लाल किताब से जानें वर्ष 2025 का पूरा हाल, कैसे मिलेंगे 12 राशियों का परिणाम?

वर्तमान समय में भविष्य को जानने के लिए अनेक माध्यम उपलब्ध हैं जैसे कि ज्योतिष, अंक शास्त्र और टैरो आदि। लेकिन, इनके अलावा लाल ज्योतिष भी आपको आने वाले कल के बारे में बता सकता है। हालांकि, यहां हम बात करेंगे आपके आने वाले कल यानी कि वर्ष 2025 की। जल्द ही साल 2024 हमसे विदा लेने और नववर्ष 2025 दस्तक देने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे हम नए साल की तरफ आगे बढ़ेंगे, हमारी उत्सुकता और मन में उठने वाले सवाल भी बढ़ते जाएंगे। ऐसे में, इस साल कैसा रहेगा आपके जीवन का हाल और करियर, व्यापार समेत विभिन्न पहलुओं में कैसे मिलेंगे परिणाम? इन सब सवालों का जवाब आपको लाल किताब राशिफल 2025 में देने का प्रयास किया गया है। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ब्लॉग में लाल किताब 2025 के माध्यम से वर्ष 2025 के लिए सभी 12 राशियों को भविष्यवाणी प्रदान की गई है। इस राशिफल को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है जिसकी सहायता से आप न सिर्फ नए साल में आने वाली समस्याओं के बारे में जान सकेंगे, बल्कि किन उपायों की मदद से इस साल को बेहतर बना सकते हैं, यह भी हम आपको बताएंगे। तो आइए बिना देर शुरुआत करते हैं इस लेख की और सबसे पहले जानते हैं लाल किताब के बारे में।

ज्योतिष में लाल किताब का महत्व 

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि लाल किताब ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण किताब है जो जीवन की समस्याओं का समाधान प्रदान करती है। सरल शब्दों में कहें तो, लाल किताब में व्यक्ति के  जीवन में आने वाली हर समस्या और हर बाधा से निपटने और इनसे बाहर आने के बहुत ही आसान, सटीक एवं अचूक उपाय दिए गए हैं। इन उपायों को अपनाकर कोई भी इंसान अपने जीवन के तमाम कष्टों एवं परेशानियों से छुटकारा पा सकता है। 

सिर्फ इतना ही नहीं, वैदिक ज्योतिष की तरह लाल किताब में कुंडली के सभी भावों के स्वामी ग्रहों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि प्रत्येक भाव के एक निश्चित स्वामी ग्रह के बारे में बताया गया है। इसी पर आधारित ज्योतिषीय गणना करने के बाद जातक को भविष्यवाणी प्रदान की जाती है। लाल किताब में सभी बारह राशियों को बारह भाव माना जाता है और इसी के आधार पर परिणामों को देखा जाता है। लाल किताब में मुख्यतः किसी व्यक्ति के आर्थिक, पारिवारिक, करियर, स्वास्थ्य, व्यापार, विवाह और प्रेम जीवन आदि में उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आ रही बाधाओं का अंत किया जा सकता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कब और कैसे हुई लाल किताब की रचना?

ज्योतिष से जुड़े लोग और इसमें रुचि रखने वाले लोग लाल किताब के बारे में अवश्य जानते होंगे। लेकिन, अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि लाल किताब को वैदिक ज्योतिष की सबसे महत्वपूर्ण किताबों में से एक माना जाता है। हालांकि, लाल किताब की भविष्यवाणी की तुलना में वैदिक ज्योतिष की भविष्यवाणी में काफ़ी अंतर देखने को मिलता है, लेकिन इसे सटीक और भरोसेमंद माना जाता है।

जब बात आती है लाल किताब की उत्पत्ति की, तो यह इसका जवाब ढूंढ पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसकी रचना कब और किसने की, यह आज भी एक अनसुलझी पहेली है। बता दें कि लाल किताब वर्तमान समय में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खुदाई के दौरान मिली थी जो कि तांबे के पट पर उर्दू और फ़ारसी भाषा में अंकित मिली थी। इसके बाद पंडित रूपचंद जोशी ने इस किताब को पांच भागों में विभाजित करके उर्दू भाषा में लिखा ताकि आम लोग भी इस किताब को समझ सकें। ऐसा मत है कि ज्योतिष की किताब को उर्दू भाषा में लिखे जाने की वजह से कुछ लोग लाल किताब का संबंध अरब देश से मानते हैं जो कि सिर्फ एक धारणा है।

क्या कहते हैं लाल किताब के नियम?

लाल किताब के अपने भी कुछ नियम-कायदे हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। इस विषय में ऐसा कहा जाता है कि जो जातक लाल किताब के नियम-कानूनों का पालन सफलतापूर्वक कर लेता है, उन्हें जीवन में कामयाब होने से कोई परेशानी, बाधा या समस्या नहीं रोक सकती है। तो आइए जानते हैं लाल किताबों के नियमों के बारे में। 

भगवान में सदैव विश्वास एवं आस्था रखें: चाहे आप किसी भी देवी-देवता को अपना आराध्य मानते हों या जिस भी देवी-देवता के प्रति आपकी आस्था हो, उनकी पूजा-अर्चना हमेशा सच्चे मन और भक्तिभाव से करें और जीवन के हर छोटे या बड़े शुभ काम में उनका आशीर्वाद लेने के बाद ही आगे बढ़ें। 

झूठ बोलने से परहेज़ करें: लाल किताब में कुंडली के दूसरा भाव का संबंध वाणी या बोलने से माना गया है। इस प्रकार, जब भी कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो इसका सीधा असर नकारात्मक रूप से आपके जीवन पर पड़ता है इसलिए संभव हो,तो आपको झूठ बोलने से बचना चाहिए। 

मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रखें: लाल किताब में ऐसा कहा गया है कि किसी मनुष्य द्वारा मांसाहार का सेवन करने से मंगल ग्रह अशुभ फल दे सकता है जबकि शराब का सेवन कुंडली में शनि और राहु को कमजोर करने का काम करती है इसलिए जितना हो सके, इनसे दूर रहें। 

झूठी गवाही देने से बचें: व्यक्ति को किसी बात या मामले में झूठी गवाही देने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप पाप के भागी बन सकते हैं और इसका असर कुंडली के नौवें भाव पर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है।

ऊपर दिए गए लाल किताब के नियमों को अपनाकर आप अपने जीवन को सरल और सुगम बना सकते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

लाल किताब 2025: राशि अनुसार राशिफल और उपाय 

मेष राशि 

लाल किताब 2025 के अनुसार, मेष राशि के लोगों के लिए यह वर्ष आर्थिक मामलों में……(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

वृषभ राशि 

लाल किताब 2025 के अनुसार वृषभ राशि के लोगों के लिए यह वर्ष बहुत हद तक……(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के लिए वर्ष 2025 पूर्वार्ध में आपको कुछ परेशानियां……(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

कर्क राशि 

यह वर्ष कर्क राशि के जातकों के लिए क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह देता है। हालांकि……(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

सिंह राशि 

यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है। आपके व्यावसायिक…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

कन्या राशि 

इस वर्ष कन्या राशि के जातकों को भाग्य का पूरा सहारा मिलेगा। इससे आपके…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

तुला राशि 

इस वर्ष तुला राशि के लोग अपने करियर में उत्तम सफलता अर्जित करेंगे। जो लोग सरकारी…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

वृश्चिक राशि 

लाल किताब 2025 के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातक अपनी चतुराई और बुद्धिमानी…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

धनु राशि 

लाल किताब 2025 के अनुसार, यह वर्ष धनु राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

मकर राशि 

लाल किताब राशिफल 2025 के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए सावधानी से…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

कुंभ राशि 

लाल किताब 2025 के अनुसार, यह वर्ष आपकी राशि के लोगों के लिए…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

मीन राशि 

लाल किताब 2025 के अनुसार मीन राशि के जातकों को कुछ समस्याओं पर…(पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

लाल किताब क्या है?

लाल किताब वैदिक ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण किताब है।

क्या लाल किताब में हर समस्या का हल है?

हाँ, लाल किताब में जीवन में उत्पन्न सभी समस्याओं को दूर करने के सरल एवं अचूक उपाय बताए गए हैं। 

लाल किताब की उत्पत्ति कैसे हुई?

लाल किताब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खुदाई के दौरान मिली थी जो कि तांबे के पट पर उर्दू और फ़ारसी भाषा में लिखी हुई थी। 

क्रिसमस 2024: जानें इस बार आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा ये त्‍योहार

क्रिसमस स्‍पेशल 2024: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं क्रिसमस 2024 से संबंधित यह खास ब्लॉग।

इस ब्‍लॉग में हम आपको क्रिसमस 2024 और इस दिन बन रहे कुछ प्रमुख योग के बारे में बताएंगे। साथ ही यह जानकारी भी देंगे कि आपकी राशि के लिए क्रिसमस 2024 कैसा रहेगा।

क्रिसमस की छुट्टियों के साथ सर्दियों का मौसम भी और गहराता चला जाता है। सड़के रोशनी से जगमागती हैं, हवा में क्रिसमस का संगीत घुला रहता है और रसोई से मौसमी व्‍यंजनों की खुशबू आ रही होती है। ये कुछ चीज़ें हैं जो क्रिसमस के त्‍योहार को खास बनाती हैं।

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। ईसाई धर्म में मान्‍यता है कि इस दिन ईसा मसीह का जन्‍म हुआ था और वह ईश्‍वर के पुत्र हैं। उनकी याद में पूरी दुनिया में इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। चूंकि, यह मकर राशि का महीना है इसलिए क्रिसमस के इतिहास और परंपराओं के बारे में जानने से पहले आप एक बार मकर राशि के जातकों की विशेषताओं के बारे में जान लीजिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

क्रिसमस 2024 स्‍पेशल: कैसे होते हैं मकर राशि के लोग

मकर राशि पृथ्‍वी तत्‍व की राशि है और जिन लोगों का जन्‍म 22 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच होता है, वे मकर राशि के अंतर्गत आते हैं। मकर राशि के जातक वास्‍तविकता में जीना पसंद करते हैं और आत्‍मनिर्भर, साहसी और प्रेरित होते हैं। पृथ्‍वी तत्‍व की अन्‍य राशियों जैसे कि वृषभ और कन्‍या के साथ इनका संबंध अनुकूल होता है।

मकर राशि वालों की विशेषताएं: 

  • महत्‍वाकांक्षी: मकर राशि के जातक प्रेरित और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इन्‍हें कड़ी मेहनत करने से डर नहीं लगता है और ये अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रयास करते रहते हैं।
  • व्‍यावहारिक: मकर राशि के लोग सपनों की दुनिया में जीने के बजाय वास्‍तविकता में जीना पसंद करते हैं। ये सपनों की दुनिया में रहने के बजाय अपने फैसले तर्क और तथ्‍यों के आधार पर लेते हैं।
  • अनुशासन और जिम्‍मेदार: ये जातक अपनी जिम्‍मेदारियों को गंभीरता से लेते हैं और अनुशासन में रहना पसंद करते हैं। ये आत्‍म-नियंत्रित होते हैं जिससे इन्‍हें अपने मार्ग पर बने रहने और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में मदद मिलती है।
  • धैर्यवान: मकर राशि के जातकों की ताकत यही है कि उनमें धैर्य कूट-कूट कर भरा होता है। इस गुण की वजह से ये निराश हुए बिना चुनौतियों का सामना कर पाते हैं।
  • संयमित और सतर्क: इस राशि वाले जातक खासतौर पर नई या अपरिचित परिस्थितियों में संयम बनाए रखते हैं। अपनी सतर्कता की वजह से ये सावधानीपूर्वक निर्णय लेते हैं।
  • ईमानदार और भरोसेमंद: मकर राशि वाले रिश्‍तों में ईमानदारी को महत्‍व देते हैं। इन्‍हें परिवार और दोस्‍तों के बीच एवं एक पार्टनर के रूप में काफी भरोसेमंद माना जाता है।
  • स्‍वतंत्र होते हैं: जरूरत पड़ने पर मकर राशि वाले टीम के साथ मिलकर काम करते हैं लेकिन ये आत्‍मनिर्भर रहने को अधिक महत्‍व देते हैं।
  • सेंस ऑफ ह्यूमर: मकर राशि वाले गंभीर या संयमित लग सकते हैं लेकिन ये बहुत हंसमुख स्‍वभाव के होते हैं।
  • रूढिवादी और पारंपरिक: इस राशि वाले जातक स्थिरता और परंपरा का पालन करना पसंद करते हैं। यह उन्‍हें बदलाव या नए विचारों को लेकर अधिक सतर्क बनाता है।
  • मेहनती: मकर राशि के लोग काम के मामले में नीति पर चलना पसंद करते हैं। ये हर काम में घंटों लगाने के लिए तैयार रहते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि के जातकों की कमज़ोरी क्‍या है?

वैसे तो मकर राशि के जातकों के अंदर कई खूबियां हैं लेकिन अन्‍य किसी भी राशि की तरह इनमें कुछ नकारात्‍मक चीजें भी होती हैं, जिनके बारे में आगे बताया जा रहा है:

निराशावादी: मकर राशि वाले कभी-कभी इस बात पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देने लगते हैं कि क्‍या गलत हो सकता है और इस वजह से उनके अंदर दुर्भाग्‍य और निराशा की भावना उत्‍पन्‍न होने लगती है।

जिद्दी: जब ये एक बार किसी चीज़ के लिए अपना मन बना लेते हैं, तो फिर उससे पीछे नहीं हटते हैं। फिर भले ही उसमें फायदा क्‍यों न हो, ये अपना मन बदलते नहीं हैं।

काम करने की लत: इनके अंदर सफलता पाने को लेकर जुनून भरा होता है और इस वजह से ये काम पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं या उसी में डूबे रहते हैं और इस चक्‍कर में अपने रिश्‍तों की उपेक्षा करने लगते हैं एवं थकान महसूस करने लगते हैं।

मकर राशि के सीज़न में पैदा होने वाली नामचीन हस्तियां

सलमान खान, राहुल द्रविड, दीपिका पादुकोण और आर.के नारायण कुछ ऐसी नामचीन हस्तियां हैं जिनकी मकर राशि है या जिनकी कुंडली में मकर राशि प्रमुख है।

यहां पर हम सलमान खान और राहुल द्रविड की कुंडली के बारे में बात करेंगे, ये दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय और सफल रहे हैं।

सलमान खान की कुंडली

सलमान खान का मेष लग्‍न है लेकिन अगर ध्‍यान से देखें, तो उनके करियर और पेशे के भाव यानी दसवें घर में मकर राशि है और इसमें मंगल उच्‍च का होकर रुचक योग बना रहा है। दसवें भाव के स्‍वामी शनि की बात करें, तो वह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में ग्‍यारहवें भाव में विराजमान हैं। वहीं चौथे भाव का स्‍वामी चंद्रमा ग्‍यारहवें भाव में बैठा है जो कि राजयोग बना रहा है। ग्‍यारहवां भाव यश और प्रसिद्धि का होता है और हम सभी जानते हैं कि सलमान अपने क्षेत्र में कितने प्रसिद्ध हैं।

सलमान बहुत बड़े स्‍टार हैं और उनके प्रशंसकों की संख्‍या करोड़ों में है। बॉ‍क्‍स ऑफिस पर उनकी फिल्‍में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करती हैं और उनकी फिल्‍मों एवं काम से बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को काफी पैसा कमाने का मौका मिलता है। उनकी कुंडली में दसवां और ग्‍यारहवां भाव उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है और उनकी कुंडली में मकर राशि की स्थिति उनकी सफलता का परिचय देती है।

राहुल द्रविड की कुंडली

राहुल द्रविड की कुंडली के अनुसार वे मकर लग्‍न के हैं और लोकप्रियता के ग्‍यारहवें भाव में मकर राशि विराजमान है। यह कुंडली भी मकर राशि के महत्‍व को दर्शाती है। मकर राशि के स्‍वामी ग्रह तीसरे भाव में अपनी मित्र राशि वृषभ में बैठे हैं। कुंडली का तीसरा भाव व्‍यक्‍ति के हाथ या हाथ से संबंधित कार्य को दर्शाता है।

हम सभी जानते हैं कि राहुल द्रविड ने हमेशा मैदान में क्रिकेट खेलते हुए और अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करते हुए अपनी योग्‍यता को साबित किया है। उनकी बल्‍लेबाज़ी की रिकी पॉन्टिंग, डोन ब्रैडमैन, शोएब अख्‍तर, वसीम अकरम और सचिन तेंदुलकर तक ने तारीफ की है। उनकी कुंडली में शनि की स्थिति ने उन्‍हें एक शांत लेकिन गंभीर स्‍वभाव वाला बनाया है। अपने खेल और स्किल को लेकर राहुल हमेशा फोकस रहते हैं और एक परफेक्‍शनिस्‍ट के रूप में काम करते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्रिसमस स्‍पेशल 2024: राशि अनुसार भविष्‍यवाणी

