मासिक राशिफल मार्च 2024: धनु राशि वालों को हो सकती है पैसों की तंगी

धनु मासिक राशिफल मार्च 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है धनु राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि धनु राशि के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में धनु राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने सूर्य 14 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे यानी कि आपको इस गोचर के दौरान अनुकूल परिणाम मिलेगा। इसके बाद सूर्य के आपके चतुर्थ भाव में आने पर आपको नकारात्‍मक प्रभाव मिलने शुरू हो सकते हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें, तो मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं। 15 मार्च तक मंगल उच्च के रहेंगे, इसलिए कुछ मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं बाद में तीसरे भाव में जाने पर मंगल आपको अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। अतः मंगल सामान्य तौर पर इस महीने आपके लिए फलदायी साबित होंगे।

बुध ग्रह महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे जो कि आपके लिए कमजोर स्थिति कही जाएगी। 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मीन राशि में चतुर्थ भाव के बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद मेष राशि के बुध आपके लिए कमजोर परिणाम दे सकते हैं।

बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति सामान्य तौर पर आपको अच्‍छे परिणाम देंगे। वहीं शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे जबकि 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंच  जाएंगे शुक्र के ये दोनों ही गोचर अनुकूल रहेंगे। शनि ग्रह कुंभ राशि में किंतु राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि आपको औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे यानी कि राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु भी अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात धनु लग्न या धनु राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मासिक राशिफल मार्च 2024: धनु राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके कर्म स्थान का स्वामी ग्रह बुध 7 मार्च तक आपके तीसरे भाव में रहेंगे। बुध के लिए यह एक कमजोर स्थिति है। अतः इस अवधि में व्यापार से जुड़ी अनावश्यक यात्राओं को त्यागना समझदारी का काम होगा। इस अवधि में दूरभाष इत्यादि के माध्यम से की जाने वाली व्यापारिक डील से भी आपको बचना चाहिए लेकिन 7 मार्च के बाद स्थितियां थोड़ी सी बेहतर होंगी। हालांकि, फिर भी परिणाम औसत ही रहेंगे क्योंकि इस अवधि में बुध नीच का रहेगा और राहु के साथ होगा। अतः व्यापार में कोई बड़ा जोखिम नहीं लेना है बल्कि जो जैसा चल रहा है उसे चलने देंगे तो परिणाम संतोषप्रद मिल सकेंगे। वहीं नौकरी इत्यादि में भी इस अवधि में वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखना है। कार्यक्षेत्र में चलने वाली पॉलिटिक्स से बचना ही समझदारी का काम होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मार्च 2024 में धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आपके लाभ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी रहने वाली है। अर्थात इस महीने आपको अपनी मेहनत के अनुरूप लाभ मिलते रहेंगे। आपकी कमाई सामान्य तौर पर अच्छी रहेगी। रहा सवाल बचत का तो बचत के मामले में महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है क्योंकि धन स्थान का स्वामी इस महीने लगभग आधे से ज्यादा समय अस्त रहेगा लेकिन फिर भी धन स्थान के स्वामी शनि की बेहतर स्थिति धन संग्रह में भी मददगार बनेगी। वहीं महीने के पहले हिस्‍से में खासकर 7 मार्च तक स्वामी शुक्र धन भाव में जाकर आपको न केवल लाभ दिलवाने में मदद करेंगे बल्कि बचत भी करवा सकते हैं। महीने का लगभग आधा हिस्सा कमजोर तो आधा हिस्सा अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इसलिए इस महीने आप आर्थिक मामलों में मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में यह महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति पंचम भाव में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे और शुक्र की स्थिति इस महीने ज्यादातर अच्छी है। लिहाज़ा स्वास्थ्य में कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। इन सब के बावजूद भी राहु केतु की स्थिति को देखते हुए, साथ ही साथ महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना समझदारी का काम होगा। अर्थात इस महीने स्वास्थ्य में कोई बड़ी परेशानी नहीं है। ज्यादातर समय स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए लेकिन कभी-कभार छोटी-मोटी विसंगतियां आ सकती हैं, जिन्हें आप अनुशासित रहकर ठीक कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों की शिक्षा

प्राथमिक शिक्षा के कारक बुध ग्रह की स्थिति इस महीने औसत है तो वहीं उच्च शिक्षा के कारक ग्रह बृहस्पति की स्थिति काफी हद तक अच्छी है। अतः प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में पंचम भाव में स्थित बृहस्पति उन्हें भी अच्छे परिणाम दे सकेंगे। वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ध्‍यान लगाने में राहु की ओर से दिक्‍कत आ सकती है लेकिन लगातार की गई कोशिश न केवल विषय पर फोकस करने में कामयाबी देगी बल्कि परिणाम भी काफी अच्छे मिल सकते हैं। सारांश है कि कुछ कठिनाइयां तो रहेंगी लेकिन लगातार मेहनत करने वाले विद्यार्थी शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

महीने के पहले पक्ष में आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति काफी हद तक अनुकूल रहेगी। हालांकि, मंगल पंचम भाव को देखेंगे जिससे कभी-कभार लव पार्टनर नाराज़ होने का दिखावा कर सकता है, पर सच्चाई यह है कि यदि आपका प्रेम सच्चा है तो कोई बड़ी विसंगति नहीं आएगी और आप अपनी लव लाइफ का आनंद ले सकेंगे।

वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने थोड़ी सी जागरूकता दिखाने की जरूरत रहेगी क्योंकि सप्तम भाव का स्वामी बुध इस महीने ज्यादातर औसत या फिर कुछ-कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। अतः दाम्पत्य संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी। सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

महीने के पहले हिस्से में उच्च का मंगल आपके दूसरे भाव में रहेगा। यद्यपि उच्च का होने के कारण कोई बड़ी नकारात्मकता नहीं देगा लेकिन मंगल स्वभाव से कुछ मामलों में आक्रामकता दिखाने वाला माना गया है। लिहाज़ा परिजनों के साथ आपका बर्ताव बहुत सौम्य रखना होगा और व्यवहार बड़प्पन भर रहना चाहिए। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम अच्छे मिलेंगे लेकिन अहंकार दिखाने की स्थिति में परिजनों से अनबन की स्थितियां भी देखने को मिल सकती हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर तो वहीं दूसरा हिस्सा कमज़ोर रह सकता है। 

मार्च 2024 में धनु राशि वालों के लिए उपाय

  • मंदिर के बाहर बैठे हुए जरूरतमंदों लोगों में बादाम बाटें। 
  • अस्थमा रोगियों को दवा खरीदने में मदद करें। 
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि मार्च महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

कुंभ में मंगल का गोचर, इन राशियों का बर्बाद कर सकता है करियर

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम का कारक माना गया है। माना जाता है कि मंगल की कृपा के बिना करियर के क्षेत्र में सफलता मिल पाना बहुत मुश्किल होता है। यदि कोई व्‍यक्‍ति अपने करियर या पेशेवर जीवन में सफल होना चाहता है, तो उसकी कुंडली में मंगल का मज़बूत होना आवश्‍यक है। यही वजह है कि इस बार मार्च के महीने में होने वाले मंगल के गोचर से कुछ राशियों के जातकों को अपने करियर में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

जी हां, मार्च के महीने में मंगल का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके करियर में गिरावट आने की संभावना है और इस ब्‍लॉग में हम आपको विस्‍तार से उन्‍हीं राशियों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें मंगल के इस गोचर के दौरान अपने करियर में संभलकर रहने की जरूरत है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि किस तिथि पर मंगल का यह गोचर होने वाला है।

मंगल के गोचर की तिथि एवं समय

मंगल ग्रह 15 मार्च 2024 की शाम 05 बजकर 42 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और इस बार मंगल शनि की राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वैदिक ज्‍योतिष में मंगल ग्रह की बात करें, तो इस ग्रह के बली होने पर व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सभी तरह के सुख प्राप्‍त होते हैं और उसका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहता है। इसके साथ ही मंगल जातक को बुद्धिमान भी बनाता है। मंगल की कृपा से करियर में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। हालांकि, इस बार मंगल के गोचर करने पर कुछ राशियों का करियर डूब भी सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के जातकों को अपने करियर क्षेत्र में संभलकर रहने की जरूरत है।

