अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 04 मई से 10 मई, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 04 मई से 10 मई, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (04 मई से 10 मई, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं और अपने फैसले पर अडिग रहते हैं। ये जातक व्‍यवस्थित होते हैं। अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करना और उन पर टिके रहना इनका प्रमुख उद्देश्‍य हो सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने के लिए अधिक तालमेल बिठाने की ज़रूरत है वरना आप दोनों के बीच विवाद हो सकता है। आपके रिश्‍ते की सुख-शांति के भंग होने की आशंका है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की पढ़ाई पर से पकड़ ढ़ीली हो सकती है। अच्‍छे परिणाम पाने के लिए आपको पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान केंद्रित करने की आवश्‍यकता है। इस सप्‍ताह आपको पढ़ाई को लेकर कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस सप्‍ताह अच्‍छा काम करने में असमर्थ रह सकते हैं। काम के दबाव की वजह से ऐसा हो सकता है। वहीं इस समय व्‍यापारी भी सफल उद्यमी बनने में पीछे रह सकते हैं। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में असफल रह सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है क्‍योंकि आपको सिरदर्द होने की आशंका है। हाई बीपी के कारण ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप शनिवार के दिन शनि देव के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातक कंफ्यूज़ रहने की वजह से धीमी रफ्तार से काम कर सकते हैं। इस मूलांक वाले जातकों को एलर्जी होने की आशंका है। इन्‍हें घूमने-फिरने या यात्रा करने में अधिक रुचि हो सकती है।

प्रेम जीवन: संभव है कि इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ ईमानदार न रहें। इसका कारण अपने पार्टनर के लिए आपकी नफरत हो सकती है जिससे आपको बचने की ज़रूरत है।

शिक्षा: इस समय छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर पाना मुश्किल हो सकता है। एकाग्रता की कमी के कारण आप अच्‍छा प्रदर्शन करने से पीछे रह सकते हैं। सफलता पाने के लिए आपको अधिक फोकस करने की आवश्‍यकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अच्‍छा प्रदर्शन करने में असफल रह सकते हैं और इस वजह से आपको आसानी से सफलता प्राप्‍त करने में दिक्‍कत आ सकती है। वहीं व्‍यापारी इस समय अपनी अपेक्षा के अनुसार मुनाफा कमाने में असमर्थ रह सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको गंभीर तनाव के कारण पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप सोमवार के दिन चंद्र देव के लिए यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातक अधिक खुले विचारों वाले रह सकते हैं। इसके अलावा ये जातक अपने भविष्‍य को लेकर सचेत हो सकते हैं। इनके अंदर अहंकार की भावना आ सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी को खुश रखने में समर्थ होंगे। आप दोनों के रिश्‍ते के मज़बूत होने की वजह से ऐसा संभव हो पाएगा।

शिक्षा: इस समय पढ़ाई के मामले में आप शानदार प्रगति करेंगे। आपको प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और कॉस्टिंग जैसे विषयों की पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छी सफलता मिलने के योग हैं। साथ ही आप नौकरी के नए अवसर पाकर खुश रहेंगे। आपको ऑनसाइट नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। इस समय व्‍यापारी मोटा मुनाफा कमाने और अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने में सक्षम होंगे।

सेहत: शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो इस सप्‍ताह आप स्‍वस्‍थ और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। इस समय आपकी इम्‍युनिटी के मज़बूत रहने के कारण ऐसा संभव हो सकता है।

उपाय: आप बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति ग्रह के लिए पूजा करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपने भविष्‍य को लेकर जुनून और जोश से भरे होते हैं। ये अपने जीवन को सामान्‍य रूप से जीना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह आपके प्रेम जीवन के लिए अच्‍छा रहने वाला है क्‍योंकि इस दौरान आपका अपने पार्टनर के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगे। आप अपने पार्टनर के लिए अधिक भावुक रह सकते हैं।

शिक्षा: आपकी प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अधिक रुचि हो सकती है।

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप इस सप्‍ताह सफलता की ओर आगे बढ़ सकते हैं। आप मुश्किल कार्य करते हुए भी अपने कौशल को बेहतर कर सफलता प्राप्‍त कर सकते हैं। व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा होने के योग बन रहे हैं।

सेहत: इस समय आप ऊर्जा से भरपूर नज़र आएंगे जिससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहने वाला है। आत्‍मविश्‍वास और साहस के कारण आप फिट महसूस करने वाले हैं।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातकों में अधिक बुद्धिमत्ता के साथ अपने लक्ष्‍यों को जल्‍दी प्राप्‍त करने का जुनून हो सकता है। ये जातक अधिक बुद्धिमान हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: आप सेंस ऑफ ह्यूमर और समझदारी से अपने रिश्ते को संभाल सकते हैं। इससे आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आपकी बुद्धिमानी में वृद्धि होगी जिससे आप उच्‍च अ‍ंक प्राप्‍त करने में सफल हो सकते हैं। आप पढ़ाई के मामले में अधिक पेशेवर हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: आपको इस समय नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है और ऐसे अवसर पाकर आप खुश रहेंगे। व्‍यापारी आसानी से अधिक मुनाफा कमा पाएंगे और अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ने में सक्षम होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि नसों से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक जुनूनी हो सकते हैं। ये जातक हमेशा खुशियों का आनंद लेते हैं और अपनी इच्‍छाओं को पूरा करते हैं एवं इसे अपना लक्ष्‍य बना सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आपका संबंध बेहतर हो सकता है। आप प्‍यार के मामले में बेहतर कर सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्रों को पढ़ाई में कोई दिक्‍कत नहीं आने वाली है और आप अपने साथी छात्रों से अधिक अंक प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी सफलता हासिल हो सकती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक अपने पेशेवर नज़रिए की वजह से अधिक सफलता प्राप्‍त करेंगे। आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल सकते हैं। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से अधिक प्रगति कर सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्य अच्‍छा रहने वाला है। इम्‍युनिटी मज़बूत होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। इन जातकों का आध्‍यात्मिक दृष्टिकोण हो सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ कम होने के कारण आप अपने रिश्‍ते में आसानी से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

शिक्षा: इस समय छात्रों की एकाग्रता में कमी आ सकती है जिससे उन्‍हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रग‍ति करने में दिक्‍कत आने के संकेत हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों के पास अधिक कार्यभार होने के कारण काम का दबाव बढ़ सकता है। वहीं व्‍यापारियों की बात करें, तो इस समय आपको अधिक मुनाफा कमाने के लिए नेतृत्‍व क्षमता की कमी महसूस हो सकती है।

सेहत: इस समय एलर्जी के कारण आपके शरीर में सूजन आने की आशंका है। आपकी इम्‍युनिटी में भी गिरावट आने के संकेत हैं।

उपाय: आप 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं और अपने कार्यों को अधिक निपुणता के साथ पूरा करने पर ध्‍यान केंद्रित कर सकते हैं। ये जातक अपने जीवन की चुनौतियों को लेकर अधिक सचेत रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपको अपने जीवनसाथी के सथ तालमेल बिठाने में दिक्‍कत हो सकती है। सामंजस्‍य की कमी के कारण आपका रिश्‍ता खराब हो सकता है।

शिक्षा: अधिक पेशेवर तरीके से पढ़ाई न करने की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने में आपकी रुचि कम हो सकती है। इसकी वजह से आपके हाथ से अच्‍छे अवसर छूट सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का अधिक दबाव बढ़ सकता है। इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं और इस मामले में आपको योजना बनाकर चलने की ज़रूरत है। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे रह सकते हैं और वे आपसे निकल सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको तेज सिरदर्द और पेट खराब होने का खतरा है। आपकी इम्‍युनिटी के कमज़ोर होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप शनिवार के दिन गरीबों को दही और चावल का दान करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों को आध्‍यात्मिक कार्यों से अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है। ये जातक अधिक दृढ़ निश्‍चयी हो सकते हैं। इसके अलावा ये जातक अपने रिश्‍तों पर अधिक ध्‍यान देते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है। आपके पार्टनर के तालमेल न बिठा पाने के कारण ऐसा हो सकता है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह पढ़ाई में आपका प्रदर्शन कमज़ोर रह सकता है और इस वजह से आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असमर्थ रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है और इसकी वजह से आपसे गलतियां हो सकती हैं। अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो पुरानी रणनीतियों पर अड़े रहने की वजह से आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह गर्मी से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। इसके अलावा आपको चक्‍कर आ सकते हैं।

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए पूजा-अर्चना करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1.  अंक ज्‍योतिष क्‍या है?

उत्तर. इसमें अंकों के माध्‍यम से भविष्‍यवाणी की जाती है।

प्रश्‍न 2. अंक ज्योतिष कैसे काम करता है?

उत्तर. इसमें जन्‍म तिथि के आधार पर निकाले गए मूलांक से जीवन की संभावनाओं का पता लगाया जाता है।

प्रश्‍न 3. क्‍या अंक ज्‍योतिष भविष्‍यवाणी कर सकता है?

उत्तर. हां, अंक ज्‍योतिष से करियर, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम जीवन आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 मई, 2025): इस सप्ताह इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (04 से 10 मई, 2025): इस सप्ताह इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द वर्ल्ड

करियर: सिक्स ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में किंग ऑफ कप्स मिला है जो आपके जीवन में प्रेम, सौहार्द और भावुक रिश्ते को दर्शाता है या फिर इस तरह के रिश्ते में आने की संभावना की तरफ इशारा करता है। आपका जीवनसाथी वफादार, दयालु और भावुक हो सकता है। 

आर्थिक जीवन में आपको द वर्ल्ड प्राप्त हुआ है जो बता रहा है कि इन जातकों ने अपने आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को पाने के लिए बहुत मेहनत की है और अब मेहनत के फल का आनंद लेने का समय आ गया है। ऐसे में, इस सप्ताह आप कुछ बड़ी खरीदारी कर सकते हैं जिसके लिए आप लंबे समय से बचत कर रहे होंगे या फिर आपने अपना कर्ज़ चुकाया होगा। साथ ही, इस दौरान आपको नए दीर्घकालिक लक्ष्यों के बारे में सोचना होगा और आप धन का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं, इस बारे में आप सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं ताकि आपका जीवन धन-समृद्धि से पूर्ण हो सके।

करियर के क्षेत्र में सिक्स ऑफ कप्स अपने पुराने अनुभवों का इस्तेमाल करने, अपनी पुरानी क्षमताओं को पुनः सीखने या एक जाने-पहचाने रास्ते पर दोबारा जाने की तरफ संकेत करता है। ऐसे में, इस सप्ताह आप पुरानी यादों में खोए रह सकते हैं और पुनः उसी पद को अपना सकते हैं जिसमें आप कम्फर्टेबले होंगे।

फाइव ऑफ वैंड्स आपके स्वस्थ होने को दर्शा रहा है। अब आप सफलतापूर्वक मुश्किल दौर से बाहर आ सकेंगे क्योंकि आपने जीवन की कठिन परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर ली होगी। लेकिन फिर भी आपको अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बरतने से बचना होगा। बेकार का सोच-विचार आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है और आप तनाव में आ सकते हैं। 

शुभ फूल: पैंसी

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: जस्टिस 

स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स

वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ पेंटाकल्स को अनुकूल कहा जाएगा जो एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान से भरे एक सुरक्षित और स्थिर रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है। इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, उनके लिए यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आप अभी किसी रिश्ते में आने के लिए तैयार नहीं हैं या फिर आपकी मुलाकात किसी ऐसे इंसान के साथ हो सकती है जिसके साथ आप विवाह बंधन में बंध सकते हैं। 

जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इस सप्ताह परिवार में पैतृक संपत्ति या धन को लेकर मतभेद हो सकते हैं। यह हफ़्ता आपके लिए कठिन रह सकता है क्योंकि इस दौरान आपको दोस्तों या परिवार से जुड़े कानूनी विवाद झेलने पड़ सकते हैं। इसके अलावा, आपको चोरी की वजह से आर्थिक हानि हो सकती है फिर चाहे चोरी छोटी हो या बड़ी, लेकिन आप पैसों को लेकर परेशान नज़र आ सकते हैं। 

करियर की बात करें तो, आपको जस्टिस मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आप ऑफिस में किसी विवाद में फंसे हुए हैं, तो आप एकदम ईमानदार और शांत रहें क्योंकि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस दौरान आपको अपने कार्यों के प्रति ईमानदार रहने के कारण दूसरों से प्रशंसा और सराहना मिलेगी इसलिए अपने आप पर भरोसा बनाए रखें। ऐसे में, आपका करियर सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगा।   

स्वास्थ्य के मामलों में पेज ऑफ पेंटाकल्स आपके अच्छे स्वास्थ्य को दर्शा रहा है। साथ ही, अब आप रोगों से छुटकारा पाने में सक्षम होंगे। दोस्तों और करीबियों का आपके साथ होना आपको तेज़ी से स्वस्थ होने में सहायता करेगा। 

शुभ फूल: वाइट लिली 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: जजमेंट

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स 

मिथुन राशि वालों को प्रेम जीवन में जजमेंट कार्ड मिला है और यह ऐसे समय को दर्शाता है जहाँ आप एक-दूसरे से खुलकर बात करेंगे या फिर अपने पूर्व प्रेमी/प्रेमिका के साथ दोबारा रिश्ते को शुरू करेंगे। साथ ही, इस दौरान यह जातक नए रिश्ते में आ सकते हैं या फिर अपने मौजूदा रिश्ते को मज़बूत बनाने का काम करेंगे। इस प्रकार, इस सप्ताह आपके सामने रिश्ता टूटना या नए रिश्ते में आना जैसी परिस्थितियां आ सकती हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो, आपको जीवन में पहले की तुलना में अधिक स्पष्ट होना होगा।

आर्थिक जीवन के लिए ऐस ऑफ वैंड्स बताता है कि इस अवधि में आपको धन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी। साथ ही, जो समस्या पहले से चली आ रही है, अब वह धीरे-धीरे करके दूर होने लगेगी। संभव है कि आप आप जल्द ही कर्ज़ मुक्त हो जाएंगे। इसके अलावा, यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आ सकता है और आपको कोई बोनस या गिफ्ट मिलने के योग बनेंगे।

करियर की बात करें तो, टू ऑफ वैंड्स का आना दर्शाता है कि यह जातक अपने करियर को लेकर भविष्य की योजना बनाते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान आप जीवन के लक्ष्यों के बारे में विचार-विमर्श करके उनको पाने की दिशा में तैयारी करेंगे। संभव है कि आप इस बारे में फैसला लेना चाह रहे होंगे जैसे कि किस कंपनी या किस क्षेत्र में काम करना आपके लिए फलदायी रहेगा या फिर आप खुद की कंपनी शुरू करने के बारे में भी सोच सकते हैं। जैसे-जैसे आपके सपने हकीकत में बदलने लगेंगे, वैसे-वैसे आपके लिए आगे का सफर शानदार होता जाएगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, किंग ऑफ स्वॉर्ड्स आपके अनुशासन में रहने और विचारों को स्पष्ट करने के लिए कह रहा है। साथ ही, आपको एक नियमित दिनचर्या का पालन करने की सलाह दी जाती है। 

शुभ फूल: गेरियम

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ कप्स 

करियर: फाइव ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द चेरियट

जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो कर्क राशि वालों को सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो एक सुनहरे भविष्य के लिए बदलाव, प्रगति और किसी चीज़ को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ने का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह एक प्रेमपूर्ण रिश्ते के लिए पुराने दर्द से बाहर आने या ब्रेकअप की तरफ भी संकेत कर रहा है। 

हमारे जीवन में ऐसे अनेक पल आते हैं जब हमें जीवन में कुछ बेहतर पाने के लिए उन सब चीज़ों का त्याग करना पड़ता है जो हमारे पास होती हैं। हालांकि, कोई बड़ा फैसला लेने से पहले आपको अपने धन का प्रबंधन अच्छे से करना होगा। साथ ही, आपको अपने खर्चों पर नज़र बनाए रखनी होगी कि आप कितना पैसा क्या खरीदने पर खर्च कर रहे हैं। इस दौरान आपको कोई भी बड़ी खरीदारी करने से बचना होगा। 