मेष राशि

मेष राशि वाले क्रिसमस 2024 को एक ऐसे दिन या सप्‍ताह के रूप में देख सकते हैं जहां उन्‍हें भौतिक और पेशेवर प्रगति मिलने की उम्‍मीद है। क्रिसमस धन और सुख-सुविधाओं का प्रतीक है इसलिए इस समयावधि में आपको खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। यह सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति के लिए शानदार रहने वाला है। आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं।

इस सप्‍ताह सोशल नेटवर्किंग और लाभ का ग्‍यारहवां भाव आपको अपने नेटवर्किंग स्किल्‍स को बढ़ाने में मदद करेगा। आपके प्रेम संबंध के लिए भी अनुकूल समय है, आपकी संतान खुश रहेगी और रचनात्‍मक या डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी लाभ होगा।

उपहार: मेष राशि के जातकों के लिए सिंगिंग कॉन्‍सर्ट की टिकट खरीदकर दे सकते हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

क्रिसमस 2024 के सप्‍ताह में वृषभ राशि के जातकों का पूरा ध्‍यान अपने करियर पर रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में सामंजस्‍य बिठाने की ज़रूरत पड़ सकती है। फूड और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में काम करने वाले लोग आगे बढ़ेंगे। वहीं चाइल्‍डकेयर या मदरहुड के क्षेत्र में काम करने वाले व्‍यापारियों को मुनाफा होने के योग हैं।

चूंकि, आप इस समय खुद के लिए बहुत ज्‍यादा कठोर हो रहे हैं और काम में बहुत ज्‍यादा डूबे हुए हैं इसलिए आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की ज़रूरत है। आप अपनी सेहत पर ध्‍यान दें और असंतुलित जीवनशैली से दूर रहें।

उपहार: रॉयल स्‍पा वाउचर या चॉकलेट।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को इस समय विदेश में छुट्टी मनाने या पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है। जो जातक अपने प्रेमी से विवाह करना चाहते हैं, उनके लिए अनुकूल समय है। आपको अपने पिता, गुरु या सलाहकार का सहयोग प्राप्‍त होगा। इसके अलावा आप आध्‍यात्मिक मार्ग की ओर आकर्षित होंगे और दान एवं धर्मार्थ के कार्य करके अपने अच्‍छे कर्मों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आपको अपने छोटे भाई-बहन के सहयोग से और अपने आकर्षक एवं आत्‍मविश्‍वास से भरपूर संचार कौशल की क्षमता से लाभ होने की उम्‍मीद है।

उपहार: दस्‍ताने या खुशबूदार हैंड लोशन।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस सप्‍ताह प्रतिकूल परिणाम मिल सकते हैं एवं इनके जीवन में अचानक कोई घटना घटित हो सकती है। आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं और आपको सांस लेने से संबंधित विकार एवं फेफड़ों या हृदय से जुड़ी बीमारियां घेर सकती हैं।

ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी के आपके आठवें भाव में होने की वजह से आपको धन की हानि होने की आशंका है। धन से संबं‍धित निर्णय लेते समय या पैसों के मामले में कोई जोखिम उठाने को लेकर सावधान रहें। हालांकि, इस समय आपके पार्टनर की साझा संपत्ति में वृद्धि देखने को मिलेगी इसलिए उनके साथ मिलकर निवेश करने के लिए अच्‍छा समय है।

उपहार: लैदर बाउंड जरनल।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

 अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए क्रिसमस 2024 बहुत ही रोमांटिक और अत्‍यंत सुखद रहने वाला है। अगर आप जल्‍द ही शादी करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको इस काम की शुरुआत कर देनी चाहिए। निजी या पेशेवर जीवन, दोनों में ही पार्टनरशिप शुरू करने से लाभ होने की उम्‍मीद है। बिज़नेस पार्टनर या फाइनेंसर तलाशने के लिए अच्‍छा समय है। सिंह राशि के जो जातक सिंगल हैं या शादी करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी अनुकूल समय है।

उपहार: कला से संबंधित कोई वस्‍तु या संगीत वाद्ययंत्र।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के  जातकों को यह सलाह दी जाती है कि उन्‍हें अपने माता-पिता, गुरु या सलाहकार से बहस करने के बजाय अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए। अपने दांतों का ख्‍याल रखें क्‍योंकि बहुत ज्‍यादा मिठाई और वसा से युक्‍त चीज़ें खाने की वजह से आपको स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं।

इस सप्‍ताह आपको अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है और इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाला है। अपने पार्टनर को धोखा देने जैसे कि वैवाहिक संबंध के बाहर किसी से रिश्‍ता बनाना या गुपचुप तरीके से किसी से मिलने से आपका वैवाहिक रिश्‍ता खत्‍म हो सकता है और इसकी वजह से आपकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंच सकता है।

उपहार: इंसाइक्‍लोपीडिया या चैलेंजिंग पजल।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

इस सप्‍ताह तुला राशि वाले जो छात्र डिज़ाइनिंग, कला, कविता या किसी अन्‍य रचनात्‍मक विषय की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके मन में नए विचार आ सकते हैं एवं ये खूब फल-फूलेंगे। प्रेम संबंधों में मज़बूती आएगी और आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे। लेकिन आप अपने रिश्‍ते को छिपाकर रखने की कोशिश कर सकते हैं।

इस समय आपकी प्रजनन क्षमता बढ़ेगी और आपके गर्भधारण करने की संभावना में भी वृद्धि होगी। गर्भवती महिलाओं को अपना ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है।

उपहार: क्राफ्ट किट या पॉटरी व्‍हील।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

क्रिसमस 2024, घर में कुछ बदलाव करने, नई कार या घर खरीदने के लिए उत्तम रहने वाला है। आपके और आपकी मां के बीच प्‍यार और स्‍नेह बढ़ेगा। वृश्चिक राशि के जो जातक सर्विस सेक्‍टर में काम करते हैं या यात्रा और पर्यटन, सैलून या फूड सर्विस आदि जैसे लग्‍ज़री सामानों से संबंधित बिज़नेस करते हैं, उन्‍हें इस समय सफलता मिलने के योग हैं। व्‍यापारिक संबंध बनाने के लिए यह समय उत्कृष्‍ट साबित होगा।

उपहार: रहस्‍यमयी उपन्‍यास।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के जो जातक लेखन के पेशे में हैं जैसे कि पत्रकार, कवि, कहानी या उपन्‍यास लेखक या ब्लॉगर हैं, वे इस समय लिखते समय अधिक रचनात्‍मक महसूस करेंगे। अगर आपके अपने भाई-बहन के साथ रिश्‍ते अच्‍छे नहीं चल रहे हैं, तो अब आपके संबंध में सुधार आने की उम्‍मीद है। इसके अलावा आपको इस समय जीवन में महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में अपने पिता, गुरु या सलाहकार का सहयोग या मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा। आपको लंबी यात्रा या तीर्थयात्रा पर खर्च करना पड़ सकता है। इस समय आपके अंदर धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी और आप दान-पुण्‍य कर के अपने कर्मों को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

उपहार: कुकबुक

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

अगर आप अपनी जिंदगी में या पेशेवर जीवन में कोई बड़ा बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो क्रिसमस 2024 के सप्‍ताह के दौरान आप इस काम को पूरा कर सकते हैं। यदि आप ट्रांसफर करवाने की सोच रहे हैं या नई नौकरी पाना चाहते हैं, तो अब आपकी यह इच्‍छा भी पूरी हो सकती है। आपके लिए यह बदलाव का समय है और बदलाव कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन यह बदलाव आपको सफलता की ओर लेकर जाएगा। इस समय आप अपरंपरागत तरीके से अपने पेशेवर और आर्थिक जीवन में विकास करेंगे।

उपहार: लग्‍ज़री स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

जैसे-जैसे आप अपनी सेहत और निजी साफ-सफाई को बढ़ाने पर ध्‍यान देंगे, वैसे-वैसे आपका व्‍यक्‍तित्‍व ज्‍यादा सुंदर और आकर्षक होता जाएगा। खासतौर पर कुंभ राशि की महिलाओं में मातृत्‍व की भावना, प्‍यार, स्‍नेह और करुणा के भाव विकसित होंगे। क्रिसमस 2024 के दौरान आप नया घर खरीदने या अपने लिए किसी अन्‍य प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। इससे आपको आर्थिक लाभ होने की उम्‍मीद है। लोग आपके व्‍यक्‍तित्‍व से मंत्रमुग्‍ध हो जाएंगे। आपके माता-पिता हर परिस्थिति में आपसे प्रेम एवं आपका सहयोग करेंगे। आप उनके आने का इंतज़ार करेंगे और अगर आप उनसे दूर रहते हैं, तो उनके साथ समय बिता सकते हैं या परिवार के साथ कहीं छुट्टी बिताने जा सकते हैं।

उपहार: फिक्‍शन नॉवल या रोलरब्‍लेड्स।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को इस समय धन लाभ होने के योग हैं लेकिन इसके साथ ही आपके खर्चे भी बने हुए हैं। हालांकि, आपको पैसों की बचत करनी सीखनी चाहिए। व्‍यापारियों को विदेशी लोगों और विदेश या दूर के देशों के साथ व्‍यापार करने से लाभ होगा। इस समय आप आध्‍यात्मिक रूप से विकास करेंगे। इस समयावधि में आप आध्‍यात्मिक कार्यों में लीन रह सकते हैं और अपने आप ही आध्यात्मिकता की ओर खिंचे चले जाएंगे। आप चाहे सरकारी कर्मचारी हों या किसी निजी कंपनी में काम करते हों या व्‍यापरी हों, इस समय आपको अपने पेशेवर जीवन में प्रगति प्राप्‍त होगी।

उपहार: लग्‍ज़री फुटवियर

मीन साप्ताहिक राशिफल

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं क्रिसमस के इतिहास और परंपराओं के बारे में।

क्रिसमस का इतिहास

प्राचीन काल से ही क्रिसमस से एक समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत जुड़ी हुई है।

यीशु का जन्‍म और क्रिसमस का शुरुआती जश्‍न

क्रिसमस के दिन क्रिश्चियन धर्म में अवकाश होता है और इस दिन को यीशू के जन्‍मदिन के रूप में मनाया जाता है। हालांकि, बाइबल में यीशु के जन्‍म की स्‍पष्‍ट तारीख मौजूद नहीं है। शुरुआत में ईसाई धर्म के लोग यीशु का जन्‍मदिवस नहीं मनाते थे। इसकी बजाय ईसाई धर्म में यीशु की मृत्‍यु और उनके पुनरुत्‍थान पर ध्‍यान केंद्रित किया जाता था।

350 ई. में पोप जूलियस 1 ने आधिकारिक तौर पर 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। वे अपने इस प्रयास से यीशु के जन्‍म को सूर्य के पुनर्जन्‍म के साथ जोड़कर, सैटर्नेलिया और सोल इन्विक्‍टस के साथ क्रिश्‍चनाइज़ पेजन विंटर त्‍योहारों को जोड़ना चाहते थे। सबसे पहले क्रिसमस के त्‍योहार पर चर्च में अर्धरात्रि को सभी लोगों ने मिलकर एकसाथ प्रार्थना और भोज किया था।

क्रिसमस से जुड़ी अन्‍य मान्‍यताएं और परंपराएं

शीतकालीन संक्रांति उत्‍सव: कई प्राचीन संस्‍कृतियों द्वारा 25 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति मनाई गई जो कि साल की सबसे लंबी रात और लंबे दिनों के वापस आने का प्रतीक है। रोमन सैटर्नलिया जैसे त्‍योहार एक सप्‍ताह तक शनि देव के सम्‍मान में मनाए जाते हैं और इसमें अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को उपहार देना, मौज-मस्‍ती करना और दावत पर बुलाना शामिल है। यह उत्‍सव 17  दिसंबर से 23 दिसंबर तक मनाया जाता है। इसी तरह नॉर्स ने सूर्य के पुनर्जन्‍म के प्रतीक के रूप में यूल नाम का त्‍योहार मनाया। इस पर यूल लॉग जलाकर, उपहार दिए और दावत मनाई गई।

क्रिसमस की परंपराएं: 12वीं और 13वीं शताब्‍दी में घरों को आईवी और रोशनी से सजाने की प्रथा शुरू हो गई। यह ईसाई और ईसाई पूर्व के रीति-रिवाज़ों को दर्शाता है। हालांकि, इस उत्‍सव में क्रिसमस ट्री बाद में जुड़ा।

आज का क्रिसमस: विक्‍टोरियन युग और व्‍यावसायीकरण

आज हम जिस क्रिसमस को जानते हैं, उसने वास्‍तव में 19वीं शताब्‍दी में खासतौर पर इंग्‍लैंड और संयुक्‍त राज्‍यों में आकार लिया था। इंग्‍लैंड के क्‍वीन विक्‍टोरिया और प्रिंस एल्‍बर्ट ने क्रिसमस ट्री को लोकप्रिय किया था और यह रिवाज़ जर्मनी से आया था, जहां पर लंबे समय से पेड़ों को सजाने का रिवाज़ था। आज जिस तरह से क्रिसमस मनाया जाता है, उसमें चार्ल्‍स डिकेंस ए क्रिसमस कैरोल (1843) का भी योगदान रहा है।

19वीं शताब्‍दी में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में  क्‍लेमेंट क्‍लार्क मूल के लेखन और थॉमस नॉस्‍ट के चित्रों से प्रभावित होकर सांता क्‍लॉज की छवि लोकप्रिय हुई थी। 1930 के दशक में कोका-कोला कंपनी ने सांता क्‍लॉज के आधुनिक चित्रण को मज़बूत किया और लोगों के सामने एक हंसमुख एवं लाल सूट पहने व्‍यक्‍ति की एक प्रतिष्ठित छवि बनाई।

  सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्रिसमस क्‍यों मनाया जाता है?

उत्तर. यीशु के जन्‍मोत्‍सव के रूप में क्रिसमस मनाया जाता है।

प्रश्‍न 2. क्रिसमस कब मनाया जाता है?

उत्तर. हर साल 25 दिसंबर को यह पर्व मनाया जाता है।

प्रश्‍न 3. क्‍या क्रिसमस के साथ ईस्‍टर भी मनाया जाता है?

उत्तर. नहीं, ईस्‍टर एक अलग त्‍योहार है और यह वसंत के मौसम में आता है।

जनवरी में मनाए जाएंगे पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्‍योहार, नोट कर लें प्रमुख तिथियां!

ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जनवरी साल का पहला महीना होता है इसलिए इसे बहुत खास और महत्‍वपूर्ण माना जाता है। यह माह धार्मिक, ज्‍योतिषीय और वैज्ञानिक दृष्टि से काफी महत्‍व रखता है। इसी माह से नए साल की शुरुआत होती है और लोगों को उम्‍मीद रहती है कि आने वाले महीने उनके लिए सफलता और खुशियां लेकर आएंगे।

पुराने साल को अलविदा कह कर नए साल में प्रवेश करने पर जनवरी के महीने में हर कोई उत्‍साहित और खुश नज़र आता है। चूंकि, जनवरी साल का पहला महीना है इसलिए इसके बारे में जानने को हर कोई उत्‍सुक रहता है। लोगों के मन में इस माह को लेकर कई तरह के सवाल आते हैं जैसे कि उनका करियर कैसा रहेगा, सेहत अच्‍छी रहेगी या नहीं, परिवार में खुशी रहेगी या तनाव आएगा आदि। जनवरी 2025 के इस विशेष ब्‍लॉग में आपको अपने इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। साथ ही इस ब्‍लॉग में यह भी जानकारी दी गई है कि जनवरी में कौन से ग्रह किस तिथि पर गोचर करने वाले हैं और जनवरी में किन तिथियों पर बैंक का अवकाश रहेगा एवं विवाह मुहूर्त क्‍या हैं।

जनवरी का महीना कई मायनों से महत्‍व रखता है जैसे कि इस महीने में कई बड़े व्रत और त्‍योहार आते हैं। जनवरी में गुरु गोविंद जयंती, वैकुंठ एकादशी, गंगा सागर स्‍नान, सकट चौथ और माघ गुप्‍त नवरात्रि आएंगे। साथ ही, एस्ट्रोसेज के जनवरी 2025 के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको जनवरी में पैदा होने वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में दिलचस्प तथ्यों से अवगत कराएंगे। इस महीने होने वाले ग्रह-गोचर एवं ग्रहण से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो अब बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं जनवरी 2025 के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

क्‍यों खास होता है जनवरी का महीना

मकर संक्रांति: जनवरी के महीने में मकर संक्रांति पड़ती है जिसका हिंदू धर्म में बहुत महत्‍व है। इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस दिन सूर्य की स्थिति बदलती है जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है। 

नववर्ष की शुरुआत: जनवरी के महीने से नए साल की शुरुआत हो जाती है जो कि जीवन में नए संकल्‍प और बदलाव को दर्शाता है।

मंगल कार्य होते हैं शुरू: मकर संक्रांति के बाद से मांगलिक कार्यों जैसे कि विवाह, नामकरण और गृह प्रवेश किया जा सकता है।

जनवरी में होने वाले गोचर

जनवरी के महीने में ग्रहों के कई महत्‍वपूर्ण गोचर होने वाले हैं जिनमें से सबसे प्रमुखर 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में गोचर है। जनवरी में सबसे पहले 04 तारीख को बुध धनु राशि में गोचर करेंगे, इसके बाद 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर के उत्तरायण होंगे,18 जनवरी को बुध धनु राशि में अस्‍त होंगे, 21 जनवरी को मंगल मिथुन राशि में वक्री होंगे। इसके पश्‍चात् 24 जनवरी को बुध मकर राशि में गोचर करेंगे और 28 जनवरी को शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

जनवरी में जन्म लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व 

जनवरी के महीने में जन्‍मे लोगों के अंदर कई खास तरह के गुण और विशेषताएं होती हैं। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि जिन लोगों का जन्‍म जनवरी के महीने में होता है, उनका स्‍वभाव एवं व्‍यवहार कैसा होता है।

महत्‍वाकांक्षी: साल के पहले महीने में जन्‍मे लोग अत्‍यधिक महत्‍वाकांक्षी होते हैं। ये अपने लक्ष्‍य को पाकर ही दम लेते हैं। ये अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने का प्रयास करते हैं और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं।

अनुशासन: जनवरी में पैदा होने वाले जातकों को अनुशासन में रहना पसंद होता है। ये अपने जीवन को व्‍यवस्थित तरीके से जीना पसंद करते हैं। इन्‍हें काम को टालना अच्‍छा नहीं लगता है। ये खुद तो अनुशासन में रहते ही हैं लेकिन दूसरों से भी इसकी अपेक्षा रखते हैं।

ईमानदार: इस महीने में पैदा होने लोग ईमानदार और विश्‍वसनीय होते हैं। लोग इनके ऊपर आसानी से भरोसा कर लेते हैं। ये अपने रिश्‍तों के प्रति बहुत ईमानदार और सच्‍चे रहते हैं। ये अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं और खुद भी उनसे इसी चीज़ की उम्‍मीद रखते हैं।

आत्‍मनिर्भर: इस माह में जन्‍म लेने वाले जातक खुले विचारों वाले होते हैं और इन्‍हें दूसरों पर निर्भर रहना अच्‍छा लगता है। ये अपनी समस्‍याओं का हल खुद ढूंढने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा ये अपने फैसले खुद लेने में सक्षम होते हैं।

धैर्यशील: ये लोग बहुत धैर्यवान होते हैं और मुश्किल के समय में शांति एवं धैर्य से काम लेते हैं। ये जल्‍दबाज़ी में नहीं बल्कि सोच-विचार कर के निर्णय लेते हैं।

जनवरी में जन्‍म लेने वालों का भाग्‍यशाली रंग: इस माह में जन्‍मे लोगों का शुभ रंग नीला और काला होता है।

जनवरी में जन्‍म लेने वालों का भाग्‍यशाली अंक: जिन लोगों का जन्‍म जनवरी में होता है, उनके लिए 04 और 08 अंक भाग्‍यशाली होते हैं।

जनवरी में जन्‍म लेने वालों के लिए शुभ रत्‍न: इस महीने में पैदा होने वाले जातकों के लिए नीलम रत्‍न बहुत भाग्‍यशाली होता है। नीलम शनि ग्रह का रत्‍न है और इस स्‍टोन को धारण करने से शनि देव की कृपा मिलने के साथ-साथ मानसिक संतुलन भी मिलता है।

जनवरी में जन्‍म लेने वालों के लिए शुभ दिन: चूंकि, इस माह का संबंध शनि देव से है इसलिए शनिवार का दिन इस महीने में पैदा होने वाले लोगों के लिए शुभ माना जाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जनवरी 2025 के व्रत-त्‍योहार

जनवरी के महीने में निम्‍न व्रत-त्‍योहार पड़ रहे हैं:

तिथिव्रत-त्‍योहार
06 जनवरी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
10 जनवरीतैलंग स्‍वामी जयंती/पौत्र पुत्रदा एकादशी
11 जनवरीप्रदोष व्रत (शुक्‍ल)
12 जनवरीस्‍वामी विवेकानंद जयंती
13 जनवरीलोहड़ी/पौष पूर्णिमा व्रत
14 जनवरीमकर संक्रांति, पोंगल और उत्तराण
17 जनवरीसंकष्‍ठी चतुर्थी
25 जनवरीषटतिला एकादशी
27 जनवरीप्रदोष व्रत (कृष्‍ण), मासिक शिवरात्रि
29 जनवरीमाघ अमावस्‍या

जनवरी 2025 में बैंक अवकाश

तिथिदिनअवकाशराज्य 
01 जनवरीबुधवारनववर्षअरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड,, मणिपुर, मेघालय, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु
02 जनवरीगुरुवारनव वर्ष अवकाशमिजोरम
02 जनवरीगुरुवारमन्‍नम जयंतीकेरल
06 जनवरीसोमवारगुरु गोबिंद सिंह जयंतीहरियाणा और पंजाब
11 जनवरीशनिवारमिशनरी दिवस (मिजोरम)मिजोरम
12 जनवरीरविवारगाान न्‍गाईमणिपुर
12 जनवरीरविवारस्वामी विवेकानंद जयंतीपश्चिम बंगाल
14 जनवरीमंगलवारमकर संक्रांतिगुजरात, कर्नाटक, सिक्किम और तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा
14 जनवरीमंगलवारपोंगलपांडिचेरी और तमिलनाडु
14 जनवरीमंगलवारहजरत अली जयंतीउत्तर प्रदेश
15 जनवरीबुधवारतिरुवल्लुवर दिवसतमिलनाडु
15 जनवरीबुधवारमाघ बिहुअसम
16 जनवरीगुरुवारकनुमा पंडुगाआंध्र प्रदेश
16 जनवरीगुरुवारउझावर तेरुनालपुडुचेरी, तमिलनाडु
23 जनवरीगुरुवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीअसम
25 जनवरीशनिवारराज्‍य दिवसहिमाचल प्रदेश
26 जनवरी रविवारगणतंत्र दिवस  राष्ट्रीय अवकाश
30 जनवरीगुरुवारसोमान लोसारसिक्किम

जनवरी 2025 विवाह मुहूर्त

विवाह मुहूर्त तिथिनक्षत्रतिथिसमय
17 जनवरी, शुक्रवारमघाचतुर्थी07:14 से 12:44
18 जनवरी, शनिवारउत्तराफाल्‍गुनीपंचमी14:51 से 25:16
19 जनवरी, रविवारहस्‍तषष्‍ठी25:57 से 31:14
21 जनवरी, मंगलवारस्‍वातिअष्‍टमी23:36 से 27:49
24 जनवरी, शुक्रवारअनुराधाएकादशी19:24 से 31:07

जनवरी 2025 में त्योहार व अवकाश

तारीखदिनअवकाश
01 जनवरी 2025बुधवारनव वर्ष
13 जनवरी 2025सोमवारलोहड़ी
14 जनवरी 2025मंगलवारमकर संक्रांति,पोंगल
14 जनवरी 2025मंगलवारपोंगल
23 जनवरी 2024 गुरुवारसुभाष चन्द्र बोस जयन्ती
26 जनवरी 2025रविवारगणतंत्र दिवस

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

सभी 12 राशियों के लिए जनवरी 2025 का राशिफल 

मेष राशि

जनवरी का महीना मेष राशि के जातकों के लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आ सकता है। राहु और केतु आपके बारहवें और छठे भाव में रहेंगे और राहु के आपके बारहवें भाव में होने की वजह से आपको अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है।

करियर: आपको इस महीने करियर के क्षेत्र में अधिक लाभ मिलने के आसार हैं। शनि आपके ग्‍यारहवें भाव में स्थित रहेंगे जिससे आप अपने करियर को सही दिशा में ले जाने में सफल होंगे।

शिक्षा: प्रोफेशनल कोर्स कर रहे जातकों के लिए भी अनुकूल समय है। दूसरे भाव में बृहस्पति और बारहवें भाव में शनि के रहने से आपको अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है।

पारिवारिक जीवन: इस राशि के दूसरे घर में बृहस्पति और ग्यारहवें घर में शनि बैठे हैं। वहीं बारहवें भाव में राहु की स्थिति परिवार में कंफ्यूज़न पैदा कर सकती है। परिवार के सदस्‍यों के बीच अहंकार से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: मेष राशि के जातकों को जनवरी के महीने में प्‍यार के मामले में अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुश नज़र आएंगे।

आर्थिक जीवन: आपको वित्तीय लाभ होने के आसार हैं। 15 से 31 जनवरी के बीच आपको अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से आप पैसों की बचत करने में पीछे रह सकते हैं।

स्वास्थ्य: इस समय आपके अदंर साहस और दृढ़ संकल्‍प रहेगा और इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आपको इस महीने कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को जनवरी 2025 में औसत परिणाम प्राप्‍त होंगे। शनि के आपके दसवें भाव में होने की वजह से आपके कार्य सफल होंगे। वहीं बृहस्‍पति आपके पहले भाव में रहकर आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इस महीने आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर विशेष रूप से सावधान रहना है।

करियर: नौकरीपेशा जातकों को अधिक लाभ होने की संभावना है। आप विदेश में नौकरी के लिए भी आवेदनकर सकते हैं। इसमें आपको सफलता मिल सकती है। इस महीने आप हर काम को आत्‍मविश्‍वास के साथ पूरा करेंगे।

शिक्षा: अगर आप प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसमें सफलता मिल सकती है। आपको विदेश में पढ़ाई करने के अवसर भी मिल सकते हैं।

पारिवारिक जीवन: परिवार के लोगों के साथ कुछ कंफ्यूज़न और गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। 24 जनवरी से पारिवारिक माहौल में सुधार आना शुरू होगा।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: पति-पत्‍नी के बीचमज़बूत रिश्‍ता रहेगा और आपसी प्रेम बढ़ेगा। आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति का अनुभव करेंगे।

आर्थिक जीवन: इस महीने धन के मामले में आपको अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे। आप अधिक पैसा कमाने के साथ-साथ पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य: शनि देव स्‍वस्‍थ रहने में आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं। आपको अपनी मां के इलाज पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

उपाय: गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।

मिथुन राशि

आपको अपने पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर खर्चा करना पड़ सकता है। बुध के सप्‍तम भाव में होने की वजह से आपको सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलने के योग हैं।

करियर: आपको इस महीने करियर के क्षेत्र में लाभ मिलने के संकेत हैं। आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। व्‍यापारियों को अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ कुछ समस्‍याएं होने की आशंका है।

शिक्षा: इस महीने आपको पढ़ाई के मामले में औसत परिणाम मिलने के संकेत हैं। इस दौरान आपकी बुद्धि में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश भी जा सकते हैं।

पारिवारिक जीवन: इस महीने आपको ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे। परिवार के साथ खुशी के पल बिता सकते हैं। 24 जनवरी से पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है। परिवार के सदस्‍यों के रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: इस माह आपको प्रेम के मामले में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। हालांकि, शनि के नौवें भाव में होने की वजह से कुछ बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

आर्थिक जीवन: आप परिश्रम के दम पर अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं।  सप्तम भाव का स्वामी होकर 12वें भाव में स्थित बृहस्पति आपके जीवन में आर्थिक संकट दे सकता है। इसकी वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

स्वास्थ्य: आप उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेंगे। हालांकि, 25 जनवरी के बाद आपको पैरों और जांघों में दर्द की शिकायत हो सकती है। आपको गले से संबंधित समस्याएं, मोटापा, नींद की कमी भी हो सकती है।

उपाय: प्राचीन पाठ विष्णु सहस्त्रनाम का रोजाना जाप करें।

कर्क राशि

जनवरी माह में कर्क राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। व्‍यापारियों को कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखनी पड़ सकती है। हालांकि, नौकरीपेशा जातकों के लिए अनुकूल समय है।

करियर: इस महीने आपको अपने काम पर अधिक ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। प्रगति करने की इच्‍छा से आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। मुमकिन है कि आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर संतुष्‍ट महसूस न करें।

शिक्षा: इस समय छात्रों की एकाग्रता में कमी आने की आशंका है। चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र आपको 28 जनवरी 2025 से अनुकूल प्रभाव देना शुरू करेंगे। इस दौरान आपको विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका भी मिल सकता है।

पारिवारिक जीवन: आपके ऊपर जिम्‍मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। परिवार के सदस्‍यों के साथ रिश्‍ते में खटास आने के संकेत हैं। हालांकि, 28 जनवरी के बाद से आपकी सभी परेशानियां दूर होने लगेंगी।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए जनवरी का महीना अनुकूल साबित होगा। आपको कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है।

आर्थिक जीवन: इस माह आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आपको अपनी उम्‍मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिल पाएंगे। वहीं नवम भाव में बृहस्पति की अच्छी स्थिति आपको धन कमाने और धन संचित करने में कामयाब बनाएगी।

स्वास्थ्य: आपको अपनी खानपान की आदतों को लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत है।। आपको पेट से संबंधित कोई परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा आपको पैरों और जांघों में दर्द हो सकता है।

उपाय: प्राचीन पाठ लिंगाष्टकम् का प्रतिदिन जाप करें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सिंह राशि 

बृहस्पति आपके दसवें घर में रहेंगे और शनि सप्तम भाव के स्वामी होकर आपके सप्तम भाव में स्थित रहेंगे। इस स्थिति को ज्यादा सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है। इस महीने करियर से संबंध में शनि ग्रह आपको प्रतिकूल प्रभाव दे सकते हैं।

करियर: कड़ी मेहनत के बावजूद आपको संतुष्टि की कमी हो सकती है। आप काम के मामले में इस अवधि में थोड़ा पीछे रह सकते हैं।

शिक्षा: आपकी एकाग्रता में कमी आ सकती है। इसकी वजह से आप पढ़ाई में अच्छी प्रगति करने से पीछे रह सकते हैं। आपको इस समय प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से बचना चाहिए।

पारिवारिक जीवन: आपको पारिवारिक जीवन में इस महीने औसत परिणाम मिलने के संकेत हैं। आपके परिवार में अहंकार से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं। शुक्र ग्रह 28 जनवरी 2025 से केवल औसत परिणाम ही देंगे।

आर्थिक जीवन: आपको अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ सकता है। आपको ज्‍यादा पैसा कमाने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: इस महीने आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है। आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है।

उपाय: रोजाना हनुमान चालीसा का जाप करें।

कन्या राशि

पहले भाव में केतु के होने की वजह से आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट देखने को मिल सकती है। यह समय आपके रिश्‍तों के लिए भी अनुकूल नहीं है। आपके जीवन में बाधाएं आने के संकेत हैं। आपको अपने पार्टनर के साथ बातचीत में समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं।

करियर: इस क्षेत्र में आपको इस महीने अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। आपको प्रगति के साथ-साथ प्रमोशन भी मिल सकता है। आपकी आय में वृद्धि होने के भी आसार हैं।

शिक्षा: छात्र पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे। आपको विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका भी मिल सकता है। आप प्रतियोगी परीक्षा का विकल्प चुन सकते हैं और इससे इस महीने आपको अनुकूल परिणाम मिलने की उच्च संभावना है।

पारिवारिक जीवन: परिवार में ज्यादा खुशियां आएंगी और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने में कामयाब होंगे। राहु और पहले घर में केतु की उपस्थिति पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं पैदा कर सकती है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: इस महीने के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे रिश्ते बनाने और आकर्षण हासिल करने में कामयाब होंगे। विवाह करने की सोच रहे हैं, तो 28 जनवरी 2025 से समय अनुकूल रहेगा।

आर्थिक जीवन: इस महीने धन का प्रवाह बना रहेगा। आपकी आमदनी अच्‍छी रहने वाली है और आप पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा।

स्वास्थ्य: इस महीने आपका स्‍वास्‍थ्‍य दुरुस्‍त रहने वाला है। आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। आपकी इम्‍युनिटी में भी इज़ाफा होगा। हालांकि आपको पैरों और जांघों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: रोजाना 11 बार ‘ॐ केतवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

