टैरो साप्‍ताहिक राशिफल (11 से 17 फरवरी 2024): जानें किसे होगा इस सप्ताह लाभ?

टैरो साप्ताहिक राशिफल (11 फरवरी से 17 फरवरी 2024): टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 11 फरवरी से 17 फरवरी 2024 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि फरवरी का यह सप्ताह यानी कि 11 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 11 फरवरी से 17 फरवरी 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द फूल

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: द लवर्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में आपको द फूल कार्ड मिला है जो आपके लिए अपने पार्टनर के साथ एक नई जिंदगी शुरू करने और नए रोमांस की ओर इशारा कर रहा है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्‍ताह मेष राशि के जातकों के जीवन में एक नए चरण की शुरुआत हो सकती है जैसे कि ये शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। आपके ऊपर कोई ऐसी जिम्‍मेदारियां आ सकती हैं जिनका आपको पहले से कोई अनुभव नहीं है।

आपको आर्थिक जीवन में ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपके वेतन में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। व्‍यापारियों को भी इस समय अधिक मुनाफा होगा और वे अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। धन के मामले में आप सु‍रक्षित महसूस करेंगे।

आप नौकरी के बदलने या अपनी मौजूदा नौकरी को बेहतर करने के बारे में सोच सकते हैं। साझेदारी में काम करने वाले लोगों के लिए भी स्थिति सकारात्‍मक बनी हुई है। आप और आपके साथ काम करने वाले लोग एक-दूसरे को समझ पाएंगे और आगे बढ़ने एवं सफलता पाने में एक-दूसरे की मदद करेंगे।

सेहत के मामले में आपको थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि आपको सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। सेहत में सुधार लाने में आपके दोस्‍त आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आपका पूरा साथ देंगे और आपको एक पल के लिए भी अकेलापन महसूस नहीं होने देंगे।

भाग्यशाली अक्षर: ए और एल

यह भी पढ़ें: करियर राशिफल 2024

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: द वर्ल्‍ड

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम जीवन में बहुत ही सकारात्‍मक कार्ड मिला है। किंग ऑफ कप्‍स कार्ड दर्शाता है कि इस सप्‍ताह अपने पार्टनर या परिवार के सदस्‍यों के साथ आपका संबंध बहुत अच्‍छा रहेगा। आप अपने रिश्ते में काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आप अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ खुलकर बातचीत कर पाएंगे।

आर्थिक जीवन में वृषभ राशि के जातकों को सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति काफी मज़बूत रहने वाली है। अगर आप किसी कॉर्पोरेट कंपनी में नौकरी करते हैं, तो आपको अपनी संस्‍था में कोई ऊंचा पद मिलने के साथ-साथ उच्‍च वेतन भी मिल सकता है। वहीं व्‍यापारी भी इस समय अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे। इस हफ्ते आप आर्थिक स्‍तर पर सफलता हासिल करेंगे।

करियर में वृषभ राशि के लोगों को द मैजिशियन कार्ड मिला है। इस कार्ड का मतलब है कि इस हफ्ते आपका करियर एकदम सही दिशा में जा रहा है। आप थोड़ा समय निकाल कर बड़ी सावधानी से योजना बनाकर चल रहे हैं। इससे आपके काम पूर्ण होंगे और आपको सफलता मिलेगी।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपकी सेहत पर  ईश्‍वर की कृपा रहेगी। इसका मतलब है कि इस सप्‍ताह आपकी सेहत काफी दुरुस्त रहेगी। आप तनावमुक्‍त रहेंगे और स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे।

भाग्यशाली अक्षर: वी और यू 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन:  क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: द सन

स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड दर्शाता है कि यह सप्‍ताह आपके प्रेम संबंध के लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है। अपने रिश्‍ते को सफल बनाने के लिए आप और आपके पार्टनर, दोनों ही एक बराबर प्रयास करते हुए नज़र आएंगे।

आर्थिक जीवन में आपको ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपका सारा ध्‍यान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने पर रहने वाला है। धन के मामले में यह सप्‍ताह अच्‍छा रहेगा। यह कार्ड उपलब्धियों, मेहनत और विजय का प्रतिनिधित्‍व करता है जिसका मतलब है कि इस हफ्ते आप आर्थिक रूप से संपन्‍न रहेंगे।

करियर में मिथुन राशि के लोगों को द सन कार्ड मिला है जो बताता है कि यह समय आपके पेशेवर जीवन के लिए बहुत उत्‍तम रहने वाला है। आपको इस हफ्ते पदोन्‍नति या पुरस्‍कार मिलने की संभावना है। आपने अपने काम में जो मेहनत की है, उसके लिए आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। आपको इस हफ्ते अपनी मेहनत का फल भी मिल सकता है।

सेहत में टेन ऑफ स्‍वार्ड्स कार्ड का कहना है कि इस समय आपकी सेहत में सुधार आना शुरू होगा। अगर आप किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, तो अब आपके उससे उभरने की संभावना है।

भाग्यशाली अक्षर: के और पी

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा

कर्क राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस

करियर: द वर्ल्‍ड

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

इस सप्‍ताह कर्क राशि के जातकों के विवाह के बंधन में बंधने की प्रबल संभावना है। आपके घर में जोर-शोर से शादी की तैयारियां चलेंगी। इसके अलावा, आपके परिवार में से भी किसी सदस्‍य की शादी होने की संभावना है और आप उनकी शादी की तैयारियों में जुटे रहेंगे। सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता पहले से अधिक मज़बूत होगा।

आर्थिक जीवन में आपको द हाई प्रीस्टेस कार्ड मिला है जो आपको सही तरीके और ईमानदारी से पैसा कमाने की सलाह दे रहा है। आपको सोच-समझकर पैसे खर्च करने चाहिए और बेकार की चीज़ों पर बहुत ज्‍यादा पैसे खर्च करने से बचें।

करियर में कर्क राशि के जातकों को द वर्ल्‍ड कार्ड दिया गया है। यह कार्ड दर्शाता है कि आपका करियर एकदम सही दिशा में जा रहा है और सब कुछ वैसा ही चल रहा है, जैसा आप चाह रहे थे।  आप अपने करियर की ऊंचाईयों पर खड़े हैं और आपको अपने पेशेवर जीवन में नाम, पैसा और शोहरत सब कुछ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति इस समय संतुलित और स्थिर रहेगी।

द फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि अब आपको कोई और काम शुरू करने से पहले थोड़ा आराम कर लेना चाहिए। इस सप्‍ताह आप बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं इसलिए आपके लिए पर्याप्‍त आराम करना बहुत जरूरी है। साथ ही आप खुद को ऊर्जावान बनाए रखने पर काम करें ताकि आप आगे आने वाले कामों को अच्‍छे से संभाल पाएं।

भाग्यशाली अक्षर: एच और जे

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द हर्मिट कार्ड मिला है। आपको ऐसा लग सकता है कि अब आपको थोड़ा समय अकेले बिताना चाहिए ताकि आप यह समझ सकें कि आप क्‍या चाहते हैं और आपका रिश्‍ता किस दिशा में जा रहा है। अगर आप सिंगल हैं, तो आप इस समय अपने आप में कुछ सुधार लाने पर ध्‍यान दे सकते हैं और नए रिश्‍ते की शुरुआत से पहले खुद को बेहतर बनाने पर काम करेंगे।

आर्थिक‍ जीवन में आपको थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार जल्‍द ही आपकी आय का नया स्रोत खुलने वाला है। आप अधिक मुनाफा कमाने और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

कर्क राशि के लोगों को करियर में सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्‍ताह आप अपने पेशेवर जीवन में चल रही मु‍श्किलों से बाहर निकल पाएंगे और राहत महसूस करेंगे। इस समय करियर को लेकर आपकी स्थिति काफी सहज रहने वाली है। आपकी सारी परेशानियां और समस्‍याएं अब खत्‍म होती नज़र आ रही हैं। आप अपने पेशेवर जीवन में स्थिर और सुरक्षित रहेंगे।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आपके काफी ज्‍यादा तनाव में रहने की आशंका है और इससे आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है। आपको स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

भाग्यशाली अक्षर: आर और एम

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्‍स 

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉडर्स

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों के लिए क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड दर्शाता है कि इस हफ्ते आपका जीवनसाथी आपका बहुत ख्‍याल रखने वाला है। वे आपके लिए संवेदनशील रहेंगे और आपके प्रति थोड़े भावुक भी हो सकते हैं। इससे आप दोनों काफी करीब आ सकते हैं। सिंगल लोग प्रेम संबंध या शादी के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

आर्थिक जीवन में एट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस समय आपका सारा ध्‍यान अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने और वित्तीय स्‍तर पर खुद को सुरक्षित और स्थिर बनाने पर रहेगा। आप आर्थिक स्‍तर पर जो पाना चाहते हैं, उसके लिए कोई मज़बूत रणनीति बना सकते हैं। आप अपनी रणनीति को बहुत अच्‍छे से क्रियान्वित करेंगे और जिस मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं, उसे हासिल करने में सफल होंगे।

ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आप इस हफ्ते कुछ नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। आपके पेशेवर जीवन में कुछ नया होने वाला है। आपको नई नौकरी मिल सकती है या मौजूदा नौकरी में ही आपको कोई नया काम या जिम्‍मेदारी मिल सकती है या आप किसी नए बिज़नेस पार्टनर के साथ काम शुरू कर सकते हैं। आपके अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में नए लोगों से संपर्क बनने की भी संभावना है। यह नया बदलाव आपको प्रगति के मार्ग पर ले जाने का काम करेगा।

सेहत के मामले में थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड एक अच्‍छा संकेत नहीं दे रहा है। अगर आपको सेहत को लेकर थोड़ा-सा भी असहज महसूस होता है, तो आप डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं और इसे नज़रअंदाज़ न करें। आपमें से कुछ लोगों को हृदय से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है।

भाग्यशाली अक्षर: आई और एफ

यह भी पढ़ें: अपना आज का शुभ रंग जानें

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में तुला राशि के लोगों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि इस समय आप अपने रिश्‍ते के बारे में किसी को भी बताने के मूड में नहीं हैं। आप अपने प्रेम संबंध को फिलहाल लोगों की नज़रों से छिपाकर रखना चाहते हैं। आप सभी जिम्‍मेदारियों और काम से दूर अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे।

आपको अपने आर्थिक जीवन में जिस सहायता की आवश्‍यकता महसूस हो रही है, वो आपको इस सप्‍ताह जरूर मिल जाएगी। पैसों को संभालने, पैसों के लेन-देन या लोने लेने आदि के मामले में आपको अवश्‍य ही सहायता मिलेगी।

नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपको करियर में सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। आप जो भी काम कर रहे हैं, उसे करने में आपको आनंद महसूस होगा। इस समय आपके करियर में जो कुछ भी हो रहा है, वह किसी सपने से कम नहीं है। आप ऐसा मान सकते हैं कि आप अपने सपने को जी रहे हैं। आपने बिना किसी की मदद के काफी मेहनत की है इसलिए आप इस सफलता के पूरे हकदार हैं।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड अच्‍छी सेहत की ओर इशारा कर रहा है। आपको कोई बड़ी बीमारी होने या चोट लगने की आशंका नहीं है। आप स्‍वस्‍थ जीवन बिताएंगे और आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पूरी तरह से दुरुस्‍त रहने वाला है।

भाग्यशाली अक्षर: आर और वाई

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: जस्टिस

प्रेम जीवन में किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि इस समय वृश्चिक राशि वाले अकेले समय बिताकर काफी खुश महसूस करेंगे। आप मज़बूत और आत्‍मनिर्भर बनेंगे और आपको किसी साथी की जरूरत महसूस नहीं होगी।

आर्थिक जीवन में आपको ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो आपके आर्थिक रूप से मज़बूत होने के संकेत दे रहा है। आपका नया बिज़नेस सफल होगा और आपको इस हफ्ते अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही नौकरी कर रहे जातकों के वेतन में भी वृ‍द्धि होने के योग बन रहे हैं।

करियर में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि अब आपका करियर पूरी तरह से आपके नियंत्रण में आ चुका है। आप अपनी कंपनी में सबसे ऊंचे पद पर काम कर सकते हैं। अगर आप व्‍यापारी हैं, तो इस समय आपका अपनी कंपनी या व्‍यवसाय पर पूरा नियंत्रण रहने वाला है।

सेहत में आपको जस्टिस कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस हफ्ते आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहेगा और आप अपने जीवन का भरपूर आनंद ले पाएंगे। अगर आपकी तबीयत ठीक नहीं है, तो अब आपकी सेहत में सुधार आने की संभावना है।

भाग्यशाली अक्षर: टी और एस

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्‍स

करियर:  सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: डेथ

प्रेम जीवन में धनु राशि के लोगों को टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपके रिश्‍ते के लिए यह परीक्षा का समय है। आपके और आपके पार्टनर, दोनों के ही सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जिसमें आपको धैर्य और समर्पण दिखाने की जरूरत हो। आप एक-दूसरे का पूरी  तरह से सहयोग करें ताकि इस मुश्किल समय को आप दोनों आसानी से पार कर पाएं।

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके दोस्‍त और परिवार या बिज़नेस पार्टनर आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे। ये जरूरत पड़ने पर आपकी आर्थिक   मदद कर सकते हैं और पूरी तरह से आपका सहयोग करेंगे। अगर आप साझेदारी में व्‍यापार करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत अच्‍छा साबित होगा।

करियर में धनु राशि के जातकाें के लिए सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड खुशखबरी लेकर आया है। यदि आप लंबे समय से पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब आपका यह सपना पूरा होगा। आपने अब तक अपने करियर में जो मेहनत और प्रयास किए हैं, आपको अब उसका फल मिलने वाला है। 

सेहत के मामले में आपको डेथ कार्ड मिला है जो कि इस सप्‍ताह आपके किसी शारीरिक बीमारी और चोट लगने की ओर इशारा कर रहा है। आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इस तरह आप कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बच सकते हैं।

भाग्यशाली अक्षर: ओ और ई

मकर राशि       

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: द टॉवर

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

मकर राशि के लोगों के लिए द हाई प्रीस्टेस कार्ड बताता है कि इस समय भावनात्‍मक स्‍तर पर आपके अंदर कुछ हैरान कर देने वाले बदलाव होने की संभावना है। आपको इस समय धैर्य रखने की जरूरत है। अगर आप अपने रिश्‍ते पर काम करना चाहते हैं, तो अपने मन की बात सुनें और उस पर विश्‍वास करें।

यदि आप कोई नया प्रोजेक्‍ट या बिज़नेस शुरू करने का सपना देख रहे थे, तो सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपको एक अच्‍छा संकेत दे रहा है। आपकी ऐसे लोगों से मुलाकात होने की संभावना है, जो आपके इस सपने को साकार करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप बात करें और लोगों को अपने आइडिया के बारे में बताएं। लोगों को बताएं कि आप क्‍या बनाना चाहते हैं। आपका जुनून और उत्‍साह देखकर लोग आपकी मदद करने के लिए आगे बढ़ेंगे।

करियर को लेकर आपको बहुत ज्‍यादा तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। द टॉवर कार्ड बताता है कि अचानक आपको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है या फिर कोई नया पद मिलने से आपकी जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं और यह चीज़ आपके जीवन में अव्‍यवस्‍था पैदा कर सकती है।

फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस हफ्ते आप किसी बीमारी और चोट की चपेट में आ सकते हैं। आपको अचानक आई किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझना पड़ सकता है या आपके परिवार में किसी सदस्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की आशंका है। यह समय आपके लिए तनावपूर्ण साबित हो सकता है।

भाग्यशाली अक्षर: डी और पी

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्स

करियर: द इंप्रेस

स्वास्थ्य: टेंपरेंस

कुंभ राशि के जातकों को टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार यह समय प्रेम संबंध के लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है। आप अपने परिवार और जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताएंगे। इसके साथ ही आपको अपने पार्टनर के साथ अकेले में कुछ अच्‍छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा। यह समय आपके लिए पूरी तरह से आनंदमय रहेगा।

नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह आपका आर्थिक जीवन ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा आप चाहते हैं। आपको अपने निवेश से बहुत अच्‍छा मुनाफा प्राप्‍त होगा और आप इस हफ्ते काफी संतुलित और सुरक्षित महसूस करेंगे।

करियर में कुुंभ राशि के लोगों को द इंप्रेस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको इस सप्‍ताह प्रगति प्राप्‍त होगी। यह कार्ड ताकत और सर्वोच्‍च बनने का प्रतीक है। द इंप्रेस कार्ड को एक ऐसे क्रांतिकारी नेता के रूप में दिखाया गया है जो मौजूदा प्रणाली को खत्‍म करने और नई व्‍यवस्‍था को लागू करने की हिम्‍मत रखता है।

यदि आप वापिस से अपने स्‍वास्‍थ्‍य में संतुलन लाना चाहते हैं, तो आपको अपनी जीवनशैली के बारे में विचार करने और उसमें कुछ जरूरी बदलाव करने की जरूरत है। हो सकता है कि आप तनाव से लड़ने के लिए कोई गलत तरीका अपना रहे हैं।

भाग्यशाली अक्षर: जी और वी

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड आपके प्रेम जीवन में कुछ सकारात्‍मक बदलाव आने के संकेत दे रहा है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी और आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप अपने रिश्‍ते को एक कदम आगे लेकर जा सकते हैं।

मीन राशि के लोगों के लिए फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि अब आपको अपने दिमाग से व्‍यर्थ के विचारों को निकाल देना चाहिए। आप किसी और चीज़ के बारे में सोचें। खुद को व्‍याकुल कर देने वाले विचारों से आप दूर रहें और अपने आप पर नकारात्‍मक विचारों को हावी न होने दें।

करियर में मीन राशि वालों को किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपकी कंपनी का कोई अनुभवी व्‍यक्‍ति आपको सफलता के मार्ग पर ले जा सकता है। आपको बस उनके सुझावों पर ध्‍यान देना है। यह व्‍यक्‍ति आपको थोड़ा सख्‍त और अलग लग सकता है लेकिन अगर आप उनके दृष्टिकोण के हिसाब से काम करेंगे, तो वे आपके लिए बहुत सहयोगी साबित हो सकते हैं।

मीन राशि के लोग बहुत भावुक होते हैं और इस वजह से इन्‍हें अपनी भावनाओं और विचारों के बीच संतुलन लाने में मुश्किल आ सकती है। इन सभी चीज़ों की वजह से आप बहुत ज्‍यादा तनाव महसूस कर सकते हैं जिसका बुरा असर आपकी सेहत पर भी पड़ने की आशंका है।

भाग्यशाली अक्षर: डब्‍ल्‍यू और एन

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 11 फरवरी से 17 फरवरी, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?  

