिए अक्टूबर का महीना अनुकूल रहेगा। आपकी हाजिर जवाबी और काम के प्रति आपकी कुशलता आपको सबसे आगे रखेगी। हालांकि इस महीने आपके ऊपर काम का दबाव अधिक भी होने वाला है लेकिन अच्छी बात यह है कि आप परेशान नहीं होंगे और अपना उत्तम योगदान देते रहेंगे जिससे आपको सफलता मिलेगी। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो अक्टूबर का महीना विद्यार्थी जातकों के लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर पढ़ाई का बोझ अधिक रहेगा। अच्छी बात यह है कि पढ़ाई के प्रति आपका रुझान भी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी और इसके दम पर आप सफलता हासिल करेंगे। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को उत्तम सफलता इस महीने प्राप्त हो सकती है। 

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपके जीवन में तमाम उतार चढ़ाव आने की आशंका नजर आ रही है। परिवार के सदस्यों में प्रेम भावना देखने को मिलेगी। परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम हो सकता है जिससे आपके घर के लोग और भी ज्यादा करीब आएंगे। हालांकि बीच-बीच में थोड़ी बहुत लड़ाई झगड़ा होने की आशंका है लेकिन आप आपसी सामंजस्य और समझदारी के दम पर इससे निपटने में कामयाब हो सकते हैं। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए बात करें तो यह महीना थोड़ा कठिन रहने वाला है। इस दौरान आपके जीवन में थोड़ी चुनौतियां आने की आशंका है लेकिन अच्छी बात यह है कि आप अपने साथी को उचित महत्व देंगे जिससे आपका प्रेम जीवन उत्तम बना रहेगा। सलाह दी जाती है कि कोई भी बात बढ़े उससे पहले उसको संभलने का प्रयास कर लें। 

आर्थिक जीवन: आर्थिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होने वाले हैं। एक तरफ आपकी आय उत्तम रहेगी वहीं दूसरी तरफ आपके खर्च भी लगातार बने रहेंगे। इसके अलावा इस महीने या तो आप खुद की बीमारी या परिवार में किसी की बीमारी पर मोटा पैसा खर्च करते नजर आने वाले हैं। अच्छी बात यह है कि आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी और अगर आप कोशिश करते हैं तो धन संचित करने में भी सफलता मिल सकती है। 

स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना कमजोर रहने वाला है। इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहेगी जिसके चलते पेट का कोई रोग आपको परेशान कर सकता है। सलाह दी जाती है कि छोटी से छोटी परेशानी महसूस भी हो तुरंत डॉक्टर की परामर्श लें। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करें।

तुला राशि 

करियर: करियर के संदर्भ में बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना काफी व्यस्त रहने वाला है। इस महीने आपके जीवन में काम का दबाव और भागदौड़ ज्यादा रहेगी। आपके जीवन में चुनौतियां भी आएंगी लेकिन अच्छी बात है कि आप उनसे घबराएंगे नहीं और कुशलता के साथ अपना काम पूरा करेंगे।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो यह महीना आपकी परीक्षा लेने वाला है। इस दौरान आपको जी तोड़ मेहनत करनी होगी और तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे। सलाह दी जा रही है कि शिक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए आज ही एक सूची बनाएं और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई अपनी व्यवस्थित करें। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस संदर्भ में महीना अनुकूल रहेगा। आपको अपने परिवार का साथ मिलेगा। हालांकि पिताजी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां परेशान कर सकती हैं। घर परिवार में सुविधा बढ़ेगी, परिवार में उन्नति आएगी और घर के लोगों के बीच एकता भी बनी रहेगी। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो यहां भी आपको परीक्षा देनी पड़ सकती है। इस पूरे महीने आप अपने रिश्ते के प्रति बेहद वफादार रहने वाले हैं। आप आ[ने प्रियतम की खुशी के लिए बहुत कुछ करेंगे और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंगे। इसके अलावा इस महीने आपको अपने प्रियतम से संबंधित स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है। इसकी प्रति सावधान रहें। 

आर्थिक जीवन: आर्थिक स्थिति के संदर्भ में बात करें तो यह महीना आपके जीवन में चुनौतियां लेकर आने वाला है। आप धन को बढ़ाने और धन संचित करने के लिए पूरी तरह से प्रयास तो करेंगे लेकिन मुमकिन है कि आपको यहां सफलता न मिल पाए। इसके अलावा आपके ऊपर खर्चों का बोझ भी बना रहने वाला है जो आपको परेशान करेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। 

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो यह महीना अनुकूल रहने के संकेत दे रहा है। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, हालांकि बीच-बीच में नेत्र संबंधित परेशानियां, पैरों का दर्द या पेट से जुड़ी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं। सलाह दी जा रही है कि इस महीने आपकी छोटी से छोटी परेशानी के प्रति भी सजग रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। 

उपाय: शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशि 

करियर: करियर के संदर्भ में यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। किन्ही कारणवश इस महीने आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं और आपके काम को बारीकी से आकलन कर सकते हैं। इसके चलते आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा रहेगा। सलाह दी जाती है कि अपने काम के प्रति निष्ठावान बने रहे। काम के सिलसिले में इस महीने आपकी विदेश यात्रा के भी योग बनेंगे। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो इस महीने विद्यार्थी जातकों की बुद्धि तेज होगी। आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके हर विषय पर अच्छी पकड़ बनाएँगे। इस महीने आपका ध्यान तो कई बार भंग होगा लेकिन आप अपनी एकाग्रता बढ़ाने पर ध्यान देंगे, कड़ी मेहनत करेंगे जिससे सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन की बात करें तो यहां थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। हालांकि आपको अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। बीच-बीच में ऐसी भी बातें उठ सकती है जिससे परिवार का माहौल बिगड़ने की आशंका है लेकिन अगर आप समझदारी से स्थितियां संभालने पर ध्यान देंगे तो चीज ज्यादा लंबी नहीं खींचेगी। इसके अलावा इस महीने आपके भाई बहनों के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे। वह अच्छे भाई-बहन होने का पूरा फर्ज निभाएंगे। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम संबंधों के लिए यह महीना शानदार रहने वाला है। आप अगर किसी से प्यार करते हैं तो आप अपने पार्टनर के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं। इसमें आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा इस पूरे महीने आपके बीच प्रेम बढ़ता रहेगा, रिश्ते में मधुरता आएगी। 

आर्थिक जीवन: आर्थिक जीवन की बात करें तो आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी इस महीने देखने को मिल सकती है। आपके पास कई माध्यम से धन आएगा जिससे आप अपने सभी शौक पूरे करने पर कामयाब रहेंगे। इसके अलावा अगर आप प्रयत्न करेंगे तो आप धन संचित करने में भी कामयाब हो सकते हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि महीने के अंत में आपके खर्च अचानक से बढ़ सकते हैं जो आपके लिए परेशानी की वजह साबित होंगे। 

स्वास्थ्य: अंतिम बात करें स्वास्थ्य की तो यहां कमजोर परिणाम मिलने की आशंका है। इस महीने आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पेट से जुड़े रोग, पेट में ऐंठन, मरोड़, कीड़े होने जैसी समस्या, आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में आपको सावधानी रखनी होगी और अपना स्वास्थ्य उत्तम बनाए रखने का हर मुमकिन प्रयास करना होगा। 

उपाय: भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।

धनु राशि 

करियर: करियर के संदर्भ में आपको इस महीने उतार-चढ़ाव उठाने पड़ सकते हैं। ऐसे में कार्यस्थल पर आपको सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है। हालांकि बाद में परिस्थितियों अनुकूल होंगी और आपको नौकरी में पदोन्नति और तनख्वाह वृद्धि के भी योग बनेंगे। आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे तो सफलता सुनिश्चित कर पाएंगे। 

