शुभ ग्रहों की वजह से इन राशियों का घर खरीदने का सपना होगा पूरा, जानें राशि अनुसार घर के योग

हर कोई अपने सपनों की घर की चाहत रखता है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह जी तोड़ मेहनत करता है ताकि वह खुद को व अपने परिवार को एक सुरक्षित स्थान दे सके। लेकिन कुछ लोगों का खुद का घर होने का सपना पूरा हो जाता है तो कुछ लोगों का यह सपना केवल सपना ही बनकर रह जाता है। ज्योतिष आधार की बात करें तो इसके लिए कुंडली में विशेष ग्रहों की स्थिति मानी जाती है, अगर आप घर से संबंधित ग्रहों को मजबूत कर सके तो इस साल आप भी अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, घर या जमीन खरीदने के लिए शनि, गुरु और शुक्र की स्थिति बहुत अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। कुंडली में इनकी स्थिति शुभ हो तो व्यक्ति को घर खरीदने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। साल 2024 में इन ग्रहों की शुभ दृष्टि से कुछ राशियों के लोगों के पास खुद का घर होगा। तो आइए जानते हैं साल 2024 में किन राशि के जातकों का खुद का घर खरीदने का सपना होगा पूरा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

राशि अनुसार घर योग: साल 2024 में इन राशि के जातकों का घर खरीदने का सपना होगा पूरा

मेष राशि का घर खरीदने का सपना इस महीने होगा पूरा

मेष राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत में अच्छी होगी। इस वर्ष घर और संपत्ति खरीदने के बारे में बात की जाए तो आप कोई बड़ी संपत्ति खरीद सकते हैं या आपके सपनों के घर खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। यदि आप घर बनाना चाहते हैं तो मई के बाद से आपको इस दिशा में सफलता मिल सकती है। वर्ष की शुरुआत में कोई संपत्ति से संबंधित विचार विमर्श शुरू हो सकता है और फरवरी से मार्च के बीच आप कोई संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। इसके बाद आपको कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करनी होगी क्योंकि आपको दूसरा अवसर जून से जुलाई के महीने के मध्य मिल सकता है, जब आप किसी बड़ी अचल संपत्ति को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि के जातक शनि की कृपा से जल्द खरीदेंगे घर

वृषभ राशि के जातकों के घर खरीदने की बात करें तो शनि महाराज की कृपा आपके चौथे भाव पर होने से आप अपनी जमीन पर घर का निर्माण कार्य शुरू करवा सकते हैं। शनि की कृपा से पूरे वर्ष आपके घर निर्माण का योग बना रहेगा इसलिए आप कोशिश करेंगे तो आप इस वर्ष अपना मकान बनाकर तैयार कर लेंगे जिससे आपकी बरसों की इच्छा पूरी हो सकेगी और आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। इसके अतिरिक्त मार्च से अप्रैल और अगस्त से सितंबर के बीच का समय भी उपयुक्त रहेगा, जब आप कोई नई संपत्ति प्राप्त कर सकते हैं या घर खरीद सकते हैं।

मिथुन राशि के जातक इस दौरान खरीद सकते हैं संपत्ति

मिथुन राशि के जो जातक नया घर लेना चाहते हैं या फिर काफी लंबे समय से घर लेने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, तो बता दें कि घर ख़रीदने के शुभ योग 2024 के अनुसार, इस वर्ष में आप संपत्ति में धन निवेश करने में सक्षम होंगे। संपत्ति के क्रय विक्रय की बात की जाए तो इस वर्ष आप कोई संपत्ति बेच सकते हैं। इसके लिए उपयुक्त समय 26 मार्च से 9 अप्रैल के बीच रहेगा क्योंकि तब बुध महाराज आपके ग्यारहवें भाव में होंगे और उसके बाद 19 जुलाई से 22 अगस्त तथा 22 अगस्त से 4 सितंबर के बीच भी आप संपत्ति का विक्रय करा सकता है। बात अगर नई संपत्ति खरीदने या नया मकान लेने की करें तो उसके लिए 20 फरवरी से 7 मार्च, 26 मार्च से 9 अप्रैल, 23 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच का समय आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा और इस दौरान आप कोई अपने मनपसंद की संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत होगी शुभ

कर्क राशि के जातकों की बात करें तो वर्ष की पहली तिमाही घर खरीदने के लिए अनुकूल साबित होगी। कर्क राशि के जो जातक अपने दिल में नया घर लेने का सपना संजोये हुए हैं तो इन जातकों का ये सपना साल 2024 में पूरा हो सकता है। घर ख़रीदने के शुभ योग 2024 के अनुसार, ये साल आपके लिए सफलता लेकर आएगा और आपको संपत्ति में निवेश करने का मौका मिलेगा। संपत्ति के लिहाज़ से जैसे घर, मकान, ऑफिस या भूमि आदि खरीदने के लिए वर्ष की शुरुआत शुभ साबित होगी। जनवरी से मार्च के बीच आप कोई संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। यह संपत्ति खूबसूरत जगह पर हो सकती है तथा उसके आसपास कोई मंदिर या धार्मिक स्थल होने के योग भी आपके लिए बन रहे हैं। इसके अतिरिक्त अगस्त और फिर नवंबर तथा दिसंबर के बीच आप किसी बड़ी संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ भी कमा सकते हैं।

सिंह राशि वालों के लिए बन रहे हैं घर के शुभ योग

सिंह राशि उन भाग्यशाली राशियों में से एक है जिनके लिए साल 2024 में घर लेने के शुभ योग बन रहे हैं। घर ख़रीदने के शुभ योग 2024 की भविष्यवाणी कह रही है कि साल 2024 संपत्ति या नया घर खरीदने के हिसाब से अच्छा रहने की संभावना है। अगर हम घर खरीदने की बात करें तो ऐसा कह सकते हैं कि वर्ष की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहेगी। आप जून से लेकर अगस्त के दौरान कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। यह संपत्ति अचल संपत्ति होने के अधिक योग हैं। इससे आपको लाभ भी मिलेगा। इस दौरान संपत्ति खरीद व बेच सकते हैं और इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी। इस दौरान आप अपनी क्षमता से अधिक धन लगाकर कोई संपत्ति हासिल कर सकते हैं, जो आपके लिए शुभ साबित होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि वाले इस महीने में घर खरीदने से बचें

कन्या राशि वाले जो जातक बहुत समय से मकान खरीदने या नया घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए नए घर के योग बनते नज़र आ रहे हैं। घर ख़रीदने के शुभ योग 2024 भविष्यफल के अनुसार, वर्ष 2024 संपत्ति लाभ की दृष्टि से बहुत अधिक अनुकूल रहने वाला है। यदि हम साल के शुरुआती महीनों की बात करें तो वर्ष का पहला महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ होने के योग बन रहे हैं। यदि आप इस समय से चूक जाते हैं तो आपको लंबा फिर इंतज़ार करना होगा। इस वर्ष के मध्य में अगस्त और सितंबर तथा नवंबर के महीने में संपत्ति खरीदने में सफलता मिल सकती है। शेष समय में संपत्ति लेना आपके लिए ज्यादा लाभदायक नहीं होगा। विशेष रूप से मार्च से मई के बीच कोई भी संपत्ति खरीदने से बचें क्योंकि आपको इस दौरान कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

तुला राशि वालों को मिलने वाला का सरप्राइज

तुला राशि के जातक यदि घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो उनका यह सपना इस वर्ष अवश्य पूरा होगा। कोशिश करें कि कोई बना बनाया मकान लें।‌ यह आपके लिए ज्यादा लाभकारी और शुभ साबित होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश ही करना चाहते हैं तो प्लॉट लेने की बजाय बना बनाया मकान लेना आपके लिए अधिक उपयुक्त रहेगा। आप भले ही उसे तोड़कर दोबारा बनवा लें, उसमें आपको सफलता मिलेगी। खाली जमीन के मुकाबले बना बनाया मकान आपके लिए अधिक अधिक शुभ और फायदेमंद साबित होने की संभावना है। आपके लिए फरवरी, अप्रैल और अक्टूबर से नवंबर के बीच संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि वालों को घर खरीदने में मिलेगी सफलता

यह वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों के संपत्ति और वाहन के उद्देश्य से अच्छा रहने वाला है। चौथे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे वर्ष आपके चौथे भाव में रहकर आपको उत्तम चल और अचल संपत्ति प्रदान कर सकते हैं। यदि आप किसी पुराने मकान में रह रहे हैं और उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इस वर्ष आपको ऐसा करने में सफलता प्राप्त होगी। घर की साज सजावट कराना, उसमें कुछ बदलाव करना या उसे तोड़कर दोबारा बनाने में भी आपको सफलता मिलेगी और यदि आप इसके लिए लोन या कर्ज लेना चाहते हैं तो उसे प्राप्त करने में सक्षम होंगे। 

यदि आप बैंक से लोन या किसी से उधार लेकर कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं या अपना घर लेना चाहते हैं तो उसके लिए 1 जून से 12 जुलाई के बीच का समय आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा। इस दौरान बैंक से लोन प्राप्ति के भी योग बन सकते हैं। आप खाली प्लॉट पर भी कंस्ट्रक्शन करा सकते हैं। हालांकि आपको 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच किसी भी तरह की संपत्ति खरीदने या बेचने से बचना होगा क्योंकि आप किसी तरह के कानूनी विवाद में फंस सकते हैं।

धनु राशि वाले भाइयों की मदद से खरीदेंगे घर

धनु राशि के जातक वर्ष की शुरुआत में किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदने से बचें क्योंकि यह अवधि आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है। हालांकि, फरवरी से अप्रैल के अंत के बीच में आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। इस साल आप अपने भाइयों की मदद से भी कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। वर्ष का पूर्वार्ध और विशेषकर फरवरी से लेकर अप्रैल तक का समय आपके लिए अधिक अनुकूल है। इसके बाद आपको कुछ विलंब हो सकता है। पूरे वर्ष राहु महाराज आपके चौथे भाव में रहेंगे इसलिए प्रॉपर्टी को किराए पर देने से अच्छे लाभ होने की संभावना जताई जा सकती है। यदि किसी कारणवश आपसे यह मौका छूट गया है तो अगस्त के महीने में और फिर सितंबर के महीने में आपको किसी संपत्ति में हाथ आजमाते हैं तो उसमें भी सफलता मिल सकती है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर वालों को पैतृक संपत्ति से मिलेगा लाभ

मकर राशि के जातकों की बात करें तो, यह वर्ष अपने पूर्वक में आपको संपत्ति का लाभ दिला सकता है। कोई चल अथवा अचल संपत्ति आपको जनवरी से अप्रैल के बीच प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। यह आपको पैतृक संबंधों के आधार पर मिल सकती है। ऐसी भी संभावना है कि इस दौरान आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो, जिससे आपके पूर्वजों का धन आपके पास आए, इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी शानदार बनी रहेगी और आपको बल की प्राप्ति होगी

कुंभ संपत्ति और वाहन राशिफल 2024

कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत संपत्ति खरीदने के लिए शानदार रहेगी। शुक्र और बुध जैसे शुभ ग्रह आपके चतुर्थ भाव को पूर्ण दृष्टि से देख रहे हैं और सूर्य और मंगल ग्रह आपके ग्यारहवें भाव में हैं। ऐसे में, संपत्ति खरीदने के लिए जनवरी का महीना हर तरह से उपयुक्त रहेगा। कोई बढ़िया संपत्ति या अपने सपनों का महल खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा। फरवरी से लेकर अप्रैल की शुरुआत तक का समय अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान किसी भी तरह की संपत्ति में हाथ डालने से बचें। यदि आप कोई मनपसंद संपत्ति अर्जित करना चाहते हैं तो उसमें सफलता प्राप्ति के लिए जून से अगस्त तक का समय अत्यंत अनुकूल रहने वाला है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मीन संपत्ति और वाहन राशिफल 2024

मीन राशि के जातक यदि घर या संपत्ति खरीदने की चाहत रखते हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए शानदार साबित होगी। यह वर्ष किसी भी प्रकार की अचल संपत्ति खरीदने के लिए उपयुक्त रहेगी। संपत्ति कारक ग्रह मंगल और सूर्य की दृष्टि आपके चौथे भाव पर होने के परिणामस्वरूप आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। यह संपत्ति आपको आर्थिक लाभ भी प्रदान करेगी। इसके अलावा, जनवरी, मार्च, जून से जुलाई, अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी आप संपत्ति के क्रय-विक्रय लाभ कमा सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

कुंभ राशि में ग्रहों के सेनापति का गोचर- इन राशियों के लिए साबित होगा अति ‘मंगलकारी’!

वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को ग्रहों के सेनापति का दर्जा दिया गया है। यह ग्रह बेहद ही मजबूत प्रभाव जातकों के जीवन में डालता है। इसके अलावा मंगल ग्रह स्वभाव से एक उग्र ग्रह भी होता है ऐसे में शनि की राशि में मंगल का यह गोचर किन राशियों के लिए मंगलकारी साबित होगा और किन्हे इसके दुष्प्रभाव उठाने पड़ेंगे चलिए इस ब्लॉग के माध्यम से डाल लेते हैं इस पर एक नजर।

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर मंगल अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष में होता है तो इससे जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं लेकिन वहीं अगर मंगल प्रतिकूल स्थिति में हो या पीड़ित अवस्था में हो तो जातकों को अपने जीवन में तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ सकती है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

मंगल का कुंभ राशि में गोचर- क्या रहेगा समय?