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (11 फरवरी से 17 फरवरी, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। 9 अंक मंगल देव का है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत व्‍यवस्थित होते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इनका दृष्टिकोण काफी पेशेवर होता है। इस सप्‍ताह काम के सिलसिले में आपको अत्‍यधिक यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और आप इस समय इन यात्राओं के कारण काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इस हफ्ते आपके लिए आध्‍यात्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं एवं आपको इस यात्रा से निश्‍चित ही लाभ प्राप्‍त होने के आसार हैं। इसके अलावा मूलांक 1 वाले जातकों को जीवन के विभिन्‍न पहलुओं एवं क्षेत्रों में अपनी विशिष्‍टता दिखाने का मौका मिलेगा।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में मधुरता बनी रहेगी। इसके साथ ही आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल भी अच्‍छा रहने वाला है। पार्टनर के साथ अच्‍छी बातचीत होने की वजह से आपके चेहरे पर एक प्‍यारी-सी मुस्‍कान नज़र आ सकती है। इस सप्‍ताह आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और यह समय आप दोनों के लिए यादगार बन जाएगा। आपके ऊपर परिवार की जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं और अच्‍छी बात यह है कि आपका पार्टनर भी इन जिम्‍मेदारियों को निभाने में आपका सहयोग करेंगे। आप दोनों मिलकर किसी पारिवारिक समस्‍या को सुलझाने का काम कर सकते हैं। इस समय आप अपने पार्टनर को अधिक महत्‍व देंगे और आप दूसरों के लिए एक सुखद रिश्‍ते का बेहतरीन उदाहरण पेश करेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप अपनी पढ़ाई पेशेवर तरीके से करने के लिए सकारात्‍मक कदम उठाएंगे। इस समय मैनेजमेंट और फिजिक्‍स जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई पर ज्‍यादा ध्‍यान दे पाएंगे और इससे आपको अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा में आपको इस हफ्ते अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षा में आप उच्‍च अंक लाने में सक्षम होंगे। आप अपने साथी छात्रों और दोस्‍तों से अधिक अंक लेकर आएंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने कार्यस्‍थल में शानदार प्रदर्शन करेंगे। अगर आप पब्लिक सेक्टर में नौकरी करते हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा फलदायी साबित होगा। आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। वहीं व्‍यापारियों को आउटसोर्स बिज़नेस से अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप नई पार्टनरशिप में भी काम शुरू कर सकते हैं और यह कदम आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। व्‍यापार में आपको अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा मुनाफा मिलने की संभावना है।

सेहत: इस हफ्ते आपकी सेहत काफी अच्‍छी रहने वाली है और आप जोश और उत्‍साह से भरपूर रहेंगे। नियमित व्‍यायाम से आपको इस सप्‍ताह फिट रहने में काफी मदद मिलेगी और आप स्‍वस्‍थ जीवन का आनंद ले पाएंगे।

उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों की रुचि यात्रा करने में अधिक रहेगी। आप अपने व्‍यापार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आपकी माता के साथ आपके रिश्‍ते में मधुर होंगे और आप उनसे पहले से ज्‍यादा प्‍यार करने लग सकते हैं। आप उनका पूरे मन से सहयोग करेंगे। आपको अपने व्‍यापार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है और आपको इन यात्राओं से लाभ मिलने के भी संकेत हैं। आपको महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में उलझन महसूस हो सकती है और कभी-कभी ये चीज़ें आपकी इच्‍छा के विरुद्ध भी जा सकती हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ आपके मधुर संबंध रहेंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। आप दोनों किसी महत्‍वपूर्ण पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्‍सा ले सकते हैं। आप अपनी ओर से अपने पार्टनर के साथ जुड़ने का पूरा प्रयास करेंगे और इसकी मदद से आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने में सफल हो पाएंगे।

शिक्षा: मरीन इंजीनियरिंग और केमिस्‍ट्री जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए शानदार समय है। आप उच्‍च अंक लाने और अपने लिए पढ़ाई में उच्‍च मानक स्‍थापित करने में सक्षम होंगे। पढ़ाई में आप अपनी पढ़ाई की गुणवत्ता और प्रयासों को बढ़ा सकते हैं। आपको उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका भी मिल सकता और यहां आप काफी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रभावित करने में सफल होंगे और अपने काम में अपने कौशल का अच्‍छे से प्रयोग कर पाएंगे। आपको इस समय पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। अगर आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपके लिए अपने प्रतिद्वंदियों के सामने अपनी विशेषज्ञता और कौशल को दिखाने एवं अधिक मुनाफा कमाने के लिए यह बिल्कुल सही समय है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत उत्‍तम रहेगी। आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। आपको इस समय जुकाम और खांसी के अलावा कोई और बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

उपाय: आप रोज़ 20 बार ‘ॐ सोमाय नम:’ का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

आमतौर पर मूलांक 3 वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं। ये अध्‍यात्‍म या धर्म के बारे में जानने में अधिक रुचि रखते हैं और अपने रिश्‍तों को बहुत महत्‍व देते हैं। इन्‍हें धार्मिक कार्यों के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। इनमें अपने संचार कौशल यानी बातचीत करने के तरीके को और बेहतर करने की प्रवृत्ति हो सकती है। इसके अलावा ये जातक कई भाषाएं सीखने में भी रुचि रखते हैं और इसमें उत्‍कृष्‍टता भी प्राप्‍त करते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आप अपने पार्टनर के प्रति रोमांटिक भावनाएं रख सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ इस तरह की प्यार भरी भावनाएं रखने की वजह से आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप दोनों स्‍नेहपूर्ण रिश्‍ते का एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर सकते हैं।

शिक्षा: उच्‍च शिक्षा जैसे कि पीएचडी या रिसर्च से संबंधित पढ़ाई कर रहे छात्र शानदार प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा के मामले में आप अपने लिए उच्‍च मान‍क स्‍थापित करेंगे। आप पूरा ध्‍यान लगाकर पढ़ाई करेंगे ।

पेशेवर जीवन: अगर आप शिक्षक हैं, तो आपके लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा साबित होगा। आप अपनी नौकरी में एक अमिट छाप छोड़ने और अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रभावित करने में सफल होंगे। काम में आपके समर्पण और परिश्रम को देखते हुए आपके वेतन में वृद्धि भी की जा सकती है। वहीं अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो इस सप्‍ताह आपको काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और अच्‍छी बात यह है कि इन यात्राओं से आपको लाभ मिलने की भी संभावना है। आप अपनी मेहनत से अच्‍छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे। 

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत तो अच्‍छी रहेगी ही लेकिन साथ ही आप जोश और उत्‍साह से भी भरे रहेंगे। इस वजह से आप इस समय काफी अच्‍छा और स्‍वस्‍थ महसूस कर पाएंगे। आप अपने साहस और दृढ़ संकल्‍प के कारण अपने स्‍वास्‍थ्‍य को दुरुस्‍त रखने में सफल होंगे।

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक जुनून से भरे होते हैं। ये विदेश जाने को लेकर उत्‍सुक रहते हैं और आप इसे इनका जुनून भी समझ सकते हैं। मूलांक 4 वाले जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनमें कौशल या प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है और ये गुण आगे बढ़ने और उन्‍नति पाने में इनकी मदद करते हैं। इन लोगों की भौतिक चीज़ों एवं सुख-साधनों में अधिक रुचि रहती है।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके और आपके जीवनसाथी की गलत धारणाओं और आपसी समझ की कमी के कारण वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। हो सकता है कि आप दोनों ही स्‍पष्‍ट रूप से एक-दूसरे के सामने अपने विचार या बात न रख पाएं। इससे आप दोनों के रिश्‍ते में प्‍यार कम हो सकता है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों को एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने में दिक्‍कत आ सकती है। आपकी सीखने की क्षमता भी कम हो सकती है और यह चीज़ आपकी प्रगति के मार्ग में रुकावट बन सकती है। इस वजह से आप पढ़ाई में उच्‍च मानक हासिल करने से पीछे रह सकते हैं। आप मन लगाकर पढ़ाई करने का प्रयास करें और अपना ध्‍यान भटकने न दें।

पेशेवर जीवन: नाैकरीपेशा जातकों पर इस समय काम का बोझ कुछ ज्‍यादा बढ़ सकता है। आपके सहकर्मी और वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपसे थोड़ा नाराज़ हो सकते हैं। अपने ऑफिस का नकारात्‍मक माहौल देखकर आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आने के आसार हैं। वहीं अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो इस हफ्ते आपका अपने बिज़नेस पर से नियंत्रण कम होने की संभावना है। इस वजह से आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में असमर्थ हो सकते हैं।

सेहत: आपको इस हफ्ते अपनी सेहत का बहुत ख्‍याल रखने की जरूरत है। इसके साथ ही आप अपने खानपान पर भी नियंत्रण रखें। आपको ज्‍यादा तैलीय खाना खाने से बचने की सलाह दी जाती है। इस हफ्ते आपके लिए इस तरह के खाने से दूर रहना बहुत आवश्‍यक है। आपको ध्‍यान और योग से लाभ होगा।

उपाय: रोज़ 22 बार ॐ राहवे नम: मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और बड़ी समझदारी और सूझबूझ के साथ निर्णय लेते हैं। ये लोग अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाने में रुचि रखते हैं और इसके लिए प्रयास भी करते हैं। इनकी स्‍टॉक मार्केट में भी रुचि होती है और ये इसी क्षेत्र में व्‍यापार भी कर सकते हैं एवं मूलांक 5 वाले लोगों को स्‍टॉक से संबंधित क्षेत्र में व्‍यापार करने से लाभ मिलता है। इनकी संगीत और अन्‍य रचनात्‍मक कार्यों में दिलचस्‍पी बढ़ सकती है।

प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह आपके रिश्‍ते के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। इस बात की भी संभावना है कि आपको अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा वक्‍त बिताने का मौका न मिल  पाए। आप दोनों के बीच आपसी समझ में कमी आने की भी आशंका है और इन सभी परेशानियों की वजह से आपके परिवार में भी समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। अगर आप इन समस्‍याओं को सुलझाना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर के साथ तालमेल बैठाने और उनके दोस्‍त बनने की कोशिश करें।  

शिक्षा: इस समय छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है। आपकी सीखने की क्षमता में कमी आने के कारण आप पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने से पीछे रह सकते हैं। इसके अलावा पढ़ाई में मन न लगने और ध्‍यान भटकने की वजह से आप पढ़ाई में अच्‍छे अंक लाने में भी असमर्थ हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में दिक्‍कत महसूस हो सकती है। इसके अलावा आपसे काम में कुछ गलतियां होने की भी आशंका है। आपको इस हफ्ते थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। इस सप्‍ताह आप अपने काम को लेकर कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। अगर आप व्‍यापार करते हैं, ताे आपको हाल ही में चल रहे बिज़नेस ट्रेंड पर ध्‍यान देना चाहिए। इससे आप अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको तंत्रिका संबंधी विकार हो सकते हैं। इसके अलावा आपको त्‍वचा पर खुजली की शिकायत भी हो सकती है।

उपाय: आप रोज़ प्राचीन ग्रंथ विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातकों की रचनात्‍मक कार्यों में रुचि होती है और ये अपने अंदर रचनात्‍मकता के गुण को विकसित करने पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा इन लोगों को यात्रा करना या घूमना-फिरना भी बहुत पसंद होता है और ये इसे अपने शौक के तौर पर देखते हैं। इनकी ज्‍योतिष और अन्‍य रहस्‍यमी विज्ञान में रुचि बढ़ सकती है। इसके अलावा इन लोगों की लंबी दूरी की यात्रा में भी अधिक दिलचस्‍पी होती है और ये इसी में व्‍यस्‍त रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपसी समझ की कमी के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच टकराव पैदा हो सकता है। आप दोनों में अहंकार बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बैठाने की जरूरत है। इस तरह आप अपने रिश्‍ते में पार्टनर के साथ खुशियों को बरकरार रखने में सफल हो सकते हैं।

शिक्षा: छात्रों को पढ़ाई के मामले में अपना प्रदर्शन सुधारने पर ध्‍यान देना चाहिए। इस समय पढ़ाई पर से आपका ध्‍यान भटक सकता है। आप अपने काम को पूरी दक्षता के साथ करने में भी असफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम को लेकर इस सप्‍ताह बहुत सावधान रहने की जरूरत है। काम में लापरवाही दिखाने की वजह से आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं इसलिए आपको इस समय अपने काम पर अधिक ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। इस वजह से आपकी कार्यक्षमता में भी कमी आने के संकेत हैं। अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो आपके लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है और आपको अधिक मुनाफा होने की संभावना कम ही है।

सेहत: इम्‍युनि‍टी कमज़ोर होने की वजह से आपको पाचन संबंधी समस्‍याएं होने के आसार हैं। आपको अपनी इम्‍यूनिटी को सुधारने और उचित इलाज लेने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातकों की आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। इनके धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं।  इस मूलांक के लोगों की भौतिक सुख-साधनों में रुचि कम हो सकती है। इनकी भौतिक चीज़ों में दिलचस्‍पी कम होने के भी संकेत हैं और इन चीज़ों के बजाय ये प्रार्थना और ध्‍यान में लीन रह सकते हैं। मूलांक 7 वाले जातकों का पवित्र ग्रंथों और प्रवचनों आदि में रुझान बढ़ने की संभावना है। ये आध्‍यात्मिक प्रवचन भी सुन सकते हैं। इसके अलावा इस समय ये लोग अपने ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाने की इच्‍छा रख सकते हैं और इस तरह से इनकी सीखने की ललक और ज्‍यादा बढ़ जाएगी।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी के बीच टकराव होने के संकेत हैं। आप दोनों के बीच अहंकार बढ़ने की वजह से मनमुटाव और बहस हो सकती है। आप इन सभी चीज़ों को दरकिनार करें और अपने पार्टनर के साथ एक दोस्‍त की तरह पेश आएं। इस तरह आप दोनों के बीच कुछ चीज़ें ठीक हो सकती हैं। आपके जीवनसाथी के मन में क्‍या चल रहा है, यह जानकर और उन्‍हें समझकर आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने में सफल हो सकते हैं।

शिक्षा: आपको अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही आपको पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, पढ़ाई के ऊपर से आपका नियंत्रण कम होने की वजह से आपके लिए पढ़ाई पर ध्‍यान दे पाना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। प्रार्थनाओं और ध्‍यान की मदद से आप मानसिक रूप से खुद को स्थिर कर सकते हैं और शानदार प्रदर्शन देने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। इस हफ्ते आपको दर्शनशास्‍त्र और कानून जैसे विषयों पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। हालांकि, इस समय आपके लिए यह सब आसान नहीं रहने वाला है।

पेशेवर जीवन: अगर आप इस हफ्ते अपने करियर में अच्‍छे परिणाम पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। इस समय आपके लिए अच्‍छे परिणाम हासिल करना और अपनी नौकरी में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचना आसान नहीं होगा। आपको और अधिक आत्‍मविश्‍वास के साथ काम करने की जरूरत है। अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो आपको इस समय अपने प्रतिद्वंदियों से काफी खतरा है और इस वजह से आपको अपना मुनाफा तक छोड़ना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको त्‍वचा से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। एलर्जी और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने की वजह से आपको इस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। आपको दवा और उचित उपचार लेने की सलाह दी जाती है।

