मंगल-शुक्र की युति से इन 4 राशि के जातकों को होगा धन लाभ, हो जाएंगे मालामाल!

जल्द ही अंग्रेजी कैलेंडर का तीसरा महीना यानी मार्च का महीना शुरू होने वाला है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मार्च का महीना हर किसी के लिए बहुत ही खास साबित होगा क्योंकि इस माह कई ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करने वाले हैं। ग्रहों के गोचर के अलावा कई ग्रह आपस में युति भी करेंगे जिस कारण से कई तरह के शुभ योग का निर्माण होगा। बता दें कि शुक्र ग्रह ने 12 फरवरी 2024 को मकर राशि में प्रवेश किया है जहां पहले से ही मंगल ग्रह मौजूद हैं और 15 मार्च तक इसी राशि में रहने वाले हैं। इसके अलावा, 7 मार्च 2024 तक शुक्र इस राशि में विराजमान रहने वाले हैं। इस दौरान दोनों ग्रह के मकर में युति होने से 12 राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन चार राशि के जातकों पर इस युति का विशेष प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इन तीन राशि के जातकों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल और शुक्र की युति बेहद शानदार साबित होगी। इस दौरान आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। बता दें कि इस दौरान मंगल उच्च होकर रूचक महापुरुष राजयोग बन रहा है। 7 मार्च तक आपके लिए ये समय बहुत ही लाभकारी रहने वाला है। जो लोग व्यवसाय के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं उन्हें इस गोचर से लाभ मिलेगा और उनके लिए यह समय आशाजनक साबित होगा। आपके व्यावसायिक साझेदार आपकी सफलता में योगदान देंगे। अगर आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में बात करें तो इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में सक्षम होंगे। करियर के लिहाज से आप बहुत तेजी से तरक्की करेंगे। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे और इसके चलते आपको पदोन्नति की प्राप्ति होगी। 

व्यक्तिगत मोर्चे पर रिश्ते सकारात्मकता की ओर बढ़ते नजर आएंगे और आप अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने के अपने प्रयासों में अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपके स्वास्थ्य और फिटनेस का स्तर मजबूत नजर आ रहा है जिससे आपका समग्र स्वास्थ्य अनुकूलता के संकेत दे रहा है। व्यक्तिगत मोर्चे पर रिश्ते सकारात्मकता की ओर बढ़ते नजर आएंगे और आप अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने के अपने प्रयासों में अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो इस दौरान आपके स्वास्थ्य और फिटनेस का स्तर मजबूत नजर आ रहा है जिससे आपका समग्र स्वास्थ्य अनुकूलता के संकेत दे रहा है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के सातवें भाव में यह युति होगी। आर्थिक रूप से यह अवधि लाभकारी सिद्ध होगी अर्थात आप अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होंगे। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आप कुछ नए संपर्क स्थापित करेंगे। पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपको इस दौरान काम के सिलसिले से कोई यात्रा करनी पड़ सकती है और इस तरह की यात्रा से आपको लाभ होगा। यदि आपका ख़ुद का व्यवसाय हैं तो यह युति आपके लिए लाभकारी साबित होगी। इस अवधि में आपको अच्छा खासा मुनाफ़ा होगा। 

यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आपका व्यवसाय फलता-फूलता नज़र आएगा और आपको साझेदार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो धन का प्रवाह अच्छा रहेगा तथा आप अच्छी मात्रा में बचत करने में संभव होंगे। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे और आपको उनका पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से समय अनुकूल है यानी कि आप इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे। हालांकि इस अवधि में क्रोध से बचें क्योंकि मांगलिक दोष के कारण क्रोध की प्रवृत्ति बढ़ गई है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि

मंगल-शुक्र की युति तुला राशि के जातकों के शुभ साबित होगी। इस दौरान आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। करियर के लिहाज से यह अवधि फलदायी सिद्ध होगी। कार्यस्थल का माहौल अनुकूल रहेगा तथा आपको नौकरी के नए अवसर आपको प्राप्त होंगे। यदि आप कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको इस दौरान अच्छे लाभ के रूप में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध सौहार्दपूर्ण और सहज रहेंगे तथा आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। जीवन के हर पहलू में खुशियां होने के कारण आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 

आर्थिक रूप से आपको कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी और आप इस दौरान बचत करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा, आप अपने सुख-सुविधाओं पर खर्च करते नजर आ सकते हैं। हालांकि आपकी मजबूत आर्थिक स्थिति की वजह से इन खर्चों का आपके आर्थिक जीवन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने की संभावना है। तुला राशि के जातक इस अवधि में दान-पुण्य करते भी नजर आ सकते हैं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि

मकर राशि के सभी दर्शकों के लिए मंगल शुक्र की युति आपकी स्वयं राशि में ही बन रही है। ऐसे में, आपको आर्थिक जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस युति की वजह से आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है और आपके जीवन में सुख और समृद्धि आने की संभावना है। साथ ही वैसे जातक जो शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय उपयुक्त साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलने की पूरी संभावना है। 

आप इस दौरान जमीन या फिर विदेश से जुड़ा कोई निवेश करें तो यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा वृषभ राशि के वे जातक जो पर्यटन से जुड़ा कोई व्यापार कर रहे हैं, इस अवधि में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। करियर के लिहाज़ से आपको बहुत अधिक शुभ परिणाम मिलेंगे। आपकी हर इच्छा इस अवधि पूरी होगी। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे बेहद प्रसन्न होंगे और आशंका है कि आपका प्रमोशन हो जाए या आपके वेतन में वृद्धि हो। स्वास्थ्य भी आपका अच्छा रहेगा कोई बड़ी समस्या इस अवधि आपको परेशान नहीं करेगी। हालांकि फिर भी आपको फिट रहने के लिए योग व व्यायाम करते रहना होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक अंक फल मार्च 2024: जानें सभी मूलांक के जातकों के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना?

अंक ज्योतिष के अनुसार, मार्च का महीना साल का तीसरा महीना होने के कारण अंक 3 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर गुरु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में मार्च 2024 के महीने पर गुरु और शनि के अलावा सूर्य तथा चंद्रमा का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु, शनि, सूर्य और चंद्रमा का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन मार्च 2024 का महीना सामान्य तौर पर आर्थिक, व्यवस्थापन, शिक्षा, तकनीक, जनभावना आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा अर्थात मार्च 2024 आपके लिए कैसे परिणाम ले कर के आ रहा है? 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। और मूलांक 1 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 3, 8, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। सामान्य तौर पर मार्च का महीना आपके लिए औसत परिणाम दे सकता है। क्योंकि इन सभी अंकों में अंक 2 आपके लिए काफी अनुकूल तो वही अंक 8 प्रतिकूल है। बाकी सभी अंक आपके लिए औसत हैं। इसलिए इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। फिर भी आर्थिक व्यवस्थापन, सामाजिक तथा पारिवारिक जीवन के लिए यह महीना अनुकूल परिणाम दे सकेगा। यदि आप ओवर कॉन्फिडेंस होने की बजाय अनुभव और वरिष्ठों की सलाह से काम करेंगे तो परिणाम काफी हद तक संतोषप्रद रह सकेंगे।

उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करें।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 4, 8, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में मार्च का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। फिर भी सामाजिक मान प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए आचरण करना समझदारी का काम होगा। किसी के बहकावे में आने की बजाय अनुभवी लोगों की बात मनाना समझदारी का काम होगा। इस महीने आर्थिक मामले में किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना है। इन सावधानियों को अपनाकर आप इस महीने संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। क्योंकि यह महीना धैर्य और अनुभव के सहारे काम करने की स्थिति में ही एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकेगा। मन में आवश्यकता से अधिक उत्साह अथवा नकारात्मक भाव रखना उचित नहीं रहेगा। अर्थात सुख के भाव हो या दुख के भाव हो दोनों के बीच सामंजस्य बनाना जरूरी रहेगा।

 उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 5, 8, 3, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने का प्रमुख अंक 5 आपके लिए अनुकूल अंक नहीं माना जाएगा। यही कारण है कि इस महीने आप अपने अनुभव का लाभ लेने से चूक सकते हैं। कोई आजमाया हुआ व्यक्ति भी समय पर काम नहीं आ पाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप प्रेक्टिकल होकर काम करें। आप अपनी बातचीत के तौर तरीके को सौम्य बनाए रखें। ऐसा करने की स्थिति में बाकी के अंक आपके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। फलस्वरूप आप कुछ व्यवधान के बाद ही सही अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। 

उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 6, 8, 3, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 2 के अलावा ज्यादातर अंक या तो आपके लिए औसत या फिर आपके लिए कमजोर परिणाम देने वाले साबित होंगे। यही कारण है कि इस महीने आपको कई मामलों में बहुत ही सावधानी से निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यद्यपि आमोद प्रमोद और मनोरंजन के अवसर मिलेंगे लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों को नजर अंदाज करके इन अवसरों से जुड़ना उचित नहीं रहेगा। विशेषकर यदि आप विद्यार्थी हैं तो किसी भी प्रकार की लापरवाही न दिखाएं। प्रेम में स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वहन करने की आवश्यकता रहेगी। 

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 7, 8, 3, 2 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत रहने वाले हैं। अतः इस महीने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत की जरूरत रहेगी। अर्थात कड़ी मेहनत करके आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपकी सूझबूझ आपको आपकी मंजिल तक पहुंच सकेगी। सावधानी पूर्वक किया गया निवेश भी आपको अच्छे परिणाम दिला सकता है। हालांकि सकारात्मक बात यह रहेगी कि मन में अध्यात्म के भाव तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकते हैं और आप शांति की तलाश में आस्थावान बने रहेंगे। 

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 8, 2, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अर्थात इस महीने की ज्यादातर अंक आपके लिए औसत हैं। केवल अंक 3 आपके लिए मित्र तो वही अंक 9 आपके लिए शत्रु भाव रखता है। इस कारण से इस महीने आपको आपके कामों के एवरेज परिणाम मिल सकते हैं लेकिन इस महीने किसी भी काम में जल्दबाजी दिखाना उचित नहीं रहेगी। इस महीने पूरे धैर्य के साथ काम करना है लेकिन आलस्य से स्वयं को बचाना है। भले ही इस महीने उपलब्धियों या प्राप्तियों में कुछ विलंब देखने को मिले लेकिन इस महीने आपको वास्तविक मित्रों और दिखावा करने वाले मित्रों की पहचान भी हो सकेगी। इस महीने आपको पारिवारिक मामलों में अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है। 

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 9, 8, 2, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 9 आपके मूलांक के लिए शत्रु भाव रखता है। हालांकि अंक 8 और 3 और आपके लिए मित्रता के भाव भी रखते हैं लेकिन 2 और 9 शत्रुता के भाव रखते हैं। इस कारण से यह महीना कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है। इस महीने आपकी ऊर्जा का स्तर तेजी के साथ बढ़ सकता है लेकिन नवीन ऊर्जा को संभालना और उस ऊर्जा का सदुपयोग करना बहुत जरूरी रहेगा। क्रोध की बजाय धैर्य से काम लेना फायदेमंद रहेगा। किसी भी मामले में उतावलापन दिखाना उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा कि आप अपने अधूरे पड़े हुए कामों को जल्दी से कंप्लीट कर लें, क्योंकि आने वाले समय में कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको संभालती पड़ सकती हैं। 

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 1, 8, 2, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक 1 आपके लिए परम शत्रु है जबकि बाकी के अंक आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। केवल 3 का अंक आपके प्रति मित्रता के भाव रखता है। इसलिए इस महीने जीवन में कुछ हद तक कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। नई जिम्मेदारियों को संभालना थोड़ा सा कठिन रहेगा। हालांकि देर सवेर आप उन जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में स्वयं को सक्षम बना सकेंगे लेकिन यह सब आसान नहीं होगा। बेहतर होगा वरिष्ठों का सहयोग लें और उनके मार्गदर्शन में काम करें। वरिष्ठों के प्रति किसी भी प्रकार की द्वेष भावना न रखें। भले ही आपको ऐसा लगे कि आपके वरिष्ठ या बॉस आपके प्रति अच्छे भाव नहीं रखते इसके बावजूद भी आपको उनके प्रति अच्छे भाव बनाए रखने हैं; तभी जाकर आप नकारात्मक ऊर्जा को मेंटेन करके सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। 

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं। 

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए मार्च का महीना क्रमशः 2, 8, 3 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 9 और 8 को छोड़कर बाकी के अंक आपके लिए औसत परिणाम देने वाले साबित हो सकते हैं। यही कारण है कि इस महीने आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक अच्छी योजना पर काम करना होगा। साथ ही साथ बिना भावनाओं में बहे प्रेक्टिकल होकर काम करना होगा। ऐसा करने की स्थिति में ही आप अपनी मेहनत की अनुरूप परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में भी आपको चाही गई सफलता मिल सकेगी। कभी-कभी कोई काम बहुत जल्दी कंप्लीट हो जाएगा तो वहीं, वही काम कभी-कभी बहुत देर से कंप्लीट हो सकता है। अतः आपको उपलब्धियां से बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होना है साथ ही साथ विलंब से हताश या निराश भी नहीं होना है। अर्थात धैर्य के साथ काम करते रहे कुछ कठिनाइयों के बाद उपलब्धियां मिल जाएगी। 

उपाय: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मार्च 2024: कन्या राशि वालों को कैसे मिलेंगे इस महीने परिणाम?

कन्या मासिक राशिफल मार्च 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कन्या राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकेंगे। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि कन्या राशि के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 14 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे और यह आपके लिए अच्छी स्थिति कही जाएगी। इसके बाद, सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे जो कि कमज़ोर स्थिति होगी यानी कि महीने के पहले हिस्से में सूर्य अनुकूल और दूसरे हिस्से में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं, मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में और बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं यानी कि 15 मार्च के पहले मंगल थोड़े कमज़ोर तो वहीं बाद में काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह का गोचर महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में रहेगा जो कि आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा और उसके बाद यह 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मीन राशि में रहेंगे। ऐसे में, यह आपको कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद बुध मेष राशि में होंगे और यहां से बुध आपको कुछ अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। 

बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति से किसी विशेष सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे अर्थात आपको अनुकूल परिणाम दे सकते हैं जबकि 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंचकर शुक्र कमज़ोर हो जाएंगे। हालांकि, शनि ग्रह कुंभ राशि में और राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि से अनुकूलता की उम्मीद आप रख सकते हैं। 

राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे और यह कमज़ोर स्थिति कही जाएगी। केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यह स्थिति भी अनुकूल नहीं कही जाएगी। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात कन्या राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मार्च 2024: कन्या राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी महीने की शुरुआत से लेकर 7 मार्च तक छठे भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा। विशेषकर नौकरी करने वाले लोग इस अवधि में कुछ अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन 7 मार्च से 26 मार्च तक बुध की स्थिति नीच अवस्था में होने के कारण कमज़ोर रह सकती है। अतः कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। इस दौरान व्यापार-व्यवसाय करने वाले लोगों को कोई नया प्रयोग करने से बचना होगा। 26 मार्च के बाद स्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर हो सकती हैं। सूर्य का गोचर महीने के पहले पक्ष में नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन इत्यादि दिलवाने में मददगार बन सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति:

आर्थिक जीवन में इस महीने आपको सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी क्योंकि महीने के शुरुआती समय में अर्थात 7 मार्च तक आपके धन भाव के स्वामी की स्थिति काफ़ी अच्छी रहेगी, लेकिन इसके बाद शुक्र की स्थिति कमज़ोर हो जाएगी। अतः शुरुआती दिनों में भले ही अच्छी आमदनी और अच्छी बचत के योग हों, परंतु बाद में आर्थिक स्थिति कमज़ोर रह सकती है। हालांकि, धन भाव पर बृहस्पति की दृष्टि है, जो जरूरत के हिसाब से धन की व्यवस्था करवाते रहेंगे, फिर भी रुपए-पैसों को लेकर कठिनाई का अनुभव आप कर सकते हैं। कहने का तात्पर्य है कि आर्थिक मामलों के लिए मार्च का महीना बहुत अनुकूल नहीं कहा जाएगा। शुरुआती दिन अच्छे और बाद के दिन कमज़ोर रहने की आशंका है इसलिए इस महीने धन के प्रबंधन पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। 