सबसे पहले बात करें समय की तो, युद्ध के देवता का ग्रह मंगल 15 मार्च 2024 की शाम 05 बजकर 42 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

स्वाभाविक है की मंगल के इस महत्वपूर्ण गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर अवश्य ही देखने को मिलेगा। चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मंगल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, मंगल का कुंभ राशि में होना किस तरह के प्रभाव देगा और साथ ही जानेंगे मंगल का सभी 12 राशियों पर क्या कुछ प्रभाव पड़ने की संभावना नजर आ रही है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष में मंगल ग्रह 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस आदि का कारक माना गया है। जहां मेष और वृश्चिक मंगल के स्वामित्व वाली राशियां हैं वहीं कर्क को इसकी नीच राशि माना जाता है। इसके अलावा मकर मंगल की उच्च राशि होती है। नक्षत्र की बात करें तो मृगशीरा नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र और धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामित्व भी मंगल ग्रह के पास होता है। 

ऐसे में ज्योतिष की जानकार मानते हैं कि जिस भी जातक की कुंडली में मंगल शुभ स्थिति में मौजूद होता है वह स्वभाव से निडर और साहसी होते हैं। इसके विपरीत जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में होता है ऐसे लोगों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कठिनाइयां उठानी पड़ती है।

जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल अशुभ भाव में होते हैं या फिर पापी ग्रहों के साथ मिल जाते हैं तो ऐसे में वह जातकों को रक्त संबंधित बीमारियां दे सकते हैं। इसके अलावा मंगल से बनने वाले मंगल दोष की वजह से विवाह में रुकावटें भी आती हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्या होता है मांगलिक दोष? दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब व्यक्ति की जन्म कुंडली में मंगल पहले, चौथ, सातवें, आठवें या फिर द्वादश भाव में मौजूद होते हैं तो कुंडली में मांगलिक दोष का निर्माण होने लगता है। जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है उन्हें इसके दुष्प्रभाव से विवाह में देरी होने लगती है। अगर विवाह किसी तरह हो भी जाए तो उसमें परेशानियां उठानी पड़ती हैं, विवाह से संबंधित अनेकों  परेशानियों इस दोष के चलते होने की संभावना बढ़ जाती है। 

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष होता है या मंगल से संबंधित कोई भी दोष होता है तो उन्हें कैंसर, ट्यूमर और रक्त संबंधित परेशानियां होने का खतरा बना रहता है। यही वजह है कि ज्योतिष के जानकारी जल्द से जल्द मंगल दोष निवारण के शांति उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय चलिए अब डाल लेते हैं इस पर भी एक नजर।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल दोष दूर करने के कारगर उपाय 

  • अगर आपकी कुंडली में भी मंगल दोष का निर्माण हो रहा है (या अगर आप जानना चाहते हैं कि कहीं आपकी कुंडली में मंगल दोष तो नहीं तो आप अभी विद्वान ज्योतिषों से परामर्श ले सकते हैं) तो आप मंगलवार के दिन व्रत प्रारंभ कर दें और हनुमान भगवान की नियमित रूप से पूजा करें। 
  • इसके अलावा मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना भी बेहद ही शुभ रहता है।
  • मंगल दोष से पीड़ित व्यक्ति को मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। 
  • इसके अलावा मुमकिन हो तो आप अपनी यथाशक्ति अनुसार गरीबों और जरूरतमंद लोगों को गुड़ का दान करके भी अपनी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से छुटकारा पा सकते हैं।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मंगल का कुंभ राशि में होना

जब मंगल ग्रह का कुंभ राशि में गोचर होता है तो अक्सर देखा गया है कि ऐसे में जातकों के अंदर आशा, उत्साह और स्वतंत्रता का भाव ज्यादा देखने को मिलता है। मंगल ग्रह अग्नि तत्व का ग्रह है और कुंभ राशि की बात करें तो यह एक वायु तत्व की राशि मानी गई है। ऐसे में जब यह दोनों साथ होते हैं तो व्यक्ति में ऊर्जा बढ़ती है, रोमांच बढ़ता है और नई चीजों को करने की जिज्ञासा और जुनून भी बढ़ता है। ऐसे जातक अपने आप को आगे दिखने में तत्पर नजर आते हैं, इन्हें नई चीज़ें ढूंढना और खोजना अच्छा लगता है।

कुंभ राशि में मंगल का गोचर कार्यक्षेत्र के लिहाज से अनुकूल परिणाम प्रदान कर सकता है। इस दौरान जातक नई जगह पर संभावना की तलाश करने में आगे नजर आएंगे। मंगल और कुंभ मिलकर जातकों को जोखिम भरे कार्य करने की प्रवृत्ति भी प्रदान करता है। इसके अलावा इस दौरान जातक अच्छे वक्ता साबित होंगे, संचार का क्षेत्र हो या फिर मार्केटिंग से जुड़ा काम इसमें व्यक्ति को सफलता मिल सकती है। बात करें प्रेम और वैवाहिक संबंधों की तो इस दौरान लोगों में रोमांस की अधिकता भी नजर आ सकती है। आप प्यार करने और उसे इजहार करने में आगे रहेंगे।

अंत में अब आगे बढ़ते हैं जान लेते हैं मंगल का कुंभ राशि में गोचर सभी 12 राशियों के जातकों को किस तरह से प्रभावित करेगा। साथ ही जान लेते हैं इस दौरान किए जाने वाले कुछ सरल उपायों की भी जानकारी।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

मंगल का कुंभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल पहले भाव और आठवें भाव के स्वामी हैं जो आध्यात्मिक रुचि …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए, मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का कुंभ राशि में गोचर आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का कुंभ राशि में गोचर आपके सातवें…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए,मंगल तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल पहले और छठे भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए, मंगल बारहवें और पांचवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए मंगल चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का कुंभ राशि में गोचर …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

धनु राशिफल 2024: इस वर्ष किसी खास व्यक्ति से होगी आपकी मुलाकात लेकिन इस अवधि रहे सावधान!

नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है। सभी को नए साल के शुरू होने का दिल से इंतजार रहता है। अगर किसी के लिए बीता साल अच्छा रहा तो क्या आने वाला साल भी अच्छे से बीतेगा या फिर जिन लोगों के लिए बीता साल परेशानियों से भरा रहा उनके लिए आने वाले नए साल में उनकी परेशानियां कम होगी या फिर खत्म, हर किसी को इस बात की चिंता सताती है। वैदिक ज्योतिष गणना में नए साल की भविष्यवाणियां की जाती हैं और इस भविष्यवाणी में यह जानने को मिलता है कि सभी 12 राशि के जातकों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं में क्या बदलाव आएगा है। इसी क्रम में आज हम धनु राशि के जातकों के राशिफल बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आने वाला साल जीवन के हर पहलुओं में उनके लिए कैसा साबित होगा। तो चलिए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 क्या नया लेकर आने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

प्रेम जीवन के बारे में

धनु राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। देवगुरु बृहस्पति आपके पांचवें भाव में विराजमान होकर आपके प्रेम जीवन को शानदार बनाएंगे। हालांकि आपकी राशि में बैठे मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में आपके व्यवहार में कुछ परिवर्तन लेकर आ सकते हैं और आप अपने पार्टनर से उग्र व्यवहार कर सकते हैं, जिसके चलते आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। फरवरी के अंत से अप्रैल तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। बुध और शुक्र की कृपा से आपके प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। शनिदेव की दृष्टि आपके पांचवें भाव में रहने से आपके प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है लेकिन वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि बृहस्पति अनुकूल स्थिति में मौजूद होंगे।

अप्रैल से मई के बीच का समय आपके लिए अधिक रोमांटिक रहेगा। इस दौरान आप दोनों की बीच बेहतर आपसी समझ देखने को मिलेगी और आप एक-दूसरे के नजदीक आएंगे। साथ ही, अच्छा समय व्यतीत करेंगे और यह समय एक दूसरे को समझने के लिए भी अच्छा रहेगा क्योंकि शुक्र आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे। 

1 जून से 12 जुलाई के बीच आप प्यार में चांद तारे तोड़ लाने की कसमें खाएंगे और अपने पार्टनर को खुश करने की हर संभव कोशिश करेंगे। यह अवधि आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगी। हालांकि उसके बाद आपको अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव झेलना पड़े और आप दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस हो सकती है। इस दौरान आप अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं या कहीं रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। कुल मिलाकर इस अवधि आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे और यादगार पल व्यतीत करेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

करियर व पेशेवर जीवन

करियर और पेशेवर जीवन की बात की जाए तो यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित होगा। पूरे वर्ष केतु आपके दसवें भाव में रहेंगे, जिससे आपको कार्यक्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपका मन बार-बार काम से हटेगा। संभावना है कि आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको लगे कि जहां आप काम कर रहे हैं वह जगह आपके लिए नहीं बनी हैं या आपको आपकी क्षमता के मुताबिक सही काम नहीं दिया गया है। इससे आपके मन में एक कुंठा जन्म ले सकती है और आप अप्रैल से अगस्त के बीच अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़ने की योजना बना सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि जल्दबाजी में या परेशान होकर नौकरी छोड़ने का फैसला न लें। जब आपको दूसरी नौकरी मिल जाए तब ही ऐसा कदम उठाएं। संभावना है कि आपको अप्रैल से अगस्त के बीच एक नई नौकरी भी मिल सकती है। इस अवधि में नौकरी में बदलाव करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। 

करियर के दृष्टिकोण से सितंबर का महीना बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको अचानक से कोई बड़ा पद लाभ मिल सकता है। आपके साथ काम करने वाले आपके सहकर्मी में आपका पूरा साथ देते नज़र आएंगे और उनकी सहायता से आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। संभावना है कि आपको अच्छे प्रदर्शन की वजह से पदोन्नति मिले या आपके वेतन में वृद्धि हो। इस अवधि आपकी बातों को महत्व दिया जाएगा। लेकिन आपको सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है और सुझाव दिया जाता है कि अपनी सारी बातें अपने सहकर्मियों के साथ शेयर न करें। नवंबर और दिसंबर के महीना आपके लिए अच्छा साबित होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शैक्षिक जीवन

वर्ष की शुरुआत छात्रों के लिए शानदार रहेगी। देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके पांचवें भाव में रहेंगे और राहु आपके चौथे भाव को प्रभावित करेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी बुद्धि तेज होगी और आप अधिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम होंगे। शनि देव की दृष्टि आपके पांचवें भाव पर होगी, जिसके चलते आपको पढ़ाई में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ये समस्या ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में जाएंगे और मंगल महाराज आपके पांचवें भाव में आ जाएंगे जिससे आप अधिक उत्साहित होकर पढ़ाई पर ध्यान देंगे, फिर भी अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच का समय कई समस्याएं लेकर आ सकती है।

वहीं, जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें वर्ष की शुरुआत में सफलता प्राप्त होगी। जनवरी, मई और जून में यदि आपकी कोई परीक्षा है तो आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। बाकी महीनों में आपको अधिक मेहनत करनी होगी तब ही सफलता प्राप्त होगी इसलिए मेहनत करते रहें। जो जातक उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें भी साल की शुरुआत में सफलता मिलेगी। आपके लिए फरवरी, अप्रैल और अगस्त के महीने जबरदस्त सफलता वाले महीने होंगे और सितंबर के महीने में आपको कोई अच्छी उपलब्धि भी मिल सकती है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, शिक्षा शास्त्र जैसे विषयों से जुड़े छात्रों को इस वर्ष विशेष रूप से तरक्की प्राप्त होगी। विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे विद्यार्थियों को जून से जुलाई के बीच में अच्छी सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है।

आर्थिक जीवन में कैसा रहेगा ये वर्ष आपके लिए

धनु राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत हो रहा है। उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। देव गुरु बृहस्पति पांचवें भाव में मौजूद होकर आपके ग्यारहवें भाव, पहले भाव और भाग्य के भाव पर दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपके आर्थिक जीवन में आ रही समस्याओं में कमी आएगी। हालांकि आप धन के मामले में जो भी निर्णय लेंगे वह बड़े ही सोच समझकर लेंगे। लेकिन जब गुरु बृहस्पति मई की शुरुआत में आपके छठे भाव में जाएंगे, तब आपके खर्चों में तेजी आएगी जो आपकी वित्तीय स्थिति के लिए अधिक अच्छी नहीं कही जा सकती है। ऐसे में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा।

शनि महाराज आपके पांचवें, नौवें और बारहवें भाव को देखेंगे जिसके चलते आपके खर्चों में कुछ कमी देखने को मिलेगी। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान किसी को पैसा उधार न दें क्योंकि संभावना है कि वह पैसे आपको वापस न मिलें और आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। आपको इस वर्ष अपनी आमदनी और अपने खर्च के बीच वित्तीय संतुलन साधना ही होगा और उसके लिए वर्ष की शुरुआत से ही प्रयास करने होंगे, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

पारिवारिक जीवन 

पारिवारिक जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए औसत परिणाम ला सकती है क्योंकि तीसरे भाव में शनि भाई-बहनों से कुछ समस्याएं पैदा कर सकती है। राहु पूरे वर्ष आपके चौथे भाव में और केतु पूरे वर्ष आपके दसवें भाव में रहेंगे जिसके परिणामस्वरूप पारिवारिक जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अपने परिवार के लिए समय निकालना होगा और उनके साथ कुछ पल बिताने होंगे। साथ ही, उनकी जरूरतों को समझना होगा। 