करियर में फाइव ऑफ कप्स का आना दुख और हानि को दर्शाता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, करियर या व्यापार में कोई बेहतरीन अवसर या कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ से निकल सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आप करियर में अपने कदम पीछे लेने के लिए मज़बूर हो सकते हैं। संभव है कि इस सप्ताह आप नौकरी छोड़ने जैसा बड़ा  फैसला ले सकते हैं या फिर आपका कोई साथी उस प्रोजेक्ट को बंद कर सकता है जिस पर आप दोनों एक साथ काम कर रहे थे। इस तरह के परिवर्तन आपको निराशा के अंधकार में धकेल सकते हैं। 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में द चेरियट का आना दर्शा रहा है कि कर्क राशि के जातक इस सप्ताह स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आने और अच्छी सेहत पाने में सक्षम होंगे। लेकिन, ऐसा करने के लिए आपको अनुशासन में रहना होगा, अपने आपको नियंत्रित करना होगा और जीवन शक्ति को बनाए रखना होगा। आपको अपना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए मेहनत करनी होगी, तब भी स्वस्थ हो सकेंगे।

शुभ फूल: डेज़ी

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द एम्परर 

करियर: क्वीन ऑफ  वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स  

सिंह राशि के जातकों को क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो कहता है कि अगर आप किसी का दिल जीतना चाहते हैं, तो आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपके लिए ऐसा करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। यह कार्ड एक ऐसी अवधि की तरफ इशारा करता है जहाँ आप अपने रिश्ते में खुद को आज़ाद और आत्मनिर्भर दोनों बनाए रखना चाहते हैं। हालांकि, इन लोगों को अपने रिलेशनशिप में सीमाओं को निर्धारित करने के लिए कुछ बड़े बदलाव लेकर आने की आवश्यकता होगी। 

आर्थिक जीवन में सिंह राशि वालों को द एम्परर प्राप्त हुआ है जो धन से जुड़े मामलों में स्थिरता, नेतृत्व और प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, यह समय धन संबंधित योजनाएं बनाने और कुछ बड़े कदम उठाने के लिए श्रेष्ठ होगा। वहीं दूसरी तरफ, यह कार्ड आपको जल्दबाज़ी में फैसले लेने और सही दिशा में कार्य न करने को लेकर भी सावधान रहने के लिए कहता है। ऐसे में, आपको आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

करियर के क्षेत्र में क्वीन ऑफ वैंड्स का आना बता रहा है कि इन जातकों के पास अपने कार्यों को सही दिशा में ले जाने के लिए क्षमता और आइडिया दोनों मौजूद हैं। नौकरी में आने वाली किसी भी समस्या का सामना आप दृढ़ता और साहस के साथ करने में सक्षम होंगे। इसका असर कार्यक्षेत्र के माहौल पर नज़र आ सकता है। ऐसा हो सकता है कि जिस कंपनी में आप नौकरी कर रहे हैं वहां आपका स्थान बहुत ख़ास हो। ऐसे में, करियर में आप दूसरों के लिए एक मिसाल बन सकते हैं।

जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का आना बता रहा है कि इस राशि के जातक अपने जीवन में अच्छी आदतों का पालन कर रहे हैं। व्यक्तिगत विकास के लिए काफ़ी प्रयास भी कर रहे हैं जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। इन आदतों में नियमित रूप से व्यायाम और संतुलित खानपान शामिल हैं।

शुभ फूल: सूरजमुखी

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

कन्या राशि के जातकों को प्रेम जीवन में नाइट ऑफ कप्स मिला है जो दर्शाता है कि इन जातकों का साथी या प्रेमी/प्रेमिका इस सप्ताह आपकी ख़ूब देखभाल करेंगे और आपको लेकर बेहद भावुक रहेंगे। साथ ही, आपको लेकर सजग रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप आपका रिश्ता उनके साथ मजबूत होगा। वहीं, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह इस हफ़्ते किसी को डेट करना शुरू कर सकते हैं। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, टू ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक इस सप्ताह अपने आर्थिक जीवन और खर्चों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगे। बता दें कि इस दौरान आपको पैसों की बचत करने के साथ-साथ सोच-समझकर धन निवेश करने की आवश्यकता होगी। हालांकि, इस अवधि में आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त काम कर सकते हैं। 

जब बात आती है करियर की, तो ऐस ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए कुछ नई उपलब्धियां लेकर आ सकता है। इन जातकों को अपने जीवन में कोई नया परिवर्तन देखने को मिल सकता है जो कि नई नौकरी, नई जिम्मेदारी या कोई नया संपर्क के रूप में हो सकता है। यह आपको सफलता के मार्ग पर लेकर जाएंगे। 

स्वास्थ्य को देखें तो, फोर ऑफ स्वॉर्ड्स स्वयं को आराम देने और तनाव को दूर करने के लिए कह रहा है ताकि आप आने वाले सप्ताह में समस्याओं का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। साथ ही, अगर आप पूरी तरह स्वस्थ होना चाहते हैं, तो आपको खुद को आराम देना होगा। 

शुभ फूल: लिली  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि   

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ कप्स

करियर: नाइन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द सन

बात करें तुला राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो ऐस ऑफ वैंड्स एक नई शुरुआत, कोई मनोकामना और एक खुशहाल एवं संतुष्ट रिश्ते को दर्शाता है। साथ ही, यह आपको साहसी बनने और आवेगी व्यवहार न करने की सलाह दे रहा है।

आर्थिक जीवन में आपको क्वीन ऑफ कप्स मिला है और यह धन से जुड़े मामलों में स्थिरता, भावनात्मक संतुलन और सकारात्मक परिणामों की तरफ इशारा कर रहा है। हालांकि, इस दौरान आपको जल्दबाज़ी में बड़ी खरीदारी करने से बचना होगा। 

करियर के क्षेत्र में नाइन ऑफ कप्स का आना एक शुभ संकेत माना जाएगा। इस सप्ताह आप स्वयं को काम का आनंद लेते हुए देख सकते हैं। इस समय आप करियर में जहां पर हैं, वहां पहुंचना  आपका सपना होगा जो अब सच हो गया है जिसके चलते आप बेहद ख़ुश नज़र आएंगे। आप जीवन में मिलने वाली हर सफलता के हक़दार हैं क्योंकि आपने बिना किसी की सहायता के वह सब कुछ हासिल किया है जिसे आप पाना चाहते थे। 

इन लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में द सन मिला है और यह कार्ड सामान्य रूप से जीवन शक्ति, ऊर्जा और बेहतर स्वास्थ्य का प्रतिनिधित्व करता है। यह सप्ताह आपके लिए सकारात्मक रहेगा जो आपको स्वस्थ और मज़बूत बनाने का काम करेगा। साथ ही, आपको एक संतुलित जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ जीवन के प्रत्येक पहलू में संतुलन बनाकर चलने के लिए प्रेरित करेगा। 

शुभ फूल: ऑर्किड

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स  

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: जस्टिस

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए किंग ऑफ स्वॉर्ड्स को शानदार कहा जाएगा जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप खुद के साथ समय बिताएंगे और बेहद ख़ुश दिखाई देंगे। आप एक मज़बूत और आत्मनिर्भर इंसान होंगे इसलिए आपको ऐसा लग सकता है कि आपको जीवनसाथी की आवश्यकता नहीं है। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, ऐस ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि यह सप्ताह आर्थिक रूप से स्थिर रहेगा। आपके द्वारा शुरू किए गए सारे नए बिज़नेस सफलता प्राप्त करेंगे और ऐसे में, आप ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, इस अवधि में आपके वेतन में वृद्धि होने के भी योग बनेंगे।

करियर को देखें तो, किंग ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों का अपने करियर पर पूरी तरह से नियंत्रण होगा। संभव है कि आप अपनी कंपनी में किसी उच्च पद पर हैं या फिर आप व्यापार के मालिक हो सकते हैं जिसके हाथ में कंपनी की पूरी बागडोर होगी।

स्वास्थ्य को लेकर जस्टिस कार्ड दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप स्वस्थ रहेंगे और अपने जीवन का खुलकर आनंद लेंगे। लेकिन, अगर आपका स्वास्थ्य नाज़ुक रहा है, तो अब आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

शुभ फूल: कारनेशन

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स

करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: द डेविल (रिवर्सड)

जब बात आती है धनु राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो टू ऑफ कप्स आकर्षण और मिलन का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड दो लोगों के आपसी सहयोग और एक साथ मिलकर काम करने को दर्शा रहा है जिससे रिश्ते में सौहार्द बढ़ेगा। इसके अलावा, आप दोनों का रिश्ता ऐसा हो सकता है जहाँ आप दोनों एक-दूसरे का हर कदम पर साथ देंगे और अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहेंगे। अगर आप पहले से रिश्ते में हैं, तो आप दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्ताना व्यवहार और बेझिझक होकर बात करेंगे। 

आर्थिक जीवन को लेकर सिक्स ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि जो जातक कोई नया प्रोजेक्ट या व्यापार की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो कोई व्यक्ति आपकी सहायता या मार्गदर्शन कर सकता है। ऐसे में, आपको लोगों से संपर्क करने, उनके आगे अपने विचार रखने और अपने लक्ष्यों की तरफ कदम बढ़ाने होंगे। यह सप्ताह आपको दूसरों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। वहीं दूसरी तरफ, आप खुद को उस स्थिति में पाएंगे जहाँ आप दूसरों की आर्थिक सहायता कर सकेंगे। कुल मिलाकर, इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से मज़बूत रहेंगे। 

करियर को देखें तो, सिक्स ऑफ वैंड्स करियर के क्षेत्र में सफलता, सराहना और विजय को दर्शाता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, कार्यों में की गई कड़ी मेहनत द्वारा आपको नौकरी में प्रशंसा, पदोन्नति या नए अवसरों की प्राप्ति होगी। 

स्वास्थ्य में आपको द डेविल (रिवर्सड) मिला है जो बता रहा है कि अगर आप स्वस्थ होना चाहते हैं और संतुलित दिनचर्या का पालन करना चाहते हैं, तो बुरी आदतों और अस्वस्थ खानपान आदि को छोड़ना होगा। 

शुभ फूल: शक्ल वीड

मकर राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट  

करियर: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ वैंड्स

मकर राशि वालों को प्रेम जीवन में थ्री ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो एक साथ मिलकर काम करने, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और एक जैसे विचार और लक्ष्यों के माध्यम से आपसी रिश्ते को मज़बूत बनाने का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह आप दोनों एक-दूसरे का साथ देंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे।

बात करें आर्थिक जीवन की तो, द हैरोफ़न्ट दर्शाता है कि यह जातक अपने धन को पारंपरिक रूप से जैसे कि बैंक आदि में सुरक्षित रख सकते हैं। इस सप्ताह आप किसी भी नई चीज़ में धन निवेश न करें या धन कमाने का कोई नया रास्ता न देखें, अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है।

बात करें करियर की तो, नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स महत्वाकांक्षाओं और पेशेवर जीवन में अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने को कह रहा है। साथ ही, आप करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो यह समय ठोस कदम उठाते हुए आगे बढ़ने के लिए एकदम श्रेष्ठ रहेगा। ऐसे में, आप पूरी तरह समर्पित और दृढ़ होकर अपने लक्ष्यों का पीछा करें।

स्वास्थ्य के मामले में आपको नाइट ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो इस सप्ताह जोश, उत्साह और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन, आपको ऐसे कामों को जल्दबाज़ी में करने से बचना होगा जिससे आपकी सेहत को नुकसान न पहुंचे। 

शुभ फूल: हाइड्रेंजिया

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें। 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ़ कप्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ़ वैंड्स

करियर: द चैरियट

स्वास्थ्य: द फ़ूड

अगर बात करें कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो ऐस ऑफ कप्स एक नए भावनात्मक रिश्ते की शुरुआत या फिर जो पहले से रिश्ते में हैं, उनके प्रेम में वृद्धि और मज़बूत रिश्ते की तरफ इशारा कर रहा है। 

आर्थिक जीवन में आपको थ्री ऑफ़ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए प्रगति और तरक्की के अवसर लेकर आ सकता है। इन अवसरों का संबंध विदेश से हो सकता है और ऐसे में, आप कामयाबी के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। साथ ही, इस अवधि का इस्तेमाल आप भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं। एक तरफ, यह कार्ड आपको जोखिम उठाते हुए आगे बढ़ने के लिए कहता है, वहीं दूसरी तरफ यह आपको दीर्घकालिक योजना बनाने के लिए भी कह रहा है। 

जब बात आती है करियर की, तो द चेरियट अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को पाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस अवधि में आप खुद पर भरोसा रखकर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ेंगे और लक्ष्य प्राप्ति के रास्ते में आने वाली सभी समस्याओं का सामना आत्मविश्वास के साथ करेंगे। 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको द फूल मिला है जो एक नई शुरुआत और बेहतर संभावनाओं को दर्शाता है। इस अवधि में आपको सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है ताकि आप भविष्य में होने वाली किसी भी नकारात्मक घटना का सामना डटकर कर सकें। 

शुभ फूल: गेरबेरा

मीन राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्सड) 

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स

मीन राशि वालों को प्रेम जीवन में द हाई प्रीस्टेस मिला है और यह एक रिश्ते में सम्मान, प्रेम और ईमानदारी को दर्शा रहा है। इस सप्ताह आपको अपने मन की आवाज़ सुननी होगी और आप दोनों को एक-दूसरे के प्रति वफादार रहना होगा। 

जब बात आती है आपके आर्थिक जीवन की, तो फाइव ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इस सप्ताह आपको अपने आर्थिक जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है जैसे कि जीवन में चल रही धन से जुड़ी समस्याओं को पार करना, धन कमाने के अवसर मिलना या आर्थिक स्थिरता को फिर से पाना आदि। 

करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ वैंड्स को स्थिरता और मेलजोल का प्रतीक माना जाता है। जब यह अपराइट होता है, तो भरोसेमंद और प्रभावशाली नेटवर्क को दर्शाता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, इस अवधि में आप और आपके सहकर्मी एक-दूसरे के काफ़ी करीब आ सकते हैं। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से, थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स आपके बीमार पड़ने और भावनात्मक उतार-चढ़ाव की तरफ इशारा कर रहा है जिसका असर आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है या फिर आप भावनात्मक समस्याओं से बाहर आ सकते हैं। 

शुभ फूल: रोज

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

टैरो सीखने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

एक टैरो रीडर को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।

मैजिशियन कार्ड की विशेषता क्या है?

यह कार्ड स्वयं को अभिव्यक्त करना, क्षमताओं और नेतृत्व जैसे गुणों का प्रतिनिधित्व करता है। 

क्या टैरो का उपयोग सटीक भविष्यवाणी के लिए कर सकते हैं?

