सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर इन्‍हें करियर में मिलेगी तरक्‍की, प्रमोशन के भी बन रहे हैं योग

सभी ग्रह एक समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी र‍ाशि में प्रवेश करते हैं जिसे ज्‍योतिषीय भाषा में गोचर के नाम से जाना जाता है। जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो इससे राशियों समेत देश-दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ग्रहों के गोचर का असर लोगों के करियर, व्‍यापार, शिक्षा और आर्थिक जीवन समेत जीवन के सभी पहलुओं और क्षेत्रों पर पड़ता है।

अप्रैल, 2024 में सूर्य का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है जिससे कुछ राशियों के करियर में उछाल आने की संभावना है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य के इस गोचर के दौरान कुछ राशियों के लोगों को करियर के क्षेत्र में प्रमोशन, वेतन में वृद्धि और लाभ होने के संकेत हैं। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें सूर्य के गोचर के दौरान करियर में लाभ होने की उम्‍मीद है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि किस तिथि पर सूर्य का गोचर होने जा रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

कब हो रहा है सूर्य का गोचर

सूर्य ग्रह 13 अप्रैल को रात 08 बजकर 51 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य को सफलता का कारक माना जाता है और उनकी कृपा से ही व्‍यक्‍ति को अपने करियर में सफलता मिल पाती है। यही कारण है कि सूर्य का मेष राशि में गोचर कुछ राशियों के लोगों के करियर में तरक्‍की लेकर आएगा। आगे जानिए कि वैदिक ज्योतिष में मेष राशि और सूर्य का क्‍या महत्व है।

वैदिक ज्योतिष में मेष राशि और सूर्य का महत्व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य का मेष राशि में गोचर करना महत्‍वपूर्ण माना गया है। सर्य के मेष राशि में होने पर ऊर्जा और उत्‍साह में वृद्धि होती है एवं यह समय नई शुरुआत का प्रतीक होता है। इस समय आप नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं और अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इस समय व्यक्ति का सारा ध्यान स्वयं पर और खुद को दूसरों के सामने व्यक्त करने पर होता है। 

जन्‍मकुंडली में शुभ स्‍थान में होने पर सूर्य व्‍यक्‍ति को मान-सम्‍मान देते हैं और उसकी प्रस‍िद्धि में इज़ाफा करते हैं। मेष राशि में सूर्य के गोचर की अवधि को ऊर्जा और साहस का प्रतीक माना गया है। 

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मेष राशि में सूर्य के प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों के करियर में व‍ृद्धि देखने को मिलेगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों के करियर में आएगा उछाल

मेष राशि

सूर्य का गोचर आपके लग्‍न भाव में ही हो रहा है। इस समय आपको अपने करियर में अत्‍यंत लाभ प्राप्‍त होंगे। आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी जिससे आप खूब मन लगाकर काम करेंगे। आप दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे और आपका आत्‍मविश्‍वास भी बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएगा और इसका कारण होगा आपके उच्‍च अधिकारियों से मिल रही प्रशंसा। आपके कार्यक्षेत्र में हर कोई आपके काम से प्रसन्‍न रहने वाला है। ऑफिस में आपके साथ काम करने वाले लोग आपका अनुसरण करेंगे। इस समय आपका सारा ध्‍यान करियर में तरक्‍की और प्रगति पाने पर रहने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सूर्य का मेष राशि में गोचर आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है। अपने करियर को लेकर आपकी जो भी शिकायतें थीं, अब वे दूर हो जाएंगी। आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। इसके अलावा मिथुन राशि के लोगों के लिए वेतन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं। अपने ऑफिस में उच्‍च अधिकारियों के साथ आपके अच्‍छे संबंध बनेंगे। इसके अलावा आपके स्किल्‍स भी बेहतर होंगे और आप अपने काम में निपुण बनेंगे। इससे कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में भी सुधार आने की उम्‍मीद है। सूर्य के शुभ प्रभाव से आपके अंदर ऊर्जा और उत्‍साह इतना ज्‍यादा बढ़ जाएगा कि आप एकसाथ कई कामों को संभाल पाएंगे। इसके साथ ही आपके कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा और मान-सम्‍मान में भी वृद्धि होगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

सूर्य का गोचर कर्क राशि के दसवें भाव में होने जा रहा है। यह समय आपके करियर के लिए शानदार साबित होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपने अपने काम में जो कड़ी मेहनत की है, आपके उच्‍च अधिकारी उसे पहचानेंगे और आपके समर्पण की प्रशंसा करेंगे। इससे सहकर्मियों के बीच आपकी प्रतिष्‍ठा में भी इज़ाफा होगा। नौकरीपेशा जातकों को तरक्‍की मिलने की भी संभावना है। इसके अलावा अगर आप लंबे समय से वेतन में वृद्धि की उम्‍मीद कर रहे हैं, तो अब आपकी यह आकांक्षा भी पूरी हो सकती है। आपको विदेश से भी कोई प्रोजेक्‍ट मिलने के संकेत हैं और इसके ज़रिए आप अपनी काबिलियत को साबित कर पाएंगे। आपके अपने वरि‍ष्‍ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्‍छे संबंध बनेंगे। आपके लिए करियर के क्षेत्र में अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करना काफी आसान रहने वाला है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को सूर्य के गोचर के दौरान अपने करियर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। आपको ऑन-साइट काम करने का अवसर भी मिल सकता है। इसके अलावा आपके हाथ कोई बड़ा या नया प्रोजेक्‍ट लग सकता है। आपके ऑफिस में वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम से काफी प्रसन्‍न रहेंगे। आपकी योजनाएं और विचार उन्‍हें काफी पसंद आ सकते हैं। अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपका यह सपना पूरा हो सकता है। आपकी अपने क्षेत्र पर पकड़ मज़बूत होगी और आपके आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि होने के संकेत हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

सूर्य का मेष राशि में गोचर करना धनु राशि के जातकों के लिए सुखदायी साबित होगा। सूर्य आपके पांचवे भाव में प्रवेश कर रहे हैं इसलिए आपको इस समय नौकरी को लेकर कई नए और बेहतरीन अवसर मिलने वाले हैं। इसके साथ ही आप अपने करियर में भी खूब तरक्‍की करेंगे। आपकी नई सोच और नवीन विचार आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता के शिखर तक ले जाने में मदद करेंगे। वहीं व्‍यापारी नई रणनीतियों के बल पर अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्‍त करेंगे। पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध मेष राशि में अस्त: कौन सी राशि वाले होंगे मालामाल, किसको होगी पैसों की तंगी?

बुध मेष राशि में अस्त : एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध मेष राशि में अस्त के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि बुध 04 अप्रैल, 2024 को मंगल ग्रह द्वारा शासित राशि मेष में अस्त होने जा रहे हैं। बुद्धि , एकाग्रता, वाणी, त्वचा के कारक ग्रह बुध अस्त आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव डालेगा। तो आइए जानते हैं बुध अस्त किस राशि के जातकों के लिए शुभ व किस राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होने वाला है। साथ ही, जानेंगे देश दुनिया व शेयर बाजार में इसका प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध हमारे सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह और सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है इसलिए यह राशि चक्र का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 12 महीने का समय लगता है। बुध बुद्धि , एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य तथा सुगंध और व्यापार के कारक हैं। किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध का स्थान मन, विचार, दिमाग आदि से जुड़ा हुआ है, इसलिए आपके जन्म कुंडली में बुध जिस राशि पर स्थित है, वह यह बताता है कि आप कैसे सोचते हैं और अपने विचारों को दूसरों के सामने कैसे व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मेष राशि में बुध : विशेषताएं

जब बुध मेष राशि में होते हैं तो लोग हर बात को सोच समझकर बोलते हैं। उन बातों को कहने से बचते हैं जो नहीं कहना चाहिए और ये लोग उन बातों को कहने से भी नहीं हटते जिन पर वे विचार करते हैं। ये जातक ईमानदार होते हैं और अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कहते हैं, इनके इस स्वभाव से हर कोई इनकी ओर आकर्षित हो जाता है। ये झूठ नहीं बोलते हैं और हर किसी को बेहतर सलाह देते हैं।

मेष अग्नि तत्व की राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं। मंगल व बुध आपस में शत्रु ग्रह हैं और दोनों स्वभाव से विरोधाभासी हैं। हालांकि, बुध की यह स्थिति वैदिक ज्योतिष में औसत मानी जाती है। ऐसे जातक काफी मजाकिया और बुद्धिमान होते हैं। ये नवीन विचारों वाले होते हैं और तेजी से हर कार्यों को करते हैं। ये अपने पैरों पर खड़े रहते हैं और अपने द्वारा किए गए प्रयास के तुरंत परिणाम देखना पसंद करते हैं। जब भी इन्हें कोई अच्छा आइडिया आता है तो ये तुरंत उस आइडिया पर काम करते हैं और अपने काम में लागू करते हैं। ये शारीरिक जोखिम भी लेना पसंद करते हैं।

ये जातक नृत्य, संगीत और कला जैसी गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। बुध मेष राशि में जातक अपने हर कार्यों को तुरंत पूरा करने की इच्छा रखता है। ये लोग अपने लक्ष्यों को भी प्राप्त करने का पूरा प्रयास करते हैं। ये किसी भी काम को कल में नहीं टालते, जो भी कार्य होता है उसे समय पर करते हैं। कार्यस्थल पर भी वे समय सीमा पर पूरा करने पर विश्वास करते हैं। इन जातकों का बातचीत करने का तरीका बहुत अच्छा होता है,  जिसका लाभ उन्हें जीवन के हर पहलू में मिलता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मेष राशि में बुध अस्त: समय