फरवरी का महीना और मार्च की शुरुआत कुछ तनावपूर्ण हो सकती है क्योंकि मंगल और सूर्य का प्रभाव आपके दूसरे भाव को प्रभावित करेगी और इसके चलते आपकी वाणी में कठोरता देखने को मिल सकती है। इस वजह से आपका विवाद या झगड़ा हो सकता है और तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इन स्थितियों को संभालने की कोशिश करें और छोटी छोटी बातों को नज़रअंदाज करें।

जब 23 अप्रैल से 1 जून के बीच मंगल महाराज आपके चौथे भाव में जाएंगे, जहां पर पहले से ही राहु महाराज विराजमान हैं तो यह फिर से पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ाने वाला समय होगा और इस दौरान आपकी माता जी को भी स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको उनकी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा और आवश्यक होने पर डॉक्टर से संपर्क करना होगा। उसके बाद धीरे-धीरे परिस्थितियों में सुधार आएगा। मई के बाद जब गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में चले जाएंगे, तब पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकता है इसलिए धैर्य से काम लें और सही समय का इंतजार करें।

आपकी संतान के लिए कैसा रहेगा ये साल

संतान की दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अधिक अनुकूल साबित होगा। पांचवें भाव में देव गुरु बृहस्पति मौजूद रहेंगे, जिसके चलते जो जातक संतान की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें इस दौरान अच्छी खबर मिल सकती है। यदि आपकी कुंडली में संतान को लेकर शुभ योग चल रहे हैं तो बृहस्पति का पांचवें भाव में विराजमान होना वर्ष के पूर्वार्ध में 1 मई तक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और आपको संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है। 

जो पहले से ही संतान वाले दंपत्ति हैं, उन्हें संतान का सुख मिलेगा। आपकी संतान आज्ञाकारी बनेगी और आपकी हर बातों को मानेगी। यदि आपकी संतान पढ़ाई कर रही है तो इस दौरान उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। 1 मई के बाद बृहस्पति छठे भाव में जाएंगे और 1 जून से 12 जुलाई तक मंगल पांचवें भाव में रहकर आपकी संतान को कुशल नेतृत्व क्षमता से युक्त बनाएंगे और वह अपने क्षेत्र में उन्नति करेंगे। हालांकि अक्टूबर से दिसंबर के बीच अपने बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें क्योंकि इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। संभावना है कि उन्हें किसी तरह की चोट लगे या गलत खानपान की वजह से उनका पाचन तंत्र खराब हो जाए। ऐसे में, आपको अपनी संतान का हर प्रकार से ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वैवाहिक जीवन

शादीशुदा जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत मिले-जुले परिणाम देने वाली साबित हो सकती है क्योंकि साल की शुरुआत में ही मंगल और सूर्य आपको पहले भाव में रहकर सातवें भाव पर दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपके पार्टनर के साथ तनाव बढ़ सकता है। आपकी वाणी कठोर हो सकती है और इस वजह से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि बात-बात पर झगड़ा करने से बचें और अपने पार्टनर के साथ शांति से पेश आएं। मंगल और सूर्य आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे जिससे मार्च के मध्य तक का समय तनावपूर्ण ही रहेगा और जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। 

आपके लिए जून से जुलाई का समय अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान शुक्र का प्रभाव आपके सातवें भाव पर होने से आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव में कमी आएगी और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। आप दोनों एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे। जून के महीने में आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। जुलाई से 4 सितंबर तक आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़े हो सकते हैं लेकिन बाद में धीरे-धीरे आपका रिश्ता सामान्य होने लगेगा। वर्ष के अंतिम दिनों में तो आप बहुत खुशी से अपना दांपत्य जीवन व्यतीत करेंगे। एक दूसरे को अच्छे से समझ कर उनकी खुशी के लिए बहुत कुछ करेंगे। आप अपने साथी पर पूरी तरह से भरोसा रखेंगे और इस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे।

व्यावसायिक जीवन

धनु राशि के जिन जातकों का खुद का व्यापार है उनके लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। मंगल और सूर्य का प्रभाव सातवें भाव पर होने के कारण आप अपने व्यापार में उन्नति करेंगे और सरकारी क्षेत्र से भी आपको अपने व्यापार में सहयोग प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह अवधि आपके लिए अपार सफलता लेकर आएगी। यदि आप कोई ऐसा व्यापार करते हैं जो सरकारी क्षेत्र से जुड़ा है या सरकार को आपूर्ति करने से संबंधित है तो यह वर्ष आपको शुरुआत से ही उत्तम लाभ प्रदान करेगा। 

हालांकि अप्रैल, अगस्त और नवंबर से दिसंबर के बीच में आपको कुछ उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं, जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। लेकिन आपको सावधानी बरतनी होगी और किसी पर भी आसानी से भरोसा करने से बचना होगा। अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए रास्तों का चयन करना चाहिए। वर्ष के मध्य में 1 जुलाई के बीच आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपके व्यापार की उन्नति में मददगार साबित हो सकते हैं और उस व्यक्ति से आपको अत्यधिक लाभ भी होगा। आपके व्यापार के लिए वर्ष का मध्य उत्तम सफलता दिखा रहा है। इस दौरान यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं या अपने ही बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा साबित होगा और आपको इसमें अधिक लाभ होगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वाहन और संपत्ति खरीदने का सही समय

यदि आप संपत्ति या वाहन खरीदना चाहते हैं तो वर्ष की शुरुआत इसके लिए अनुकूल प्रतीत होती नहीं दिख रही है। हालांकि फरवरी से अप्रैल के अंत के बीच में आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने भाई-बहनों की सहायता से भी कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। वर्ष का पूर्वार्ध और विशेषकर फरवरी से लेकर अप्रैल तक का समय आपके लिए अधिक अनुकूल है। इस दौरान आप कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं या हो सकता है कि आप अपने ही घर का नवीनीकरण करवाएं। लेकिन इसके बाद कुछ भी खरीदने या बेचने के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ सकता है।

पूरे वर्ष राहु महाराज आपके चौथे भाव में रहेंगे इसलिए प्रॉपर्टी को किराए पर देने से अच्छे लाभ होने की उम्मीद की जा सकती है। यदि आप वाहन खरीदने में रुचि रख रहे हैं तो आपके लिए अप्रैल का महीना सबसे उपयुक्त रहने वाला है। अप्रैल के बाद मई में भी आप वाहन खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। यदि इस समय में आप किसी वजह से वाहन नहीं खरीद पाते हैं तो आपको दूसरा अवसर अगस्त के महीने में मिलेगा और फिर सितंबर का महीना भी वाहन खरीदने के लिए शुभ साबित होगा। इन महीनों में खरीदारी करना शुभ रहेगा और आपका वाहन भी आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। यदि आप इसी दौरान कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं या बना बनाया घर खरीदना चाहते हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। इस समय अवधि में आपका घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। लेकिन इस अवधि के बात प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के बारे में विचार न करें क्योंकि आपके लिए वह शुभ साबित नहीं हो सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (18 मार्च से 24 मार्च, 2024): कैसा रहेगा ये सप्ताह आपके लिए?

साप्ताहिक राशिफल 18 मार्च से 24 मार्च 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 18 मार्च से 24 मार्च, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि मार्च महीने का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 18 मार्च से 24 मार्च, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम कुछ कमज़ोर रह सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में भी जागरूकता जरूरी रहेगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। चंद्रमा आपके प्रथम भाव में या राशि स्वामी के दृष्टि के प्रभाव में रहेगा जो आपको काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम देना चाहेगा। बृहस्पति की कृपा से भी आर्थिक, धार्मिक और स्वास्थ्य संबंधी मामलों में अनुकूलता देखने को मिलेगी।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम एवरेज से बेहतर रहेंगे। उच्च का चंद्रमा आपको घर-गृहस्थी के अलावा पारिवारिक और आर्थिक मामले में अच्छा सपोर्ट कर सकता है। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच परिणाम आपके फेवर में ही रहेंगे। इस अवधि में सक्रिय रहने की स्थिति में यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं।

उपाय: तामसिक चीज़ों जैसे मांस-मदिरा आदि से दूर रहें। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम सामान्य तौर पर आपके फेवर में रहेंगे। यदि आप जानबूझकर कोई रिस्क नहीं लेंगे, तो आप इस समय अधिकांश मामलों में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, दूर के स्थान अथवा विदेश से संबंधित मामलों में कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर इस समय को हम बहुत अच्छा नहीं कहेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर यदि आपका काम क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ है, तो आप इस अवधि में काफ़ी शानदार कर सकेंगे और यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच समय मिला-जुला रह सकता है। सावधानीपूर्वक काम करने की स्थिति में परिणाम आपके फेवर में रहेंगे, परंतु लापरवाही की स्थिति में परिणाम ख़राब रह सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की समय अवधि में परिणाम आपके फेवर में रहेंगे। इस समय किए गए व्यापारिक सौदे अच्छा लाभ दिलाने का काम कर सकते हैं। यदि आपका काम वाणी से संबंधित अर्थात बोलने का है तो आप इस अवधि में शानदार प्रदर्शन कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय बहुत अच्छे परिणाम दे सकता है। लाभ भाव में चंद्रमा और बृहस्पति की युति आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने और दिलवाने का काम कर सकते हैं। वरिष्ठों का सहयोग आपके लिए हितकारी सिद्ध होगा।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकते हैं। भले ही चंद्रमा उच्च का रहेगा लेकिन इसके बावजूद भी आर्थिक और पारिवारिक मामले में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं दिखानी है।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच परिणाम आपके फेवर में होने लग जाएंगे और आप सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि मिली-जुली रह सकती है। किसी नई कार्य योजना पर आप आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, वरिष्ठों का सहयोग लेना जरूरी होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय काफ़ी हद तक आपके फ़ेवर में रह सकता है। आप अपने कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकेंगे। आप अपने सर्किल में लोकप्रिय भी हो सकते हैं। हालांकि, ऊर्जा का लेवल अच्छा रहेगा लेकिन क्रोध और आवेश से बचना ज्यादा अच्छे परिणाम दिला सकेगा।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। यदि पिछले दिनों किए गए कार्य के फल-प्रतिफल उस समय आपको नहीं मिल सके थे तो, अब अच्छे परिणामों मिलने की प्रबल संभावना है। विशेषकर, आर्थिक पक्ष काफ़ी अच्छा रहेगा।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच सक्रिय रहने की अवस्था में परिणाम कुछ कमज़ोर रह सकते हैं। अतः जो जैसा चल रहा है उसी को मेंटेन करना ज्यादा अच्छा रहेगा। किसी नए प्रयोग से बचना उचित रहेगा।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। हालांकि, कुछ अप्रत्याशित लाभ भी मिल सकते हैं, लेकिन फिर भी इस समय किसी भी प्रकार का रिस्क न लें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय पिछली समस्याओं को दूर करने में मददगार बनेगा। किसी वरिष्ठ के सहयोग से आप अपने सही लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो सकेंगे। मन में धर्म और अध्यात्म के प्रति लगाव भी बढ़ सकता है।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। आपके संबंध आपके सहकर्मियों के साथ और भी अच्छे होंगे। यदि आप किसी भी तरीके का कोई क्रिएटिव काम करते हैं तो आप काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच सक्रिय रहने की अवस्था में परिणाम काफ़ी अच्छे रहेंगे, विशेषकर आर्थिक मामलों में।

उपाय: आपको अत्यधिक क्रोध करने और भावुक होने से बचना होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम आपके फेवर में रहेंगे। हालांकि, चंद्रमा राहु की संगति में रहेगा। अतः कोई रिस्की काम करना उचित नहीं रहेगा, लेकिन समझदारी के साथ आप अपने व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही, सावधानी पूर्वक प्रयत्न करके संबंधों को बेहतर करने में भी यह अवधि मददगार बन सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय कमज़ोर रहेगा। भले ही चंद्रमा बृहस्पति की संगति में है लेकिन लाभ भाव के स्वामी का आठवें भाव में जाना बहुत अच्छा नहीं होता है। ऐसे में, कुछ मामलों में अप्रत्याशित लाभ मिले लेकिन इस समय किसी भी तरीके का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 तक का समय धीरे-धीरे समस्याओं को दूर करने का काम करेगा। आपके जीवन में सहजता का ग्राफ बढ़ सकता है। वरिष्ठों की सलाह आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच सक्रिय रहने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक कामों में भी हिस्सा लेंगे।

उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन करवाएं। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी हद तक आपके फेवर में रहेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है। आपके पुराने साथी पूरी तरह से आपके सहयोग में तत्पर दिखाई देंगे। आप अपने दैनिक रोजगार में काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। विवाहित लोगों के लिए अवधि अनुकूल रहेगी।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य समय कमज़ोर है। अतः इस दौरान जो जैसा चल रहा है, उसको उसी तरह आगे ले जाने के लिए प्रयासरत रहें। किसी तरह का कोई नया प्रयोग करने से बचें।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच सक्रिय रहने पर परिस्थितियां धीरे-धीरे करके आपके फेवर में आने लगेंगी और आप किसी नई योजना पर काम करने की सोच सकते हैं।