शिक्षा: विद्यार्थी जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहेगा। आप अपनी पढ़ाई को लेकर सजग रहेंगे। कड़ी मेहनत करेंगे और सफलता हासिल करेंगे। इस महीने अपनी सफलता के दम पर आप मनवांछित फल प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को महीने के पूर्वार्ध में लाभ मिलने की उच्च संभावना बन रही है। हालांकि इस राशि के उन छात्रों की बात करें जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो उन्हें कुछ चुनौतियां उठानी पड़ सकती है। 

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन के संदर्भ में यह महीना उतार चढ़ाव आने के संकेत दे रहा है। भाई बहन आपके साथ तो रहेंगे लेकिन उनकी कोई बात आपको बुरी लग सकती है। हालांकि समय के साथ दोबारा से आपके रिश्ते अनुकूल होने लगेंगे। आप अपने भाई बहन से प्यार करेंगे, उनकी हर संभव मदद करेंगे जिससे आपका रिश्ता बहुत भी ज्यादा मजबूत और मधुर बनेगा।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: बात करें प्रेम और वैवाहिक जीवन की तो इसके लिए महीने की शुरुआत शानदार रहेगी। आप दोनों एक दूसरे से प्यार दिखाएंगे, रोमांस बढ़ेगा और आपका रिश्ता मजबूत होगा। हालांकि महीने की उत्तरार्ध में थोड़ी बहुत परेशानियां आने की संभावना है। तब आपको सावधान रहना होगा लेकिन इस पूरी ही समय आप अपने रिश्ते को लेकर सजग रहने वाले हैं और अपने रिश्ते में कोई भी आंच नहीं आने देंगे।

आर्थिक जीवन: आर्थिक जीवन की बात करें तो यह महीना सामान्य रहने वाला है। आपकी आमदनी बढ़िया होगी। आप खुलकर खर्च करेंगे इसके अलावा अगर आप कोई नया गैजेट या कोई नया सामान खरीदना चाहते हैं तो इस महीने आपका यह सपना पूरा हो सकता है। खर्चे तो इस पूरे महीने लगे रहेंगे लेकिन यह आपके लिए परेशानी की वजह नहीं बनेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बात करें तो इसके लिए महीना कमजोर रहने वाला है। इस महीने आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती है। विशेष तौर पर छाती का इन्फेक्शन या ऐसी कुछ दिक्कत आपके जीवन में आए दिन खड़ी होती रहेगी। ऐसे में इस पूरे महीने आपको अपने स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लिए कुछ नया प्रयास करने की आवश्यकता बनी रहेगी। 

उपाय: रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य दें।

मकर राशि 

करियर: करियर के संदर्भ में यह महीना शानदार रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। सलाह केवल इतनी दी जा रही है कि किसी भी झगड़े और विवाद से दूर रहें। इसके अलावा इस महीने कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन होने की भी संभावना है। बावजूद इसके पूरे महीने आप बड़ी मेहनत करेंगे और सफलता हासिल करेंगे। 

शिक्षा: शिक्षा के संदर्भ में इस महीने आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। शिक्षा के लिहाज से यह महीना शानदार रहने वाला है। आपको पढ़ाई अच्छी भी लगेगी और समझ भी आएगी। सलाह केवल इतनी दी जा रही है कि इस महीने किसी से भी वाद विवाद ना करें और सावधानी बरतें।

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक जीवन इस महीने अनुकूल रहेगा। इस महीने जीवन में ऐसी परिस्थितियों आ सकती हैं जब आपके घर वालों की बात बुरी लग सकती है और परिवार में कभी-कभी विवाद खड़ा हो सकता है लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है समय के साथ सब ठीक हो जाएगा और परिवार के लोगों में प्रेम वापस नजर आने लगेगा। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इसके लिए महीना अनुकूल रहेगा। आप अपने रिश्ते के महत्व को समझेंगे, अपने पार्टनर की अच्छी बुरी बात समझेंगे और उसे सही करने पर ध्यान लगाएंगे। इस राशि के जो लोग किसी से प्यार करते हैं और विवाह करना चाहते हैं उन्हें सामने वाले व्यक्ति को अपने दिल की भावना इस महीने कह देने की सलाह दी जा रही है। 

आर्थिक जीवन: आर्थिक जीवन की बात करें तो इसके लिए महीना ठीक-ठाक रहेगा। आप उन्नति करेंगे, धन्य धन्य की प्राप्ति करेंगे आमदनी में वृद्धि होगी और अगर आप प्रयत्न करेंगे तो धन संचित करने में भी आपको सफलता मिल सकती है। इस राशि के व्यापारी जातकों को यात्रा से लाभ मिलने की उच्च संभावना है। 

स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो इस महीने आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। हालांकि कोई भी स्वास्थ्य समस्या हो तो उसके प्रति लापरवाही ना बरतें और तुरंत उसे ठीक करने का प्रयत्न करें। इस महीने आपके दांत में दर्द, मुंह में छाले या फिर गले में दर्द होने की आशंका है इसके प्रति सावधान रहे। 

उपाय: गणेश चतुर्थी का व्रत करें।

कुंभ राशि 

करियर: करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मध्य रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी में आपके ऊपर काम का दबाव भी रहेगा और हो सकता है कि एक ही काम को आपको बार-बार करना पड़ जाए। लेकिन, इससे हताश या निराश न हो बल्कि अपने जज्बे को बनाए रखें और लगातार मेहनत करते रहें। 

शिक्षा: विद्यार्थियों को कठिन चुनौतियों से जूझना पड़ेगा। आपका संघर्ष आपको सफलता दिला सकता है इसलिए आपको बहुत ज्यादा कठिन मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आपकी एकाग्रता में कमी आपको शिक्षा में समस्याएं दे सकती है।। 

पारिवारिक जीवन: यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए औसत रहने की संभावना है। आपस में लोगों के विचार न मिलने के कारण पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है और कुछ जमीन-जायदाद से जुड़े मुद्दे भी पैदा हो सकते हैं जो परिवार के माहौल को बिगाड़ सकते हैं। आपको परिवार में शांति बनाए रखने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने होंगे।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो महीने की शुरुआत कमज़ोर रहने की संभावना है। आपके रिश्ते से प्रेम कम होने लगेगा और आप एक-दूसरे की कमियों को निकालने की कोशिश में रहेंगे जो किसी भी रिश्ते के लिए अनुकूल स्थिति नहीं है। 

आर्थिक जीवन: यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो यह इस महीने उतार-चढ़ाव से भरी रह सकती है। आप कोई वाहन खरीद सकते हैं जिस पर आपको अच्छा खासा खर्च करना पड़ेगा। हालांकि, इसमें आपको मजा आएगा और कोई बड़ी चिंता की बात नहीं होगी, लेकिन फिजूलखर्ची से बचना होगा।

स्वास्थ्य: यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ कमज़ोर रहने की संभावना है। शरीर में गैस न बनने दें, ऐसा करके आप बहुत सारी समस्याओं से बच सकते हैं। रक्त से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं इसलिए रक्त की अशुद्धि को दूर करने का प्रयास करें।

उपाय: राधा-कृष्ण जी के दर्शन करें और उनका भजन करें।।

मीन राशि 

करियर: करियर के दृष्टिकोण से यह महीना सामान्य रहने की संभावना है। आप जी भरकर मेहनत करेंगे और अपने काम पर ध्यान देंगे जिससे आपके प्रदर्शन में लगातार सुधार होता रहेगा और आप नौकरी में अच्छी स्थिति में रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को कुछ असमंजस का सामना करना पड़ेगा।

शिक्षा: यदि विद्यार्थियों की बात करें तो यह महीना आपको अच्छी सफलता दिला सकता है,  लेकिन आपको जुझारू बनना पड़ेगा। आपकी एकाग्रता बार-बार आती-जाती रहेगी उसे पकड़ कर रखना और उसे बढ़ाने पर ही आपका मुख्य फोकस होना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा हथियार है जो आपको शिक्षा के रण में सफलता दिलाएगा। 