उपाय: हनुमान जी को लाल रंग के पुष्‍प अर्पित करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपने काम के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध रहते हैं और आराम एवं घूमने-फिरने में ये ज्‍यादा समय खर्च नहीं करते हैं। इस सप्‍ताह आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। कभी-कभी आपका आत्‍मविश्‍वास भी डगमगा सकता है और यह चीज़ आपके रास्‍ते में रुकावट बनकर खड़ी हो सकती है। इसके अलावा आपकी भौतिक चीज़ों में भी रुचि कम हो सकती है और आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास के भी कम होने की आशंका है।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर बहुत ज्‍यादा संवेदनशील रहने वाले हैं। इस वजह से आप अपने पार्टनर के प्रति अपने प्‍यार और लगाव को दिखाने में असमर्थ हो सकते हैं। इस समय आप दोनों के बीच दूरियां आने के संकेत हैं और आपको इस चीज़ से बचने का प्रयास करना चाहिए। आपको अपने पार्टनर के साथ एक दोस्‍त की तरह पेश आने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: इस हफ्ते छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है और अगर आप इंजीनियरिंग, चिकित्‍सा जैसे प्रोफेशनल विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रयास करने की जरूरत है। इस हफ्ते आपकी सीखने की क्षमता भी कमज़ोर पड़ सकती है और यह चीज आपकी प्रगति में बाधा के रूप में काम कर सकती है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं और इसके चलते आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। अपने करियर को सही दिशा देने और प्रगति पाने की इच्‍छा से भी आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आने के संकेत हैं। वहीं व्‍यापारियों के लिए इस समय स्थिति ज्‍यादा अनुकूल नहीं बनी हुई है। इस सप्‍ताह प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलने की वजह से आपके लिए अधिक मुनाफा कमाना आसान नहीं होगा। आपको अपने बिज़नेस को अकेले अपने दम पर संभालने की कोशिश करनी चाहिए।

सेहत: इस हफ्ते आपको पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है। सेहत पर ध्‍यान न देने की वजह से आपको इस तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का खतरा बना हुआ है। आपको अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक चीज़ों और परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में सफल होंगे। इस हफ्ते आप पूरे जोश के साथ आगे बढ़ेंगे और नए एवं महत्वपूर्ण निर्णयों लेने के लिए आपके अंदर साहस बढ़ेगा। इस सप्‍ताह आप सर्वगुण संपन्‍न हो सकते हैं और अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग करेंगे। आप काफी गतिशील रहने वाले हैं और इससे आपको और अधिक विकसित होने और मज़बूत बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा।

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के प्रति सिद्धांतवादी रवैया अपना सकते हैं और आप अपने रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करेंगे। इस वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और आप अपने पार्टनर के साथ प्रेम का भरपूर आनंद ले पाएंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा और आपको अपने रिश्‍ते में सुख और आनंद की अनुभूति होगी।

शिक्षा: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस समय आप जो पढ़ रहे हैं, उसे याद रखने की आपकी क्षमता बढ़ जाएगी और आप परीक्षा में अच्‍छे परिणाम पाने में सक्षम होंगे। आप अपने साथी छात्रों के लिए एक अच्‍छा उदाहरण पेश करेंगे। इस हफ्ते मूलांक 9 वाले जातक अपनी रुचि के अनुरूप कोई प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं जिसमें ये शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने काम में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और इसके साथ ही आपके काम को पहचान भी मिलेगी। आपको इस समय पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। इन सभी चीज़ों की वजह से आपके पद में बढ़ोत्तरी होने की भी संभावना है। आपके सहकर्मियों के बीच आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। व्‍यापार करने वाले जातकों के लिए मुनाफे के योग बन रहे हैं। आप नई रणनीतियों पर भी काम शुरू कर सकते हैं। प्रतिद्वंदियों के बीच आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ने के संकेत हैं।

सेहत: जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से इस हफ्ते आपकी सेहत काफी अच्‍छी रहने वाली है। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत नहीं हैं। आप काफी खुश और ऊर्जा से भरपूर रहने वाले हैं।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भूमि पुत्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद

बेहद शुभ योगों में आ रही है माघ गुप्त नवरात्रि लेकिन माँ के आगमन वाहन का अशुभ है संकेत!

नवरात्रि का त्योहार साल में चार बार आता है। शारदीय नवरात्र, चैत्र नवरात्र के बारे में तो बहुत से लोग जानते होंगे लेकिन गुप्त नवरात्रों के बारे में जानकारी बेहद ही कम लोगों को होती है। अभी हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ का महीना चल रहा है। माघ के महीने में मनाए जाने वाली नवरात्रि को माघ गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता है जो इस वर्ष 10 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है।

आज अपने खास ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे माघ गुप्त नवरात्रि से जुड़ी कुछ बेहद ही दिलचस्प बातों की जानकारी, माघ गुप्त नवरात्रि के नियम, इस दौरान किए जाने वाले महा उपाय, माता रानी के आगमन से जुड़ी दिलचस्प बातें और भी ढेरों अन्य ऐसी जानकारियाँ जो शायद ही आपको पता हो।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें ये नवरात्रि आपके लिए कैसे रहेगी खास!

माघ गुप्त नवरात्रि

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि साल में दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती हैं जो चैत्र और शारदीय माह में होती है और वहीं दो गुप्त नवरात्रि होती हैं जो माघ और आषाढ़ के माह में मनाई जाती है। इन्हें गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। गुप्त नवरात्रि में भी मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है लेकिन इसकी पूजा गुप्त तरीके से की जाती है। ऐसा करने से भक्तों के सारे कष्ट माता रानी दूर करती हैं। इसके अलावा तंत्र-मंत्र की साधना के लिए गुप्त नवरात्रि बेहद ही खास मानी जाती है। आमतौर पर गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक, साधक और अघोरी सिद्ध पाने के लिए गुप्त साधना करते हैं।

माघ गुप्त नवरात्रि 2024: कब से कब तक

बात करें माघ महीने में इस वर्ष गुप्त नवरात्रि कब से कब तक मनाई जाएगी तो इस वर्ष में गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है जो की 18 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान घट स्थापना के मुहूर्त की बात करें तो यह 10 फरवरी को सुबह 8:30 से सुबह 10:15 तक रहने वाला है।

बेहद ही खास है इस साल की माघ गुप्त नवरात्रि: ज्योतिष के जानकारों की माने तो इस साल की माघ गुप्त नवरात्रि बेहद ही खास मानी जा रही है क्योंकि यह दुर्लभ संयोग में बनने वाली है।

माघ शुक्ल प्रतिपदा 10 फरवरी को धनिष्ठा नक्षत्र और वारीयन योग में नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इस नवरात्रि में श्रद्धालु निराहार या फिर फलहार खाकर मां की पूजा करेंगे। इसके अलावा इसके अलावा इस नवरात्रि में ग्रहों गोचरों का बेहद ही पुण्यकारी संयोग भी बन रहा है जो बेहद ही खास माना जा रहा है। दरअसल इस नवरात्रि में पांच रवि योग, दो सर्वार्थ सिद्धि योग, चार जयद योग, दो सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग, एक त्रिपुष्कर व सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बनने वाला है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

माघ गुप्त नवरात्रि पूजन विधि

  • अगर आप भी इस दौरान मां दुर्गा का आशीर्वाद अपने जीवन में प्राप्त करना चाहते हैं तो रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। 
  • साफ कपड़े धारण करें। 
  • माता की चौकी सजाएँ।
  • माता के समक्ष कलश की स्थापना पहले दिन कर दें। 
  • इसके बाद माता को चुनरी, श्रृंगार और अन्य पूजा की सामग्री अर्पित करें। 
  • माँ दुर्गा के मंत्रों का जाप करें। 
  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें। 
  • दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
  • अंत में मां दुर्गा से अपनी मनोकामना कहें, आरती उतारें, उन्हें भोग लगाएँ और पूजा पूरी करें। इस दौरान व्रत रख रहे हैं तो आप फलाहार खाकर भजन व्रत रख सकते हैं।

माघ गुप्त नवरात्रि- कैसे पाएं इसका लाभ?

माघ गुप्त नवरात्रि में सिद्धि देने वाली मां दुर्गा की दुर्गा सप्तशती का पाठ बेहद ही शुभ और कल्याणकारी माना जाता है। ऐसे में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें। देवी के विशिष्ट मंत्रों का जाप करें, दुर्गा कवच का जाप करें, दुर्गा सतनाम का पाठ करें, ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन के रोग, शोक, आदि का नाश होते हैं। व्यवसाय, व्यापार,नौकरी में वृद्धि होती है, रोजगार मिलता है, बीमारियों से छुटकारा मिलता है और सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

माघ गुप्त नवरात्रि में देवी के इन स्वरूपों की की जाएगी पूजा

माघ गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के 10 महाविद्याओं मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की साधना की जाएगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

माघ गुप्त नवरात्रि में क्या करें क्या ना करें?

किसी भी व्रत और त्योहार से जुड़े कुछ विशेष नियम बताए जाते हैं जिनका पालन करके व्यक्ति विशेष और शुभ फल की प्राप्ति अपने जीवन में कर सकते हैं। ऐसे ही गुप्त नवरात्रि के भी कुछ नियम होते हैं। चलिए जान लेते हैं इस दौरान क्या कुछ कार्य व्यक्ति को करने चाहिए और क्या कुछ कार्य भूल से भी नहीं करने चाहिए: 

  • गुप्त नवरात्रि में तामसिक चीजों जैसे लहसुन, प्याज, नॉनवेज, शराब आदि से दूर रहें।
  • इस दौरान नाखून ना काटें, बाल ना कटवाएँ। 
  • बच्चों का मुंडन संस्कार भी ना करें। 
  • गुप्त नवरात्रि के दौरान जितना हो सके चमड़े की चीजों से बचें, ना ही इन्हें छूएँ, ना ही इनका उपयोग करें। 
  • गुप्त नवरात्रि में बैंगनी, नीले और गहरे रंग के कपड़े ना पहनें।
  • इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें। 
  • गुप्त नवरात्रि में नियम पूर्वक माता की आराधना करें और अपने मन में किसी भी तरह का बुरा ख्याल भूल से भी ना लाएँ।
  • इस दौरान कुँवारी कन्याओं और महिलाओं (जिन्हें माँ दुर्गा का ही स्वरूप माना गया है) का विशेष सम्मान करें। 

माघ गुप्त नवरात्रि उपाय

अगर आप अपनी नौकरी में तरक्की या बिजनेस में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ विशेष उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। जैसे कि, 

गुप्त नवरात्रि के दौरान रात में मां दुर्गा के समक्ष घी का दीपक जलाएं। फिर नौ बताशे ले लें और हर बताशे पर 2-2 लॉन्ग रख दें और इसे मां दुर्गा को समर्पित कर दें। 

इसके अलावा अगर आपके घर में कोई बहुत ज्यादा बीमार पड़ रहा है या आप खुद किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लाल रंग के फूल अर्पित करें। ऐसा करने से रोगों से जल्द ही छुटकारा मिलता है। 

अगर गुप्त नवरात्रि के दौरान आप चांदी या फिर सोने का कोई आभूषण या फिर सिक्का खरीद कर घर ले आते हैं तो इसे समृद्धि के लिए बेहद ही फलदाई माना जाता है। इससे घर में बरकत आती है। 

अगर आपके जीवन में विवाह संबंधी परेशानियां हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के समक्ष घी का दीपक जलाएं और हर रात उन्हें लाल फूलों की माला अर्पित करें। 

इसके अलावा अगर आप अपने मान सम्मान में बढ़ोतरी करवाना चाहते हैं या पारिवारिक जीवन से कलह-क्लेश दूर करके खुशियां प्राप्त करना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान मां के मंदिर जाएं और उन्हें लाल झंडा अर्पित करें।

माघ गुप्त नवरात्रि के महा उपाय

माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान कम से कम एक अर्गला, किलक, कवच, सतनाम, शापोद्धार सहित 13 अध्याय का पाठ करें। अगर आप किसी भी कारण वश आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो रोजाना चौथे अध्याय का पाठ अवश्य करें। अगर आप यह भी नहीं कर सकते हैं तो गुप्त नवरात्रि के सभी दिन दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करें। साथ ही सुबह शाम मां दुर्गा की आरती करें। कहा जाता है इस बेहद ही छोटे से उपाय को करने से मां दुर्गा की प्रसन्नता अपने भक्तों पर अवश्य पड़ती है।

माघ गुप्त नवरात्रि 2024- राशि अनुसार उपाय 

मेष राशि: मेष राशि का संबंध मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में आप पूजा में लाल रंग के फूल अर्पित करें। साथ ही दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक मां दुर्गा को सफेद रंग के फूल अर्पित करें। साथ ही ललिता सहस्रनाम का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा।

मिथुन राशि: माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान मिथुन राशि के जातक मां दुर्गा को पीले कनेर, गुड़हल या फिर गेंदे का फूल अवश्य अर्पित करें। साथ ही आपको मां तारा कवच का पाठ भी रोजाना करने की सलाह दी जाती है।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों आपका संबंध चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में इस माघ नवरात्रि माता को चमेली, सदाबहार, रातरानी के फूल अर्पित करें। साथ ही लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करना आपके लिए बेहद ही शुभ साबित होगा।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों आपका संबंध सूर्य से होता है। ऐसे में माघ नवरात्रि में मां दुर्गा को कमल के फूल, गुलाब, कनेर या गुड़हल के फूल अर्पित करना आपके लिए शुभ रहेगा। साथ ही आपको मां कुष्मांडा की विशेष रूप से प्रार्थना करनी चाहिए और मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करना चाहिए।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों पर भी बुध ग्रह का ही स्वामित्व होता है। ऐसे में आप भी माता रानी को गुलाब, हरसिंगार, गेंदे का फूल अर्पित करें। साथ ही लक्ष्मी मां के मंत्रों का विधि पूर्वक जाप करें।

तुला राशि: तुला राशि के जातकों आपके स्वामी शुक्र को माना गया है। ऐसे में गुप्त नवरात्रों के दौरान माता को गेंदे का फूल, जूही, हरसिंगार, सफेद कमल, सफेद कनेर का फूल चढ़ाएँ। इसके अलावा आपको काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करना भी विशेष रूप से फलदाई साबित हो सकता है।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है। ऐसे में आपको लाल रंग के पुष्प जैसे गुलाब, गुड़हल या फिर लाल गेंदा माता रानी को अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही आपको दुर्गा सप्तशती का पाठ करना भी विशेष रूप से फलदाई साबित हो सकता है।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों का स्वामी बृहस्पति को माना गया है। ऐसे में आप गुप्त नवरात्रों के दौरान मां को कनेर, गुड़हल, कमल, गुलाब के फूल अर्पित करें। साथ ही माता के मंत्रों की यथाशक्ति अनुष्ठान करें।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के स्वामी शनि देव हैं। ऐसे में आपको मां दुर्गा को अपराजिता, कमल, गुलाब, या फिर गुड़हल का फूल चढ़ाना विशेष रूप से अनुकूल साबित होगा। साथ ही गुप्त नवरात्रि के दौरान निर्वाण मंत्रों का जप भी करें।

कुम्भ राशि: कुंभ राशि के जातकों के भी स्वामी शनि देव को ही माना गया है। ऐसे में आप भी मां दुर्गा को अपराजिता, कमल, गुलाब, गेंदे या फिर गुड़हल का पुष्प अर्पित करें। साथ ही देवी कवच का पाठ करना आपके लिए विशेष रूप से फलदाई साबित होगा।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के स्वामी देवगुरु बृहस्पति होते हैं। ऐसे में माघ नवरात्रि के दौरान मां को कमल, कनेर, गुलाब और गुड़हल के फूल अर्पित करें। साथ ही मां बगलामुखी के मंत्रों का जाप करें।

माघ गुप्त नवरात्रि मां का आसान- क्या है इसका संकेत?