आज का गोचर

तुला राशि

इस महीने के दौरान आपके करियर, धन, रिश्ते आदि के मामले में मिलेजुले परिणाम मिलने की संभावना है। आपमें अधिक ऊर्जा और उत्साह रहेगा। आप विरासत के रूप में और ऋण के माध्यम से अप्रत्याशित स्रोतों से धन प्राप्त करने में कामयाब होंगे।

करियर: नौकरीपेशा जातकों को काम में दबाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में भी चुनौतियां मिलने की आशंका है। करियर के क्षेत्र में आपको धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है।

शिक्षा: छात्र इस समय उच्‍च अंक प्राप्‍त करने से पीछे रह सकते हैं। आपके अंदर एकाग्रता की कमी और ध्यान बनाए रखने के कौशल की कमी भी नजर आने वाली है।

पारिवारिक जीवन: परिवार के सदस्‍यों के बीच तालमेल में कमी आ सकती है। इनके बीच विवाद बहुत बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन में नैतिक मूल्यों की कमी देखने को मिल सकती है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ में कमी देखने को मिल सकती है। प्रेम संबंधों के लिए भी अनुकूल समय नहीं है। यह महीना आपके विवाह के बंधन में बांधने के लिए भी उचित संकेत नहीं दे रहा है।

आर्थिक जीवन: आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। आप पैसों की बचत करने में पीछे रह सकते हैं। कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको धन की हानि हो सकती है।

स्वास्थ्य: इस महीने आपको गले में संक्रमण और आंखों से संबंधित जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप मोटापे के भी शिकार हो सकते हैं।

उपाय: रोजाना 11 बार ‘ॐ गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक राशि

इस महीने आपको करियर के क्षेत्र चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। आप अधिक ज्ञान प्राप्त करने और अपनी शिक्षा को बढ़ाने में कामयाब होंगे।

करियर: इस महीने आपको मध्यम परिणाम मिलने के संकेत हैं। शनि आपके ऊपर नौकरी का दबाव और काम में चुनौतियां पैदा कर सकते हैं। शनि के चौथे घर में स्थित रहने से इस महीने के दौरान आपके लिए चुनौती पूर्ण स्थितियां खड़ी हो सकती हैं।

शिक्षा: छात्र पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने में कामयाब होंगे। इस महीने प्रतियोगी परीक्षा से बचना आपके लिए अच्‍छा होगा।। अन्यथा कोई बड़ा कदम उठाने से आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

पारिवारिक जीवन: आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहने वाला है। परिवार के सदस्‍यों के बीच अच्‍छा तालमेल देखने को मिलेगा। आपके पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: इस महीने आपको प्रेम के मामले में फलदायी परिणाम मिलने के आसार हैं। इस महीने आपके जीवनसाथी के साथ आपसी समझ उच्च स्तर की रहने वाली है।

आर्थिक जीवन: आप सट्टेबाजी और व्यापार के माध्यम से ज्यादा और अप्रत्याशित धन लाभ कमा सकते हैं। आपको अपने परिवार के लिए अप्रत्याशित खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। आपको व्यापार और सट्टेबाजी के माध्यम से धन कमाने का मौका मिल सकता है।

स्वास्थ्य: इस महीने आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आत्मविश्वास बढ़ने से आपके अंदर उर्जा और उत्साह बढ़ने वाला है। चौथे घर में शनि और बारहवें भाव में केतु की उपस्थिति आपको नींद की कमी और पाचन संबंधित समस्याएं देसकती है।

उपाय: रोजाना 27 बार ‘ॐ केतवे नमः” मंत्र का जाप करें।

धनु राशि 

धनु राशि के लोगों के प्रयासों में प्रगति और निरंतरता आने की संभावना है। आपको नई परियोजनाओं के लिए विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं और ये परियोजनाएं आपके लिए अनुकूल और सफल साबित होंगी। आपको करियर के संबंध में ज्यादा विदेश यात्रा करनी पड़ सकती हैं।

करियर: आपको करियर के क्षेत्र में कुछ अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं। आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता के शिखर पर पहुंच पाएंगे। आपके वरिष्ठ आपके कौशल से आश्चर्यचकित रहने वाले हैं।

शिक्षा: छात्रों को पढ़ाई के संबंध में ज्यादा रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ाई के दौरान आपकी एकाग्रता में कमी आ सकती है। इस महीने प्रतियोगी परीक्षाएं देना भी आपके लिए उचित नहीं रहेगा।

पारिवारिक जीवन: आपके परिवार में खुशियों में कमी आ सकती है। आपसी तालमेल की कमी की वजह से परिवार के सदस्‍यों के बीच अनबन होने की आशंका है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आप अपने प्रिय के साथ प्यार बनाए रखने और ज्यादा प्यार दिखाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ में कमी देखी जा सकती है।

आर्थिक जीवन: आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की और बचत की गुंजाइश कम रहने वाली है। आपको अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बैंक या फिर किसी व्यक्ति से पैसा उधार लेना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: आपका स्वास्थ्य इस महीने ठीक नहीं रहेगा। आपको गले में संक्रमण और मोटापे जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके अंदर तनाव और कठोरता बढ़ सकती है।

उपाय: गुरुवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मकर राशि 

इस महीने आपको करियर ग्रह शनि से प्रतिकूल प्रभाव मिल सकते हैं। इसकी वजह से आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। शनि देव  करियर के संबंध में आपके धैर्य और बुद्धि की परीक्षा ले सकते हैं। इस महीने के दौरान आपकसे अपने भाग्य का साथ मिलेगा।

करियर: आपको नौकरी में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। आप नौकरी के संबंध में उच्‍च प्रगति हासिल करेंगे। व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलने की आशंका है।

शिक्षा: पूजा पाठ और आध्यात्मिक प्रगति की ओर बढ़ने से आप पढ़ाई में उच्च परिणाम प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं। इस महीने आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी सफलता मिलने की उच्च संभावना बन रही है।

पारिवारिक जीवन: आपके परिवार के लोगों के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे। आपको आपके परिवार में ज्यादा खुशियां और संतुष्टि का अनुभव हो सकता है। आपको परिवार में छोटी-मोटी समस्याएं भी उठानी पड़ सकती हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। विवाह करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह महीना अनुकूल रहने वाला है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता मधुर रहेगा।

आर्थिक जीवन: इस महीने पैसे के मामले में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, आपको अधिक खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। आपको सट्टेबाजी और व्यापार के माध्यम से धन लाभ हो सकता है।

स्वास्थ्य: आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और इसके साथ ही आप अच्छे उत्साह और खुशियों का भी अनुभव करेंगे। आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में चिंता हो सकती है।

उपाय: रोजाना 108 बार ‘ॐ मांडाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

कुंभ राशि

शनि ग्रह के कारण कुंभ राशि वाले नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आने की भी संभावना है। मंगल तीसरे और दसवें घर का स्वामी होकर 21 जनवरी 2025 से वक्री गति में पंचम भाव में स्थित रहेगा और आपकी बुद्धि की परीक्षा लेगा। आपको लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

करियर: इस महीने आपको अपने करियर के क्षेत्र में मध्‍यम परिणाम मिलने के आसार हैं। नौकरी का दबाव और काम में चुनौतियां पैदा कर सकता है। आपको अपने सहकर्मियों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

शिक्षा: छात्र पढ़ाई में उच्‍च प्रदर्शन करने में असफल हो सकते हैं। आप पढ़ाई को लेकर व्याकुल नज़र आ सकते हैं। बुध आपको पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्रदान करेंगे जिसके दम पर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

पारिवारिक जीवन: इस समय आपके परिवार की खुशियों में कमी आने की आशंका है। रिश्‍तों में कड़वाहट घुल सकती है। परिवार के सदस्‍यों के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: पति-पत्‍नी के बीच किसी बात पर बहस हो सकती है। 28 जनवरी के बाद का समय विवाह करने के लिए अनुकूल रहेगा।

आर्थिक जीवन: आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की आशंका है। अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आपको उधार या कर्ज लेना पड़ सकता है। मुमकिन है कि इस महीने ज्यादा पैसा कमाने में आप सफल ना हो पाएं।

स्वास्थ्य: आपका स्वास्थ्य इस महीने ठीक नहीं रहेगा। आपको गले में संक्रमण, आंखों से संबंधित जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याएं होने के संकेत हैं। इस महीने आपको पैरों और जांघों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

उपाय: हर शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मीन राशि

शनि की स्थिति के कारण आपको नौकरी में काम का दबाव झेलना पड़ सकता है। पहले घर में राहु और सप्तम भाव में केतु की उपस्थिति आपके लिए असुरक्षा की भावनाएं पैदा कर सकती है। इससे आप चिंतित महसूस करेंगे।

करियर: इस महीने आपको करियर के क्षेत्र में मध्‍यम परिणाम मिलने के संकेत हैं। आपको काम में चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आप अपनी नौकरी से अपेक्षित लाभ और संतुष्टि हासिल नहीं कर पाएंगे।

शिक्षा: आपकी सीखने की क्षमता कमज़ोर हो सकती है। इसकी वजह से आप इस महीने ज्‍यादा अंक प्राप्‍त करने से पीछे रह सकते हैं। आप में धैर्य की कमी नज़र आएगी।

पारिवारिक जीवन: इस महीने आपके परिवार की खुशियां भंग हो सकती हैं। तीसरे घर में स्थित बृहस्पति आपके अंदर बहस की प्रवृत्ति को बढ़ा सकते हैं। परिवार में सौहार्द की कमी के संकेत हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच आकर्षण में कमी हो सकती है। यह समय आपके लिए अनुकूल साबित नहीं होगा।

आर्थिक जीवन: आपको खर्चों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। आप जितना भी पैसा कमाएंगे, वो सारा खर्च हो जाएगा और आप पैसों की बचत नहीं कर पाएंगे। यह आपके लिए चिंता की वजह बन सकता है।

स्वास्थ्य: आपको प्रतिरक्षा से संबंधित समस्या और उत्साह में कमी का सामना करना पड़ सकता है। आप गले में संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोजाना 108 बार ‘ॐ हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. जनवरी में आने वाली संक्रां‍ति को क्‍या कहते हैं?

उत्तर. इसे मकर संक्रांति कहा जाता है।

प्रश्‍न 2. जनवरी में कौन सा त्‍योहार पड़ता है?

उत्तर. इस महीने पोंगल का त्‍योहार मनाया जाता है।

प्रश्‍न 3. क्‍या जनवरी में शादी के लिए मुहूर्त हैं?

उत्तर. हां, जनवरी में विवाह के लिए मुूहर्त हैं।

दिसंबर के इस सप्ताह में रखे जाएंगे ये व्रत, नोट कर लें तिथियां!

दिसंबर का महीना बेहद ख़ास होता है क्योंकि यह साल का अंतिम एवं बारहवां महीना होता है। इस माह में प्रवेश के साथ ही हर बीतते सप्ताह के साथ हम नए साल के नज़दीक पहुँचते जाते हैं। ऐसे में, हमारे मन में जीवन के भिन्न-भिन्न आयामों को लेकर अनेक तरह के सवाल उठ रहे होते हैं जैसे कि यह सप्ताह किस तरह के परिणाम लेकर आएगा? करियर में मिलेगा प्रमोशन या करना पड़ेगा इंतज़ार? व्यापार में होगा लाभ या उठाना पड़ेगा नुकसान? स्वास्थ्य में आएंगी समस्याएं या रहेंगे एकदम फिट? प्रेम जीवन रहेगा मिठास से भरा या बढ़ेंगे विवाद? कैसा रहेगा शादीशुदा जीवन? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए हमारा साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपकी सहायता करेगा। एस्ट्रोसेज के इस विशेष लेख में आपको साल 2024 के अंतिम माह दिसंबर के चौथे सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग विशेष रूप से हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद तैयार किया जाता है जो कि पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित होता है। इस लेख के माध्यम से आप न सिर्फ दिसंबर के चौथे सप्ताह यानी कि 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 के बारे में विस्तार से जान सकेंगे, बल्कि इस दौरान कौन से ग्रह गोचर करेंगे और कौन से व्रत-त्योहारों को मनाया जाएगा, यह भी हम आपको बताएंगे। साथ ही, किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है इस हफ्ते, इसकी जानकारी भी आपको प्राप्त होगी। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर 2024 के इस सप्ताह की शुरुआत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 23 दिसंबर 2024 को होगी जबकि इसका अंत मूल नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि 29 दिसंबर 2024, रविवार को होगा। इस सप्ताह का पंचांग जानने के बाद अब हम आपको 23 से 29 दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियों से अवगत करवाते हैं। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

पंचांग के बाद, इस सप्ताह कौन से व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे? चलिए जानते हैं। 

सफला एकादशी (26 दिसंबर 2024, गुरुवार): प्रत्येक माह में आने वाली एकादशी तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसी में से एक है सफला एकादशी जो कि पौष माह के कृष्ण पक्ष में आती है। 

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (28 दिसंबर 2024 शनिवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने का विधान है। इस व्रत को त्रयोदशी व्रत भी कहा जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।

मासिक शिवरात्रि (29 दिसंबर 2024 रविवार): मासिक शिवरात्रि के व्रत को बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित यह व्रत रखने से जीवन की समस्त समस्याओं का अंत हो जाता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह (23 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति, दशा और राशि में होने वाले बदलाव को महत्वपूर्ण माना जाता है फिर चाहे वह ग्रहों के गोचर, मार्गी, अस्त अवस्था या ग्रहण आदि हो। जब-जब इनकी स्थिति में परिवर्तन होता है, तो इसका असर सभी राशियों सहित देश-दुनिया पर पड़ता है। अब हम आपको दिसंबर के इस सप्ताह में होने वाले ग्रहों के गोचर के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि इस दौरान केवल एक ग्रह गोचर करेगा और कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर (28 दिसंबर 2024): प्रेम, भोग-विलास एवं भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र 28 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 28 मिनट पर शनि देव की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

ग्रहण एवं गोचर के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं दिसंबर के इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों से।

तिथिदिनपर्वराज्य
24 दिसंबर 2024 मंगलवारक्रिसमस छुट्टियांमेघालय और मिजोरम
25 दिसंबर 2024बुधवारक्रिसमसराष्ट्रीय अवकाश
26 दिसंबर 2024गुरुवारक्रिसमस छुट्टियांमेघालय और तेलंगाना
26 दिसंबर 2024गुरुवारशहीद उधम सिंह जयंतीहरियाणा

23 से 29 दिसंबर के बीच अन्नप्राशन मुहूर्त

अगर आप अपनी संतान के अन्नप्राशन संस्कार के लिए मुहूर्त की तलाश में हैं, तो हम आपको नीचे शुभ तिथियां प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

तारीख़ एवं दिनमुहूर्त
25 दिसंबर 2024, बुधवारसुबह 07:43 से 10:50 तक

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने नवजात शिशु का नामकरण संस्कार इस सप्ताह संपन्न करना चाहते हैं और आप इसके लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो यहाँ हम आपको नामकरण संस्कार का शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं जो इस प्रकार हैं:

तिथि मुहूर्त
23 दिसंबर 2024, सोमवार07:10:49 से 17:10:38
25 दिसंबर 2024, बुधवार07:11:43 से 31:11:43
26 दिसंबर 2024, गुरुवार,07:12:07 से 18:10:07
27 दिसंबर 2024, शुक्रवार20:29:05 से 31:12:29

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

23 दिसंबर 2024: रवि दुबे, सोनल राउत, गुरु गोविन्द सिंह

24 दिसंबर 2024: गुरु गोपाल दास, नीरज चोपड़ा, अदनान खान  

25 दिसंबर 2024: नगमा, अटल बिहारी वाजपेयी 

26 दिसंबर 2024: असगर अफगान, तनु रॉय

27  नवंबर 2024: सलमान खान, नीतीश राणा, पुनीश शर्मा

28 दिसंबर 2024: यशस्वी जायसवाल, साजिद खान, अरुण जेटली

29 दिसंबर 2024: कौशल्या, हीरा राजगोपाल, पूजा मिश्रा  

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 23 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2024

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के कारण, उन लोगों को गलत साबित कर देंगे, जो सोचते…(विस्तार से पढ़ें)

मेष प्रेम राशिफल 

प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से, ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि शुरुआत में…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें और खुद को जितना…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस राशि के कुछ प्रेमी जातक इस दौरान अपने पार्टनर से शादी की बात करते…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका शराब से दूर रहने ही, आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अचानक से अपने प्रिय को तंग करने या उन्हें ईर्ष्या महसूस…(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हैं तो, इस सप्ताह आपकी किसी नए प्रेम-संबंधों…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपकी लव लाइफ इस सप्ताह भर बेहद बेहतरीन रहेगी, जिसके फलस्वरूप…(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

सामाजिक मेल-जोल से ज़्यादा, आपको इस हफ्ते अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की…(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी जातकों के सभी व्यक्तिगत संबंध, संवेदनशील और…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको, अपने शरीर को आराम देने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आप…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत…(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको बेहतर स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए, अपनी सुबह की शुरुआत…(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के माध्यम से, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो…(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी…(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी और उसके घरवालों के साथ मर्यादित…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि…(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव, इस सप्ताह आपका मानसिक सुकून ख़त्म…(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. सफला एकादशी कब है?