पारिवारिक जीवन: यह महीना पारिवारिक जीवन के लिए ठीक-ठाक रहने की संभावना है। परिवार में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा है तो इसमें ज्यादा हस्तक्षेप करने की बजाय स्थितियों का आकलन मन ही मन करें और उनसे बाहर निकालने की चेष्टा करें। 

प्रेम और वैवाहिक जीवन: यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो महीने की शुरुआत ठीक-ठाक रहेगी। आप अपने प्रियतम को लेकर बहुत ज्यादा संजीदा रहेंगे और अपने प्रेम जीवन को संवारने के लिए हद से ज्यादा प्रयास करेंगे जो कई बार बहुत कामयाब रहेंगे। 

आर्थिक जीवन: यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो इस महीने खर्चे जरूरत से ज्यादा हो सकते हैं। आपकी आमदनी ठीक-ठाक हो। लेकिन खर्च जरूर से ज्यादा होने के कारण आपको चिंता दे सकते हैं। 

स्वास्थ्य: यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपके पैर में चोट लगने अथवा पैर में मोच आने की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा, नेत्र रोग परेशान कर सकते हैं।  

उपाय: प्रतिदिन श्री बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: अक्टूबर के महीने में कौन-कौन से हिंदू माह पड़ने वाले हैं?

उत्तर: अश्विन माह और कार्तिक माह

प्रश्न 2: अक्टूबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है?

उत्तर: अक्टूबर के महीने में जन्म लेने वाले शांत स्वभाव के होते हैं। यह बहुत ज्यादा सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखते हैं। हालांकि इनके अंदर ईर्ष्या बहुत अधिक देखने को मिलती है।

प्रश्न 3: अक्टूबर के महीने में कितने बैंक अवकाश पड़ेंगे?

उत्तर: अक्टूबर के महीने में कुल आठ बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं।

प्रश्न 4: अक्टूबर में कौन सा ग्रहण लगने वाला है?

उत्तर: 2 अक्टूबर को साल का दूसरा और 21वीं सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगने वाला है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इस बार पितृ पक्ष में बना अद्भुत संयोग, इन पांच राशियों पर बरसेगी पितरों की कृपा, दूर होंगी मुश्किलें

17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। इस बार श्राद्ध का आरंभ ग्रहण योग के साथ हुआ है और इसके समापन पर भी सूर्य ग्रहण लग रहा है। चंद्रमा के राहु के साथ मीन राशि में रहने की वजह से ग्रहण योग लग रहा है। ग्रहण योग लगने के अलावा पितृ पक्ष के दिनों में कई अन्‍य शुभ योग भी बन रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

जैसे कि पितृ पक्ष के दौरान कन्‍या र‍ाशि में सूर्य और बुध की युति होगी और तुला राशि में शुक्र ग्रह गोचर करेंगे। पितृ पक्ष के पहले दिन चंद्र ग्रहण लगा था और अब अंतिम श्राद्ध वाले दिन सूर्य ग्रहण लगेगा। शास्‍त्रों के अनुसार चंद्रमा के पिछले भाग में पितरों का वास होता है और ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा पितरों को किए जाने वाले तर्पण आदि को उन तक पहुंचाते हैं। पितृ पक्ष से पहले सूर्य और बृहस्‍पति के बीच बन रहे नवम पंचम योग से कुछ राशियों के जातकों को श्राद्ध के दिनों में अत्‍यधिक शुभ फल मिलने के संकेत हैं।

पितृ पक्ष के 16 दिन मिथुन, कन्‍या समेत पांच राशियों के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाले हैं। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि पितृ पक्ष के दिन किन राशियों के जातकों के लिए शुभ साबित होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को मिलेगा शुभ फल

मिथुन राशि

पितृ पक्ष के दौरान मिथुन राशि के जातकों को प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ होने के संकेत हैं। पितरों की आशीर्वाद से आपकी हर परेशानी दूर होगी। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और आपके साहस में भी वृद्धि होगी। यदि आप पैसे उधार या कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो अब आपकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है।

कारोबारियों के लिए भी तरक्‍की के योग बन रहे हैं। वहीं नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में उन्‍नति प्राप्‍त होगी। अब आपकी सभी पारिवारिक समस्‍याएं खत्‍म होंगी और परिवार के सदस्‍यों के बीच चल रहा मतभेद खत्‍म होगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी पितृ पक्ष के दिन बहुत अच्‍छे साबित होंगे। आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आपके लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हे सकते हैं। जो कर्क राशि के जातक पितृ दोष से ग्रस्‍त हैं, उन्‍हें भी इससे मुक्‍ति मिलेगी। व्‍यापारियों को अपने किसी निर्णय की वजह से बिज़नेस में मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

व्‍यापारियों के लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातक नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पितरों के लिए दान आदि करें।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के जातकों के तनाव में कमी आएगी। आपकी जीवनशैली में भी सुधार देखने को मिलेगा। जो अधूरे काम आपको परेशान कर रहे थे, अब वो पूरे होंगे। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। आपकी आमदनी में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप अपनी पारिवारिक जिम्‍मेदारियों को भी पूरा कर पाएंगे।

आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है। आपको कोई बीमारी परेशान नहीं करेगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आपको अपने पितरों का आशीर्वाद मिलेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

पितृ पक्ष में धनु राशि के जातकों की आय के स्रोत बढ़ेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे। आपको अपने दोस्‍तों और करीबी लोगों का सहयोग प्राप्‍त होगा। आप अपने कई अधूरे कामों को पूरा कर पाएंगे। आपके पितर इस समय आपसे काफी प्रसन्‍न रहने वाले हैं।

धन का निवेश करने के लिए भी अनुकूल समय है। इससे आपको आगे चलकर अवश्‍य ही लाभ मिलेगा। आप अपने परिवार के साथ तीर्थस्‍थल पर जा सकते हैं। पति-पत्‍नी का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा।

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

पितृ पक्ष का समय कुंभ राशि के लोगों के लिए अच्‍छा रहने वाला है। इन्‍हें जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश करने से लाभ प्राप्‍त होगा। आपके लिए आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अटका हुआ पैसा अब आपको वापस मिल सकता है।

व्‍यापारी अपने बिज़नेस का विस्‍तार कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक कोई नया स्किल सीख सकते हैं। ये अपने करियर में उन्‍नति करेंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। पितरों के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. पितृ पक्ष की समाप्ति पर कौन सा ग्रहण लग रहा है?

उत्तर. पितृ पक्ष के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है।

प्रश्‍न 2. पितरों को शांत करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण करना चाहिए।

प्रश्‍न 3. पितृ पक्ष में किस ग्रह का गोचर हो रहा है?

उत्तर. श्राद्ध में शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

10 गुना बढ़ गया राहु का बल, इन राशियों को मिलेगा भाग्‍य का साथ, करियर में मिलेगी अपार सफलता

ज्‍योतिष में राहु को छाया और पाप ग्रह बताया गया है। शनि के बाद राहु सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं। वह एक राशि में 18 महीने तक रहते हैं और उसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं। इस तरह राहु को एक राशि में दोबारा आने में 18 साल का समय लग जाता है। राहु राशि के अलावा नक्षत्र में भी परिवर्तन करते हैं जिसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है।

इस समय राहु उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में बैठे हैं और इस नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं। अपने परम मित्र के नक्षत्र में होने से राहु की शक्‍ति बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है। इससे लोगों को राहु के साथ-साथ शनि देव की भी कृपा प्राप्‍त होगी। बता दें कि राहु 16 अगस्‍त को शुक्रवार के दिन सुबह 09 बजकर 36 मिनट पर उत्तर भाद्रपद के तृतीय पद में गोचर कर चुके हैं।