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना कुछ कमज़ोर रह सकता है। इस पूरे महीने बुध का गोचर स्वास्थ्य के मामले में औसत परिणाम देगा। एक ओर जहां लग्न या राशि स्वामी का नीच का होना खराब माना गया है तो वहीं दूसरी तरफ राशि स्वामी का अपनी लग्न या राशि को देखना अच्छा माना गया है। ऐसी स्थिति में परिणाम औसत रह सकते हैं। यदि आप मौसम के अनुरूप अपना खानपान रखेंगे, नियमित रूप से योग-व्यायाम करेंगे और उचित जीवनशैली अपनाएंगे, तो स्वास्थ्य में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों का शैक्षिक जीवन  

शिक्षा के दृष्टिकोण से यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, पंचम भाव के स्वामी की स्थिति सामान्य तौर पर औसत या औसत से कुछ बेहतर ही कही जाएगी। अतः प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे। लेकिन, शनि के अस्त होने के कारण मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़ सकती है। वहीं, चतुर्थ भाव के स्वामी की स्थिति भी इस महीने औसत रहेगी। अतः आपका ध्यान खेलकूद और मनोरंजन की तरफ आकर्षित हो सकता है और इनसे बचना आपके लिए जरूरी होगा। अपने सब्जेक्ट पर फोकस करके आप शिक्षा के स्तर को मेंटेन कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन 

आपके पंचम भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने पिछले महीने की तुलना में कमज़ोर रहेगी। अतः परिणाम भी पिछले महीने की तुलना में कमज़ोर रह सकते हैं यानी कि आपकी लव लाइफ औसत रह सकती है, लेकिन पार्टनर को निराश या हताश होने से बचाना जरूरी होगा। वहीं, दांपत्य जीवन की बात करें, तो सप्तम भाव में लगातार राहु-केतु का प्रभाव अच्छा नहीं कहा जाएगा। सप्तमेश बृहस्पति की स्थिति शुक्र के प्रभाव के चलते थोड़ी बेहतर होगी, लेकिन शुक्र स्वयं 6 मार्च के बाद कमज़ोर हो रहे हैं। अतः दांपत्य सुख में कुछ बाधाएं देखने को मिल सकती हैं अर्थात प्रेम और अपनत्व होने के बावजूद भी कुछ ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न होंगी, जहां या तो साथी आपसे नाराज हो सकता है अथवा साथी का स्वास्थ्य बीच-बीच में परेशान कर सकता है। कुल मिलाकर इस महीने अपने दांपत्य जीवन का ख्याल रखना होगा। 

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

आपके दूसरे भाव के स्वामी शुक्र सिर्फ 7 मार्च तक ही अनुकूल स्थिति में रहेंगे। इसके बाद उसकी स्थिति कमज़ोर हो जाएगी। ऐसे में, कुछ एक परिजन आपसे असंतुष्ट या नाराज देखे जाएंगे। हालांकि, यह बड़ी समस्या नहीं होगी। आप समझदारी से संबंधों को मेंटेन भी कर सकेंगे। वहीं, गृहस्थ जीवन की बात करें, तो इस मामले में चतुर्थेश बृहस्पति अष्टम भाव में जाकर चतुर्थ भाव को देख रहा है, अतः कोई बड़ी समस्या तो नहीं आने देगा लेकिन शुक्र की कमज़ोरी के चलते कुछ जरूरत की चीजें खरीदने में बाधा आ सकता है जिसको लेकर आप कभी-कभार रुष्ट या असंतुष्ट भी हो सकते हैं। गृहस्थ जीवन में भी कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, छोटी-मोटी परेशानियों को शांत करके आप गृहस्थ जीवन को संतुलित रख सकेंगे।  

मार्च 2024 में कन्या राशि वालों के लिए उपाय

  • अपने चरित्र को उत्तम बनाए रखें।
  • गणेश जी की पूजा-अर्चना करें।
  • मां दुर्गा को सुगंधित फूलों की माला चढ़ाएं। 

हम उम्मीद करते हैं कि मार्च महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मार्च में हो रहा है मंंगल का गोचर, इन 4 राशियों का प्‍यार चढ़ेगा परवान

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर को महत्‍वपूर्ण घटना माना जाता है। इस बार मंगल ग्रह मार्च के महीने में गोचर करने जा रहे हैं जिसका देश-दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।

वैसे तो किसी भी ग्रह के गोचर करने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं और सभी राशियों के प्रेम जीवन, करियर, व्‍यापार और आर्थिक जीवन आदि पर इसका असर पड़ता है लेकिन इस बार मंगल का गोचर कुछ राशियों की लव लाइफ के लिए बहुत शुभ रहने वाला है। जी हां, मार्च के महीने में मंगल के गोचर करने परे कुछ राशियों के लोगों की जिंदगी में प्‍यार के फूल खिलने वाले हैं और इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि यह गोचर किस तिथि पर होने जा रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मंगल गोचर की तिथि एवं समय

मंगल ग्रह 15 मार्च 2024 की शाम 05 बजकर 42 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वैदिक ज्‍योतिष में मंगल को साहस और पराक्रम का कारक माना गया है और इस ग्रह के शुभ प्रभाव मिलने पर जातक साहसी और आत्‍मविश्‍वासी बनता है। मंगल एक उग्र स्‍वभाव वाला ग्रह है जो सिद्धांतों और प्रशासन से जुड़े कार्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बार मंगल का कुंभ राशि में गोचर करना कुछ लोगों के प्रेम जीवन के लिए शुभ साबित हो सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में आने पर किन लोगों को प्रेम सुख मिलने की संभावना है।

मंगल के कुंभ राशि में आने पर इन राशियों को मिलेगा प्‍यार

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के प्रेम जीवन में खुशियों की बहार आने वाली है। आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ेगा। आपको अपनी ओर से आपसी तालमेल को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इससे आपके रिश्‍ते में प्‍यार और आपसी समझ बढ़ेगी और आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ खुश रह पाएंगे। यदि आप और आपका जीवनसाथी इस समय एक-दूसरे को समझने का प्रयास करते हैं, तो इससे आपके रिश्‍ते में काफी सुधार आ सकता है। अपने रिश्‍ते को बेहतर करने और पुरानी कड़वाहट को दूर करने के लिए यह अनुकूल समय है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर शुभ साबित होगा। आप दोनों एक-दूसरे को ज्‍यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। आप अपने पार्टनर या प्रेमी को पहले से बेहतर तरीके से समझने में सक्षम होंगे। इससे आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा। आप दोनों को एकसाथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है। आप दोनों ही इस सुखमय समय का भरपूर आनंद लेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए मंगल का यह गोचर अनुकूल प्रभाव लेकर आएगा। आपके अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे। आप दोनों के रिश्‍ते में मिठास आएगी और सारी गलतफहमियां अब दूर हो सकती हैं। आप अपने पार्टनर के प्रति अधिक समर्पित और प्रतिबद्ध रहने वाले हैं और इससे आपके रिश्‍ते मे मज़बूती आएगी। आप स्‍वयं तो प्रसन्‍न महसूस करेंगे ही साथ ही अपने जीवनसाथी को भी खुश रखने में सक्षम होंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

मंगल आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इससे आपके प्रेम जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। आपके अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते मज़बूत होंगे। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बेहतर होगा। इससे आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आएंगे।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मार्च 2024: कैसा रहेगा ये महीना सिंह राशि वालों के लिए?