हाँ, परंतु इसके लिए टैरो रीडर का अनुभवी और विशेषज्ञ होना जरूरी है।

बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, वहीं शेयर मार्केट में आएगी मंदी

बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, वहीं शेयर मार्केट में आएगी मंदी

बुध का मेष राशि में गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध का मेष राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

07 मई, 2025 को बुध ग्रह मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस ब्‍लॉग के ज़रिए अप जान सकते हैं कि बुध का मेष राशि में गोचर सभी राशियों और देश-द‍ुनिया को किस तरह से प्रभावित करेगा।

बुध तेज गति से चलने वाला विचित्र और बुद्धिमान ग्रह है। अक्‍सर इसकी तुलना किशोरावस्‍था से की जाती है जिसमें व्‍यक्‍ति हमेशा उत्‍साहित रहता है और बहुत बातूनी होता है। वैदिक ज्‍योतिष में बुध को अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है और अगर यह कुंडली में मजबूत या शुभ स्‍थान में बैठा हो, तो वह जातक अपनी वाणी से दूसरों को प्रभावित करता है, बुद्धिमान, तर्कसंगत, तर्क-वितर्क करने में माहिर और व्‍यवसाय करने में निपुण होता है। बुध मिथुन एवं कन्‍या राशि के स्‍वामी हैं और कन्‍या बुध की उच्‍च राशि भी है। बुध मीन राशि में नीच का होता है और इसे 15 डिग्री पर सबसे मजबूत माना जाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध का मेष राशि में गोचर: समय

मंगल और बुध के बीच शत्रुता का संबंध है और अब 07 मई, 2025 को रात्रि 03 बजकर 36 मिनट पर बुध मंगल की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। बुध मेष राशि में बिल्‍कुल भी सहज नहीं होते हैं इसलिए बुध का मेष राशि में गोचर करने का राशियों और देश-दुनिया पर काफी दिलचस्‍प प्रभाव होगा। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होगा और किन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है।

बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लग्‍न और चौथे भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध मिथुन राशि के जातकों को करियर में लाभ पहुंचाएंगे। इस समयावधि में आप महत्‍वपूर्ण लोगों से संपर्क बना सकते हैं जिससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने और जीवन में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करने में मदद मिल सकती है।

बुध का यह गोचर आपके लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। कुंडली में बुध की स्थिति के आधार पर कई लोगों को धन के मामले में राहत मिल सकती है। यदि आपका पैसा कहीं अटक गया था या आप कर्ज़ में हैं और इसे चुका नहीं पा रहे हैं, तो अब आपकी यह सारी परेशानियां सुलझ जाएंगी और आपकी वित्तीय समस्‍याएं खत्‍म होंगी।। इस समय आपके लिए इंक्रीमेंट या बोनस मिलने के योग भी बन रहे हैं।

मिथुन राशिफल 2025

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

इस राशि के दसवें भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। कुंडली का यह भाव करियर से संबंधित होता है। यह आपके लिए अनुकूल समय होगा क्‍योंकि इस दौरान आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। बुध वीरता और शौक के कारक तीसरे भाव एवं विदेशी क्षेत्र से संबंधित बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्‍मकता और विचार दूसरों का ध्‍यान आकर्षित करेंगे। आपके साथी और वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आ सकते हैं। आप करियर में प्रगति करेंगे।

यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस समया‍वधि में आपको शानदार अवसर मिलने की संभावना है जो आपके करियर को एक नई ऊंचाई पर लेकर जा सकते हैं। नए अवसरों को अपनाएं और जल्‍दबाज़ी न करें। आप निश्‍चित ही अपने लक्ष्‍य तक पहुंच जाएंगे।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

बुध सिंह राशि के दूसरे भाव के स्‍वामी हैं जो कि सिंह राशि के जातकों के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण भावों में से एक है।। अब बुध का मेष राशि में गोचर इनके नौवें भाव में होने जा रहा है। इस समय सिंह राशि के लोग धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं। आपकी मुलाकात आध्‍यात्मिक गुरु से हो सकती है जिनका आपके जीवन पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। चूंकि, व्‍यापार के कारक सीधा आपके नौवें भाव में जा रहे हैं इसलिए यह समयावधि विशेष रूप से व्‍यापारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

इस समय व्‍यापारियों के लिए अवसर खुद चलकर उनके पास आएंगे। आपको विदेश से भी व्‍यावसायिक अवसर मिलने की संभावना है। आपकी इस समय आमदनी अच्‍छी रहने वाली है। निजी क्षेत्र में काम करने वाले जातकों को विदेश में नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आय बढ़ेगी और उन्‍हें वित्तीय स्थिरता प्राप्‍त होगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्या राशि

कन्‍या राशि के जातकों के लिए बुध उनके लग्‍न भाव और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब बुध का मेष राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। पैतृक संपत्ति प्राप्‍त करने के लिए यह अनुकूल समय है। इस समयावधि में आपके करियर में कई अप्रत्‍याशित चीजें हो सकती हैं। आपको अचानक से प्रमोशन मिल सकता है।

इस समय आपको करियर के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट अवसर मिलने की भी संभावना है। यदि आपका पैसा कहीं अटका हुआ था, तो अब वह आपको वापस मिल सकता है। जो जातक शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं या स्‍टॉक खरीदने की सोच रहे हैं, उन्‍हें अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के दसवें और सातवें भाव के स्‍वामी ग्रह बुध हैं जो कि इब आपके पांचवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस समय आपकी कल्‍पना शक्‍ति में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप अपनी नौकरी और जिंदगी को लेकर समझदारी भरे निर्णय लेते हुए नज़र आएंगे। व्‍यावसायिक लेन-देन सफल होंगे और इस समय आप प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क बना सकते हैं।

आपको नए प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं जो आपके करियर को सही दिशा में ले जाने का काम करेंगे। आप नए स्किल्‍स को सीखने में सक्षम होंगे। यह आपके करियर को एक सकारात्‍मक मोड़ देने का काम कर सकता है। बुध आपके सामाजिक संपर्क और दोस्‍ती को खराब कर सकता है इसलिए आपको इस समयावधि में सोच-समझकर बोलने की सलाह दी जाती है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

बुध का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

मेष राशि

मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके लग्‍न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मेष राशि के पहले भाव में गोचर करने के बावजूद बुध आपके लिए अच्‍छा ग्रह नहीं है। यदि आप सेल्‍स, मीडिया या मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं, तो आपको अब तक अपनी कार्यशैली को लेकर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा होगा। इसके अलावा संभावना है कि अधिकारी वर्ग के लोगों के द्वारा आपकी बातों को गलत समझा गया हो।

हालांकि, बुध का मेष राशि में गोचर होने पर ये सभी समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी और आप राहत महसूस करेंगे। जो जातक ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां पर संचार, अपने विचारों को व्‍यक्‍त करना या कला का प्रदर्शन करने का काम होता है, तो उन्‍हें बुध के इस गोचर से पेशेवर लाभ होने की उम्‍मीद है। आपको अपने छोटे भाई-बहनों, पड़ोसियों और करीबी दोस्‍तों का सहयोग मिलेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी ग्रह बुध हैं। अब बुध का मेष राशि में गोचर होने के दौरान बुध आपके बारहवें भाव में रहेंगे। इस गोचर के दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यदि आपका करियर बारहवें भाव के कारक जैसे कि आयात-निर्यात, विदेश, इमिग्रेशन, वाणिज्‍य और अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा से जुड़ा है, तो वृषभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर फिर भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

हालांकि, जब तक आपके दूसरे भाव का स्‍वामी बुध आपके बारहवें भाव में है, तब तक आपको अपने खर्चों को नियंत्रण में रखना चाहिए। इस समय आपकी बचत में कमी आने की आशंका है। जो जातक स्‍टॉक मार्केट में निवेश करते हैं और रोज़ ट्रेडिंग करते हैं, उन्‍हें भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस दौरान आपके पहले भाव का स्‍वामी आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा इसलिए आपको इस समय आराम करना चाहिए।

वृषभ राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का मेष राशि में गोचर करने के दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर सचेत रहना चाहिए। आपको अप्रत्‍याशित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि अपेंडिक्‍स का दर्द, फैटी लीवर की समस्‍या, पथरी का दर्द, स्किन संबंधित समस्‍या, मूत्र मार्ग में संक्रमण या पेट के निचले हिस्‍से में कोई अन्‍य समस्‍या होने की आशंका है।

इसके अलावा आपको इस समयावधि में किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए क्‍योंकि आपके दोस्‍त ही आपके खिलाफ जा सकते हैं। बुध के मेष राशि में गोचर करने पर आपको कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से बचना चाहिए और किसी को भी पैसा उधार न दें क्‍योंकि आपका पैसा डूब सकता है। वृश्चिक राशि के जातकों को नैतिकता पर चलने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि अनैतिक व्‍यवहार करने से उनकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा बुध की छठे भाव से बारहवें भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण आपके अप्रत्‍याशित खर्चे बढ़ सकते हैं।

बुध का मेष राशि में गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

  • भीगी हुई मूंग की दाल पक्षियों को खिलाएं।
  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्‍हें दूर्वा घास अर्पित करें।
  • अपने घर और ऑफिस में बुध यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।
  • किन्‍नरों का सम्‍मान एवं उनकी सेवा करें।
  • रोज़ तुलसी के पौधे को पानी दें और उसकी पूजा करें।

बुध का मेष राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

व्‍यवसाय और वित्त

  • दुनियाभर और भारत के व्‍यापारियों को अब भी नुकसान उठाना पड़ेगा और उन पर इस गोचर का नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।
  • भारत के स्‍टॉक मार्केट और विश्‍व के प्रमुख देशों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • निर्यात करने वाले व्‍यापारियों को अस्‍थायी रूप से अपने व्‍यवसाय में गिरावट देखने को मिल सकती है। इन्‍हें विदेश से धन प्राप्‍त करने में देरी हो सकती है।
  • भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था उतनी तेजी से नहीं संभल पाएगी, जितनी की उम्‍मीद की जा रही थी और भविष्‍य में महंगाई लगातार बढ़ती रहेगी।
  • शेयर मार्केट में बिज़नेस करने वाले दुनियाभर के लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

सरकार और भू-राजनीतिक संबंध

  • इस समयावधि में भारत अपनी बुद्धिमानी और अपने अन्‍य कौशल का उपयोग करने में असमर्थ होगा और यह कुछ क्षेत्रों में पीछे रह सकता है।
  • सरकार के महत्‍वपूर्ण नेता गलत टिप्‍पणी देते हुए नज़र आ सकते हैं और मुश्किल में फंस सकते हैं या उन्‍हें मांफी मांगनी पड़ सकती है।
  • कुछ देश भारत के लिए परेशानियां खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन भारत को सोच-समझकर ही कोई कदम उठाना चाहिए।

आईटी और अन्‍य क्षेत्र

  • सॉफ्टवेयर कंपनियों और आईटी उद्योगों में आई मंदी, आईटी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
  • बुध का मेष राशि में गोचर होने पर आध्‍यात्मिक कार्यों एवं अध्‍यात्‍म में रुचि रखने वाले लोगों में वृद्धि होगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का मेष राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट

07 मई, 2025 को बुध का मेष राशि में गोचर होने जा रहा है। शेयर मार्केट के लिए बुध को एक महत्‍वपूर्ण ग्रह माना जाता है इसलिए बुध की छोटी-सी चाल भी स्‍टॉक मार्केट के लिए अहम होती है। तो चलिए जानते हैं कि मई के महीने में स्‍टॉक मार्केट कैसा प्रदर्शन करेगी।

  • बुध से संबंधित क्षेत्रों में उम्‍मीद के अनुसार सकारात्‍मक प्रगति देखने को नहीं मिलेगी।
  • आईटी क्षेत्र में बढ़ती हुई मंदी, मार्केट पर नकारात्‍मक असर डाल सकती है और 15 मई के बाद बाज़ार में उतार-चढ़ाव आ सकता है।
  • शेयर मार्केट भविष्‍यवाणी 2025 के अनुसार संगीत उद्योग और फिल्‍म इंडस्‍ट्री अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और मार्केट में राहत आएगी एवं देश की अर्थव्‍यवस्‍था में भी योगदान मिलेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. बुध का मेष राशि में गोचर कब होने जा रहा है?

उत्तर. 07 मई, 2025 को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

प्रश्‍न 2. बुध किन राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. बुध मिथुन और कन्‍या राशि के स्‍वामी हैं।

प्रश्‍न 3. बुध के लिए कौन सा रत्‍न पहनना चाहिए?

उत्तर. पन्‍ना रत्‍न पहनने से बुध प्रसन्‍न होते हैं।

अपरा एकादशी और वैशाख पूर्णिमा से सजा मई का महीना रहेगा बेहद खास, जानें व्रत–त्योहारों की सही तिथि!

अपरा एकादशी और वैशाख पूर्णिमा से सजा मई का महीना रहेगा बेहद खास, जानें व्रत–त्योहारों की सही तिथि!

मई 2025: वर्ष 2025 में एक कदम और आगे बढ़ते हुए हम मई के महीने में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। अब जल्द ही हम अप्रैल से विदा लेकर मई माह का स्वागत करेंगे। वैसे तो, साल के हर महीने की अपनी ख़ासियत होती है जो उसे सबसे अलग और विशिष्ट बनाती है जैसे कि जनवरी में मकर संक्रांति व सकट चौथ का पर्व हो, फरवरी में बसंत पंचमी और मार्च अपने साथ होली के रंग लेकर आता है। इसी क्रम को मई 2025 भी बरकरार रखेगा और ऐसे में, आपके मन में यह जानने की उत्सुकता होगी कि यह महीना करियर, नौकरी, विवाह, प्रेम जीवन, व्यापार और पारिवारिक जीवन में किस तरह के परिणाम देगा? तो आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे एस्ट्रोसेज एआई के मई 2025 के इस विशेष ब्लॉग में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

एस्ट्रोसेज एआई का यह ख़ास ब्लॉग न सिर्फ़ आपके मन में उठने वाले सवालों और जिज्ञासाओं को शांत करेगा, बल्कि मई 2025 में पड़ने वाले व्रत, त्योहार,ग्रहण, गोचर और बैंक अवकाशों की तिथियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, इस महीने में शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए कब-कब मुहूर्त उपलब्ध हैं? इसकी भी आपको सूची प्रदान करेंगे। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस विशेष लेख की।

मई 2025 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

ग्रेगोरियन कैलेंडर में मई साल का पांचवां महीना होता है और इस माह में गर्मी से सब परेशान नज़र आते हैं। बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, मई 2025 का आगाज़ मृगशिरा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अर्थात 01 मई 2025, गुरुवार के दिन होगा। वहीं, मई माह का समापन अश्‍लेषा नक्षत्र के तहत शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी तिथि यानी कि 31 मई 2025, शनिवार के दिन हो जाएगा। मई 2025 का पंचांग जानने के बाद अब हम चर्चा करेंगे इस माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2025 के व्रत एवं त्योहार 

साल 2025 के मई में अनेक व्रतों और त्योहारों को मनाया जाएगा जिनकी संपूर्ण सूची आपको नीचे दी जा रही है।         

तिथिदिनत्योहार व व्रत
08 मई 2025गुरुवारमोहिनी एकादशी
09 मई 2025शुक्रवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
12 मई 2025सोमवारवैशाख पूर्णिमा व्रत
15 मई 2025गुरुवारवृष संक्रांति
16 मई 2025शुक्रवारसंकष्टी चतुर्थी
23 मई 2025शुक्रवारअपरा एकादशी
24 मई 2025शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
25 मई 2025रविवारमासिक शिवरात्रि
27 मई 2025मंगलवारज्येष्ठ अमावस्या

मई 2025 का धार्मिक महत्व

एक वर्ष में आने वाले सभी बारह महीनों का अपना महत्व होता है न सिर्फ़ धार्मिक बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी। इसी क्रम में, मई 2025 का भी धार्मिक रूप से अत्यंत महत्व है। अगर हम हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस महीने का पंचांग देखें, तो मई के महीने की शुरुआत वैशाख माह के तहत होगी जिसको बहुत शुभ माना गया है। वहीं, इसकी समाप्ति ज्येष्ठ माह के अंतर्गत होगी और हिंदू धर्म में इन दोनों महीनों को ही विशेष स्थान प्राप्त है। पंचांग के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा तिथि के बाद वैशाख मास शुरू होता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, वैशाख हिंदू वर्ष का दूसरा महीना होता है। बता दें कि साल 2025 में वैशाख का महीना 13 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 12 मई 2025 तक चलेगा। बुद्ध पूर्णिमा के साथ वैशाख मास भी समाप्त हो जाएगा।

वैशाख मास के धार्मिक महत्व की बात करें तो, इस महीने में दान-पुण्य और गंगा स्नान करना बेहद शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किए गए दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों से व्यक्ति को कई गुना फलों की प्राप्ति होती है। धार्मिक ग्रंथों में वैशाख माह को पाप कर्मों से मुक्ति प्रदान करने वाला कहा गया है। वैशाख को माधव मास भी कहा जाता है और यह भगवान विष्णु का ही एक नाम है इसलिए वैशाख में श्रीहरि विष्णु की पूजा विधि-विधान से की जाती है। साथ ही, विष्णु जी के साथ-साथ भगवान शिव और ब्रह्मा जी की पूजा कल्याणकारी साबित होती है। मान्यता है कि वैशाख में प्रतिदिन सुबह-सवेरे तांबे के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य देने से मनुष्य के सभी पाप नाश हो जाते हैं। बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के साथ ही वैशाख माह समाप्त हो जाएगा और ज्येष्ठ माह का आरंभ हो जाएगा। 

हिंदू वर्ष में ज्येष्ठ तीसरा महीना होता है और इस माह को भी कल्याणकारी माना जाता है। ज्येष्ठ मास को जेट के नाम से भी जाना जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर में ज्येष्ठ माह सामान्य रूप से मई और जून में पड़ता है। हालांकि, साल 2025 में ज्येष्ठ के महीने की शुरुआत 13 मई 2025 को होगी और इसका समापन ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ 11 जून 2025 को होगा। बता दें कि हिंदू धर्म में हर महीने का नाम नक्षत्र पर आधारित होता है और इसी प्रकार, ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर चंद्रमा ज्येष्ठ नक्षत्र में होता है इसलिए इस माह को ज्येष्ठ कहा जाता है। 