उपाय: किसी धर्म स्थल पर चने की दाल का दान करें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। शिक्षा के दृष्टिकोण से समय अनुकूल कहा जाएगा जबकि प्रेम संबंध में ट्रांसपेरेंसी के साथ व्यवहार करने पर अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय काफ़ी अच्छा रहने वाला है। प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों विशेषकर प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए समय अत्यंत अनुकूल रहेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सकेंगे। आर्थिक मामले में भी अच्छी अनुकूलता मिल सकेगी।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य सामान्य तौर पर परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। इस समय कर्म के साथ-साथ भाग्य भी पूरी तरह से आपके साथ रहेगा। ऐसी स्थिति में व्यापार-व्यवसाय या रोजमर्रा के कामों में आप अच्छा कर सकेंगे। विवाहित लोगों को पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच परिणाम तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में कोई नया प्रयोग करना उचित नहीं रहेगा, बल्कि जो काम जैसे चल रहा था उसे उसी तरह से आगे ले जाने की कोशिश करते रहें।

उपाय: माता या माता तुल्य स्त्रियों की भावनाओं व स्वास्थ्य का ख्याल रखें। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। घर-गृहस्थी का माहौल अच्छा रहने की संभावना है। बेहतर होगा कि इस अवधि में अध्यात्म के प्रति मन लगाएं जिससे समस्याएं कम हो सकें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। शोध के विद्यार्थियों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। प्रेम प्रसंग के लिए भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप अपने विरोधियों से बेहतर स्थिति में देखे जा सकेंगे।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच का समय अनुकूल रहेगा। साझेदारी के कामों में अच्छा लाभ मिल सकेंगे।

उपाय: मंदिर जाकर भगवान के चरणों में दंडवत प्रणाम करें। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में आप ऊर्जावान रहेंगे। आपकी भागदौड़ सकारात्मक परिणाम दिलाने में मददगार बनेगी। सहयोगी और आत्मीयजन आपके सहयोग में तत्पर रह सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, चंद्रमा बृहस्पति की संगत में रहेगा लेकिन शनि और मंगल के द्वारा देखा भी जाएगा। अतः सिर्फ समझदारी की स्थिति में ही तनाव मुक्त रहा जा सकेगा, अन्यथा मन किसी बात को लेकर आक्रोश में रह सकता है।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर मिल सकेंगे। मन का कारक चंद्रमा उच्च अवस्था में रहेगा और इसके फलस्वरूप, मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम प्रसंग और आत्मीय संबंधों में अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच आप कठिनाइयों को अपने पुरुषार्थ के दम पर दूर कर सकेंगे।

उपाय: दादाजी या किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। लोन लेने और कर्ज चुकाने के लिए यह समय कुछ हद तक मददगार रहेगा, लेकिन आर्थिक और पारिवारिक मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपकी युक्ति और आपकी बुद्धि अच्छे परिणाम दिलाने में सहायक बनेगी। हालांकि, ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचने की जरूरत तब भी रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य भले ही चंद्रमा उच्च का रहेगा, लेकिन चतुर्थ भाव में होने के कारण मन किसी बात को लेकर भावुक रह सकता है। आप घर-गृहस्थी को लेकर कुछ चिंतित या परेशान रह सकते हैं। माता के स्वास्थ्य और भावनाओं का ख्याल रखना भी जरूरी होगा।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच स्थितियां धीरे-धीरे करके बेहतर होने लग जाएंगी। आत्मीयजनों का सहयोग मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करें। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 18 मार्च से लेकर 19 मार्च की दोपहर 1:40 के बीच की अवधि में आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन, मन में आ रहे भटकाव को रोकने की कोशिश करनी होगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 19 मार्च की दोपहर 1:40 से लेकर 21 मार्च के बीच का समय एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आप अपने प्रियजनों पर कुछ खर्च कर सकते हैं। इस समय मनपसंद भोजन करने के अवसर मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 22 मार्च से लेकर 24 मार्च की दोपहर 2:20 के मध्य परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। यदि आप कला या साहित्य के विद्यार्थी हैं, तो इस अवधि में आपका प्रदर्शन शानदार रह सकता है। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 24 मार्च की दोपहर 2:20 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच सक्रिय रहने की स्थिति में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः बेहतर होगा कि जो जैसा चल रहा है उसको उसी तरह आगे ले जाने की कोशिश करें। साथ ही, स्वयं को तनाव मुक्त रखने का प्रयास भी करते रहें।

उपाय: अपनी कमाई से खरीदकर माता को कपड़े भेंट करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

ग्रहों के राजकुमार का मीन राशि में उदय- इन राशियों का कराएगा भाग्योदय, अच्छे दिन होंगे शुरू!

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार की उपाधि दी गई है। यह ग्रह मार्च के महीने में मीन राशि में उदित होने जा रहा है। स्वाभाविक सी बात है बुध ग्रह का उदित होना सभी राशियों के जातकों के जीवन को प्रभावित अवश्य करेगा। आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा इस ब्लॉग के माध्यम से हम इसी सवाल का जवाब जानने का प्रयत्न करेंगे।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर अस्त और उदित होते ही रहते हैं। जब कोई भी ग्रह अस्त होता है तो माना जाता है कि वह अपने शुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर कम ही दे पता है। वहीं इसके विपरीत जब वह ग्रह वापस उदित होने लगता है तो ग्रह के सुप्रभाव वापस से व्यक्ति के जीवन पर नजर आने लगते हैं। ऐसे में मार्च के महीने में मीन राशि में बुध ग्रह उदित होंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं जानते हैं इसका आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

मीन राशि में बुध उदय- क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात कर लें समय की तो बुध का मीन राशि में उदय होना 15 मार्च 2024 को प्रातः 1 बजकर 7 मिनट पर होगा। यानी की सरल शब्दों में समझाएं तो 14 मार्च की मध्य रात्रि के बाद और 15 मार्च की शुरुआत में 1 बजकर 07 मिनट पर बुध मीन राशि में उदित हो जाएंगे। इससे पहले 8 फरवरी को बुध अस्त हुए थे और अब वापस अपनी अस्त अवस्था से बाहर निकलने वाले हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह 

बात करें बुध ग्रह की तो वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, व्यापार, चतुरता, मित्र आदि का कारक ग्रह माना गया है। जहां सूर्य और शुक्र बुध के मित्र ग्रह हैं वहीं चंद्रमा और मंगल इसके शत्रु माने गए हैं। अगर कुंडली में बुध ग्रह मजबूत अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों की संवाद शैली बेहद ही शानदार होती है, यह हाजिर जवाबी होते हैं, यह अपनी बातों से सभी का मन मोहने की क्षमता रखते हैं, साथ ही बली बुध व्यक्ति को कुशाग्र बुद्धि का भी बनता है। ऐसे जातक गणित विषय में मजबूत होते हैं और व्यापार में सफलता प्राप्त करते हैं।

वहीं इसके विपरीत अगर बुध पीड़ित अवस्था में हो या किसी पापी ग्रह के साथ मौजूद हो तो यह जातकों को तमाम तरह के शारीरिक और मानसिक परेशानियां देने की वजह बनता है। ऐसे जातक गणित विषय में कमजोर होते हैं। साथ ही इन्हें व्यापार और कारोबार में भी हानि भी उठानी पड़ती है। इसके अलावा ऐसे जातकों के जीवन में दरिद्रता भी बनी रहती है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार व्यक्ति को बुध ग्रह से संबंधित कुछ बेहद ही सरल और कारगर उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय आइये जान लेते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मीन राशि में बुध 

जहां एक तरफ बुध पृथ्वी तत्व वाला ग्रह माना गया है वहीं मीन एक दोहरी जलीय राशि मानी जाती है। इसके अलावा माना जाता है कि बुध ग्रह बृहस्पति के प्रति उदासीन रहते हैं वहीं मीन राशि का स्वामित्व बृहस्पति के पास होता है। बात करें मीन राशि में बुध के प्रभाव की तो, ऐसे जातक दूसरों के प्रति विनम्र और दयालु स्वभाव के होते हैं। प्रेम संबंधों और बिजनेस साझेदारी में इन्हें धोखा मिलने की संभावना रहती है। इसके अलावा ऐसे जातक पेंटिंग से लेकर हर एक कलात्मक चीज के प्रति अच्छी रुचि और झुकाव रखते हैं।

मीन राशि में बुध के प्रतिकूल प्रभाव की बात करें तो, अगर बुध ग्रह प्रतिकूल होता है तो ऐसे में व्यक्ति को यात्रा और संचार से संबंधित तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस अवधि में लंबी दूरी की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा दोस्तों, सहयोगियों और पार्टनर के साथ गलतफहमी बढ़ने की भी आशंका रहती है। इस अवधि के दौरान जातकों को किसी भी बैठक, सम्मेलन में न शामिल होने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा ऐसे जातक दिन में सपना और कल्पना करने वाले होते हैं और अपनी कल्पना की ही दुनिया में नजर आते हैं जिसके चलते वास्तविक दुनिया से उनका ध्यान भटक जाता है। ऐसे में यह अवधि अपनी बात को दूसरों के सामने रखने और तर्क वितर्क करने के लिए भी ज्यादा अनुकूल नहीं मानी जाती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

चूंकि वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह का विशेष प्रभाव और महत्व बताया गया है ऐसे में अगर यह पीड़ित व्यवस्था में हो तो ऐसे जातकों को बुध से संबंधित उपाय करने की सलाह दी जाती है। क्या कुछ हैं ये उपाय चलिए जान लेते हैं।

बुध ग्रह शांति मंत्र एवं उपाय 

बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है। अर्थात यह आमतौर पर तो जातकों को शुभ परिणाम ही देता है हालांकि अगर यह कुंडली में किसी पापी या क्रूर ग्रह के साथ मौजूद होता है तो जातकों के इसके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। बुध ग्रह के नकारात्मक परिणामों की बात करें तो व्यक्ति को अपने जीवन में एकाग्रता की कमी, शिक्षा में रुकावटें, गणित विषय में कमजोरी, व्यापार में नुकसान, आदि झेलने पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको ज्योतिष के जानकार बुध से संबंधित उपाय करने की सलाह देते हैं। जैसे कि, 

  • अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा हरे रंग शामिल करें। 
  • बहन, बेटी, छोटी कन्याओं, किन्नरों का सम्मान करें। 
  • व्यापार में ईमानदार रहें। 
  • भगवान विष्णु की नियमित रूप से पूजा करें। 
  • विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। 
  • बुधवार के दिन व्रत करना शुरू कर दें। 
  • इसके अलावा बुध ग्रह शांति के लिए आप बुध से संबंधित चीजों का दान कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप चाहें तो पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। अपने घर या कार्यक्षेत्र में बुध यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। विधारा मूल की जड़ धारण कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो चार मुखी रुद्राक्ष या फिर 10 मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। इससे भी आपको बुध ग्रह से संबंधित शुभ परिणाम अपने जीवन में नजर आने लगेंगे।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

आई अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध का मीन राशि में उदय होना आपकी राशि के लिए क्या भविष्यवाणी लेकर आया है।

बुध का मीन राशि में उदय: राशि अनुसार भविष्यवाणी और उपाय

मेष राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए तीसरे भाव और छठे भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से द्वादश भाव…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए दूसरे भाव और पांचवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से एकादश भाव में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं यानी कि आपके लिए पहले भाव और चौथे भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए बारहवें भाव और तीसरे भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से नवम भाव में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से अष्टम भाव में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए पहले भाव और दसवें भाव के स्वामी ग्रह हैं यानी कि यह आपकी राशि के स्वामी भी हैं और यह आपकी …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए बारहवें भाव और नवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से षष्ठ भाव में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए ग्यारहवें भाव और आठवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से पंचम भाव में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए दसवें भाव और सातवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए नवें भाव और छठे भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से तृतीय भाव में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए आठवें भाव और पांचवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से द्वितीय भाव में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए सातवें भाव और चौथे भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से प्रथम भाव में यानी कि आपकी ही…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

वृश्चिक राशिफल 2024: केतु के प्रभाव से कमाएंगे खूब पैसा; मिलेंगे कई शानदार मौके!