सिंह मासिक राशिफल मार्च 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है सिंह राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि सिंह राशि के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 14 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे जो कि आपके लिए 

कमज़ोर स्थिति होगी और बाद में सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे। यह भी कमज़ोर स्थिति होगी यानी कि इस महीने सूर्य से किसी विशेष सपोर्ट की उम्मीद नहीं है। वहीं, मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं यानी कि 15 मार्च के पहले इनका गोचर काफ़ी अच्छा रह सकता है। बुध ग्रह का गोचर महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में होगा यानी कि आपके लिए कमज़ोर रहेगा। वहीं, यह 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मीन राशि में रहेंगे यानी कि आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद बुध मेष राशि में होंगे और यहां से बुध आपको कुछ कमज़ोर परिणाम देना चाहेंगे। 

बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। वहीं, शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे अर्थात आपको कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं और साथ ही, 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंचने के बाद भी परिणाम कमज़ोर ही रहेंगे।

 शनि ग्रह कुंभ राशि में और राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे जो कि कमज़ोर स्थिति कही जाएगी जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यह स्थिति भी अनुकूल नहीं कही जाएगी। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात सिंह राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मार्च 2024: सिंह राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में मार्च का महीना कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 7 मार्च तक आपके करियर भाव के स्वामी छठे भाव में रहेंगे। शुक्र के लिए सामान्य तौर पर यह अच्छी स्थिति नहीं रहेगी। अत: इस अवधि में व्यापार-व्यवसाय से जुड़े मामलों में कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना है। यदि आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सीनियर या बॉस कोई लेडी है, तो उनके साथ आपके संबंध बिगड़ने न पाए इस बात का ख्याल रखना होगा। लग्जरी, कॉस्मेटिक या स्त्रियों से संबंधित चीजों का काम करने वाले लोगों को भी इस महीने अपेक्षाकृत अधिक सावधानी बरतनी होगी। सारांश यह है कि कार्यक्षेत्र के मामले में मार्च का महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है इसलिए प्रत्येक कार्य में सावधानी जरूरी रहेगी। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक जीवन में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ तथा धन भाव का स्वामी ग्रह बुध 7 मार्च तक सप्तम भाव में रहेगा। अत: परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। 7 मार्च के बाद बुध की स्थिति बेहतर होगी लेकिन राहु-केतु के प्रभाव के चलते परिणाम ज्यादा ख़ास नहीं रहेंगे। अतः इस अवधि में आप औसत या फिर औसत से थोड़े बेहतर परिणाम आर्थिक मामलों में पा सकेंगे। इन सभी कारणों से आपको आर्थिक मामले में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। उधार के लेन-देन के समय भी जरूरी डॉक्यूमेंटेशन आदि कर लेना समझदारी कही जाएगी।

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी मार्च के महीने को हम थोड़ा कमज़ोर कहना चाहेंगे। आपके लग्न या राशि स्वामी सूर्य जो कि आरोग्यता के कारक ग्रह भी हैं, महीने की शुरुआत से लेकर 14 मार्च तक सप्तम भाव में शनि के साथ रहेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी, विशेषकर जिन लोगों को पेट या कमर के आसपास की तकलीफें पहले से हैं उन्हें अपनी समस्या को लेकर अपेक्षाकृत अधिक जागरूक रहने की जरूरत पड़ेगी। 14 मार्च के बाद सूर्य आठवें भाव में गोचर करेंगे तथा मंगल सप्तम भाव में आ जाएंगे। यह स्थिति चोट-खरोच लगने का भय उत्पन्न करेगी अर्थात स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महीना थोड़ा कमज़ोर रहेगा, सावधानी बरतनी होगी। यदि आप सावधानी अपनाएंगे तो बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपकी रक्षा-सुरक्षा में आपके लिए मददगार बनेगी। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में यह महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, बुध का गोचर अनुकूल नहीं रहेगा। अतः: ऐसी स्थिति में प्राथमिक शिक्षा वाले विद्यार्थियों को इस महीने अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महीने के पहले हिस्से में मंगल अच्छे परिणाम देंगे। तकनीकी शिक्षा अथवा कानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी महीने के पहले हिस्से में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, अलबत्ता महीने का दूसरा हिस्सा तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। लेकिन। फिर भी बृहस्पति की अनुकूलता उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दे सकेगी। प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत कर लेंगे तो इन्हें भी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

आपके पंचम भाव के स्वामी ग्रह बृहस्पति इस महीने शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। सामान्य तौर पर यह अच्छी स्थिति होगी तथा लव लाइफ में इस महीने काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप न केवल एक-दूसरे को प्रेम करेंगे बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव भी आपके मन में रहेगा। वही, दांपत्य जीवन में यह महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। महीने के पहले हिस्से में सप्तम भाव में सूर्य-शनि की युति आपसी विवाद करवाने का काम कर सकती है अथवा जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। इसी तरह महीने के दूसरे हिस्से में सप्तम भाव में शनि-मंगल की युति कुछ परेशानियां देने का काम कर सकती हैं इसलिए यथासंभव क्रोध से बचें और एक-दूसरे का पूरा ख्याल रखें, तब जाकर दांपत्य जीवन को आप संतुलित रख पाएंगे। 

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

दूसरे भाव के स्वामी बुध इस महीने अच्छी स्थिति में नहीं रहेंगे। साथ ही, दूसरे भाव पर राहु-केतु का प्रभाव तो पहले से ही बना हुआ है। इस कारण से परिजनों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए आपको और बेहतर प्रयास करने की जरूरत पड़ेगी। वहीं, गृहस्थ जीवन में इस महीने का पहला हिस्सा काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। हालांकि, चतुर्थ भाव पर शनि की दृष्टि लगातार बनी हुई है लेकिन चतुर्थेश की अनुकूल स्थिति महीने के पहले पक्ष में गृहस्थ जीवन को अनुकूल बनाएगी, परंतु महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं।  

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों के लिए उपाय:

  • लाल गाय की सेवा करें। 
  • इस महीने नमक कम खाएं और रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं। 
  • चांदी की एक ठोस गोली अपने साथ रखें। 

हम उम्मीद करते हैं कि मार्च महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध ने बनाया डबल राजयोग, तुला सहित इन तीन राशि के जातकों के खुलेंगे भाग्य

वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह कहा गया है जो 20 फरवरी 2024 की सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और इस प्रकार बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों के जीवन में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। कुंभ राशि में पहले से ही सूर्य और शनि ग्रह विराजमान है। ऐसे में, शनि और बुध की युति बहुत अधिक शुभ साबित होगी क्योंकि दोनों मित्र ग्रह हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वर्तमान में शनि कुंभ राशि में विराजमान है, जिससे शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। वही सूर्य बुध भी कुंभ राशि में है, इससे बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। वही बुध और शनि की भी युति बन रही है, ऐसे में बुध के कुंभ राशि में जाने से डबल राजयोग का निर्माण हो रहा है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं यह राजयोग किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें  

3 राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा बुध का ‘डबल राजयोग’

मेष राशि

सालों बाद कुंभ राशि में शनि, सूर्य और बुध का संयोग से बना त्रिग्रही योग, शश और बुधादित्य राजयोग जातकों को विशेष फलदायी साबित होंगे। करियर के क्षेत्र में आपको खूब तरक्की प्राप्त होगी। आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपके काम की सराहना करेंगे, जिसके चलते आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है। यह अवधि व्यापार करने वाले जातकों के लिए शुभ साबित होगी। कोई नई बड़ी डील आपको मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ होगा। आप अपना धन भौतिक चीज़ों में खर्च करेंगे। इसके अलावा परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने की भी योजना बना सकते हैं। मेष राशि के जो छात्र पढ़ाई के सिलसिले से बाहर विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उन्हें इस दौरान सफलता मिलेगी और वह तेजी से आगे बढ़ेंगे। यदि आप नौकरी के लिए विदेश जाने की ख्वाहिश रख रहे हैं तो आपको विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और इस तरह आप करियर में अपार सफलता प्राप्त करेंगे। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में अच्छा व अधिक मात्रा में मुनाफा मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शनि, सूर्य और बुध का संयोग बेहद शुभ रहने वाला है। इस डबल राजयोग से इन जातकों को विशेष फल की प्राप्ति होगी। इस अवधि आपको आध्यात्मिक गतिविधियों में बहुत आनंद आएगा और ऐसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कई बार आप एकांत में समय बिताएंगे जो आपको नई ऊर्जा से भर देगा। करियर के मोर्चे पर भी यह अवधि अनुकूल रहेगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने काम को लेकर ज्यादा फोकस करना पड़ेगा। हालांकि आपको नौकरीपेशा को पदोन्नति, इंसेंटिव मिल सकता है।आपका व्यवहार कार्यक्षेत्र में बड़ा संतुलित रहेगा। व्यापार करने वाले लोगों को इस अवधि बेहद अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और लंबी यात्राएं आपके व्यापार को बढ़ोतरी देंगी। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत और स्थिर बनी रहेगी। आप सट्टेबाजी और शेयर बाजार के द्वारा काफी लाभ कमा सकते हैं। आप एक अच्छे बिजनेस लीडर बनेंगे और आपका व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और खुद में फिट महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएगी और आपके लंबे समय से अटके काम बनेंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कुंभ राशि