सूर्य देव की पूजा-अर्चना और उनकी कृपा पाने की दृष्टि से भी ज्येष्ठ महत्वपूर्ण है। इस मास में वृषभ संक्रांति भी मनाई जाती है क्योंकि इस दौरान सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं। इस माह में सूर्य ग्रह बेहद शक्तिशाली होते हैं और इसके परिणामस्वरूप, धरती पर लोगों को गर्मी का भयंकर प्रकोप झेलना पड़ता है। इसके अलावा, ज्येष्ठ मास में सूर्य देव की ज्येष्ठा की वजह से इसे ज्येष्ठ कहा जाता है। हालांकि, यह महीना मनुष्यों को जीवन में जल का महत्व समझाता है। इस माह में आने वाले मंगलवार को हनुमान जी की पूजा फलदायी साबित होती है। दूसरी तरफ, ज्येष्ठ में निर्जला एकादशी, गंगा दशहरा और शनि जयंती जैसे बड़े पर्वों को मनाया जाता है। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं मई 2025 के बैंक अवकाशों पर।  

 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मई 2025 के बैंक अवकाशों की संपूर्ण सूची

मई 2025 में कब-कब नहीं खुलेंगे बैंक? इसकी जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग में प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है:

तिथिदिनअवकाशराज्य 
01 मई 2025 गुरुवारमहाराष्ट्र दिवसमहाराष्ट्र
01 मई 2025गुरुवारमई दिवसअसम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पुदुचेरी
08 मई 2025गुरुवारगुरु रवींद्रनाथ जयंतीत्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
12 मई 2025सोमवारबुद्ध पूर्णिमाअंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,  झारखंड, जम्मू-कश्मीर,  महाराष्ट्र, उड़ीसा, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल
16 मई 2025शुक्रवारराज्य दिवससिक्किम 
26 मई 2025सोमवारकाजी नजरूल इस्लाम जयंतीत्रिपुरा
29 मई 2025गुरुवारमहाराणा प्रताप जयंतीहरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान
30 मई 2025शुक्रवारश्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवसपंजाब

मई 2025 में मनाये जाने वाले व्रत-त्योहारों का धार्मिक महत्व

मोहिनी एकादशी व्रत (08 मई 2025, गुरुवार): एक वर्ष में 24 एकादशी आती है और प्रत्येक का अपना महत्व होता है। इन एकादशी में से एक मोहिनी एकादशी है जिसे बहुत शुभ और फलदायी माना गया है। मोहिनी एकादशी हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को आती है और इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा और उनके लिए व्रत किया जाता है। इस एकादशी पर उपवास करने से भक्तों को मोहमाया के बंधन से मुक्ति मिलती है।

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (09 मई 2025, शुक्रवार): सनातन धर्म में किए जाने वाले व्रतों में से एक प्रदोष व्रत है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करने का विधान है। यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत से जातक को दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, सच्चे मन से प्रदोष व्रत करने वाले भक्त को मनचाहा आशीर्वाद मिलता है। 

वैशाख पूर्णिमा व्रत (12 मई 2025, सोमवार): वैशाख पूर्णिमा वर्ष में एक बार आती है और इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा और सत्य विनायक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह की पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन धार्मिक कार्यों के साथ-साथ दान-पुण्य करना शुभ होता है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था इसलिए बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए वैशाख पूर्णिमा का दिन ख़ास महत्व रखता है। वह बुद्ध पूर्णिमा को बहुत धूमधाम से मनाते हैं और इस दिन धर्मराज की पूजा भक्ति भाव से की जाती है। 

वृषभ संक्रांति (15 मई 2025, गुरुवार): सूर्य देव जब एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस घटना को संक्रांति के नाम से जाना जाता है। हालांकि, एक वर्ष में कुल 12 बार सूर्य अपनी राशि बदलते हैं। इस प्रकार, वर्षभर में कुल 12 बार संक्रांति आती हैं और इनमें से मकर संक्रांति को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार, जब सूर्य ग्रह मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर करते हैं, तो इसे वृषभ संक्रांति कहा जाता है। बता दें कि जब-जब सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करते हैं, वह दिन सभी तरह के शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ होता है। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

संकष्टी चतुर्थी (16 मई 2025, शुक्रवार): प्रथम पूज्य भगवान गणेश को संकष्टी चतुर्थी समर्पित होती है और यह हिंदू धर्म का एक प्रसिद्ध व्रत है। हालांकि, संकष्टी चतुर्थी का अर्थ संकट को हरने वाली चतुर्थी से होता है। हिंदू धर्म में श्रीगणेश को अपने भक्तों का कल्याण करने वाला और उनके कष्टों और दुखों को हरने वाला माना गया है इसलिए इनकी कृपा पाने के लिए भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत करते हैं। 

अपरा एकादशी (23 मई 2025, शुक्रवार): अपरा एकादशी को अत्यंत शुभ और पावन माना गया है। यह अजला एकादशी के नाम से भी जानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अपरा एकादशी हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की ग्यारस यानी कि ग्यारहवीं तिथि पर आती है और इस दिन ही भक्तों द्वारा अपरा एकादशी का व्रत किया जाता है। ऐसा कहते हैं कि इस एकादशी का व्रत करने से धन-धान्य और अपार पुण्य प्राप्त होता है। जो जातक अपरा एकादशी का व्रत करता है, उनको केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के समान फल की प्राप्ति होती है। 

मासिक शिवरात्रि (25 मई 2025, रविवार): सनातन धर्म में महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि दोनों महत्वपूर्ण मानी जाती है जहां महाशिवरात्रि वर्ष में एक बार आती है, तो वहीं मासिक शिवरात्रि हर महीने आती है। यह पर्व भगवान शिव को समर्पित होता है। पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। इस शिवरात्रि से जुड़ी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने वाले भक्त के जीवन से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो जाता है। 

ज्येष्ठ अमावस्या (27 मई 2025, मंगलवार): अमावस्या पितरों की शांति, तर्पण और दान-पुण्य जैसे धार्मिक कार्यों के लिए बहुत शुभ होती है। इन्हीं में से एक है ज्येष्ठ माह में आने वाली अमावस्या। ज्येष्ठ के महीने में आने के कारण इसे ज्येष्ठ अमावस्या कहा जाता है और इस दिन शनि जयंती का पर्व भी मनाया जाता है जिससे इस तिथि का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। वहीं, उत्तर भारत में सुहागिन महिलाएं ज्येष्ठ अमावस्या के दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत करती हैं।       

मई 2025 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी राशि, दशा, चाल या स्थिति में बदलाव करता है और इसका असर सभी राशियों, मानव जीवन और देश-दुनिया पर पड़ता है। ऐसे में, मई का महीना बहुत ख़ास माना जाएगा क्योंकि इस दौरान छः बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जबकि सिर्फ़ एक ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेगा। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मई 2025 में कब और कौन सा ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेगा।    ,                   

बुध का मेष राशि में गोचर (07 मई 2025): ग्रहों के युवराज के नाम से प्रसिद्ध बुध ग्रह 07 मई 2025 की रात 03 बजकर 53 मिनट पर मंगल की राशि मेष में गोचर कर जाएंगे। 

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर (14 मई 2025): सूर्य को नवग्रहों का जनक कहा जाता है जो कभी अस्त, वक्री या मार्गी नहीं होते हैं। अब यह 14 मई 2025 की रात 11 बजकर 51 मिनट पर शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करने जा रहे हैं।

बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर (15 मई 2025): ज्ञान के कारक ग्रह कहे जाने वाले गुरु ग्रह 15 मई 2025 की रात 02 बजकर 30 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर का प्रभाव लंबे समय तक मनुष्य जीवन पर बना रहेगा। 

राहु का कुंभ राशि में गोचर (18 मई 2025): राहु को पापी ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो एक क्रूर ग्रह माना गया है। अब राहु देव 18 मई 2025 की शाम 05 बजकर 08 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

केतु का सिंह राशि में गोचर (18 मई 2025): छाया ग्रह केतु को अशुभ और पापी ग्रह माना जाता और अब यह जल्द ही 18 मई 2025 की शाम 05 बजकर 08 मिनट पर सूर्य देव के आधिपत्य वाली राशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं। 

बुध मेष राशि में अस्‍त (18 मई 2025): 18 मई 2025 को होने वाली तीसरी बड़ी ज्योतिषीय घटना के अंतर्गत बुध की स्थिति में परिवर्तन होगा। बता दें कि राहु-केतु के बाद बुध महाराज 18 मई 2025 की रात 12 बजकर 13 मिनट पर मेष राशि में अस्‍त हो जाएंगे। 

बुध का वृषभ राशि में गोचर (23 मई 2025): मई 2025 में बुध एक बार फिर अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे और इसी क्रम में, बुध महाराज अपनी अस्त अवस्था में 23 मई 2025 की दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे।

शुक्र का मेष राशि में गोचर (31 मई 2025): प्रेम एवं ऐश्वर्य के कारक ग्रह के रूप में शुक्र देव 31 मई 2025 की सुबह  11 बजकर 17 मिनट पर मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर का असर संसार सहित विश्व पर दिखाई दे सकता है। 

नोट: मई 2025 के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगेगा।  

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको रूबरू करवाते हैं मई 2025 के शुभ मुहूर्तों से।   

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मई 2025 में मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त  

सबसे पहले हम बात करेंगे विवाह मुहूर्त की, जो जातक मई 2025 में विवाह के लिए तिथियां एवं मुहूर्त देख रहे हैं, तो उन्हें हम विवाह के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।

मई 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
01 मई 2025, गुरुवार मृगशिरापंचमीसुबह 11 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक 
05 मई 2025, सोमवारमाघनवमीरात 08 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक
06 मई 2025, मंगलवारमाघनवमी, दशमीसुबह 05 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक
8 मई 2025, गुरुवारउत्तराफाल्गुनी, हस्तद्वादशी दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक
09 मई 2025, शुक्रवारहस्तद्वादशी, त्रयोदशीसुबह 05 बजकर 52 मिनट से रात 12 बजकर 08 मिनट तक
10 मई 2025, शनिवार स्वाति चतुर्दशीसुबह 03 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 01 मिनट तक 
14 मई 2025, बुधवारअनुराधाद्वितीयासुबह 06 बजकर 34 मिनट से सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक
15 मई 2025, गुरुवारमूलचतुर्थीसुबह 04 बजकर 02 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 26 मिनट तक 
16 मई 2025, शुक्रवारमूलचतुर्थीसुबह 05 बजकर 49 मिनट से शाम 04 बजकर 07 मिनट तक
17 मई 2025, शनिवारउत्तराषाढ़ा पंचमीशाम 05 बजकर 43 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक 
18 मई 2025, रविवारउत्तराषाढ़ाषष्ठीशाम 05 बजकर 48 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
22 मई 2025, गुरुवारउत्तराभाद्रपदएकादशीरात 01 बजकर 11 मिनट से सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक
23 मई 2025, शुक्रवारउत्तराभाद्रपद, रेवतीएकादशी, द्वादशीसुबह 05 बजकर 46 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक
24 मई 2025, शनिवार रेवतीद्वादशीसुबह 05 बजकर 22 मिनट से सुबह 08 बजकर 22 मिनट तक 
27 मई 2025, मंगलवाररोहिणी, मृगशीर्षप्रतिपदाशाम 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक
28 मई 2025, बुधवारमृगशीर्षद्वितीयासुबह 05 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 08 मिनट तक

मई 2025 में मुंडन संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त

तिथिदिनमुहूर्त 
14 मई 2025बुधवार11:47:24 से 29:31:14
15 मई 2025गुरुवार05:30:37 से 14:08:04
19 मई 2025सोमवार06:14:48 से 29:28:25
28 मई 2025बुधवार05:24:42 से 24:30:22

अप्रैल 2025 में अन्नप्राशन संस्कार के शुभ मुहूर्त

अगर आप अपनी संतान का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न करने का मन बना रहे हैं, लेकिन कोई शुभ मुहूर्त आपको मिल नहीं रहा है, तो यहां हम आपको मई 2025 में उपलब्ध अन्नप्राशन संस्कार के शुभ मुहूर्तों की संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं।

तिथिमुहूर्त 
1 मई 202513:29-15:46
9 मई 202519:50-22:09
14 मई 202507:03-12:38
19 मई 202519:11-23:34
28 मई 202509:22-18:3620:54-22:58

मई 2025 में कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त

मई 2025 में जो माता-पिता अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार संपन्न करना चाहते हैं, उनके लिए हम कर्णवेध संस्कार के शुभ मुहूर्त लेकर आये हैं। 

तिथिमुहूर्त
1 मई, 2025 13:29-15:46
2 मई, 202515:42-20:18
3 मई, 202507:06-13:2115:38-19:59
4 मई, 202506:46-08:42
9 मई, 202506:27-08:22 10:37-17:31
10 मई, 2025 06:23-08:18 10:33-19:46
14 मई, 202507:03-12:38
23 मई, 202516:36-18:55
24 मई, 202507:23-11:5814:16-18:51
25 मई, 202507:19-11:54
28 मई, 202509:22-18:36
31 मई, 202506:56-11:3113:48-18:24

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मई मासिक भविष्यवाणी 2025: 12 राशियों का भविष्यफल 

मेष राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम देने……(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए बेहतर परिणाम देता……(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत लेवल के परिणाम…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि 

मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों! मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले जुले या औसत लेवल के …(विस्तार से पढ़ें)

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि 

मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत लेवल के परिणाम या फ़िर मिले-जुले परिणाम…(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता,…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले …(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए एवरेज से…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए काफी हद तक…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत लेवल के परिणाम…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. साल 2025 में अपरा एकादशी कब है?  

इस व्रत अपरा एकादशी 23 मई 2025 को होगी।   

2. क्या मई 2025 में कोई ग्रहण लगेगा? 

नहीं, साल 2025 के मई महीने में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

3. सूर्य का वृषभ राशि में गोचर कब होगा?  

वर्ष 2025 में सूर्य 14 मई 2025 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे।

कब है अक्षय तृतीया? जानें सही तिथि, महत्व, पूजा विधि और सोना खरीदने का मुहूर्त!

कब है अक्षय तृतीया? जानें सही तिथि, महत्व, पूजा विधि और सोना खरीदने का मुहूर्त!

अक्षय तृतीया 2025: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व अखा तीज और युगादि के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया पर खरीदारी और दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले शुभ कार्यों और दान-पुण्य का फल जन्म-जन्मांतर तक प्राप्त होता है। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के शुभ फल के प्रभाव से ही एक गरीब वैश्य ने अगले जन्म में राजा और बाद में, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के रूप में जन्म लिया। एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष लेख आपको “अक्षय तृतीया 2025” की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही जानेंगे, इस पर्व की तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त और इन दिन की परंपराओं के बारे में। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं अक्षय तृतीया के बारे में विस्तार से। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जगत के संचालक भगवान विष्णु और उनके अवतारों का पूजन करना श्रेयस्कर होता है। इस दिन जल और नमक से भरे हुए घड़े का दान शुभ माना जाता है। साल 2025 में अक्षय तृतीया कब मनाई जाएगी और क्या रहेगा पूजा मुहूर्त? तो यहाँ हम आपको अक्षय तृतीया की तिथि के साथ-साथ शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।     

अक्षय तृतीया 2025: तिथि और पूजा मुहूर्त  

हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का त्योहार प्रत्येक वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस तिथि पर किसी भी चीज की खरीदारी, विशेष रूप से सोने की खरीदारी के साथ-साथ मुंडन, विवाह, जनेऊ आदि कार्यों को करना सर्वश्रेष्ठ और उत्तम होता है। अक्षय तृतीया पर विष्णु जी और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। क्या रहेगा इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और कब शुरू होगी तृतीया तिथि, आइए जानते हैं। 

अक्षय तृतीया की तिथि: 30 अप्रैल 2025, बुधवार 

अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

अवधि: 6 घंटे 36 मिनट

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त: शाम 05 बजकर 31 मिनट (29 अप्रैल को) से 30 अप्रैल की सुबह 06 बजकर 07 मिनट तक। 

अवधि – 12 घंटे 36 मिनट 

तृतीया तिथि आरंभ: 29 अप्रैल की शाम 05 बजकर 34 मिनट से,   

तृतीया तिथि समाप्त: 30 अप्रैल की दोपहर 02 बजकर 15 मिनट तक 

नोट: हिंदू धर्म में सूर्योदय के आधार पर तिथि की गणना की जाती है और इस प्रकार, उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। साथ ही, सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अप्रैल 2025 की शाम से शुरू हो रहा है, तो आप इस दिन की शाम को भी सोना ख़रीद सकते हैं।     

  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अक्षय तृतीया पर बनेंगे दो बेहद शुभ योग  