मंगल के कुंभ राशि में गोचर करने पर इनका बिगड़ेगा करियर

मेष राशि

इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आप अपनी नौकरी से असंतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको अपने उच्‍च अधिकारियों से अपने काम को लेकर जिस प्रशंसा की आशा है, वह आपको नहीं मिल पाएगी और यह आपकी चिंता और असंतुष्टि का कारण भी बन सकता है। व्‍यापारियों को भी इस समय मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावना है। आपको मुनाफा कमाने में दिक्‍कतें आ सकती हैं और आपके प्रतिद्वंदी भी इस समय आप पर भारी पड़ सकते हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

करियर के क्षेत्र में वृषभ राशि के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातक काम का दबाव बढ़ने की वजह से परेशान रह सकते हैं। अपने कार्यक्षेत्र में सफल होना और समय पर काम पूरा कर पाना, आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान आपके मन में अधिक धन कमाने और करियर के क्षेत्र में प्रगति करने की इच्‍छा से नौकरी बदलने तक का विचार आ सकता है। हालांकि, इस गोचरकाल के दौरान आपके लिए नौकरी बदलना या अच्‍छी नौकरी मिल पाना आसान नहीं रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

मंगल का कुंभ राशि में प्रवेश करना कर्क राशि के जातकों के लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के मन में अपनी नौकरी को लेकर असंतुष्टि पैदा हो सकती है। इस बात की भी संभावना है कि इस समय आपको अपनी इच्‍छा के अनुसार परिणाम नहीं मिल पाएंगे। अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति या वेतन में वृद्धि की उम्‍मीद कर रहे हैं, तो फिलहाल आपके हाथ निराशा ही लगेगी। इस समय आपके अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। साथ ही आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग पाने में भी दिक्‍कत आ सकती है। कुल मिलाकर, इस गोचर के दौरान आपको अपने करियर से निराशा और असंतोष महसूस हो सकता है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को मंगल के गोचर के दौरान अनुकूल प्रभाव न मिल पाने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातकों के सामने उनके उच्‍च अधिकारी और सहकर्मी चुनौतियां उत्‍पन्‍न कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके ऊपर काम का बोझ भी बढ़ सकता है और इस सबकी वजह से आपका नौकरी बदलने का मन कर सकता है। कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों की वजह से आपका आत्‍मविश्‍वास कम होने के संकेत हैं। आपको इस समय ऐसा भी लग सकता है जैसे आपके सहकर्मी आपको धोखा दे रहे हैं। कार्यस्‍थल में आपके मान-सम्‍मान में भी कमी आ सकती है। इस गोचरकाल के दौरान आपके विकास का मार्ग भी अवरूद्ध हो सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के लोग अपने करियर को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। आप अधिक वेतन और काम को लेकर संतुष्टि की तलाश करेंगे। वहीं आपके ऊपर काम का बोझ भी बढ़ सकता है और इस बात को लेकर आप काफी परेशान महसूस करेंगे। कुल मिलाकर तुला राशि के लोगों के लिए मंगल का कुंभ राशि में प्रवेश करना ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

आपको भी मंगल के गोचर के दौरान संभलकर रहने की जरूरत है। नौकरी में पदोन्‍नति के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी अड़चनें खड़ी हो सकती हैं। इस समय आपको धैर्य से काम लेना चाहिए।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

भगवान शिव को प्रिय हैं ये 3 राशि वाले, इन लोगों पर हमेशा रहती है भोलेनाथ की कृपा!

राशि चक्र में 12 राशि के बारे में जिक्र किया गया है और इन सभी राशि के जातकों में अपने विशेष गुण होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, इन सभी राशियों में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन पर भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा रहती है या यूं कहे कि ये राशियां भगवान शिव की बेहद प्रिय होती हैं और इन्हें शंकर जी के आशीर्वाद की कमी नहीं होती है। इन जातकों के जीवन में कष्ट तो आता है पर ये उन सभी कष्टों का निवारण करना अच्छे से जानते हैं। सनातन धर्म में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और उनके शरण में जो भी आता है वह जल्द ही हर समस्या से निवारण पाता है। तो आइए जानते हैं वे राशियां कौन-सी हैं, जिन पर भगवान भोलेनाथ हमेशा मेहरबान रहते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इन राशियों पर रहती है भगवान शिव की कृपा

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की प्रिय राशियों में मेष राशि की भी गणना होती है। मेष राशि पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है। इन जातकों के जीवन में यदि कोई समस्या आती है तो उनका निवारण भोलेनाथ जल्दी कर देते हैं। भगवान भोलेनाथ की कृपा से इन जातकों का करियर में अच्छा रहता है और समाज में भी ये खूब मान-सम्मान कमाते हैं। इन जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो, इन्हें धन की कभी कमी नहीं होती है और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। ये जातक तेजी से काम करने वाले, आशावादी और आत्मकेंद्रित होते हैं। इन जातकों को भगवान शिव की कृपा बरकरार रखने के लिए हर शनिवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि

भगवान शिव की प्रिय राशि में मकर राशि की भी गणना की जाती है। इस राशि पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं। बता दें कि न्याय देवता शनि देव भगवान शिव के परम भक्त हैं। ये जातक अपने करियर में बहुत अधिक ऊंचाई तक जाते हैं और खूब नाम व शोहरत कमाते हैं। कई बार इन्हें कुछ पारिवारिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है लेकिन ये अपनी समझदारी और भगवान शिव के आशीर्वाद से उन सभी समस्याओं को पार करने में सक्षम होते हैं। इस राशि के लोग यदि सच्चे मन से शिव की आराधना करें तो उनको जीवन में कभी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा। संकट के समय आपको शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र ऊँ नमः: शिवाय का जाप करना चाहिए।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों पर भी भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। इस राशि के स्वामी भी शनिदेव हैं, जिस वजह से भगवान शिव को यह राशि बहुत प्रिय है। इन जातकों पर भगवान शिव की बहुत अधिक कृपा रहती है। इन जातकों को धन, सुख व समृद्धि की कभी कमी नहीं महसूस होती है। ये सभी संकटों से बाहर निकलने में सक्षम होते हैं। इनका पारिवारिक जीवन भी बहुत अच्छा रहता है। भगवान शिव की कृपा से इन्हें अपने पसंद का जीवनसाथी मिलता है। कहे सकते हैं कि इस राशि के लोगों को शंकर जी को प्रसन्न करने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ता है। कुंभ राशि के लोग दिल के सच्चे होते हैं और हमेशा दूसरों का भला चाहते हैं। यही वजह है कि इस राशि के लोगों पर पर शिव जी हमेशा मेहरबान रहते हैं। शिव आराधना करने से इस राशि के लोगों का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। ऐसे में, यदि ये जातक मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें और उन्हें गन्ने का रस अर्पित करें तो भगवान शिव इनसे और जल्दी प्रसन्न हो सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने पर, इन राशियों का इलाज पर होगा खर्चा, किस्‍मत नहीं देगी साथ

शुक्र रविवार 31 मार्च, 2024 की शाम 04 बजकर 31 मिनट पर बृहस्‍पति की राशि मीन में गोचर करेंगे। शुक्र ग्रह 31 मार्च की शाम 16:31 बजे तक कुंभ राशि में रहकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मीन शुक्र की उच्च राशि है और यहां पर शुक्र 24 अप्रैल, 2024 की रात्रि 23:44 बजे तक रहेंगे और फिर इसके बाद मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

ज्योतिषशास्‍त्र में शुक्र के महत्‍व की बात करें, तो यह ग्रह प्रेम, भोग-विलास, सुख, समृद्धि और संपन्‍नता का स्‍वामी है। शुक्र के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में प्रेम और स्‍नेह मिलता है। सौरमंडल के सभी ग्रहों में बुध के बाद शुक्र ही हैं जो शीघ्रता से चलते हैं। वह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग 23 दिनों का समय लगाते हैं। शुक्र का अपनी उच्‍च राशि मीन में गोचर करना एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने पर सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस समय संभलकर रहने की जरूरत है।

एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें शुक्र के मीन राशि में गोचर करने के दौरान अपनी सेहत और धन को लेकर सतर्क रहना होगा।

शुक्र के मीन राशि में गोचर से इन्‍हें होगा नुकसान

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्‍वामी ग्रह बुध और शुक्र के बीच मैत्री संबंध है लेकिन फिर भी यह गोचर आपके लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। आपकी राशि के लिए शुक्र आपके द्वादश और पंचम भाव के स्वामी हैं और अब शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होने वाला है।

आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को अपने काम में सतर्क रहने की जरूरत है वरना उनसे कुछ गलतियां हो सकती हैं। आप अपने ऑफिस में लोगों से इधर-उधर की बातें करने से बचें और अपने काम पर ध्‍यान दें। आपके व्‍यवहार या बातों से कोई आहत हो सकता है। आपके प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। यह समय मिथुन राशि के लोगों के व्‍यापारियों के लिए भी कम लाभकारी सिद्ध होगा। मुनाफा कमाने के लिए आपको अ‍त्‍यधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे केंद्र भाव और नौवें त्रिकोण भाव के स्वामी होने से योग कारक ग्रह हैं। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा। इस दौरान आपको अपने जीवन के कुछ पहलुओं में नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। आप घर आए अतिथियों की खातिरदारी में व्‍यस्‍त रहेंगे। इस समय आपको अपनी वाणी पर खास नियंत्रण रखने की जरूरत है। किसी से भी बात करते समय आप कटु वचनों का प्रयोग न करें वरना आपके रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा आप दिखावा करने से भी बचें। यह गोचर आपकी सेहत के लिए भी ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है।

आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। आपको असंतुलित भोजन करने से बचना चाहिए। अगर आप इस समय अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बरतते हैं, तो आपको दांतों में दर्द, मुंह में छाले और गला खराब होने की शिकायत हो सकती है। वैसे यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा, बस आपको उपरोक्‍त बातों का ध्‍यान रखना है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि केलिए शुक्र इनकी राशि के स्वामी होने के साथ ही आठवें भाव के स्वामी भी हैं और इस गोचर के दौरान शुक्र आपके छठे भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय आपके खर्चों में बहुत ज्‍यादा वृद्धि होगी। वहीं सफलता पाने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा प्रयास करने होंगे। संघर्ष करने के बाद ही आपको कुछ मिल पाएगा। व्‍यापारियों के मन में कुछ चिंताएं रह सकती हैं। यदि आप शांत रहकर काम करेंगे, तो आपके लिए भी स्थिति अनुकूल हो सकती है। इस समय आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की आवश्‍यकता है। अगर आप डायबिटीज़ के मरीज़ हैं, तो आपको अपने खानपान को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्क रहना होगा वरना आपके लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसके अलावा आप इस समय प्रॉपर्टी आदि में भी निवेश न करें अन्‍यथा आपको नुकसान हो सकता है। इस गोचर के दौरान तुला रा‍शि के जातकों को अपनी सेहत और धन को लेकर सावधान रहना होगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मार्च मासिक राशिफल: त्योहारों का ये महीना इन राशियों के जीवन में लगाएगा चार चाँद!

मार्च 2024 मासिक राशिफल: मार्च मासिक राशिफल विशेष अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आज हम जानेंगे अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल के तीसरे महीने से जुड़ी ढेरों महत्वपूर्ण दिलचस्प और जानने योग्य बातें। इसके अलावा यहां हम जानेंगे इस महीने कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं, इस महीने कौन से ग्रह कब और किस राशि में अपनी चाल बदलेंगे, इस महीने के ग्रहण की जानकारी, इस महीने की शेयर मार्केट बाजार की भविष्यवाणी क्या कहती है, आदि। 

इसके अलावा नवंबर के महीने में किन सितारों का जन्मदिन आता है इन सभी बातों की जानकारी हम आपको इस विशेष राशिफल ब्लॉग के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं। तो चलिए सबसे पहले शुरू करते हैं और जान लेते हैं मार्च के महीने में हिंदू कैलेंडर के अनुसार कौन-कौन से महीने आते हैं और इनका क्या महत्व होता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

मार्च के महीने में आएंगे फाल्गुन और चैत्र के महीने

बात करें फाल्गुन माह की तो फाल्गुन का महीना 24 फरवरी 2024 से शुरू होकर 25 मार्च 2024 तक रहेगा। 

इस महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है क्योंकि इसी माह में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े और महत्वपूर्ण त्यौहार आते हैं। इसके अलावा इस महीने में भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा करने से व्यक्ति को विशेष और शुभ फल की प्राप्ति भी होती है। माना जाता है कि फाल्गुन के महीने में जो कोई भी व्यक्ति भगवान शंकर और भगवान विष्णु के साथ मां सीता, भगवान कृष्ण, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा करते हैं उनके जीवन में सुख, समृद्धि, धन, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 

इस महीने के धार्मिक महत्व की बात करें तो, कहा जाता है कि फाल्गुन के महीने में भगवान शिव और भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है क्योंकि इसी महीने में भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि और भगवान विष्णु को समर्पित आमलकी एकादशी का महत्वपूर्ण व्रत रखा जाता है। इस महीने में दान पुण्य का विशेष महत्व है। ऐसे में आप चाहे तो अपनी यथाशक्ति के अनुसार इस महीने में शुद्ध घी, सरसों के तेल, फल, अनाज, वस्त्र, आदि का ज़रूरतमन्द लोगों को दान करें।

अब बात करें चैत्र माह की तो, इस साल चैत्र का महीना 26 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगा जो 23 अप्रैल 2024 तक रहने वाला है। 

चैत्र का महीना हिंदू कैलेंडर का प्रथम महीना भी माना जाता है। ऐसे में स्वाभाविक है कि इसका महत्व भी काफी ज्यादा होगा। चैत्र महीने के साथ ही हिंदू नव वर्ष का पहला महीना शुरू हो जाता है। इस महीने में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी जैसे कई बड़े त्यौहार पड़ते हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में इसे इसे उगादिनाम यानी युग का आरंभ नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही जम्मू- कश्मीर में नवरेह, पंजाब में वैशाखी, महाराष्ट्र में गुड़ीपड़वा, सिंध में चेतीचंड, केरल में विशु, असम में रोंगली बिहू जैसे नामों से जाना जाता है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार जब अमावस्या के बाद चंद्रमा मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में प्रकट होकर रोज एक-एक कला बढ़ता है और 15 दिन चित्रा नक्षत्र में समाप्त हो जाता है यही वजह है कि चित्रा नक्षत्र के चलते इस महीने को चैत्र मास कहा गया है। 

बात करें महत्व की तो, चैत्र के महीने में भगवान विष्णु के दशावतारों में से प्रथम अवतार मत्स्य अवतार लेकर जल प्रलय में गिरे मनु को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। कहा जाता है इसके बाद ही नई सृष्टि का संचार हुआ था। इसके अलावा ब्रह्मा जी ने चैत्र के महीने में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि की रचना आरंभ की थी। यही वजह है कि चैत्र का महीना भी विशेष महत्व रखता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मार्च 2024 का हिंदू पंचांग 

बात करें अब मार्च महीने के हिंदू पंचांग के अनुसार गणना की तो, यह महीना जब एक तारीख से प्रारंभ होगा तो इस दिन कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, स्वाति नक्षत्र, ध्रुव योग और फाल्गुन महीना रहने वाला है। वहीं जब इस सप्ताह का समापन होगा तो इस दिन कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, ज्येष्ठ नक्षत्र और व्यतिपति योग और चैत्र माह रहने वाला है।

मार्च 2024: महत्वपूर्ण व्रत त्यौहार 

दिन व्रत-त्योहार 
1 मार्च, 2024 यशोदा जयंती
3 मार्च, 2024भानु सप्तमी, शबरी जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, जानकी जयंती
5 मार्च , 2024महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
6 मार्च, 2024विजया एकादशी
7 मार्च, 2024वैष्णव विजया एकादशी
8 मार्च, 2024महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
10 मार्च, 2024दर्श अमावस्या, फाल्गुन अमावस्या, द्वापर युग
11 मार्च, 2024 चंद्र दर्शन
12 मार्च, 2024फुलेरा दूज, रामकृष्ण जयंती
13 मार्च, 2024विनायक चतुर्थी
14 मार्च, 2024मासिक कार्तिगाई, मीन संक्रांति
15 मार्च, 2024स्कंद षष्ठी 
16 मार्च, 2024रोहिणी व्रत, कालाष्टमी 
20 मार्च, 2024आमलकी एकादशी
21 मार्च, 2024नरसिंह द्वादशी
22 मार्च, 2024प्रदोष व्रत
23 मार्च, 2024शहीद दिवस
24 मार्च, 2024छोटी होली, होलिका दहन, फाल्गुन चौमासी चौदस, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
25 मार्च, 2024वसंत पूर्णिमा, चैतन्य महाप्रभु जयंती, होली, डोल पुर्णिमा, लक्ष्मी जयंती, पानगुनी उथीरम, चंद्रग्रहण, फाल्गुन पूर्णिमा 
26 मार्च, 2024चैत्र प्रारंभ, इष्टि 
27 मार्च, 2024भाई दूज, भ्रातृ द्वितीय
28 मार्च, 2024छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
30 मार्च, 2024रंग पंचमी