कुंभ राशि में शनि से शश राजयोग और बुध सूर्य से बुधादित्य राजयोग का बनना जातकों के लिए शुभ और भाग्यशाली साबित हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप समाज में आप मान-सम्मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी में प्रमोशन के साथ इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। आपको विदेश से भी नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे सुनहरे अवसरों की वजह से आप ख़ुश रहेंगे। इस दौरान आप अपने जीवन में संतुष्टि पाने में सक्षम होंगे जिसकी वजह करियर में मिलने वाली पदोन्नति हो सकती है। संभावना है कि मेष राशि वाले अपनी मौजूदा नौकरी में कौशलों का प्रदर्शन करते हुए अपनी बुद्धि से दूसरों को प्रभावित करेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो बिज़नेस पार्टनर का साथ मिलने की वजह से आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। 

इस दौरान आप अपने व्यापार में कुछ नया आज़माते हुए दिखाई दे सकते हैं जिसके चलते आप उच्च मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से, इस अवधि में आप पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पैसा कमाएंगे। सामान्य तौर पर, आप इस गोचर के दौरान जितना भी धन कमाएंगे उससे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इसके साथ ही आपकी आय में वृद्धि होगी और नए स्रोतों से धन कमाएंगे। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा और भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन में बुध का आना, इन राशियों को कर देगा मालामाल, तरक्‍की और धन लाभ भी होगा

बुध का मीन राशि में गोचर: ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसके कारण देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिलते हैं। अब मार्च के महीने में बुध का गोचर हो रहा है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध के इस गोचर से कुछ राशियों के जातकों के लिए अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा।

जी हां, बुध के इस गोचर से कुछ राशियों के लोगों की जीवन की सभी समस्‍याएं दूर होंगी और उन्‍हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी।

तो चलिए जानते हैं कि बुध का यह गोचर मार्च में किस तिथि एवं समय पर हो रहा है और इससे किन राशियों को असीम लाभ होने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

बुध के गोचर का समय एवं तिथि

वाणी और बुद्धि के कारक बुध ग्रह 07 मार्च, 2024 को सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर जल तत्‍व की राशि मीन में गोचर करेंगे। बुध का मीन राशि में प्रवेश करना, एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना है। बुध के लिए मीन नीच राशि है और नीच राशि में गोचर करने पर बुध भी नीच के हो जाते हैं। बुध शिक्षा के कारक हैं और तंत्रिका तंत्र पर शासन करते हैं। इस वजह से इस गोचर का प्रभाव बौद्धिक और मानसिक गतिविधियों पर पड़ सकता है।

आइए अब जानते हैं कि बुध के मीन राशि में गोचर करने पर किन राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है।

मीन राशि में बुध के गोचर से इन राशियों की खुल जाएगी किस्‍मत

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए बुध इनके पांचवे और दूसरे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। म‍ीडिया और फिल्‍म उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। आपको अपने करियर में कई शानदार अवसर मिलने की भी संभावना है। आर्थिक स्‍तर पर आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप पौष्टिक आहार लें और अच्‍छी आदतें अपनाएं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए बुध बारहवें और तीसरे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इनके नवम भाव में प्रवेश कर रहे हैं। यदि आप विदेश में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए प्रयास कर रहे थे, तो अब आपको इस काम में सफलता मिलेगी। आपकी मीडिया या पत्रकारिता में रुचि बढ़ सकती है। इस गोचर के दौरान आपके पेशेवर जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति के लिए भी यह गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। आपको व्‍यापार में लाभ मिलने के संकेत हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। यात्रा के दौरान आपके अच्‍छे दोस्‍त बनेंगे और ये दोस्‍ती आपके साथ दूर तक जाने वाली है। इसके अलावा आपको अपने भाई-बहनों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप योग और ध्‍यान की मदद ले सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए बुध ग्‍यारहवें और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे। इस समय करियर के मामले में आपके रचनात्‍मक गुणों में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप अपने पेशेवर जीवन में खुद को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे। आपको अचानक धन लाभ होने के आसार हैं। अपने रिश्‍ते को और बेहतर करने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपको संतुलित जीवनशैली अपनाने से लाभ होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं। बुध इस राशि के चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान आपके संचार कौशल में वृद्धि होगी। व्‍यापारियों को काम के सिलसिले में कम दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस यात्रा के दौरान आप नई-नई चीजें सीखेंगे जो आपके विकास के लिए मददगार साबित होंगी। धन के मामले में आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इस समय आपको निवेश से भी अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। आप अचल संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं और इससे आगे चलकर आपको मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपको अपने करियर और निजी जीवन में संतुलन बनाकर चलने का प्रयास करना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच चल रही सभी समस्‍याएं अब दूर होंगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा। इस समय आपको नए स्किल्‍स सीखने पर ध्‍यान देना चाहिए।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए बुध चौथे और पहले भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आप इस समय काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। यह गोचर आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अधिक अनुकूल साबित होगा। अगर आपने कहीं निवेश किया है, तो अब आपको उससे अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। आपको अपनी मां का साथ मिलेगा। आपका पारिवारिक जीवन भी सुखद रहने वाला है। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा और आपके अंदर ऊर्जा में भी वृद्धि होगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ने से आप काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो मासिक राशिफल मार्च: इस महीने इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत!

टैरो मासिक राशिफल मार्च: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो मासिक राशिफल मार्च 2024 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मार्च 2024 का महीना सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो मासिक राशिफल मार्च 2024

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में मेष राशि के जातकों को टेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। यह कार्ड प्रेम जीवन में खुशियों और सुख-शांति का संकेत दे रहा है। आप अपने पार्टनर और परिवार के साथ बिताए हर एक पल का आनंद ले पाएंगे।

आर्थिक जीवन में सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड बता रहा है कि आपको पैसों के मामले में किसी के सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। आपको जमीन-जायदाद खरीदने के लिए लोन लेना पड़ सकता है और आपको इस माह बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन मिल जाएगा।

नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस समय करियर पर पूरी तरह से आपका नियंत्रण होगा। आप अपने करियर से जो चाहते हैं, वैसा ही होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में विकास करेंगे और प्रगति प्राप्‍त करेंगे। इस माह आप करियर में अपने लक्ष्‍यों के काफी नज़दीक पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद या सम्‍मान मिलने के भी संकेत हैं।

सेहत के मामले में टू ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस महीने आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आपको अपने परिवार और करीबी लोगों का साथ मिलेगा।

शुभ अंक: 4 और 8

यह भी पढ़ें: करियर राशिफल 2024

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

करियर: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना शुभ साबित होगा। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उनसे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो इसके लिए यह समय एकदम अनुकूल है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को बेहतर करने या अपने प्रेम जीवन में आई परेशानियों को दूर करने की कोशिश करना चाहते हैं, तो इसमें भी आपको सफलता मिलेगी।

क्‍वीन ऑफ वैंड्स आपके आर्थिक रूप से मज़बूत होने का संकेत दे रहा है। आप अपने खर्चों को पूरा करने और आरामदायक जीवन जीने में सक्षम होंगे। इस महीने आप अपने खर्चों और बचत के बीच तालमेल बनाकर चलेंगे। आप अपने लिए बजट बनाएंगे ताकि पैसों को लेकर आपको कोई दिक्‍कत या परेशानी न आए।

करियर में ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आप अपने काम में डूबे रहने वाले हैं। इस महीने आपका काम ही आपके लिए सब कुछ रहने वाला है। हालांकि, आपको पूरी तरह से काम में डूबने से बचना चाहिए और जिंदगी की बाकी चीज़ों पर भी ध्‍यान देना चाहिए।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आपकी सेहत अच्‍छी रहेगी। परिवार और दोस्‍तों की मदद से आप अपनी सेहत में सुधार ला पाने में सफल होंगे। कुल मिलाकर मार्च के महीने में आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद उठाएंगे। सेहत के मामले में आपको इस महीने कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

शुभ अंक: 3 और 5

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन:  द लवर्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: द वर्ल्‍ड