अक्षय तृतीया 2025 बेहद ख़ास रहने वाली है क्योंकि इस दिन एक दुर्लभ शोभन योग का निर्माण हो रहा है। शोभन योग 30 अप्रैल 2025 की दोपहर 12 बजकर 01 मिनट तक रहेगा और साथ ही, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन बना रहेगा और इस दौरान की गई खरीदारी आपके लिए शुभ रहेगी। इसके अलावा, इस योग में किए गए शुभ कार्यों में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। बता दें कि रात के समय रवि योग भी निर्मित हो रहा है और इसे भी जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।

अक्षय तृतीया का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व 

हिंदू वर्ष और सनातन धर्म में अक्षय तृतीया की गिनती साल के सबसे शुभ दिनों में होती है। बात करें अक्षय तृतीया के अर्थ की, तो अक्षय का मतलब जिसका क्षय न हो और तृतीया तिथि यानी कि हिंदू कैलेंडर में माह के तीसरे दिन से है। माना जाता है कि इस तिथि पर किए हुए कार्यों के शुभ फलों का क्षय नहीं होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया से ही सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ था और इस दिन ही भगवान विष्णु नर-नारायण के रूप में अवतरित हुए थे। अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का भी जन्म हुआ था। कहते हैं कि इस पावन अवसर पर ही भगवान श्री गणेश ने महाभारत ग्रंथ को लिखना शुरू किया था।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

ऐसा कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए मांगलिक और धार्मिक कार्यों से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार, इस तिथि पर सूर्य और चंद्रमा दोनों ग्रह अपनी अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान होते हैं इसलिए इन दोनों की कृपा से मिलने वाला फल अक्षय बन जाता है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था। इसके अलावा, अक्षय तृतीया के दिन ही चार धामों में से एक बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं  और मथुरा के वृंदावन में स्थित बांके-बिहारी मंदिर में भक्तों को भगवान बांके बिहारी जी के चरणों के दर्शन साल में एक बार होते हैं। वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को अखा तीज के रूप में भी मनाया जाता है। 

अक्षय तृतीया 2025 पर अबूझ मुहूर्त 

अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में अबूझ मुहूर्त माना गया है। सामान्य शब्दों में कहें तो, अक्षय तृतीया पर किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य के लिए अलग से मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है और आप बिना मुहूर्त के भी कार्य कर सकते हैं। अक्षय तृतीया पर आप शादी-विवाह, नए व्यापार की शुरुआत, घर या नया वाहन खरीदना, मुंडन संस्कार करवाना, निवेश करना जैसे सभी प्रकार के शुभ कार्य कर सकते हैं। यदि आपके लिए सोना खरीदना संभव नहीं है, तो आप पीली सरसों या मिट्टी का मटका खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी खरीदारी भी अच्छी मानी जाती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें। 

अक्षय तृतीया 2025 पर होंगे बांके बिहारी के चरण दर्शन    

अक्षय तृतीया को अलग-अलग नामों से जाना जाता है और इस दिन अनेक तरह की परंपराओं का पालन किया जाता है जिनमें से एक है बांके बिहारी के चरणों के दर्शन। हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अर्थात अक्षय तृतीया पर भक्तों को अपने आराध्य बांके बिहारी जी के चरणों के दर्शन मिलते हैं जो कि साल में सिर्फ़ एक बार होते हैं। बता दें कि ठाकुर जी के चरण पूरे वर्ष पोशाक में छिपे रहते हैं और केवल अक्षय तृतीया के अवसर पर भक्तों को दर्शन देते हैं। उनके चरणों के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त वृंदावन पहुंचते हैं।

अक्षय तृतीया पर क्यों की जाती है सोने की खरीदारी?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है। लेकिन, वर्तमान समय में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा का तेज़ी से प्रचार-प्रसार हुआ है। बता दें कि इस तिथि पर लोग इस धारणा के साथ सोना खरीदते हैं कि उनकी धन-संपत्ति में अपार वृद्धि होगी क्योंकि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से धन का क्षय नहीं होता है। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि इस तिथि पर सोना खरीदने से ज्यादा महत्व सोना दान करने और धारण करने का होता है। जो लोग सोना खरीद नहीं सकते हैं, वह इस दिन गरीबों की सहायता करके अपार पुण्य कमा सकते हैं। इस दिन अगर आप सोना खरीदते हैं, तो उस सोने का प्रयोग किसी जरूरतमंद को कुछ दान करके और फिर सोने को भगवान के चरणों में रखने के पश्चात ही करें।         

अक्षय तृतीया से संबंधित रीति-रिवाज़     

शास्त्रों में वर्णित है कि अक्षय तृतीया के दिन मनुष्य को अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार दान-पुण्य अवश्य करना चाहिए। इस शुभ तिथि पर सत्तू, जौ, घड़ा, जल, अन्न, स्वर्ण, मिष्ठान, जूता, छाता, फल और वस्त्र आदि का दान करना कल्याणकारी होता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया 2025 पर आपके द्वारा किया गया दान, धर्म, स्नान, जप और हवन के पुण्य की समाप्ति कभी नहीं होती है और जातक को लोक-परलोक में इस पुण्य के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

अक्षय तृतीया 2025 की पूजन विधि   

  • अक्षय तृतीया 2025 पर व्रती प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर पीले रंग के कपड़े पहनें। 
  • पूजा स्थान पर भगवान विष्णु की मूर्ति को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें।
  • इसके बाद विष्णु जी को तुलसी, पीले फूलों की माला या फिर पीले रंग के फूल चढ़ाएं।
  • अब भगवान विष्णु के सामने दीपक जलाएं और धूप-अगरबत्ती दिखाएं।
  • इसके पश्चात विष्णु सहस्त्रनाम या विष्णु चालीसा का पाठ करें और अंत में विष्णु जी की आरती करें।  
  • संभव हो, तो अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु के नाम से गरीबों को भोजन कराएं या दान करें। 

अक्षय तृतीया 2025 पर राशि अनुसार करें इन चीज़ों का दान  

मेष राशि: मेष राशि वाले अक्षय तृतीया पर सत्तू, गेहूं, जौ या जौ से बनी चीज़ों का दान करें। 

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक इस दिन गर्मी में आने वाले फल, जल से भरे तीन मटके और दूध का दान करें। 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को अक्षय तृतीया 2025 पर खीरा, ककड़ी, हरी मूंग और सत्तू  का मंदिर में दान करना चाहिए। 

कर्क राशि: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कर्क राशि के लोग किसी साधु को जल से भरी एक मटकी, दूध और मिश्री दान करें। 

सिंह राशि: सिंह राशि वाले इस दिन मंदिर में सत्तू और जौ का दान करें। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कन्या राशि: कन्या राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन खीरा, तरबूज और ककड़ी का दान करना चाहिए।.

तुला राशि: तुला राशि के जातक इस शुभ तिथि पर मजदूरों या राहगीरों को पानी पिलाएं। साथ ही, आप जरूरतमंदों को जूते-चप्पल भी दान कर सकते हैं। 

वृश्चिक राशि: अक्षय तृतीया 2025 पर वृश्चिक राशि वाले जरूरतमंद को छाता, पंखा या फिर जल से भरा पात्र दान करें। 

धनु राशि: धनु राशि के जातक इस दिन बेसन से बनी मिठाई, मौसमी फल, सत्तू और चने की दाल का दान कर सकते हैं। 

मकर राशि: मकर राशि के जातक अक्षय तृतीया पर दूध, मिठाई या जल से भरी मटकी गरीबों को दान करें। 

कुंभ राशि: अक्षय तृतीया 2025 पर कुंभ राशि वाले मौसमी फल, गेहूं और जल से भरा मटका आदि जरूरतमंद को दान करें। 

मीन राशि: मीन राशि वाले अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ब्राह्मण को दान के रूप में चार हल्दी की गांठ दें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. साल 2025 में अक्षय तृतीया कब है? 

इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025, बुधवार को मनाई जाएगी। 

2. अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए?  

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ होता है।

3. अक्षय तृतीया पर किसकी पूजा की जाती है?  

अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु की पूजा का विधान है।

मासिक अंक फल मई 2025: इस महीने इन मूलांक वालों को रहना होगा सतर्क!

मासिक अंक फल मई 2025: इस महीने इन मूलांक वालों को रहना होगा सतर्क!

मासिक अंकफल मई 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार मई का महीना साल का पांचवां महीना होने के कारण अंक 5 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर बुध ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में मई 2025 के महीने पर बुध के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर बुध और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर बड़बोलेपन और विचित्र बयानों के लिए जाना जा सकता है।

कुछ मीडिया संस्‍थानों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। किसी कथा वाचक या मोटिवेशनल स्पीकर पर भी दंडात्मक एक्शन लिया जा सकता है। शेयर, सट्टा व सॉफ्टवेयर आदि के क्षेत्र में भी उलट-फेर या उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए मई 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात मई 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए मई का महीना क्रमशः 6, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 6 को छोड़कर बाकी सभी अंक या तो आपके लिए सपोर्ट में हैं या फिर आपके लिए तटस्‍थ स्थिति में हैं लेकिन विशेष बात तो यही है कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव अंक 6 का ही रहने वाला है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। परिणाम सामान्य तौर पर औसत रह सकते हैं, जिन्हें कोशिश करके आप और बेहतर कर सकेंगे। वैसे सामान्य तौर पर यह महीना घर-गृहस्थी को सजाने, संवारने और सुधारने के लिए जाना जाएगा। यदि आप घरेलू उपयोग की चीज़ें खरीदने के लिए काफी दिनों से सोच रहे हैं तो इस महीने उन्हें खरीदना संभव हो सकेगा। पारिवारिक जीवन के लिए भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा।

मामला प्रेम का हो या फिर विवाह का अथवा वैवाहिक जीवन का, इन सभी मामलों में मई 2025 का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है लेकिन स्त्रियों से संबंधित मामलों में इस महीने बहुत ही सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी स्त्री का अपमान नहीं करना है। यदि आपकी सीनियर या बॉस कोई स्त्री है तो उनके साथ सम्मानपूर्वक पेश आना ज़रूरी रहेगा। अपनी तरफ से कोशिश यही होनी चाहिए कि किसी भी स्त्री से विवाद न हो। साथ ही साथ किसी अजनबी स्त्री पर विश्वास करना भी ठीक नहीं रहेगा। इन सावधानियों को अपनाने के बाद आप इस महीने संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए मई का महीना क्रमशः 7, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने 7 और 9 अंक आपके समर्थन में नज़र नहीं आ रहे हैं। बाकी के अंक आपके पक्ष में हैं और पूरी तरह से सहयोग करना चाह रहे हैं। अतः आपको इस महीने मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव अंक 7 का है। ऐसे में आपको यह महीना इस बात के संकेत देगा कि कौन-सा व्यक्ति आपका हितैषी है और कौन-सा व्यक्ति हितैषी होने का दिखावा कर रहा है। आप सही और गलत की पहचान करने की क्षमता रखेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप दिमाग की बजाय दिल से काम लेकर कुछ मामलों में धोखा खा सकते हैं अथवा नुकसान उठा सकते हैं। ऐसे में आपको अपने दिल और दिमाग दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर चलने की आवश्यकता रहेगी। खासकर स्त्रियों से संबंधित मामलों में बहुत ही सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है। हालांकि, धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से इस महीने को अच्छा कहा जाएगा लेकिन धर्म की आड़ में भी पाखंड होता है इस बात के प्रति जागरूक रहना समझदारी का काम होगा। अंक 9 इस बात का संकेत कर रहा है कि बेवजह के क्रोध और विवाद से बचना भी ज़रूरी है। इन सावधानियों को अपनाने के पश्चात आप नकारात्मक परिणामों को रोककर सकारात्मक परिणाम के बीच संतुलन बिठा सकेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए मई का महीना क्रमशः 8, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के मासिक अंकों को छोड़ दिया जाए यानि कि 5 और 6 के अंकों के अलावा, बाकी सभी अंक आपके पक्ष में हैं। विशेष बात यह है कि अंक 8 और 9 इस महीने आपको अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। यही कारण है कि इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यद्यपि 5 और 6 के विरोध के कारण कुछ कठिनाईयां आएंगी लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उन कठिनाईयों को पार कर सकेंगे।

आर्थिक दृष्टिकोण से इस महीने को काफी अच्छा कहा जाएगा। आप कहीं पर अच्छा निवेश कर सकते हैं अथवा कहीं पर निवेश किए हुए पैसे आपको अच्छा फायदा दे सकते हैं। व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से भी इस महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। नए व्यापार की शुरुआत करने का मामला हो अथवा पुराने व्यापार में ही कुछ नया प्रयोग करना हो, तो इन सभी मामलों के लिए मई 2025 का महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। इन सबके बावजूद भी अंक 8 के स्वभाव को देखते हुए स्वयं को आलसी होने से बचाने की ज़रूरत रहेगी। यानी किसी भी मामले में लापरवाही नहीं बरतनी है। आप अपने स्वभाव के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से काम करें, समय पर अपने काम को पूरा करें, परिणाम शानदार रह सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि कुछ कठिनाईयों के बाद ही सही इस महीने से काफी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।

उपाय: गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं।

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए मई का महीना क्रमशः 9, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 6 को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं अथवा आपके लिए तटस्‍थ हैं। अतः इस महीने आप अपनी कोशिशों के अनुसार उपलब्धियां प्राप्त करते रहेंगे। अंक 6 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि महीने के पहले हिस्से में कुछ कठिनाईयां देखने को मिल सकती हैं। विशेषकर स्त्रियों से जुड़ी हुई कुछ परेशानियां रह सकती हैं अथवा कोई लग्‍ज़री चीज़ खरीदने में रुकावटें आ सकती हैं। इसके अलावा सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।

हालांकि, अंक 9 आपको औसत परिणाम देता है लेकिन 4 और 9 का संयोग विस्फोटक स्थितियां उत्पन्न करने वाला माना गया है। अतः इस महीने कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाना है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है। वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना है। आग या बिजली से संबंधित मामलों को बहुत ही सावधानी से संभालने की ज़रूरत रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में आप कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। जैसे कि आप अटके हुए कामों को पूरा कर सकेंगे, जितने भी बिखरे हुए काम हैं अथवा संबंध हैं, उन पर सावधानीपूर्वक काम करके अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। 

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए मई का महीना क्रमशः 1, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 के अलावा बाकी सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस महीने धैर्यपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप क्रोध, आवेश और जल्दबाज़ी से बचेंगे तो परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में आप इस महीने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। पिता आदि से संबंधित मामलों में भी परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत के लिए यह महीना अच्छी मदद कर सकता है अथवा पुराने काम में ही कुछ नया करने के लिए भी यह महीना मददगार रह सकता है। कहने का तात्पर्य है कि संयम और मर्यादा के साथ काम करने की स्थिति में यह महीना न केवल पारिवारिक मामलों में अच्छे परिणाम दे सकेगा बल्कि आर्थिक और सामाजिक मामले में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।

उपाय: सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए मई का महीना क्रमशः 2, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा बाकी सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं अथवा औसत लेवल के परिणाम दे रहे हैं। हालांकि औसत स्‍तर पर सबसे ज्यादा प्रभाव अंक 2 का ही रहेगा। यानी कि इस महीने सबसे ज्यादा प्रभावी अंक 2 आपके लिए औसत परिणाम दे रहा है। अत: आपको भी आपके प्रयासों में औसत लेवल की सफलता मिल सकती है। अर्थात चाही गई सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने की ज़रूरत है। वैसे यह महीना संबंधों को सुधारने में आपकी अच्छी मदद कर सकता है। साथ ही साथ साझेदारी के कामों में भी अच्छे परिणाम दे सकता है। बस ज़रूरत रहेगी तो धैर्य के साथ काम करने की।

कहने का मतलब यह है कि सामाजिक और पारिवारिक मामले में यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। आर्थिक और व्यावसायिक मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है। ऐसा करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं और मज़बूत होंगी।

उपाय: शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल से अभिषेक करें।

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए मई का महीना क्रमशः 3, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं। अत: इस महीने आप काफी हद तक अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि अंक 9 का प्रभाव तो वर्षपर्यंत आप पर रहने वाला है जो इस बात का संकेत कर रहा है कि इस वर्ष आपको अपने आवेश पर नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी। शांत चित्त होकर किए गए कार्य आपको अच्छे परिणाम देंगे। इस महीने विशेष की बात की जाए तो लगभग काफी हद तक आपके लिए अनुकूलता मिलती हुई प्रतीत हो रही है।