बुद्धि, विद्या और संचार कौशल के कारक ग्रह बुध 04 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर राशि चक्र की पहली राशि मेष में अस्त होने जा रहे हैं। कुंडली में बुध मज़बूत होने पर जातक को जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं देते हैं। साथ ही, अच्छा स्वास्थ्य और बुद्धि भी प्रदान करते हैं। मज़बूत बुध होने पर यह व्यक्ति को उच्च ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम बनाने के साथ-साथ सकारात्मक परिणाम भी देता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध मेष राशि में अस्त: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए, बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। छठा भाव शत्रु, ऋण, सरकारी नौकरी, रोग आदि का भाव है। बुध मेष राशि में अस्त आपके पहले भाव में होने जा रहा है। जैसे ही बुध पहले भाव में अस्त होंगे, आपको काम में भ्रम और देरी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि लाभ की भी संभावना है, भले ही यह लाभ आपको कम समय के लिए हो और आशंका है कि आपको इस लाभ से संतुष्टि प्राप्त न हो। यह वह समय है जब आप नौकरी बदलने पर विचार कर सकते हैं। इस अवधि सरकारी नौकरी करने वालों का स्थानांतरण हो सकता है।

इस अवधि आपको यात्रा के दौरान धन की हानि हो सकती है। आपके लिए धन अर्जित करना और बचत करना दोनों ही मुश्किल हो सकता है। बुध अस्त के दौरान आपको बड़े निर्णय लेने से बचना होगा और यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो सावधान हो जाए व इस योजना को आगे के लिए टाल दें क्योंकि संभावना है कि आपको धन का सामना करना पड़े और आपके पैसे फंस जाए। यदि आप पैसा कमाने में सफल भी हो जाएंगे तो बचत करना आपके लिए मुश्किल होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और बुध मेष राशि में अस्त आपके पेशे के दसवें भाव में होगा। कर्क राशि के जातकों के करियर की बात करें तो, इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अधिक काम का दबाव झेलना पड़ सकता है और आपको अपने वरिष्ठों से समर्थन की कमी का सामना भी करना पड़ सकता है। जिसके परिणामस्वरूप संभव है कि आपको संतुष्टि महसूस न हो और आप अचानक नौकरी में परिवर्तन करने का विचार बना लें या कुछ ऐसा हो जाए जिसकी आपने उम्मीद न की हो।

जिन जातकों का खुद का व्यापार है आशंका है कि उन्हें इस दौरान अच्छा मुनाफा प्राप्त न हो और हो सकता है कि आपके हाथों से कुछ अच्छे अवसर निकल जाए। प्रतिद्वंदियों से आपको कड़ा मुकाबला मिल सकता है और इस वजह से आप चिंतित हो सकते हैं। जिसके चलते आपको इस अवधि अपने व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए, बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और बुध मेष राशि में अस्त आपके नौवें भाव में होने जा रहा है। करियर की दृष्टिकोण से आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों और अपने वरिष्ठों से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

यदि आप बुध अस्त के दौरान पदोन्नति और अन्य लाभों की उम्मीद कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी उम्मीदों पर पानी फिर जाए । इस दौरान आपको अपने काम में कुछ गिरावट भी महसूस हो सकती है, जिस वजह से आप चिंतित रह सकते हैं। कुल मिलाकर करियर के लिए यह अवधि अनुकूल प्रतीत होती नहीं दिख रही है क्योंकि आप कई लाभों से वंचित रह सकते हैं।

यदि आपका खुद का व्यापार है तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है और धन की हानि हो सकती है। इस अवधि आपको अपने प्रतिद्वंदियों से बचकर रहना होगा क्योंकि वे आपके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और आपको गिरा कर अपना लाभ कमा सकते हैं व आगे बढ़ सकते हैं। आशंका है कि आप इस दौरान व्यवसाय में मौजूदा कठिन परिस्थिति का फायदा उठाने की स्थिति में न हों और इसके कारण आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

आर्थिक लिहाज से देखा जाए तो सिंह राशि के जातकों को अधिक खर्चों से गुजरना पड़ सकता है और यही नहीं यात्रा करते वक्त आपको धन की हानि हो सकती है या यात्रा के दौरान कीमती सामान जैसे गहने, बेशकीमती वस्तुएं खो सकते हैं। इसलिए आपको इस अवधि आर्थिक जीवन में योजना बनाकर व सावधानी से चलने की आवश्यकता हो सकती है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में अस्त होंगे। 

करियर के मोर्चे पर, आपको नौकरी में दबाव झेलना पड़ सकता है। आशंका है कि आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना न करें और उनसे आपकी अच्छा बातचीत न हो, जिसके वजह से आप असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं और नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं जो आपको विकास प्रदान कर सकती है। लेकिन  इतनी अच्छी स्थिति आसानी से संभव नहीं हो सकेगी जैसा आपने सोचा था। आप पर नौकरी का अधिक दबाव हो सकता है और इस मुश्किल घड़ी का सामना आपको अपनी दक्षता के साथ काम करना पड़ सकता है।

आर्थिक पक्ष पर, हो सकता है कि आप अधिक पैसा कमाने की अच्छी स्थिति में न हों, लेकिन साथ ही, आपको अप्रत्याशित स्रोतों से पैसा कमाने के मौके मिल सकता है। इस दौरान अधिक पैसा बचाना आपके लिए शुरू में संभव नहीं हो सकता है। आपको अधिक ख़र्चों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके खर्चे आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।ऐसी स्थितियों के चलते आप अच्छा पैसा बचाने की स्थिति में नहीं हो सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और बुध मेष राशि में अस्त आपके चौथे भाव में होने जा रहा है। करियर के दृष्टिकोण से देखें तो यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि इस दौरान नौकरी का दबाव अधिक होने की संभावना हो सकती है और काम में दबाव के चलते आप नौकरी बदलने का विचार बना सकते हैं। जिसके चलते आप अधिक चिंतित हो सकते हैं। यदि आप अधिक ध्यान देंगे और उसी पर फोकस करेंगे तो आप काम में सफलता की ऊंची कहानियां रचने में सक्षम हो सकते हैं।

यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए कम लाभदायक साबित हो सकता है। अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए, आपको नई व्यावसायिक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता हो सकती है, जो आपको अच्छे लाभदायक परिणाम दे सकती है। 

आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो आपके लिए अधिक मात्रा में धन कमाना मुश्किल हो सकता है क्योंकि आपके ऊपर अधिक खर्चे रह सकते हैं जो अवांछित हो सकते हैं। आपको कुछ संक्षिप्त योजना बनाकर अपने खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता हो सकती है अन्यथा आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान बचत की गुंजाइश नहीं रहेगी और आपको भारी धन हानि का खतरा भी हो सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बुध मेष राशि में अस्त: इन राशि के जातकों को होगा लाभ

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए, बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध मेष राशि में अस्त आपके बारहवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने वित्तीय मामलों, निजी जीवन और लोगों से अच्छे रिश्ते बनाए रखने में समस्या हो सकती है। लेकिन जहां तक आपके करियर और वित्त का सवाल है, आप थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं। यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। वहीं दूसरी ओर, सकारात्मक पक्ष यह भी है कि आप विदेशी भूमि के माध्यम से व्यापार में तेजी से आगे बढ़ेंगे और रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वाले लोग काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं।

जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह अवधि अच्छा मुनाफ़ा हासिल करने के लिए बहुत अधिक अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है लेकिन विदेशी ग्राहकों के माध्यम से लोगों को राहत मिल सकती है। यदि आप पहले अपने लेनदारों को भुगतान करने में असमर्थ थे, तो अब आप उन्हें भुगतान करने में सक्षम होंगे और आपको अपनी कुछ वित्तीय समस्याओं से छुटकारा भी मिल सकता है। हालांकि आप भविष्य की बचत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक जीवन की बात करें तो, बुध अस्त के दौरान आपको धन प्राप्त करने में असफलता प्राप्त हो सकती है। इस अवधि आपके लिए धन लाभ कमाना और बचत करना दोनों की मुश्किल हो सकता है। 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और बुध मेष राशि में अस्त आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। आर्थिक मोर्चे पर, आपको बहुत अधिक धन की कमी हो सकती है और वजह से आप बहुत अधिक चिंतित हो। इस दौरान आपके किसी करीबी रिश्तेदार को भी धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ऐसी संभावना है कि आप गुप्त स्रोतों या विरासत के माध्यम से कमाई कर सकते हैं और आपको अचानक लाभ हो सकता है। करियर की बात करें तो, इस अवधि आपको अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आपके काम में गलतियां निकलने की संभावना है इसलिए सतर्क रहें और खुद पर नियंत्रण रखें। इस दौरान आप पर काम का अधिक दबाव हो सकता है। हालांकि आपको कुछ अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे, जिससे आपको खुशी व राहत दोनों ही महसूस होगी।

बुध अस्त के दौरान वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और अन्य लोगों को लाभ होगा। बुध दूसरे भाव पर सीधी दृष्टि डाल रहे हैं ऐसे में, भले ही आप व्यवसाय से उतना पैसा नहीं कमा पा रहे हैं जितनी आपने उम्मीद की थी, लेकिन फिर भी आप कुछ पैसा कमाने में सक्षम होंगे। आपके लिए छोटे पैमाने का व्यवसाय करना बेहतर हो सकता है। इस तरह आप काफी मुनाफा कमाने की स्थिति में हो सकते हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

बुध मेष राशि में अस्त: विश्वव्यापी प्रभाव

बिज़नेस और फाइनेंस 

  • इस दौरान निर्यात से जुड़ा व्यवसाय करने वाले लोगों का बिज़नेस फलता-फूलता दिखेगा लेकिन इन्हें विदेश से धन प्राप्त होने में थोड़ी देरी हो सकती है।
  • भारत और विदेशों में रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग और कलाकरों को इस अवधि प्रतिकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
  • गलत संचार और गलतफहमी के चलते आपका व्यवसाय प्रभावित हो सकता है।