दिसंबर में सफला एकादशी 26 दिसंबर, 2024 गुरुवार को है। 

2. दिसंबर में सूर्य का गोचर कब होगा?

सूर्य महाराज 15 दिसंबर 2024 को धनु राशि में गोचर करेंगे। 

3. दिसंबर के इस सप्ताह विवाह का मुहूर्त कब है?

साल 2024 में दिसंबर के इस सप्ताह में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है।

चीनी वार्षिक राशिफल 2025 से जानें, कैसा रहेगा वर्ष 2025 आपके के लिए!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो चीनी राशिफल पर विश्वास करते हैं और चीनी राशिफल द्वारा जानने के इच्छुक हैं कि आने वाला नया साल यानी कि वर्ष 2025 आपके लिए कैसा रहेगा और यह करियर, व्यापार, आर्थिक जीवन समेत जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को कैसे प्रभावित करेगा? अगर आप भी चीनी राशिफल 2025 के द्वारा वर्ष 2025 का हाल जानना चाहते हैं, तो आप एकदम सही जगह आये हैं। यहाँ हम आपको चीनी राशिफल द्वारा सभी चीनी राशियों के लिए साल 2025 की सटीक भविष्यवाणी विस्तारपूर्वक प्रदान कर रहे हैं। 

वर्ष 2025 में कैसा रहेगा आपका हाल? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर जानें जवाब

चीनी नववर्ष 2025 कब होगा शुरू?

हमारे इस अंक में आपको 12 चीनी राशियों पर आधारित भविष्यवाणी दी जा रही है जो आपको साल 2025 में मिलने वाले परिणामों  के बारे में विस्तार से बताएगी। लेकिन, उससे पहले हम बात करेंगे चीनी नववर्ष की, तो बता दें कि साल 2025 वुड स्नेक का वर्ष होगा और यह आपके लिए आशाजनक रहने की संभावना है। इस बार चीनी नव वर्ष यानी कि वुड स्नेक के वर्ष की शुरुआत 29 जनवरी 2025 को होगी। वहीं, इस साल का अंत 16 फरवरी, 2026 को होगा। तो चलिए अब हम शुरुआत करते हैं इस लेख की और जान लेते हैं कि चीनी राशिफल आपके लिए क्या कुछ लेकर आएगा और आपको कैसे परिणाम मिलेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

2025: वुड स्नेक का वर्ष और इसका महत्व 

चीनी राशि चक्र में स्नेक छठे स्थान पर आता है जिसकी शुरुआत 12 साल के चक्र से होती है। ड्रैगन के बाद और घोड़े राशि से पहले स्नेक आता है। इस राशि के जातक सहज, रहस्यमय स्वभाव और बुद्धिमान होते हैं। स्नेक वर्ष के अंतर्गत जन्मे लोग सामान्य रूप से सुंदर, और व्यावहारिक होते हैं। जिन जातकों का जन्म 2013, 2001, 1989, 1977, 1965, 1953, 1941, 1929 या 1917 में हुआ है, उनकी चीनी राशि स्नेक है। जिन लोगों को अपनी चीनी राशि के बारे में पता नहीं है, तो आप यह ब्लॉग पढ़ना जारी रखें क्योंकि अब हम आपको चीनी वर्षों की एक ऐसी सूची देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी चीनी राशि जान सकेंगे। 

जानें कौन सी चीनी राशि है आपकी?

आप नीचे दिए गए अपने जन्म वर्ष के आधार पर अपनी चीनी राशि के बारे में जान सकते हैं। 

चूहा राशि: 1900, 1912, 1924, 1936, 1948, 1960, 1972, 1984, 1996, 2008

बैल राशि: 1901, 1913, 1925, 1937, 1949, 1961, 1973, 1985, 1997, 2009 

बाघ राशि: 1902, 1914, 1926, 1938, 1950, 1962, 1974, 1986, 1998, 2010 

खरगोश राशि: 1903, 1915, 1927, 1939, 1951, 1963, 1975, 1987, 1999, 2011

ड्रैगन राशि: 1904, 1916, 1928, 1940, 1952, 1964, 1976, 1988, 2000, 2012 

साँप राशि: 1905, 1917, 1929, 1941, 1953, 1965, 1977, 1989, 2001, 2013 

घोड़ा राशि: 1906, 1918, 1930, 1942, 1954, 1966, 1978, 1990, 2002, 2014

बकरी राशि: 1907, 1919, 1931, 1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003, 2015

बंदर राशि: 1908, 1920, 1932, 1944, 1956, 1968, 1980, 1992, 2004, 2016 

मुर्गा राशि: 1909, 1921, 1933, 1945, 1957, 1969, 1981, 1993, 2005, 2017 

कुत्ता राशि: 1910, 1922, 1934, 1946, 1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018 

सूअर राशि: 1911, 1923, 1935, 1947, 1959, 1971, 1983, 1995, 2007, 2019

साल 2024 की सबसे विस्तृत भविष्यवाणी: राशिफल 2025 अभी पढ़ें

चीनी राशिफल 2025 पर आधारित 12 राशियों का भविष्यफल 

चीनी राशिफल 2025 चूहा (रैट) राशि

2025 में, चूहे के वर्ष में पैदा हुए लोग अपने अच्छे व्यवहार और सद्भावना से लोगों को आकर्षित….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: बैल (ऑक्स)

वर्ष 2025 में, बैल राशि के तहत पैदा हुए व्यक्तियों को स्नेक के प्रभाव के परिणामस्वरूप अपने….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: बाघ (टाइगर)

साल 2025 में बाघ चीनी राशि के तहत पैदा हुए लोगों के प्रेम जीवन की बात करें तो अनुकूल….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: खरगोश (रैबिट)

खरगोश चीनी राशिफल 2025 के तहत पैदा हुए लोगों के लिए चीनी राशिफल 2025 भविष्यवाणी कर रहा है कि….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: ड्रैगन

ड्रैगन भविष्यवाणी करता है कि आपका व्यक्ति आकर्षक होगा और आप दूसरों को भी आकर्षित….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: सांप (स्नेक)

इस साल आप प्रेम जीवन का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे और रोमांटिक अवसरों….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: घोड़ा (हॉर्स)

2025 के लिए घोड़ा चीनी राशिफल में, इस राशि के तहत पैदा हुए लोगों को प्यार….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: भेड़ (शीप)

2025 के लिए भेड़ चीनी राशिफल जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: बंदर (मंकी)

चीनी राशिफल 2025 के अनुसार, प्रेम जीवन में रोमांस की कमी देखने को….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: मुर्गा (रूस्टर)

मुर्गा चीनी राशिफल के अनुसार, इस साल आपके प्रेम जीवन में चुनौतियाँ आ सकती….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: कुत्ता (डॉग)

चीनी राशिफल 2025 के अनुसार, आपको अपने प्रेम जीवन में पीछे हटने की प्रवृत्ति के कारण….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

चीनी राशिफल 2025: सूअर (पिग)

आपके प्रेम जीवन की बात करें तो, इस अवधि आप अपने प्रेम जीवन में सकारात्मक संबंध….(विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि वर्ष 2025 आपके लिए शुभ और मंगलमय हो। एस्ट्रोसेज की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

चीनी राशि चक्र में कितनी राशि होती है? 

चीनी राशि चक्र में भी कुल 12 राशियां होती हैं।

चीन में ड्रैगन की पूजा होती है?

जी हाँ, चीन के कई स्थानों पर ड्रैगन का पूजन किया जाता है। 

वर्ष 1971 में जन्म लेने वालों की चीनी राशि कौन सी है? 

जिन लोगों का जन्म साल 1971 में हुआ है, उनकी चीनी राशि सूअर (पिग) है। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 22 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (22 दिसंबर से 28 दिसंबर , 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातक अपने भविष्‍य को लेकर ज्‍यादा सचेत रह सकते हैं। ये हमेशा प्रगति करने की ओर काम करते हैं और इनका सारा ध्‍यान अपने प्रदर्शन पर होता है।

प्रेम जीवन: अपने पार्टनर के सामने आप खराब मूड लेकर जा सकते हैं और इसकी वजह से आपके रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है। आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों के कम अंक लाने के संकेत हैं इसलिए आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको फोकस बनाए रखने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को संघर्ष करना पड़ सकता है और इनके काम में भी कुछ दिक्‍कतें आ सकती हैं। आपको शेड्यूल बनाकर काम करने की ज़रूरत है। वहीं व्‍यापारियों के लिए घाटे के योग बन रहे हैं। इस तरह आप व्‍यापार के क्षेत्र में खुद को मज़बूत नहीं कर पाएंगे।

सेहत: आपकी इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको सनबर्न या एलर्जी आदि हो सकती है। आप अपना अधिक ख्‍याल रखें और अपनी शारीरिक फिटनेस पर ध्‍यान दें।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपने करीबियों और परिवार के सदस्‍यों के साथ बहस में उलझकर अपने लिए परेशानियां खड़ी कर लेते हैं। अपने इस स्‍वभाव के कारण आप इस सप्‍ताह अपने लिए एक सख्‍त घेरा बना लेंगे और खुद को रोकने का प्रयास करेंगे।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी के बीच बहस होने की आशंका है। आपके परिवार में चल रही समस्‍याओं के कारण आप दोनों के रिश्‍ते में भी कड़वाहट आ सकती है।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में एकाग्रता में कमी आने के कारण हो सकता है कि आपने जो कुछ भी सीखा है, वो आपको याद न रहे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हालांकि, इन यात्राओं से आपको अधिक लाभ मिलने के संकेत नहीं हैं। व्‍यापारियों को गलत योजना और पेशेवर तरीके से काम न करने की वजह से घाटा उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी इम्‍युनिटी कमज़ोर रहने वाली है। इसकी वजह से आपको जुकाम और तेज सिरदर्द होने की आशंका है।

उपाय: आप रोज़ 108 बार ‘ऊं चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक आमतौर पर खुले विचारों वाले होते हैं। ये आध्‍यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और ये इस मार्ग पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: आप किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आपको भावनाओं में बहने की बजाय समझदारी से काम लेने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: जो छात्र मास्‍टर डिग्री और पीएचडी करने के लिए उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है।

पेशेवर जीवन: करियर के मामले में यह सप्‍ताह बहुत शानदार रहने वाला है। व्‍यापारियों के लिए मल्‍टी लेवल नेटवर्किंग बिज़नेस में शामिल होना फायदेमंद साबित हो सकता है और इन्‍हें अधिक मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस सप्‍ताह आप आध्‍यात्मिक और शारीरिक क्रिया जैसे कि योग और ध्‍यान में समय बिता सकते हैं। इसका आपकी आत्‍मा और शरीर दोनों पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।

उपाय: आप रोज़ सुबह सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस समय मूलांक 4 वाले जातक अधिक जुनून से भरे हो सकते हैं। ये बिना सोचे-समझे अनावश्‍यक काम और जोखिम उठा सकते हैं।

प्रेम जीवन: अपने रिश्‍ते में सुख-शांति होने के बावजूद आप अपने जीवन में संतुष्‍ट महसूस नहीं कर पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह कौशल होने के बावजूद पढ़ाई पर से आपका ध्‍यान हट सकता है। आपके दिमाग में चल रही कंफ्यूज़न और पढ़ाई के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने की आपकी उत्‍सुकता की वजह से ऐसा हो सकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए स्थिति कठिन बनी हुई है। इस समय आपके ऊपर काम का दबाव ज्‍यादा बढ़ सकता है और आपके लिए इस स्थिति को संभाल पाना मुश्किल हो सकता है।

सेहत: इस समय आपको स्किन एलर्जी की वजह से परेशानी हो सकती है। आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप रोज़ 22 बार ‘ऊं राहवे नम:’ का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और जीवन में सफलता प्राप्‍त करने में सक्षम हो सकते हैं। 

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के प्रति अपनी रोमांटिक भावनाओं को व्‍यक्‍त कर सकते हैं। ऐसा आपके अंदर मौजूद सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से संभव हो पाएगा।

शिक्षा: आप पढ़ाई के मामले में उच्‍च अंक प्राप्‍त करेंगे और आप कोई प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह काम के मामले में समय आपके पक्ष में हो सकता है। व्‍यापारी इस समय अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी होते हुए नज़र आएंगे। इस तरह आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: रोज़ प्राचीन ग्रंथ विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों को इस सप्‍ताह औसत परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। इनकी रचनात्‍मक कार्यों में अधिक रुचि हो सकती है और ये इसे बढ़ाने पर काम कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: अहंकार से संबंधित समस्‍याओं की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां आने की आशंका है।

शिक्षा: इस समय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपके लिए उच्‍च अंक प्राप्‍त करना मुश्किल हो सकता है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में औसत सफलता से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। व्‍यापारियों को बेहतर रणनीति बनाने और अपने बिज़नेस पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत है वरना आपको नुकसान हो सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको स्किन से संबंधित समस्‍याएं और अन्‍य कोई एलर्जी होने की आशंका है। ये स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में स्थिरता बनाए रखने में बाधा उत्‍पन्‍न कर सकते हैं।

उपाय: आप रोज़ 33 बार ‘ऊं भार्गवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातक सर्वगुण संपन्‍न हो सकते हैं। ये अच्छे और बुरे की पहचान करने में सक्षम हो सकते हैं। दुनियाभर में क्‍या घटनाएं घटित हो रही हैं, इन्‍हें इसकी भी जानकारी भी होगी।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ अपना कीमती रिश्‍ता खो सकते हैं।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह औसत नज़र आ रहा है। आप इस समय बहुत ज्‍यादा तनाव में रहने वाले हैं और इसकी वजह से आप सफलता पाने एवं अपनी एक खास जगह बनाने से पीछे रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के सिलसिले में अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। वहीं व्‍यापारियों से अपने काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं और इसकी वजह से उन्‍हें कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्‍यान देने की ज़रूरत  है। आपको सनबर्न, गर्मी से संबंधित समस्‍याएं और ट्यूमर होने के संकेत हैं। ये आपके लिए बाधा का काम कर सकते हैं।

उपाय: आप मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं और काम को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं। इनकी लंबी दूरी की यात्रा करने में अधिक रुचि हो सकती है।

प्रेम जीवन: प्रेम संबंध की बात करें, तो आप इस समय अपनी बुद्धिमानी का परिचय देंगे और अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने एवं उसे नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए कोई कदम उठा सकते हैं।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आप अच्‍छे परिणाम देने की स्थिति में होंगे एवं आपके अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा रहने वाली है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यक्षेत्र में इनका नाम और प्रतिष्‍ठा दोनों बढ़ेंगे। वहीं व्‍यापारियों को अच्‍छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप जोश और उत्‍साह के साथ ऊर्जा से भी भरे रहेंगे। इससे आपकी सेहत अच्‍छी बनी रहेगी और आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

उपाय: आप शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक तेजी से काम करते हैं और समय पर काम पूरा करने को लेकर सचेत रहते हैं। ये कभी-कभी अपनी जल्‍दी या तेजी के कारण खुद को परेशानी में भी डाल सकते हैं। ऐसा इनके आवेगपूर्ण रवैये के कारण हो सकता है।

प्रेम जीवन: प्रेम संबंध के मामले में इस सप्‍ताह आप अहंकार और जिद दिखा सकते हैं। इससे आपके रिश्‍ते में खटास कम हो सकती है और आप अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार नहीं रह पाएंगे।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आप अधिक प्रयास करने को लेकर धैर्य खो सकते हैं। धैर्य की कमी के कारण आप शिक्षा के क्षेत्र में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम पर अधिक ध्‍यान देने और एकाग्र होकर काम करने की ज़रूरत है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपसे काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं। व्‍यापारी आवेग में आकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं जिससे उन्‍हें बिज़नेस में नुकसान होने की आशंका है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको तेज सिरदर्द और थकान होने के संकेत हैं। ऐसा आपकी इम्‍युनिटी के कमज़ोर होने की वजह से हो सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमज़ोर होने के कारण आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट देखने को मिल सकती है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक 1 वाले जातक कैसे होते हैं?

उत्तर. ये जातक साहसी, आत्‍मविश्‍वासी और स्‍वाभिमानी होते हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 4 वाले लोगों के क्‍या गुण हैं?

उत्तर. ये चतुर और कूटनीतिज्ञ होते हैं।

प्रश्‍न 3. मूलांक 7 के स्‍वमी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. इस मूलांक के स्‍वामी केतु ग्रह हैं।

अंकों से जानें, आने वाले नए वर्ष 2025 का हाल- रहेगा शुभ या बढ़ेंगी समस्याएं?