फाल्गुन मास में अवश्य करें ये उपाय- बरसेगी धन दौलत

  • फाल्गुन के महीने में मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें और नियमित रूप से उन्हें गुलाब का फूल अर्पित करें। इससे आर्थिक परेशानी दूर होगी। 
  • अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे हैं या आपके घर में कोई बीमार चल रहा है तो भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा करें और उन्हें सफेद चंदन अर्पित करें। 
  • इसके अलावा अगर आपको बहुत जल्दी गुस्सा आता है या जो लोग बहुत जल्दी चिड़चिड़े हो जाते हैं उन्हें फाल्गुन के महीने में भगवान श्री कृष्ण को अबीर चढ़ाने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से आपका गुस्से पर काबू होने लगेगा।

चैत्र माह के चमत्कारी उपाय 

अब बात करें चैत्र माह के उपायों की तो, 

  • इस महीने में एक लाल कपड़े में पांच तरह के लाल फल रखकर किसी को दान कर दें। इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। 
  • चैत्र के महीने में पीपल के पेड़ की पूजा करें और परिक्रमा करते हुए लाल रंग अर्पित करें। इससे जीवन में सुख शांति बनी रहती है। 
  • चैत्र के महीने में अगर आप हर बृहस्पतिवार केले के पेड़ की पूजा करते हुए भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करते हैं तो इससे आपका गुरु ग्रह मजबूत होता है। 
  • चैत्र के महीने में जानवरों को पानी पिलाया जाए तो इससे मां लक्ष्मी का घर में वास बना रहता है। 
  • चैत्र के महीने में अगर आप 108 बार अपने ईष्ट देव को पान के पत्तों पर नाम लिखकर मंदिर में रखें तो इससे घर में वैभवता और ऐश्वर्य बना रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मार्च 2024 विवाह मुहूर्त

अगर आप भी मार्च के महीने में विवाह करना चाहते हैं या आपके घर में कोई विवाह योग्य है और आप विवाह के मुहूर्त की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो चलिए इससे संबंधित सूची पर एक नजर डाल लेते हैं।

इस वर्ष मार्च में कुल 10 विवाह मुहूर्त हैं जिनकी सूची हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा अगर आप 2024 के अन्य महीनों में विवाह मुहूर्त का शुभ समय जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

तिथि और दिन मुहूर्त नक्षत्र तिथि 
1 मार्च, शुक्रवार06 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तकस्वातीषष्ठी
2 मार्च, शनिवाररात 08 बजकर 24 मिनट से 03 मार्च की सुबह 06 बजकर 44 मिनट तकअनुराधासप्तमी
3 मार्च, रविवारसुबह 06 बजकर 44 मिनट से दोपहर 05 बजकर 44 मिनट तकअनुराधासप्तमी, अष्टमी
4 मार्च, सोमवाररात 10 बजकर 16 मिनट से 05 मार्च की सुबह 06 बजकर 42 मिनट तकमूलनवमी
5 मार्च, मंगलवारसुबह 06 बजकर 42 मिनट से दोपहर 02 बजकर 09 मिनट तकमूलनवमी, दशमी
6 मार्च, बुधवारदोपहर 02 बजकर 52 मिनट से 07 मार्च की सुबह 06 बजकर 40 मिनट तकउत्तराषाढ़ाएकादशी, द्वादशी
7 मार्च, गुरुवारसुबह 06 बजकर 40 मिनट से सुबह 08 बजकर 24 मिनट तकउत्तराषाढ़ाद्वादशी
10 मार्च, रविवारदोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 11 मार्च की सुबह 06 बजकर 35 मिनट तकउत्तराभाद्रपदप्रतिपदा
11 मार्च, सोमवारसुबह 06 बजकर 35 मिनट से 12 मार्च की सुबह 06 बजकर 34 मिनट तकउत्तराभाद्रपद, , रेवतीप्रतिपदा, द्वितीया
12 मार्च, मंगलवारसुबह 06 बजकर 34 मिनट दोपहर 03 बजकर 8 मिनट तकरेवतीतृतीया

मार्च 2024: ग्रहण गोचर की विस्तृत जानकारी 

मार्च 2024 के गोचर की बात करें तो, इन्हें ज्योतिष में विशेष दर्जा दिया जाता है। माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह कोई भी परिवर्तन करता है फिर वह चाहे राशि परिवर्तन हो या नक्षत्र परिवर्तन हो या फिर स्थिति परिवर्तन हो तो इसका आम जनजीवन, देश, दुनिया पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव अवश्य पड़ता है। ऐसे में बात करें मार्च के महीने में होने वाले गोचरों की तो, मार्च के महीने में ग्रहों के आठ अहम परिवर्तन होने वाले हैं। 

सबसे पहले 7 मार्च को  बुध का मीन राशि में गोचर और शुक्र का कुंभ राशि में गोचर होने वाला है। इसके बाद 14 मार्च को सूर्य का मीन राशि में गोचर हो जाएगा। इसके ठीक अगले ही दिन यानि 15 मार्च मंगल का कुम्भ राशि में गोचर होगा साथ ही इसी दिन बुध का मीन राशि में उदय भी हो जाएगा। इसके बाद 18 मार्च को शनि का कुम्भ राशि में उदय हो जाएगा। फिर 26 मार्च को बुध का मेष राशि में गोचर होगा और अंत में 31 मार्च को शुक्र का मीन राशि में गोचर हो जाएगा। 

इन सभी गोचर का अपने जीवन पर विस्तृत प्रभाव और राशि अनुसार उपाय आदि जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं। 

बुध का मीन राशि में गोचर

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर

सूर्य का मीन राशि में गोचर

मंगल का कुम्भ राशि में गोचर

बुध का मीन राशि में उदय

शनि का कुम्भ राशि में उदय

बुध का मेष राशि में गोचर

शुक्र का मीन राशि में गोचर

महत्वपूर्ण जानकारी: मार्च के महीने में मीन राशि में कई महत्वपूर्ण ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है। जैसे सबसे पहले बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे, फिर सूर्य का भी मीन में गोचर होने वाला है। इसके बाद बुध मीन में ही उदित हो जाएंगे और अंत में शुक्र का भी मीन में गोचर हो जाएगा। अर्थात मार्च के महीने में मीन राशि में बुध-सूर्य और शुक्र की युति होने वाली है जिसका निश्चित तौर पर सभी बारह राशियों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलने वाला है। 

इसके अलावा कुम्भ राशि में भी इस महीने बड़ी हलचल होने वाली है। जहां सबसे पहले के तरफ कुम्भ में शुक्र का गोचर होगा, वहीं इसके बाद मंगल भी कुम्भ में आ जाएंगे। इसके बाद कुम्भ में ही शनि उदित हो जाएंगे। अर्थात मार्च के महीने में शुक्र मंगल की युति होने वाली है जिसका निश्चित तौर पर सभी बारह राशियों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलने वाला है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मार्च 2024 शेयर बाजार भविष्यवाणी 

अगर आप भी शेयर बाजार भविष्यवाणी में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारा यह खास सेगमेंट आपके लिए तैयार किया गया है। यहां पर हम आपको इस महीने का शेयर मार्केट का हाल बताते हैं। बात करें मार्च के महीने की तो इस महीने फाल्गुन अमांत और फाल्गुन पुर्णिमांत होने के साथ-साथ सूर्य का मीन राशि में गोचर होगा और यह तीनों ही चीज बेहद ही शुभ रहने वाली हैं। इस महीने की शुरुआत भी शुक्रवार से हो रही है। महीने की शुरुआत में सूर्य कुंभ राशि और बुध मीन राशि में स्थित रहेंगे इसके परिणाम स्वरुप मंगल, प्लूटो और शुक्र मकर राशि में स्थित होंगे। 8 तारीख को शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इलेक्ट्रिकल गुड्स इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिकल, पावर, चाय, कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, हीरा उद्योग, केमिकल हेवी इंजीनियरिंग, फर्टिलाइजर आदि में तेजी देखने को मिलेगी। शेयर बाजार भविष्यवाणी मार्च 2024 महीने के लिए विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मार्च 2024 मशहूर सितारों का जन्मदिन 