राहु इस स्थिति में 02 दिसंबर, 2024 तक रहेंगे और इसके बाद वे 02 दिसंबर को ही शाम 04 बजकर 04 मिनट पर उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के ही दूसरे पद में प्रवेश कर जाएंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में उत्तर भाद्रपद नक्षत्र

शनि देव उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह हैं। यह कुल 27 नक्षत्रों में 26वें स्‍थान पर आता है। इस नक्षत्र में जन्‍म लेने वाले लोग बहुत आकर्षक और चुंबकीय व्‍यक्‍तित्‍व के होते हैं। इनके चेहरे पर हमेशा मुस्‍कान रहती है।

ये जातक बहुत ज्ञानी और बुद्धिमान होते हैं। ये सभी के साथ एक जैसा व्‍यवहार करते हैं। ये अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना अच्‍छे से जानते हैं। इनका मन साफ और निर्मल होता है।

राहु के शनि के नक्षत्र में होने से कुछ राशियों के लोगों का जीवन संवर जाएगा। आगे इस ब्‍लॉग में उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें राहु के नक्षत्र परिवर्तन से फायदा होने वाला है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को मिलेगा लाभ

कुंभ रा‍शि

राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुंभ राशि के लोगों को सबसे ज्‍यादा फायदा होने की उम्‍मीद है। इस राशि के लग्‍न भाव में शनि देव विराजमान हैं इसलिए इन्‍हें शनि के साथ-साथ राहु की भी कृपा प्राप्‍त होगी। आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब आपको वह वापस मिल सकता है। आपके आठवें भाव पर राहु की दृष्टि पड़ रही है जिससे आपके लिए आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं।

आपको सभी प्रकार के भौतिक सुख प्राप्‍त होंगे। करियर के क्षेत्र में भी आपको सकारात्‍मक परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। यदि आप लंबे समय से किसी कानूनी मसले में फंसे हुए हैं, तो अब उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। निवेश करने के लिए यह समय बहुत शुभ है इसलिए आप इस दौरान अपना पैसा कहीं निवेश में लगा सकते हैं। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें भी सफलता हासिल होगी।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के लिए भी राहु का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा। आपको अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। लंबे समय से अटके हुए काम भी पूरे होंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आपका विदेश जाने का सपना भी पूरा हो सकता है।

वहीं विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए बड़े धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको हर क्षेत्र में प्रगति मिलने की संभावना है। राहु के प्रभाव की वजह से आपकी अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ सकती है। आपके साहस और आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। व्‍यापारियों को खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को भी अपने कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी।

मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के जीवन में राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से खुशियों का आगमन होगा। इस समय आप काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपके जीवन की सभी परेशानियां और कठिनाईयां अब दूर हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में प्रगति के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातक पहले से अच्‍छे तरीके से काम करेंगे जिससे उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्‍त होगा। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे।

आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। यदि कोई समस्‍या चल रही है, तो अब उसका भी अंत होगा। कर्ज में डूबे हुए हैं, तो अब आपको इससे छुटकारा मिल सकता है। बैंक से लोने लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आपका यह काम बन सकता है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. उत्तर भाद्रपद नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. ज्‍योतिष में इस नक्षत्र के स्‍वामी शनि ग्रह को बताया गया है।

प्रश्‍न. किस कार्य के लिए उत्तर भाद्रपद नक्षत्र शुभ होता है?

उत्तर. इस नक्षत्र में बच्‍चे का नामकरण, वित्तीय निवेश और विवाह कर सकते हैं।

प्रश्‍न. राहु किस राशि के स्‍वामी हैं?

उत्तर. ज्‍योतिष के अनुसार राहु किसी भी राशि के स्‍वामी नहीं हैं।

प्रश्‍न. वैदिक ज्‍योतिष में राहु की महादशा कितने साल की होती है?

उत्तर. राहु की महादशा 18 वर्षों तक रहती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इस सप्ताह सात राशियों का होगा भाग्योदय- जानें क्या आप भी हैं इसमें शामिल!

आपकी राशि मेष हो या मीन अगर आप आने वाले सात दिनों का साप्ताहिक राशिफल जानना चाहते हैं तो एकदम सही जगह पर आप आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में हम आपको इसी बात की जानकारी प्रदान करेंगे की सभी 12 राशियों के लिए आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे।

वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस खास ब्लॉग को विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों और नक्षत्रों की चाल, स्थिति के आधार पर तैयार किया गया है। इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में आपको अपने आर्थिक पक्ष, प्रेम जीवन, वैवाहिक जीवन, शिक्षा, नौकरी आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही हम आपको यहां पर उपायों की भी जानकारी दे रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपने आने वाले सप्ताह को और भी ज्यादा यादगार और खुशनुमा बना सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल का यह खास ब्लॉग और जान लेते हैं आने वाले सात दिन आपके लिए कैसे रहेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

आने वाले सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना

सबसे पहले बात करें आने वाले सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो, 

23 सितंबर 2024 सोमवार- तिथि षष्ठी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र रोहिणी, योग सिद्धि, अभिजीत मुहूर्त 11:48:52 से 12:37:15 तक

24 सितंबर 2024 मंगलवार- तिथि सप्तमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र मृगशिरा, योग व्यतिपात, अभिजीत मुहूर्त 11:48:35 से 12:36:51 तक

25 सितंबर 2024 बुधवार- तिथि अष्टमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र आर्द्रा, योग वारियान, अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है 

26 सितंबर 2024 गुरुवार- तिथि नवमी, पक्ष कृष्ण नक्षत्र पुनर्वसु योग पारेख अभिजीत मुहूर्त 11:48:00 से 12:36:03 तक

27 सितंबर 2024 शुक्रवार- तिथि दशमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र पुष्य, योग शिव, अभिजीत मुहूर्त 11:47:43 से 12:35:40 तक

28 सितंबर सितंबर 2024 शनिवार- तिथि एकादशी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र अश्लेषा, योग सिद्ध, अभिजीत मुहूर्त 11:47:27 से 12:35:16 तक

29 सितंबर 2024 रविवार- तिथि द्वादशी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र मघा, योग साघ्य, अभिजीत मुहूर्त 11:47:10 से 12:34:53 तक

इस सप्ताह के व्रत त्यौहार 

अपने व्यस्त जीवन के चलते कई बार ऐसा होता है कि हम सप्ताह में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों को भूल जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ना हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आने वाले सात दिनों के सभी व्रत और त्योहारों की संपूर्ण सूची आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं। बात करें 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच पड़ने वाले व्रत त्योहार की तो,

23 सितंबर षष्ठी श्राद्ध, सप्तमी श्राद्ध, रोहिणी व्रत l

24 सितंबर अष्टमी श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 

25 सितंबर नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत 

26 सितंबर दशमी श्राद्ध 

27 सितंबर एकादशी श्राद्ध 

28 सितंबर इंदिरा एकादशी 

29 सितंबर द्वादशी श्राद्ध, माघ श्राद्ध, प्रदोष व्रत

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर 

व्रत और त्योहारों की ही तरह ग्रहण और गोचर के बारे में भी जानना आवश्यक होता है क्योंकि कोई भी भविष्यवाणी करते समय ग्रहों की चाल और स्थिति का विशेष आकलन किया जाता है। ऐसे में बात करें 23 सितंबर से 29 सितंबर के इस सप्ताह में पड़ने वाले गोचर या ग्रहों के परिवर्तन की तो इस सप्ताह में केवल एक ही गोचर होने वाला है। इस दौरान अर्थात 23 सितंबर को बुध कन्या राशि में 9:59 पर गोचर कर जाएंगे। निश्चित रूप से बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। अगर आप अपने जीवन पर इसका प्रभाव जानना चाहते हैं तो विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।