नवरात्रों में मां दुर्गा किसी न किसी आसन पर विराजमान होकर कैलाश पर्वत से धरती पर आती हैं। उनके सभी वाहनों का विशेष महत्व और इसका अलग संकेत होता है। बात करें माघ गुप्त नवरात्रि की तो इस साल मां घोड़े पर विराजमान होकर आने वाली हैं। इसके अलावा इस नवरात्रि का समापन रविवार के दिन से होने वाला है अर्थात रविवार के दिन मां का विसर्जन हो जाएगा और रविवार का दिन होने के चलते मां का प्रस्थान वाहन होगा भैंसा।

क्या है इसका संकेत? माता रानी का आगमन वाहन घोड़ा है जो की एक अशुभ संकेत देने वाला वाहन माना गया है। इस दौरान लोगों के अंदर डर बढ़ने की आशंका है। साथ ही युद्ध जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है। 

इसके अलावा माता रानी विदा होंगी भैंसे पर ऐसे में यह भी अशुभ संकेत दे रहा है। इस दौरान लोगों के अंदर बीमारी बढ़ने की आशंका है। लोग बुखार, जुखाम और मौसमी बीमारी से विशेष रूप से प्रभावित नजर आ सकते हैं। साथ ही घर परिवार में अशांति के भी संकेत यह वाहन दे रहा है।

गुप्त नवरात्रि का धार्मिक महत्व जानते हैं आप? जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह नवरात्रि चैत्र और शारदीय नवरात्रि की तरह प्रत्यक्ष नहीं होती है। इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। साथ ही इस दौरान की जाने वाली पूजा तंत्र, साधना भी गुप्त ही रखी जाती है। माना जाता है कि नवरात्रि तांत्रिकों और अघोरियों के लिए बेहद खास होती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

यह समय तांत्रिकों और अघोरियों के लिए स्वर्णिम अवसर होता है। इस नवरात्रि में तांत्रिक, अघोरी, तंत्र-मंत्र और यंत्र की सिद्धि प्राप्त करने के लिए गुप्त साधना करते हैं और सामान्य साधक अपनी मनोकामना पूर्ति और जीवन से कष्टों को दूर करने के लिए मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कहा जाता है इस दौरान पूजा जितनी भी गुप्त रखी जाए उतना ही ज्यादा फलित होती है और उतने ही शीघ्र व्यक्ति को शुभ फल मिलते हैं।

गुप्त नवरात्रि साल की पहली नवरात्रि होगी ऐसे में इस दौरान जातकों को मां दुर्गा के साथ मां सरस्वती और मां नर्मदा की पूजा का विशेष लाभ भी मिलने वाला है। कैसे? यह जानने के लिए ये ब्लॉग अंत तक पढ़ें। 

ऐसा इसलिए क्योंकि 9 फरवरी को माघ मास की अमावस्या होगी इस अमोनिया अमावस्या में कहा जाता है कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान आदि करने से पितरों को शांति मिलती है इसके बाद 14 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का प्रकोत्सव प्रकटोत्सव मनाया जाएगा और फिर 16 फरवरी कोनर्मदा जयंती मनाई जाएगी इस दिन नर्मदा नदी में स्नान का विशेष महत्व होता है यह सभी तिथियां नवरात्रि के दौरान पढ़ने वाली है ऐसे में इस दौरान मां सरस्वती और नर्मदा का भी विशेष आशीर्वाद व्यक्ति के जीवन पर प्राप्त हो सकता है

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मौनी अमावस्या पर बन रहा है शुभ संयोग, भक्तों को होगी 100 गुना शुभ फल की प्राप्ति!

मौनी अमावस्या 2024: हिंदू धर्म में हर महीने एकादशी, पूर्णिमा एवं अमावस्या तिथि आती है और इन सभी तिथियों का अपना-अपना महत्व होता है। इसी प्रकार, मौनी अमावस्या को महत्वपूर्ण माना जाता है जो कि माघ महीने में आती है। माघ महीने की अमावस्या को मौनी अमावस्या और माघ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मौन व्रत का पालन किया जाता है इसलिए इसे मौनी अमावस्या कहते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि माघ अमावस्या 09 फरवरी को पड़ेगी और माघ माह का आरंभ भी जल्द ही होने जा रहा है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको मौनी अमावस्या के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। वर्ष 2024 में कब पड़ेगी मौनी अमावस्या? क्या है इसका महत्व और पौराणिक कथा? किस मुहूर्त में पूजा करना होगा फलदायी? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस ब्लॉग में मिलेंगे और साथ ही, इस दिन किन उपायों को करने से दूर होंगी परेशानियां और माघ अमावस्या पर बन रहे शुभ योग आदि से भी आपको अवगत कराएंगे। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मौनी अमावस्या की तिथि व शुभ मुहूर्त के बारे में।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मौनी अमावस्या 2024: तिथि और मुहूर्त

हम सभी इस बात को भली-भांति जानते हैं कि हिंदू वर्ष के प्रत्येक माह में अमावस्या तिथि आती है और ऐसे में, एक वर्ष में कुल 12 अमावस्या तिथि आती है। इन्हीं में से एक है मौनी अमावस्या जिसे बेहद पावन माना जाता है। पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या, माघ या माघी अमावस्या कहा जाता है। इस साल मौनी अमावस्या 09 फरवरी 2024 को पड़ेगी। 

मौनी अमावस्या व्रत पूजा मुहूर्त:

अमावस्या तिथि का आरंभ: 09 फरवरी, 2024 की सुबह 08 बजकर 04 मिनट से, 

अमावस्या तिथि की समाप्ति: 10 फरवरी 2024 की सुबह 04 बजकर 31 मिनट पर 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मौनी अमावस्या पर बन रहे हैं शुभ संयोग

साल 2024 की मौनी अमावस्या बहुत ख़ास है क्योंकि इस दिन एक शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस बार माघ अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्ध योग बन रहा है जिसकी शुरुआत 9 फरवरी 2024 की सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगी और इसका अंत रात 11 बजकर 29 मिनट पर हो जाएगा। सर्वार्थ सिद्ध योग के बारे में कहा जाता है कि इस शुभ योग के दौरान जिस भी कार्य को किया जाता है उसमें निश्चित रूप से सफलता की प्राप्ति होती है। साथ ही, इस अवधि में की गई पूजा का फल भी पूर्ण रूप से मिलता है।   

मौनी अमावस्या का धार्मिक महत्व 

मौनी अमावस्या धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष मायने रखती है। सबसे पहले हम बात करेंगे मौनी अमावस्या के अर्थ के बारे में, तो मौनी शब्द की उत्पत्ति मौन से हुई है और इस दिन मौन व्रत रखा जाता है। माघ अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान करना पवित्र होता है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गंगा का जल अमृत समान हो जाता है। मान्यताओं के अनुसार, माघ माह की अमावस्या पर ऋषि मनु का जन्म हुआ था इसलिए यह तिथि मौनी अमावस्या के नाम से जानी गई। जो मनुष्य इस दिन मौन व्रत रखता है उसे अपने जीवन में वाक् सिद्धि प्राप्त होती है। 

धर्मग्रंथों में माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या को स्नान, जप एवं तप करने के लिए श्रेष्ठ माना गया है। लेकिन, इस दिन कुछ कार्यों को करना निषेध होता है। हालांकि, माघ अमावस्या के दिन स्नान करना बेहद फलदायी होता है क्योंकि इस तिथि पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के जल में देवताओं का वास होता है। इस वजह से मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करना शुभ माना जाता है जिससे इन पवित्र नदियों के जल में डुबकी लगाने से प्राप्त होने वाले फलों में वृद्धि होती हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इसके अलावा, इस दिन जो मनुष्य नदी या कुंड आदि में स्नान करता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्य प्राप्त होता है। हालांकि, मौनी अमावस्या के दिन को पितृ शांति और पितृ तर्पण के लिए भी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दिन पितरों का तर्पण करने से व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। 

मौन व्रत का महत्व

माघ मास की अमावस्या अर्थात मौनी अमावस्या पर मौन व्रत का संकल्प लेने और व्रत को पूरे मन से करने से मनुष्य के ज्ञान में वृद्धि होती है। साथ ही, यह व्यक्ति के विचारों या उसके मन तथा आवेगपूर्ण कार्यों को नियंत्रित करने में सहायक होता है। भगवद गीता में कहा गया है कि अगर किसी मनुष्य का मन अशांत और बेचैन होता है, तो उसे मौनी अमावस्या पर मौन व्रत करना चाहिए जिससे उस जीव्हा को काबू किया जा सके जिसको अशांत मन द्वारा उकसाया जाता है।

मौनी अमावस्या का ज्योतिषीय महत्व

अगर हम बात करें मौनी अमावस्या के ज्योतिषीय महत्व की, तो यह तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। आपको बता दें कि ज्योतिष के अनुसार, माघ माह में जब सूर्य और चंद्रमा मकर राशि में एक साथ उपस्थित होते हैं, उस समय मौनी अमावस्या मनाई जाती है। चंद्रमा और सूर्य इन दोनों ग्रहों की युति के प्रभाव से माघ अमावस्या का महत्व बढ़ जाता है। राशि चक्र में मकर दसवीं राशि है और कुंडली के दसवें भाव में सूर्य की स्थिति मज़बूत होती है इसलिए मौनी अमावस्या पर किए गए दान-पुण्य से जातकों को कई गुना लाभ की प्राप्ति होती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मौनी अमावस्या की पूजा विधि

  • मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना फलदायी माना जाता है। इस दिन नित्य कर्मों को करने के बाद गंगा नदी में स्नान करें। यदि ऐसा करना संभव न हो, तो नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें।
  • स्नान के पश्चात भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के बाद तुलसी मैया की 108 बार परिक्रमा करें।
  • जब आप पूजा कर लें, उसके उपरांत अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन, धन अथवा वस्त्र आदि दान करें।
  • आपको ध्यान रखना होगा कि स्नान के बाद से ही आपका मौन व्रत शुरू हो जाएगा।

मौनी अमावस्या पर क्या करें?

  • माघ मास की अमावस्या पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ भी न कहें और शांतिपूर्वक मौन व्रत रखें।
  • संभव हो, तो धार्मिक स्थलों जैसे काशी, प्रयाग, रामेश्वरम आदि जाएं और वहां पवित्र जल में स्नान करें।
  • निर्धन और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। 

मौनी अमावस्या पर क्या न करें?

  • मौनी अमावस्या पर श्मशान आदि स्थानों पर जाने से बचें।
  • गरीब लोगों का भूलकर भी अपमान न करें और न ही अपशब्द कहें।
  • मांस-मदिरा आदि तामसिक चीज़ों से दूरी बनाए रखें और इनका सेवन न करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मौनी अमावस्या पर तर्पण न करने से उत्पन्न होंगी ये समस्याएं

  • मौनी अमावस्या के दिन तर्पण नहीं किया जाता है, तो पितृ नाराज़ होकर आपको शारीरिक कष्ट दे सकते हैं और घर में सदैव कलेश बना रह सकता है।
  • अगर आप पितरों को शांत करने के लिए तर्पण, दान आदि नहीं करते है तो आपके जीवन में सुख-सुविधाओं का अभाव रह सकता है। 
  • पितृ रुष्ट होते हैं, तो व्यक्ति को करियर और व्यापार में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन परिस्थितियों से बचने के लिए मौनी अमावस्या पर पितरों का तर्पण अवश्य करें। 
  • अक्सर देखा जाता है कि कुंडली में पितृ दोष के होने या पूर्वजों के अशांत होने की वजह से लोगों को निसंतान रहना पड़ता है। ऐसे में, आप मौनी अमवास्या के दिन सुबह स्नान करने के बाद पितरों को जल से तर्पण जरूर दें। 

मौनी अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय 

  1. जो लोग अपने पूर्वजों की कृपा पाना चाहते हैं, वह मौनी अमावस्या के दिन पीले वस्त्र पहनकर पितरों का ध्यान करें। ऐसा करना शुभ होता है और इससे पूर्वज प्रसन्न होते हैं।
  2. घर के मुख्य द्वार पर जल में हल्दी मिलाकर छींटे लगाएं और साथ ही, घर की चौखट की साफ-सफाई करें। इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।
  3. मौनी अमावस्या की तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और पीपल के पेड़ के पूजन का भी विधान है।
  4. इस अमावस्या के दिन सफेद कागज पर लाल पेन से श्री यंत्र बनाएं और फिर इस यंत्र को पूजा स्थल पर माता लक्ष्मी के पास स्थापित करें। इस उपाय को करने से घर-परिवार में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मौनी अमावस्या की पौराणिक कथा

माघ अमावस्या से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार कांचीपुरी में देवस्वामी नामक एक ब्राह्मण अपने बेटे और बेटी के साथ रहता था। ब्राह्मण की पत्नी का नाम धनवती थी और वह अपने सभी बेटों का विवाह कर चुके थे और अब उसकी एक पुत्री ही विवाह योग्य थी जिसके लिए सुयोग्य वर की खोज में उसने अपने बड़े बेटे को नगर भेजा था। जब एक ज्योतिषी को ब्राह्मण ने अपनी बेटी की कुंडली दिखाई, तो ज्योतिषी ने उसे बताया कि विवाह होने के तुरंत बाद ही उसके पति की मृत्यु हो जाएगी और उसकी बेटी विधवा हो जाएगी। इस बात को सुनकर ब्राह्मण दुखी हो गया। इस समस्या का उपाय बताते हुए ज्योतिषी ने ब्राह्मण को कहा कि सिंहलद्वीप में एक सोमा नाम की धोबिन रहती है। यदि वह आपके घर आकर पूजा करेंगी, तो आपकी बेटी की कुंडली से यह दोष समाप्त हो जाएगा।

ब्राह्मण उस महिला की तलाश में निकल पड़ा, लेकिन इसके लिए उसे समुद्र को पार करना था। बहुत सोचने के बाद भी उसे कोई उपाय नहीं मिल रहा था कि आखिरकार द्वीप पर कैसे जाया जाए। जब काफ़ी समय तक कोई उपाय नहीं मिला, तो वह भूखा-प्यासा ही एक वट वृक्ष के नीचे आराम करने लगा। उस पेड़ पर एक गिद्ध का परिवार रहा करता था। देवस्वामी से गिद्ध ने उसकी उदासी की वजह पूछी, तब उसने सारी बात बताई। यह बात सुनकर गिद्ध ने ब्राह्मण को आश्वासन दिया कि वह उसकी इस समस्या का समाधान कर देगा। अगले दिन गिद्ध ने देवस्वामी को उस धोबिन के घर पहुंचा दिया।

इसके पश्चात, देवस्वामी सोमा को पूजा करने के लिए अपने घर ले आये और विधि-विधान से पूजा करने के बाद गुणवती का विवाह कर दिया गया। लेकिन, इस उपाय के बाद भी उसके पति का निधन हो गया और फिर सोमा ने अपने पुण्य का दान गुणवती को किया और इसके बाद उसका पति पुनः जीवित हो गया। अब सोमा धोबिन दोबारा सिंहलद्वीपर पर वापस आ गई, लेकिन अपने सारे पुण्य कर्मों गुणवती को देने की वजह से उसके बेटे, पति और दामाद की मृत्यु हो गई थी। इन सबसे दुखी होकर सोमा नदी किनारे पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान विष्णु की उपासना में लीन हो गई और साथ ही, उसने पीपल की भी 108 बार परिक्रमा की। इनसे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उसके बेटे, पति और दामाद को पुनः जीवनदान दिया। उस समय से ही मौनी अमावस्या का व्रत विधि पूर्वक किये जाने लगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

चीनी राशिफल 2024: वुड ड्रैगन का साल सभी राशियों के लिए लाया है शुभ समाचार- पढ़ें अभी

चीनी राशिफल 2024 इस वर्ष 10 फरवरी 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है और चीनी राशिफल के अनुसार यह साल ‘द ईयर ऑफ ड्रैगन’ के नाम से जाना जाएगा। चीनी पौराणिक कथाओं में ड्रैगन को एक शक्तिशाली और शुभता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है जो साहस, रचनात्मक और नवीनता का प्रतिनिधित्व करता है।

ऐसे में वर्ष 2024 बेहतर संभावनाओं और ढेर सारे शुभ अवसरों से भरा हुआ साल होने वाला है। बात करें ड्रैगन लोगों की तो ये करिश्माई, महत्वाकांक्षी, साहसी और निडर स्वभाव के होते हैं। इनके अंदर आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और दूरदर्शिता कूट-कूट कर भरी होती है। ऐसे व्यक्ति अपने सपने और लक्ष्यों का पीछा करने से कभी नहीं डरते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

आइये ये सभी जानकारी जानने के बाद आगे बढ़ लेते हैं और जानते हैं चीनी नव वर्ष से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प जानकारियां, इस साल ड्रैगन ईयर का महत्व, ईयर ऑफ ड्रैगन से जुड़ी कुछ जानने योग्य बातें और चीनी राशिफल पर आधारित आपके लिए व्यक्तिगत भविष्यवाणी।

कैसे पता करें कि आप ड्रैगन हैं या नहीं? 