नया साल 2024 की शुरुआत होने वाली है। हर किसी को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि हर कोई चाहता है कि जो काम उनके पहले साल में पूरे नहीं हो पाए हैं वह सभी आने वाले नए साल में पूरे हो सके। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल पर ग्रहों और नक्षत्रों की चाल व दशा में विशेष बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका प्रभाव प्रत्येक राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक साल 2024 में शनि और गुरु ग्रह की विशेष स्थिति रहेगी। साल 2024 में न्याय और कर्मफलदाता शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में ही विराजमान रहेंगे। नए साल में प्रमुख ग्रहों की स्थिति सभी 12 राशि के जातकों के जीवन में शुभ व अशुभ परिणाम लेकर आ सकती है। लेकिन आज हम सभी राशियों में केवल वृश्चिक राशि की बात करेंगे और जानेंगे कि नए साल पर वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन के हर पहलुओं पर क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

प्रेम जीवन के बारे में

वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो आपके लिए वर्ष की शुरुआत बेहद अनुकूल रहेगी क्योंकि बुध और शुक्र साल की शुरुआत में ही आपके पहले भाव में मौजूद रहेंगे और पांचवें भाव में राहु विराजमान रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आप अपने जीवनसाथी के प्रति बहुत अधिक भावुक होंगे और उनके लिए कुछ भी कर जाने से पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही, आप अपने साथी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहेंगे। आप इस दौरान अपने साथी से बड़ी-बड़ी बातें और वादें करेंगे लेकिन उन वादों को पूरा करने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है कि आपका साथी इस बात से नाराज हो जाए। हालांकि आपके बीच अच्छी आपसी समझ रहेगी और इस वजह से आपका रिश्ता मजबूत रहेगा। आप इस दौरान एक दूसरे के करीब आएंगे। 

23 अप्रैल से 01 जून के बीच जब मंगल का गोचर आपके पांचवें भाव में राहु के ऊपर होगा तो यह अवधि आपके लिए अधिक अनुकूल साबित न होने की संभावना है। इस दौरान आपके पार्टनर को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है, जिस वजह से उनका मानसिक तनाव बढ़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान उनका साथ दें और बेवजह की बातों को नजरअंदाज करते हुए विवादों व झगड़ों से दूर रहें अन्यथा आपके रिश्ते में दरार तो आएगी ही साथ ही पार्टनर की तबीयत और अधिक खराब हो सकती है। 

हालांकि, इसके बाद का समय आपके लिए बहुत अधिक अनुकूल रहेगा। मार्च का महीना और उसके बाद अगस्त से सितंबर के महीने के दौरान आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। आप अपने पार्टनर को उचित समय और प्रेम देंगे साथ ही आप उनके साथ कहीं घूमने जाने की योजना भी बनाएंगे। यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा भी पूरी होगी क्योंकि बृहस्पति आपके पांचवें भाव के स्वामी हैं और यह 01 मई को आपके सातवें भाव में विराजमान रहेंगे। इसके फलस्वरूप प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

करियर के दृष्टिकोण से

वृश्चिक राशि के जातकों के करियर की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। वर्तमान में आप जिस नौकरी में लगे हैं उसी में मन लगाकर काम करेंगे और लाभ प्राप्त करेंगे। हालांकि संभावना है कि बीच-बीच में नौकरी बदलने का विचार आपके मन में आए और हो सकता है कि ऐसा अवसर आपको प्राप्त हो कि आप नौकरी में बदलाव कर लें। शनि पूरे वर्ष चौथे भाव में रहकर आपके छठे भाव और दसवें भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिसके चलते आपको नौकरी में स्थिरता महसूस होगी और आप अपनी नौकरी में जमे रहेंगे। इस वर्ष बृहस्पति का सातवें भाव में जाना भी आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। यह समय आपको नौकरी में बदलाव के बाद अच्छी सफलता प्रदान करेगा और अगस्त से अक्टूबर के बीच नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे। शनि की विशेष कृपा के फलस्वरूप कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधी व शत्रु के ऊपर हावी होंगे और उनके चारों खाने चित कर देंगे। इस तरह आपकी स्थिति मजबूत होगी। अप्रैल में सूर्य आपके छठे भाव में विराजमान होगा और इस वजह से नौकरी में आपको पदोन्नति प्राप्त होगी। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी और अगस्त के दौरान आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शिक्षा के क्षेत्र में

शिक्षा के क्षेत्र में यह अवधि आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगी। राहु की पूरे वर्ष पांचवें भाव में मौजूदगी आपको तेज बुद्धि प्रदान करेगी। आप जो भी सोचेंगे या पढ़ेंगे या याद करने की कोशिश करेंगे वह जल्द ही आपके दिमाग में बैठ जाएगा और आपका ज्ञान तेजी से बढ़ेगा। साथ ही आपकी याद रखने की क्षमता मजबूत होगी। आप कठिन से कठिन सवाल को आसानी से हल कर लेंगे और जल्दी ही चीजों को सीखने की क्षमता रखेंगे। लेकिन आपको सावधान रहने की भी जरूरत हो सकती है क्योंकि यह राहु आपका ध्यान भटकाने का भी काम कर सकता है और आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है। संभावना है कि इस वजह से पढ़ाई में आपका मन कम लेगे और कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़े क्योंकि भले ही आपका दिमाग तेज हो पर पढ़ाई एकाग्रता का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इन समस्याओं से बचने की कोशिश करें और मेडिटेशन करें जिससे आपका ध्यान भटके न।

जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए वर्ष का पूर्वार्ध कुछ खास प्रतीत होता नहीं दिख रहा है। आपको अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि यदि आप लगातार मेहनत करते रहेंगे तो प्रबल संभावना है कि मई से लेकर अक्टूबर के बीच आपको सफलता जरूर मिलेगी और आप अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। वहीं जो जातक उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा और यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत ज्यादा कोशिश करनी पड़ेगी। विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देखने वाले जातकों को अगस्त से नवंबर के बीच सफलता मिल सकती है और आपका विदेश जाने का सपना पूरा होगा।

आर्थिक मामलों में रहना होगा सावधान

आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है क्योंकि ग्यारहवें भाव में केतु महाराज की मौजूदगी वर्ष की शुरुआत से ही रहेगी, जो आपको वित्तीय तौर र स्थिरता प्रदान करेगी। हालांकि वर्ष के पूर्वार्ध में ही बृहस्पति आपके छठे भाव में रहकर कुछ चुनौतियां भी उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे में, आपको अपने वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा। वर्ष की शुरुआत में मंगल और सूर्य के दूसरे भाव में होने से आपको आर्थिक चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता है। लेकिन आप इन सभी चुनौतियों से लड़ने में कामयाब होंगे और धीरे-धीरे आर्थिक जीवन में स्थिरता प्राप्त करेंगे और एक मजबूत स्थिति में आएंगे।

बृहस्पति महाराज आपके सातवें भाव में आकर मई के महीने से आपके ग्यारहवें भाव, पहले और तीसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आप आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए लगातार मेहनत करते रहेंगे और इस मेहनत का आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कुल मिलाकर यह अवधि आपके लिए शानदार साबित होगी।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

पारिवारिक जीवन में आएंगे उतार-चढ़ाव

आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए औसत परिणाम लेकर आने वाला है। इस दौरान शनि अपनी ही राशि कुंभ में मौजूद होकर आपके चौथे भाव में विराजमान रहेंगे लेकिन यह आपको अपने काम में इतना व्यस्त रखेगा कि परिवार के लिए आप समय निकाल ही नहीं पाएंगे लेकिन आपको इस बात की खुशी जरूर होगी कि आपके परिवार में सब ठीक है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समझ बेहतर होगी। शनि का कुंभ राशि में होने के फलस्वरूप आपकी माता जी के स्वास्थ्य में आ रही समस्याओं में कमी आएगी। यदि वह पहले से बीमार चल रही हैं तो संभावना है कि इस दौरान उनको आराम मिलें और वह पहले से बेहतर महसूस करें। हालांकि साल की शुरुआत में आनी जनवरी का महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव लेकर आए। आप इस दौरान चिढ़ चिढ़े हो सकते हैं। इस वजह से आपकी वाणी कठोर हो सकती है और आप अपनी बातों से लोगों का दिल दुखा सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि इससे बचने की कोशिश करें।

फरवरी और मार्च के बीच अपने भाई-बहनों की मदद करें क्योंकि हो सकता है कि उन्हें आपकी आवश्यकता हो। वहीं मार्च और अगस्त के महीने में पिताजी की सेहत खराब हो सकती है इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें और जरूर होने पर डॉक्टर की सलाह लें। अगस्त के बाद से पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी और आप परिवार के लोगों के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे और यादगार पल साझा करेंगे।

अपनी संतान का रखें ख्याल

इस दौरान आपको अपनी संतान के व्यवहार में अलग सा बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि राहु आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे और इसके फलस्वरूप आपकी संतान मनमौजी हो सकती है। ऐसे में, आपको उन्हें सही रास्ते में लाने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी की आवश्यकता होगी। इस अवधि के दौरान पढ़ाई से आपके बच्चे का मन हट सकता है और खेलकूद की तरह उनका झुकाव बढ़ सकता है। आपको सुझाव दिया जाता है कि उनकी संगति पर ध्यान दें और गलत लोगों के संपर्क में आने से रोके। वह किससे दोस्ती कर रहे हैं और किसके संपर्क में अधिक है इस बात का आपको पूरा ख्याल रखना होगा क्योंकि प्रबल संभावना है कि इस दौरान उनकी दोस्ती गलत लोगों से हो, जिसके चलते वे परेशानी में आ सकते हैं।

इस अवधि आपको अपने बच्चे की हर गतिविधियों पर नजर रखनी होगी अन्यथा आपको पछताना पड़ सकता है। उनकी पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान दें। यदि आपका बच्चा बड़ी क्लास में हैं तो इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर में उनका ज्ञान बढ़ेगा और इन विषयों में वे अधिक रुचि लेंगे। साथ ही, इसी में अपना करियर तलाशेंगे। यदि आपकी संतान नौकरीपेशा हैं तो इस वर्ष उन्हें शानदार सफलता प्राप्त होगी और वे जीवन में तेजी से आगे बढ़ेंगे।

वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा यह वर्ष

यह साल शादीशुदा जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम लाते हुए दिख रहा है। इस वर्ष की शुरुआत तो अच्छी रहेगी क्योंकि शुक्र और बुध आपके पहले भाव में बैठकर आपके सातवें भाव पर दृष्टि डालेंगें जिससे आप और आपके पार्टनर के बीच तनाव में कमी देखने को मिलेगी। आप दोनों के बीच प्रेम और रोमांस बढ़ेगा और आप अपने रिश्ते का पूरा लुत्फ उठाएंगे। लेकिन मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में ही आपके दूसरे भाव में रहेंगे, जिसके चलते आप दोनों के रिश्ते में खटास आ सकती है और विवाद व झगड़े शुरू हो सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि अपने व्यवहार में परिवर्तन लाए और फिजूल की बातों पर झगड़ने से बेहतर है कि आप उन बातों को नज़रअंदाज करें अन्यथा आपका रिश्ता खराब हो सकता है। इस दौरान आप अपने कार्यों में अधिक व्यस्त हो जाएंगे और हो सकता है कि अपने परिवार और जीवन साथी को समय न दें पाए। वहीं मार्च से अप्रैल के बीच पारिवारिक तनाव आपके रिश्ते पर भी असर डाल सकती है। आपको मई तथा जुलाई से अक्टूबर के बीच के महीनों में अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि इस दौरान उनके बीमार पड़ने की आशंका है। उनके व्यवहार में भी कुछ उग्रता और चिड़चिड़ाहट बढ़ सकती है इसलिए उनका ध्यान रखें। अपने पार्टनर से प्रेम पूर्ण बातें करें और अपने वैवाहिक जीवन को सुखद वैवाहिक जीवन में बदलने के लिए प्रयास करें। ऐसा करने से आपके संबंध मधुर बने रहेंगे।

यदि आपकी शादी नहीं हुई हैं तो वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिए अनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत में पांचवें भाव में राहु आपके मन में प्रेम की भावना को जागृत कर सकते हैं। लेकिन शादी विवाह के लिए यह समय अनुकूल नहीं प्रतीत हो रहा है। शादी के लिए सही समय 1 मई से लेकर वर्ष के अंत तक का समय होगा जब बृहस्पति आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपके विवाह के सुंदर संयोग बनेंगे। आपको मनपसंद जीवनसाथी की प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आप किसी तरह के प्रेम संबंध में नहीं हैं तो भी आपका अच्छे परिवार में विवाह होने के योग इस वर्ष के उत्तरार्ध में और विशेषकर अंतिम तीन महीनों में बन सकते हैं।

जानें क्या व्यापार के क्षेत्र में मिलेगी आपको तरक्की

जिन जातकों का खुद का व्यापार है उनके लिए वर्ष की शुरुआत बेहद शानदार रहने वाली है। आप खुशी-खुशी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाएंगे। चौथे भाव में शनि परिवार से दूर जाकर व्यापार करने को प्रेरित करेंगे और इसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी। जो जातक कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं उन्हें इस दौरान अत्यंत लाभ होगा। इसके अतिरिक्त इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए यह अवधि बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। हालांकि मार्च से मई के बीच का समय कुछ तनाव से भरा रहेगा। इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है जो आपके व्यापार के लिए अनुकूल प्रतीत न होने की संभावना है। इस दौरान आपको अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी चिंता पर ध्यान देना होगा। 

मई के बाद आपको व्यापार में अपार सफलता प्राप्त होगी। आपने जो मेहनत अपने बिजनेस को खड़ा करने के लिए की है उसका फल आपको इस दौरान प्राप्त होगा। यदि आप कुछ नया काम या नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो मई के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं और आपको इसमें सफलता भी प्राप्त होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस दिन खरीदें वाहन व संपत्ति

संपत्ति और वाहन के मामले में यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा। चौथे भाव के स्वामी शनि पूरे वर्ष आपके चौथे भाव में रहकर आपको शानदार परिणाम देंगे। यदि आप पुराने घर में रह रहे हैं और उसमें अब कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इस वर्ष आप उसमें बदलाव करने में सफल होंगे। घर की साज सजावट कराना, उसमें कुछ बदलाव करना या उसे तोड़कर दोबारा बनाने में भी आपको सफलता मिलेगी और सभी संसाधन आराम से उपलब्ध हो जाएंगे यदि आप बैंक से लोन लेकर कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं या अपना घर लेना चाहते हैं तो उसके लिए 1 जून से 12 जुलाई के बीच का समय उपयुक्त रहेगा। 

हालांकि 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच आपको थोड़ा सावधान रहना होगा और इस दौरान किसी भी प्रकार की संपत्ति की खरीदारी न करें और न ही बेचें क्योंकि वह प्रॉपर्टी कानूनी अड़चनों में घिर सकती है। इसके अलावा, यदि आप वाहन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए 7 मार्च से 31 मार्च का समय सही रहेगा। इसके बाद 31 जुलाई से 25 अगस्त और फिर 18 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच तथा 28 दिसंबर के बाद आपके लिए वाहन लेना अनुकूल रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बच्‍चों और पति-पत्‍नी को किस दिशा में सिर कर के सोना चाहिए? जानें वास्‍तु के नियम