इस सप्ताह के बैंक अवकाश 

बात करें सितंबर के चौथे सप्ताह के बैंक अवकाशों की तो इस सप्ताह में केवल एक ही बैंक अवकाश होने वाला है जो की 23 सितंबर 2024 सोमवार को होगा। इस दिन हरियाणा वीर शहीदी दिवस है। इसका अवकाश हरियाणा में माना जाएगा। इसके अलावा 28 सितंबर 2024 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह चौथा शनिवार है और इसका अवकाश संपूर्ण भारत वर्ष में देखा जाएगा।

इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त 

सनातन धर्म में विवाह जैसा शुभ और मांगलिक कार्य हमेशा मुहूर्त देखकर किया जाता है। माना जाता है कि जब भी विवाह जैसा मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाए तो इससे व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। हालांकि अगर आप सितंबर में विवाह करने का विचार कर रहे हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सप्ताह कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में अभी आपके इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे 

यह जानने से पहले की इस सप्ताह किन मशहूर सितारों का जन्म हुआ है चलिए जान लेते हैं सितंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की कुछ खास विशेषताएं। अक्सर देखा गया है कि सितंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से महत्वाकांक्षी और दयालु होते हैं। यह मजाकिया स्वभाव के होते हैं। हालांकि खुद को हर परिस्थिति के अनुसार ढ़ालने की ये क्षमता रखते हैं। यह धोखा ना ही देते हैं और ना ही इन्हें रिश्ते में धोखा बर्दाश्त होता है। 

इसके अलावा इन्हें अपने जीवन में दूसरों की दखल भी अच्छी नहीं लगती है। सितंबर महीने में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से कर्मठ होते हैं और जल्दी नए लोगों से घुल मिल नहीं पाते हैं। इन्हें हमेशा नई चीज़ सीखने की ललक होती है। यह जीवन में प्रैक्टिकल सोच रखते हैं और अपनी मेहनत के दम पर करियर में सफलता हासिल करते हैं। अब बात करें इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारों की तो, 

23 सितंबर प्रेम चोपड़ा, तनुजा 

24 सितंबर सृष्टि रोड़े

25 सितंबर दिव्या दत्ता, सिंबा नागपाल 

26 सितंबर अर्चना पूरन सिंह, चंकी पांडे 

27 सितंबर अभिनव शुक्ला, राहुल देव 

28 सितंबर रणबीर कपूर

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 23 – 29 सितम्बर 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी संगति के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि संभव है कि ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

घरेलू परेशानियाँ आपको इस सप्ताह, तनाव दे सकती हैं। जिसके चलते आप अपनी सेहत के प्रति, ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके तज़ुर्बे से किसी बेहतर सलाह की चाह करेगा, परंतु ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मानसिक शान्ति के लिए, किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। इसके लिए आप सामाजिक….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, यह हफ्ता शुभ फलदायक है। क्योंकि यदि….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

खेल-कूद में हिस्सा लेने की, आपको इस सप्ताह सबसे अधिक ज़रूरत है। क्योंकि आप भी इस बात को …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हैं तो, इस सप्ताह आपकी किसी नए प्रेम-संबंधों में….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आपकी लव लाइफ इस सप्ताह भर बेहद बेहतरीन रहेगी, जिसके फलस्वरूप आप……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जिसके कारण आप तरोताज़ा महसूस करेंगे। ये वो….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको प्रेम जीवन में अप्रत्याशित ख़ुशियाँ प्रदान होंगी। आप अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन में अपनाते हुए,…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के माध्यम से, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। जिसके….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके खराब स्वास्थ्य के कारण, आपके अंदर विश्वास की काफी कमी नज़र आएगी। ऐसे में …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ प्रेम…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने जीवनसाथी की सेहत का ठीक तरह से ध्यान रखते हुए, उनकी देखभाल करें। क्योंकि …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने और पार्टी का आनंद लेता…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

यदि आप नियमित रूप से रनिंग करते हैं तो, सख्त जगहों पर रनिंग करने की बजाय रेत या मिट्टी….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आर्थिक व भावनात्मक रूप से, आपकी मदद करता दिखाई….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपको खराब सेहत के कारण, अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है। परंतु…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि इस समय…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल हैं और लम्बे समय से किसी ख़ास व्यक्ति की प्रतीक्षा…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

1: इस सप्ताह के महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार कौन-कौन से हैं? 

जीवित्पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी 

2: इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होगा?

इस सप्ताह केवल एक ही गोचर होगा 23 सितंबर को जब बुध कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।  

3: इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त बताइए।

सितंबर के महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। 

18 साल बाद हो रहा है सूर्य, केतु और शुक्र का मिलन, इन राशियों का खुल जाएगा भाग्‍य

सभी ग्रह एक निश्‍चित समयावधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और गोचर करने के दौरान उनकी ग्रहों के साथ युति भी होती है। अब 18 वर्षों के बाद सूर्य, शुक्र और केतु की कन्‍या राशि में युति होने जा रही है।

सूर्य 16 सितंबर को शाम 07 बजकर 29 मिनट पर कन्‍या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इस राशि में पहले से ही केतु और शुक्र विराजमान हैं। इन तीन ग्रहों की युति बहुत कम समय के लिए ही रहेगी क्‍योंकि 18 सितंबर को दोपहर के 01 बजकर 42 मिनट पर शुक्र तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद कन्‍या राशि में सूर्य और केतु की युति रहेगी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कुछ दिनों के लिए ही सही लेकिन एक राशि में सूर्य, केतु और शुक्र का एकसाथ आना बहुत दुर्लभ होता है। ग्रहों के इस दुर्लभ संयोग से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। इन राशियों के लोग अपनी बुद्धिमानी से अधिक लाभ कमाएंगे और अपने जीवन में सफल होंगे।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कन्‍या राशि में शुक्र, सूर्य और केतु की युति से किन राशियों के लोगों को सबसे अधिक लाभ प्राप्‍त होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को मिलेंगे शुभ प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को कन्‍या राशि में तीन ग्रहों की युति से सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है। इन्‍हें अपने जीवन के हर क्षेत्र में शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे। इन्‍हें अचानक से धन लाभ होने के भी आसार हैं। नौकरी करने वाले जातकों के अपने उच्‍च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगे। इनके लिए करियर में प्रगति के योग भी बन रहे हैं।

यदि आपका अपने परिवार में किसी के साथ विवाद चल रहा है, तो अब वह समाप्‍त होगा। आप लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, तो अब आपको उससे भी छुटकारा मिलने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको इस समय किसी भी बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। व्‍यापारियों के पास लाभ कमाने के लिए बेहतरीन रणनीतियां होंगी। इन्‍हें मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

आपके अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगे। आप अपने लिए वाहन या प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं। छात्र मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और परीक्षा में सफल होंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि में ही सूर्य, केतु और शुक्र की युति होने जा रही है। यह समय कन्‍या राशि के जातकों के लिए अत्‍यंत शुभ साबित होगा। ये सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और छात्रों को जिन समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्‍हें उससे छुटकारा मिलेगा। इस समय आप धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में लीन रहेंगे। इसकी वजह से समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।

अगर आपको पैसों की तंगी हो रही है, तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है। जिन लोगों की सेहत खराब चल रही है, अब उन्‍हें अपनी बीमारी से मुक्‍ति मिल जाएगी। सेहत में सुधार आने की संभावना है। आपके अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्‍योतिष में शुक्र, सूर्य और केतु का महत्‍व

ज्योतिष शास्‍त्र में सूर्य को ऊर्जा का कारक माना गया है। इस ग्रह का उग्र स्‍वभाव है और यह पुरुष तत्‍व वाला ग्रह है, जो जटिल कार्यों को संभालने के लिए दृढ़ संकल्प प्रदान करता है। सूर्य नेतृत्व करने के गुण का भी प्रतिनिधित्व करता है।

ज्‍योतिष में शुक्र को प्रेम, भौतिक सुख और आकर्षण का कारक माना गया है। कुंडली में मज़बूत शुक्र जातकों को जीवन में संतुष्टि, अच्छा स्वास्थ्य और तेज़ बुद्धि प्रदान करते हैं। शुक्र के शुभ प्रभाव से जातक अपना पूरा जीवन ऐशो-आराम और सुख-शांति से व्यतीत करते हैं।

वहीं केतु एक छाया ग्रह है जिसे पाप ग्रह भी कहा जाता है। इसे किसी भी राशि का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त नहीं है। केतु नीच जाति में जन्‍म लेने, बुरे विचार रखने, दुष्‍कर्म करने, असंतुष्टि, यात्रा करने के शौकीन और झूठ बोलने को दर्शाता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. सूर्य का कन्‍या राशि में गोचर कब हो रहा है?