चीनी राशि चक्र में प्रत्येक साल की शुरुआत और अंत ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ मेल नहीं खाती है। ऐसे में अगर चीनी राशिफल आधारित आप यह जानना चाहते हैं कि क्या आप ड्रैगन हैं या नहीं या आपका जन्म ड्रैगन राशि के अंतर्गत हुआ है या नहीं तो आपको अपनी जन्मतिथि का मिलान संबंधित ड्रैगन चक्र अवधि के साथ करना होगा। उदाहरण के तौर पर हम पिछले 6 ड्रैगन वर्षों की सटीक तारीखेँ आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

साल समय 
2012 23 जनवरी, 2012 – 9 फरवरी, 2013
20005 फरवरी, 2000 – 23 जनवरी, 2001
198817 फरवरी, 1988 – 5 फरवरी, 1989
197631 जनवरी, 1976 – 17 फरवरी, 1977
196413 फरवरी, 1964 – 1 फरवरी, 1965
195227 जनवरी, 1952 – 13 फरवरी, 1953

अगर आपका जन्म ऊपर दी गई अवधि या ऊपर दी गई तिथियां में से किसी तिथि पर हुआ है तो चीनी राशिफल के अनुसार आप ड्रैगन हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

द ईयर ऑफ ड्रैगन: महत्व

पांच तत्वों का सिद्धांत 

वर्ष 2024 को वुड ड्रैगन का वर्ष कहा जाएगा। यह क्यों विशेष माना जा रहा है? दरअसल चीनी राशि चक्र के अनुसार ड्रैगन सबसे शक्तिशाली और शुभ जानवर होता है। यह शक्ति, बुद्धि, भाग्य और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। ड्रैगन उन पांच तत्वों में से एक है जिन्हें बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इनके अलावा अन्य चार तत्व हैं: लकड़ी, अग्नि, पृथ्वी, धातु और पानी।

द फायर ड्रैगन (1916, 1976): भावुक और करिश्माई- ऐसे व्यक्ति जो कुछ भी करते हैं उसमें ऊर्जा उत्साह और आत्मविश्वास झलकता है।

द अर्थ ड्रैगन (1928, 1988): यह स्थिर और विश्वसनीय है- ऐसे व्यक्ति व्यवहारिकता, परिश्रम और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की कड़ी मेहनत करते हैं।

द मेटल ड्रैगन (1940, 2000): उत्कृष्ट और परीक्षित- ऐसे व्यक्ति अपनी सुंदरता, शालीनता से दूसरों को प्रभावित कर लेते हैं।

द वॉटर ड्रैगन (1952, 2024): फ्लैक्सिबल और सहज ज्ञान युक्त- ऐसे व्यक्ति बहुमुखी प्रतिभा, साधन, संपन्नता और रचनात्मकता के साथ विभिन्न परिस्थितियों को बेहद ही आसानी से पार पा लेते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वुड ड्रैगन का वर्ष

2024 को चीनी भाषा में यांग वुड ऑन ड्रैगन के नाम से भी जाना जाता है। वुड ड्रैगन ड्रैगंस में सबसे रचनात्मक और दूरदर्शी माने गए हैं। यह आशावादी, महत्वाकांक्षी और साहसी होते हैं। विनय विचारों को तलाशने में और खुद को चुनौती देना पसंद करते हैं। इसके अलावा स्वभाव में ये बेहद उदार, दयालु और अपने दोस्तों के प्रति हद से ज्यादा वफादार होते हैं इसीलिए 2024 में वुड ड्रैगन का यह साल दूरदर्शी नेताओं और समस्याओं को दूर करने वालों के लिए एक उत्तम समय होने वाला है। माना जा रहा है कि, 2024 नई परियोजनाएं शुरू करने, नए अवसर तलाशने में और अपने और दूसरों के लिए नए नियम और मूल्य बनाने के लिए शानदार वर्ष साबित होगा। 

ड्रैगन वर्ष 2024 में व्यवसाय वृद्धि के लिए सबसे आशाजनक क्षेत्रों में से कुछ फिनटेक, एआई, साइबर सुरक्षा, ब्लॉकचेन और सौर ऊर्जा हैं। ये उद्योग नवाचार और अत्याधुनिक समाधानों की मांग से प्रेरित हैं। इन प्रतिस्पर्धी बाज़ारों में सफल होने के लिए, व्यवसायों को नई तकनीकों को अपनाने और अपने मूल्य प्रस्ताव को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने की आवश्यकता है।

वुड ड्रैगन 2024 का यह साल कई मायनों में खास रहने वाला है क्योंकि यह ड्रैगन की शक्ति और लकड़ी की रचनात्मकता का एक दुर्लभ संयोजन माना जा रहा है। यह सपनों को आगे बढ़ाने, अपने विचारों को व्यक्त करने और अपने क्षितिज का विस्तार करने का साल साबित होगा। इसके अलावा यह साल दोस्तों के प्रति उदार दयालु और वफादार होने के लिए भी उत्तम संकेत दे रहा है। चीनी राशि चक्र में वुड ड्रैगन का अगला साल अब से 60 वर्षों बाद यानी की 2084 होगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

चीनी नव वर्ष क्या है? 

चीनी नववर्ष चंद्र कैलेंडर के अनुसार हर साल अलग-अलग तारीखों पर पड़ता है। मूल रूप से यह दिन पूर्वजों और अपने पितरों को श्रद्धांजलि देने के लिए माना जाता है। जब 15 दिनों तक उत्सव चलते हैं और साल की पहली पूर्णिमा के साथ यह समाप्त हो जाता है।

चीनी राशि चक्र प्रत्येक वर्ष 12 जानवरों में से एक-एक करके विभाजित किया गया है। यह परंपरा एक प्राचीन चीनी कविता से उत्पन्न हुई है जिसमें वसंत ऋतु और नई फसल की शुरुआत के लिए स्वर्ग से उतरने वाले 12 पौराणिक जानवरों का जिक्र है। 

ड्रैगन ईयर तिथि तत्व 
2024फरवरी 10, 2024 – जनवरी 28, 2025वुड ड्रैगन
2012जनवरी 23, 2012 – फरवरी 9, 2013वॉटर ड्रैगन
2000फरवरी 5, 2000 – जनवरी 23, 2001गोल्ड ड्रैगन
1988फरवरी 17, 1988 – फरवरी 5, 1989अर्थ ड्रैगन 
1976जनवरी 31, 1976 – फरवरी 17, 1977फ़ाइर ड्रैगन
1964फरवरी 13, 1964 – फरवरी 1, 1965वुड ड्रैगन
1952जनवरी 27, 1952 – फरवरी 13, 1953वॉटर ड्रैगन
1940फरवरी 8, 1940 – जनवरी 26, 1941गोल्ड ड्रैगन

चीनी राशि चक्र में ड्रैगन को क्यों दिया गया है पांचवा स्थान?

12 वर्षीय चक्र के अनुसार प्रत्येक वर्ष एक पशु चिन्ह से जोड़कर देखा जाता है। चीनी राशि चक्र के इस क्रम में 12 जानवरों में पांचवा स्थान ड्रैगन को दिया गया है। अगर इसके पीछे की वजह जानना चाहे तो इसके लिए हमें चीनी राशि चक्र का इतिहास खंगालना पड़ेगा जिसके अनुसार, देवताओं के संप्रभु सम्राट जेड अपने निजी रक्षक के गठन के लिए 12 जानवरों का चयन करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक दौड़ का आयोजन किया जिसकी अंतिम पंक्ति दिव्य द्वारा को पार करने के लिए होती। जब जानवरों की रैंक प्रत्येक के आगमन के कम से निर्धारित की जाती। जिसमें ड्रैगन पांचवें स्थान पर स्वर्गीय द्वारा से गुजरा। इसी तरह से उसे चीनी राशि चक्र में पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया।

चीनी राशि 

चीनी नव वर्ष की बात करें तो यह 10 फरवरी 2024 को पड़ने जा रहा है। चीनी संस्कृति में शुक्रवार 9 फरवरी 2024 की शाम को बड़े नए साल की शाम के लिए रात्रि भोजन तैयार किया जाएगा। इस दिन चीनी समुदाय के लोग भोजन तैयार करते हैं जो स्वास्थ्य और दीर्घायु, समृद्धि की इच्छाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दौरान परिवार में एकजुटता, खुशी, हंसी और प्रगति देखी जाती है।

इस दौरान हर कोई लाल रंग के कपड़े पहनते हैं, लाल रंग को चीन में बहुत ही भाग्यशाली माना गया है। इसके बाद लोग तरह-तरह के पकवान आदि तैयार करके अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ मिलने जाते हैं। बड़े लोग मुख्य रूप से विवाहित लोग इस दौरान बच्चों और बड़ों को पैसों से भरे लाल रंग के लिफाफे (Red Envelope) देते हैं। रात में लोग आतिशबाजी, परेड, भोजन और चमकदार रोशनी वाले लालटेन का आनंद लेते हैं।

दिलचस्प जानकारी: चीनी नव वर्ष के दौरान तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं जैसे मीठे चावल का केक, आदि। इसी तरह से डंपलिंग्स बनाए जाते हैं जो मनी बैग की तरह नजर आते हैं। यह एक प्रतीकात्मक व्यंजन माना जाता है जो खाने में जितना मजेदार और स्वादिष्ट होता है वैसे ही उम्मीद की जाती है कि यह व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य भी लेकर आएगा।

कितने दिनों तक चलता है चीनी नववर्ष? 

चीन में मुख्य रूप से यह दो सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाला उत्सव माना गया है जो नए साल की पूर्व संध्या से शुरू होता है और 15 दिन लालटेन महोत्सव के साथ समाप्त होता है। आधिकारिक तौर पर यह चीन में 7 दिनों की सार्वजनिक छुट्टी के रूप में भी मनाया जाता है जिस दौरान व्यवसाय और स्कूल आदि बंद हो जाते हैं और लोग अपने परिवार के साथ रहने और अपने परिवार के लोगों के साथ मिलने में व्यतीत करते हैं।

क्या है लालटेन महोत्सव? चीनी नववर्ष के 15 दिन के साथ वसंत महोत्सव की छुट्टी समाप्त हो जाती है। लालटेन उत्सव (Lantern Festival) नए चंद्रवर्ष की पहली पूर्णिमा को दर्शाता है और यह इस वर्ष 24 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा। इस दौरान लोग त्योहार का जश्न मनाने के लिए लालटेन जलाते हैं और उन्हें अपने घर के बाहर लटका देते हैं।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

ड्रैगन व्यक्तित्व का प्रकार

वुड ड्रैगन (1964, 2024) अंतर्मुखी, कम उत्साही और अच्छे रिश्तों की कमी

फायर ड्रैगन (1916, 1976) स्मार्ट और सहज, चुस्त और लचीला

अर्थ ड्रैगन (1928, 1988) स्मार्ट, महत्वाकांक्षी और मेहनती

गोल्ड ड्रैगन (1940, 2000) स्वाभाविक और सीधा, प्रतिभा और दिखने की इच्छा

वॉटर ड्रैगन (1952, 2012) दृढ़, दूरदर्शी और जोरदार

ड्रैगन जातकों के लिए भाग्यशाली चीज़ें

भाग्यशाली अंक: 1, 6 और 7

शुभ दिन: किसी भी चीनी चंद्र कैलेंडर माह की पहली और 16 तारीख़

शुभ रंग: सोना, चांदी, भूरा सफेद

भाग्यशाली फूल: ब्लीडिंग-हार्ट ग्लोरी बोवर, ड्रैगन फूल

शुभ दिशा: पूर्व, उत्तर, दक्षिण

भाग्यशाली महीने: तीसरा, चौथा और सातवां चीनी चंद्र महीना।

चीजें जिनसे ड्रेगन को बचना चाहिए

अशुभ रंग : नीला, हरा

अशुभ अंक: 3 और 8

अशुभ दिशा : उत्तर पश्चिम

अशुभ महीने: 5वां और 6वां चीनी चंद्र महीना

ड्रैगन के साथ बेहतरीन राशि: चूहा, बंदर या मुर्गा

ड्रैगन के साथ खराब राशि: कुत्ता

चीनी ज्योतिष के अनुसार मेरी राशि क्या है?

चीनी ज्योतिष चंद्र वार्षिक कैलेंडर का पालन करती है। चीनी नववर्ष कभी जनवरी तो कभी फरवरी में पड़ सकता है। अगर आपका जन्मदिन उन महीना में से किसी में पड़ता है तो आपको अपनी राशि निर्धारित करने के लिए यह जानना होगा कि आपका जन्म वर्ष में चीनी नव वर्ष कब आया था। नीचे हम आपको इससे संबंधित सूची प्रदान कर रहे हैं जिसे देखकर आप भी जान सकते हैं कि आपकी चीनी राशि क्या है।

ड्रैगन – 1928, 1940, 1952, 1964, 1976, 1988, 2000, 2012, 2024

जीवन शक्ति से भरपूर, आत्मविश्वासी, एक स्वाभाविक नेता या कलाकार।

सर्प (साँप) – 1917, 1929, 1941, 1953, 1965, 1977, 1989, 2001, 2013

आकर्षक संशयवादी और गहरे विचारक जो अपने अंतर्ज्ञान का उपयोग करते हैं।

घोड़ा – 1918, 1930, 1942, 1954, 1966, 1978, 1990, 2002, 2014

हँसमुख, तेज़-तर्रार और लोकप्रिय।

राम (भेड़)- 1919, 1931, 1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003, 2015

दयालु और मददगार, कलात्मक और थोड़ा निष्क्रिय।

बंदर – 1932, 1944, 1956, 1968, 1980, 1992, 2004, 2016

चतुर और नवोन्मेषी, अच्छी याददाश्त के साथ तेजी से सीखने वाला।

मुर्गा – 1933, 1945, 1957, 1969, 1981, 1993, 2005, 2017

नाटकीय और स्पष्टवादी, प्रतिष्ठित और विश्वसनीय।

कुत्ता – 1922, 1934, 1946, 1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018

न्याय और जिम्मेदारी की गहरी भावना, वफादार और उदार।

सूअर – 1923, 1935, 1947, 1959, 1971, 1983, 1995, 2007, 2019

मेहनती, साहसी और एक अच्छा दोस्त।

चूहा – 1912, 1924, 1936, 1948, 1960, 1972, 1984, 1996, 2008, 2020

तेजस्वी, मिलनसार और अत्यधिक महत्वाकांक्षी, पैसों से भरपूर।

ऑक्स (बैल) – 1913, 1925, 1937, 1949, 1961, 1973, 1985, 1997, 2009, 2021

बुद्धिमान, आत्मविश्वासी, पारंपरिक, जिद्दी हो सकता है।

बाघ – 1914, 1926, 1938, 1950, 1962, 1974, 1986, 1998, 2010, 2022

विद्रोही और गतिशील, अदम्य लेकिन विचारशील।

खरगोश – 1915, 1927, 1939, 1951, 1963, 1975, 1987, 1999, 2011, 2023

शांतिप्रिय और अच्छे आचरण वाले, बुद्धिमान और रचनात्मक।

आइए अब जानते हैं कि चीनी ज्योतिष के अनुसार अलग-अलग राशियों के लिए चीनी नव वर्ष 2024 कैसा रहने वाला है। 

चीनी नव वर्ष 2024: राशि अनुसार भविष्यफल 

चीनी राशिफल 2024: चूहा (Rat) राशि

चूहा राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 मिला-जुला रह सकता है क्योंकि….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: बैल/गाय (Ox/Cow) राशि

चीनी राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि बैल राशि के जातकों के लिए साल 2024….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: बाघ (Tiger) राशि

बाघ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 रोमांचक रहने वाला है। इस दौरान आपको ….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: खरगोश (Rabbit) राशि

चीनी राशिफल 2024 के अनुसार, खरगोश राशि वाले ईयर ऑफ द ड्रैगन वुड 2024 से….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: ड्रैगन (Dragon) राशि

चीनी राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि ड्रैगन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024….विस्तार से पढ़ें

 चीनी राशिफल 2024: साँप (Snake) राशि

चीनी राशिफल 2024 के अनुसार, साँप या सर्प राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 ….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: घोड़ा (Horse) राशि

चीनी राशिफल 2024 के अनुसार, घोड़ा राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: भेड़ (Sheep) राशि

चीनी राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि भेड़ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: बंदर (Monkey) राशि

चीनी राशिफल 2024 के अनुसार, बंदर राशि वालों के लिए वर्ष 2024 ….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: मुर्गा (Rooster) राशि

चीनी राशिफल 2024 के अनुसार, मुर्गा राशि वालों के लिए वर्ष 2024 ….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: कुत्ता (Dog) राशि

चीनी राशिफल 2024 के अनुसार, कुत्ता राशि के जातकों को वर्ष 2024 ….विस्तार से पढ़ें

चीनी राशिफल 2024: सूअर (Pig) राशि

चीनी राशिफल 2024 के अनुसार, सूअर राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024….विस्तार से पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (12 फरवरी से 18 फरवरी, 2024): कैसा रहेगा ये सप्ताह आपके लिए?