मीडिया और कलाकार

  • जो जातक संचार से जुड़े क्षेत्रों जैसे कि पत्रकारिता, काउंसलिंग आदि से संबंध रखते हैं उन्हें इस दौरान गलत शब्दों के चयन के कारण अधिकारियों और सत्ता में बैठे लोगों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
  • दुनिया भर में संगीत और मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। संभव है कि म्यूजिक एल्बम और फिल्में इस दौरान उम्मीद से कम प्रदर्शन करें।

सरकार और नेता

  • सरकार के महत्वपूर्ण नेता अपनी गलत टिप्पणी के चलते समस्या में पड़ सकते हैं जिसके फलस्वरूप उन्हें माफी मांगनी पड़ सकती है।
  • इस दौरान कुछ देश भारत के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन कोई भी कदम उठाने से पहले सोच विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि बुझ अस्त आपके लिए प्रतिकूल समय प्रतीत हो रहा है।
  • सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारी अपनी अपरिपक्व बयानबाजी के चलते किसी संकट में पड़ सकते हैं जिसके फलस्वरूप उन्हें विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
  • सार्वजनिक हस्तियां और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग भी विभिन्न विषयों के बारे में पूछे जाने पर अपना धैर्य खो सकते हैं और जिस वजह से वे परेशानी में पड़ सकते हैं।

बुध मेष राशि में अस्त: शेयर बाजार रिपोर्ट

  • बुध अस्त के दौरान रासायनिक उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र, फार्मास्युटिकल क्षेत्र, बिजली क्षेत्र और सीमेंट उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • इलेक्ट्रिकल उत्पाद उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, हीरा उद्योग, रसायन, इंजीनियरिंग क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • कुछ उद्योगों, विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मंदी का सामना करना पड़ सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध के मीन राशि में आने पर इन राशियों का चमक जाएगा बिज़नेस, हो जाएंगे मालामाल

09 अप्रैल, 2024 को रात 10 बजकर 02 बजकर 06 मिनट पर वक्री बुध मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मीन राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं और इनका बुध के साथ शत्रु संबंध है। इस वजह से बुध का वक्री अवस्‍था में बृहस्‍पति की राशि में आना ज्‍यादातर लोगों के लिए अनुकूल साबित नहीं होगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस समय अपने व्‍यापार में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है कि जिन्‍हें वक्री बुध के मीन राशि में आने पर अपने बिज़नेस में असीम लाभ एवं मुनाफा होने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। कोई व्‍यक्‍ति कितना बुद्धिमान होगा, यह उसकी कुंडली में बुध की स्थिति से ही पता चलता है। अगर कुंडली में बुध ग्रह शुभ स्‍थान में हों, तो उस व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही बुध उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रदान करते हैं। बुध की कृपा होने पर जातक उच्‍च ज्ञान प्राप्‍त करता है और अपने व्‍यापार में सही निर्णय ले पाता है।

बुध के मज़बूत होने पर जातक शेयर मार्केट और व्‍यापार में अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। यदि इन लोगों का संबंध गूढ़ विज्ञान जैसे ज्योतिष, रहस्यवाद आदि से होता है, तो वह इन क्षेत्रों में महारत हासिल करते हैं। वहीं बुध के अपनी उच्‍च राशि कन्‍या में होने पर, व्‍यक्‍ति के ज्ञान में असीम वृद्धि होती है और वह किसी भी चीज़ या कार्य को आसानी से समझ लेता है।

इन राशियों का चमकेगा बिज़नेस

 वृषभ राशि

यदि आप पार्टनरशिप में व्‍यापार करने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल इस निर्णय को टाल देना ही बेहतर होगा। आप अकेले व्‍यापार के क्षेत्र में अधिक पैसा कमा सकते हैं। आपको व्‍यापार में अधिक समृद्धि व लाभ पाने के लिए अपने दृष्टिकोण में अधिक गणनात्मक रहने की आवश्यकता हो सकती है। थोड़ी सूझबूझ के साथ काम लेने पर आप अपने बिज़नेस में खूब मुनाफा कमा सकते हैं और अपने लक्ष्‍य को हासिल करने में सफल हो सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के व्‍यापारियों के लिए बुध का यह गोचर बहुत अच्‍छा साबित होगा। आपने शेयर मार्केट में पैसा लगाया हुआ है, तो इस समय आपको बहुत अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। आपके लिए धन लाभ के योग भी बने हुए हैं। हालांकि, इस दौरान व्‍यापारियों को थोड़ा सतर्क रहने की भी आवश्‍यकता है। आपकी कोई गलती आपके मुनाफे को शून्‍य कर सकती है। आपको अपने बिज़नेस पर ध्‍यान देने और अपने प्रतिद्वंदियों के सामने मजबूती से खड़े रहने की सलाह दी जाती है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मिथुन राशि

वक्री बुध का गोचर आपकी राशि के लिए बाकियों की तुलना में थोड़ा अनुकूल रहने वाला है। अगर आप इस समय अपने बिज़नेस में कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप अपने लक्ष्‍य को आसानी से पा सकेंगे। इससे आपका मुनाफा भी अधिक होगा और आप अपने प्रतिद्वंदियों के सामने अपनी काबिलियत को साबित कर पाएंगे। हालांकि, कभी-कभी, आपको नो-प्रॉफिट/नो-लॉस जैसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है लेकिन आपको ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि यह समय भी गुज़र जाएगा और आपको एक बार फिर से धन कमाने के अवसर मिलेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन राशि में 100 बाद बनेंगे ये दो शुभ योग, इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बरसात; आर्थिक समस्याएं भी होंगी दूर!

लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाना जाता है जो बुद्धि, वाणी और तर्क के कारक ग्रह हैं। बुध महाराज की राशि, दशा और स्थिति में बदलाव को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसी क्रम में 02 अप्रैल 2024 को मंगल देव की राशि मेष में बुध वक्री होने जा रहे हैं। यह अपनी वक्री गति में ही गुरु ग्रह की राशि मीन में गोचर जाएंगे। इस प्रकार, यह दो बहुत शुभ योगों का निर्माण करेंगे। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको बुध के मीन राशि में प्रवेश करने से बनने वाले बेहद दो शुभ संयोगों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन योगों के बारे में। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य, शुक्र और बुध की युति से बनेंगे ये दो राजयोग 

हालांकि, आपको बता दें कि जब बुध अपनी वक्री अवस्था में मीन राशि में गोचर करेंगे, उस समय वह सूर्य और शुक्र ग्रह के साथ युति करेंगे जो पहले से वहां विराजमान होंगे। ऐसे में, सूर्य, बुध और शुक्र की युति से दो अत्यंत शुभ योगों का निर्माण होगा। पहला योग, शुक्र और बुध ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा, तो वहीं सूर्य और बुध की युति बुधादित्य राजयोग को जन्म देगी। इन दोनों शुभ योगों का प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। लेकिन, ऐसी 3 भाग्यशाली राशियां होंगी जिनके लिए यह योग उनकी किस्मत के दरवाज़े खोलेगा। आगे बढ़ते हैं और आपको रूबरू करवाते हैं उन 3 राशियों से।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुधादित्य व लक्ष्मीनारायण राजयोग से, इन 3 राशियों का भाग्य चमकेगा सोने की तरह

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए मीन राशि में बुध, सूर्य और शुक्र की युति से बनने वाले लक्ष्मी नारायण राजयोग और बुधादित्य राजयोग बेहद फलदायी रहेंगे। यह दोनों राजयोग आपके आय और लाभ भाव में बनेगे इसलिए यह अवधि आपको निवेश के माध्यम से लाभ प्रदान करेगी। साथ ही, आपको आय में बढ़ोतरी के नए स्रोत प्राप्त होंगे जिसकी वजह से आपका बैंक-बैलेंस भी बढ़ेगा। वृषभ राशि वालों को संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। जो जातक शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में रुचि रखते हैं, उन्हें भारी लाभ होने के योग बनेंगे।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बहुत शुभ रहेगा क्योंकि यह राजयोग आपके आठवें भाव में बनेगा। ऐसे में, इन लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके नई जमीन या नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे। इस राशि के व्यापार करने वाले जातक अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकेंगे। इसके अलावा, सिंह राशि वालों को हर कदम पर अपने परिवार का साथ मिलेगा और सेहत भी अनुकूल रहेगी। इन जातकों ने जो भी योजनाएं सोची हुई हैं, उन्हें इनमें सफलता की प्राप्ति होगी। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मीन राशि 

लक्ष्मी नारायण राजयोग और बुधादित्य राजयोग का निर्माण मीन राशि में ही होने जा रहा है। यह दोनों योग मीन राशि के कर्म भाव में बनेंगे। ऐसे में, आपके लिए यह योग शुभ साबित होंगे क्योंकि यह आपके लिए अच्छे दिन लेकर आएंगे। इस दौरान आपको करियर और व्यापार के क्षेत्र में अच्छी रफ़्तार से प्रगति की प्राप्ति होगी। करियर में भी उच्च सफलता मिलेगी और कुछ जातकों को नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग व्यापारी करते हैं, उनको अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होने के साथ-साथ नए ऑर्डर भी मिलेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध मेष राशि में वक्री: सभी 12 राशियों के जातकों को कैसे मिलेंगे परिणाम?