यहाँ जानेंगे मार्च के महीने में जन्म लेने वाले सितारों की जानकारी लेकिन उससे पहले चलिये जान लेते हैं मार्च में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ बेहद ही दिलचस्प बातें। 

ज्योतिष के अनुसार मार्च के महीने में जन्म लेने वाले लोग बेहद ही विश्वसनीय, उदार स्वभाव के और दूसरों से प्रेम करने वाले होते हैं। आमतौर पर दिखने में यह साधारण लगते हैं लेकिन इनका दिल साफ और बहुत बड़ा होता है जिसकी वजह से यह लोगों के बीच मशहूर बनते हैं। इसके अलावा उनकी मिलनसार प्रवृत्ति भी इन्हें भीड़ में अलग बनाती है। मार्च में जन्म लेने वाले लोगों की इनट्यूशन पावर बहुत ही शानदार होती है। यह भविष्य में होने वाले नुकसान या आने वाली चुनौतियों को पहले ही भाँप लेते हैं और उसके अनुरूप अपना जीवन ढालते हैं। 

इस महीने जन्म लेने वाले लोगों की लव लाइफ भी बहुत ही खुशहाल और रोमांटिक होती है। यह लोग ज्यादातर लोगों से बात करना तो पसंद नहीं करते हैं लेकिन जब किसी से बात करते हैं तो उससे अपना दिल खोल कर रख देते हैं। अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं इस महीने जन्म लेने वाले कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की तो,

2 मार्च टाइगर श्रॉफ 

3 मार्च सलीम मर्चेंट 

4 मार्च कुणाल देशमुख 

5 मार्च पाखी हेगड़े 

6 मार्च अंकित तिवारी 

7 मार्च अनुपम खेर 

8 मार्च फरदीन खान 

9 मार्च दर्शील सफारी 

10 मार्च चिराग पाटिल 

11 मार्च पूनम पांडे 

12 मार्च श्रेया घोषाल 

13 मार्च गीता बसरा 

14 मार्च रोहित शेट्टी 

15 मार्च अभय देओल 

16 मार्च राजपाल यादव 

18 मार्च अलीशा चिनॉय 

19 मार्च तनुश्री दत्ता 

20 मार्च गायत्री जोशी 

21 मार्च रानी मुखर्जी 

23 मार्च कंगना रनौत 

24 मार्च इमरान हाशमी 

25 मार्च योगराज सिंह 

26 मार्च प्रकाश राज 

27 मार्च राम चरण तेजा 

28 मार्च अक्षय खन्ना 

29 मार्च मंधाना करीमी 

30 मार्च नागेश कुकुनूर

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मार्च 2024: सभी बारह राशियों का मासिक राशिफल 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह महीना क्या कुछ लेकर आने वाला है

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

यह मार्च का महीना आपके लिए पूर्वार्ध में अधिक अनुकूल और उत्तरार्ध में अपेक्षाकृत कम अनुकूल…..विस्तार से पढ़ें 

वृषभ राशि 

यह मार्च का महीना आपके लिए करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है इसलिए…..विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन राशि 

यह मार्च का महीना आपके लिए कुछ नई सौगातें लेकर आने वाला है। आपके लिए लंबी यात्राओं…..(विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि 

यह मार्च का महीना आपके करियर के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने करियर में अच्छी…..(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

यह महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। राशि स्वामी सूर्य महीने की शुरुआत में शनि…..(विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि 

कन्या राशि के लिए यह मार्च का महीना निजी मामलों में बहुत अनुकूल रहने की संभावना है जबकि करियर….(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

तुला राशि में जन्मे लोगों के लिए मार्च का महीना अनुकूल रहने की प्रबल संभावना है। आपको अपने जीवन…..(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

मार्च का महीना आपकी राशि के लिए अनुकूल रहेगा। आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा और आप व्यापार…..(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

आपके लिए यह महीना मध्यम रूप से फलदायी रहने की संभावना है। इस दौरान छोटी-छोटी यात्राओं…..(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

यह मार्च का महीना मकर राशि में जन्मे लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस महीने आपको…..(विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए मार्च 2024 का महीना औसत रूप से फलदायी…..(विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि 

यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आर्थिक तौर पर आपको बहुत…...(विस्तार से पढ़ें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मार्च 2024: कुंभ राशि वालों को इस महीने रहना होगा सावधान!

मासिक राशिफल मार्च 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कुंभ राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि कुंभ राशि के लिए  मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 14 मार्च तक सूर्य कुम्भ राशि में रहेंगे। इसके बाद मीन राशि में चले जाएंगे। सूर्य के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं कहे जाएंगे। मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाय तो मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं। मंगल के इन दोनों गोचरों को भी अनुकूल नहीं कहा जाएगा। बुध ग्रह का गोचर महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे। बुध के लिए यह अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। तो वहीं 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मीन राशि में रहेंगे। ऐसे में बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद बुध मेष राशि में होंगे और यहां से बुध आपके लिए अनुकूलता देने में पीछे रह सकते हैं। बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। वहीं शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे। जबकि 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंच जाएंगे शुक्र के ये दोनों ही गोचर अनुकूल कहे जाएंगे। शनि ग्रह कुंभ राशि में किंतु राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। 

अतः शनि ग्रह से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में राहु भी अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे। जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात कुम्भ लग्न या कुम्भ राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल मार्च 2024: कुंभ राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कुछ मामलों में परिणाम एवरेज से थोड़े से कमजोर भी रह सकते हैं। अतः इस महीने कार्यक्षेत्र के मामले में कोई भी रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। आपका करियर लॉर्ड मंगल 15 मार्च तक द्वादश भाव में उच्च अवस्था में है जो दूर के स्थान अथवा विदेश आदि से संबंधित मामलों में कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकता है, हालांकि मंगल की गोचर को द्वादश भाव में अच्छा नहीं माना जाता। 

वहीं 15 मार्च के बाद मंगल आपके पहले भाव में चले जाएंगे। कर्म और प्रथम भाव का कनेक्शन व्यापार व्यवसाय में अच्छाई देने वाला माना गया है लेकिन मंगल का पहले भाव में गोचर अच्छा नहीं माना गया है। अर्थात मंगल इस पूरे महीने कुछ अच्छे तो कुछ खराब परिणाम दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में कोई रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। जो जैसा चल रहा है उसको उसी तरह मेंटेन करना है। वरिष्ठों से बात करते समय या कोई डील करते समय क्रोध और आवेश से बचना समझदारी का काम होगा। 

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आपके लाभ भाव का स्वामी बृहस्पति इस महीने पिछले महीने की तरह मेष राशि में आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहा है। यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन इस महीने बृहस्पति आपके भाग्य भाव के स्वामी शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में कुछ तो बेहतर परिणाम देंगे ही। इस कारण से आप लाभ के मामले में एवरेज यानी कि मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बचत के मामले में भी बृहस्पति कुछ ऐसा ही परिणाम देना चाह रहे हैं लेकिन राहु की प्लेसमेंट अच्छी नहीं है। अतः इनकम की तुलना में बचत थोड़ी सी कम रह सकती है। इस महीने संचित धन व्यर्थ में खर्च न होने पाए इस बात पर भी चिंतन मंथन जरुरी रहेगा। 

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना थोड़ा सा कमजोर है। क्योंकि आपका लग्न या राशि स्वामी इस महीने आधे से अधिक समय अस्त रहने वाला है। अतः स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरीके की लापरवाही उचित नहीं रहेगी। मौसम के बदलाव का असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है। विशेषकर यदि आपको गैस या अपच की शिकायत रहती है तो इस महीने आप अपने खान-पान को बहुत ही संयमित रखें, ऐसी सलाह हम देना चाहेंगे। सिर और पांव के निचले हिस्से अर्थात एड़ियों के आसपास चोट न लगने पाए इस बात को लेकर भी सचेत रहना जरूरी रहेगा। 