मिथुन राशि के लोगों के जीवन में द लवर्स कार्ड प्रेम और स्‍नेह का संकेत दे रहा है। इस समय आप अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत कर सकते हैं। आप हर एक पल का आनंद लेंगे। आपको अपने पार्टनर से कोई सरप्राइज़ मिल सकता है और आप दोनों एक-दूसरे से खूब प्‍यार-भरी बातेे करेंगे।

आर्थिक जीवन में आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके मुताबिक इस महीने पैसों को लेकर आप थोड़े लापरवाह हो सकते हैं। आपको इस समय अपनी बचत के पैसों को संभालकर रखने की सलाह दी जाती है। अगर आप इसे भी खर्च कर देते हैं, तो आगे चलकर आपको आर्थिक तंगी देखनी पड़ सकती है। आप इस समय बचत पर ध्‍यान दें और अपने पैसों को सोच-समझकर खर्च करें।

करियर के क्षेत्र में आपको क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में काफी खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इस समय आपके मन में नौकरी बदलने का विचार तक नहीं आएगा और आप अपनी मौजूदा नौकरी से काफी खुश रहेंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अलग-अलग तरह की चीज़ें सीखने का मौका मिलेगा। आप अपने करियर में प्रगति और विकास करेंगे।

सेहत में द मून कार्ड कहता है कि आपके दिमाग में चल रहे विचार आपको परेशान कर सकते हैं और इसका असर आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने की आशंका है। आपको अपने आसपास के माहौल पर ध्‍यान देने की जरूरत है। खुद को ठीक करने के लिए आप अपने माहौल में कुछ जरूरी बदलाव करने के बारे में भी सोच सकते हैं।

शुभ अंक: 2 और 6

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द हीरोफैंट

करियर: नाइट ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: स्‍ट्रेंथ

मार्च माह के लिए कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय अपने रंग-रूप को लेकर आपका मन नकारात्‍मक विचारों से घिर सकता है। इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में भी कमी आने की आशंका है और हो सकता है कि आप अपने रिश्‍ते के प्रति पूरी तरह से समर्पित न हो पाएं।

आर्थिक जीवन में आपको द हीरोफैंट कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाने और पैसों की बचत करने पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपको धन के मामले में थोड़ी सावधानी रखनी होगी। आपको जरूरी चीज़ों पर ही धन खर्च करने की सलाह दी जाती है।

नाइट ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आपको अपने करियर में नए अवसर, नई भूमिकाएं और नई जिम्‍मेदारियां मिलने की संभावना है। यदि आप अब तक पदोन्‍नति का इंत़जार कर रहे थे, तो अब वह भी आपकी झोली में आकर गिर सकती है।

सेहत में द स्‍ट्रेंथ कार्ड कहता है कि इस महीने आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम रहेगा और आपकी ताकत में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। यह माह सेहत के मामले में शानदार रहने वाला है।

शुभ अंक: 9 और 7

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द मून

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

करियर: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

सिंह राशि के लोगों को प्रेम जीवन में द मून कार्ड मिला है जो आपके लिए ज्‍यादा अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है। द मून कार्ड के अनुसार आप इस समय असहज और अस्थिर महसूस कर सकते हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच संचार संबंधी समस्‍याएं पैदा होने के संकेत हैं। यदि हाल ही में आपके प्रेम संबंध की शुरुआत हुई है, तो आपको अपने पार्टनर से धोखा मिलने की आशंका है। आपसे इस नए रिश्‍ते में कुछ बातें या सच छिपाया जा सकता है।

आ‍र्थिक जीवन में किंग ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आप अपनी बुद्धि के कारण आर्थिक रूप से काफी सहज और स्थिर महसूस करेंगे। हालांकि, भौतिक सुखों के मामले में आपके अंदर प्रोत्‍साहन की कमी आ सकती है। इस महीने पैसों को लेकर आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बताता है कि इस महीने आप अपनी नौकरी में कुछ नया सीख सकते हैं या कुछ नया सीखने के लिए भी यह समय अनुकूल है। हो सकता है कि आप इस समय जोश और उत्‍साह से भरपूर एक इंटर्न की तरह महसूस करेंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कहता है कि आपको इस महीने अपनी सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। नियमित व्‍यायाम करें। इसकी मदद से भविष्‍य में भी आपकी सेहत अच्‍छी रह पाएगी।

शुभ अंक: 5 और 2

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: द हीरोफैंट

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स 

करियर: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: डेथ

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों के लिए द हीरोफैंट कार्ड दर्शाता है कि इस महीने आपको अपने रिश्‍ते को बेहतर करने पर काम करना होगा। इस समय आपको अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने या उसे कायम रखने के लिए कुछ प्रयास करने की जरूरत पड़ सकती है। आपका रिश्ता पारंपरिक होने के साथ साथ मॉडर्न भी रहेगा। आप एक दूसरे को उचित स्पेस देने के साथ साथ अकेले रहने और बढ़ने में भी विश्वास करते हैं। आप अपने रिश्ते की नींव को मजबूत बनाकर रखने में भी विश्वास करते हैं।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड आपको इस महीने पैसों के मामले में लापरवाही न बरतने की सलाह दे रहा है। आपको अपनी भावनाओं को अपने दिमाग पर हावी होने से बचना है और इन चीज़ों को अच्‍छी तरह से प्रबंधित कर के चलने का प्रयास करें।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड के अनुसार इस महीने कार्यक्षेत्र में कोई वरिष्‍ठ अधिकारी या आपसे उम्र में कोई बड़ा व्‍यक्‍ति आपका मार्गदर्शन कर सकता है। उनका ज्ञान और समझदारी सफलता तक पहुंचने में आपका मार्गदर्शक बन सकती हैं। इस व्‍यक्‍ति के मन में आपके लिए कोई छल या द्वेष भाव नहीं होगा और वह सच्‍चे मन से आपको सफल होते हुए देखना चाहते हैं।

सेहत में डेथ कार्ड कहता है कि इस महीने आपको कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आप इन सभी परेशानियों से बाहर निकलने में सफल हो पाएंगे और आपकी सेहत में सुधार आएगा। वैसे तो सेहत के मामले में सब कुछ अच्‍छा रहने वाला है लेकिन फिर भी आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का थोड़ा ध्‍यान रखने की सलाह दी जाती है।

शुभ अंक: 1 और 5

यह भी पढ़ें: अपना आज का शुभ रंग जानें

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

तुला राशि के लोगों के प्रेम जीवन में एक नए रिश्‍ते की शुरुआत होने की संभावना है। यह माह आपके लिए काफी रोमांटिक रहने वाला है। आप इस नए प्रेम संबंध को लेकर काफी आनंदमय महूसस करेंगे। आपके निजी जीवन के लिए बहुत अच्‍छा समय है। यदि आप किसी को मन ही मन पसंद करते हैं, तो अब वह व्‍यक्‍ति आपके सामने अपने प्‍यार का प्रस्‍ताव रख सकता है।

आर्थिक स्‍तर पर ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको तर्कशील होकर सोचने की सलाह दे रहा है। हो सकता है कि इस महीने पैसों के मामले में आपका दिल और दिमाग एक-दूसरे का साथ न दें। पैसों को लेकर आपका दिल कुछ और कहेगा और आपके दिमाग में कुछ और चल रहा होगा। आपको इस महीने आवेग में आकर या जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय न लेने की सलाह दी जाती है। आप रणनीतिक तरीके से काम करें।

करियर में आपको जजमेंट कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस महीने आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपको परखने का काम कर सकते हैं। इस समय आप एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखें और हर एक चीज़ पर ध्‍यान दें। आप इस महीने इस बात को न भूलें कि आपके काम पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। आप इस परीक्षा को आसानी से पार कर लेंगे और सफलता पाने में सक्षम होंगे।

सेहत के मामले में मार्च का महीना आपके लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपको अपने आहार और नियमित व्‍यायाम पर ध्‍यान देने की जरूरत है। पूरी तरह से ठीक होने के लिए आपको चिकित्‍सकीय सहायता और अपने परिवार के प्‍यार और साथ की आवश्‍यकता है। आपको इस समय कोई ऐसी बीमारी हो सकती है जिसके बारे में किसी को ज्‍यादा जानकारी न हो।