आज दुनिया में भविष्य जानने के लिए अनेक माध्यम उपलब्ध हैं, लेकिन जो सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद माने जाते हैं उनमें ज्योतिष, टैरो और अंक ज्योतिष का नाम शामिल है। अंक शास्त्र भी ज्योतिष की तरह ही एक प्राचीन विद्या है जिसमें अंकों की सहायता से किसी व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में जाना जा सकता है। एट्रोसेज अपने पाठकों को ध्यान में रखकर अंक ज्योतिष राशिफल आधारित यह ब्लॉग लेकर आया है जिसमें आपको वर्ष 2025 का संपूर्ण राशिफल प्रदान किया जा रहा है। यहाँ मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक के जातक आने वाले नए साल के बारे में विस्तारपूर्वक जान सकते हैं। 

वर्ष 2025 में कैसा रहेगा आपका हाल? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर जानें जवाब

यदि आपके मन में भी वर्ष 2025 को लेकर अनेक सवाल उठ रहे हैं, तो आप अंक ज्योतिष आधारित वर्ष 2025 के इस राशिफल के जरिये अपने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों के बारे में जान सकते हैं। 

अंक ज्योतिष और क्या कहता है इसका इतिहास?

अगर हम बात करें अंक ज्योतिष की, तो इस विद्या को अंकों और ज्योतिष का संयोजन कहते हैं। अंक शास्त ज्योतिषीय तथ्यों को अंको के साथ मिलाकर किसी व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में गहन जानकारी प्रदान करता है और इसको ही अंक ज्योतिष कहा जाता है जिसमें 1 से लेकर 9 तक के अंकों को शामिल किया जाता है। हालांकि, अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी ज्योतिष के तीन प्रमुख तत्वों पर आधारित होती हैं और इसके अंतर्गत ग्रह, नक्षत्र और 12 राशि आती है। इस प्रकार, ज्योतिष और अंक शास्त्र का मिलान नौ ग्रहों, राशियों और 27 नक्षत्र पर आधारित होता है।

वहीं, अंक ज्योतिष का इतिहास आज से तक़रीबन 10,000 वर्ष पुराना है और इसका इस्तेमाल मिस्र में किया गया था। मिस्र के प्रसिद्ध गणितज्ञ पाइथागोरस ने कहा था कि “अंक ही ब्रह्मांड पर राज करते हैं।” यानी कि संसार में अंकों का महत्व सबसे अधिक है। दूसरी तरफ, भारत में “स्वरोदम शास्त्र” नाम के प्राचीन ग्रंथ में अंक शास्त्र का वर्णन मिलता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अंक ज्योतिष का महत्व

अंक शास्त्र को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और इसकी सहायता से मनुष्य के भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के गुण-अवगुण, व्यवहार और विशेषताओं के बारे में भी आप जान सकते हैं। इसके अलावा, अंक ज्योतिष शादी से पूर्व होने वाले पति-पत्नी के मूलांक से गुणों का मिलान करने में भी सक्षम है। वर्तमान समय में अंक शास्त्र का इस्तेमाल वास्तुशास्त्र में भी किया जाने लगा, विशेष रूप से नए घर या भावना का निर्माण करते समय अंकों पर ध्यान दिया जाता है। 

अंक ज्योतिष ने इस कदर कामयाबी हासिल की है कि अब नाम में भी इसका उपयोग होने लगा है जिसके चलते लोग अपने नाम की स्पेलिंग में भी बदलाव कर रहे हैं। इसके सबसे अच्छे उदाहरणों में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों करण जौहर से लेकर एकता कपूर तक के नाम शामिल है। 

अंक ज्योतिष का उपयोग करने की वजह 

अंक ज्योतिष में जो भी भविष्यवाणी की जाती है, वह अंकों और नवग्रहों (सूर्य, चंद्र, गुरु, राहु, केतु, बुध, शुक्र, शनि और मंगल) आदि को मिलाकर की जाती है। अंकों में 1 से 9 तक का संबंध 9 ग्रहों में किसी न किसी ग्रह से माना जाता है और इससे जानकारी प्राप्त होती है कि किस अंक पर किस ग्रह का सबसे ज्यादा असर है। इस प्रकार, व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति जातक का व्यक्तित्व निर्धारित करती है। 

साल 2025 की सबसे विस्तृत भविष्यवाणी: राशिफल 2025 अभी पढ़ें

जब किसी इंसान का जन्म होता है, तो उस समय एक प्राथमिक और एक द्वितीयक ग्रह उस पर शासन करता है जिससे पता चलता है कि जातक पर किस अंक का प्रभाव है और इस अंक को ही उसका स्वामी कहा जाता है। जातक की खूबियों, कमियों, सोच, इच्छा, द्वेष, स्वास्थ्य और करियर आदि पर अंक शास्त्र के अंकों और साथी ग्रह का प्रभाव होता है।

अंक ज्योतिष में मूलांक और भाग्यांक 

अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि के जोड़ का योग मूलांक कहलाता है जबकि किसी इंसान के जन्म तिथि, माह और साल को जोड़कर निकलने वाली संख्या को भाग्यांक के नाम से जाना जाता है।

अंक ज्योतिष आधारित वार्षिक भविष्यवाणी 2025  

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 1 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो, आपका मूलांक 1 होगा। अंक 1 का स्वामी ग्रह….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 2  

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 3 

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 4 

यदि आप किसी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 5 

यदि आप किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 6 

यदि आप किसी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। अंक 6 को….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 7 

यदि आप किसी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 8 

यदि आप किसी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

अंक ज्योतिष राशिफल 2025: मूलांक 9 

यदि आप किसी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा। अंक….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ करें क्लिक)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. अंक ज्योतिष कैसे देखा जाता है? 

अंक ज्योतिष में अंकों के माध्यम से व्यक्ति के भविष्य की भविष्यवाणी की जाती है।

2. मूलांक कितने होते हैं?

अंक शास्त्र में 1 से लेकर 9 तक मूलांक होते हैं।

3. अंक 2 के स्वामी कौन हैं?

चंद्र देव को अंक 2 का स्वामित्व प्राप्त है।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (22 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2024): इस सप्ताह जानें किन राशि वालों को मिलेगी तरक्‍की!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

दिसंबर 2024 का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि दिसंबर का यह सप्ताह यानी कि 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द मैजिशियन

मेष राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलने वाला है। आप अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ा सकते हैं या अपने प्रेमी को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं। टेन ऑफ कप्‍स कार्ड के अनुसार आपके रिश्‍ते में स्थिरता, शांति और सुख बना रहेगा। यदि आप सिंगल हैं, तो इस सप्‍ताह किसी खास व्‍यक्‍ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। इनके साथ आपका रिश्‍ता लंबा चल सकता है।

द हर्मिट कार्ड आपको धन के मामले में अपनी प्राथमिकताओं पर विचार करने की सलाह दे रहा है। इस समय आप पैसा कमाने में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त हो सकते हैं इसलिए आपको यह समझना होगा कि वो क्‍या चीज़ है जो आपको सच में खुशी देती है। इसके अलावा आपको अधिक पैसों की बचत करने एवं पैसे खर्च करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

इस समय आपके पास अपने करियर के लिए ढेर सारे आइडिया हो सकते हैं एवं आप उत्‍साह से भरपूर नज़र आएंगे। यह कार्ड नए अनुभव को भी दर्शाता है जिसका मतलब है कि आप इस सप्‍ताह कोई नया काम शुरू कर सकते हैं या नया करियर चुन सकते हैं या किसी चीज़ का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको द मैजिशियन कार्ड मिला है जिसके अनुसार अगर आपकी सेहत खराब चल रही है या आप किसी मुश्किल परिस्थिति से गुज़र रहे हैं, तो अब आपके इससे बाहर आने की संभावना है। यह कार्ड इनवर्ट होने पर अधिक काम करने और तनाव की वजह से कुछ समस्‍याएं होने के संकेत दे सकता है।

शुभ दिन: मंगलवार

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्‍स

करियर: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: द हैंग्‍ड मैन

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने पार्टनर में कम रुचि हो सकती है। अगर आप अपनी लव लाइफ में स्थिरता, सुरक्षा और प्रतिबद्धता चाहते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। यह कार्ड संकेत देता है कि आप दोनों मिलकर अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड एक सकारात्‍मक संकेत है जिसके अनुसार आप इस समय सुख, समृद्धि और आर्थिक स्थिरता का आनंद ले पाएंगे। इस कार्ड का कहना है कि आप करियर में सफलता पाकर या समझदारी से निवेश करके अपने वित्तीय लक्ष्‍यों और उद्देश्‍यों को पूरा कर सकते हैं।

करियर और वित्तीय स्थिति के मामले में सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड अच्‍छा संकेत है। यह कार्ड करियर में शांतिपूर्ण स्थिति की ओर संकेत कर रहा है जहां पर आपके लिए चीज़ों को संभालना आसान होगा। आप बाधाओं को पार कर सकते हैं या अपने उद्देश्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं। इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सुरक्षित और संतुष्ट महसूस होगा।

द हैंग्‍ड मैन कार्ड आपको अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को सुलझाने को लेकर रचनात्‍मक तरीके से सोचने की सलाह दे रहा है। आपको ये समझना होगा कि जीवन में चलने वाले हालात और हमारी सोच या दृष्टिकोण स्‍वास्‍थ्‍य को किस तरह प्रभावित कर सकते हैं।

शुभ दिन: शुक्रवार

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हीरोफैंट

मिथुन राशि के लोगों को प्रेम जीवन में टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड का कहना है कि आपको बेचैनी महसूस हो सकती है या आप अपने रिश्‍ते को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इस कार्ड का एक अर्थ यह भी हो सकता है कि जातक को अब यह निर्णय लेने की ज़रूरत है कि उसे अब अन्‍य प्रेम प्रस्‍तावों पर ध्‍यान देना चाहिए या अपने मौजूदा रिश्‍ते के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए।

वित्तीय जीवन में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड कमाई के लिए अच्‍छे अवसर मिलने के संकेत दे रहा है। आप जिस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं, भले ही उसमें कोई और आपकी सहायता कर रहा हो, आपको इस समय अपने प्रयासों का फल ज़रूर मिलेगा। आपको धन को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। पेसों से संबंधित आपकी सभी समस्‍याएं हल हो जाएंगी।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड करियर के मामले में कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदिता और संघर्ष के संकेत दे रहा है। संभावना है कि आप ऐसी जगह काम करते हैं जहां पर अहंकार और व्‍यक्‍तित्‍व के बीच मतभेद की वजह से प्रगति में बाधा आ सकती है। सफलता पाने के लिए आपसी सहयोग और अहंकार को पीछे छोड़ने की ज़रूरत है।

सेहत के मामले में हीरोफैंट कार्ड अपराइट हो, तो इसका मतलब है कि आपको पारंपरिक चिकित्‍सकीय सलाह और उपचार लेना चाहिए। नियमित व्‍यायाम और डॉक्‍टर की सलाह मानकर आप अपने आप को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। जिस तरह जीतने के लिए नियमों का पालन करना होता है, ये कुछ वैसा ही है।

शुभ दिन: बुधवार

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

कर्क राशि के जातकों के लिए द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड दर्शाता है कि आपका रिश्‍ता काफी गहरा है और आप एवं आपके पार्टनर एक दूसरे के साथ आध्‍यात्मिक रूप से जुड़े हुए हैं। यह कार्ड प्रेमियों के बीच एक ऐसे मज़बूत रिश्‍ते का प्रतीक है जिसमें रिश्‍ते का आधार विश्‍वास है और दोनों पार्टनर एक-दूसरे से खुलकर अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त कर सकते हैं। एक मज़बूत रिश्‍ते का निर्माण तब होता है जब दोनों पार्टनर को लगता है कि सामने वाला उनके महत्‍व को जानता या समझता है।

किसी व्‍यक्‍ति के वित्तीय और पेशेवर जीवन के बारे में बताने के लिए टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड गहराई से विचार करता है। अपराइट आने पर यह कार्ड दर्शाता है कि जातक कार्यक्षेत्र में एक साथ कई काम, असाइनमेंट या दा‍यित्‍वों को संभाल सकता है।

करियर में सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड) कार्ड मिला है। यह कार्ड व्‍यक्‍तिगत अड़चनों को पार करने, प्रगति करने और अतीत की जिन चीज़ों पर आपको पछतावा है, उन्‍हें भुलाने की ओर संकेत कर रहा है। यह कार्ड आपको याद दिला रहा है कि आपको अपने अतीत के बजाय वर्तमान पर और आगे मिलने वाले अवसरों पर ध्‍यान देना चाहिए।

जैसे-जैसे आप अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर आएंगे और नई चीज़ों को ग्रहण करेंगे, थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड आपको प्रगति करने के लिए प्रेरित करेगा। यह कार्ड सेहत के मामले में आपको आत्‍मविश्‍वास और उद्देश्‍य के साथ आगे बढ़ने में मदद कर सकता है।

शुभ दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: द चैरियट

स्वास्थ्य: द मैजिशियन

टैरो कार्ड रीडिंग के अनुसार अपराइट फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि ठीक होने, सोचने और अपने रिश्‍ते को दोबारा स्‍थापित करने के लिए आपको और आपके पार्टनर को कुछ समय अकेले में बिताने की ज़रूरत है। जिंदगी की जरूरतों को पूरा करने की वजह से आप दोनों बोझिल और विमुख महसूस कर सकते हैं।

आपको आर्थिक जीवन में द सन अपराइट कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपकी वित्तीय स्थिति शानदार रहने वाली है क्‍योंकि यह कार्ड समृद्धि से जुड़ा हुआ है। आपके सभी व्‍यापारिक कार्य, आर्थिक निवेश और अन्‍य आय के स्रोत खूब फल-फूलेंगे। इस सप्‍ताह आपके वेतन में भी वृद्धि होने के आसार हैं।

करियर में आपको द चैरियट कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपकी महत्‍वाकांक्षा आपको अपने करियर में बहुत आगे लेकर जा सकती है। अगर आप जानते हैं कि आपको अपने करियर से क्‍या चाहिए, तो आप अपने लक्ष्‍य को को लेकर फोकस रह सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में काफी प्रेरित रहते हैं और इससे आपको सफल होने के लिए आत्‍म-नियंत्रण, उत्‍साह और संकल्‍प का गुण प्राप्‍त होगा।

सेहत के मामले में आपको द मैजिशियन कार्ड मिला हे जो कि बहुत शानदार कार्ड है। इस कार्ड के अनुसार आपके मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए यह सप्‍ताह बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपको इस समय कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

शुभ दिन: रविवार

कन्या राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द वर्ल्‍ड

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

आप भले ही अपने पार्टनर के साथ काफी समय बिता चुके हों, आपको ऐसा लगेगा जैसे वो आपको लगातार सरप्राइज़ कर रहे हैं। अगर आप उन्‍हें नज़दीक से देखें, तो आपको रोज़ उनका एक नया पहलू जानने का मिलेगा। आप उन्‍हें उनके दयालु स्‍वभाव की वजह से प्‍यार करते हैं लेकिन जब उनके सामने कोई खतरा होता है या कुछ उनके नैतिक मूल्‍यों के विरुद्ध होता है, तो फिर उनका गुस्‍सा फूट स‍कता है।

द वर्ल्‍ड कार्ड दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आप अपने दीर्घकालिक वित्तीय उद्देश्‍यों को पाने में सक्षम होंगे, पेशेवर जीवन में कोई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार ला सकते हैं। इस कार्ड का यह अर्थ भी हो सकता है कि दृढ़ता और प्रयासों की मदद से समृद्ध और आर्थिक रूप से सुरक्षित बना जा सकता है। इसके अलावा यह कार्ड लोगों को अपनी पेशेवर उपलब्धियों का जश्‍न मनाने के लिए भी प्रेरित कर सकता है।

टैरा कार्ड रीडिंग में पेज ऑफ वैंड्स कार्ड करियर के लिए नए विचारों और संभावनाओं को दर्शाता है। इस कार्ड का यह संकेत भी हो सकता है कि आपको आत्‍मविश्‍वास और आशावादी बनकर कोई नया काम, बिज़नेस या नौकरी शुरू करनी चाहिए।

सेहत के मामले में टैरो रीडिंग में आपको नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि एक शुभ संकेत है और आपके लिए शानदार स्‍वास्‍थ्‍य के संकेत दे रहा है। यह कार्ड सफलता की ओर इशारा कर रहा हे जिसका मतलब है कि अगर आप अपनी सेहत, फिटनेस या जीवनशैली में सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो अब आपको इसमें सफलता मिलने के योग हैं।