वास्‍तुशास्‍त्र की मदद से आप अपने जीवन में सफलता और संपन्‍नता पा सकते हैं। वास्‍तु के कुछ नियम ऐसे हैं जिनकी सहायता से जीवन के सभी दुखों को दूर किया जा सकता है। वास्‍तु में दिशाओं का बहुत महत्‍व है और यदि आप अपने दैनिक जीवन में दिशाओं के अनुसार कार्य करते हैं, तो इससे आपके जीवन के सभी कष्‍ट दूर हो सकते हैं और आपको सफलता एवं खुशियां मिल सकती हैं।

वास्‍तु नियमों के अनुसार सोते समय सही दिशा में सिर रखना भी लाभकारी होता है। अगर आप सही दिशा में सिर कर के नहीं सोते हैं, तो इसके कारण आपके जीवन में कई कष्‍ट, परेशानियां और अड़चनें आ सकती हैं। एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार किस दिशा में सिर कर के सोना चाहिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

सोने के लिए शुभ दिशा

नींद के दौरान हमारा शरीर आराम करता है और अगर आपके कमरे में थोड़ा-सा भी शोर हो, तो इससे आपकी नींद में खलल पड़ सकती है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार उत्‍तर दिशा को छोड़कर आप सातों दिशाओं में से किसी भी दिशा में सो सकते हैं।

हर दिशा में सोने का एक अलग प्रभाव पड़ता है। चूंकि, वास्‍तुशास्‍त्र, ग्रहों की गति से मिलने वाली ब्रह्मांडीय ऊर्जा पर आधारित होता है इसलिए हर दिशा में अलग-अलग तरह की ऊर्जा का प्रवा‍ह रहता है और इन दिशाओं में सिर कर के सोने से हमें अलग-अलग तरह के प्रभाव मिलते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

किस दिशा में सोना चाहिए

उत्‍तर दिशा: वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार उत्‍तर दिशा की ओर सिर कर के सोना वर्जित है। वास्‍तु विशेषज्ञ इसकी सलाह नहीं देते हैं। उनका कहना है कि इस दिशा में सिर कर के सेाने से गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है और व्‍यक्‍ति को रात में बेचैनी हो सकती है।

दक्षिण दिशा: दक्षिण वास्‍तुशास्‍त्र में दक्षिण दिशा की ओर सिर के सोने की सलाह दी गई है। इस दिशा में सिर कर के सोने से अच्‍छी नींद आती है और घर में खुशियां एवं संपन्‍नता का आगमन होता है।

पूर्व दिशा: इस दिशा में सिर कर के सोने से व्‍यक्‍ति की याद्दाश्‍त में सुधार होता है और उसका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहता है। इसके साथ ही जातक की अध्‍यात्‍म के प्रति रुचि बढ़ती है। वास्‍तुशास्‍त्र विशेषज्ञ अक्‍सर बच्‍चों का कमरा इस तरह बनाने को कहते हैं कि सोते समय उनका सिर पूर्व दिशा की ओर रहे। इससे बच्‍चों की याद करने की क्षमता और एकाग्रता बढ़ती है।

पश्चिम दिशा: वास्‍तु के अनुसार पश्चिम दिशा में सिर कर के सोना भी अच्‍छा रहता है। इससे व्‍यक्‍ति को नाम, पैसा और शोहरत मिलती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

किस दिशा में रखना चाहिए पलंग

  • सोने के कमरे में बिस्‍तर का सिरहाना दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। इससे सोते समय आपके पैर की उंगलियां उत्‍तर या पूर्व की ओर होे जाती हैं।
  • सोते समय आपका सिर दक्षिण की ओर रहे, तो बहुत अच्‍छा है। वास्‍तुशास्‍त्र में इस दिशा को धन, संतुष्टि और अच्‍छी नींद आने का स्‍थान माना गया है।
  • वहीं बच्‍चों के कमरे में सिरहाना पूर्व दिशा की ओर होना चा‍हिए। इस दिशा में सिर कर के सोने से बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहता है और उनकी एकाग्रता बढ़ती है।
  • अगर आप खूब धन कमाना चाहते हैं और लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, तो आपको पश्चिम दिशा की ओर सिर कर के सोना चाहिए। आपके पैर पूर्व दिशा की ओर आने चाहिए।
  • मेहमानों के कमरे को उत्‍तर-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।
  • सोने का बिस्‍तर कमरे के बीच में होना चाहिए और इसे दीवार के नुकीले कोनों से दूर रखें।
  • वास्‍तुशास्‍त्र के नियमों के अनुसार पलंग के सामने आईना या दरवाज़ा नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा आप बिस्‍तर के पीछे खिड़कियां भी न लगवाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

विज्ञान के अनुसार सोने की सही दिशा

वास्‍तु विज्ञान के अनुसार सोने के लिए सबसे उचित दिशा ऐसी होनी चाहिए जिस पर पृथ्‍वी के चुंबकीय क्षेत्र का प्रभाव न पड़े।

पृथ्‍वी के चुंबकीय क्षेत्र का सकारात्‍मक ध्रुव उत्‍तर दिशा की ओर है और इसका नकारात्‍मक ध्रुव दक्षिण दिशा की ओर माना जाता है। चुंबक का नकारात्‍मक पक्ष पैर हैं और सकारात्‍मक पक्ष सिर हैं। अगर आप उत्‍तर दिशा की ओर सिर कर के सोएंगे, तो आप विकर्षक शक्‍तियों से थका हुआ महसूस कर सकते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

पति-पत्‍नी को किस दिशा में सोना चाहिए

वास्‍तु के अनुसार पति-पत्‍नी का कमरा ऐसी दिशा में बना होना चाहिए जिससे दोनों का रिश्‍ता मज़बूत हो सके। अगर पति-पत्‍नी के नाम पर ही घर है, तो मास्‍टर बेडरूम का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।

नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के साथ रहता है, तो उनका कमरा उत्‍तर-पश्चिम में होना चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि का कुंभ राशि में उदय: इन राशि वालों की समस्याओं का होगा अंत, मिलेंगे शुभ परिणाम!

शनि का कुंभ राशि में उदय: ज्योतिष में शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता कहा जाता है क्योंकि यह मनुष्यों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ज्योतिष में शनि ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो अब जल्द ही अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं। शनि महाराज की इस अवस्था का प्रभाव राशियों समेत देश-दुनिया पर भी नज़र आएगा। शनि ग्रह 18 मार्च 2024 को कुंभ राशि में उदित हो जाएंगे। आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं शनि का कुंभ राशि में उदय दुनिया को किस तरह प्रभावित करेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि देव कर्म, कड़ी मेहनत और न्याय के देवता हैं और यह मजदूरों या श्रमिक वर्ग आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह एक ऐसे देवता हैं जो मनुष्य द्वारा अपने पूरे जीवनकाल में किये गए कामों का हिसाब रखते हैं और उन कर्मों के अनुसार यह निर्धारित करते हैं कि व्यक्ति को अच्छे या बुरे किस तरह के परिणाम प्रदान करने चाहिए। शनि ग्रह मुख्य रूप से अनुशासन और मेहनत आदि का शुभ फल देने के लिए जाने जाते हैं। यह किसी व्यक्ति को अपने जीवन में समस्याओं का सामना करने, मुश्किलों के बाद भी डटे रहने और अपने उद्देश्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। भगवान शनि मनुष्य के जीवन में समस्याएं पैदा करके उसे जीवन के महत्वपूर्ण सबक देने का काम करते हैं जिससे हम उनसे सीखते हुए आगे बढ़ें।

जैसे कि पृथ्वी के पास चंद्रमा है, ठीक इसी प्रकार शनि ग्रह के भी अपने कुल 62 उपग्रह हैं। प्रत्येक वर्ष शनि लगभग 135 दिनों तक वक्री गति से आगे बढ़ते हैं और इन्हें अपना एक राशि चक्र पूरा करने में 30 वर्षों का समय लगता है। बता दें कि शनि ग्रह एक राशि में लगभग 2.5 वर्ष तक रहते हैं। यह व्यक्ति के पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार उसके जीवन में समस्याएं और बाधाएं उत्पन्न करते हैं। लेकिन, इससे पहले हमें अपनी कमियों और गलतियों को स्वीकार करना होता है। 

वैदिक ज्योतिष में शनि की स्थिति कुंडली में दर्शाती है कि व्यक्ति को अपने जीवन के किस क्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, इस बात की भी जानकारी मिलती है कि इन समस्याओं से निपटने में व्यक्ति सक्षम होगा या फिर नहीं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

शनि का कुंभ राशि में उदय: समय

शनि देव 18 मार्च 2024 की सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं क्योंकि सूर्य मीन राशि में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में, शनि ग्रह अब एक लंबे अर्से बाद अपनी अस्त अवस्था से बाहर आ जाएंगे। हालांकि, शनि का कुंभ राशि में उदय सभी राशियों को प्रभावित करेगा। आइए जानते हैं कि किन राशियों के लिए शनि की यह अवस्था शुभ और अशुभ रहेगी। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि का कुंभ राशि में उदय: इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनि देव   

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह आपके दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो आपके ग्यारहवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप नए लोगों के साथ संपर्क स्थापित करेंगे जिससे आपको पेशेवर जीवन में तरक्की की प्राप्ति होगी। इन लोगों की सभी तरह की भौतिक इच्छाएं पूरी होंगी। इस दौरान आपकी मुलाकात ऐसे लोगों से होगी जो मेहनती, अनुशासित और व्यवस्थित होंगे। साथ ही, यह आपको करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता करेंगे। शनि का कुंभ राशि में उदय के दौरान आपको अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे और आपके वेतन में भी वृद्धि होने की संभावना है। जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए शनि महाराज आपके नौवें और दसवें भाव के अधिपति देव हैं। यह आपके लिए लाभकारी ग्रह माने गए हैं जो अब आपके दसवें भाव में विराजमान हैं और इसी भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में, यह समय आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी। साथ ही, कार्यक्षेत्र पर आपके बॉस और वरिष्ठ आपके काम पर ध्यान देते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में, आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल आपको प्राप्त होगा जो कि पदोन्नति और करियर में वृद्धि के रूप में आ सकता है। जिन जातकों का अपना बिज़नेस है उनके व्यापार में बढ़ोतरी होगी।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में शनि देव आपके आठवें और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पिता, भाग्य, धर्म और लंबी दूरी की यात्रा के भाव यानी की नौवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। अगर आप उच्च शिक्षा पाने के बारे में सोच रहे हैं या इसमें आपको देरी का सामना करना पड़ रहा है, तो इस समय को आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि अब परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी। इन जातकों के लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की भी संभावना है और ऐसे में, आप परिवार के साथ तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं या फिर बिज़नेस या नौकरी की वजह से भी आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। साथ ही, काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने के भी योग बनेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शनि महाराज आपके पांचवें और छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके छठे भाव में उदित हो जाएंगे। ऐसे में, यह अवधि उन लोगों के लिए शानदार रहेगी जिनका संबंध सरकार या कानूनी क्षेत्र आदि से है। अगर आपका कोई कानूनी मुकदमा चल रहा है या फिर  आप किसी कानूनी मसले के समाधान का इंतजार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि इन मामलों का परिणाम आपके पक्ष में आए। जो जातक किसी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, उन्हें इसमें सफलता की प्राप्ति होगी। कन्या राशि के जो जातक सरकारी नौकरी करते हैं, वह अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकेंगे। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शनि महाराज अत्यंत लाभकारी ग्रह माने जाते हैं। आपकी कुंडली में इन्हें चौथे और पांचवें भाव पर स्वामित्व प्राप्त हैं जो अब आपके पांचवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। शनि का उदय होना उन लोगों के लिए सहायक साबित होगा जिनका जुड़ाव सामाजिक कल्याण या सामाजिक गतिविधियों से हैं। इस दौरान आपका झुकाव धर्म-कर्म के कार्यों में होगा और आप दान आदि करते हुए दिखाई देंगे। शनि का कुंभ राशि में उदय संतान के साथ आपके रिश्ते को मधुर बनाने का काम करेगा। जिन जातकों का अपना व्यापार है. वह इस समय नई डील करने के साथ-साथ नए-नए लोगों के साथ संपर्क में आ सकते हैं जिससे आपको व्यापार बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी। 

मकर राशि

मकर राशि वालों की कुंडली में शनि ग्रह आपके लग्न भाव और दूसरे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दूसरे भाव में उदित होने जा रहे हैं। शनि देव आपसे मेहनत करवाते हुए नए सिरे से जीवन की शुरुआत करने के लिए आपको प्रेरित करेंगे। यह जातक अपनी मेहनत के बल पर पैसा कमाने में सक्षम होंगे। जिन जातकों का अपना फैमिली बिज़नेस है वह धीरे-धीरे इसे सफलता के मार्ग पर लेकर जाएंगे। इस राशि वाले अपने परिवार की जड़ों से बहुत मज़बूती के साथ जुड़े हैं और आप उनकी परंपराओं एवं मान्यताओं को बहुत अनुशासित तरीके से आगे लेकर जाएंगे क्योंकि शनि आपके दूसरे भाव में उदित हो रहे हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

शनि का कुंभ राशि में उदय: अचूक एवं सरल उपाय

शनि ग्रह को प्रसन्न करने के लिए नीचे हम आपको कुछ प्रभावशाली उपाय प्रदान कर रहे हैं।

  • प्रतिदिन शनि देव के बीज मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनिश्चरा नमः” का जाप करें। 
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
  • गरीब या जरूरतमंद लोगों को काले या ग्रे रंग के कपड़े दान करें। 
  • प्रत्येक शनिवार भगवान शनि के मंदिर जाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।   
  • गरीबों को हर शनिवार काले चने की खिचड़ी का दान करें। 
  • जरूरतमंदों को जूते दान में दें।   

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

तुला राशिफल 2024: राहु के प्रभाव से मिलेगी आपको तरक्की लेकिन रहना होगा सावधान!

वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2024 में गुरु और शुक्र और बुध आदि ग्रहों का गोचर होगा। हालांकि शनि का राशि परिवर्तन नहीं होगा लेकिन शनि अपनी अवस्था में परिवर्तन जरूर करेंगे। जिसका सभी राशि के जातकों के ऊपर प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन इन सभी 12 राशियों में हम तुला राशि के जातकों के बारे में जानेंगे और बात करेंगे तुला राशि के सभी पहलुओं के बारे में। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं साल 2024 तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

प्रेम जीवन में रहेगा बुध देव का आशीर्वाद

तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो इस वर्ष की शुरुआत आपके लिए काफी शानदार रहेगी। बुध देव की कृपा आप पर बनी रहेगी और उनकी कृपा से ही आपकी बोली में मिठास देखने को मिलेगी। आपके अच्छे संचार की वजह से आप अपने पार्टनर के दिल में राज करेंगे। इस साल शनिदेव पूरे वर्ष आपके पांचवें भाव में रहेंगे और वहां से आपके सातवें, ग्यारहवें और दूसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे और इसके परिणामस्वरूप तुला राशि के जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनके लिए प्रेम विवाह के योग बनेंगे। आप अपने पार्टनर को घर परिवार से मिलवाने का यदि प्रयास कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। 

संभावना है कि आपके घर वाले आपके साथी को अपना लें। यदि आप अपने रिश्ते को लेकर संजीदा है तो शनि महाराज के आशीर्वाद से आपको अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। हालांकि अप्रैल, अगस्त और सितंबर के महीने में आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान आप दोनों के बीच कुछ समस्याएं या गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है, जिससे आप दोनों के बीच का सामंजस्य बिगड़ सकता है। मार्च का महीना आपके लिए सबसे शानदार रहेगा और इस अवधि में आप दोनों एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पलों का आनंद लेंगे।

राहु के प्रभाव से करियर में मिलेगी सफलता

करियर के लिहाज से देखें तो तुला राशि वालों को इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति अपना विशेष आशीर्वाद देंगे। बृहस्पति आपके सातवें भाव में होंगे और शनि आपके पांचवें भाव में। वहीं सूर्य और मंगल वर्ष की शुरुआत में आपके तीसरे भाव में रहेंगे व राहु आपके छठे भाव पर होने के परिणामस्वरूप आप हर मुश्किलों का सामना आसानी से करने में सक्षम होंगे। आपके पास कई चुनौतियां आएंगी लेकिन आप उन सभी चुनौतियों को पार करने में सफल होंगे और आपकी यही काबिलियत आपको करियर में तरक्की दिलाएगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, जिसके चलते आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे। इस दौरान आपको प्रमोशन या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है।

आपके लिए मार्च और अप्रैल का महीना मुश्किलों से भरा साबित हो सकता है। इस दौरान आप नौकरी में बदलाव का विचार कर सकते हैं। मई और जून के महीने में आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों या शत्रुओं से बचकर रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि आप आपके करियर में कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इसके बाद अगस्त से दिसंबर का महीना आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा। आप अपने काम में जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी और आप तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सूर्य देव की कृपा से होगी धन की वर्षा

आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए खूब धन की वर्षा करने वाला है। शनिदेव की दृष्टि पूरे वर्ष आपके ग्यारहवें भाव में होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, आपके दूसरे भाव पर भी शनिदेव की दृष्टि रहेगी, जिसकी वजह से आर्थिक जीवन में उन्नति के योग बनेंगे और आपको स्थिरता प्राप्त होगी। साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी और धन लाभ के योग बनेंगे। शुक्र और बुध दूसरे भाव में रहेंगे, जो आपको वित्तीय तौर पर कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगे। आपके लिए धन कमाने के कई नए स्रोत खुलेंगे।

इसके बाद मंगल महाराज की कृपा से मार्च,‌ मई और अगस्त के बाद का समय वित्तीय तौर पर अच्छा दिखाई देता है। सूर्य देव की कृपा भी आप पर रहेगी और इसके चलते अगस्त के महीने में आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ होगा। धन संबंधित यदि आपका कोई काम रुका है तो वह इस दौरान पूरा होगा और आप वित्तीय तौर पर मजबूत स्थिति में आएंगे।

परिवार का मिलेगा पूरा साथ

तुला राशि के पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए औसत परिणाम देने वाला प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहेगी क्योंकि दूसरे भाव में शुक्र और बुध रहेंगे और चौथे भाव के स्वामी शनि पांचवें भाव में अपनी ही राशि में होकर आपके पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाएंगे। तीसरे भाव में सूर्य और मंगल की वजह से आपके भाई-बहनों को कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी।

हालांकि फरवरी और मार्च के महीने में आपको सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि मंगल और सूर्य का गोचर आपके चौथे भाव को प्रभावित कर सकते हैं और इस वजह से परिवार के सदस्यों के साथ आपका वाद-विवाद हो सकता है इसलिए आपको इस अवधि के लिए सलाह दी जाती है कि जितना हो सके विवादों और झगड़ों से बचकर रहें। छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें अन्यथा यह झगड़े का रूप ले सकती है। मई के बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने घर वालों के सहयोग से अपने महत्वपूर्ण कामों को करने में कामयाब रहेंगे। यदि आपका खुद का व्यापार है तो परिवार के सदस्यों के सहयोग से आप अपने काम को आगे बढ़ाएंगे और सफलता हासिल करेंगे। आपके भाई-बहन आपके हर कदम-कदम पर आपका साथ देंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शिक्षा के क्षेत्र में रहना होगा सावधान

छात्रों के लिए यह वर्ष काफी उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको पढ़ाई में कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बीच-बीच में अपनी पढ़ाई से कुछ भ्रमित होना पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि खुद को केवल अपनी शिक्षा और परीक्षाओं की ओर ही केंद्रित रखने का प्रयास करें। हालांकि शनि आपके पांचवें भाव में मौजूद रहेंगे और ये आपके चौथे भाव के स्वामी भी हैं और इसके फलस्वरूप आपकी एकाग्रता बढ़ेगी और आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। 

आपके लिए मार्च से मई और अगस्त तथा अक्टूबर के महीने ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहेंगे। इस दौरान आपको दृढ़ निश्चय के साथ पढ़ाई पर  अधिक ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह अवधि आपको अपनी आने वाली किसी परीक्षा में उम्मीद से कम अंक देने वाली है। इससे आपका मन कुछ उदास हो सकता है। परंतु आपको किसी भी परिस्थिति में हार न मानते हुए अपनी मेहनत जारी रखने की सलाह दी जाती है।

वहीं यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राहु के प्रभाव से आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होगी। जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए ये साल औसत रहने वाला प्रतीत हो रहा है। आपको अपनी योग्यता को और बढ़ाने पर ध्यान देना होगा जिससे कि आपको मनचाहे उत्तम परिणाम प्राप्त हो सकें और आप मनपसंद विषयों को पढ़ने में कामयाब हो सकें। तुला राशि के जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं उनकी यह प्लानिंग काफी हद तक पूरी हो सकती है लेकिन प्रबल संभावना है कि आपको थोड़ा इंतजार करना पड़े और ऐसे में, आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

अपनी संतान का रखें विशेष ख्याल

संतान के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी संतान अपने क्षेत्र में खूब उन्नति करेगी। यदि वे छात्र हैं तो उन्हें पढ़ाई शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी संतान उन्नति करेगी लेकिन धीरे-धीरे उन्हें तरक्की प्राप्त होगी। इस दौरान उनकी एकाग्रता अच्छी रहेगी, जिस वजह से पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।यदि वे कहीं नौकरी करते हैं या कोई व्यापार करते हैं तो भी यह वर्ष उन्हें अच्छी सफलता प्राप्त होगी और साथ ही, धन लाभ भी होगा।

हालांकि आपको 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच जब मंगल आपके पांचवें भाव में रहेंगे तब थोड़ा संभल कर रहना होगा क्योंकि संभावना है कि उनकी दोस्ती गलत लोगों के साथ हो सकती है। ऐसे में आपको सावधान होना होगा और अपने बच्चों पर पूरी नजर रखनी होगी। इस अवधि बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें क्योंकि चोट लगना या पैरों में मोच आना जैसी समस्या समस्या से वे ग्रस्त हो सकती है।

आपका वैवाहिक जीवन रहेगा शानदार

वैवाहिक जीवन के लिए यह वर्ष आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा क्योंकि आपके सातवें भाव में देवगुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे और आपको सही दिशा-निर्देश देंगे और आपका मन शांत रहेगा। आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। जीवनसाथी आपका पूरा साथ देंगे और आप एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान आप दोनों के बीच बेहद आपसी समझ देखने को मिलेगी। आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे और जीवनसाथी के प्रति समर्पित नजर आएंगे। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद पलों का आनंद ले सकेंगे। आपके रिश्ते में प्रेम की वृद्धि होगी। एक-दूसरे के प्रति आकर्षण और समर्पण बढ़ेगा। आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी। इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थस्थल या सैर-सपाटे की जगह घूमने जा सकते हैं और एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पलों का आनंद ले सकते हैं।

वर्ष के उत्तरार्ध में बृहस्पति महाराज भी आपके आठवें भाव में चले जाएंगे जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने ससुराल के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने का मौका मिलेगा जिससे घर परिवार में खुशियां बनी रहेंगी और आप भी खुश नजर आएंगे। हालांकि 12 जुलाई से 26 अगस्त और फिर 20 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक के समय में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि यह समय आपके लिए अनुकूल प्रतीत होती नहीं दिख रहा है। इस दौरान आप दोनों के बीच विवाद-झगड़े जन्म ले सकती है। छोटी-छोटी बातों को लेकर आप अपने पार्टनर से झगड़ा कर सकते हैं और इस वजह से आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि खुद पर नियंत्रण रखें और ऐसी बातों को कहने से बचें जिससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। इसके अलावा, एक-दूसरे को समझने और बातचीत करने का वक्त दें। वहीं तुला राशि के जो जातक अविवाहित हैं उन्हें इस वर्ष विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं, विशेष रूप से वर्ष के पूर्वार्ध में शादी के योग बन रहे हैं।

व्यापार में मिलेगी उन्नति

जिन जातकों का खुद का व्यापार है उनके लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी क्योंकि वर्ष की शुरुआत में राहु छठे भाव में होंगे, सूर्य और मंगल आपके तीसरे और बुध व शुक्र आपके दूसरे भाव में मौजूद होंगे। इसके परिणामस्वरूप आप अपने बिज़नेस में तेजी से तरक्की करेंगे और आपको आगे बढ़ने के कई अच्छे मौके मिलेंगे। इस अवधि आप अपने कार्य से संतुष्ट महसूस करेंगे। हालांकि मई से लेकर अक्टूबर के बीच का समय आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है। इसके साथ ही आपको अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को लागू करने पर विचार करना होगा क्योंकि उनके बिना आपको काम में इतना परिणाम नहीं मिलेगा, जितने की आपने उम्मीद की थी। 

अप्रैल और अगस्त का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके व्यापार में स्थायी वृद्धि होने के योग बनेंगे। आप चाहें तो  किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के संपर्क में आकर अपने व्यापार का विस्तार भी कर सकते हैं। साथ ही, आप सरकारी क्षेत्र में भी काम करें की इच्छा रखेंगे और आपकी यह इच्छा अवश्य पूरी होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

संपत्ति और वाहन खरीदने का समय

यह वर्ष वाहन और संपत्ति के लिहाज से अनुकूल रहेगा। यदि आप वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो वर्ष के पूर्वार्ध का समय आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको वाहन खरीदने में कोई समस्या नहीं आएगी और यदि आप वाहन के लिए बैंक लोन या किसी से उधार लेना चाहेंगे तो वह भी आसानी से मिल जाएगा। 5 फरवरी से 15 मार्च के बीच वाहन खरीदना और भी अधिक उपयुक्त रहेगा और इस दौरान एक मजबूत वाहन खरीदने में आप कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा जुलाई का महीना और दिसंबर का महीना भी वाहन खरीदने के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।

वहीं जो जातक प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं उनके लिए भी यह साल बाकि सालों की तुलना में शानदार रहेगा। कोशिश करें कि बना बनाया मकान लें क्योंकि यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश ही करना चाहते हैं तो प्लॉट लेने की बजाय बना बनाया मकान लेना आपके लिए फलदायी सिद्ध होगी। भले ही आप उसे तोड़कर दोबारा बनवा लें, उसमें आपको सफलता मिलेगी। खाली जमीन के मुकाबले बना बनाया मकान आपके लिए अधिक उपयोगी साबित होगा। आपके लिए मकान या संपत्ति खरीदने के लिए फरवरी, अप्रैल और अक्टूबर से नवंबर के बीच का समय अच्छा रहेगा।

स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क

तुला राशि के स्वास्थ्य को लेकर बात करें तो यह वर्ष आपके लिए औसत परिणाम देने वाला सिद्ध हो सकता है। आपकी वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन राहु पूरे साल आपके छठे भाव में मौजूद होंगे और जिस वजह से आपको अपने प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार में बदलाव करना होगा अन्यथा आपको स्वास्थ्य के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। यदि आप अपने जीवन को असंतुलित रहन-सहन के रूप में रखेंगे तो इस वर्ष अचानक से बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि जैसे बीमारी आएंगी, वैसे चली भी जाएंगी लेकिन आपको अत्यधिक परेशान कर जाएंगी। इसके अलावा, आपको रक्त संबंधी अशुद्धि का सामना करना पड़ सकता है। 

साथ ही, आंखों में समस्या हो सकती है, पेट दर्द और पाचन तंत्र तथा स्नायु तंत्र से संबंधित समस्याएं भी इस वर्ष के पूर्वार्ध में होने की संभावना है। वर्ष के उत्तरार्ध में बृहस्पति आपके आठवें भाव में जाएंगे और केतु आपके बारहवें भाव में मौजूद रहेंगे तथा राहु छठे भाव में और शनि पांचवें भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप इस समय अवधि में आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी और खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि किसी भी प्रकार की समस्याओं को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह आपके लिए हानिकार साबित हो सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

आर्थिक राशिफल 2024 से जानें, किन भाग्यशाली राशियों पर पूरे साल बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा!