सूर्य और चन्द्र को छोड़कर सभी ग्रह एक निश्चित समयांतराल में वक्री होते हैं। राहु और केतु हमेशा वक्री ही रहते हैं। वक्री का अर्थ है जब कोई ग्रह किसी राशि में उल्टा चलता हुआ प्रतीत होता है । कोई भी ग्रह कभी भी उल्टी दिशा में नहीं चलता यह सिर्फ भ्रम मात्र है। इसी क्रम में बुध ग्रह 2 अप्रैल 2024 को मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं। वक्री बुध का प्रभाव से सभी 12 राशियों पर भिन्न-भिन्न रूप से पड़ेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार के साथ-साथ एक शुभ ग्रह भी माना जाता है, जो बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य, सुगंध, व्यापार और तर्क शक्ति के कारक हैं। बुध को राशि चक्र का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 12 महीने का समय लगता है। यह प्रत्येक राशि में 23 से 30 दिन तक रहता है। साल 2024 में ग्रहों के राजकुमार बुध 16 बार अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है तो जीवन के सभी पहलुओं पर सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव देखने को मिलता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होता है वो व्यापार और नौकरी में खूब तरक्की करते हैं व खूब धन अर्जित करते हैं। वहीं बुध के कमजोर होने पर जातक को कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।

बुध मेष राशि में वक्री सभी 12 राशियों के लिए कैसा साबित होगा, यह जानने के लिए कुंडली में बुध की स्थिति एवं जातक की दशा का विश्लेषण करना ज़रूरी हो जाता है। तो आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में विस्तारपूर्वक जानते हैं कि वक्री बुध का सभी राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और इसके अशुभ प्रभावों से बचने के क्या उपाय हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बुध मेष राशि में वक्री: तिथि और समय 

सूर्य के निकटतम ग्रह बुध 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो जाएंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा।

मेष राशि में वक्री बुध की विशेषता

सूर्य एक अग्नि तत्व वाली राशि है, जो लाल ग्रह मंगल द्वारा शासित है। बुध और मंगल एक-दूसरे के शत्रु ग्रह हैं। बुध मेष राशि में वक्री हो रहे हैं और ऐसे में, यह अवस्था औसत परिणाम देने वाली साबित होगी। मेष राशि में वक्री बुध के सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो, जातकों को इस दौरान व्यापार और करियर में प्रगति देखने को मिलेगी। व्यापार तेज़ी से आगे बढ़ेगा लेकिन आपको पार्टनरशिप करते वक्त सावधान रहने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, जो लोग टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह समय कई नए अवसर लेकर आ सकता है। साथ ही, ये लोग रहस्य विज्ञान जैसे ज्योतिष आदि से संबंधित क्षेत्र में भी अपनी चमक बिखेर सकते हैं। इस अवधि आपको पैतृक संपत्ति से भी धन प्राप्त होगा। वहीं अगर नकारात्मक पक्ष की बात करें तो आपको अपनी सेहत के प्रति बहुत सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपको पाचन संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपको अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत अधिक शुभ और लाभकारी ग्रहों में एक माना गया है। बुध को अंग्रेजी में ‘मरक्यूरी’ के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा, इसे रौहिनेया, तुंगा सौम्य (चंद्रमा के पुत्र) आदि नाम से भी पुकारा जाता है। यह दोहरे स्वभाव वाला तटस्थ एवं परिवर्तनशील ग्रह, जो बुद्धि, संचार, भाषा और विश्लेषण के कारक हैं इसलिए वैदिक ज्योतिष में बुध एक प्रभावी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बुध का वर्ण हरा है और सप्ताह में बुधवार का दिन बुध को समर्पित किया गया है।

बुध की सबसे ख़ास विशेषता यह है कि इसका प्रभाव कुंडली के भावों के अनुसार बदलता रहता है। यदि यह शुभ ग्रहों के साथ रहते हैं तो जातक को सकारात्मक परिणाम देते हैं और वहीं यदि अशुभ ग्रहों के साथ रहते हैं या युति करते हैं तो जातक को नकारात्मक परिणाम प्रदान करते हैं।

सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र ग्रह हैं जबकि चंद्रमा और मंगल से इनकी शत्रुता है। नक्षत्रों की बात करें तो 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा व रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है, वहीं राशियों में ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध ग्रह मजबूत होने के कुछ संकेत

शुभ ग्रह बुध जब किसी की कुंडली में मौजूद होते हैं तो जातक को खूब लाभ प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं बुध के मजबूत होने के संकेत:

  • बुध ग्रह के आशीर्वाद से जातक का संचार कौशल बेहतर होता है और ये लोग अपनी भाषा और वाणी से लोगों को आकर्षित करने में सक्षम होते हैं।
  • जिनकी कुंडली में बुध मजबूत होता है वे ट्रेडिंग में शानदार प्रदर्शन करते हैं और इस क्षेत्र बेशुमार धन कमाते हैं।
  • यदि कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी हो तो जातक का ज्ञान बढ़ता है और साथ ही, विश्लेषण करने की स्किल्स में वृद्धि होती है।
  • कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति के परिणामस्वरूप व्यक्ति तर्कसंगत और राजनीति में अत्यंत कुशल होता है। साथ ही सभी प्रकार के कामों को सीखने में रुचि लेता है और उसमें महारत हासिल करता है।
  • मजबूत बुध वाले व्यक्ति शारीरिक रूप बहुत ही सुंदर व खूबसूरत होते हैं। देखने में ये अपनी वास्तविक उम्र से कम आयु का दिखते हैं। इनकी आंखें बेहद चमकदार और सुनहरी होती है।
  • बुध हमारी त्वचा, पित्ताशय, तंत्रिका, जीभ, बाल, तंत्रिका तंत्र, छाती और चेहरे को नियंत्रित करता है और ऐसे में मजबूत बुध वाले व्यक्ति को इन सब समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता। 
  • बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति अच्छा वक्ता, प्रवक्ता, अधिकारी, बीमा एजेंट और बहुभाषी बनता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कमजोर बुध के संकेत

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर स्थिति में होते हैं तो ऐसे व्यक्ति को कई सारी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।

  • बुध की कमज़ोर स्थिति के परिणामस्वरूप व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो तो जातक को बातचीत करने और विचारों को व्यक्त करने में समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • कमजोर बुध वाले लोग हर किसी की मदद मतलब के लिए करते हैं। ये स्वभाव में मूडी होते हैं और इनमें धोखा देने की प्रवृत्ति आ सकती है।
  • कमजोर बुध के कारण जातक को समाज में मान-सम्मान की कमी महसूस होती है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में उसके पद प्रतिष्ठा और यश में गिरावट आने लगती है। 
  • इसके अलावा जातक की भाषण देने और बोलने की क्षमता प्रभावित होती है।

कुंडली में अशुभ बुध की स्थिति को मजबूत करने के उपाय

  • बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए व्यक्ति को हर रोज मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए।
  • गाय को हरा चारा या हरी सब्जियां जैसे- पालक, सोया मेथी आदि खिलाएं।
  • कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति के लिए चार मुखी या दस मुखी वाला रुद्राक्ष धारण करें। लेकिन इसके लिए पहले किसी ज्योतिषी से जानकारी जरूर ले लें।
  • इसके अलावा जातक नियामनुसार बुधवार का व्रत करें।
  • अगर आपकी कुंडली में बुध की स्थिति कमज़ोर है तो किसी ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर पन्ना धारण कर सकते हैं।
  • जिन लोगों का बुध कमजोर है उन्हें बुध के साथ भगवान विष्णु की भी आराधना करनी चाहिए। साथ ही साबुत मूंग, नीले फूल और नीले और हरे रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए।
  • बुध की कृपा प्राप्त करने के लिए बुध बीज मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। बीज मंत्र: ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः! गायत्री मंत्र- ॐ सौम्य-रूपाय विदमहे वाणेशाय धीमहि तन्नो सौम्यः प्रचोदयात्।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बुध मेष राशि में वक्री: सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

बुध का मेष राशि में वक्री होना आपके करियर में समस्याएं और अवसर दोनों लेकर आ सकता है। इस दौरान …(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

बुध मेष राशि में वक्री होने से इन जातकों को करियर के क्षेत्र में समस्याओं और देरी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

बुध का वक्री होना आपके लिए जीवन में तरक्की पाने के सकारात्मक अवसर लेकर आएगा। इस अवधि के शुरुआती…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

करियर में जातकों की तरक्की की रफ़्तार धीमी कर देते हैं और ऐसे में…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

बुध की वक्री चाल आपके करियर के लिए अनुकूल कही जाएगी और आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

बुध मेष राशि में वक्री होने पर आपको करियर में प्रगति के मार्ग में समस्याओं की सामना करना पड़ सकता है। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

तुला राशि

तुला राशि वालों के करियर में बुध की वक्री चाल परिवर्तन लेकर आ सकती है जिसके तहत कामकाज में बदलाव या फिर स्थानांतरण होने की संभावना है…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

बुध मेष राशि में वक्री होने के दौरान करियर के क्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहे कामों में समस्याएं पैदा करने या देरी करवाने का काम कर सकते हैं…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

 करियर में आपको औसत परिणामों की प्राप्ति हो सकती है और ऐसे में, सही तरीके से काम करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

बुध ग्रह आपके सुख-सुविधाओं, ख़ुशियों व माता के भाव यानी कि चौथे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। करियर के क्षेत्र में …(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

बुध की वक्री चाल करियर में आपके लिए प्रगति लेकर आएगी और आपको कई नए सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

इन जातकों का समर्पण और कड़ी मेहनत करियर में आपको सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगा… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

30 साल बाद शनि का होगा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर, इन राशियों को होगा डबल लाभ; भाग्य का भी मिलेगा साथ!