शुभ दिन: बुधवार

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

करियर: टेंपरेंस

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

तुला राशि के जातकों को फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपको कोई पसंद आ गया है और आप उनके साथ अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, वह व्‍यक्‍ति आपके अंदर दिलचस्‍पी नहीं रखता है। अगर आप उनके साथ अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको खुद प्रयास करने होंगे।

इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपने पूर्व में जो निवेश किया है या भविष्‍य में जो निवेश करने वाले हैं, उससे आपको अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। यह कार्ड एक अच्‍छा संकेत दे रहा है और इस सप्‍ताह आपकी वित्तीय स्थिति सकारात्‍मक एवं बेहतर होगी।

टेंपरेंस कार्ड बताता है कि आप जो चाहते हैं, उसे प्राप्‍त करने के लिए आपके अंदर पर्याप्‍त धैर्य और दृढ़ता है इसलिए अपने लक्ष्‍य को निर्धारित करने के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कड़ी मेहनत और निष्‍ठा पर ध्‍यान देंगे एवं आपके उच्‍च अधिकारी आपका सहयोग करते हुए नज़र आएंगे।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड एक बहुत ही सकारात्‍मक कार्ड है। यह दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आपकी सेहत काफी अच्‍छी रहने वाली है। अगर आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो अब आपको उसके लिए सही उपचार मिल पाएगा और आप इस समस्‍या से उबर पाएंगे।

शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: फाइव ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम और रिश्‍तों के मामले में ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड एक शुभ संकेत है। सिंगल और अकेले रहने के बाद इस सप्‍ताह आप एक नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं। यह एक ऐसे रिश्‍ते की शुरुआत हो सकती है जो काफी लंबा चलेगा और मौज-मस्‍ती एवं जोश से परिपूर्ण होगा।

वृश्चिक राशि के लोगों को थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि इस सप्‍ताह आपको आर्थिक स्‍तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्‍ताह आपके सामने धन के मामले में बड़ी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। आप अपनी वित्तीय स्थि‍ति को लेकर चिंतित हो सकते हैं लेकिन अगर आप धन से संबंधित मामलों में समझदारी से निर्णय लेते हैं और फिजूलखर्च से बचते हैं, तो आपकी स्थिति के बेहतर होने की उम्‍मीद है।

फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि आप इस समय अपने करियर से असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। आपका करियर जिस मुकाम पर है, उससे आप खुश नहीं हैं। कार्यक्षेत्र में चीज़ें आपके हिसाब से नहीं चल रही हैं। इस समय आपको आत्‍मनिरीक्षण करना चाहिए और अच्‍छे से विचार करने के बाद अपने करियर को एक नई देशा देनी चाहिए।

सेहत के मामले में आपको फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आप पिछले कुछ दिनों में जिस मानसिक और शारीरिक तनाव से गुज़रे हैं, उससे उबरने के लिए आपको अपने शरीर को थोड़ा आराम देना चाहिए। 

शुभ दिन: मंगलवार

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

करियर: द चैरियट

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

धनु राशि के जातक इस समय लोगों के बीच रहना पसंद करेंगे और इस बात की चिंता करना छोड़ देंगे कि आप कैसे दिखते हैं या लोग आपको किस नज़रिए से देखते हैं। दूसरे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे और आपकी बहादुरी एवं आत्‍मविश्‍वास से आपके नक्‍शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित होंगे। अगर आप रिश्‍ते में हैं, तो अपने पार्टनर के लिए पहले से ज्‍यादा ईमानदार होना आपके लिए अच्‍छा साबित हो सकता है।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड आर्थिक सुरक्षा का संकेत दे रहा है। निर्णय लेने के आपके विवेकपूर्ण दृष्टिकोण की वजह से आप इस वित्तीय स्थिरता तक पहुंच पाए हैं। यह कार्ड आपको अपनी भावनात्‍मक ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ निवेश या खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।

यह समय अपने करियर की कमान संभालने, कुछ महत्‍वपूर्ण और सही निर्णय लेने और पुरानी अड़चनों को दूर करने का है। द चैरियट कार्ड पेशेवर जीवन में महत्‍वाकांक्षा और दृढ़ता को दर्शाता है। आप अपनी सहज प्रवृत्ति और आत्‍म-नियंत्रण की मदद से अपने निर्धारित किए गए उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे।

सेहत के मामले में आपको नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए तुरंत कोई कदम उठाने और सक्रिय दृष्टिकोण रखने की ज़रूरत है। आप स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने के लिए अधिक प्रेरित और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।

शुभ दिन: बृहस्‍पतिवार

मकर राशि         

प्रेम जीवन: टेंपरेंस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: द लवर्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

द अपराइट टेंपरेंस कार्ड रोमांटिक लाइफ में आपसी समझ, संयम, धैर्य और समस्‍याओं को सुलझाने के लिए बीच का रास्‍ता अपनाने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड आपको अपने कार्यों के प्रति सावधान और विचारशील रहने एवं किसी बात को बहुत ज्‍यादा खींचने से बचने का संकेत दे रहा है। प्‍यार के मामले में आप अपने व्‍यवहार के बारे में सोचें और उन पहलुओं पर विचार करें जहां पर आपका रवैया, धारणा या विचार हावी हो गए हों। क्‍या आप अपने पार्टनर के साथ बहुत आक्रामकता के साथ पेश आए हैं या बहुत कम बोलते हैं, आपको एक बार अपने व्‍यवहार पर नज़र डालनी चाहिए।

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि वित्तीय क्षेत्र में स्थिरता को दर्शाता है। आप आर्थिक रूप से संतुलित होने में सक्षम होंगे। आपकी आय का नया स्रोत बन सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह कार्ड आपके लिए आय के कई स्रोतों के संकेत भी दे रहा है।

द लवर्स कार्ड कह रहा है कि आपको करियर या रोज़गार के संबंध में कुछ विकल्‍प चुनने पड़ सकते हैं। आप अपने करियर को बदलने या अपनी मौजूदा स्थिति को सुधारने पर विचार कर सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी ऐसे व्‍यक्‍ति या संस्‍थान का साथ मिल सकता है जो आपके लिए फलदायी साबित होगा।

सेहत के मामले में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको इस बात पर ध्‍यान देने की सलाह दे रहा है कि  आपको यह समझना चाहिए कि आपको खुद की और दूसरों की देखभाल पर कितना समय बिताना चाहिए। अगर आप बीमार लोगों की मदद करने के लिए खुद बहुत ज्‍यादा त्‍याग करेंगे, तो इससे आपके खुद के बीमार पड़ने की आशंका है।

शुभ दिन: शनिवार

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: द मैजिशियन (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: स्‍ट्रेंथ

स्वास्थ्य:  सिक्‍स ऑफ वैंड्स

द मैजिशियन रिवर्स कार्ड रिश्‍ते में कंफ्यूज़न या हिचकिचाहट के संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपनी प्राथमिकताओं पर विचार करने का समय चाहिए या फिर आपने खुद को रोका हुआ है।

ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि आपकी कमाई के रास्‍ते हर तरफ से बंद हो सकते हैं। अगर इस समय आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं, तो आपको परिस्थिति को एक अलग नज़रिए से देखना चाहिए। यदि आप अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके पास अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा स्रोत हो सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में आपको स्‍ट्रेंथ कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और आगे बढ़ने के लिए है। आपको बस साहस से काम लेने और अपने ऊपर भरोसा करने की ज़रूरत है। आपके अंदर योग्‍यता एवं क्षमता है। असफलता या मज़ाक बनने का डर आपको अपने सपनों को पूरा करने से रोक न दे। डर को छोड़ो और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ो। अगर तुम चाहो तो वह पदोन्नति प्राप्त कर सकते हो।

सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड किसी बीमारी से ठीक होने या उपचार के अनुकूल परिणाम मिलने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का यह मतलब भी हो सकता है कि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को दुरुस्‍त करने के लिए अपने प्रयासों से अपनी ताकत और जोश को वापस प्राप्‍त कर रहे हैं।

शुभ दिन: शनिवार

मीन राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य:  द हैंग्‍ड मैन

इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि एक बुरा संकेत है। संभावना है कि हाल ही में आपका ब्रेकअप हुआ है। आपको भले ही लग रहा होगा कि आपकी दुनिया खत्‍म हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है। जल्‍द ही आप अपनी जिंदगी के इस मुश्किल दौर से बाहर निकल आएंगे।

भले ही आपके पास अपने पैसे को बढ़ाने या अधिक कमाने को लेकर कई शानदार विचार हों, लेकिन आपको बता दें कि ये विचार अभी अपने प्रारंभिक चरण में ही हो सकते हैं। हो सके तो उन लोगों से सीखने की कोशिश करें, जिन्‍हें आपसे ज्‍यादा अनुभव है। इस समय आपकी पैसा कमाने में रुचि हो सकती है लेकिन यह एक मुश्किल चीज़ है और आप जितना ज्‍यादा इसके बारे में जानेंगे, उतना ही ज्‍यादा पैसा कमा पाएंगे।

करियर में नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड नौकरी में बदलाव या किसी नए बिज़नेस की शुरुआत के संकेत दे रहा है। नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड इस तरह से बदलाव और नई संभावनाओं को दर्शाता है। इस कार्ड का एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको अपने लक्ष्‍यों को स्‍वीकार कर ऐसी नौकरी की तलाश करनी चाहिए जिसे लेकर आप उत्‍साहित हों।

टैरो रीडिंग में सेहत के मामले में द हैंग्‍ड मैन कार्ड शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने, स्‍वस्‍थ गर्भावस्‍था और नियंत्रित ब्‍लड प्रेशर की ओर इशारा कर रहा है। कुल मिलाकर इस सप्‍ताह आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है।

शुभ दिन: बृ‍हस्‍पतिवार

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्‍या दुनियाभर में टैरो लोकप्रिय है?

उत्तर. सभी जगह तो नहीं लेकिन कई देशों में टैरो लोकप्रिय है।

प्रश्‍न 2. किसी एक पॉपुलर टैरो बुक के लेखक का नाम बताएं?

उत्तर. लीसा बोस्‍वेल।

प्रश्‍न 3. टैरो की उत्‍पत्ति कितने साल पहले हुई थी?

उत्तर.  टैरो की उत्‍पत्ति 1400 वर्ष पहले हुई थी।

शुभ मुहूर्त 2025 से जानें, नए साल में विवाह से लेकर गृह प्रवेश तक की शुभ तिथियां!

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और अगर हम इन्हें एक-दूसरे के पूरक कहें, तो गलत नहीं होगा क्योंकि सनातन धर्म में कोई भी कार्य बिना शुभ मुहूर्त के नहीं किया जाता है। शुभ कार्य को करने या किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं या फिर कोई धार्मिक अनुष्ठान और संस्कार संपन्न करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त को देखा जाता है और मुहूर्त उपलब्ध होने पर ही व्यक्ति अपने कदम आगे बढ़ाता है। इसके पीछे मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किये गए कार्यों में सफलता की प्राप्ति होती है इसलिए ज्योतिषी शुभ समय में ही काम करने की सलाह देते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आधुनिक समय में रहते हुए भी अगर आप शुभ मुहूर्त में विश्वास करते हैं, तो एस्ट्रोसेज आपके लिए यह ख़ास ब्लॉग लेकर आया है जहाँ आपको साल 2025 में विवाह, कर्णवेध संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, उपनयन संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, मुंडन संस्कार सहित गृह प्रवेश और नामकरण संस्कार आदि के लिए शुभ मुहूर्त प्रदान किये जा रहे हैं। यहाँ हम आपको साल भर के सारे मुहूर्त एक साथ एक जगह दे रहे हैं। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। लेकिन आपको मुहूर्त बताने से पहले नज़र डालते हैं शुभ मुहूर्त के महत्व पर। 

क्यों है शुभ मुहूर्त 2025 इतना महत्वपूर्ण?

हम आपको अपने पिछले लेखो में भी शुभ मुहूर्त के महत्व के बारे में बताते आये हैं। बता दें कि हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही किसी भी मांगलिक कार्य या नए कार्य का आरंभ करने से पहले शुभ मुहूर्त अवश्य देखा जाता है क्योंकि ऐसा करने से कार्य के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है और साथ ही, जातक को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वैसे अगर हम बात करें शुभ मुहूर्त की, तो यह एक ऐसी अवधि होती है जब सभी ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति बहुत शुभ होती है। इस दौरान अगर हम कोई नया काम शुरू करेंगे या कोई शुभ एवं मांगलिक कार्य संपन्न करें, तो आपको निश्चित रूप से सफलता की प्राप्ति होती है। हालांकि, वर्तमान समय में कुछ लोग शुभ मुहूर्त को देखना जरूरी नहीं समझते हैं या शुभ मुहूर्त में काम नहीं करते हैं, तो उन्हें अधिकांश कार्य में समस्याओं और परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कैसे किया जाता है शुभ मुहूर्त का निर्धारण?

अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आख़िर शुभ मुहूर्त का निर्धारण कैसे किया जाता है, तो हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं। बता दें कि शुभ मुहूर्त की गणना कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर निर्भर करती है और जो कि इस प्रकार हैं: तिथि, वार, योग, नक्षत्र, ग्रहों की स्थिति, करण, गुरु अस्त, शुक्र अस्त, मलमास, शुभ-अशुभ योग, राहु काल, अधिक मास, भद्रा, शुभ लग्न आदि पर ध्यान दिया जाता है और उसके बाद शुभ मुहूर्त को निर्धारित किया जाता है।

जब हम बात करते हैं शुभ मुहूर्त को निर्धारित करने की, तो सबसे पहले तिथि को देखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, एक माह में कुल 30 दिन आते हैं जिसके अंतर्गत 30 तिथियां होती हैं जो कि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक की अवधि होती है।

तिथि के बाद मुहूर्त के लिए वार या दिन को देखा जाता है। दिन को वार भी कहते हैं और एक सप्ताह में कुल 7 दिन होते हैं जिसमें सोमवार से रविवार तक के दिन शामिल होते हैं। रविवार के दिन शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है जबकि मांगलिक कार्यों के लिए गुरुवार और मंगलवार सर्वश्रेष्ठ होते हैं। 

तिथि, वार की तरह ही नक्षत्र भी शुभ मुहूर्त के निर्धारण में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं जो कि कुल 27 होते हैं। इनमें से कुछ नक्षत्र शुभ और कुछ अशुभ माने गए हैं इसलिए शुभ मुहूर्त के लिए नक्षत्र पर भी गौर किया जाता है।

मुहूर्त में योग का जिक्र भी किया जाता है और ज्योतिष में चंद्रमा की स्थिति के आधार पर कुल 27 योग बताए गए हैं जिनमें से 18 योग शुभ और 9 योग अशुभ कहे गए हैं। 

योग के बाद अब बारी आती है करण की, किसी भी शुभ मुहूर्त को निकालने के लिए करण की गणना की जाती है। बता दें कि तिथि की आधी अवधि को करण कहते हैं जो कि पूर्वार्ध और उत्तरार्ध दो भागों में होती है। इस प्रकार, 4 स्थिर और 7 चर प्रकृति करण को मिलाकर कुल 11 करण होते हैं। 

चलिए अब हम बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं शुभ मुहूर्त 2025 की संपूर्ण सूची से। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुभ मुहूर्त 2025: नए साल के सभी मुहूर्तों की संपूर्ण लिस्ट

विवाह मुहूर्त 2025

नए साल यानी कि वर्ष 2025 में जो जातक विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य का विवाह होना है, तो यहां हम आपको विवाह मुहूर्त 2025 के माध्यम से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त प्रदान कर हैं, विस्तारपूर्वक इन शुभ तिथियों एवं मुहूर्त के बारे में जानने के लिए क्लिक करें- विवाह मुहूर्त 2025

अन्नप्राशन मुहूर्त 2025

अगर आप साल 2025 में अपनी संतान का अन्नप्राशन संस्कार करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां अन्नप्राशन के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे  हैं, जानने के लिए क्लिक करें: अन्नप्राशन मुहूर्त 2025।  

कर्णवेध मुहूर्त 2025

साल 2025 में कर्णवेध संस्कार के शुभ मुहूर्त के बारे में जानने के लिए क्लिक करें- कर्णवेध मुहूर्त 2025

मुंडन मुहूर्त 2025

नए वर्ष यानी कि साल 2025 में मुंडन मुहूर्त की शुभ तिथियों के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए क्लिक करें- मुंडन मुहूर्त 2025

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

उपनयन मुहूर्त 2024

वर्ष 2025 में कब-कब है उपनयन संस्कार के शुभ मुहूर्त, विस्तारपूर्वक जानने के लिए यहां क्लिक करें: उपनयन मुहूर्त 2025

गृह प्रवेश मुहूर्त 2025 

वर्ष 2025 में गृह प्रवेश मुहूर्त के सबसे शुभ मुहूर्त के बारे में जानने के लिए क्लिक करें: गृह प्रवेश मुहूर्त 2025

विद्यारंभ मुहूर्त 2025

नए वर्ष अर्थात साल 2025 में विद्यारंभ संस्कार के शुभ मुहूर्त एवं तिथियों की संपूर्ण सूची को देखने के लिए यहां क्लिक करें: विद्यारंभ मुहूर्त 2025

नामकरण मुहूर्त 2025 

वर्ष 2025 में नामकरण मुहूर्त कब और किस मुहूर्त में करना रहेगा शुभ? जानने के लिए यहां क्लिक करें: नामकरण मुहूर्त 2025

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त कौन सा है?  