शुभ अंक: 33 और 3

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि वृश्चिक राशि वाले इस महीने अपने पार्टनर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं। आप खुद शादी के बंधन में बंध सकते हैं या आपको अपने किसी करीबी रिश्‍तेदार की शादी का निमंत्रण मिल सकता है।

आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस महीने आपको अपनी आर्थिक स्थिति और पैसों की बचत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपसे जितनी भी बचत हो पाती है, जरूर करें। अगर आप आज से ही बचत करना शुरू कर देते हैं, तो आगे चलकर आपको मोटी रकम मिल सकती है। पैसों के मामले में यह महीना आपके लिए अच्‍छा साबित होगा।

करियर में सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि नौकरी के नए अवसर तलाशने या नया बिज़नेस शुरू करने में कोई दोस्‍त या सहकर्मी आपकी मदद कर सकता है। आप अपने शहर जाकर भी बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

सेहत के मामले में सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ज्‍यादा अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा  है। खराब सेहत की वजह से आपको परेशानी होने की आशंका है। कोई दीर्घकालिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या या पुरानी कोई बीमारी आपको फिर से परेशान कर सकती है। बेहतर होगा कि आप इस समय सेहत को लेकर सावधान रहें और सही इलाज करवाएं।

शुभ अंक: 45 और 9

धनु राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स (रिवसर्ड)

आर्थिक जीवन: द हैंग्‍ड मैन

करियर:  टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

धनु राशि के लोगों को इस महीने अपने घर और अपने रिश्‍ते में एक अजीब सी एनर्जी महसूस हो सकती है। इस सम़य आपके और आपके पार्टनर के बीच लगातार लड़ाई-झगड़े और कलह हो सकती है जिसकी वजह से घर का माहौल काफी नकारात्‍मक रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात करने की कोशिश करें। इसकी मदद से आप अपने रिश्‍ते की कई समस्‍याओं को सुलझा सकते हैं।

आर्थिक जीवन में आपको द हैंग्‍ड मैन कार्ड मिला है जो कि आपके लिए नकारात्‍मक संकेत दे रहा  है। यह महीना आपके लिए पैसों के मामले में बहुत मुश्किल साबित हो सकता है। इस समय आपका सारा ध्‍यान अपनी संपत्ति को बढ़ाने और पैसों की बचत करने पर रहेगा लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आप इस महीने आर्थिक रूप से खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगे।

टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप अपने करियर को दोबारा बनाने की कोशिश करेंगे। आप अपने करियर में पहले भी कुछ ज्‍यादा अच्‍छा नहीं कर पाए हैं। हो सकता है कि आपका करियर और बिज़नेस फेल हो जाए या आपकी नौकरी तक जा सकती है। इस महीने आप खुद को इस परिस्थिति से बाहर निकालने और आपके पास जो कुछ भी है उसका सही से उपयोग कर के आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

सेहत के मामले में आपको नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको मार्च के महीने में चिंता और डिप्रेशन अपनी चपेट में ले सकता है। आपको इस समय डॉक्‍टर या किसी पेशेवर की मदद लेने की सलाह दी जाती है ताकि समय रहते ही आपकी स्थिति में सुधार आ सके और बात ज्‍यादा न बिगड़े।

शुभ अंक: 6 और 42

मकर राशि       

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

मकर राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए मार्च का महीना बहुत अच्‍छा साबित होगा। आपका पार्टनर आपकी हर ख्‍वाहिश करे पूरी करेंगे और आप अपने रिश्‍ते में शांति और समर्पण महसूस करेंगे। सिंगल लोगों को अच्‍छे प्रस्‍ताव मिलने की संभावना है।

आर्थिक जीवन के मामले में यह महीना अच्‍छा रहने वाला है। जिन लोगों पर आप भरोसा करते हैं, वे इस समय आपको कोई वित्तीय सलाह दे सकते हैं जिससे आपको फायदा होने की उम्‍मीद है। आपका करियर ठीक वैसे ही चल रहा है, जैसा आपने चाहा था लेकिन यह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को नज़रअंदाज़ करने से आपको आगे चलकर बड़ी परेशानियां हो सकती हैं इसलिए सावधान रहें।

करियर में क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि आप अपने करियर में जो कुछ भी चाहते हैं, उसे पाने के लिए आपको इस महीने अपनी प्राथमिकताएं तय करने की जरूरत है। इस महीने आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जिनके बाद आपको स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि आपको अपने करियर में करना क्‍या है।

सेहत में आपको फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो यह संकेत दे रहा है कि इस महीने भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव और तनाव की वजह से आपको स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। अपनी सेहत में सुधार लाने के लिए आपको भावनात्‍मक तनाव को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

शुभ अंक: 4 और 13

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: जजमेंट

कुंभ राशि के जातक इस महीने अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को अपने परिवार से मिलवाने की सोच रहे हैं, तो यह महीना इसके लिए एकदम सही है। सिंगल लोगों को अचानक से प्रेम प्रस्‍ताव मिलने की संभावना है।

इस समय आपको कुछ आर्थिक परेशानियां होने के संकेत हैं और आप यही सोचते रहेंगे कि इन परेशानियों से कैसे निकला जाए और आप आर्थिक रूप से कैसे स्थिर हो सकते हैं। हालांकि, आपको कोई समाधान मिल पाना मुश्किल नज़र आ रहा है। अपनी मौजूदा आ‍र्थिक समस्‍याओं की वजह से आप बहुत ज्‍यादा सोचना भी शुरू कर सकते हैं और इससे आपके ऊपर दबाव बढ़ सकता है।

करियर में आपको ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस समय आपका सारा ध्‍यान अपने करियर को बनाने पर रहेगा और आप लंबे समय से ऐसा ही चाहते थे। इस महीने आप अपने करियर में सर्वोत्‍तम प्रदर्शन करेंगे। आपने अपने पेशेवर जीवन को लेकर जो कुछ भी चाहते हैं, वो सब आप हासिल कर पाएंगे।

जजमेंट कार्ड बीमारी के बाद सेहत के ठीक होने के संकेत दे रहा है। इस समय आपको अपने अंदर से नकारात्‍मकता को दूर कर अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने पर ध्‍यान देना चाहिए। अपनी पिछली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से आप काफी कुछ सीख चुके हैं।

शुभ अंक: 7 और 16

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द एंपेरर

करियर: द सन

स्वास्थ्य: जस्टिस

मीन राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए यह महीना बहुत शानदार रहने वाला है। आप अपने प्रेम संबंध को शादी के बंधन में बदल सकते हैं। आपके घर पर कोई शुभ कार्यक्रम भी हो सकता है।

इस समय आप आर्थिक रूप से संपन्‍न रहेंगे और सुरक्षित महसूस करेंगे। इसके साथ ही इस महीने आपका अपनी संपत्ति पर पूरा नियंत्रण रहने वाला है। आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी और धन को लेकर आपको कोई परेशानी होने की आशंका नहीं है।

आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति मिलने की संभावना है जिससे आपके करियर में तेजी आएगी। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में रहेंगे। करियर में द सन कार्ड आपको बहुत अच्‍छे संकेत दे रहा है। अपने पेशेवर जीवन को लेकर आपकी सभी इच्‍छाएं पूरी होंगी और आपको लगेगा जैसे करियर के क्षेत्र में आपके पास सब कुछ है।

इस महीने आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप अपने शरीर की हर मांग को पूरा कर पाएंगे।

शुभ अंक: 1 और 11

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बृ‍हस्‍पति कर रहे हैं दैत्‍य गुरु शुक्र की राशि में प्रवेश, खुलने वाली है इन 3 राशियों की किस्‍मत

वैदिक ज्‍योतिष में ग्रहों के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने को एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना के रूप में बताया गया है। ग्रहों के गोचर करने पर मानव जीवन के साथ-साथ देश और दुनिया पर भी इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। किसी के लिए ये गोचर शुभ और फलदायी स‍ाबित होते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इसके नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।

अब बृहस्‍पति ग्रह शुक्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बृहस्‍पति के इस राशि परिवर्तन से तीन राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं तीन राशियों के बारे में बताया गया है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि बृहस्‍पति किस तिथि को वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और बृहस्‍पति के वृषभ राशि में होने पर किस तरह के प्रभाव मिलते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कब हो रहा है गुरु का गोचर