आर्थिक राशिफल 2024: प्रत्येक इंसान की कामना होती है कि आने वाला नया साल आपके लिए सुख-समृद्धि और धन-धान्य से पूर्ण रहे। साथ ही, उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं इस ब्लॉग को जिसके माध्यम से हम आपको सभी बारह राशियों के आर्थिक जीवन के लिए भविष्यवाणी प्रदान करेंगे। अगर आपका पिछला साल भी आर्थिक रूप से ज्यादा खास नहीं रहा था और अब 2024 से आस लगाए हुए हैं, तो आप एस्ट्रोसेज के इस ख़ास लेख के माध्यम से जान सकते हैं कि वर्ष 2024 आपके आर्थिक जीवन के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा और क्या यह साल आपके लिए रहेगा शुभ या अशुभ।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

आर्थिक राशिफल 2024: इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

मेष राशि

मेष राशि वालों के आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह वर्ष आपके जीवन के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि आपको धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आपके जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा रहेगा, लेकिन फिर भी धन कमाने में आप सक्षम होंगे और यह आपकी परेशानियों को कम करेंगे। साथ ही, आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है इसलिए इन जातकों को अपने खर्चों को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको ऋण या लोन लेने की नौबत आ सकती है। इन परिस्थितियों की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने की आशंका है।

साल 2024 के आरंभ में किया गया निवेश आपको अच्छा ख़ासा लाभ दे सकता है जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। इस वर्ष का मध्य भाग नौकरीपेशा जातकों के लिए शानदर रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपका प्रमोशन होने के योग बनेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें धन लाभ की प्राप्ति होगी। जो लोग शेयर बाजार से जुड़े हैं या शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उनके लिए अगस्त और अक्टूबर के महीने श्रेष्ठ रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि वर्ष 2024 में आपको आर्थिक जीवन में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। इस साल राहु की स्थिति आपको धन लाभ प्रदान करेगी जिसके चलते आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे। साथ ही, धन निवेश भी कर पाएंगे। इसके विपरीत, बृहस्पति एवं शनि ग्रह का प्रभाव आपके खर्चों में वृद्धि करवाने का काम करेगा। जब गुरु महाराज इस साल अपना राशि परिवर्तन करेंगे, तब आपको गुप्त धन प्राप्त होने की प्रबल संभावना है और आपके खर्चों में भी कमी देखने को मिलेगी। लेकिन, आपके सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहाँ आपको परिवार के साथ-साथ दूसरे कामों पर भी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके फलस्वरूप, आपको योजना बनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 कह रहा है कि वर्ष 2024 आपके लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में, धन से जुड़े मामलों के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस साल धन का प्रवाह सुगम बना रहेगा। लेकिन, फिर भी आपको सोच-समझकर खर्च करना होगा और बेहतर होगा कि बजट बनाकर ही पैसों को खर्च करें, अन्यथा आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। जब गुरु ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे, उस समय आपका रुझान धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़ेगा और आप धार्मिक एवं शुभ कामों में धन खर्च करते हुए नज़र आ सकते हैं। इन खर्चों को लेकर आप परेशान न हों क्योंकि इस अवधि में शनि महाराज आपको धन की कमी नहीं होने देंगे।

कर्क राशि

आर्थिक जीवन की बात करें, तो कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहने की आशंका है क्योंकि इस अवधि में आपको अपने आर्थिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह दी जाती है। ऐसे में, आपको पैसों की ज्यादा से ज्यादा बचत करने और धन को अच्छे से मैनेज करने की जरूरत महसूस हो सकती है। अगर आप चाहे तो किसी वित्तीय एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं जिसकी सलाह से आप आर्थिक रूप से मज़बूत हो सकें क्योंकि इस अवधि में आपको पर्याप्त मात्रा में धन की प्राप्ति होगी परंतु दूसरी तरफ आपके सामने खर्चे भी तेज़ी से आएंगे। ऐसे में, आपको अपनी समझ का इस्तेमाल करते हुए संतुलन बनाकर चलना होगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि यह वर्ष आपके आर्थिक जीवन के लिए औसत रह सकता है इसलिए इस अवधि में आपको बहुत सोच-समझकर चलना होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ग्रहों की दशा एवं स्थिति को आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि 2024 में आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन आता रहेगा, लेकिन साथ ही, आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को धन की योजना बनाने और उसी के अनुसार चलने की सलाह दी जाती है। इस साल राहु और केतु की स्थिति आपके सामने कई खर्चे लेकर आ सकती है और ऐसे में, आप बचत करने में नाकाम रह सकते हैं। हालांकि, अप्रैल से अगस्त तक के महीने आपके लिए काफ़ी शानदार रहेंगे और धन लाभ के भी योग बनेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए आर्थिक राशिफल 2024 कहता है कि वर्ष 2024 आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। इस अवधि में आपको धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। केतु और राहु की स्थिति आपके आर्थिक जीवन को प्रभावित करने का काम करेगी जिसके चलते यह जातक अपनी जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रह सकते हैं और ऐसे में, आपको धन की कमी परेशान कर सकती है। इसी क्रम में, जब 2024 में गुरु महाराज अपना राशि परिवर्तन करेंगे, तो इस गोचर को आपके आर्थिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में, इन जातकों को अपने पैसों का प्रबंधन सोच-विचार करके करना होगा। लेकिन, शुक्र और बुध की स्थिति आपके राहत प्रदान करेगी और साथ ही, आप जिन आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे होंगे, उन्हें कम करने में मददगार साबित होगी। 2024 में आपके लिए बेहतर होगा कि इस अवधि में कोई भी निवेश न करें, अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इसके बाद का समय आपको ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए प्रेरित करेगा और आय में वृद्धि के कई अवसर भी आपको प्राप्त होंगे।

तुला राशि

तुला राशि वालों के आर्थिक जीवन की बात करें, तो वर्ष 2024 आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। ऐसे में, इन जातकों की आर्थिक स्थिति काफ़ी मजबूत बनी रहेगी। साथ ही, शनिदेव के आशीर्वाद से आप अच्छी मात्रा में धन-समृद्धि प्राप्त करेंगे जिसके चलते आप आर्थिक रूप से तरक्की प्राप्त करेंगे। हालांकि, साल की शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी। दूसरी तरफ, शुक्र और बुध की स्थिति आपको वित्तीय जीवन में स्थिरता प्रदान करेगी। इंसेंटिव या अन्य लाभ के माध्यम से आपकी आय में वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है। अगर आप कोई नया वाहन या नई संपत्ति आदि खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यह साल अच्छा रहेगा। मंगल देव का आशीर्वाद मार्च,‌ मई और अगस्त के महीने को आपके लिए ख़ास बनाएगा, विशेष रूप से आपकी आर्थिक स्थिति को। अगस्त का महीना उन लोगों के लिए उत्तम रहेगा जिनका संबंध सरकारी क्षेत्र से है क्योंकि इस दौरान आपको लाभ प्राप्त होगा। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति पिछले साल की तुलना में बेहतर होगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 कह रहा है कि यह वर्ष आपके लिए शानदार रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपको कई नए सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी। साल की शुरुआत में आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे और साथ ही, जिन कामों को आप पिछले साल पूरा नहीं कर पाए थे या पैसों की तंगी के कारण जो अधूरे रह गए थे, अब आप उन्हें पूरा करने में सक्षम होंगे। बता दें कि साल 2024 में बृहस्पति महाराज आपके जीवन में कुछ परेशानियां पैदा करने का काम कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को सोच-समझकर धन खर्च करने की सलाह दी जाती है। अगर आप अपने जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे होंगे,  तो उनसे बाहर निकलने में सक्षम होंगे। इसी क्रम में, आपके द्वारा किये गए प्रयास धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का काम करेंगे और काफी हद तक उसमें सफल भी रहेंगे। इस अवधि में आपके द्वारा किये गए प्रयास आपको वित्तीय स्थिरता प्रदान करेंगे।

धनु राशि

धनु राशि वालों का आर्थिक जीवन वर्ष 2024 में अनुकूल रहने की संभावना है। इस अवधि में आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। लेकिन, साल के दूसरे भाग में आपको धन से जुड़े मामलों में समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। बता दें कि गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव की वजह से आप जिन भी परेशानियों का सामना कर रहे होंगे, यह उसमें कमी लाने का काम करेंगे। 2024 में आपके द्वारा लिए गए फैसले सही साबित होंगे, परंतु मई का महीना आपके लिए खर्चों में वृद्धि लेकर आ सकता है जिसके चलते आपकी वित्तीय स्थिति चरमरा सकती है। ऐसे में, आप सोच-समझकर खर्चे करके उन्हें काबू में कर सकते हैं। इन जातकों को साल 2024 में अपनी आय और खर्चों के बीच संतुलन कायम करने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि

मकर राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2024 अनुकूल रहेगा, विशेष रूप से साल की शुरुआत। बुध और शुक्र की शुभ स्थिति आपकी आय में वृद्धि करवाने का काम करेगी और इसके प्रभाव से आप आर्थिक रूप से स्थिर दिखाई देंगे। दूसरी तरफ, इस अवधि में आप धन की बचत करते हुए भी नज़र आएंगे। इन पैसों की बचत करने से आप खुद को फिजूलखर्ची से बचा सकेंगे। आपके सामने एक के बाद एक खर्चे आते रहेंगे जिन्हें नियंत्रित करना आपके लिए मुश्किल साबित होगा। ऐसे में, आपको सावधान रहना होगा और सभी खर्चें सोच-समझकर करने होंगे। हालांकि,  फरवरी के बाद का समय आपके लिए बेहतर रहेगा और इस महीने में इन सभी खर्चों को बिना किसी परेशानी के नियंत्रित कर सकेंगे। आर्थिक जीवन में यह साल आपके लिए बहुत कुछ लेकर आएगा। जब बृहस्पति महाराज गोचर करेंगे वह आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का काम करेंगे। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो यह अवधि उत्तम रहेगी।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि वर्ष 2024 आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी और ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर आपने कहीं कोई पुराना निवेश किया था, तो अब आपको उससे लाभ मिलेगा जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। वर्ष 2024 में इन जातकों को धन से जुड़े मामलों को लेकर कुछ कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं और यह निर्णय कई बार आपके हैरान करने का काम करेंगे। इस अवधि में आप आत्मविश्वास के साथ अपने फैसलों पर बने रहेंगे और इन्हीं फैसलों पर आगे बढ़ना पसंद करेंगे। हालांकि, मार्च का महीना आपके आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है और इसके परिणामस्वरूप,  इन जातकों को अपने जीवन में सामंजस्य बिठाकर चलना होगा। इस अवधि में आपको अपनी आय और खर्चों के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा तब ही आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे। आपको बता दें कि 2024 में अगस्त के बाद का समय आपके जीवन में चल रही परिस्थितियों में सुधार लाने का काम करेगा। ऐसे में, वित्तीय जीवन में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। इस साल के अंतिम महीनों में आपको आर्थिक जीवन में सफलता मिलने की संभावना है। साथ ही, जिन लोगों की रुचि शेयर बाजार में हैं, वह इस अवधि में धन निवेश कर सकते हैं। 

मीन राशि 

मीन राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए वर्ष 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस दौरान आपको कुछ अनचाहे खर्चों से जूझना पड़ सकता है और पूरे साल आपके सामने एक के बाद एक खर्चे आते रहेंगे। ऐसे में, इन जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हालांकि, इस साल आपको कहीं भी धन निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको हानि होने की आशंका है। आपको बता दें कि यदि आप धन का प्रबंधन सही तरीके से करेंगे तब ही इन चुनौतियों को दूर करने में सक्षम होंगे। वर्ष 2024 में जब गुरु ग्रह गोचर करेंगे, तो वह आपके लिए राहत लेकर आएंगे। साथ ही, आप अपनी आर्थिक स्थिति को काबू करने में सक्षम होंगे। हालांकि, वर्ष का मध्य आपको कुछ परेशानियां दे सकता है और आपके लिए कोई बड़ा आर्थिक संकट लेकर आ सकता है। इन परिस्थितियों का सामना करने में आपको मुश्किल का अनुभव हो सकता है, लेकिन चिंता न करें यह समस्याएं भी जल्द ही दूर होंगी।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!