साप्ताहिक राशिफल 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 12 फरवरी से 18 फरवरी, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि फरवरी महीने का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 12 फरवरी से 18 फरवरी, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए अनुकूल रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि आपके लिए कमज़ोर रह सकती है। इस दौरान व्यर्थ की भागदौड़ और खर्चे देखने को मिल सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय आपके लिए अनुकूल है। चंद्रमा पर बृहस्पति का प्रभाव घर-गृहस्थी के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी अच्छी अनुकूलता देने का काम कर सकता है।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। घर-परिवार तथा आर्थिक जीवन में आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे के बीच के 2 घंटे आपके सक्रिय रहने की अवस्था में आपको अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है। साथ ही, 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि भी काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रही है। आर्थिक  जीवन में आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं, लेकिन राहु के प्रभाव को देखते हुए किसी भी प्रकार के रिस्क से बचना समझदारी का काम होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय आपके लिए कुछ कमज़ोर रह सकता है। दूर की यात्राएं संभावित हैं, लेकिन यात्राएं कुछ समस्याओं से भरी रह सकती हैं। साथ ही, कुछ बेकार के खर्च भी देखने को मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपके अच्छे आत्मविश्वास के चलते आप विभिन्न मामलों में अच्छा करते हुए देखे जा सकते हैं।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे के बीच के 2 घंटे आपको परिजनों या मित्रों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने करने का मौका दे सकता है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए मिलाजुला रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि आपको अनुकूल परिणाम दे सकती है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता मिलने के साथ-साथ सामाजिक मामले में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। इस समय न केवल काम बनेंगे, बल्कि उनसे अच्छा लाभ भी मिल सकता है। आर्थिक और पारिवारिक जीवन में आप काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, चंद्रमा उच्च अवस्था में रहेगा लेकिन धन भाव के स्वामी का व्यय भाव में जाना कुछ बेकार के खर्च करवा सकता है। साथ ही, नींद में कुछ समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे के बीच के 2 घंटे आपके सक्रिय रहने की अवस्था में पुरानी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे और आपके भीतर बेहतर उत्साह देखने को मिल सकता है।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए कमज़ोर रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि आपको धीरे-धीरे करके अनुकूलता देना शुरू कर सकती है। आप किसी नई योजना पर काम करके भविष्य में कुछ अच्छा कर सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय काफ़ी अनुकूल है। आप अपनी योजना पर काम करते हुए सफलता की तरफ बढ़ेंगे। सामाजिक मान-सम्मान के मामले में भी यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि पिछले दिनों किसी कारण से आपकी मेहनत के परिणाम आपको नहीं मिले थे, तो इस अवधि में आपको वह सभी परिणाम मिल सकते हैं। आर्थिक जीवन में यह अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात12:00 बजे के बीच की अवधि में परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं।

उपाय: मछलियों को दाना खिलाएं। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए एवरेज से बेहतर रहेगा जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि कमज़ोर रह सकती है। अत: इस दौरान किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा जो जैसा चल रहा है उसे वैसे ही मेंटेन करने की कोशिश करें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय पुरानी समस्याओं को दूर करने में मददगार बनेगा। मन में अध्यात्म के भाव मजबूत होंगे और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होने लगेगा।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपके काम बनने के योग बन रहे हैं। विशेषकर जन्म स्थान से दूर रहने वाले या किसी भी तरह से दूर के स्थान से जुड़े हुए लोग बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे के बीच की अवधि अनुकूल और लाभकारी रह सकती है।

उपाय: किसी की भी निंदा करने से बचें विशेषकर व्यक्ति, धर्म और देवी-देवताओं की। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए अनुकूल रह सकता है। साथ ही, 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकती है। लेकिन, राहु के प्रभाव को देखते हुए किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय कुछ हद तक कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, बृहस्पति के प्रभाव को देखते हुए किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं, फिर भी किसी नए प्रयोग से बचना समझदारी का काम होगा।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य उच्च का चंद्रमा आपके भाग्य भाव पर प्रभाव डालेगा। इसके फलस्वरूप, ईश्वरीय कृपा से आपके काम बनेंगे और बड़ों का मार्गदर्शन आपके लिए हितकारी सिद्ध होगा।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। विशेषकर कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपको एवरेज परिणाम दे सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकती है। शासन-प्रशासन से जुड़े मामले हों या फिर किसी भी तरीके के प्रतिस्पर्धात्मक कार्य, उनमें आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आप अपने कार्य-व्यापार में अच्छा कर सकेंगे। साथ ही, व्यक्तिगत जीवन विशेषकर दांपत्य जीवन में अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य भले ही चंद्रमा उच्च का है, लेकिन आठवें भाव में होने के कारण किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं होगा। विशेषकर सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच आपको परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर मिल सकते हैं।

उपाय: किसी धार्मिक स्थल पर चने की दाल का दान करें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए कमज़ोर रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकती है। लेकिन, प्रेम जीवन में आपको सीमाओं में रहना चलना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपकी सूझबूझ से आपके काम बनेंगे और आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य का समय अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। रोजमर्रा के काम हों या फिर साझेदारी के काम; आप सभी मामलों में अच्छा कर सकेंगे। निजी जीवन विशेषकर दांपत्य जीवन सुखद रह सकता है।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच का समय आपको कमज़ोर परिणाम दे सकता है।

उपाय: इस हफ्ते किसी मंदिर में जाकर वहां की साफ-सफाई करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए अनुकूल रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि आपको कमज़ोर परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। इस दौरान किसी बात को लेकर आप चिंतित या तनावग्रस्त रह सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस समय विद्यार्थियों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। प्रेम जीवन के मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य आप काफ़ी अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, दया की भावना के चलते आप ज्यादा लाभ की बजाय सामान्य उपलब्धि से भी संतुष्ट रह सकते हैं।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे की अवधि में लाभप्रद परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करना शुभ रहेगा। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए एवरेज से बेहतर रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचेंगे, तो सामान्य तौर पर हर मामले में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। यद्यपि चंद्रमा और बृहस्पति की युति कोई बड़ी घरेलू समस्या नहीं आने देगी, लेकिन फिर भी आप किसी बात को लेकर थोड़े से चिंतित रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के दौरान एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। विशेषकर प्रेम प्रसंग का मामला हो या फिर मित्रों से जुड़ा, इन मामलों में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी भी इस अवधि में काफ़ी अच्छा कर सकते हैं।

वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच के 2 घंटे आपको सक्रिय रहने की अवस्था में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।

उपाय: मां और मां समान स्त्रियों की सेवा-सत्कार करके उनका आशीर्वाद लें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकती है। इस अवधि में वाणी पर संयम रखने की अवस्था में आप आर्थिक और पारिवारिक मामलों में सामंजस्य बिठाने में कामयाब हो सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय सामान्य तौर पर काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। कहीं से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। भाई-बंधुओं का अच्छा सहयोग मिलने से आप हर मामले में काफ़ी अच्छा कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, उच्च का चंद्रमा कोई बड़ी समस्या नहीं देगा, लेकिन फिर भी घर-गृहस्थी को लेकर अथवा माता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच के 2 घंटों में आपको सक्रिय रहने की अवस्था में एवरेज परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: मांस, मदिरा आदि तामसिक चीज़ों से दूर रहे और अपना चरित्र स्वच्छा बनाए रखें। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात सुबह 9:30 बजे तक का समय आपके लिए कमज़ोर रह सकता है जबकि 12 फरवरी की सुबह 9:30 बजे से लेकर 14 फरवरी की सुबह 10:40 तक की अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकती है। जल्दबाज़ी में काम करने की बजाय तर्क और अनुभव के आधार पर काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 14 फरवरी की सुबह 10:40 से लेकर 16 फरवरी की दोपहर 2:40 के बीच का समय आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आर्थिक जीवन में आप समझदारी से काम लेकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। घर-परिवार के सदस्यों का सहयोग भी मिल सकेगा।

सप्ताहांत अर्थात 16 फरवरी की दोपहर 2:40 से लेकर 18 फरवरी की रात 9:50 के मध्य आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कम दूरी की यात्राएं लाभप्रद होंगी। मित्रों और स्वजनों के साथ घूमने, फिरने और इंजॉय करने के मौके मिल सकते हैं।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 18 फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे के बीच परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। किसी बात को लेकर चिंता रह सकती है।

उपाय: शिव मंदिर में पानी वाले नारियल चढ़ाना शुभ रहेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: विश्व समेत शेयर बाजार में लेकर आएंगे भूचाल?

नवग्रहों के राजा के नाम से विख्यात सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है और इस गोचर का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों के साथ-साथ विश्व पर भी देखने को मिलेगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको 13 फरवरी 2024 को होने वाले सूर्य का कुंभ राशि में गोचर से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, समय एवं प्रभाव। सिर्फ इतना ही नहीं, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको सूर्य के राशि परिवर्तन से शेयर बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों से भी अवगत कराएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

शनि महाराज के पिता सूर्य देव एक उग्र ग्रह हैं और वहीं, कुंभ राशि पर शनि ग्रह का आधिपत्य है। ज्योतिष में सूर्य और शनि एक-दूसरे के शत्रु माने गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि शनि पहले से ही अपनी राशि कुंभ में मौजूद हैं और अब इस राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही शनि और सूर्य 

की युति का निर्माण होगा क्योंकि अब यह दोनों ग्रह एक साथ एक राशि में उपस्थित होंगे। हालांकि, सूर्य देव व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास के कारक माने गए हैं और दूसरी तरफ, शनि ग्रह मनुष्य को अनुशासन सिखाते हैं इसलिए यह हमें जमीन से जोड़े रखने का काम करते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो अगर आप अपने जीवन में अहंकार करने से बचेंगे और अनुशासन में रहते हुए काम करेंगे, तब आपको सूर्य और शनि का संयोजन सकारात्मक परिणाम देगा।

आपकी कुंडली के चाहे जिस भी भाव में सूर्य और शनि की युति हो, वह आपके जीवन के हर क्षेत्र में आपकी परीक्षा लेने का काम करेंगे इसलिए आपको पहले से तैयार रहना होगा। साथ ही, आपको अनुशासन में काम करते हुए सही दिशा में आगे बढ़ना होगा और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको लाभ मिलेगा। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि शनि देव अपनी ही राशि में मौजूद हैं और ऐसे में, यह आपको अशुभ फल नहीं देंगे। सूर्य देव, शनि के शत्रु हैं और इसके परिणामस्वरूप, यह आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे में, इस बात की प्रबल संभावना है कि यह युति आपको नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है, लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि अगर आपने पिछले कुछ समय में कुछ गलत कार्य किये हैं, तो इस समय आपके मन में पछतावे के भाव हो सकते हैं। ऐसे में, आपको उसका प्रायश्चित करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, शनि-सूर्य की युति के चलते आप स्वयं को जानने का प्रयास करेंगे और इन परिस्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता भी तलाशते हुए दिखाई देंगे।

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: समय

सूर्य भगवान अपने पुत्र की राशि कुंभ में 13 फरवरी 2024 की दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, आप यह जानते होंगे कि पिता-पुत्र यानी कि शनि और सूर्य एक-दूसरे के साथ मित्रवत संबंध नहीं रखते हैं और ऐसे में, शनि की राशि कुंभ में सूर्य का गोचर ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य का कुंभ राशि में गोचर देश-दुनिया समेत सभी राशियों को कैसे प्रभावित करेगा।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: प्रभाव

राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि है कुंभ जो वायु तत्व की राशि है और वहीं, सूर्य एक उग्र ग्रह है। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य की कुंभ राशि में मौजूदगी जातक को गुस्सैल बना सकती है। सामान्य रूप से, ऐसे लोग थोड़े कंजूस होते हैं और ज्यादातर खर्च करने से बचते हुए नज़र आते हैं। इन जातकों को व्यक्तिगत साफ़-सफ़ाई रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इनके विचार काफ़ी उन्नत होते हैं और अपने अच्छे व्यक्तित्व की वजह से सबके चहेते होते हैं। 

 जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कुंभ राशि में उपस्थित होते हैं, वह बेहद भावुक होते हैं और यह लोग दूसरों की मदद करने के लिए अपने आपको न्योछावर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे जातक अकेले रहने के बजाय समाज में लोगों से घुलना-मिलना ज्यादा पसंद करते हैं। टीम के सदस्य के रूप में इनका प्रदर्शन अच्छा रहता हैं और इनमें अच्छे नेता बनने के गुण भी पाए जाते हैं। आप इस बात को अच्छे से समझते हैं कि इंसान का स्वभाव और दिमाग किस तरह से काम करता है। इन लोगों के जीवन में दोस्ती का विशेष स्थान होता है और यह स्वभाव से विनम्र व दयालु होते है। लेकिन, फिर भी आप किसी के साथ भावनात्मक जुड़ाव से बचते हैं और कभी भी अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने खुलकर व्यक्त नहीं करते हैं।  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

मेष राशि 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा और ऐसे में, सूर्य का यह राशि परिवर्तन आपकी इच्छाओं को पूरा करने का काम करेगा। संभावना है कि निजी या पेशेवर जीवन में, मेष राशि वाले किसी ऐसी यात्रा की शुरुआत करें जो आपके लिए पूरी तरह से नई हो। इन जातकों के अंदर कोई छिपा हुआ हुनर भी उभरकर सामने आ सकता है। साथ ही, सूर्य गोचर की अवधि में आपको प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे और आपके बेहतरीन काम को सराहा जाएगा जिसके चलते आप वरिष्ठों की नज़रों में आएंगे। हालांकि, इन जातकों को शनि-सूर्य की युति के दौरान अति-आत्मविश्वासी होने से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि अगर आप ओवर कॉंफिडेंट रहेंगे, तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके इस रवैये की वजह से वरिष्ठों के साथ भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं जिसके चलते आपको हानि उठानी पड़ सकती है। इन सब परिस्थितियों की वजह से आर्थिक समस्याएं पैदा होने की संभावना है।

वृषभ राशि 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होने जा रहा है जो कि आपके पेशेवर जीवन के लिए विशेष कहा जाएगा क्योंकि दसवें भाव में सूर्य को दिग्बल यानी की दिशाओं का बल प्राप्त होता है। वृषभ राशि वालों की कुंडली में सूर्य महाराज आपके खुशियां, माता, लक्ज़री और सुख-सुविधाओं के भाव यानी कि चौथे भाव के अधिपति देव हैं। बता दें कि जब सूर्य दसवें भाव में प्रवेश कर जाते हैं, तो उनकी स्थिति मज़बूत हो जाती है और ऐसे में, यह जीवन में आपकी स्थिति को मज़बूत बनाने का काम करेंगे। हालांकि, सूर्य का यह गोचर करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के अवसर आपको देगा। इसके फलस्वरूप, इन लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में आपकी छवि एक नेता के रूप में उभरेगी। साथ ही, आपका रुका हुआ प्रमोशन अब हो जाएगा और आपकी टीम एक सदस्य के रूप में आपके महत्व को समझेगी। संभावना है कि इस दौरान आपको टीम का नेतृत्व करने का भी अवसर मिले। इसके विपरीत, जो जातक सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें भी कुछ सुनहरे मौके प्राप्त होंगे। सूर्य का यह गोचर आपके आर्थिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

तुला राशि 

तुला राशि वालों की कुंडली के सूर्य आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह प्रेम, रोमांस, शिक्षा व संतान के भाव यानी कि आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली का पांचवां भाव रचनात्मकता का भी प्रतिनिधित्व करता है और इस भाव में सूर्य महाराज और शनि देव की युति के प्रभाव से आपकी क्रिएटिविटी में वृद्धि होगी। साथ ही, रचनात्मकता को लेकर इनके आइडियाज और दृष्टिकोण में भी सुधार देखने को मिलेगा। सूर्य गोचर के दौरान अगर आप इस बात पर गौर करेंगे कि आप दूसरों के साथ किस तरह से पेश आते हैं, तो इसका लाभ आपको निश्चित रूप से अपने सामाजिक और पेशेवर जीवन के नेटवर्क के माध्यम से मिल सकता है। इसके परिणामस्वरूप, यह जातक अपने जीवन में कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होंगे। यह समय आर्थिक लाभ की दृष्टि से भी अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आपके वेतन में वृद्धि होगी या फिर बोनस मिल सकता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनका बिज़नेस इस अवधि में शानदार प्रदर्शन करेगा। वहीं, अगर आपका व्यापार आयात-निर्यात से जुड़ा है, तो सूर्य-शनि की युति आपके लिए फलदायी साबित होगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके तीसरे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके नौवें भाव में गोचर कर जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपसे कड़ी मेहनत करवाने का काम करेगा। सामान्य शब्दों में कहें, तो इस अवधि में आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, परिणाम आपको उतने ही अच्छे मिलेंगे। लेकिन, इस समय आपको छोटे-छोटे कामों में भी सफलता पाने के लिए समस्याओं और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य गोचर के दौरान अध्यात्म और धर्म के प्रति आपकी जिज्ञासा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और ऐसे में, आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं। मिथुन राशि वालों को लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है और इन यात्राओं के दौरान आपको परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। साथ ही, देरी होने की भी आशंका है। 

वहीं, आप यात्रा करते समय अपने भाई-बहनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ व्यस्त दिखाई देंगे। इस अवधि में आपका पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपका ट्रांसफर होने की भी आशंका है। लेकिन, आपको किसी भी तरह का कोई नया काम शुरू करने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आपकी जीवन में कोई व्यक्ति गुरु का स्थान ले सकता है। सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा और आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहेंगे। 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके लग्न/पहले भाव के स्वामी हैं जो कि 13 फरवरी 2024 को आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर की अवधि में आपको निजी और पेशेवर जीवन में विवादों या मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि आप समझदार हैं कि इन सभी परिस्थितियों से खुद को बाहर निकालने में सक्षम होंगे। साथ ही, कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी आपकी छवि को ख़राब करने का प्रयास कर सकते हैं इसलिए आपको सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ना होगा और अपनी किसी भी तरह की जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करने से बचना होगा, अन्यथा वह उसका फायदा उठाते हुए आपसे बेहतर बनने की कोशिश में जुट सकते हैं। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो इस समय को आपके लिए अच्छा कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आप तरक्की प्राप्त करेंगे। लेकिन, दूसरी तरफ, सिंह राशि वाले बिज़नेस को लेकर क़ानूनी विवाद में पड़ सकते हैं। 