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों का शैक्षिक जीवन

आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति में रहेगा। जबकि पंचम भाव का स्वामी बुध एवरेज से थोड़ी सी बेहतर स्थिति में रहेगा। बुध प्राथमिक शिक्षा का कारक भी है। वहीं बृहस्पति की स्थिति भी औसत है। अतः शिक्षा के मामले में इस महीने आपको एवरेज या फिर एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विदेश में रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महीने के शुरुआती दिन काफी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। इस तरह से मार्च के महीने में शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों और विद्यार्थियों के लिए एवरेज या कुछ मामले में एवरेज से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। 

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

आपके पंचम भाव के स्वामी बुध की स्थिति इस महीने मिली जुली रहेगी। बुध कभी कमजोर तो कभी एवरेज परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। अतः लव लाइफ में कहा-सुनी देखने को मिल सकती है। कभी-कभी गलतफहमियां भी उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसी स्थिति से स्वयं को बचाने के लिए जागरूक रहना समझदारी होगी। दांपत्य संबंधी मामले की बात की जाए तो इस मामले में इस पूरे महीने मंगल का प्रभाव सप्तम भाव पर रहेगा जो आपसी नोकझोंक का संकेत है। साथ ही साथ महीने के पहले हिस्से में शनि सूर्य का संयुक्त प्रभाव जबकि महीने के दूसरे हिस्से में शनि मंगल का संयुक्त प्रभाव रहेगा। अतः लगभग पूरा महीना ही सावधानीपूर्वक निर्वाह करने का संकेत कर रहा है। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा थोड़ा बेहतर रह सकता है। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामले में इस महीने आपको थोड़ी सजगता से काम लेने की जरूरत रहेगी। महीने की शुरुआत में सिर्फ राहु और बृहस्पति का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा अतः छोटी-मोटी गलतफहमियां रह सकती हैं, बाकी सब ठीक रहेगा लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य के प्रभाव के चलते कुछ विवाद भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में बातचीत के तौर तरीके को काफी सभ्य और सौम्य रखना जरूरी रहेगा। गृहस्थ मामले की बात की जाए तो इस महीने सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। क्योंकि आपके चौथे भाव का स्वामी शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर अच्छे भावों में गोचर करता रहेगा। अतः घर गृहस्थी से जुड़ी चीजें खरीदने का मौका मिलेगा और सामान्य तौर पर आप गृहस्थ जीवन का बेहतर आनंद ले सकेंगे। 

मार्च 2024 में कुंभ राशि वालों के लिए उपाय

  • इस महीने गुड़ न खाएं। 
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
  • मुफ्त में कोई भी चीज स्वीकार न करें, चाहे वह उपहार ही क्यों न हो। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मार्च 2024: इस महीने मकर राशि वालों के घर में हो सकता है विवाद

मकर मासिक राशिफल मार्च 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मकर राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मकर राशि के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में मकर राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 14 मार्च तक कुम्भ राशि में रहेंगे जो कि एक कमज़ोर स्थिति है लेकिन 14 मार्च के बाद मीन राशि में पहुंचकर सूर्य आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं।

यद्यपि मंगल के दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं हैं लेकिन तुलना करें तो 15 मार्च के पहले वाली समय अवधि बेहतर कही जाएगी। बुध ग्रह महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे। यह अच्छी स्थिति कही जाएगी जबकि 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक बुध मीन राशि में रहेंगे। इस अवधि में बुध ग्रह आपको कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद बुध मेष राशि में होंगे और यहां से बुध आपको यथासंभव अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। वहीं शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे जबकि 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंच जाएंगे। सामान्य तौर पर शुक्र के यह दोनों ही गोचर आपके लिए अनुकूल रहेंगे। शनि ग्रह कुंभ राशि में किंतु राहु के नक्षत्र में रहेंगे।

इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि से अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में राहु यथासंभव आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। फलस्वरुप केतु से अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मकर लग्न या मकर राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल मार्च 2024: मकर राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में मकर राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में मार्च का महीना सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है क्योंकि आपके करियर स्थान का स्वामी महीने की शुरुआत से 7 मार्च तक पहले भाव में रहेगा, जो व्यापार से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम दे सकता है। वहीं 7 मार्च के बाद शुक्र की स्थिति नौकरीपेशा लोगों को काफी अच्छे परिणाम दे सकती है। खासकर शिक्षा, कंसल्टेंसी या बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को और भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

यद्यपि पूरा महीना ही कार्यक्षेत्र के लिए अनुकूल है लेकिन तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाएगा। इन सबके बावजूद भी वाणी पर संयम रखना समझदारी का काम होगा। तभी आप कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में बेहतर कर सकेंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मार्च 2024 में मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल महीने के पहले हिस्से में उच्च अवस्था में रहेगा जो कि अच्छी बात है। लाभ और प्रथम भाव का संबंध होना भी अच्छी बात है। भले ही मंगल का प्रथम भाव में होना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन अन्य स्थितियों के कारण मंगल आपको उत्‍तम लाभ दिलवा सकते हैं। अर्थात लाभ के लिए महीने का पहला हिस्सा सामान्य तौर पर अच्छा है। दूसरा हिस्सा भी औसत परिणाम दे सकता है जबकि आपके धन स्थान का स्वामी शनि धन भाव में है, यह अच्छी बात है लेकिन दूसरे भाव में शनि के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता।

ऊपर से शनि महीने के आधे समय से ज्यादा समय तक अस्त रहेंगे। इन तमाम कारणों से बचत के मामले में यह महीना कमज़ोर रह सकता है। अर्थात आमदनी के लिए यह महीना काफी हद तक अनुकूल तो वहीं बचत के लिए थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है। 

मार्च 2024 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में मार्च का महीना थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है। महीने के आधे से ज्यादा समय में आपके लग्न या राशि स्वामी शनि अस्त रहेंगे। ऊपर से पहले भाव में मंगल के गोचर को भी स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है। हालांकि, मंगल उच्च के रहेंगे लेकिन फिर भी चोट खरोंच दे सकते हैं। अतः मौसम जनित बीमारियों के साथ-साथ सिर दर्द बुखार या चोट खरोंच का डर रहेगा। इसलिए इस महीने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है।

दूसरे भाव में सूर्य शनि और मंगल जैसे ग्रहों के प्रभाव को देखते हुए खान-पान पर संयम रखना भी जरुरी रहेगा। अन्यथा मुंह से संबंधित कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। कुछ मामलों में आंखों से जुड़ी कुछ तकलीफें भी देखने को मिल सकती हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मार्च 2024 में मकर राशि वालों की शिक्षा

शिक्षा के लिए मार्च का महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी महीने के पहले हिस्से में उच्च का रहेगा और चतुर्थ भाव को देखेगा। हालांकि, मंगल की स्थिति भले ही अच्छी न हो लेकिन बाकी ग्रहों की स्थितियां अच्छी हैं इसलिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी महीने के पहले हिस्से में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। महीने का दूसरा हिस्सा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा कमज़ोर है। वहीं प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सामान्य तौर पर औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि पंचम भाव के स्वामी की स्थिति सामान्य तौर पर अनुकूल है। हालांकि, प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह बुध 7 मार्च के बाद तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। कुल मिलाकर इस महीने शिक्षा के मामले में आप औसत या औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

मार्च 2024 में मकर राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

पंचम भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाली है। अतः आप लव लाइफ का अच्छा आनंद ले सकेंगे। इन सबके बावजूद भी शुक्र पर मंगल और शनि का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि प्रेम में मर्यादा के भाव जरूरी रहेंगे। तभी जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। दांपत्य संबंधी मामलों की बात की जाए तो इस मामले में महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर महीने का दूसरा हिस्सा अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। महीने के पहले हिस्से में आपसी कहा-सुनी की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मार्च 2024 में मकर राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामलों में इस महीने आपको काफी हद तक सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि दूसरे भाव में सूर्य शनि मंगल जैसे ग्रहों का प्रभाव परिजनों के साथ विवाद करवाने का काम कर सकते हैं। इसलिए बातचीत का तौर तरीका काफी सौम्य रखना होगा। विशेषकर जब आप बड़े बुजुर्गों से कोई बात कर रहे हों तो इस समय शब्द चयन पर ध्यान देना बहुत जरुरी रहेगा।

गृहस्थ संबंधी मामले में इस महीने आपको औसत या फिर औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल महीने के पहले हिस्से में उच्च के रहेंगे इसलिए कोई बड़ी परेशानी नहीं देंगे लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य शनि की युति कुछ परेशानियां दे सकती हैं। इसलिए गृहस्थी से संबंधित उपयोगी चीज़ें महीने के पहले हिस्से में ही ले लेना उचित रहेगा। 

मार्च 2024 में मकर राशि वालों के लिए उपाय

  • नियमित रूप से हनुमत साठिका का पाठ करें। 
  • मंदिर में जटा वाले सूखे नारियल दान करें। 
  • इस महीने अपने दांत फिटकरी से साफ करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि मार्च महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अगर आपके हाथों में हैं ये रेखाएं तो हो जाए खुश, लग सकती है आपकी सरकारी नौकरी!