यह महीना सामाजिक मामलों में आपकी अच्छी मदद कर सकता है। यदि आप सामाजिक پ गतिविधियों में निरंतर शामिल होने वाले व्यक्ति हैं तो इस महीने, इस मामले में आपकी अच्छी छवि बनने वाली है। रचनात्‍मक कार्यों में भी यह महीना आपके लिए मददगार रह सकता है। मित्रों के साथ संबंधों को मज़बूत करने में भी यह महीना सकारात्मक परिणाम दे सकता है। अर्थात सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक सभी मामलों में इस महीने आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: मंदिर में पीले फल चढ़ाना शुभ रहेगा।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए मई का महीना क्रमशः 4, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 4 आपके पक्ष में नहीं है जबकि दो बार आने वाला अंक 5 आपके लिए एवरेज है। ऐसे में इस महीने कुछ हद तक संघर्ष देखने को मिल सकता है। हालांकि, संघर्ष के बाद आपको संतोषप्रद परिणाम मिल सकेंगे। अंक 4 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि यह महीना आपसे कुछ अधिक मेहनत करवा सकता है। उस मेहनत को कम करने के लिए आपको अनुशासित दिनचर्या और अनुशासित तौर-तरीके अपनाने की आवश्यकता रहेगी। यानी कि व्यक्तिगत अनुशासन आपके लिए हितकारी रहेगा। यह महीना छल कपट के लिए भी जाना जा सकता है। ऐसे में इस महीने किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं रहेगा।

निवेश आदि के मामले में भी सावधानीपूर्वक निर्वाह करना ज़रूरी रहेगा। वैसे संभव हो तो इस महीने निवेश करने से बचें। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी अधिक पसंद करते हैं तो किसी विश्‍वसनीय जगह से ही खरीदारी करना ठीक रहेगा। साथ ही साथ जिसमें रिटर्न करने वाली पॉलिसी हो, ऐसे प्रोडक्ट ही खरीदना उचित रहेगा क्योंकि इस महीने आपको खराब प्रोडक्ट्स मिलने की आशंका है। अर्थात इस तरह की सावधानियों को अपनाकर आप ठगी से बच सकेंगे। साथ ही अन्य मामलों में भी जागरूक रहकर आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से हल्दी का टीका लगाएं।

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए मई का महीना क्रमशः 5, 9, 5, 5, 6 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 के अलावा बाकी के अंक आपके समर्थन में नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस महीने जीवन के कुछ पहलुओं में संघर्ष देखने को मिल सकता है। यद्यपि अंक 5 संतुलन का अंक माना गया है। इसलिए संतुलित तरीके से काम करने की स्थिति में सफलता मिलने की संभावनाएं रहेंगी लेकिन ज़रा सी लापरवाही अथवा ज़रा सा भी असंतुलन सफलता की राह में अवरोध उत्पन्न कर सकता है। वहीं संतुलित तौर-तरीके से काम करने की स्थिति में, योजनाबद्ध तरीके से काम करने की स्थिति में परिणाम बेहतर रह सकते हैं।

यदि आप कामों में आंशिक परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो सावधानीपूर्वक कर सकते हैं। यदि नौकरी में बदलाव बहुत ज़रूरी हो तो भली-भांति पड़ताल करने के बाद आप बदलाव कर सकते हैं। यदि यात्राओं में जाना बहुत आवश्यक हो, तो योजनाबद्ध तरीके से यात्राएं की जा सकती हैं। स्वस्थ और सौम्य हंसी-मजाक भी किया जा सकता है। अर्थात कुछ मामलों में सावधानी रखने के पश्चात इस महीने आप अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अब गेंद आपके पाले में है कि आप कैसा बर्ताव करके कैसे परिणाम पाना चाहते हैं।

उपाय: नियमित रूप से गणपति चालीसा का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक कैसे निकाला जाता है?

उत्तर. जन्‍म तिथि का जोड़ कर के मूलांक निकाला जाता है।

प्रश्‍न 2. 16 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक क्‍या होगा?

उत्तर. इनका मूलांक 07 होगा।

प्रश्‍न 3. कौन सा मूलांक लकी होता है?

उत्तर. 1 मूलांक को लकी माना जाता है।

अक्षय तृतीया पर रुद्राक्ष, हीरा समेत खरीदें ये चीज़ें, सालभर बनी रहेगी माता महालक्ष्मी की कृपा!

अक्षय तृतीया पर रुद्राक्ष, हीरा समेत खरीदें ये चीज़ें, सालभर बनी रहेगी माता महालक्ष्मी की कृपा!

अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है और यह एक अबूझ मुहूर्त है। इस दिन आप किसी भी कार्य को मुहूर्त की चिंता किए बिना कर सकते हैं। अक्षय तृतीया पर धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है इसलिए यह पर्व सोना-चाँदी खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए दान-पुण्य और खरीदी गई कोई भी वस्तु आपके जीवन में अपार सफलता और धन-समृद्धि लेकर आती है। हालांकि, अक्षय तृतीया का पर्व बहुत शुभ और पुण्यकारी होता है इसलिए इस अवसर पर आप सोने-चांदी के अलावा कुछ ऐसी चीज़ें भी ख़रीद सकते हैं जो धार्मिक रूप से विशेष महत्व रखती हैं जैसे कि रुद्राक्ष, रत्न आदि।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अक्षय तृतीया पर रुद्राक्ष और रत्न खरीदने से न सिर्फ़ आपको देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा, बल्कि रत्न से जुड़े ग्रह आपसे प्रसन्न होकर आपके जीवन को धन-धान्य से भर देंगे। एस्ट्रोसेज एआई के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अक्षय तृतीया 2025 पर आप सोने-चाँदी के अलावा किन चीज़ों को खरीद सकते हैं और किस मुहूर्त में इन्हें खरीदना शुभ रहेगा। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और शुरुआत करते हैं अक्षय तृतीया स्पेशल इस ब्लॉग की। 

अक्षय तृतीया 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त            

हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया को हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल 2025, बुधवार को मनाया जाएगा। बता दें कि साल 2025 में अक्षय तृतीया पर कई शुभ राजयोगों का निर्माण हो रहा है जिनमें  शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, मालव्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग शामिल हैं। ऐसे में, यह दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष हो जाता है। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर। 

अक्षय तृतीया की तिथि: 30 अप्रैल 2025, बुधवार 

पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त: शाम 05 बजकर 31 मिनट (29 अप्रैल को) से 30 अप्रैल की सुबह 06 बजकर 07 मिनट तक। 

तृतीया तिथि आरंभ: 29 अप्रैल की शाम 05 बजकर 34 मिनट से,   

तृतीया तिथि समाप्त: 30 अप्रैल की दोपहर 02 बजकर 15 मिनट तक 

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि अक्षय तृतीया पर अनेक शुभ योग और राजयोग बन रहे हैं इसलिए यह तिथि ज्योतिषीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में, आप इस दिन सोने-चांदी के अलावा ग्रहों एवं देवी-देवताओं का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ विशेष चीज़ों की खरीदारी भी कर सकते हैं जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे। 

अक्षय तृतीया 2025 पर सोना-चांदी नहीं, इन चीज़ों से जीवन में आमंत्रित करें धन-समृद्धि और ऐश्वर्य  

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे रत्नों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका अपना आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व है और अक्षय तृतीया पर इन्हें खरीदने से उनके आध्यात्मिक गुणों में वृद्धि होगी। साथ ही, देवी-देवता भी आप पर मेहरबान होंगे। 

रुद्राक्ष

रुद्राक्ष धारण करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ होता है क्योंकि यह मनका भगवान शिव का प्रतिनिधित्व करता है। अध्यात्म और ज्योतिष के जानकार रुद्राक्ष धारण करने के लिए वर्ष भर अक्षय तृतीया का इंतज़ार करते हैं। यह आपके जीवन में धन-समृद्धि के मार्ग में उत्पन्न बाधाओं को दूर करता है और नकारात्मक ऊर्जा से आपको सुरक्षा प्रदान करता है। इस दिन सात मुखी, उन्नीस मुखी और दस मुखी रुद्राक्ष पहनना विशेष रूप से फलदायी होता है। रुद्राक्ष पहनने से आपको स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ बुरी शक्तियों से भी सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा, आपके ज्ञान में भी वृद्धि होती है। वर्तमान समय में असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर करना मुश्किल हो गया है इसलिए सकारात्मक परिणाम पाने के लिए रुद्राक्ष को हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीदना चाहिए। 

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: रुद्राक्ष 

पुखराज

पुखराज का संबंध देवताओं के गुरु बृहस्पति से है और यह रत्न उन शक्तिशाली रत्नों में से एक है जो जातक के जीवन में धन-समृद्धि, सौभाग्य और आर्थिक स्थिरता लेकर आता है। पुखराज को अक्षय तृतीया 2025 पर धारण करने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही, इस रत्न की सहायता से व्यक्ति जीवन में चल रहे आर्थिक संकट से भी बाहर आने में सक्षम होता है और आपको धन से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। यह रत्न विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी होता है जिनका अपना व्यापार होता है। करियर के क्षेत्र में पुखराज सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अगर आप पुखराज धारण करना चाहते हैं, तो आप एस्ट्रोसेज से यह रत्न खरीद सकते हैं क्योंकि हमारा हर रत्न लैब द्वारा प्रमाणित और वास्तविक होता है।

पुखराज खरीदने के लिए क्लिक करें: पुखराज

हीरा

अक्षय तृतीया पर हीरा पहनना बहुत शुभ और लाभकारी रहेगा क्योंकि हीरा का संबंध शुक्र ग्रह से है जिन्हें धन-समृद्धि और ऐश्वर्य के कारक माना जाता है। ऐसे में, अक्षय तृतीया पर हीरा धारण करने या खरीदने से इसके गुणों में वृद्धि होगी और आपको धन से जुड़ी समस्याएं परेशान नहीं कर पाएंगी। साथ ही, शुक्र देव और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा, यह रत्न आपके जीवन को सुख-सुविधाओं से पूर्ण बनाता है। 

वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करके प्रेम और मधुरता में वृद्धि करता है। अगर किसी व्यक्ति के विवाह में देरी हो रही है या फिर बार-बार समस्या आ रही है, तो आप अक्षय तृतीया पर हीरा अवश्य धारण करें क्योंकि इससे कुंडली में शुक्र ग्रह मज़बूत होते हैं। लेकिन, इसका लाभ आपको तब ही प्राप्त होगा जब आप वास्तविक हीरा खरीदते हैं। ऐसे में, आप एस्ट्रोसेज से वास्तविक और उच्च गुणवत्ता वाला हीरा खरीद सकते हैं। 

हीरा खरीदने के लिए क्लिक करें: हीरा 

ओपल

ओपल व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य और समृद्धि लेकर आता है। इसका संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है जो धन, वैभव और विलासिता के कारक हैं इसलिए अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु और शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए ओपल पहनना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। साथ ही, जिन लोगों का संबंध फैशन, फिल्म, कला, मीडिया और डिजाइनिंग से है, उनके लिए इस दिन ओपल पहनना सफलता के मार्ग खोलेगा और आपके सुख-सौभाग्य में भी वृद्धि होगी। 

ओपल को पहनने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मज़बूत होती है जिससे जीवन में विलासिता और धन लाभ में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, शुक्र ग्रह से जुड़ी समस्याओं से आपको राहत की प्राप्ति होगी और जीवनसाथी के साथ भी रिश्ते बेहतर होंगे। अक्षय तृतीया पर आप ओपल को सोने या चांदी की अंगूठी में धारण कर सकते हैं।  

ओपल खरीदने के लिए क्लिक करें: ओपल  

माणिक्य (रूबी)

अक्षय तृतीया के अवसर पर माणिक्य या रूबी धारण करना या फिर खरीदना उन लोगों के लिए सबसे अच्छा रहेगा जिनकी कुंडली में सूर्य महाराज की स्थिति मज़बूत होती है। इस दिन माणिक्य पहनने से आपको मान-सम्मान, करियर में तरक्की और आर्थिक जीवन में सफलता की प्राप्ति होगी। यह रत्न जातक को हड्डियों और हृदय रोग से सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही, माणिक्य आपके भीतर रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। 

अक्षय तृतीया पर माणिक्य धारण करना विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी रहेगा जिन्हें लगता है उनकी बात को महत्व नहीं दिया जाता है। आत्मा के कारक सूर्य से संबंधित होने के कारण माणिक्य लोगों की राय बदलने में सहायक साबित होता है। ऐसे में, यदि आप भी अक्षय तृतीया पर माणिक्य पहनने की सोच रहे हैं, तो आप हमारी वेबसाइट एस्ट्रोसेज से इस रत्न को प्राप्त कर सकते हैं। हमारे रत्न 100% वास्तविक और शुद्ध होते हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर पाते हैं।

माणिक्य खरीदने के लिए क्लिक करें: माणिक्य

मोती 

अक्षय तृतीया के अवसर पर मोती खरीदना शुभ होता है क्योंकि इस दिन चंद्रमा उच्च का होता है। मोती का संबंध चंद्र देव से है जो कि मन के कारक माने गए हैं। ऐसे जातक जिनकी कुंडली में चंद्रमा कमज़ोर या अशुभ होता है, उनके लिए इस त्योहार पर चांदी की अंगूठी में मोती पहनना फायदेमंद रहेगा। आपको कार्यों में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। यह रत्न मानसिक समस्याओं को दूर करता है और आपको मानसिक शांति के साथ-साथ धन-संपदा भी प्रदान करता है। यह आपके मन में उठने वाली उलझनों और सवालों को शांत करता है। मोती को पहनने से सर्दी-जुकाम से परेशान लोगों को राहत मिलती है और मन में सकारात्मकता का संचार होता है। क्रोध को नियंत्रित करने में भी चांदी और मोती दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।   

मोती खरीदने के लिए क्लिक करें: मोती

पीतल नर्मदेश्वर शिवलिंग

सोने-चांदी के अलावा अक्षय तृतीया पर पीतल से बनी चीज़ें जैसे यंत्र, मूर्ति या फिर आप एस्ट्रोसेज द्वारा बनाया गया पीतल नर्मदेश्वर शिवलिंग भी खरीद सकते हैं। उच्च गुणवत्ता के पीतल से बना यह शिवलिंग भगवान शिव को समर्पित है और अक्षय तृतीया के अवसर पर घर या कार्यस्थल पर पीतल नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना करने से आपको भगवान शिव के साथ-साथ माता लक्ष्मी और विष्णु जी का भी आशीर्वाद मिलेगा। 

पीतल धातु की सहायता से बने नर्मदेश्वर शिवलिंग से जुड़ी मान्यता है कि इस शिवलिंग में भगवान शिव स्वयं वास करते हैं। यह जातक के जीवन में शांति और समृद्धि लेकर आता है। जहाँ भी पीतल नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित होता है, वहां सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। लेकिन, इन सब परिणामों को पाने के लिए नर्मदेश्वर शिवलिंग का वास्तविक होना आवश्यक होता है और एस्ट्रोसेज द्वारा हमेशा से अपने यूज़र्स को सर्वोच्च गुणवत्ता वाला और 100% वास्तविक उत्पाद ही प्रदान किए जाते हैं। ऐसे में, आप यह शिवलिंग हमसे प्राप्त कर सकते हैं।  

पीतल नर्मदेश्वर शिवलिंग खरीदने के लिए क्लिक करें: पीतल नर्मदेश्वर शिवलिंग

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्षय तृतीया से सजे इस सप्ताह में इन राशियों पर होगी धन की बरसात, पदोन्नति के भी बनेंगे योग!

अक्षय तृतीया से सजे इस सप्ताह में इन राशियों पर होगी धन की बरसात, पदोन्नति के भी बनेंगे योग!