शनि नक्षत्र गोचर 2024: वैदिक ज्योतिष में शनि देव एक मात्र ऐसे ग्रह हैं जो सबसे मंद गति से चलते हैं। यही वजह है कि इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में तक़रीबन ढाई साल का समय लग जाता है। बता दें कि वर्तमान में शनि महाराज अपनी राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं और इसी राशि में रहते हुए वह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ग्रह की दशा, स्थिति और गोचर सभी राशियों समेत संसार को प्रभावित करता है। इसी क्रम में, एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से जुड़ी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करेगा। साथ ही, हम आपको बताएंगे कि राशि चक्र की किन 3 राशियों के लिए शनि महाराज का यह नक्षत्र परिवर्तन सौभाग्य लेकर आएगा। तो आइए बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन शुभ राशियों के बारे में। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि देव का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर 06 अप्रैल 2024 की दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। अब हम बात करेंगे उन लकी राशियों की जिन्हें शनि ग्रह से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर से, इन राशियों को होगा बंपर लाभ

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर बेहद शुभ रहेगा क्योंकि शनि देव आपके राशि स्वामी बुध के मित्र माने गए हैं जो कि अब आपके छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में, इन जातकों को कोर्ट- कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता की प्राप्ति होगी और यह अवधि आपको शत्रुओंं पर विजय दिलाने का काम करेगी। इस राशि के नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, इनके जीवन में सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी जिसके चलते आप ख़ुश नज़र आएंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि महाराज का नक्षत्र गोचर काफ़ी अच्छा कहा जाएगा क्योंकि यह नक्षत्र परिवर्तन आपके चौथे भाव में होने जा रहा है। ऐसे में, आपको अपने जीवन में सभी तरह के भौतिक सुख प्राप्त होंगे। वहीं, करियर के क्षेत्र में सफलता पाने की राह में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे जिनका फायदा उठाकर आप तरक्की हासिल कर सकेंगे। इस अवधि में आपके नए वाहन या प्रापर्टी खरीदने के योग प्रबल होंगे और आपकी सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। जो जातक शादीशुदा हैं, उनका वैवाहिक जीवन खुशियों से पूर्ण रहेगा जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। इन लोगों के माता के साथ रिश्ते में मज़बूती आएगी। शनि के नक्षत्र गोचर की अवधि आपके लिए कोई शुभ समाचार लेकर आ सकती है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कुंभ राशि 

कुंभ राशि का नाम भी उन राशियों में आता है जिनके लिए शनि का नक्षत्र गोचर अनुकूल साबित होगा  क्योंकि इनका यह गोचर आपके लग्न भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप, आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी और यह जातक तेज़ी से पद पाने के साथ-साथ आय को बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसे में, समाज में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आप प्रतिष्ठित लोगों के साथ नए संपर्क स्थापित करने में सफल रहेंगे जिसका लाभ आपको भविष्य में मिल सकेगा। जिन जातकों का विवाह हो चुका है उनका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। साथ ही, आपके सभी मनोरथ पूर्ण होंगे और आपकी योजनाएं भी सफल हो सकेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (01 से 07 अप्रैल, 2024): अप्रैल का पहला सप्ताह- इन 5 राशियों के जीवन के लिए रहेगा सुखद!

अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में हर बार की तरह आने वाले 7 दिनों से संबन्धित साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग लेकर हम आपके सामने हाजिर हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको आगामी सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना के साथ-साथ आने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी, ग्रहण, गोचर की जानकारी, आदि प्रदान करते हैं। 

सिर्फ इतना ही नहीं इस सप्ताह में कौन-कौन से विवाह मुहूर्त पड़ने वाले हैं, कौन-कौन से बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं, किन मशहूर सितारों का जन्मदिन आने वाला है इस बात की जानकारी भी आपको दी जाती है। इसके साथ ही हम आपको मेष से लेकर मीन राशि की सबसे सटीक भविष्यवाणी भी प्रदान करते हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह से जुड़ी कुछ खास बातें।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना

सबसे पहले बात कर लें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो अप्रैल का पहला सप्ताह शुरू होगा कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से मूल नक्षत्र के तहत और इस सप्ताह का समापन होगा कृष्ण पक्ष की ही त्रयोदशी तिथि में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के साथ। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें अप्रैल के महीने में चैत्र माह चल रहा होता है। हालांकि यह अप्रैल के मध्य में खत्म हो जाता है। अप्रैल के ही महीने में चैत्र नवरात्रि का खास पर्व मनाया जाता है। इसके बाद शुरू होता है वैशाख का महीना जिसे हिंदू पंचांग में दूसरा महीना कहा जाता है और चैत्र का महीना पहला महीना होता है। वैशाख का महीना मध्य अप्रैल से शुरू होकर तकरीबन मध्य मई तक चलता है।

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

अपने व्यस्त जीवन में आप भी कोई त्यौहार या महत्वपूर्ण तिथि भूल न जाएँ इसलिए हम आपके सामने आने वाले सात दिनों में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत त्योहार की जानकारी भी आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं अप्रैल के पहले सप्ताह के दौरान कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। 

  • 1 अप्रैल शीतला सप्तमी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 
  • 2 अप्रैल शीतला अष्टमी, बसोड़ा 
  • 5 अप्रैल पापमोचीनी एकादशी 
  • 6 अप्रैल शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत 
  • 7 अप्रैल मासिक शिवरात्रि 
  • 8 अप्रैल सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण पूर्ण*, चैत्र अमावस्या, दर्श अमावस्या

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ग्रहण और गोचर का सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है और यह किस तरह से आपको प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह में यूं तो कोई भी गोचर नहीं होने वाला है लेकिन बुध ग्रह का दो अहम परिवर्तन अवश्य होंगे। बुध का पहला परिवर्तन 2 अप्रैल को होगा जब बुध मेष राशि में वक्री हो जाएंगे। इसके बाद 4 अप्रैल को बुध मेष राशि में ही अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में अप्रैल के पहले सप्ताह में कोई गोचर नहीं होगा।

हालांकि इस सप्ताह में साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण अवश्य लगने वाला है। 

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा। बात करें इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की तो,

तिथि दिन तथा दिनांक 8 अप्रैल 2024 अमावस्या तिथि सोमवार चैत्र मास कृष्ण पक्ष

सूर्य ग्रहण प्रारंभ समय: रात्रि 21:12 बजे से

(भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार)

सूर्य ग्रहण समाप्त समय: रात्रि 26:22 तक (9 अप्रैल 2024 की सुबह 02:22 बजे तक)

दृश्यता का क्षेत्र पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में, आयरलैंड (भारत में दृश्यमान नहीं)

1-7 अप्रैल 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

बात करें के अप्रैल के इस पहले सप्ताह में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त की तो, 

अप्रैल के इस सप्ताह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

1-7 अप्रैल 2024: बैंक अवकाश 

बैंक होलीडेज की बात करें तो इस सप्ताह, 

1 अप्रैल 2024 को उड़ीसा दिवस का अवकाश उड़ीसा में मनाया जाएगा 

इसके बाद 5 अप्रैल शुक्रवार को बाबू जगजीवन राम जयंती है और जमा-तुल- विदा है जिसके अवकाश आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और जम्मू और कश्मीर में मनाए जाएंगे। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब अंत में हम बात कर लेते हैं इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्म के बारे में। तो अगर आपका भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है या यूं कहिए कि अप्रैल के इस पहले सप्ताह में हुआ है तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातों की जानकारी: 

अप्रैल में जिन लोगों का जन्मदिन होता है वह विशेष तौर पर शुभ माने जाते हैं। यह वसंत का पहला महीना होता है। इसके अलावा इस दौरान ना ही बहुत ज्यादा ठंड होती है और ना ही बहुत ज्यादा गर्मी होती है। ऐसे में इस दौरान वातावरण में एक अनोखी ऊर्जा देखने को मिलती है और यही ऊर्जा अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के अंदर भी होती है।

हालांकि ऐसा हम केवल कहने के लिए नहीं कह रहे हैं। ऐसे कई अध्ययन हुए हैं जो बताते हैं कि अप्रैल के महीने में जन्म लेना कितना खास होता है। शोध से पता चलता है कि अप्रैल में जन्मे लोग स्वस्थ जीवन जीते हैं, अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं, और ज्यादा आशावादी होते हैं। इसके अलावा अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग हंसमुख स्वभाव के होते हैं। इसके अलावा इस महीने में जन्म लेने वाले लोगों की या तो वृषभ राशि होती है या फिर मेष राशि होती है।

अप्रैल से संबंधित दो फूलों को विशेष रूप से माने गए हैं डेजी और स्वीट पी। यह दोनों ही फूल अप्रैल महीने के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। यह दोनों ही फूल सुखद भावनाओं को दर्शाते हैं और यह खुशी का भी प्रतीक हैं। जहां एक तरफ स्वीट पी आनंद और खुशी का प्रतीक माना जाता है वहीं डेज़ी बचपन की मासूमियत, वफादारी और पवित्रता का प्रतिनिधित्व करता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो, 

1 अप्रैल अयाज खान 

2 अप्रैल अजय देवगन 

3 अप्रैल हरिहरन, प्रभु देवा 

4 अप्रैल लीज़ा रे, पल्लवी जोशी 

5 अप्रैल रूपाली गांगुली मायशा अय्यर 

6 अप्रैल संजय सूरी रोहित सुचान्ती

7 अप्रैल राम गोपाल वर्मा, रवि शंकर 

8 अप्रैल साकिब सलीम

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 1-7 अप्रैल 2024 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपना खोया आत्मविश्वास और ऊर्जा, पुनः वापस लौटती प्रतीत होंगी। जिसके परिणामस्वरूप,….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस पूरे ही सप्ताह प्रेमी जातकों के बीच, प्रेम और समर्पण का भाव बना रहेगा। साथ ही वो ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सबसे अधिक बुजुर्ग जातकों को, अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों के कारण, खुद को बेहद असहाय या उलझा हुआ ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपके लिए दौड़-भाग से भरा रहेगा, जिससे आप तुनकमिज़ाज बन सकते हैं। इस कारण आपके….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि किसी न किसी कारणवश, आपका प्रिय कुछ परेशान ही….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के उम्रदराज़ जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है। इसके …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौर ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आपके और प्रेमी के बीच लंबे वक़्त से कोई विवाद चलता आ रहा था तो, उसे आपको ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल में इस सप्ताह आपको बहुत से, महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव नज़र आ सकते हैं। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह पब्लिक में अपने गर्लफ़्रेंड/ब्वॉयफ़्रेंड के साथ, अभद्र व्यवहार करने से ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय ही…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों की अगर बात करें तो, इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में किसी नए शख्स का ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौ…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप प्रेमी की किसी आदत को लेकर, काफी समय से परेशान चल रहे हैं ,…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप बेहतर सेहत का आनंद …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके जीवन में …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

यदि आप एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग से परेशान थे तो, इस सप्ताह आपको इन रोगों से कुछ राहत….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि पूर्व के सप्ताह में आपके प्रेम संबंधों में कोई विवाद चल रहा था तो, इस सप्ताह आप ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह ज़्यादा शराब पीकर तेज़ गाड़ी चलाना, आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द से आपको इस हफ्ते निजात मिल सकेगी। विशेष रूप से ये सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (01 अप्रैल से 07 अप्रैल, 2024): इस सप्ताह इन राशियों का भाग्य चमकेगा सोने की तरह!