उत्तर. सूर्य 16 सितंबर को कन्‍या राशि में प्रवेश करेंगे।

प्रश्‍न 2. शुक्र ने कन्‍या राशि में कब प्रवेश किया है?

उत्तर. शुक्र 25 अगस्‍त से कन्‍या राशि में विराजमान हैं।

प्रश्‍न 3. शुक्र, केतु और सूर्य की युति कब खत्‍म होगी?

उत्तर. 18 सितंबर को शुक्र के तुला राशि में प्रवेश करने पर यह युति खत्‍म हो जाएगी।

प्रश्‍न 4. केतु किन राशियों के स्‍वामी ग्रह हैं?

उत्तर. केतु को किसी भी राशि का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त नहीं है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

क्रूर शनि बना रहे हैं शश राजयोग, इन राशियों की किस्‍मत का खुलेगा ताला, बरसेंगी खुशियां

वैदिक ज्‍योतिष में शनि देव को एक क्रूर ग्रह बताया गया है। शनि ग्रह व्‍यक्‍ति को उसके कर्मों का फल देने में बिल्‍कुल भी दयालुता नहीं दिखाते हैं इसलिए उन्‍हें क्रूर कहा गया है। शनि एक राशि से दूसरी राशि में ढ़ाई साल में गोचर करते हैं और इस तरह शनि ग्रह को एक राशि में दोबारा आने में 30 साल का समय लग जाता है।

शनि एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसकी साढ़ेसाती और ढैय्या होती है। ऐसे में हर व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में कभी न कभी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से गुज़रना ही पड़ता है। इस समय शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं और उनकी इस स्थिति से शश नामक पंचमहापुरुष राजयोग बन रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में इस योग को काफी शुभ माना गया है और इस योग का प्रभाव मार्च 2025 तक देखने को मिलेगा। शनि के कुंभ राशि में होने से बन रहे शश राजयोग से कुछ राशियों के लोगों को सबसे अधिक लाभ होने की उम्‍मीद है। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को मिलेगा भाग्‍य का साथ

कुंभ रा‍शि

इस राशि के लग्‍न भाव में शश राजयोग बनने जा रहा है। यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे होंगे। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है इसलिए आपको इस समय शनि देव से शुभ प्रभाव प्राप्‍त होंगे।

यदि आप उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल ज़रूर मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी प्रमोशन और वेतन में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा की जा सकती है। आपका कोई नया हुनर सामने आ सकता है। इससे आपको अपने करियर में लाभ होने की उम्‍मीद है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहने वाला है। इस समय आपकी अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ सकती है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के दसवें भाव में यह शुभ राजयोग बनने जा रहा है। इस समय आपको विशेष लाभ होने की संभावना है। शनि वृषभ राशि के कर्म भाव के स्‍वामी हैं। आपको इस समय हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी कड़ी मेहनत भी विफल नहीं जाएगी।

ऑफिस में आपके काम की सराहना की जा सकती है। आपके उच्‍च अधिकारी और सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं। यदि आप विदेश में नौकरी या बिज़नेस करने की सोच रहे हैं, तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। व्‍यापारियों को भी खूब लाभ होने के आसार हैं। आप अपने भविष्‍य के लिए पैसों की बचत करने में सफल होंगे। परिवार के साथ आनंदमय समय बिताएंगे। बेरोज़गार लोगों को मनचाही नौकरी मिल सकती है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के छठे भाव में शश राजयोग बनने जा रहा है। इस समय सफलता आपके कदम चूमेगी। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना है। इससे आपका मन प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेगा। करियर में किस्‍मत आपका साथ देगी और आप खूब तरक्‍की करेंगे। आपको अपने ऑफिस में कोई बड़ा काम या जिम्‍मेदारी दी जा सकती है। आपको प्रमोशन या सैलरी में बढ़ोतरी का उपहार मिल सकता है।

आपकी वित्तीय स्थिति मज़बूत रहने वाली है। अगर आप कोई लोन लेना चाहते हैं, तो अब आपकी यह ज़रूरत पूरी हो सकती है। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान आपका यह सपना पूरा हो सकता है। करियर में आप अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सफलता की ऊंचाईयों को छूने में सक्षम होंगे। आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शनि के कुंभ राशि में उपस्थित होने से कौन सा योग बन रहा है?

उत्तर.  शनि के कुंभ राशि में होने से शश राजयोग बन रहा है।

प्रश्‍न 2. कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. शनि ही कुंभ राशि के स्‍वामी हैं।

प्रश्‍न 3. शनि के कुंभ राशि में आने से किसे फायदा होगा?

उत्तर. यह योग एवं गोचर कुंभ, वृषभ और कन्या राशि के लिए फलदायी साबित होगा।

प्रश्‍न 4. शनि को खुश करने के लिए कौन सा स्‍टोन पहना जाता है?

उत्तर. शनि देव का रत्‍न नीलम है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध के कन्या में प्रवेश से, इन राशियों को मिलेगा प्रमोशन और वेतन वृद्धि के भी बनेंगे योग!

बुध का कन्या राशि में गोचर: ज्योतिष में होने वाले प्रत्येक ग्रह के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है और ऐसे में, जब गोचर बुध ग्रह का होता है, तब यह और भी विशेष हो जाता है। अब बुध महाराज का गोचर 23 सितंबर 2024 को कन्या राशि में होने जा रहा है और यह राशि परिवर्तन आपके जीवन में बड़े बदलाव लेकर आने में सक्षम होगा। बता दें कि इस ग्रह की स्थिति में होने वाला छोटे से छोटा परिवर्तन भी जातकों के जीवन को किसी न किसी रूप में प्रभावित करता है। एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ब्लॉग में आपको बुध का कन्या राशि में गोचर से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी जैसे कि समय और सभी राशियों पर इसका प्रभाव आदि। साथ ही, बात करेंगे इस दौरान किये जाने वाले सरल उपायों के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस लेख से आप जान सकेंगे कि बुध का यह गोचर आपकी राशि के किस क्षेत्र के लिए शुभ रहेगा और किस क्षेत्र में आपको संभलकर चलना होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, यह गोचर देश-दुनिया में किस तरह के परिवर्तन लेकर आएगा? इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। यदि आप जानना चाहते हैं बुध गोचर के बारे में सब कुछ, तो इस ब्लॉग को पढ़ना जारी रखें। 

बुध का कन्या राशि में गोचर: तिथि एवं समय 

सौरमंडल में बुध को सबसे छोटा ग्रह माना जाता है और इनका प्रभाव मनुष्य जीवन पर उतना ही अधिक होता है। बुध ग्रह बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ते हैं इसलिए इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग 23 से 28 दिनों का समय लगता है। अब यह सूर्य की राशि सिंह से निकलकर अपने स्वामित्व वाली राशि कन्या में 23 सितंबर 2024 की सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर गोचर कर जाएंगे। गौर करने वाली बात यह होगी कि बुध अस्त अवस्था में कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में बुध देव 10 अक्टूबर 2024 तक रहेंगे और इसके बाद तुला राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में, इसका असर विश्व समेत सभी राशियों पर भी दिखाई देगा, लेकिन इससे पहले जानते हैं बुध का ज्योतिष में महत्व।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वैदिक ज्योतिष में बुध का महत्व 