सूर्य के गोचर के दौरान आपको टैक्स का भुगतान न करने या फिर अपने काम को लेकर नोटिस मिल सकता है जो कि कानून की नज़रों में गैर-क़ानूनी हो सकता है। ऐसे में, बिज़नेस पार्टनर और ग्राहकों के साथ किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचना होगा। हालांकि, आने वाले समय में आप इन सभी समस्याओं से बाहर निकलने में सक्षम होंगे और इसके फलस्वरूप, बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। साथ ही, इस दौरान आपका सामाजिक जीवन भी प्रभावित होने की आशंका है, लेकिन आर्थिक दृष्टि से समय सामान्य रहेगा। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। पिता सूर्य का छठे भाव में गोचर आपको सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा, लेकिन शनि देव के साथ सूर्य की युति आपके लिए समस्याएं पैदा करने का काम कर सकती हैं। लेकिन, इस दौरान आपको नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि, शनि और सूर्य का संयोजन आपके शत्रुओं को परेशान कर सकता है। बता दें कि इन दोनों ग्रहों की छठे भाव में उपस्थिति शत्रु हंता योग का निर्माण करती हैं और आपके दुश्मनों को पराजित करती है। जैसे कि सूर्य और शनि की युति को अनुकूल नहीं माना जाता है और ऐसे में, इस गोचर की शुरुआत में कन्या राशि वालों को अपने शत्रुओं की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वह आपके आत्मविश्वास को कमज़ोर करने के साथ-साथ आपको मानसिक रूप से चोट पहुंचाने की कोशिश भी कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिलेगी और इस वजह से आपके लिए बजट बनाना या धन की बचत करना मुश्किल हो सकता है। इन जातकों को अपने बिज़नेस के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो कि विदेश यात्रा भी होने की संभावना है, परंतु मनचाहे परिणाम की प्राप्ति नहीं होने की आशंका है। 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: वैश्विक प्रभाव 

कानून एवं व्यवस्था 

  • सूर्य का कुंभ राशि में गोचर कानून, वकीलों और जजों आदि का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए अब भारत समेत विश्व की कानून व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।
  • हम देश और दुनिया की न्यायपालिकाओं को सही तरीके से काम करते हुए देख सकेंगे।
  • दुनियाभर में क्राइम रेट में कमी आने की संभावना है।
  •  इस समय कुछ बड़े फैसले लागू किये जा सकते हैं जिसका असर देश और दुनिया पर नज़र आएगा। 
  • सूर्य गोचर न्यायपालिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा और ऐसे में, वह कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती हैं। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बैंकिंग एवं फाइनेंस

  • भारत के बैंकिंग क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी और ये क्षेत्र काम का संचालन करने के लिए एक आसान एवं सरल दृष्टिकोण अपना सकते हैं।
  • जिन बैंकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था अब उनके लिए परिस्थितियां बेहतर होंगी और हालातों में भी सुधार आएगा। 
  • सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने से देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।  

सरकार व प्रशासन  

  • सूर्य को राजा का और कुंभ राशि के स्वामी शनि को न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में, देश एवं विश्व में सरकार और प्रशासन के काम करने के तरीके में सुधार आएगा। 
  • शासन-प्रशासन बेहतर तरीके से काम करते हुए जनता तक पहुंचने में सक्षम होंगे। 
  • सरकार अपनी उन कमियों पर काम करना शुरू कर देगी जो उनकी राह में बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: शेयर बाज़ार भविष्यवाणी

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर होने जा रहा है जो कि नौ ग्रहों के राजा कहे गए हैं। अब इनके राशि परिवर्तन का प्रभाव शेयर बाज़ार पर भी पड़ेगा। एस्ट्रोसेज आपके लिए शेयर बाजार भविष्यवाणी लेकर आया है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में आने वाले बदलावों के बारे में जान सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि सूर्य गोचर शेयर बाज़ार को कैसे प्रभावित करेगा। 

  • फरवरी की शुरुआत में तेज़ी आने की संभावना है।
  • इस महीने के अंतिम चरण में शेयर बाज़ार कमज़ोर रह सकता है जिसके चलते शेयरों में गिरावट आने की आशंका है। 
  • फरवरी के अंत में शेयर बाज़ार में काफ़ी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। 
  • इस अवधि में कुछ शेयरों में तेज़ी तो कुछ शेयरों में मंदी बनी रहेगी। टाटा पावर, रिलायंस पावर, पावर ट्रांसमिशन, केबल इंडस्ट्रीज, ऑटोमोबाइल, रबर इंडस्ट्री, हेवी इंजीनियरिंग, टोस्को, बिरसाला इरेक्शन, चाय-कॉफी, हेवी इंडस्ट्रीज, सीमेंट, केमिकल उद्योग, ओएनजीसी, ऊनी, कपड़ा उद्योग सहित अन्य कंपनियों पर असर दिखाई देगा।
  • वहीं दूसरी तरफ, परफ्यूम, कॉस्मेटिक उद्योग, बैंक, फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां, सब्जी उद्योग, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, तंबाकू, पेपर, पब्लिक और  दवा उद्योग आदि की रफ़्तार थोड़ी धीमी रह सकती है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि की राशि में अस्त होंगे बुध, लंबे समय तक दिखेगा असर: जानें अपनी राशि पर इसका प्रभाव!

फरवरी के महीने में बुध ग्रह के तमाम परिवर्तन होने वाले हैं। दरअसल इसी महीने में जहां पहले बुध का मकर राशि में गोचर हुआ है, वहीं बुध मकर राशि में ही अस्त हो जाएंगे और फिर 20 फरवरी को बुध कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे। अर्थात 20 दिनों के अंदर ही बुध के तीन महत्वपूर्ण परिवर्तन होने वाले हैं। 

अपने इस खास ब्लॉग में आज हम बात करेंगे 8 फरवरी को होने वाले बुध अस्त के बारे में। बुध अस्त का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, साथ ही इस दौरान क्या कुछ उपाय आप कर सकते हैं इन सभी बातों की जानकारी लेकर हमारे खास ब्लॉग आपके सामने पेश है। सबसे पहले शुरू करते हैं और जान लेते हैं बुध अस्त का समय क्या होने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बुध मकर राशि में अस्त: क्या रहेगा समय? 

8 फरवरी को बुध का यह महत्वपूर्ण परिवर्तन होने वाला है जब बुद्धि, विद्या का कारक ग्रह बुध मकर राशि में 21:17 पर अस्त हो जाएगा। 

बात करें बुध ग्रह की तो माना जाता है कि अगर कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में है तो इससे व्यक्ति को सभी आवश्यक संतुष्टि, अच्छा स्वास्थ्य ,मजबूत दिमाग, तेज बुद्धि, आदि प्राप्त होती है। वहीं इसके विपरीत अगर बुध ग्रह पीड़ित अवस्था में या कमजोर अवस्था में होता है तो इससे व्यक्ति को व्यापार में असफलता, जीवन में परेशानियां, याददाश्त की कमजोरी, आदि उठानी पड़ती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

क्या होता है बुध अस्त? 

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि बुध के अस्त होने पर उसके शुभ प्रभाव में कमी आने लगती है। इसका सीधा असर व्यक्ति के करियर और आर्थिक स्थिति पर देखने को मिलता है।

दिलचस्प जानकारी: कोई भी ग्रह कब अस्त होता है? दरअसल चंद्रमा 12वें अंश पर अस्त होता है, मंगल 7 अंश पर, बुध 13 अंश पर, गुरु 11 अंश पर, शुक्र 9 अंश पर और शनि 15 अंश पर अस्त हो जाते हैं। अर्थात कोई भी ग्रह जब सूर्य की परिधि में इतने अंश पर आ जाता है तो वह अस्त हो जाता है। जैसे कि बुध जब सूर्य के 13 अंश पर आ जाता है तो वह अस्त होने लगता है।

अस्त होने की स्थिति में वह ग्रह अपने कारक का शुभ फल नहीं दे पता है लेकिन क्योंकि बुध हमेशा सूर्य के नजदीक ही रहता है इसलिए कहा जाता है कि बुध के लिए तीन डिग्री को माना जाए जाना चाहिए। अगर कोई भी ग्रह सूर्य के साथ मौजूद है और उससे 15 डिग्री के फैसले पर है तो वह पूर्ण उदित माना जाता है और अगर फासला केवल 8 डिग्री का है तो वह मध्यम माना जाता है और अगर फासला 7 डिग्री से कम होता है तो ऐसा केवल बुध ग्रह को छोड़कर पूर्ण अस्त कहा जाता है।

बात करें बुद्ध अस्त के फल की तो, जब बुध ग्रह अस्त होता है तो इससे कोई दोष नहीं लगता है लेकिन फिर भी ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि अस्त होने के बाद बुध ग्रह कोई खास लाभ नहीं दे पता है। इसके अलावा ऐसी स्थिति में त्वचा विकार और व्यक्ति को सम्मान की हानि जैसी परेशानियों से निपटना पड़ सकता है। 

अब सवाल उठता है कि क्या कोई अस्त ग्रह शुभ फल भी देता है? तो इसका जवाब है, बिल्कुल। ज्योतिष के विद्वान मानते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली के छठे, आठवें और द्वादश भाव के स्वामी अस्त होते हैं तो जातक को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। यानी कि ऐसे ग्रह प्रभावहीन होकर उसी भाव के शुभ फल प्रकट नहीं करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह विपरीत राजयोग जैसा फल हो जाता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मजबूत और कमजोर बुध 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है तो ऐसे जातक मृदु भाषी और मजाकिया स्वभाव के होते हैं। वहीं अगर कमजोर बुध कुंडली में मौजूद हो तो इससे व्यक्ति की बुद्धि भ्रमित होने लगती है। जानकारी के लिए बता दे कुंडली के द्वितीय भाव में नीच ग्रह के साथ बुध की स्थिति होने पर बुध कमजोर हो जाता है। ऐसी स्थिति में जातकों को तमाम तरह की बीमारियां भी झेलनी पड़ सकती हैं। कुंडली में बुध कमजोर हो तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी, मान सम्मान में कमी, यश की कमी, पढ़ाई में मन ना लग पाने की दिक्कत, बुद्धि भ्रष्ट होने की समस्या, भी उठानी पड़ती है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार बुध को मजबूत करने के लिए ज्योतिषीय उपाय अपनाने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय चलिए जान लेते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध ग्रह को मजबूत बनाएंगे ये ज्योतिषीय उपाय 

  • अगर आपकी कुंडली में भी बुध ग्रह मजबूत अवस्था में नहीं है या कमजोर है तो आपको भगवान विष्णु की पूजा करने की सलाह दी जाती है। 
  • बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाएं और भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग अर्पित करें। 
  • बुधवार का व्रत प्रारंभ कर दें।
  • बुधवार के दिन गायों को हरी घास खिलाएं। 
  • मुमकिन हो तो पन्ना रत्न धारण कर लें। इससे भी बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि कोई भी रत्न हमेशा विद्वान ज्योतिषों के साथ परामर्श करने के बाद ही धारण करें। 
  • इसके अलावा बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए किन्नरों को वस्त्र और चूड़ियां दान करें। 
  • तुलसी के पेड़ में जल अर्पित करें। 
  • बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन करें और शराब, अंडे, मांस का सेवन न करें।
  • मंदिर जाकर दूध और चावल दान करें।

खगोल विज्ञान और धार्मिक दृष्टि से बुध ग्रह का महत्व 

खगोल विज्ञान के अनुसार बात करें तो बुध को सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह माना गया है। यह सूर्य के सबसे निकटतम भी मौजूद है। बुध ग्रह सूर्य की परिक्रमा 87 दिन 23 घंटे में पूरी कर लेता है। बुध पर एक दिन पृथ्वी के 90 दिनों के बराबर होता है। 

वहीं धार्मिक दृष्टि से बुध ग्रह की बात करें तो सनातन धर्म में बुध ग्रह को देवता के रूप में पूजा जाता है। बुध को हमारी प्रज्ञा के देवता माना गया है। बुद्धि और कारोबार में सफलता पाने के लिए बुध ग्रह का मजबूत होना बेहद आवश्यक है और इनसे संबंधित बुधवार के दिन पूजा और व्रत की परंपरा सालों से चली आ रही है। 

धार्मिक दृष्टि से बात करें तो बुध देव वृद्धि और समृद्धि के देव माने गए हैं। इनका प्रतिनिधित्व भगवान विष्णु करते हैं। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर बुध देव की कृपा हो जाए उनका जीवन कल्याणमय बन जाता है। दिशाओं में उत्तर दिशा जो कि स्वयं कुबेर देव की दिशा है इससे बुध से संबंधित माना जाता है। 

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

आइये अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध मकर राशि में अस्त होकर आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेंगे। साथ ही जान लेते हैं इस दौरान किए जाने वाले उपायों की जानकारी।

बुध मकर राशि में अस्त: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव का स्वामी होता है और अब आपके दशम भाव में...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके नवम भाव में ...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे घर का स्वामी है और आपके आठवें घर में...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और 12वें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके सातवें घर में ...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और 11वें घर का स्वामी है और आपके पंचम भाव में अस्त ...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें घर का स्वामी है और इस दौरान यह आपके चतुर्थ भाव में अस्त ...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें भाव का स्वामी है और आपके चौथे घर में अस्त ...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें और 11वें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके दूसरे घर में अस्त ...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें घर का स्वामी है और इस दौरान आपके दूसरे भाव में अस्त...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके पहले घर में अस्त...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके बारहवें घर में अस्त हो...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बहुत चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान वह आपके ग्यारहवें घर में अस्त...(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल फरवरी 2024: करियर से लेकर प्रेम जीवन तक, मीन राशि वालों को कैसे मिलेंगे परिणाम?

मासिक राशिफल फरवरी 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मीन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल फरवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकेंगे। फरवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि फरवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

फरवरी 2024 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 13 फरवरी तक आपके लाभ भाव में रहेंगे और इसके बाद आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे। 13 फरवरी तक सूर्य आपके लिए अनुकूल और उसके बाद कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं, मंगल 5 फरवरी तक आपके दशम भाव में और बाद में आपके लाभ भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में, मंगल इस महीने सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दे सकेंगे। बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके दशम भाव में और बाद में आपके लाभ भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, इस महीने बुध ग्रह सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे। 

बृहस्पति इस महीने आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में और बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में, इस महीने बृहस्पति आपको फेवर के परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने की शुरुआत में दशम भाव में और 12 फरवरी के बाद से आपके लाभ भाव में रहने वाले हैं अर्थात 12 फरवरी तक शुक्र कमज़ोर और उसके बाद अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह इस महीने आपके द्वादश भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। अतः इस माह शनि से अनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके पहले भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। वैसे तो, राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बुध के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में अनुकूल परिणाम भी मिल सकते हैं जबकि केतु आपके सप्तम भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। केतु से अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं थी, लेकिन मंगल के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में अनुकूल परिणाम भी मिल सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल फरवरी 2024: मीन राशि वालों का भविष्यफल

फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में सामान्य तौर पर यह महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके करियर भाव के स्वामी बृहस्पति का गोचर अच्छा रहेगा और 03 फरवरी के बाद शुक्र के नक्षत्र में होने के कारण आपको बेहतर परिणाम देना चाहेगा। हालांकि, 03 फरवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच में शुक्र की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमज़ोर होने के कारण कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार का बड़ा रिस्क लेना उचित नहीं होगा। इसके बाद काम-धंधे में तेजी देखने को मिलेगी। नौकरी में परिवर्तन होने की स्थिति में बेहतर अवसर मिल सकेंगे। इन तमाम स्थितियों के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि फरवरी का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए एवरेज से बेहतर या काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

फरवरी 2024 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामले में यह महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर 5 फरवरी के बाद आर्थिक उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं क्योंकि 5 फरवरी के बाद आपके धन भाव के स्वामी लाभ भाव में उच्च अवस्था में रहेगा। इसके फलस्वरूप, अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, उस लाभ का एक बड़ा हिस्सा आप बचत करने में कामयाब हो सकेंगे। सूर्य का गोचर भी 13 फरवरी तक लाभ भाव में रहेगा और अच्छे लाभ करवाने में मददगार बनेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि फरवरी के महीने में आपको आर्थिक मामलों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। 

फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके पहले भाव में राहु का गोचर लगातार बना हुआ है। अतः: स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सलाह हम आपको लगातार देते आ रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। लेकिन, आपकी लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति की स्थिति इस महीने तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगी। विशेषकर 12 फरवरी के बाद आपको स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, उससे पहले का समय अनुकूल होगा, लेकिन तुलना करें तो 12 फरवरी के बाद वाला समय ज्यादा बेहतर रह सकता है। इन सबके बावजूद भी 13 फरवरी से सूर्य के गोचर की कमज़ोरी के चलते किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह हम देना चाहेंगे अर्थात स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहने की स्थिति में इस महीने आप काफ़ी हद तक अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में फरवरी का महीना आपको एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव के स्वामी बुध जो कि प्राथमिक शिक्षा के कारक ग्रह भी हैं, वह 1 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक लाभ भाव में रहेंगे। शिक्षा के मामले में यह आपकी मेहनत के अनुरूप आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे, लेकिन 20 फरवरी के बाद के समय में बुध का गोचर तुलनात्मक रूप से कमज़ोर हो जाएगा। इसके फलस्वरूप, इच्छित फल प्राप्त करने के लिए आपको अपेक्षाकृत अधिक कड़ी मेहनत करने की जरूरत रहने वाली है। हालांकि, बृहस्पति के गोचर की अनुकूलता लगातार बनी रहेगी। अतः उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन, 20 फरवरी के बाद बुध की कमज़ोरी के चलते सब्जेक्ट पर फोकस करने के लिए आपको अधिक कोशिश करनी होगी। 

फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम जीवन में फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। 12 फरवरी तक प्रेम का कारक ग्रह शुक्र तुलनात्मक रूप से कमज़ोर स्थिति में होगा। अतः इस दौरान आपको प्रेम में सीमाओं में रहते हुए आगे बढ़ना होगा, अन्यथा 5 फरवरी तक शुक्र-मंगल की युति आपके लिए बदनामी का भय उत्पन्न कर सकती है। 12 फरवरी के बाद शुक्र का गोचर अच्छा हो जाएगा और इसके फलस्वरूप, लव लाइफ में अधिक अनुकूलता देखने को मिलेगी। विवाह से संबंधित मामलों में इस महीने औसत परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। साथ ही, दांपत्य जीवन में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। 

फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन में इस महीने सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि आपके दूसरे भाव के स्वामी मंगल लाभ भाव में उच्च अवस्था में जाकर लाभ भाव को देखेंगे। इसके फलस्वरूप, यह स्थितियों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन मंगल का एक दूसरा रूप यह होगा कि दूसरे भाव पर शनि और मंगल दोनों की संयुक्त दृष्टि होगी जो कुछ परिजनों के साथ बड़े विवाद भी करवा सकती है। यदि आपने समझदारी दिखाई और विवादों को शांत कर लिया, तो परेशानी नहीं आएगी, बल्कि लोग इस मामले में आपकी प्रशंसा करेंगे। वहीं, यदि छोटी बात को अपने बड़ा बनने दिया, तो वह बात कुछ ज्यादा बड़ी हो सकती है। अतः परिस्थितियों के अनुसार पारिवारिक विवाद को शांत करना और करवाना ही समझदारी का काम होगा। गृहस्थ जीवन में 20 फरवरी से पहले का समय अनुकूल और उसके बाद का समय कमज़ोर परिणाम दे सकता है। 

फरवरी 2024 में मीन राशि वाले करें ये उपाय

  • बहते हुए पानी में सूखे हुए जटा वाले नारियल बहाएं। 
  • नियमित रूप से सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं। 
  • मांस, मदिरा आदि तामसिक चीज़ों से दूर रहें और अपना चरित्र स्वच्छ रखें। 

हम उम्मीद करते हैं कि फरवरी महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र का मकर राशि में गोचर: देश-दुनिया समेत सभी राशियों को मिलेंगे कैसे परिणाम?