साप्ताहिक राशिफल 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2024:  एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 01 अप्रैल से 07 अप्रैल, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि अप्रैल का पहला सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 01 अप्रैल से 07 अप्रैल, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आप कुछ नई योजनाएं बनाने का काम कर सकते हैं। आपके वरिष्ठ इस काम में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय अच्छे परिणाम दे सकता है। इस समय कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा के लिए भी यह अवधि अनुकूल कही जाएगी।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम अनुकूल होने के बावजूद भी मन में कुछ असंतोष के भाव या किसी बात को लेकर चिंता रह सकती है। ऐसे में धैर्य के साथ उपलब्धियों को इंजॉय करने की कोशिश करें।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि यदि आपका संबंध किसी भी प्रकार से दूर के स्थान से है, तो परिणाम आपके फेवर में भी रह सकते हैं।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम कुछ हद तक कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस दौरान ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें और धैर्य के साथ काम करें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा। यदि आपका काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है तो इस अवधि में कुछ लाभदायक यात्राएं संभावित होंगी।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य का समय काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। लेकिन, इस दौरान अशांत मन पर नियंत्रण पाना भी जरूरी होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपका संतुलित आत्मविश्वास आपको विभिन्न माध्यमों से लाभ करवा सकता है।

उपाय: जुए, सट्टे या किसी भी प्रकार के आर्थिक रिस्क से दूर रहें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आपका काम साझेदारी का है तो आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय कमज़ोर रह सकता है। इस कारण से इस अवधि में न केवल अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा, बल्कि आर्थिक और पारिवारिक मामले में भी धैर्य के साथ काम करना होगा।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। यदि आप मन को संयमित करके आशावादी रहते हुए प्रयत्न करेंगे तो, कुछ प्रयत्न सफल भी रहेंगे।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। पुरानी समस्याएं दूर होंगी और आप नए उत्साह के साथ अपने काम पर लग जाएंगे।

उपाय: बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। स्वास्थ्य हो या फिर प्रतिस्पर्धा, आप इन मामलों में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आप रोजमर्रा के कामों में अच्छा कर सकेंगे। साझेदारी के कामों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में किसी भी तरीके का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। इस दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह जागरूक रहना ही समझदारी का काम होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम कर सकता है। पुरानी असफलताओं से सीखते हुए आप नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं, उस पर भी सकारात्मक का ग्राफ अधिक रह सकता है। प्रेम संबंधों और शिक्षा से संबंधित मामलों में सफलता की संभावनाएं मजबूत होंगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय आपको प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में अच्छे परिणाम दे सकता है। दूर की यात्राओं से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। आप आर्थिक जीवन में भी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। यद्यपि आपकी मेहनत सार्थक दिशा में आगे बढ़ेगी, लेकिन शनि-मंगल और चंद्रमा की युति व्यक्तिगत संबंधों पर अधिक ध्यान देने का संकेत कर रही है।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस दिन जो जैसा चल रहा है उसको उसी तरह मेंटेन करने की कोशिश करें, कोई नया प्रयोग करने से बचें।

उपाय: मंदिर में चने का दान करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आप किसी बात को लेकर चिंतित रह सकते हैं। यद्यपि लाभ भाव के स्वामी का चतुर्थ भाव में आना भूमि-भवन आदि से संबंधित मामलों में कुछ अनुकूलता दे सकता है, लेकिन उपलब्धियां को लेकर अधिक आश्वस्त होना उचित नहीं रहेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। यदि आप निष्ठापूर्वक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे तो परिणाम अच्छे मिल सकेंगे। विशेषकर लव लाइफ के लिए और शिक्षा के लिए ये दिन अच्छे रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकते हैं। आप प्रतिस्पर्धात्मक मामलों में अच्छा कर सकेंगे लेकिन चंद्रमा पर शनि-मंगल के प्रभाव को देखते हुए किसी से बेवजह विवाद करने से बचना होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल के दिन आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। आपके लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा और आप रोजमर्रा के कामों में काफ़ी अच्छा कर सकेंगी।

उपाय: संभव हो, तो कम से कम इस सप्ताह घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध के बने उत्पादों का व्यापार न करें। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। कार्य-व्यापार को लेकर की गई यात्राएं अच्छे परिणाम दे सकेंगी। जॉब आदि में बदलाव के लिए भी यह अवधि अच्छी कही जाएगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। यद्यपि किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है लेकिन फिर भी स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। निजी संबंधों में किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। साथ ही, दिल और दिमाग को शांत रखना भी जरूरी होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। विशेषकर नौकरीपेशा लोग इस दिन अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा कर सकेंगे।

उपाय: तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा आदि से दूरी बनाए रखें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। मन में अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ सकता है। घर-परिवार में कोई मांगलिक आयोजन भी संभव है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। दूर की यात्राओं से लाभ मिल सकता है। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम करेगा। लेकिन इस दिन भी लापरवाही से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना करें। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। अप्रत्याशित रूप से कुछ अच्छी उपलब्धियां आपके हिस्से में आ सकती हैं लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नहीं होना है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर आर्थिक और पारिवारिक मामले में समझदारी से काम लेकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य समय अनुकूल तो रहेगा, लेकिन अति आत्मविश्वास से बचना होगा। भाई बंधु और पड़ोसियों के साथ मिलकर काम करेंगे, तो सफलता मिलने की संभावनाएं काफ़ी अच्छी रहेंगी।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस दिन किसी भी प्रकार का रिस्क बिल्कुल नहीं लेना है।

उपाय: मां या मां समान स्त्रियों की सेवा करें तथा उनके पांव छूकर आशीर्वाद लें। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इन दिनों में दैनिक रोजगार को लेकर कोई नया प्रयोग उचित नहीं रहेगा। व्यर्थ की भागदौड़ से बचना भी समझदारी का काम होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस दौरान भावनाओं को संतुलित रखकर अधिकांश मामलों में अच्छा किया जा सकेगा।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं लेकिन वाणी पर संयम तथा उचित खान-पान अपनाना जरूरी होगा। पारिवारिक मामलों में शांति से काम लेकर अनुकूलता बनाई जा सकेगी।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी राहत दे सकता है। पिछली समस्याओं से मुक्ति दिलाने में यह दिन मददगार बन सकता है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। प्रतिस्पर्धात्मक मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे और स्वास्थ्य में भी बेहतरी का अनुभव कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय कमज़ोर रह सकता है। अतः इस दौरान बेकार के खर्चों को रोकने की कोशिश करनी होगी। साथ ही, अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखें।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। यद्यपि सकारात्मकता का लेवल अधिक रहेगा, लेकिन स्वयं को तनाव मुक्त रखने के साथ-साथ भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। रुचिकर भोजन मन को प्रसन्नता देगा और पारिवारिक मामलों में अच्छी अनुकूलता संभावित है।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थीगण इस दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में भी अच्छी अनुकूलता मिलने की संभावनाएं हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय आपको अच्छा लाभ करवाने का काम कर सकता है। प्रेम प्रसंग के मामले में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इस दौरान प्रियजनों से विवाद करने से बचें। साथ ही, बेकार के खर्चों को भी रोकना जरूरी होगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम कर सकता है। पिछली समस्याओं से मुक्ति दिलाने में भी यह अवधि मददगार बन सकती है।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल 2024: नवरात्रि का यह पावन महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ!

अप्रैल 2024 मासिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग आपको अप्रैल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि इस महीने के व्रत व त्योहारों की सम्पूर्ण सूची। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल साल का चौथा महीना होता है और इस माह का आरंभ यह दर्शाता है कि साल की पहली तिमाही ख़त्म हो चुकी है और हम दूसरी तिमाही में प्रवेश कर गए हैं। हालांकि, यह महीना अपने साथ कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्वों से लेकर ग्रहण आदि लेकर आएगा। इस महीने में कब-कब कौन से व्रत व त्यौहार पड़ने वाले हैं और कब कौन सा ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेगा, किस तारीख़ को ग्रहण लगेगा और शेयर बाजार का हाल कैसा रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में प्राप्त होंगे। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इसके अलावा, अप्रैल के महीने में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है, इन सबके बारे में भी हम आपको एस्ट्रोसेज के मासिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग में बताएंगे। तो चलिए शुरुआत करते हैं इस लेख की और सबसे पहले जानते हैं अप्रैल माह के ज्योतिषीय तथ्य और पंचांग के बारे में।       

अप्रैल 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

अप्रैल 2024 के पंचांग की बात करें, तो वर्ष 2024 के चौथे महीने अप्रैल की शुरुआत मूल नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 01 अप्रैल 2024 को होगी और वहीं, इसका समापन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 30 अप्रैल 2024 को होगा। वैसे तो, इस महीने में अनेक व्रत व त्योहार को मनाया जाएगा उनके बारे में भी हम आगे चर्चा करेंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको रूबरू करवाते हैं अप्रैल 2024 के धार्मिक महत्व से। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

क्यों हैं अप्रैल धार्मिक दृष्टि से बेहद ख़ास?