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा हर किसी की होती है। भारत में इसका बहुत अधिक महत्व है और यही कारण है कि कई लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। कुछ इसमें सफल हो पाते हैं तो कुछ के हाथ निराशा लगती है। ये तो आपने लोगों को कहते सुना होगा कि सरकारी नौकरी हर किसी के नसीब में नहीं होती और यह नसीब हाथों की रेखा में बनता है। ऐसा माना जाता है कि हाथों की रेखाओं में व्यक्ति के जीवन के सारे रहस्य छुपे होते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के विशेषज्ञ, हथेली की रेखाओं, पर्वतों और चिन्हों को देखकर व्यक्ति के भूतकाल और भविष्यकाल के रहस्यों को बता सकते हैं। हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, जीवन पथ और करियर के बारे में भविष्यवाणी की जा सकती है। आज हम आपको बताएंगे हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार वो कौन सी रेखाएं होती हैं जो व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देती हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं विस्तार से।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

हाथों की रेखाएं बताती है जीवन के रहस्य 

सूर्य पर्वत उभरा हुआ

यदि आपकी हथेली पर सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकलती हो तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की आशंका अधिक होती है। सरकारी नौकरी के प्रति हर कोई आकर्षित होता है और हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी सरकारी नौकरी लग जाए क्योंकि इस नौकरी में जीवन भर की सिक्योरिटी होती है और अलग से अनेक सुख सुविधाएं भी इसलिए सरकारी जॉब पाने की के लिए हर कोई जमकर तैयारी भी करता है। लेकिन सीमित पदों के चलते हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ भाग्य भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

भाग्य की रेखा 

हथेली में सरकारी नौकरी की रेखा भाग्य रेखा से जुड़ी हुई होती हैं। जिस व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा जीवन रेखा को काटते हुए गुरु पर्वत और शनि पर्वत के बीच से जाती हैं। उन लोगों के भाग्य में सरकारी नौकरी होती है। शर्त यह है कि यह यह रेखा बिल्कुल साफ दिखनी चाहिए और यह बीच से कटी न हो।

सूर्य पर्वत की रेखा छोटी हो तो

जिस व्यक्ति की हाथ की रेखाओं में सूर्य पर्वत की रेखा छोटी होगी उस व्यक्ति के सरकारी नौकरी पाने की संभावना बहुत अधिक होती है। यदि सूर्य रेखा किसी व्यक्ति की जीवन रेखा से निकलकर सीधे सूर्य पर्वत पर जाकर रुके तो ऐसे व्यक्तियों को सरकारी नौकरी जरूर मिलती है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ये लोग करते हैं अधिक संघर्ष

जिस व्यक्ति के हाथ की रेखा में घुमाव या रेखाएं टेढ़ी मेढ़ी होती हैं, ऐसे लोगों को अपनी नौकरी में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। यदि ऐसे व्यक्ति की नौकरी लग भी गई तो उन्हें नौकरी मिलने के बाद उनका कई बार ट्रांसफर होता है। 

ये लोग जल्द पाते हैं सरकारी नौकरी

हथेली पर सूर्य पर्वत का बहुत अधिक महत्व होता है। ऐसे में, सूर्य के प्रबल होने पर व्यक्ति का मान-सम्मान बहुत अधिक तेजी से बढ़ता है। हथेली पर सूर्य पर्वत सबसे छोटी उंगली के पहले वाली उंगली के नीचे होती है यानी रिंग फिंगर के नीचे अगर सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकलती हो तो ऐसे लोगों को जल्द ही सरकारी नौकरी मिलती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

गुरु पर्वत को माना जाता है शुभ

हथेली पर गुरु पर्वत तर्जनी उंगली या इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है तो गुरु पर्वत का उभार बहुत अधिक शुभ माना जाता है। साथ ही इस पर सीधी रेखा होने से ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा रहती हैं। वहीं जिनकी हथेली में भाग्य रेखा से कोई लकीर निकलकर गुरु पर्वत की और जाती है तो वह व्यक्ति बहुत सौभाग्यशाली होता है। ऐसा व्यक्ति कोई बड़ा अधिकारी बनता है या सरकारी क्षेत्र में व्यक्ति को उच्च पद प्राप्त होता है। भाग्य रेखा से निकलकर कोई लकीर सीधे सूर्य पर्वत पर जाकर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति सरकारी सेवा से जुड़े रहते हैं या सरकारी क्षेत्र में ऐसे जातक बड़े पदाधिकारी बनते हैं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

गुरु पर्वत में त्रिभुज का चिन्ह

हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो जिस व्यक्ति की हथेली के गुरु पर्वत में कोई चिन्ह होता है तो वह व्यक्ति भी सरकारी नौकरी अवश्य करता है। इसके साथ ही हाथ की रेखाओं पर गुरु पर्वत में त्रिभुज का चिन्ह हो या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो, तो ऐसे व्यक्तियों को भी सरकारी नौकरी मिलती हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

ये लोग झेलते हैं परेशानियां

जिन लोगों की हाथ की रेखाओं पर स्पष्ट नजर नहीं पड़ती, या रेखाएं कटी फटी हैं तो ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने में परेशानी होती है। हालांकि ऐसे लोगों के पास कभी धन की कोई कमी नहीं रहती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि की राशि में आएंगे शुक्र, इन लोगों के करियर में आने वाला है तेज उछाल

प्रेम, सौंदर्य और सद्भाव के ग्रह शुक्र का गोचर एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना है। मार्च के महीने में शुक्र के गोचर करने पर कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यह गोचर ऊर्जा का एक अनूठा मिश्रण लेकर आएगा जिससे राशिचक्र की सभी राशियों के जीवन के विभिन्‍न पहलू प्रभावित होंगे।

वैसे तो शुक्र के इस गोचर से सभी राशियों के जीवन पर असर पड़ेगा लेकिन कुछ विशेष राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें अपने करियर और पेशेवर जीवन में उन्‍नति और प्रगति देखने को मिलेगी। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि मार्च के महीने में शुक्र किस तिथि पर किस राशि में प्रवेश करेंगे और इस गोचर से किन राशियों का करियर चमकने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शुक्र के गोचर की तिथि एवं समय

07 मार्च को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर शुक्र ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। कुंभ वायु तत्‍व की राशि है और इसे प्रगतिशील एवं मानवीय गुणों के लिए जाना जाता है। वहीं शुक्र रिश्‍तों, सुंदरता और प्रेम का कारक हैं।

कुंभ राशि में शुक्र के गोचर करने पर आप अपने संबंधियों और साथी के साथ आदर्श संबंध स्‍थापित करेंगे। इस समय जिज्ञासा और नए विचारों की वजह से आपके रिश्‍ते मज़बूत होंगे। कुंभ राशि में शुक्र के प्रवेश करने पर रचनात्‍मकता और सौंदर्य शास्‍त्र को बढ़ावा मिलेगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि शुक्र के शनि की राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को अपने करियर में सफलता मिलेगी।

शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने पर इन्‍हें मिलेगी प्रगति

मेष रा‍शि

कुंभ राशि में आने पर शुक्र जिन राशियों के करियर को चमकाने वाले हैं, उसमें सबसे पहले नाम आता है मेष राशि का। आपके लिए शुक्र का गोचर उन्‍नति के साथ-साथ पदोन्‍नति के संकेत दे रहा है। व्‍यापारिक संबंधों में सुधार आएगा। व्‍यापारियों के लिए यह गोचर अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होने वाला है। ये अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में सफलता के शीर्ष तक पहुंच पाएंगे। वहीं साझेदारी में व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। इन्‍हें अपने पार्टनर का सहयोग मिलेगा। आप अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने का प्रयास कर सकते हैं।