एस्ट्रोसेज एआई का साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपको अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह यानी कि 28 अप्रैल से 04 मई 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको रूबरू कराएंगे कि सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि करियर, शिक्षा, व्यापार, प्रेम और वैवाहिक जीवन आदि के लिए आने वाला सप्ताह किस तरह के परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किन राशियों को करना होगा समस्याओं का सामना? इन सभी सवालों के एकदम सही और सटीक जवाब आपको हमारे इस लेख में प्राप्त होंगे। सिर्फ़ इतना ही नहीं, ग्रहों के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए अचूक और सरल उपाय भी हम आपको प्रदान करने जा रहे हैं जो कि हमारे विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की चाल का विश्लेषण करके तैयार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इसके अलावा, अप्रैल माह के इस चौथे और अंतिम सप्ताह अर्थात 28 अप्रैल से 04 मई 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण-गोचर एव बैंक अवकाशों आदि के संबंध में चर्चा करेंगे। इस हफ्ते में जन्म लेने वाले मशहूर हस्तियों के जन्मदिन के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे। कब और कौन सा मुहूर्त होगा मांगलिक कार्यों के लिए शुभ? आपकी राशि को कैसे मिलेंगे परिणाम? इस बारे में विस्तार से जानने के लिए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और राशि अनुसार जानते हैं कि अप्रैल का यह अंतिम सप्ताह आपके दैनिक जीवन को किस तरह प्रभावित करेगा।

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि अप्रैल के इस चौथे सप्ताह का आरंभ अश्विनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी कि 28 अप्रैल 2025 को होगा और वहीं, इसका समापन अश्लेषा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 04 मई 2025 को होगा। हालांकि, इस हफ़्ते की शुरुआत बेहद शुभ माने जाने वाले प्रीति योग में होगी, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। इस अवधि में धार्मिक एवं ज्योतिषीय दृष्टि से अनेक घटनाएं होंगी और कई पर्वों को मनाया जाएगा जिनके बारे में हम बात करेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार की तिथियां।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी

हम साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह के व्रत एवं त्योहारों की तिथियों से अपने पाठकों को रूबरू कराएंग, ताकि अपने व्यस्त जीवन की भागदौड़ में आप इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में भूल न जाएं इसलिए अब हम बिना देर किए नज़र डाल लेते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों पर। 

अक्षय तृतीया (30 अप्रैल 2025, बुधवार): अक्षय तृतीया को बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। बात करें अक्षय तृतीया शब्द के शाब्दिक अर्थ की, तो “अक्षय” का मतलब है जिसका कभी नाश न हो और तृतीया हिंदू कैलेंडर में एक तिथि होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पर्व का संबंध धन और समृद्धि से है इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन को खुशियाँ और उमंग से भर देंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में होने वाले गोचर और ग्रहण

ज्योतिष की दुनिया में होने वाले किसी भी ग्रह की चाल, दशा या स्थिति में परिवर्तन का असर मनुष्य जीवन पर दिखाई देता है जो आपको सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। ऐसे में, ग्रहण और गोचर पर नज़र बनाए रखना आवश्यक हो जाता है। अगर हम बात करें 28 अप्रैल से 04 मई के बीच होने वाले ग्रहण और गोचर के बारे में तो, बता दें कि इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा और न ही कोई गोचर नहीं होगा। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

कई बार ऐसा होता है कि बैंक अवकाशों के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से हमसे अनजाने में गलती हो जाती है जिसके कारण बैंक से जुड़े हमारे जरूरी काम रुक जाते हैं। ऐसे में, हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है और आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आपको हफ़्ते में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की जानकारी होना जरूरी हो जाता है। इसी क्रम में, हम यहाँ आपको अप्रैल 2025 के इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की तिथियों की सूची प्रदान कर रहे हैं। 

तिथि दिनपर्वराज्य
29 अप्रैल 2025मंगलवारमहर्षि परशुराम जयंतीगुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान
30 अप्रैल 2025बुधवारबसव जयंतीकर्नाटक
1 मई 2025गुरुवारमई दिवसअसम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, पुडुचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल

28 अप्रैल से 04 मई के बीच विवाह मुहूर्त

हिंदू धर्म में विवाह जैसे मांगलिक कार्य सदैव शुभ मुहूर्त में ही किए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि प्रत्येक शुभ काम मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि शुभ एवं मांगलिक कार्यों को शुभ मुहूर्त में करने से उसकी शुभता बढ़ जाती है और कार्य के सफल होने के योग बनते हैं, अन्यथा कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में,हम आपको अप्रैल के इस सप्ताह (28 अप्रैल से लेकर 04 मई) के बीच मौजूद शुभ मुहूर्त एवं तिथियां प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप अपने अनुसार विवाह के लिए शुभ मुहूर्त देख सकें। 

तारीख़ एवं दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथि
29 अप्रैल 2025, मंगलवाररोहिणीतृतीयाशाम 06 बजकर 46 मिनट से सुबह 05 बजकर 58 मिनट तक
30 अप्रैल 2025, बुधवाररोहिणीतृतीयासुबह 05 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट तक
01 मई 2025, गुरुवार मृगशिरापंचमीसुबह 11 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजकर 21 मिनट तक

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त 

 जो माता-पिता अपनी संतान का नामकरण संस्कार संपन्न करना चाहते हैं, उनके लिए हम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में उपलब्ध शुभ मुहूर्त लेकर आए हैं। 

तिथि मुहूर्त
30 अप्रैल 2025, बुधवार 05:41:44 से 14:15:06
04 मई 2025, रविवार 05:38:21 से 12:54:44

इस सप्ताह के वाहन खरीद मुहूर्त

यदि आप अप्रैल के इस सप्ताह में वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए किसी भी शुभ मुहूर्त पर वाहन खरीद सकते हैं। 

तिथि मुहूर्त
30 अप्रैल 2025, बुधवार 05:41:44 से 14:15:06
02 मई 2025, शुक्रवार 13:05:21 से 29:40:01
04 मई 2025, रविवार 07:22:08 से 12:54:44

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

28 अप्रैल 2025: सामंथा अक्किनेनी, शर्मन जोशी, एन-मार्गरेट

29 अप्रैल 2025: अरुंधति देवी, भय्यू महाराज, रत्न सिंह

30 अप्रैल 2025: क्रिस मॉरिस, अनुसूप मजूमदार, क्रिस्टोफर मॉरिस

01 मई 2025: सौरभ कुमार, कस्तूरी, राधिका मदान

02 मई 2025: ब्रायन लारा, डेविड बेकहम, ड्वेन जान्सन

03 मई 2025: अजिंक्य देव, रघुबर दास,पूजा चोपड़ा

04 मई 2025: डैन क्रिश्चियन, जसविंदर भल्ला, महाराजा छत्रसाल

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 28 अप्रैल से 04 मई, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि से राहु के बारहवें भाव में होने के कारण इस हफ्ते घरेलू ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आप कई विपरीत लिंगी लोगों से ज़रूरत से, ज़्यादा बात करते….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

वो जातक जो अपने घर से दूर रहते हैं, उन्हें फ़ोन या अन्य संवाद माध्यमों….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यह समय एक तरीके से आपको अपनी लव लाइफ में, भाग्य….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से शनि के दसवे भाव में होने के कारण इस हफ्ते….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, यह हफ्ता शुभ ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से बृहस्‍पति के ग्‍यारहवें भाव में है, ये बात सभी…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

अपने प्रेमी के प्रति आपकी सुन्दर भावनाओं में वृद्धि देखी जाएगी। परंतु….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

ये बात सभी जानते हैं कि, क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको, अपने किसी अंग मे दर्द ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से शनि के छठे भाव में होने के कारण इस…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी के अचानक बदलते स्वभाव के कारण, आप….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में कई ऐसे बड़े बदलाव आ सकते…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिहाज़ से देखा जाए तो, इस सप्ताह आप…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से शनि के चौथे भाव में होने के कारण माता…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि से केतु के नौवें भाव में होने के कारण आपकी….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में प्रेम और रोमांस, सही रफ़्तार….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने काम पर, एकाग्रता बरक़रार …. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने आप पर काबू रखना होगा और आपके….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

आपकी चंद्र राशि से शनि के पहले भाव में होने के कारण घरेलू परेशानियाँ …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके लिए बेहद ज़रूरी होगा कि अपने काम से….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. साल 2025 में अक्षय तृतीया कब है?

अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल 2025 के दिन मनाया जाएगा। 

2. क्या अप्रैल 2025 में कोई ग्रहण लगेगा?  

नहीं, इस महीने कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।   

3. 28 अप्रैल से 04 मई के बीच कितने विवाह के मुहूर्त हैं?

इस सप्ताह केवल 03 विवाह के शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। 

वैशाख अमावस्या पर जरूर करें ये छोटा सा उपाय, पितृ दोष होगा दूर और पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद!

वैशाख अमावस्या पर जरूर करें ये छोटा सा उपाय,  पितृ दोष होगा दूर और पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद!

वैशाख अमावस्या 2025: हर महीने आने वाली अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है। इन्हीं में से एक है वैशाख अमावस्या जो हिंदू वर्ष के दूसरे माह में आती है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को वैशाख माह अत्यंत प्रिय है और इस दौरान इनकी पूजा-अर्चना करना शुभ होता है। इसी प्रकार, वैशाख अमावस्या को बेहद ख़ास माना गया है और इस दिन तीर्थ स्थान पर स्नान और दान करना श्रेष्ठ रहता है। ऐसा कहता है कि वैशाख अमावस्या पर धार्मिक अनुष्ठान करने से जीवन से सभी संकट और कष्टों का अंत हो जाता है। यह तिथि पितरों को समर्पित है और इस तिथि पर श्राद्ध और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करना और श्राद्ध कर्म करना उत्तम माना गया है।

 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

धार्मिक दृष्टि से, वैशाख माह बेहद महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इस मास से ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी, इसलिए इस माह में पड़ने वाली पूर्णिमा, अमावस्या या हर पर्व का महत्व बढ़ जाता है। इसी प्रकार, वैशाख अमावस्या अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष लेख आपको “वैशाख अमावस्या 2025” के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, महत्व और पूजा मुहूर्त आदि। साथ ही, पितृ दोष के लिए आपको वैशाख अमावस्या पर क्या करना चाहिए? इस तिथि पर किन उपायों को करने से दुखों का नाश होता है और इस दिन किन कामों को आपको करने से बचना चाहिए, इस बारे में हम विस्तार से बात करेंगे। 

वैशाख अमावस्या 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त 

वैशाख अमावस्या हिंदू वर्ष के दूसरे महीने वैशाख का अंतिम दिन होता है। पंचांग के अनुसार, वैशाख अमावस्या हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर आती है। ग्रेगेरियन कैलेंडर के अनुसार, यह अमावस्या सामान्य रूप से प्रत्येक वर्ष अप्रैल या मई के महीने में आती है। देश के कई स्थानों पर वैशाख अमावस्या को भिन्न-भिन्न रूपों में मनाया जाता है और अलग-अलग नामों से जाना जाता है। यह तिथि पितृ तर्पण, श्राद्ध और कालसर्प दोष के निवारण के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं वैशाख अमावस्या की तिथि और पूजा मुहूर्त।          

वैशाख अमावस्या की तिथि: 27 अप्रैल 2025, रविवार

अमावस्या तिथि का आरंभ: 27 अप्रैल 2025 की सुबह 04 बजकर 52 मिनट से 

अमावस्या तिथि की समाप्ति: 28 अप्रैल 2025 की रात 01 बजकर 03 मिनट तक। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वैशाख अमावस्या पर बनेगा ये बेहद शुभ योग   

जब कभी भी किसी पर्व, पूर्णिमा या अमावस्या पर कोई शुभ योग निर्मित होता है, तो उस दिन के महत्व में कई गुना वृद्धि हो जाती है। इस साल वैशाख अमावस्या 27 अप्रैल 2025 को पड़ेगी और इस तिथि पर बेहद शुभ माने जाना वाला प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। वैशाख अमावस्या पर प्रीति योग सुबह 04 बजकर 34 मिनट से लेकर 28 अप्रैल 2025 की रात 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में किए गए धार्मिक कार्य आपके लिए फलदायी साबित होंगे।               

वैशाख अमावस्या 2025 का धार्मिक महत्व 

अमावस्या की रात को अमावस भी कहते हैं और सनातन धर्म में इसे अशुभ माना जाता है, फिर चाहे वह कोई भी अमावस्या हो। हालांकि, इस दिन शुभ कार्य निषेध होते हैं, लेकिन धार्मिक कार्य और पितृ तर्पण जैसे कार्य किए जा सकते हैं। इसी प्रकार, वैशाख माह की अमावस्या का बहुत महत्व है और इस अमावस्या को ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। यह अमावस्या पितरों को समर्पित होती है और इस तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान, शनि दोष, ग्रह दोष निवारण, कालसर्प दोष निवारण के लिए पूजा और दान करना कल्याणकारी होता है। 

ज्योतिष के अनुसार,  जिन जातकों की कुंडली में पितृ दोष या शनि दोष होता है, तो उसके निवारण के लिए वैशाख अमावस्या पर पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ करना चाहिए। साथ ही, इस दिन सत्तू का दान भी किया जाता है इसलिए इसे सतुवाई अमावस्या के नाम से भी कहा जाता है। वहीं, दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या के दिन शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

वैशाख अमावस्या के धार्मिक अनुष्ठान    

  • वैशाख अमावस्या पर श्रीहरि विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन जो भक्त सच्चे मन से और श्रद्धापूर्वक विष्णु जी की आराधना करता है, उनके सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष प्राप्त होता है।
  • इस अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए तर्पण एवं व्रत करना चाहिए। साथ ही, दान पुण्य भी करना चाहिए। 
  • वैशाख अमावस्या के दिन गंगा या पवित्र नदियों में स्नान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। 
  • दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है और ऐसे में, शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भगवान शनि देव की पूजा करें।

वैशाख अमावस्या पर अवश्य करें इन चीज़ों का दान  

वैसे तो, हर अमावस्या पर दान का विशेष महत्व होता है, लेकिन वैशाख का महीना विष्णु जी को प्रिय होने के कारण वैशाख अमावस्या की महत्ता बढ़ जाती है। इस तिथि पर कुछ ख़ास चीज़ों का दान करना कल्याणकारी और पुण्यदायक होता है। ऐसा कहते हैं कि वैशाख अमावस्या के दिन आपसे जितना संभव हो, आपको उतना अधिक दान करना चाहिए। 

वैशाख अमावस्या के समय गर्मी अपने चरम पर होती है इसलिए इस दिन जल का दान करना बहुत अच्छा होता है। साथ ही, प्यासे को पानी पिलाना, उनके लिए पानी की व्यवस्था करना और पशु-पक्षियों को दाना डालना चाहिए। संभव हो, तो आप अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन कराएं। ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है और जीवन सुख-शांति से पूर्ण रहता है।

वैशाख अमावस्या पर करें ये शुभ कार्य  

  • वैशाख अमावस्या के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद बहते हुए जल में तिल प्रवाहित करें। 
  • इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करें और गरीबों को अपनी क्षमता के अनुसार दान-दक्षिणा दें। 
  • पीपल के पेड़ पर वैशाख अमावस्या की सुबह जल अर्पित करें और संध्या के समय पेड़ के नीचे दीपक जलाएं।
  • वैशाख अमावस्या के अवसर पर हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • इस तिथि पर जरूरतमंदों को जूते-चप्पल और छाते का दान करना चाहिए। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर 

वैशाख अमावस्या पर क्या न करें 

वैशाख अमावस्या के दिन कुछ विशेष कार्यों को करना वर्जित होता है जो कि इस प्रकार हैं: 

  • वैशाख अमावस्या के दिन देर तक सोने से बचना चाहिए। 
  • इस तिथि पर मांस-मदिरा और तामसिक वस्तुओं के सेवन से परहेज़ करना चाहिए।
  • अमावस्या के दिन किसी का भी अपमान न करें, विशेषकर अपनों से बड़ों का। 
  • धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि वैशाख अमावस्या पर किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें।
  • वैशाख अमावस्या पर उड़द या उड़द से बनी कोई चीज न खाएं।
  • इस दिन मांगलिक कार्य या शुभ कार्यों की खरीदारी से बचें। 

वैशाख अमावस्या पर इन उपायों से मिलेगी देवी लक्ष्मी की कृपा 

  • धन की देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वैशाख अमावस्या पर घी के दीपक में केसर और 2 लौंग डालकर जलाएं। 
  • इस अमावस्या के दिन अपने घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाएं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि यह दीपक सूर्योदय से सूर्यास्त तक जलता रहे।
  • वैशाख अमावस्या पर पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और वृक्ष की परिक्रमा करें।
  • आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इस अमावस्या पर तुलसी की माला से गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें। 
  • घर-परिवार की सुख-शांति के लिए वैशाख अमावस्या पर गाय की सेवा करें। 
  • इस अमावस्या पर घर की नकारात्मक ऊर्जा के अंत के लिए पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाएं। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

पितृ शांति के लिए वैशाख अमावस्या 2025 पर करें ये उपाय    

  • वैशाख अमावस्या के दिन सुबह और शाम घर में पूजा करते समय कपूर जलाएं। ऐसा करने से पितृ दोष का प्रभाव कम होता है। 
  • परिवार के हर सदस्य से एक बराबर मात्रा में सिक्के लेकर एकत्रित करें और फिर इन्हें मंदिर में दान करें। 
  • वैशाख अमावस्या पर चिड़िया, कौआ, गाय और कुत्ते को भोजन कराएं। 
  • इस अमावस्या पर पीपल या बरगद के पेड़ पर जल अर्पित करें और इसके पश्चात, माथे पर केसर का तिलक करें। साथ ही, श्री हरि विष्णु का जाप करें। 
  • वैशाख अमावस्या की तिथि पर जरूरतमंदों को नमक, अन्न, छाता, सफेद कपड़े, गुड आदि का दान करने से पितृ शांत होते हैं। 

वैशाख अमावस्या की पौराणिक कथा 

धार्मिक ग्रंथों में वैशाख अमावस्या से संबंधित एक पौराणिक कथा का वर्णन मिलता है। इस कथा के अनुसार, एक बार धर्मवर्ण नामक एक ब्राह्मण था जो स्वभाव से बेहद धार्मिक और ऋषि-मुनियों का आदर-सत्कार करने वाला था। एक बार ब्राह्मण ने किसी महात्मा से सुना कि कलयुग में विष्णु जी के नाम का स्मरण करने से ज्यादा पुण्य किसी कार्य में नहीं है। यह बात धर्मवर्ण ने आत्मसात करते हुए सांसारिक जीवन का त्याग कर दिया कर भ्रमण करने लगा। 

एक दिन वह पितृलोक पहुंचा जहां उसके पितृ कष्ट में थे। पितरों ने धर्मवर्ण को बताया कि उनकी यह दशा उसके संन्यास की वजह से हुई है क्योंकि अब उनका पिंडदान करने वाला कोई नहीं है। उसके पुनः गृहस्थ जीवन शुरू करने से और संतान को जन्म देने से हमें राहत मिल सकती है। साथ ही, वैशाख अमावस्या पर विधिपूर्वक पिंडदान करें। धर्मवर्ण ने उनको वचन दिया कि वह सभी कार्यों को पूर्ण करेगा। इसके पश्चात, धर्मवर्ण ने संन्यासी जीवन को छोड़कर पुनः सांसारिक जीवन अपना लिया और वैशाख अमावस्या पर विधि-विधान से पितरों का पिंडदान करके उन्हें कष्टों से मुक्ति दिलाई।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. वर्ष 2025 में वैशाख अमावस्या कब है?  