अप्रैल में जहाँ एक तरफ गर्मियों का आगाज़ होता है, तो वहीं देश में नए फाइनेंशियल ईयर की भी शुरुआत होती है। लेकिन, यह महीना धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि सनातन धर्म में इस माह कई बड़े और महत्वपूर्ण व्रत व त्योहार एक के बाद एक मनाये जाएंगे जैसे कि चैत्र नवरात्रि, हनुमान जयंती आदि। इसके अलावा, हिंदू नव वर्ष का आरंभ भी ज्यादातर अप्रैल में होता है जो कि साल का पहला महीना होता है और इसे चैत्र मास के नाम से जाना जाता है। 

विक्रम संवत में चैत्र पहला महीना होता है और ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास मार्च या अप्रैल में आता है।अप्रैल महीने का पंचांग देखें, तो इस महीने की शुरुआत चैत्र माह के अंतर्गत होगी और वहीं इसका समापन वैशाख मास के तहत होगा। वर्ष 2024 में चैत्र मास का आरंभ 26 मार्च को होगा और इसका अंत 23 अप्रैल 2024 को हो जाएगा। विक्रम संवत के अनुसार, हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र से होती है और इसे संवत्सर कहा जाता है। 

हम आपको अपने पिछले लेखों में बताते आये हैं कि सनातन धर्म में माह का नाम नक्षत्रों पर आधारित होता है। चंद्रमा की उपस्थिति जिस नक्षत्र में होती है उसी नक्षत्र के नाम पर महीने का नाम रखा जाता है। इस प्रकार, चंद्र देव चैत्र पूर्णिमा के दिन चित्रा नक्षत्र में मौजूद होते हैं और इस वजह से ही इस महीने को चैत्र मास कहा जाता है। चैत्र में सूर्य महाराज अपना राशि चक्र पूरा करते हुए मंगल ग्रह की राशि मेष में गोचर करते हैं।

अगर चैत्र के धार्मिक महत्व के बारे में बात करें, तो चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड की रचना शुरू की थी। कहते हैं कि चैत्र से ही सतयुग का भी आरंभ हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं, चैत्र की प्रतिपदा तिथि पर जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु ने अपने दस अवतारों में से पहला अवतार मत्स्य अवतार लिया था और जल प्रलय के बीच में फंसे हुए मनु की रक्षा की थी। इसके पश्चात, नई सृष्टि का प्रारंभ हुआ था। 

यह महीना देवी शक्ति और हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए उत्तम साबित होगा क्योंकि इस दौरान चैत्र नवरात्रि और हनुमान जयंती जैसे शुभ पर्वों को मनाया जाएगा। इस माह में व्रत और पूजन करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। हालांकि, चैत्र माह का समापन 23 अप्रैल को होगा जबकि इसके अगले दिन 24 अप्रैल 2024 को वैशाख माह की शुरुआत हो जाएगी और इसका अंत 23 मई 2024 को होगा। 

वहीं, वैशाख हिंदू नव वर्ष का दूसरा महीना होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह अप्रैल या मई में आता है। विशाखा नक्षत्र के नाम से वैशाख महीने का संबंध होता है जो आपको जीवन में धन प्राप्त करने और पुण्य कर्मों में वृद्धि के भी अवसर देता है। इस मास में विष्णु जी, भगवान परशुराम आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करना बहुत ही शुभ माना जाता है। वैशाख के महीने में बांके बिहारी जी अपने चरणों के दर्शन साल में एक बार अपने भक्तों को देते हैं। इस माह में किसी पवित्र सरोवर या गंगा नदी में स्नान करना फलदायी होता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

अप्रैल 2024 का धार्मिक महत्व जानने के बाद अब हम आपको इस महीने में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों से अवगत कराएंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं अप्रैल 2024 में मनाये जाने वाले व्रतों और पर्वों की सही तिथियों के बारे में। 

तिथिपर्व
5 अप्रैल 2024, शुक्रवारपापमोचनी एकादशी
6 अप्रैल 2024, शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
7 अप्रैल 2024, रविवारमासिक शिवरात्रि
8 अप्रैल 2024, सोमवारचैत्र अमावस्या
9 अप्रैल 2024, मंगलवारचैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल 2024, बुधवारचेटी चंड
13 अप्रैल 2024, शनिवारमेष संक्रांति
17 अप्रैल 2024, बुधवारचैत्र नवरात्रि पारणा, रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवारकामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024, रविवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 अप्रैल 2024, मंगलवारहनुमान जयंती,
चैत्र पूर्णिमा व्रत
27 अप्रैल 2024, शनिवारसंकष्टी चतुर्थी

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024 

इस महीने पूरे नौ दिन बरसेगी देवी दुर्गा की कृपा 

अप्रैल में देवी दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि का आरंभ होगा। बता दें कि एक वर्ष में कुल चार नवरात्रि आते हैं जिनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि का सबसे ज्यादा महत्व होता है। यहाँ हम आपको चैत्र नवरात्रि 2024 की तिथियां प्रदान कर रहे हैं।      

तिथिनवरात्रि की तिथिदेवी के किस स्वरूप की होगी पूजा?  
9 अप्रैल 2024 मंगलवारप्रतिपदा माँ शैलपुत्री पूजा 
10 अप्रैल 2024, बुधवारद्वितीयामाँ ब्रह्मचारिणी पूजा 
11 अप्रैल 2024, गुरुवारतृतीयामाँ चंद्रघंटा पूजा
12 अप्रैल 2024, शुक्रवारचतुर्थी माँ कुष्मांडा पूजा
13 अप्रैल 2024, शनिवारपंचमीमाँ स्कंदमाता पूजा
14 अप्रैल 2024, रविवारषष्ठीमाँ कात्यायनी पूजा
15 अप्रैल 2024, सोमवारसप्तमीमाँ कालरात्रि पूजा
16 अप्रैल 2024, मंगलवारअष्टमीमाँ महागौरी
17 अप्रैल 2024, बुधवारनवमीमाँ सिद्धिदात्री

 अप्रैल 2024 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर   

जहां तक सवाल है इस महीने में होने वाले ग्रहण और गोचर का, तो आपको बता दें कि इस महीने ग्रहों की चाल, स्थिति या राशि में कई बार परिवर्तन देखने को मिलेगा। अप्रैल 2024 में दो ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे जिसमें से एक ग्रह चार बार अपनी स्थिति में परिवर्तन करेगा। दूसरी तरफ, चार प्रमुख ग्रहों का गोचर होगा जबकि इस महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। तो आइए आपको बताते हैं ग्रहण और गोचर की तिथियों के बारे में।

बुध मेष राशि में वक्री (02 अप्रैल 2024): बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह कहे जाने वाले बुध देव 02 अप्रैल 2024 की दोपहर 03 बजकर 18 मिनट पर मंगल देव की राशि मेष में वक्री होने जा रहे हैं।

बुध मेष राशि में अस्त (04 अप्रैल 2024): ग्रहों के राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध बुध देव एक बार फिर अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे और इसके परिणामस्वरूप, वह मेष राशि में रहते हुए 04 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर अस्त हो जाएंगे।

बुध का मीन राशि में गोचर (09 अप्रैल 2024): बुद्धि, वाणी, संचार और तर्क के कारक ग्रह बुध अपनी वक्री अवस्था में 09 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 06 मिनट पर मेष राशि को छोड़कर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे।

सूर्य का मेष राशि में गोचर (13 अप्रैल 2024): ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को नवग्रहों का राजा कहा जाता है जो जातक को मान-सम्मान देते हैं। अब यह 13 अप्रैल 2024 की रात 08 बजकर 51 मिनट पर मीन राशि से निकलकर राशि चक्र की पहली राशि मेष में गोचर कर जाएंगे। 

बुध का मीन राशि में उदय (19 अप्रैल 2024): अप्रैल 2024 में बुध एक बार नहीं अनेक बार अपनी स्थिति में परिवर्तन करते हुए नज़र आएंगे और ऐसे में, यह 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में उदित हो जाएंगे। 

मंगल का मीन राशि में गोचर (23 अप्रैल 2024): मंगल को युद्ध के देवता कहा जाता है और यह जातक को साहस प्रदान करते हैं जो अब 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर गुरु ग्रह की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में, यह गोचर देश-दुनिया और सभी राशियों को प्रभावित करने की क्षमता रखेगा। 

शुक्र का मेष राशि में गोचर (24 अप्रैल 2024): वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को सुख, ऐश्वर्य और प्रेम का कारक ग्रह कहा जाता है और अब यह 24 अप्रैल 2024 की रात 11 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे।

बुध मीन राशि में मार्गी (25 अप्रैल 2024): अप्रैल के महीने में हमें एक नहीं अनेक बार बुध ग्रह की स्थिति और चाल में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में, यह फिर से महीने के अंत में यानी कि 25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे।

शुक्र मेष राशि में अस्त (28 अप्रैल 2024): इस महीने शुक्र ग्रह की स्थिति में भी बदलाव दिखाई देंगे और इसके परिणामस्वरूप, यह 28 अप्रैल 2024 की सुबह 07 बजकर 27 महीने पर मेष राशि में अस्त हो जाएंगे। 

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले ग्रहण

सूर्य ग्रहण 2024 (08 अप्रैल 2024): साल 2024 का दूसरा और वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है और यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। आपको बता दें कि इस सूर्य ग्रहण की दृश्यता भारत में नहीं होगी इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।  

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

अप्रैल में जन्म लेने वाले मशहूर सितारे 

साल 2024 के चौथे महीने अप्रैल में आने वाले व्रत, त्योहारों, बैंक अवकाशों के बारे में जानने के बाद अब हम आपको बताएंगे उन मशहूर हस्तियों के बारे में जिनका जन्म अप्रैल माह में हुआ है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। 

02 अप्रैल: अजय देवगन, कपिल शर्मा, माइकल क्लार्क

03 अप्रैल: प्रभु देवा, दुष्यंत चौटाला

08 अप्रैल: अल्लू अर्जुन, रोहन मेहरा

14 अप्रैल: अनीता हसनंदानी, डॉ बी आर अम्बेडकर,

16 अप्रैल: लारा दत्ता, ललिता पवार

19 अप्रैल: मुकेश अंबानी, अरशद वारसी 

22 अप्रैल: चेतन भगत

24 अप्रैल: सचिन तेंदुलकर, वरुण धवन

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

अप्रैल में कब-कब है विवाह के शुभ मुहूर्त?