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को युवराज का दर्जा प्राप्त है जो कि एक शुभ ग्रह है। लेकिन, कुंडली में इनकी स्थिति अशुभ ग्रहों के साथ होने पर यह मनुष्य को जीवन में नकारात्मक परिणाम देने लगते हैं। इसके अलावा, राशि चक्र में बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैं। कन्या इनकी अपनी राशि होने के साथ-साथ बुध की उच्च राशि भी है जबकि यह गुरु ग्रह की राशि मीन में नीच के होते हैं। अगर हम बात करें इनके मित्र और शत्रु ग्रहों की तो, सूर्य और शुक्र इनके मित्र ग्रह हैं तथा चंद्रमा और मंगल के प्रति बुध शत्रुता के भाव रखते हैं। इन्हें लाभकारी ग्रह भी माना जाता है और 27 नक्षत्रों में से बुध अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र के स्वामी हैं। 

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि ज्योतिष में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी ग्रह या देवता को समर्पित होता है। इसी क्रम में, बुध ग्रह का दिन बुधवार होता है और इस दिन बुध देव की पूजा-अर्चना करना फलदायी साबित होता है। इनके शुभ प्रभाव से जातकों को तेज़ बुद्धि और बेहतरीन संचार कौशल का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा, बुध का प्रभाव हमारे शरीर और संवाद की क्षमता पर भी होता है।

बुध ग्रह को बुद्धि, ज्ञान, मित्र और व्यापार का कारक माना जाता है इसलिए कुंडली में बुध के अनुकूल होने पर जातक अच्छे वक्ता बनते हैं। इन्हें राजनीति और कूटनीति का अच्छा ज्ञान होता है। व्यापार की दृष्टि से, कुंडली में बुध के शुभ होने पर बिज़नेस के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। यह व्यापार को सफलतापूर्वक बनाने में सहायक साबित होते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंडली में मज़बूत बुध का प्रभाव 

जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत एवं शुभ स्थिति में होते हैं, उनका संचार कौशल शानदार होता है। यह बातचीत में माहिर होते हैं और हाजिर जवाब होते हैं अर्थात ऐसे लोग अपनी बातों से दूसरों का दिल जीतने में सक्षम होते हैं। साथ ही, तार्किक दृष्टिकोण से यह लोग काफ़ी अच्छे होते हैं और सामान्य शब्दों में कहें तो, वह हर पहलू को तार्किक होकर देखना पसंद करते हैं। दूसरी तरफ, व्यापार के क्षेत्र में भी बुध ग्रह का शुभ प्रभाव देखने को मिलता है और इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों का प्रदर्शन व्यापार में शानदार रहता है। लेकिन, कुंडली में बुध की स्थिति अशुभ होने पर व्यक्ति को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कमज़ोर बुध का प्रभाव

अगर किसी जातक की कुंडली में बुध कमजोर होते हैं, तो उसे अपने जीवन के हर क्षेत्र में दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है, विशेष रूप से शिक्षा और संचार के मामलों में। कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति का संचार कौशल प्रभावित होता है और वह अच्छे से बात करने में समर्थ नहीं होता है और न ही वह अपने विचारों या बातों को सही तरीके से दूसरे के सामने रख पाता है। साथ ही, इन लोगों को शारीरिक और मानसिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं क्योंकि बुध की अशुभ स्थिति आपको मानसिक रूप से कमजोर बना देती है। 

इसके अलावा, बुध का नकारात्मक प्रभाव व्यापार में भी हानि की वजह बनता है। साथ ही, जातकों को आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ता है। लेकिन, आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि ज्योतिष विद्या में बुध के नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति के लिए अनेक सरल एवं अचूक उपाय दिए गए हैं जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंडली में अशुभ बुध के प्रभावों को इन उपायों से करें दूर

बुध ग्रह सभी दिशाओं में उत्तर दिशा के स्वामी हैं और यह दिशा धन के कोषाध्यक्ष भगवान कुबेर को समर्पित है। बता दें कि बुध महाराज जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए इनसे शुभ परिणाम पाना बेहद आवश्यक हो जाता है। चलिए नज़र डालते हैं सरल उपायों पर। 

  1. कुंडली में बुध दोष या बुध कमज़ोर होने पर जातक को अपने घर में चौड़ी पत्तियों वाले पौधे लगाने चाहिए। साथ ही, घर के प्रवेश द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाएं जिसमें पीपल, गूलर, अशोक, आम और वट आदि वृक्षों की पत्तियां हों।
  2. ज्योतिष में हर ग्रह का संबंध किसी न किसी रत्न से होता है। इस प्रकार, आप बुध से शुभ परिणाम पाने के लिए पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। लेकिन, ऐसा किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद ही करें। 
  3. भगवान गणेश को बुधवार का दिन समर्पित है और ऐसे में, बुध के दुष्प्रभावों से राहत के लिए  बुधवार का व्रत करें। गणेश जी की पूजा के साथ-साथ बुध ग्रह के बीज मंत्र “ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:” का जाप करें।
  4. बुध ग्रह से शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन पूजा करने के बाद गरीब ब्राह्मण को हरे रंग की वस्तु दान करें।  
  5. बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े धारण करें क्योंकि ऐसा करने से बुध के नकारात्मक प्रभावों से राहत मिलती है।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

बुध का कन्या राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके छठे भाव में गोचर… (विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का कन्या राशि गोचर आपके…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों की कुंडली में बुध ग्रह पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब बुध देव का  गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है और… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का कन्या राशि में गोचर आपके … (विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के लग्न भाव के स्वामी सूर्य के लिए बुध मित्र ग्रह हैं और इन्हें आपके आर्थिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है क्योंकि… (विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का कन्या राशि में गोचर बेहद शुभ रहेगा क्योंकि अब बुध पुनः अपनी मूल त्रिकोण राशि में… (विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके… (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का कन्या राशि में गोचर आपके … (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए बुध महाराज सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब आपके दसवें भाव के स्वामी पुनः कार्यक्षेत्र… (विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब कन्या राशि में बुध का गोचर आपके… (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब गोचर करके आपके… (विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का कन्या राशि में गोचर आपके शादी, प्रेम और… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बुध का कन्या राशि में गोचर कब होगा?

कन्या राशि में बुध का गोचर 23 सितंबर 2024 को होगा।

2. बुध किस राशि में उच्च होते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, बुध की उच्च राशि कन्या है।

3. बुध का अगला गोचर किस राशि में होगा?

बुध ग्रह कन्या राशि से निकलकर 10 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

 

साल के अंत में शुक्र के साथ बैठेंगे शनि, इन राशियों के लोग करियर में लहराएंगे सफलता के परचम

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शुक्र को दैत्‍यों का गुरु कहा गया है। शुक्र हर 28 से 30 दिन में गोचर करते हैं और गोचर करने के दौरान शुक्र की किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती रहती है। अब शुक्र की न्‍याय के देवता शनि देव के साथ युति होने जा रही है। बता दें कि साल के अंत में शुक्र और शनि की यु‍ति होने जा रही है और इस युति से सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।

28 दिसंबर को रात को 11 बजकर 28 मिनट पर शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान हैं। इस तरह कुंभ राशि में दिसंबर के महीने में शुक्र और शनि की युति होगी। इस युति से कुछ राशियों के लोगों को फायदा होगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को नुकसान होने की आशंका है।

इस ब्‍लॉग में हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें शुक्र और शनि की युति से सकारात्‍मक परिणाम मिलने के आसार हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शुक्र-शनि की युति से इन्‍हें होगा फायदा

मकर राशि

मकर राशि के पहले और दूसरे भाव के स्‍वामी शनि देव हैं। शनि और शुक्र के कुंभ राशि में उपस्थित होने से मकर राशि के लोगों को अत्‍यधिक लाभ होने की संभावना है। आपको अपने करियर के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर मिलने के संकेत हैं। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्‍हें भी अब अपनी पसंद की नौकरी मिल सकती है।