शुक्र का मकर राशि में गोचर: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम और ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना गया है जो लोगों को जीवन में सभी तरह के सुख देने की क्षमता रखते हैं। अब यह 12 फरवरी 2024 को मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं जिसका प्रभाव राशियों समेत दुनिया पर भी दिखाई देगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको शुक्र का मकर राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही जानेंगे, यह गोचर विश्व व शेयर बाजार समेत किन राशियों के लिए अच्छा और किन राशियों के लिए प्रतिकूल रहेगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

शुक्र ग्रह का संबंध इच्छाओं से है जो किसी व्यक्ति के मन में होती है सुख-समृद्धि पाने की, अमीर बनने की,  यौन सुख की और दुनिया को एक अलग नज़रिये से देखते हुए सुंदरता और रचनात्मकता से घिरे रहने की। साथ ही, रोमांस की अनुभूति करने और किसी के साथ यादगार लम्हें बिताने की।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र देव प्रेम के प्रतीक माने गए हैं और इनका संबंध भावनात्मक जुड़ाव, शारीरिक आकर्षण, विवाह, एकता, साझेदारी, कला, संस्कृति, रचनात्मकता, खुशियों, जूनून और सुंदरता आदि से है। शुक्र हमें दूसरे के व्यक्तित्व में पाए जाने वाले उस गुण की तारीफ़ करना सिखाते हैं जिसमें वह अच्छे हैं। यह आपके मन में भौतिक सुख-सुविधाएं पाने के भाव पैदा करते हैं और साथ ही, आपके सामाजिक जीवन को दर्शाते हैं कि आप किस तरह से लोगों के साथ मिलते-जुलते हैं और उनके साथ व्यवहार करते हैं। साथ ही, शुक्र ग्रह पांच इन्द्रियों, गंध, पैक्ड फ़ूड, संगीत, सुंदरता, आकर्षण, विनम्रता, संस्कृति और स्पर्श आदि से भी जुड़ा है। राशिचक्र में इन्हें वृषभ और तुला राशि पर आधिपत्य प्राप्त है। यह मीन राशि में उच्च के होते हैं और कन्या इनकी नीच राशि है। 

शुक्र का मकर राशि में गोचर: समय 

प्रेम और विलासिता के कारक शुक्र देव 12 फरवरी 2024 की सुबह 04 बजकर 41 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। शुक्र और शनि को एक-दूसरे के मित्र माना जाता है और ज्योतिष में शुक्र की मकर राशि में उपस्थिति को अच्छा कहा गया है। अब हम आपको अवगत करवाते हैं कि यह गोचर आपकी राशि, देश और दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का मकर राशि में गोचर: प्रभाव

राशि चक्र में मकर राशि दसवें स्थान पर आती है जो कि पृथ्वी तत्व की राशि है। इस राशि के स्वभाव में स्थिरता देखने को मिलती है। ऐसे जातक बेहद भावुक होते हैं, लेकिन जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मकर राशि में बैठे होते हैं, तो उस इंसान को पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शुक्र के मकर राशि में होने से जातकों को अपनी इच्छाओं को, बातों कों साथी को बताने में और उनके सामने रखने में परेशानी का अनुभव होता है। इस प्रकार, यह अपने प्रेम जीवन में थोड़े सहमे-सहमे से रहते हैं। इन लोगों के मन में असुरक्षा की भावना, उन्हें खो देने और अकेले रहने का डर बैठा होता है। ऐसे में, इन सब वजहों से वह साथी से दूर-दूर रहने लगते हैं और कई बार भावनात्मक रूप से पार्टनर के लिए उपलब्ध भी नहीं होते हैं। 

 यह जातक स्वभाव से गंभीर और विवेकपूर्ण होते हैं और इसी के बल पर अपने प्रेम जीवन में आने वाली सभी समस्याओं को संभालते हैं। इस बात की भी आशंका होती है कि यह जरूरत पड़ने पर धोखा भी दे सकते हैं। शुक्र की मकर राशि में स्थिति इन्हें शारीरिक कष्ट देने का काम करती है और हृदय रोग होने की भी संभावना होती है। यह लोग अपने पेशेवर जीवन में भी सर्वश्रेष्ठ होते हैं। हालांकि, इन्हें करियर में कामयाबी हासिल करने की राह में समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इस राह में पार्टनर की सहायता को भी स्वीकार कर लेना चाहिए। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र का मकर राशि में गोचर: इन राशियों के लिए समय रहेगा शुभ 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब शुक्र का गोचर आपके दसवें भाव में होने जा रहा है। शुक्र का मकर राशि में गोचर आपको सम्मानित और कड़ी मेहनत करने वाला बनाएगा। इस अवधि में आप अच्छी मात्रा में पैसा कमाएंगे और आराम से जीवन बिताते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, शुक्र गोचर के दौरान प्रगति की रफ़्तार थोड़ी धीमी रह सकती है क्योंकि मकर राशि में शुक्र के होने की वजह से शनि का प्रभाव इन पर होगा। साथ ही, शुक्र आपके बारहवें भाव के स्वामी भी हैं जिसके चलते यह कामों में देरी भी करवा सकते हैं। लेकिन, फिर भी आप काम में मनचाही सफलता पाने में सक्षम होंगे। अगर यह जातक किसी काम को करने की ठान लेंगे, तो इन्हें उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक पाएगा। 

इस गोचर के दौरान मेष राशि वाले भरोसेमंद रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप परिवार की सदस्यों की देखभाल करने और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम होंगे। हालांकि, शुक्र की दृष्टि दसवें भाव से आपके चौथे भाव पर पड़ रही होगी और ऐसे में, आपके रिश्ते परिवार के साथ मज़बूत होंगे। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके पहले और छठे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में नौवां भाव लंबी दूरी की यात्राओं, धर्म, अध्यात्म, पिता, भाग्य आदि का होता है। ऐसे में, शुक्र का नौवें भाव में गोचर आपके ज्ञान में बढ़ोतरी करवाएगा और आप नई-नई चीज़ें सीखेंगे। साथ ही, आपकी रुचि इतिहास, फिलॉसोफी, धर्म और अध्यात्म के प्रति बढ़ेगी। 

आप टीचर बन सकते हैं और दूसरों को आपके जीवन के मूल्यों का पालन  करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, परंतु यह पूरी तरह से आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस अवधि में आप यात्राएं करते हुए नज़र आ सकते हैं और दुनियाभर की विभिन्न संस्कृतियों और उनसे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जान सकते हैं। पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस समय भाग्य आपका साथ देगा और इस प्रकार, व्यापार में आप मनचाहे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि शुक्र विवाह के कारक ग्रह हैं इसलिए जहां तक सवाल आपके विवाह या पार्टनर के साथ रिश्ते का है, तो उसके लिए यह समय ज्यादा अच्छा नहीं कहा जाएगा क्योंकि शुक्र का मकर राशि में गोचर “कारको भाव नाशाय” का निर्माण करेगा। लेकिन यह स्थिति व्यापार करने वालों के लिए बेहद शुभ रहेगी। 

हालांकि, चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी के रूप में शुक्र का सातवें भाव में गोचर आपके और बिज़नेस पार्टनर के रिश्ते में सौहार्द बनाए रखेगा। ऐसे में, आपका बिज़नेस काफ़ी अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होगा। यह समय नए व्यापार की शुरुआत करने के लिए भी शुभ रहेगा। जो जातक नौकरी करते हैं, उनके लिए शुक्र गोचर की अवधि फलदायी साबित होगी। इस दौरान आपको अच्छा खासा लाभ होने के योग बनेंगे। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र महाराज आपके दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस अवधि में आप परिवार के साथ समय बिताते हुए दिखाई देंगे और उनके साथ यादगार पल बिताएंगे, विशेष रूप से पिता के साथ। इन जातकों को अपने पेशेवर जीवन में हर कदम पर अपने पिता का साथ मिलेगा। साथ ही, आपकी रुचि बैंक-बैलेंस को बढ़ाने और अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने में होगी। हालांकि, पांचवें भाव में शुक्र का गोचर आपको आय में वृद्धि कराएंगे। 

इस भाव में बैठे शुक्र देव आपकी आवाज़ को मधुर बनाएंगे जो कि सिंगर, कमेंटेटर, डबिंग आर्टिस्ट आदि के लिए अनुकूल कही जाएगी। लेकिन, नकारात्मक पक्ष की बात करें, तो दूसरा भाव आपके खानपान की आदतों का भी प्रतिनिधित्व करता है और इसके परिणामस्वरूप, आप चिकना और मिर्च-मसाले वाला भोजन पसंद करेंगे और यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस वजह से आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, शुक्र का मकर राशि में गोचर आपके चौथे भाव में होने से आपको जीवन में विलासिता प्रदान करेंगे और आप आराम से अपना जीवन जिएंगे।  शुक्र महाराज की इस स्थिति को बेहद शुभ माना जाता है जो व्यक्ति को दयालु और परोपकारी बनाते हैं। ऐसे लोग अपने जीवन में सुखी वैवाहिक और भौतिक सुखों का आनंद लेने के साथ-साथ तमाम तरह के सुख भोगते हैं।    

चौथे भाव में स्थित शुक्र को लाभकारी माना जाएगा। शुक्र व चौथा भाव दोनों ही खुशियों तथा सुख-सुविधाओं का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, इस भाव में शुक्र को दिग्बल यानी कि दिशाओं का बल प्राप्त होता है और यह आपके पेशे के भाव को देख रहा होगा। ऐसे में, इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और एक्टिंग आदि से जुड़े लोगों का अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन शानदार रहेगा और आप अपनी छाप छोड़ने में सक्षम होंगे। 

मकर राशि

मकर राशि वालों की कुंडली में शुक्र आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लग्न भाव/पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र की पहले भाव में मौजूदगी आपके व्यक्तित्व में परिवर्तन लेकर आएगी और आपको निजी व पेशेवर जीवन में भी प्रगति पाने में सहायता करेगी क्योंकि आपके दसवें भाव के स्वामी पहले भाव में गोचर कर रहे होंगे।

शुक्र की यह स्थिति आपको जीवन में शांत, दोस्ताना स्वभाव और अच्छा वातावरण प्रदान करेगी। हालांकि, पहले भाव का संबंध आपके बचपन से भी होता है। दसवें भाव के स्वामी के रूप में पहले भाव में शुक्र की मौजूदगी की वजह से आप काम में डूबे हुए नज़र आ सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप जीवन की दूसरी चीज़ों को काम के आगे नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। लेकिन, इस गोचर के प्रभाव से निश्चित रूप से आप अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल करेंगे फिर चाहे आप नौकरीपेशा हों या व्यापारी।

शुक्र का मकर राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सतर्क

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र एक लाभकारी ग्रह हैं जो आपके पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी भी हैं। अब यह जल्द ही आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, शुक्र का मकर राशि में गोचर की अवधि आपके लिए अनुकूल नहीं कही जा सकती है। कुंडली में आठवें भाव में शुक्र की स्थिति को शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि यह भाव मृत्यु और रहस्य आदि का  प्रतिनिधित्व करता है।

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय किसी को पैसा उधार देने की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जाएगा। साथ ही, आपको रोज़मर्रा के जीवन में अनुशासन का पालन करना होगा। ऐसे में, इन जातकों को अपने जीवन में उच्च मूल्यों और अच्छे चरित्र को बनाए रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान किसी भी तरह के अवैध संबंधों में पड़ना आपके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। इसके अलावा, कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के गलत काम में पड़ने से बचें, अन्यथा आपको बदनामी का सामना करना पड़ सकता है और आपके शत्रु इस स्थिति का फायदा आपको नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं। 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र महाराज आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि आपके साहस, शक्ति, छोटी दूरी की यात्राओं, भाई-बहनों, वाणी आदि का भाव होता है। इस अवधि में आपका ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा, लेकिन यह यात्राएं आपके लिए फलदायी नहीं रहने की आशंका है। यदि आप बिज़नेस के सिलसिले में यात्राओं पर गए हैं, तो हो सकता है कि आपके लिए कुछ ख़ास न रहें।

कुंडली में तीसरा भाव प्रयासों का भी होता है और ऐसे में, आपमें दृढ़ता की कमी रह सकती है जिसके चलते आप लक्ष्य पूरे करने से चूक सकते हैं। अंत में, इस राशि के जातक अपनी योजनाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं होंगे और आपको अपनी मेहनत का फल न मिलने की आशंका है। हो सकता है कि वृश्चिक राशि के जातकों को अपने भाई-बहनों का समर्थन न मिले, परंतु आप घर-परिवार की कुछ जिम्मेदारियां ले सकते हैं। ऐसी परिस्थितियां जीवन के हर क्षेत्र में आपकी समस्याओं को बढ़ाने का काम करेंगी। संभव है कि इस अवधि में आप अपने कूटनीतिक रवैये की वजह से दूसरों को प्रभावित न कर पाएं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

शुक्र का मकर राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव

कला एवं मनोरंजन

  • भारत में विलुप्त होती कलाओं के उत्थान के लिए कई आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, भारतीय कला विदेशों में अपनी चमक बिखेरती हुई दिखाई दे सकती है। 
  • दुनियाभर में फैशन और कपड़ा उद्योग में तेज़ी आएगी और एकदम से फैशन से जुड़ी चीज़ों की मांग बढ़ जाएगी। 
  • जिन लोगों का संबंध जर्नलिज्म, मीडिया और पब्लिक रिलेशन आदि से हैं, वह अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करेंगे और प्रगति प्राप्त करेंगे। 
  • शुक्र गोचर के दौरान देश-विदेश में लेखक और गायक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए नज़र आएंगे। 

व्यापार, काउंसलिंग एवं कंसल्टेशन

  • जो जातक ऑनलाइन व्यापार या फिर क्रिएटिव बिज़नेस से जुड़े हैं, उनका प्रदर्शन इस समय शानदार रहेगा। 
  • शुक्र गोचर की अवधि में काउंसलिंग और कंसल्टेशन से संबंधित क्षेत्र अच्छा काम करेंगे।
  • इसके अलावा, जिन लोगों का जुड़ाव रचनात्मक क्षेत्रों जैसे इंटीरियर डिज़ाइन या फाइन आर्ट आदि से है, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र का मकर राशि में गोचर: शेयर बाजार भविष्यवाणी 

प्रेम, ऐश्वर्य एवं विलासिता के ग्रह शुक्र अब जल्द ही 12 फरवरी 2024 को मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं जिसका असर देश-दुनिया के साथ-साथ शेयर मार्केट पर भी पड़ेगा। एस्ट्रोसेज शेयर बाजार भविष्यवाणी आपके लिए लेकर आया है जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार पर पड़ने वाले शुक्र गोचर के प्रभावों को जान सकेंगे। 

  • कपड़ा उद्योग और कपड़े से जुड़ा काम करने वालों के लिए शुक्र गोचर की अवधि फलदायी रहेगी। 
  • परफ्यूम, फैशन एक्सेसरीज और गारमेंट्स इंडस्ट्री में तेज़ी देखने को मिलेगी। 
  • बिज़नेस कंसल्टेशन, लेखक और मीडिया से संबंध रखने वाली फर्मों के साथ-साथ प्रिंट, टेलीकम्युनिकेशन तथा ब्राडकास्टिंग आदि क्षेत्रों के लिए शुक्र का यह गोचर सकारात्मक रहेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!