अगर आप अप्रैल के महीने में शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपके घर में कोई विवाह योग्य हैं जिनके लिए आप विवाह के शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो हम आपको नीचे अप्रैल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। चलिए एक नज़र डालते हैं अप्रैल में विवाह के शुभ मुहूर्तों पर।  

तिथि एवं दिन शुभ मुहूर्त नक्षत्र तिथि 
18 अप्रैल 2024, गुरुवाररात 12 बजकर 44 मिनट से 19 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 51 मिनट तकमघाएकादशी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवारसुबह 05 बजकर 51 मिनट से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तकमघाएकादशी
20 अप्रैल 2024, शनिवारदोपहर 02 बजकर 04 मिनट से 21 अप्रैल की रात 02 बजकर 48 मिनट तकउत्तराफाल्गुनी द्वादशी, त्रयोदशी
21 अप्रैल 2024, रविवाररात 03 बजकर 45 मिनट से 22 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 48 मिनट तकहस्तचतुर्दशी
22 अप्रैल 2024, सोमवारसुबह 05 बजकर 48 मिनट से रात 08 बजे तकहस्तचतुर्दशी

वर्ष 2024 में विवाह मुहूर्त की सूची देखने के लिए क्लिक करें: विवाह मुहूर्त 2024  

अप्रैल 2024: शेयर बाजार भविष्यवाणी

जो लोग शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं या फिर शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए एस्ट्रोसेज यह विशेष सेक्शन लेकर आया है जिसमें हम आपको अप्रैल 2024 की शेयर बाजार भविष्यवाणी प्रदान कर रहे हैं। इस महीने के आरंभ में सूर्य कुंभ राशि में और मीन राशि में बुध विराजमान होंगे। ऐसे में, इलेक्ट्रिकल, पावर, चाय-कॉफी, सीमेंट उद्योग, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग और स्टील आदि क्षेत्रों में तेजी आने की संभावना है। हालांकि, 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के बीच मंगल, सूर्य की स्थिति की वजह से शेयरों में वृद्धि नज़र आएगी और इसका असर कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे केमिकल इंडस्ट्री, पब्लिक सेक्टर, फार्मा सेक्टर आदि पर दिखाई देगा। यदि आप अप्रैल 2024 की शेयर बाजार भविष्यवाणी को विस्तारपूर्वक पढ़ना चाहते हैं, तो  यहां क्लिक करें।   

अप्रैल मासिक भविष्यवाणी 2024: 12 राशियों का राशिफल 

मेष राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के परिणाम लेकर आएगा। आपकी आमदनी…..विस्तार से पढ़ें 

वृषभ राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल महीना रहने वाला है। आपके पास धन प्रबल और प्रचुर मात्रा…..(विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके दशम भाव में राहु, सूर्य, शुक्र…..(विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि 

यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। आपको अपनी विद्वता का परिचय देते हुए इन चुनौतियों…..(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए उलझन से भरा रहने वाला है लेकिन नवम भाव में बैठे देव गुरु बृहस्पति…..(विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि 

कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपके व्यापार में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार….(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए अप्रैल के महीने की शुरुआत थोड़ी कमज़ोर है। आपके खर्चे हद से ज्यादा बढ़े हुए…..(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा महिला आने की संभावना है। आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की…..(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

यह महीना धनु राशि का जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा लेकिन कुछ मामलों में आपको थोड़ी…..(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

अप्रैल का महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों  के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। जीवन के अनेक क्षेत्रों में…..(विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपको जीवन के विभिन्न…..(विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि 

यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है। इस महीने की शुरुआत से ही आपको कुछ चुनौतियों के लिए…...(विस्तार से पढ़ें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: मीन राशि वालों के लिए क्या कुछ ख़ास लेकर आएगा यह महीना?

मीन मासिक राशिफल अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मीन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अप्रैल 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। अप्रैल 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके पहले भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। यानी कि सूर्य के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं हैं, फिर भी तुलना करें तो 13 अप्रैल के बाद वाला समय थोड़ा बेहतर रह सकता है। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके पहले भाव में पहुंच जाएंगे। अर्थात मंगल से इस महीने अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके दूसरे भाव में रहेंगे, इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके पहले भाव में वापस लौट जाएंगे। यानी कि इस महीने बुध ग्रह भी आपको अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएंगे। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके दूसरे भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। 

ऐसे में, बृहस्पति आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके पहले भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके दूसरे भाव में पहुंच जाएंगे। अतः शुक्र इस महीने आपको अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे। शनि पिछले महीनों की तरह आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। वैसे तो शनि ग्रह गोचर अनुकूल नहीं है लेकिन 6 अप्रैल के बाद बृहस्पति के प्रभाव के चलते कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। राहु ग्रह की बात की जाय तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके पहले भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं ऐसे में राहु अनुकूलता देने में असमर्थ रह सकते हैं जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके सातवें भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यानी कि केतु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: मीन राशि वालों का भविष्यफल

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में अप्रैल का महीना सामान्य तौर पर आपका पक्ष लेता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपका करियर लॉर्ड बृहस्पति इस महीने 17 अप्रैल तक शुक्र के प्रभाव में रहेगा। ऐसे में उन लोगों को इस अवधि में विशेष लाभ मिल सकता है जिनका काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है अथवा जो कॉस्मेटिक आइटम, लग्जरी आइटम्स या स्त्रियों से संबंधित किसी भी चीज का व्यापार व्यवसाय करते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों को 17 अप्रैल के बाद तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। उनके संबंध उनके वरिष्ठों के साथ कोशिश करने पर बेहतर हो सकेंगे। साथ ही साथ प्रमोशन इत्यादि की भी संभावना मजबूत होगी। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का आर्थिक जीवन

आर्थिक मामलों के लिए यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी शनि गोचर में बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन 6 अप्रैल के बाद शनि पर गुरु के नक्षत्र का प्रभाव रहेगा जो आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम दिलाने में मददगार बनेगा। वहीं धन भाव का स्वामी मंगल खर्च के भाव में बैठा हुआ है जो बेकार में खर्च करवाने का संकेत कर रहा है। विशेषकर 23 अप्रैल तक मंगल की स्थिति ठीक नहीं है, साथ ही साथ दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि का प्रभाव भी अच्छा नहीं माना जाता लेकिन इन सब के बीच अनुकूल बात यह है कि धन का कारक बृहस्पति आपके दूसरे भाव में गोचर कर रहा है। 

जो येन केन प्रकारेण आपको धन की व्यवस्था करवाता रहेगा। अर्थात भले ही बहुत मोटी बचत आप न कर पाएं लेकिन आवश्यकता के अनुरूप धन की प्राप्ति करवाने में बृहस्पति आपके लिए मददगार बनेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुड़े परिणाम दे सकता है। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक तरफ आपके लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति की स्थिति गोचर में अनुकूल है; साथ ही साथ 25 अप्रैल तक उच्च का शुक्र भी पहले भाव में स्वास्थ्य संबंधी मामलों में अच्छे परिणाम देना चाहेगा लेकिन पहले भाव पर राहु केतु का प्रभाव रहेगा। साथ ही साथ छठे तथा द्वादश भाव में शनि मंगल का प्रभाव अनुकूल नहीं कहा जाएगा। अर्थात सामान्य तौर पर कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आनी चाहिए लेकिन स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बने रहना भी जरूरी रहेगा। अन्यथा लापरवाही की स्थिति में अचानक से स्वास्थ्य में कोई परेशानी देखने को मिल सकती है। कहने का तात्पर्य यह कि यदि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे और अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेंगे तो परिणाम अच्छे मिलते रहेंगे। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा से संबंधित मामलों में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। चतुर्थ भाव का स्वामी और प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह बुध इस महीने अधिक अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा लेकिन उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति ज्यादातर समय अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर कला और साहित्य के विद्यार्थियों को इस महीने काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर क्रिमिनल लॉ से जुड़ी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम संबंध के मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि पंचम भाव पर किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं है, साथ ही साथ प्रेम का कारक ग्रह शुक्र उच्च का है; ये दोनों ही स्थितियां अच्छी हैं जो प्रेम संबंधों में पर्याप्त अनुकूलता देना चाहेंगी लेकिन लग्न और वाणी स्थान की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं है। अतः आपका बर्ताव या आपकी बातचीत की शैली संबंधों को कमजोर करने का काम कर सकती है। यदि आप इन पर नियंत्रण पा सकेंगे तो आप अपनी लव लाइफ को अच्छी तरह से इंजॉय कर सकेंगे। विवाह से संबंधित मामलों में इस महीने कुछ बातें आगे बढ़ सकती हैं। वही दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने आपको तुलनात्मक रूप से अधिक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामले में आपको इस महीने एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि इस महीने ज्यादातर समय बृहस्पति या फिर उच्च के सूर्य का प्रभाव ही दूसरे भाव पर रहेगा। अतः कोई बड़ी विसंगति नहीं आनी चाहिए। यद्यपि शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव काफी दिनों से बना हुआ है, जिसकी चर्चा हम हर महीने करते रहते हैं अर्थात शालीनता पूर्वक अपनी बात रखने की स्थिति में परिजन आपकी बातों को सुनेंगे समझेंगे और आपका साथ भी देंगे। इसके विरुद्ध अशिष्ट होने की स्थिति में परिजन नाराज भी हो सकते हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों के लिए उपाय

  • इस महीने विशेष कर 13 अप्रैल तक गुड न खाएं।
  • हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद मित्रों और कन्याओं में जरूर बांटें।
  • मांस, मदिरा व अंडे इत्यादि का सेवन न करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!