शनि के बाद बृहस्‍पति दूसरा सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। इस ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 13 महीने का समय लगता है। गुरु 01 मई, 2024 को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके दो दिन बाद ही 03 मई, 2024 को रात्रि 10 बजकर 08 मिनट पर गुरु अस्‍त हो जाएंगे। यहां पर इसे गुरु तारा डूबने के नाम से भी जाना जाता है। इसके एक महीने बाद 03 जून, 2024 को प्रात: 03 बजकर 21 मिनट पर गुरु उदय होंगे।

वृषभ राशि में बृहस्‍पति के होने का महत्‍व

कुंडली में गुरु के वृषभ राशि में विराजमान होने पर जातक का शरीर चौड़ा और हृष्ट-पुष्ट होता है। ये जातक ब्राहृमणों और देवताओं का आदर करते हैं और इनके जीवन में वैभव की कोई कमी नहीं होती है। इसके अलावा ये लोग भाग्‍यशाली और रूपवान भी होते हैं। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है और इनकी मधुर वाणी होती है। ये स्‍वभाव से विनम्र होते हैं और इन्‍हें राजनीति की अच्‍छी समझ होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तो चलिए अब जान लेते हैं कि बृहस्‍पति के वृषभ राशि में आने पर किन राशियों के भाग्‍योदय होने की संभावना है।

वृषभ राशि

बृहस्‍पति आपकी ही राशि में प्रवेश करने वाले हैं और उनका यह राशि परिवर्तन आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छी सफलता मिलने के योग हैं। आपको जो भी काम दिया जाएगा, आप उसे पूरी निपुणता के साथ करेंगे। इस समय आप कई नए व्‍यवसायों में भी हाथ आज़मा सकते हैं और इसमें आपको सफलता मिलने की भी प्रबल संभावना है। गुरु के गोचर के दौरान आपकी आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी। इस समय आपको खूब धन लाभ होने के संकेत हैं। इसके अलावा वृषभ राशि वाले आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नज़र आएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आईं दूरियां अब खत्‍म होंगी। आप दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। व्‍यापारियों को विदेश से लाभ होने के संकेत हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के स्‍वामी ग्रह ही बृहस्‍पति हैं इसलिए यह गोचर आपके लिए बहुत ज्‍यादा फायदेमंद रहने वाला है। बृहस्‍पति आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी। आपको करियर में अच्‍छे अवसर मिलने की संभावना है। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक्‍की भी मिल सकती है। यदि आप पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपकी प्रतीक्षा खत्‍म हो सकती है। आपकी कई खास लोगों से मुलाकात होने के संकेत हैं और ये लोग आगे चलकर लाभ पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। व्‍यापारियों को हर दिशा से मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपको इस गोचर के दौरान अपने भाई-बहनों का भी साथ और प्‍यार मिलेगा। इससे आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए भी बृहस्‍पति का यह गोचर शुभ रहने वाला है। इसका सबसे ज्‍यादा असर आपकी आय पर पड़ेगा। कर्क राशि के लोगों की आय में वृद्धि होगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मज़बूती मिलेगी। कर्क राशि के ग्‍यारहवें भाव में यह गोचर होने जा रहा है। आपकी आय में जबरदस्‍त इज़ाफा होने के आसार हैं। आपके लिए आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं। आप इस समय मानसिक रूप से काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आप अपने हर कार्य को सकारात्‍मक होकर करेंगे। गुरु के वृषभ राशि में आने पर आपके परिवार में भी खुशी का माहौल रहने वाला है। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। आपने जो योजनाएं बनाई हैं, उनके सफल होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

कुंभ राशि में बुध के आने पर, इन्‍हें मिलेगा छप्‍पर फाड़ के पैसा, दूर होंगे सारे कष्‍ट

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर का बहुत महत्‍व है। जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इससे देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अब फरवरी के महीने में बुध का गोचर होने जा रहा है, जाे सभी राशियों पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

बुध को बुद्धि एवं वाणी का कारक माना गया है और इस ग्रह का प्रभाव लोगों के बोलने के तरीके पर भी पड़ता है। जन्‍मकुंडली में बुध की शुभ स्थि‍ति व्‍यक्‍ति को सुख और उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करता है। इसके साथ ही जातक का दिमाग तेज होता है। बुध के शुभ प्रभाव के कारण ज्ञान की प्राप्ति होती है और व्‍यक्‍ति उत्‍तम सफलता प्राप्‍त करता है। इन्‍हें हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं और ये लोग अपने ज्ञान के बल पर अपने करियर और व्‍यापार में सही फैसले ले पाते हैं।

कब हो रहा है बुध का गोचर

20 फरवरी, 2024 को प्रात: काल 05 बजकर 48 मिनट पर बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के शनि की राशि कुंभ में आने पर कुछ राशियों के आर्थिक जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि बुध के गोचर से किन राशियों को धन लाभ होने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है। आपको इस समय सट्टेबाज़ी से भी पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। अगर अब तक आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो अब आपकी परेशानियां दूर होंगी। आप इस समय इतना पैसा कमाएंगे कि अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप अपने परिवार की भी सभी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में समर्थ होंगे। कुल मिलाकर, बुध का गोचर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

बुध के कुंभ राशि में आने से वृषभ राशि के लोगों को अपने आर्थिक जीवन में लाभ प्राप्‍त होगा। आप पैसे कमाने के साथ-साथ बचत पर भी ध्‍यान दे पाएंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। आपके दिमाग में पैसा कमाने के विचार आते रहेंगे। इस समय आपके ऊपर पैसा कमाने का जुनून सवार रह सकता है। अपनी इसी सोच की वजह से आप आर्थिक रूप से संपन्‍न बन पाएंगे। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप खूब पैसा भी कमाएंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको अच्‍छा मुनाफा और लाभ होने की उम्‍मीद है। आपको अपनी नौकरी में इंसेंटिव भी मिल सकता है। इसके साथ ही आपके वेतन में वृद्धि होने की भी संभावना है। आपको विदेशी स्रोत से भी लाभ मिलने के संकेत हैं। इन सभी चीज़ों की वजह से आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। पैसा कमाने के साथ-साथ आप धन की बचत भी कर पाएंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को अपने व्‍यापार में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर कर्क राशि के लोग अपने बिज़नेस में खूब तरक्‍की करेंगे। आपको किसी डील से अच्‍छा मुनाफा मिलने की उम्‍मीद है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। आपको अचानक कोई सरप्राइज भी मिल सकता है। इस समय आर्थिक रूप से आपकी स्थिति मज़बूत रहने वाली है। पैसों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप धन का व्‍यय करने के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर पाएंगे।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

बुध के गोचर के दौरान सिंह राशि के लोग अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे। आपकी बचत में भी वृद्धि होगी। आपने अपने काम में जो मेहनत की है, उसका अब आपको अच्‍छा परिणाम मिलने वाला है। आपकी आय के स्रोत तो बढ़ेंगे और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। पैसों की बचत करने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। आप इस समय ऐसी योजनाओं में निवेश करेंगे जिससे आपको अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से संपन्‍न रहने की वजह से आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप जितना भी पैसा कमाएंगे, उससे बहुत संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपकी आय में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आप शेयर मार्केट से भी मुनाफा कमाएंगे। इसके अलावा ट्रेड से भी आपकी आय में वृद्धि होगी। पैसों के मामले में आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आपके पास इस समय पर्याप्‍त धन रहने वाला है जिससे आप अपने साथ-साथ अपने परिवार की जरूरतों को भी पूरा कर पाएंगे। आर्थिक रूप से संपन्‍न रहने की वजह से आपके घर-परिवार में भी खुशी का माहौल रहेगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

बुध का कुंभ राशि में गोचर करना धनु राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के लिए वरदान साबित हो सकता है। आप इस समय खूब धन कमाएंगे और बड़ी आसानी से अपने खर्चों को पूरा कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको पैसों की बचत करने में भी कोई समस्‍या नहीं आने वाली है। वहीं नौकरीपेशा जातकों की सैलरी में बढ़ोत्‍तरी होने के योग हैं। आपको इंसेंटिव भी मिल सकता है। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप पैसों की बचत करने में भी सफल हो पाएंगे।

धनु साप्‍ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!