इस साल 27 अप्रैल 2025, रविवार को वैशाख अमावस्या होगी।

2. एक साल में कितनी अमावस्या आती है? 

पंचांग के अनुसार, एक वर्ष में कुल 12 अमावस्या आती है।

3. क्या वैशाख अमावस्या पर शुभ कार्य कर सकते हैं? 

नहीं,  वैशाख अमावस्या पर शुभ एवं मांगलिक कार्य करना निषेध होता है।

 

साप्ताहिक अंक फल (27 अप्रैल से 03 मई, 2025): जानें क्या लाया है यह सप्ताह आपके लिए!

साप्ताहिक अंक फल (27 अप्रैल से 03 मई, 2025): जानें क्या लाया है यह सप्ताह आपके लिए!

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (27 अप्रैल से 03 मई, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा। यदि हम इस सप्ताह के लिए अंकों से मिलने वाले परिणामों का अनुमान लगाएं, तो यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा। ऐसे में, इस सप्ताह में प्रत्येक मामले में बहुत ही सावधानी पूर्वक काम करने की जरूरत रहेगी। यद्यपि आप शासन प्रशासन और सामाजिक नियमों को पूरा महत्व देते हैं लेकिन इस सप्ताह इन मामलों में किसी भी प्रकार की गलती या चूक न होने पाए इस बात का ख्याल रखना जरूरी रहेगा। 

आपसे ईर्ष्या द्वेष रखने वाले लोग किसी प्रकार का कोई षड्यंत्र तो नहीं कर रहे हैं इस बात की जानकारी भी इकट्ठा करना समझदारी का काम होगा। हो सकता है कि आपके वरिष्ठ का कोई काम आपके नजरिए से ठीक न हो, ऐसे में उसे व्यक्ति का विरोध इस तरह से नहीं करना है कि वह आपका दुश्मन बन जाए। अपनी बात इस तरह से रखनी है कि वह व्यक्ति समझ भी जाए और उसका अपमान भी न हो। भले ही इस सप्ताह में मेहनत कुछ ज्यादा करनी पड़े लेकिन उस मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिल जाएंगे और स्वयं को अनुशासित रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो आप नकारात्मकता को नियंत्रित भी कर सकेंगे। अनुभवी लोगों की सलाह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। धैर्य के साथ जिस काम को भी करेंगे उसमें नुकसान नहीं होगा। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में तामसिक आहार और मदिरापान से परहेज करना उपाय की तरह काम करेगा।

मूलांक 2

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। और मूलांक 2 के लिए यह सप्ताह काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सबसे अनुकूल बात यह रहेगी कि आप इस सप्ताह प्रत्येक काम को धैर्य के साथ करेंगे। आपको पता है कि किस काम में कितनी एनर्जी डालने की जरूरत है, आप उस काम में उतनी ही एनर्जी डालेंगे और बहुत संभव है कि वह काम परफेक्ट रूप से कंप्लीट हो सके। यदि आप कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं तो यह सप्ताह उस बदलाव को करवाने में आपके लिए मददगार भी बन सकता है। 

यात्राओं पर जाने की योजना है तो इस मामले में भी सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घूमना फिरना मनोरंजन करना, ऐसे किसी भी काम को आप इस सप्ताह आसानी से कर सकेंगे। इस सप्ताह आप मनोरंजन और जरूरी कामों के बीच अच्छा तालमेल भी बिठा सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोग स्वयं को और अधिक विस्तार देने की योजना पर काम कर सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोग भी अपने काम को समय से पूरा कर सकेंगे। साथ ही साथ घर परिवार के लिए भी पर्याप्त समय निकाल सकेंगे। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप संतुलित तरीके से काम करते हुए शानदार परिणाम प्राप्त करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी किन्नर को श्रृंगार सामग्री भेंट करना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 वाले लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ हद तक कठिनाई भरा रह सकता है। यद्यपि आप सही ढंग से काम करने की अच्छी योजना बनाकर उस पर अमल करेंगे लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग उसका विरोध करने के लिए खुलकर सामने आ सकते। विशेषकर किसी स्त्री का विरोध आपको देखना पड़ सकता है। ऐसे में आपको कोशिश यह करनी है कि जानबूझकर किसी स्त्री से विरोध बिल्कुल नहीं करना है और यदि ऐसा लगता है कि कोई स्त्री आपके विरोध में आ सकती है तो आप उसके अनुसार योजना बनाकर स्वयं को सुरक्षित करते हुए अपना काम करेंगे। 

हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने अनुभव और अनुभवी लोगों की सलाह के अनुरूप काम करते हुए हर तरह के नुकसान से स्वयं को बचा सकेंगे लेकिन यदि आप अपने स्वभाव के विपरीत जाकर किसी भी काम में जल्दबाजी दिखाएंगे तो आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। इस सप्ताह परिजनों के लिए समय निकालना जरूरी रहेगा लेकिन इतना अधिक समय भी नहीं देना है की समय की अनुरूप प्रेम कम पड़ जाए। यानी कि मामला प्यार का हो या फिर प्रिय जनों के साथ संबंध निभाने का; उन्हें थोड़ा समय जरूर दें और जितना समय दें उतना समय क्वालिटी फुल भी रहे, इस बात का ध्यान भी रखना है। अर्थात यदि आप अनुभव और धैर्य के सहारे काम करेंगे तो आप नकारात्मकता को रोकने में कामयाब हो सकेंगे। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।

मूलांक 4

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 14, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा। बात की जाए इस सप्ताह के परिणामों की तो सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपकी कई गलतफहमियों को दूर करवाने में भी यह सप्ताह मददगार हो सकता है। आपको इस बात का एहसास हो सकता है कि कौन सा काम करने में आपसे कहां गलती हुई थी या किसी व्यक्ति के सिलेक्शन में आपको कहां पर गलतफहमी हुई थी। स्वाभाविक है कि इन बातों को जान लेने के बाद आप बेहतर तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग भी मिल जाने की स्थिति में परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं लेकिन बुजुर्ग और अनुभवी व्यक्तियों का अनादर न होने पाए इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। 

धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से यह सप्ताह काफी अच्छा रह सकता है। घर परिवार या रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है। यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं तो उस योजना के आगे बढ़ने की अच्छी संभावनाएं हैं। यदि आप सी.ए. या एकाउटेंट हैं अथवा किसी भी प्रकार का लेखा-जोखा रखने का काम करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छे परिणाम दे सकता है। सॉफ्टवेयर डेवलपर या डेटाबेस काम करने वाले लोगों को भी इस सप्ताह अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं लेकिन आंख मूंदकर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता हो सकती है।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में वृद्ध और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उपाय की तरह काम करेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 5

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा। यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कभी कभार परिणाम औसत से कुछ कमजोर भी रह सकते हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर आप हर मामले में संतुलन बिठाकर चलने की कोशिश करते हैं लेकिन इस सप्ताह अलस्य की भावना अपेक्षाकृत अधिक रह सकती है। यानी आप किसी कारण से सुस्त या थके हुए रह सकते हैं। इसका प्रभाव आपके कामों में भी पड़ सकता है। 

यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आपका प्रदर्शन संतोषप्रद रह सकता है। वहीं नौकरी इत्यादि में बदलाव करने की योजना बना रहे व्यक्तियों को जल्दबाजी से बचने की सलाह भी हम देना चाहेंगे। हालांकि कुछ नई अपॉर्चुनिटीज मिल सकती हैं लेकिन वह ऑपच्यरुनिटीज कितनी सही है इस बात की पड़ताल जरूरी रहेगी। बड़े बुजुर्गों का पूरा सम्मान करते हुए उनकी बातों पर गौर करना फायदेमंद रह सकता है। दीन हीन और गरीबों का अनादर बिल्कुल भी नहीं करना है। इन तौर तरीकों को अपनाने की स्थिति में आप नकारात्मकता को रोकने में कामयाब हो सकेंगे।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में काली उड़द के पकौड़े गरीबों में बांटना शुभ रहेगा।

मूलांक 6

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा। इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो या सप्ताह मिला-जुला रह सकता है। कभी-कभी परिणाम औसत से थोड़े से कमजोर भी रह सकते हैं। अतः इस सप्ताह सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा। खासकर ऐसे लोग जो जल्दबाजी काम करते हैं, उन्हें धैर्य के साथ काम करने की जरूरत रहेगी। इसके अलावा गुस्सैल स्वभाव के लोगों को इस सप्ताह विशेष सजग और सावधान रहने की जरूरत रहेगी। क्योंकि कोई न कोई घटनाक्रम ऐसा हो सकता है जो आपके भीतर के गुस्से के लेवल को बढ़ा सकता है। हालांकि इस गुस्से को एनर्जी के रूप में कन्वर्ट किया जा सकता है और यदि आप इस सप्ताह वाली मिलने वाली ऊर्जा को क्रोध की बजाय काम में लगाने का काम करेंगे तो आप अपने पेंडिंग पड़े हुए कामों को कंप्लीट कर सकेंगे और बिखरी हुई चीजों को समेट भी सकेंगे। 

इस सप्ताह आपको एक अलग किस्म की ऊर्जा मिल सकती है जो आपके भीतर की ताकत को बढ़ाने का काम करेगी; उस ताकत के भरोसे आप काम करेंगे तो आप अपने लंबित विलंबित कामों को पूरा कर सकेंगे। वहीं ऐसा न करने की स्थिति में विवाद, लड़ाई झगड़ा इत्यादि होने की संभावना भी रहेगी। भूमि भवन इत्यादि से संबंधित मामलों को तूल पकड़ना ठीक नहीं रहेगा। यदि जमीन जायदाद से संबंधित कोई मामला इस समय सिर उठाता है तो उसे यथासंभव शांत रखने की कोशिश करना समझदारी का काम होगा। भाई, बंधु व मित्रों के साथ संबंधों को अनुकूल बनाए रखने की कोशिश जरूरी रहेगी। साथ ही साथ पड़ोसियों के साथ भी सामंजस्य बिठाकर चलना समझदारी का काम होगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की मिठाई चढ़ाना शुभ रहेगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 7 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा। यह सप्ताह आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है अर्थात आप डेंजर जोन से बाहर है और छोटे-मोटे रिस्क ले सकते हैं। वैसे तो यह सप्ताह आपको किसी नए काम से जोड़ने का काम कर सकता है। अर्थात यदि आप कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहे थे तो इस सप्ताह इसकी शुरुआत हो सकती है। आपके घर के बड़े बुजुर्गों का सहयोग भी इस मामले में आपको मिल सकता है। विशेषकर पिता का सहयोग मिलने के कारण आप उत्साहित और ऊर्जावान रहेंगे और नए कामों की शुरुआत कर सकेंगे। 

सामाजिक मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने के मामले में भी या सप्ताह आपके लिए मददगार हो सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े हुए किसी व्यक्ति का सहयोग भी आपको मिल सकता है। फलस्वरूप शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे। कोर्ट कचहरी इत्यादि से संबंधित कोई मामला चल रहा है तो उसे मामले में भी सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावनाएं बन रही है। नौकरी की तलाश करने के लिए भी यह समय अनुकूल है। अर्थात जो लोग नए सिरे से नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हें इस अवधि में नौकरी मिलने की अच्छी संभावना है। हालांकि नौकरी के बदलाव के लिए समय औसत है लेकिन बदलाव करना जरूरी हो तो किया जा सकता है। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में जल भरकर सूर्य देव को अर्पित करना शुभ रहेगा।

मूलांक 8

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। वैसे तो आप सामान्य तौर पर किसी भी काम को धैर्य के साथ करने में यकीन रखते हैं लेकिन इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ हद तक जल्दबाजी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि इस तरह की जल्दबाजी से आपको कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन अपने स्वभाव के विरुद्ध काम करने के कारण आप कुछ हद तक अनकंफर्ट जोन में रह सकते हैं। यह सप्ताह भावनात्मक रूप से आपको थोड़ा सा असंतुलित कर सकता है। ऐसे में रिश्तेदारों के लिए समय निकालना जरूरी हो जाएगा। विशेषकर माता या माता तुल्य स्त्रियों के साथ आपके संबंध अच्छे और अनुकूल बनें रहें, इस बात की कोशिश जरूरी रहेगी। 

साझेदारी के कामों को करने वाले लोगों को इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा कि उनका साझेदार उनकी किसी बात से व्यथित या नाराज न होने पाए। साथ ही साथ धैर्य के लेवल को मेंटेन करना भी जरूरी रहेगा। इन सावधानियां को अपनाने की स्थिति में आप धीरे-धीरे चल रहे कामों को और तेजी देने में कामयाब हो सकेंगे। साथ ही साथ संबंधों का आनंद भी ले सकेंगे। 

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिव मंदिर की सफाई करना उपाय की तरह काम करेगा।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मूलांक 9 

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा। ऐसे में यह सप्ताह आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आप ऊर्जावान व्यक्ति हैं और यह सप्ताह आपको अनुभव से जोड़ने का काम कर सकता है। इस कारण से आपके कामों को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही साथ सफलता का ग्राफ भी बेहतर रह सकेगा लेकिन अनुभव को नजर अंदाज करना ठीक नहीं रहेगा। बड़े बुजुर्गों की सलाह को मानने में ही आपकी भलाई रहेगी। वैसे तो बड़े बुजुर्गों की सलाह सामान्य तौर पर हमेशा ही अनुकूल परिणाम देती और दिलाती है लेकिन इस सप्ताह आपको बड़े बुजुर्ग, अनुभवी और ज्ञानी लोगों की सलाह से अच्छा लाभ मिल सकता है। सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने वाले लोगों को अच्छी प्रतिष्ठा और मान सम्मान प्राप्त होगा। 

क्रिएटिव कामों से जुड़े हुए लोग भी इस सप्ताह काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। बात नए मित्र बनाने की हो या फिर पुराने मित्रों के साथ आनंद लेने की। इन मामलों में भी यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। तो वहीं आर्थिक मामलों में सामान्य तौर पर संतोषप्रद परिणाम भी मिलने की संभावनाएं बन रही है। यदि आप बैंकिंग से सेक्टर से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो यह सप्ताह आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों को भी यह सप्ताह बृहस्पति ग्रह की कृपा दिलाकर काफी हद तक संतुष्ट रखने का काम कर सकता है।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. नंबर 1 के लिए यह सप्ताह कैसा है?

यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला या फिर औसत से कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।

2. 8 नंबर वालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा?

इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ हद तक जल्दबाजी भी देखने को मिल सकती है।

3. 5 नंबर का स्वामी कौन है?

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह है।