अमृत और ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ माना गया है। 

2. दिसंबर 2025 में विवाह मुहूर्त कब है?

वर्ष 2025 में विवाह के 3 मुहूर्त उपलब्ध हैं। 

3. शुभ मुहूर्त कैसे निकाला जाता है?

शुभ मुहूर्त के निर्धारण के लिए तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण आदि की गणना की जाती है। 

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: देश-दुनिया और शेयर मार्केट में आएंगे बड़े बदलाव!

शुक्र गोचर 2024: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं जल्द ही शुक्र के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

इस ब्‍लॉग में हम आपको शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने के बारे में बता रहे हैं जो कि 28 दिसंबर, 2024 को रात्रि 11 बजकर 20 मिनट पर होने जा रहा है। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि शुक्र के इस गोचर का राशियों, देश-दुनिया, स्‍टॉक मार्केट और मनोरंजन के क्षेत्र पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वैदिक ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, सुख और आनंद का कारक माना गया है। ये ग्रह व्‍यक्‍ति के मूल्‍यों, रिश्‍तों और सौंदर्य से संबंधित प्राथमिकताओं को निर्धारित करने में अहम भूमिका‍ निभाता है। हम स्‍नेह, आकर्षण और इच्‍छा का अनुभव किस तरह से करते हैं और इन्‍हें कैसे व्‍यक्‍त करते हैं एवं किन चीज़ों से हमें खुशी और संतुष्टि मिलती है, यह सब कुंडली में शुक्र की स्थिति पर ही निर्भर करता है।

शुक्र का रोमांस और जीवनसाथी से गहरा संबंध होता है। दूसरों के साथ हमारा कैसा रिश्‍ता है, हमें क्‍या आकर्षक लगता है और हम प्रेम संबंध को किस तरह से देखते हैं, यह सब शुक्र पर निर्भर करता है। कुंडली में शुक्र की स्थिति से पता चल सकता है कि किसी व्‍यक्‍ति को किस तरह का साथी आकर्षक लगता है और वह अपने प्‍यार और इच्‍छा को किस तरह से व्‍यक्‍त करता है। किसी व्‍यक्‍ति का धन, संपत्ति और सुख-सुविधाओं को लेकर क्‍या नज़रिया होगा, इसमें शुक्र की अहम भूमिका होती है। यह हमारी संपत्ति को आकर्षित करने और भोतिक सुखों का आनंद लेने की क्षमता को दर्शाता है। हम खुद को कितना महत्‍व देते हैं और भोग-विलास एवं सुख को लेकर हमारा क्‍या दृष्टिकोण है, इसके बारे में भी शुक्र ग्रह बताता है।

कुंभ राशि में शुक्र: विशेषताएं

शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य और रिश्‍तों के लिए जाना जाता है जबकि कुंभ राशि आत्‍मनिर्भरता, नवीनता और  स्थिर ऊर्जा के लिए जानी जाती है। कुंभ राशि में शुक्र, हमारे स्‍नेह को दिखाने, रोमांस की तलाश करने और सुंदरता की सराहना करने को प्रभावित करता है।

प्रेम जीवन में

जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कुंभ राशि में होते हैं, वे जातक खुले विचारों वाले होते हैं और स्‍वच्‍छंद रिश्‍तों का आनंद लेते हैं। ये लोग ऐसे पार्टनर के प्रति आकर्षित हो सकते हैं जो दूसरों से अलग और हटके हों और बुद्धिमान हों।

ये रिश्‍तों में अपने पार्टनर के व्‍यक्‍तित्‍व और स्‍वतंत्रता को महत्‍व देते हैं। ये ओपन रिलेशनशिप या अपने पार्टनर से दूर रहकर अपने रिश्‍ते को निभाना पसंद करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुद्धि और स्‍वयं के साथ आपके संबंध

जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कुंभ राशि में बैठे होते हैं, वे जातक अपने रिश्‍तों में मानसिक उत्तेजनाओं को अधिक प्राथमिकता देते हैं। इन्‍हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए होता है जो इनके साथ गहरी और बौद्धिक बातें कर सके।

ये उन लोगों के प्रति आकर्षित हो सकते हैं जिनके पास मूल योजनाएं, प्रगतिशील विचार और नई सोच होती है। शुक्र की इस स्थिति में व्‍यक्‍ति केवल आकर्षण के बजाय विचारों को साझा करने और बौद्धिक स्‍तर पर एक-दूसरे से मेल खाने को महत्‍व देता है।

कुंभ राशि में शुक्र के होने पर व्‍यक्‍ति अक्‍सर विचित्र, विलक्षण या असामान्‍य सौंदर्य की ओर आकर्षित हो सकता है। ये लोगों के व्‍यक्‍तित्‍व की सराहना करते हैं और ऐसी चीज़ों में सुंदरता ढूंढ सकते हैं जिन्‍हें दूसरे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इनकी पसंद बहुत अलग और सुंदर होती है और यही बात इन्‍हें दूसरों से अलग दिखाती है। कभी-कभी ये जातक अपने पार्टनर से भावनात्‍मक रूप से दूर या अलग-थलग हो सकते हैं। 

रिश्‍ते में स्‍वतं‍त्रता और अपने पार्टनर के साथ बौद्धिक संबंध रखने की इच्‍छा की वजह इन्‍हें अपने पार्टनर के साथ भावनात्‍मक रूप से जुड़ने में दिक्‍कत आ सकती है। इन्‍हें प्‍यार और रिश्‍तों के पारंपरिक तरीकों या समाज की अपेक्षाओं की वजह से घुटन महसूस हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

होटल व्‍यवसायी और व्‍यापारी

  • शुक्र के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर होटल और रिज़ॉर्ट के मालिकों को अपने बिज़नेस में उछाल देखने को मिल सकता है।
  • जो लोग बिज़नेस या होटल शुरू करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है।
  • डायमंड के व्‍यापारी और जौहरी इस समय अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में तेजी का अनुभव करेंगे।

दूध और अन्‍य डेयरी उत्‍पाद

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर डेयरी उद्योग और डेयरी व्‍यापारियों की बहुत मदद करेगा।

  • अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर डेयरी उत्‍पादों की कीमतों को नियंत्रित किया जा सकता है। इससे डेयरी उत्‍पादों की मांग और आपूर्ति बढ़ेगी और इनके व्‍यापार में वृद्धि होगी।
  • डेयरी उत्‍पादों और इससे संबंधित नीतियों और सुधार करने के मामले में कुछ सकारात्‍मक बदलाव आ सकते हैं।

फैशन, कला और मूर्तिकार

  • शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने से कला और फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों को लाभ होगा।
  • इससे डिज़ाइनिंग उद्योग को भी फायदा होने के आसार हैं।
  • शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने से फैशन इंडस्‍टी को भी लाभ होने की उम्‍मीद है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

28 दिसंबर को रात्रि 11 बजकर 20 मिनट पर शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शेयर बाज़ार भविष्‍यवाणी के अनुसार सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र स्‍टॉक मार्केट में अहम भूमिका निभाते हैं। आगे जानिए कि शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

  • कुंभ राशि में शुक्र का गोचर वस्‍त्र उद्योग और इस क्षेत्र से जुड़े व्‍यापारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
  • इस गोचर काल में फैशन एक्‍सेसरीज़, कपड़े और परफ्यूम के उद्योगों में उछाल देखने को मिल सकता है।
  • प्रकाशन, दूरसंचार और प्रसारण उद्योग के नामचीन ब्रांड और बिज़नेस से संबंधित सलाह देने वाले, लेखन, मीडिया विज्ञापन या पीआर से संबंधित सेवाएं देने वाले व्‍यवसायों को अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है।

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: रिलीज़ होने वाली फिल्‍में

फिल्‍म का नामस्‍टार कास्‍टरिलीज़ की तारीख
कल्‍पना चावला बायोपिकप्रियंका चोपड़ा29-12-2024
राउडी राठौड़ 2अक्षय कुमार8-1-2025
मालामाल वीकली 2परेश रावल, राजपाल यादव12-1-2025

कुंभ राशि में शुक्र के गोचर का प्रभाव फिल्‍मों के बिज़नेस पर भी पड़ेगा। मनोरंजन और फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर शासन करने वाला शुक्र प्रमुख ग्रह है। शुक्र के इस गोचर का कल्‍पना चावला बायोपिक और मालामाल वीकली 2 पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा लेकिन राउडी राठौड़ 2 के लिए यह गोचर ज्‍यादा अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है।

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के नौवें भाव में शुक्र गोचर करने जा रहे हैं। यह भाव धर्म, पिता, लंबी दूरी की यात्रा, तीर्थयात्रा और भाग्‍य को दर्शाता है। शुक्र मिथुन राशि के पांचवे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। इस समय मिथुन राशि के जातक छुट्टी ले सकते हैं या शिक्षा से संबंधित लंबी दूरी की यात्रा और अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा कर सकते हैं। जो जातक अपने प्रेम संबंध को विवाह के रिश्‍ते में बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने पिता, गुरु या सलाहकार का सहयोग मिलेगा।

शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान तीर्थयात्रा के लिए भी यह समयावधि बहुत अनुकूल रहने वाली है। इस समय आप धार्मिक मार्ग पर चल सकते हैं और दान एवं अन्‍य कार्यों से अपने अच्‍छे कर्मों को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा आपका नौवा भाव, तीसरे भाव को प्रभावित कर रहा है इसलिए आपको इस भाव से संबंधित सभी विशेषताओं का लाभ मिलने वाला है। आपको अपने छोटे भाई-बहन का सहयोग मिलेगा और आपकी वाणी में आत्‍मविश्‍वास झलकेगा।

मिथुन राशिफल 2025 

सिंह राशि

सिंह राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह आपके विवाह, जीवनसाथी और पार्टनरशिप के भाव यानी सातवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। सिंह राशि के लोगों के लिए शुक्र उनके दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। सप्‍तम भाव प्रेम, विवाह और जीवनसाथी एवं पार्टनरशिप का कारक है। यह समय फाइनेंसर या बिज़नेस पार्टनर ढूंढने के लिए लिए अच्‍छा है।

सिंह राशि के जो जातक सिंगल हैं और शादी करने की सोच रहे हैं, उनके लिए शुक्र का कुंभ राशि में गोचर फायदेमंद साबित होगा। इन्‍हें अपने ही किसी करीबी व्‍यक्‍ति से प्‍यार हो सकता है। विवाहित जातकों को भी कुछ रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा। शुक्र की आपके लग्‍न भाव पर दृष्टि होने की वजह से आप अधिक आकर्षक और स्‍नेहमय बनेंगे। आप एक ऐसे व्‍यक्‍ति बनेंगे, जो अपने रंग-रूप को लेकर सजग रहता हो।

सिंह राशिफल 2025

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

तुला राशि

तुला राशि के नौवें और लग्‍न भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह आपके पांचवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। पंचम भाव शिक्षा, प्रेम और संतान का कारक होता है इसलिए शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान तुला राशि वाले लोगों का सारा ध्‍यान पांचवे भाव से संबंधित मामलों जैसे कि शिक्षा, रोमांटिक संबंध या बच्‍चों पर रहने वाला है।

डिज़ाइनिंग, कला या रचनात्‍मक विषय या कविता सीख रहे लोग नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और इस वजह से इस गोचर के दौरान उन्‍हें सफलता प्राप्‍त होगी। कपल एकसाथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं और इस समय उनका रिश्‍ता मज़बूत होगा। हालांकि, आप अपने रिश्‍ते को छिपाने की कोशिश भी कर सकते हैं। शुक्र प्रजनन क्षमता का कारक हैं और शुक्र के आपके पंचम भाव में गोचर करने की वजह से संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे जातकों को सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

तुला राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र एक योगकारक ग्रह हैं। शुक्र आपके पांचवे और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान वह आपके परिवार, संचित धन और संचार के भाव यानी दूसरे घर में रहेंगे। इस दौरान आप देहाती भाषा का प्रयोग कर सकते हैं और आप बहुत आराम से एवं प्‍यार से बात करेंगे। आपको किसी बड़े मंच पर खेलने का मौका मिल सकता है।

कुंडली का दूसरा भाव बचत का भी होता है और शुक्र ग्रह धन का कारक हैं। चूंकि, शुक्र इस राशि के दसवें भाव के स्‍वामी हैं इसलिए इस दौरान मकर राशि के जातकों की आय और धन में वृद्धि देखने को मिलेगी। जो छात्र आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, वे शुक्र की कृपा से अब अपने पैसों को अच्‍छे से प्रबंधित कर पाएंगे और अपने मार्ग में आ रही अड़चनों को पार कर पाएंगे। शुक्र की आपके नौवें भाव से आपके दूसरे भाव पर दृष्टि पड़ रही है।

 मकर राशिफल 2025

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के दूसरे भाव और सातवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं। कुंडली का दूसरा घर वाणी, परिवार और धन को दर्शाता है। वहीं सातवां भाव जीवनसाथी और विवाह का कारक है। कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान शुक्र आपके ग्‍यारहवें भाव में रहेंगे जो कि सोशल नेटवर्क, बड़े भाई-बहन और लाभ आदि का कारक है। शुक्र ग्रह सुख-सुविधाओं और धन का प्रतिनिधित्‍व करते हैं, इसलिए शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने की समयावधि पैसा कमाने के लिए बहुत अनुकूल रहने वाली है। चूंकि, इस गोचर के दौरान शुक्र धन से संबंधित दोनों भावों से संबंध बना रहे हैं, इसलिए इस समय मेष राशि के जातकों को पैसों के मामले में बड़ा लाभ होने की उम्‍मीद है।

कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान शुक्र आपके ग्‍यारहवें भाव में रहेंगे जो कि दोस्‍तों और सोशल लाइफ का कारक है। इस समय समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और आप अपने दोस्‍तों के साथ बिताए समय का आनंद लेंगे। शुक्र ग्‍यारहवें भाव से पांचवे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जो कि शिक्षा और रोमांटिक पार्टनर का भाव है।

मेष राशिफल 2025

मीन राशि

मीन राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्‍वामी शुक्र इस गोचर के दौरान आपके बारहवें भाव में रहेंगे। कुंडली का बारहवां भाव विदेशी लागत और भूमि को दर्शाता है। शुभ ग्रह होने के बावजूद शुक्र का बृहस्‍पति के साथ शत्रु संबंध है। इसलिए शुक्र ग्रह के आपके बारहवें भाव में प्रवेश करने पर मीन राशि के जातकों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आपको इस समय अप्रत्‍याशित स्‍वास्‍थ्‍य संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। इनकी वजह से आपकी समृद्धि और स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आ सकती है और आपको इलाज पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

चूंकि, बारहवां भाव नुकसान को दर्शाता है इसलिए इस गोचर के दौरान आप अपनी जीवनशैली को बेहतर करने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस समय सुख-सुविधाओं और मौज-मस्‍ती पर बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च करने से बचना चाहिए। शुक्र के कुंभ राशि में गोचर के दौरान आप अपने खर्चों की योजना बनाकर चलें और फिजूलखर्चों से बचने की कोशिश करें। इसके साथ ही आपातकाल स्थितियों से निपटने के लिए आपके पास पर्याप्‍त धन होना चाहिए।

मीन राशिफल 2025

शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने पर करें ये उपाय

  • आप श्रीयंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।
  • आप नियमित रूप से कनकधारा स्‍तोत्र का पाठ करें।
  • आप मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और उन्‍हें लाल, गुलाबी या सफेद रंग के पुष्‍प चढ़ाएं।
  • गरीब लोगों को चीनी या खीर दान करें।
  • हर शुक्रवार को व्रत रखें और मां वैभव लक्ष्‍मी की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. शुक्र किस राशि में उच्‍च के होते हैं?

उत्तर. शुक्र मीन राशि में उच्‍च के होते हैं।

प्रश्‍न 2. शुक्र को किस भाव में दिग्‍बल माना जाता है?

उत्तर. चौथा भाव।

प्रश्‍न 3. शुक्र किस राशि में नीच का होता है?

उत्तर. कन्‍या राशि में शुक्र नीच का होता है।