आपको सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आपकी आमदनी के स्रोतों में वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आप पैसों की बचत करने में भी कामयाब होंगे। परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए भी अनुकूल समय है। सिंगल जातकों के लिए शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में चल रही सभी समस्‍याएं अब समाप्‍त हो सकती हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

तुला राशि

तुला राशि के पांचवे भाव में शनि और शुक्र की युति होने जा रही है। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। छात्रों को भी अनुकूल प्रभाव मिलने के संकेत हैं। विद्यार्थ‍ियों को परीक्षा में सफलता प्राप्‍त होगी। आप कला के क्षेत्र में काफी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। भविष्‍य में आप कला या रचनात्‍मक क्षेत्र में ही अपना करियर बना सकते हैं।

इस दौरान आपको संतान सुख प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। जो छात्र उच्‍च शिक्षा पाने की चाहत रखते हैं, अब उनकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है। आपके लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के आसार हैं।

कार्यक्षेत्र में आपको लाभ होगा और व्‍यापारी भी मोटा मुनाफा कमाएंगे। आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिल सकता है। आप अपने लिए नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। आपको प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि भी मिल सकती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के दसवें भाव में शनि और शुक्र की युति होने जा रही है। आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अनुकूल समय है। व्‍यापारियों को भी मुनाफा होने के आसार हैं। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के आसार हैं। नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब आपको वह मिल जाएगा। रुके हुए काम भी अब पूरे होंगे। आपको सरकारी कार्यों में सफलता मिल सकती है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शनि और शुक्र की युति किस तिथि पर हो रही है?

उत्तर. शुक्र और शनि की युति 28 दिसंबर, 2024 को होगी।

प्रश्‍न 2. शुक्र और शनि की युति किस राशि में हो रही है?

उत्तर. शुक्र और शनि कुंभ राशि में युति करने वाले हैं।

प्रश्‍न 3. शनि देव को खुश करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. शनि देव के लिए शनिवार के दिन तेल का दीपक जलाएं।

प्रश्‍न 4. शुक्र ग्रह को प्रसन्‍न करने का क्‍या उपाय है?

उत्तर. शुक्र को खुश करने के लिए सफेद रंग के वस्‍त्र पहन सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

पूरे एक साल बाद हो रही है शुक्र और बुध की युति, ये राशि वाले बनेंगे धनवान

सौरमंडल के लगभग सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद गोचर करते हैं और राशि परिवर्तन करने के दौरान उनकी अन्‍य ग्रहों के साथ युति भी होती है। ग्रहों की यु‍ति के दौरान कुछ शुभ योग एवं संयोग बनते हैं जो मानव जीवन को प्रभावित करते हैं। इस बार अक्‍टूबर के महीने में शुक्र और बुध का गोचर होने जा रहा है।

ज्‍योतिष की मानें तो बुध और शुक्र की एक ही राशि में युति होने से कुछ राशियों के जातकों के जीवन में खुशियां आने वाली हैं। बता दें कि 13 अक्‍टूबर को सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इसके बाद 29 अक्‍टूबर को रात को 10 बजकर 24 मिनट पर बुध ग्रह भी मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर कर जाएंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस प्रकार वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध की यु‍ति होने जा रही है। इसके बाद 07 नवंबर को शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस तरह शुक्र और बुध की युति वृश्चिक राशि में 07 नवंबर तक रहेगी। इन दो ग्रहों की युति से तीन राशियों के जातकों का जीवन सफलता और खुशियों से भर जाएगा।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शुक्र और बुध के वृश्चिक राशि में एकसाथ उपस्थित होने पर किन राशियों के लोगों को फायदा होने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों की पलटेगी किस्‍मत

वृश्चिक राशि

इस राशि से लग्‍न भाव में ही बुध और शुक्र की युति होने जा रही है। यह समय आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। इस दौरान आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए भी तरक्‍की के योग बन रहे हैं। इनके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है।

आपको इस दौरान कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। विवाहित जातकों को भी खुशियों की सौगात मिल सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्‍छे से समझ पाएंगे। व्‍यापारियों के लिए बड़े मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपकी बौद्धिक क्षमता में इज़ाफा होगा जिससे आप खूब प्रगति करेंगे। आपके जो काम लंबे समय से अटके हुए हैं, अब वे पूरे हो सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के धन और वाणी के स्‍थान पर बुध और शुक्र की युति होने जा रही है। यह युति आपके लिए फलदायी साबित होगी। इस समय व्‍यापारियों को मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। आपकी लोगों के साथ जान पहचान बढ़ेगी जिससे आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्‍त होगा। आपको अचानक से धन लाभ होने के आसार हैं।

आपकी वाणी में मधुरता बढ़ेगी जिससे आप लोगों को आसानी से प्रभावित कर पाएंगे। आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा। इस समय आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी। वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल समय है। आपकी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति बनी रहेगी।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के आय और लाभ के स्‍थान में शुक्र और बुध की युति होने जा रही है। इस दौरान आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलने के आसार हैं। इस समय आपकी आमदनी में जबरदस्‍त इज़ाफा देखने को मिलेगा। आपके अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आप प्रगति की ओर आगे बढ़ेंगे और अपनी इस तरक्‍की को देखकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

आपकी संतान को भी उन्‍नति मिलने की संभावना है। पहले किए गए निवेश से लाभ हो सकता है। इसके साथ ही आप पैसों की बचत कर पाने में भी सक्षम होंगे। आपकी योजनाएं पूरी होंगी। नौकरीपेशा जातकों के कार्यक्षेत्र में उनके काम की सराहना की जाएगी। कार्यक्षेत्र में आपकी लोकप्रियता में इज़ाफा देखने को मिलेगा। आपको शेयर मार्केट में भी मुनाफा होने के योग हैं। इसके साथ ही लॉटरी आदि से भी फायदा हो सकता है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

ज्‍योतिष में बुध और शुक्र का महत्‍व

यदि कुंडली में बुध मज़बूत हो तो व्‍यक्‍ति को उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य की प्राप्ति होती है। उसके ज्ञान में वृद्धि होती है जिससे व्‍यक्‍ति अपने व्‍यापार से संबंधित सही निर्णय ले पाते हैं। इन्‍हें व्यापक ज्ञान प्राप्त करने में उच्च सफलता मिलती है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मज़बूत होते हैं, वह सट्टेबाजी और व्यापार में शानदार प्रदर्शन करते हैं। ऐसे व्यक्ति ज्योतिष और रहस्यवाद जैसी गुप्त प्रथाओं में भी सफल होते हैं।

शुक्र ग्रह अच्छे स्वास्थ्य और सुखी प्रेम जीवन के लिए आवश्यक होता है। कुंडली में शुक्र मज़बूत हो, तो व्‍यक्‍ति को उच्‍च स्‍तर की खुशी और आनंद प्राप्त होता है। शुक्र के मंगल के साथ युति करने पर जातक में आवेग और आक्रामकता बढ़ जाती है। हालांकि, शुक्र के बृहस्पति जैसे शुभ ग्रह के साथ होने पर जातक को व्यापार और अधिक धन प्राप्त करने का मौका मिलता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. बुध किस तिथि पर वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं?

उत्तर. बुध 29 अक्‍टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे।

प्रश्‍न 2. शुक्र मंगल की राशि वृश्चिक में कब प्रवेश करेंगे?

उत्तर. 13 अक्‍टूबर को शुक्र वृश्चिक राशि में आएंगे।

प्रश्‍न 3. शुक्र और बुध की युति से क्‍या होगा?

उत्तर. बुध और शुक्र की युति से मानव जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।

प्रश्‍न 4. बुध ग्रह की राशियां कौन सी हैं?

उत्तर. बुध की राशि मिथुन और कन्‍या हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!