             मेष साप्ताहिक राशिफल         

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के पेशेवर जीवन के लिए यह गोचर अनुकूल साबित होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्‍की करेंगे। आपको अपने सह‍कर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों का भी सहयोग मिलेगा। आप अपने करियर में उन्‍नति को देखकर काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको अपने करियर में प्रग‍ति करने के नए अवसर भी मिल सकते हैं। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में दूसरों के साथ तालमेल बिठाकर काम करते हैं, तो आप जरूर सफल होंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

कर्क राशि

आपके पेशेवर जीवन के लिए शुक्र का यह गोचर फायदेमंद साबित होगा। आप अपने काम को लेकर नए विचारों से भरे रहेंगे। इसके अलावा आपके अपने क्षेत्र में सफल और प्रभावी लोगों से अच्‍छे संबंध बनेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र में साथ काम करने वाले लोगों के साथ आपके संबंधों में भी सुधार आएगा। इस दौरान आपको अपने करियर में उन्‍नति देखने को मिलेगी। टीम के साथ मिलकर काम करने वाले लोगों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इस समय आपको लीक से हटकर सोचने की जरूरत है। इससे आपके काम को भी पहचान मिलेगी और आप प्रगति करेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों को अपने करियर में इस समय अपार सफलता का स्‍वाद चखने को मिलेगा। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आने की उम्‍मीद है और ये बदलाव आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। आपके ऊपर से काम का बोझ भी थोड़ा कम हो सकता है। आपकी मेहनत को देखकर आपके उच्‍च अधिकारी भी आपसे प्रसन्‍न होंगे। वे आपको पदोन्‍नति देने के बारे में भी सोच सकते हैं। इसके साथ ही आपके काम को भी पहचान मिलेगी। नौकरी से जुड़े सभी मामलों में आपको सफलता मिलने के संकेत हैं। इस समय कन्‍या राशि के व्‍यापारियों को भी मुनाफा होने की संभावना है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

शुक्र के गोचर के दौरान मकर राशि के लोगों के करियर में सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इनकी रचनात्‍मकता में वृद्धि होगी और इनका प्रदर्शन भी काफी अच्‍छा रहने वाला है। आपके अपने सहकर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अच्‍छे संबंध बनेंगे और वे आपका समर्थन भी करेंगे। इस गोचर काल में आपको अपने पेशेवर जीवन में असीम प्रगति मिलने की संभावना है। हालांकि, आपको इस समय सट्टे बाज़ार में पैसा न लगाने की सलाह दी जाती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

शुक्र का प्रवेश कुंभ राशि में ही हो रहा है इसलिए इस राशि के लोगों का पेशेवर जीवन भी चमकने वाला है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के कई शानदार अवसर मिलने वाले हैं। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी मुनाफे के योग बन रहे हैं। करियर के क्षेत्र में ऊंचे पद पर बैठे लोगों के साथ संपर्क बनाकर रखना काम आ सकता है। इस समय आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े लोग आपकी मदद करेंगे। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। वहीं व्‍यापारी अपने बिज़नेस का विस्‍तार करते हुए नज़र आएंगे। पेशेवर जीवन में विकास करने के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहने वाला है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

300 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग, इन जातकों पर होगी धन की वर्षा!

शिव भक्तों को महाशिवरात्रि के पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि यह पर्व शिव भक्तों के लिए सबसे बड़ा और खास त्योहार माना जाता है। इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना सबसे आसान होता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ धरती पर मौजूद सभी शिवलिंगों में विराजमान होते हैं और भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं। साथ ही कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिव जी और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस पवित्र दिन पर भक्त व्रत-उपवास करते हैं और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं। इस साल 08 मार्च को मनाई जाएगी। इस बार की महाशिवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस बार 300 साल बाद इस पवित्र दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस शुभ योग का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशि बहुत ही भाग्यशाली साबित होंगी। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

महाशिवरात्रि पर 300 साल बाद बनेगा ये शुभ संयोग, इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह अवधि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति लेकर आएगा और आपको इस अवधि में लाभ भी होगा। आपको करियर के सिलसिले से यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। इस अवधि में यह जातक नौकरी में अपनी बुद्धि और कौशल का उपयोग करके दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे। जिन जातकों का अपना व्यापर है, वह इस समय बिज़नेस पार्टनर की मदद से अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमाएंगे। इस दौरान आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम होंगे। आर्थिक रूप से, आपको धन लाभ करवाने का काम कर सकता है। ऐसे में, आप काफ़ी बचत कर पाएंगे। साथ ही, आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के इच्छुक रह सकते हैं। हालांकि, ऐसी सोच आपको मज़बूत बनाएगी जिससे आप धन कमाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, इस अवधि में आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते में प्रेम और तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा। यह जातक जीवनसाथी के साथ सुखद लम्हें बिताएंगे जिसके चलते आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में इस अवधि वृद्धि होगी। जिसका आप अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। करियर की बात करें तो, इन जातकों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं जो आपकी इच्छाओं के साथ-साथ लक्ष्यों को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध होंगे। करियर में परिस्थितियां आपके पक्ष में होगी और ऐसे में, आप शीर्ष पर पहुंचने में सक्षम होंगे जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, उनके लिए यह अवधि शुभ रहेगी क्योंकि इस समय आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, भाग्य आपका हर कदम पर साथ देगा। ऐसे में, मिथुन राशि वालों को पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने के भी मौके मिलेंगे। साथ ही, आप विदेश के माध्यम से भी धन कमा सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस अवधि आपकी सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपके भीतर ऊर्जा और उत्साह का परिणाम हो सकती है। ऐसे में, आपके लिए ध्यान और योग करना फलदायी साबित होगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको तुरंत तरक्की हासिल होगी। आपके द्वारा किये गए प्रयासों से आपको प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे जो कि आपके लिए अच्छे साबित होंगे। इस अवधि में आपका ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा। साथ ही, इन जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सिंह राशि

सिंह राशि में गोचर के दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों में हो सकता है। इन लोगों को भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा और आपकी बुद्धि भी तेज़ होगी। ऐसे में, यह जातक अपने तेज़ दिमाग के बल पर महान उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आपको पैतृक संपत्ति और अप्रत्याशित स्रोतों से धन लाभ होने के योग बनेंगे। करियर के क्षेत्र में नए अवसरों की प्राप्ति होगी जो आपके लिए लाभदायी साबित होंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस समय लाभ कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे। यह जातक व्यापार के सिलसिले में जो भी नीतियां बनाएंगे वह शानदार साबित होंगी और यह आपको एक सफल व्यापारी बनाने का काम करेंगी। 

आपको इस अवधि अपने बिज़नेस के सिलसिले से विदेश जाने का भी अवसर प्राप्त होगा। यह अवधि रिश्ते के लिए काफ़ी भाग्यशाली कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आप रिश्ते में पार्टनर के साथ सामंजस्य बिठाने में सक्षम होंगे। ऐसे में, यह जातक अपने रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करने में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, सिंह राशि वालों की सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का नतीजा होगी। साथ ही, यह जातक अपने स्वास्थ्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करेंगे। इस दौरान आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को इस अवधि पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के माध्यम से अप्रत्याशित लाभ की प्राप्त हो सकता है। आप अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपकी सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। करियर के क्षेत्र में यह अवधि आपके लिए नौकरी के नए अवसर लेकर आएगा जो कि आपके लिए फलदायी साबित होंगे। इस दौरान आपको अपनी मेहनत का फल प्रमोशन और इंसेंटिव के रूप में मिल सकता है। साथ ही, आपको विदेश यात्रा पर जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। ऐसे में, आपके मान-सम्मान के साथ-साथ लाभ में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। आप पार्टनर के साथ रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप दोनों के रिश्ते में बेहतर आपसी तालमेल बना रहेगा और ख़ुशियां भी बरकरार रहेगी। आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि आप और पार्टनर एक-दूसरे के लिए बने हो। सेहत की दृष्टि से, कुंभ राशि के जातक उत्साह से भरे रहेंगे जिसके चलते आप फिट बने रहेंगे। हालांकि, इन लोगों को सर्दी-खांसी के अलावा कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!