बुध गोचर का वैश्विक स्तर पर असर

बुध का धनु राशि में गोचर: किस राशि की किस्मत चमकेगी और कहां पड़ेगा गहरा असर?

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का धनु राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि बुध के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

बता दें कुछ राशियों को बुध के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में बुध ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

बता दें कि बुध का धनु राशि में गोचर 29 दिसंबर 2025 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य के सबसे करीब जो ग्रह है, वह बुध है। इसकी खगोलीय महत्व के साथ-साथ वैदिक ज्योतिष में भी बहुत भूमिका मानी जाती है। वैदिक मान्यता के अनुसार, बुध एक देवता के रूप में पृथ्वी पर आए थे, इसलिए इसे भाग्य और बुद्धि के कारक माना जाता है। माना जाता है कि बुध व्यक्ति को तेज दिमाग, आकर्षक व्यक्तित्व और अच्छी शिक्षा प्रदान करता है।

यह नकारात्मक भावनाओं को दूर करता है और मन व शरीर में नई ऊर्जा भरने का काम करता है। बुध पित्त से होने वाली बीमारियों, कमजोरी और अवसाद जैसी समस्याओं को शांत करने में भी सहायक माना जाता है। परिवार से जुड़ी बातों पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बुध को आमतौर पर शुभ ग्रह माना जाता है, लेकिन अगर यह किसी अशुभ ग्रह के साथ बैठ जाए तो इसका प्रभाव भी अशुभ हो सकता है। इसके ग्रहपति यानी सभी ग्रहों के स्वामी भी कहा जाता है। मिथुन और कन्या राशियों के लिए बुध गुरु ग्रह माना जाता है।

बुध का धनु राशि में गोचर: समय

धनु राशि में बुध का गोचर 29 दिसंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर होगा। सूर्य का धनु राशि में होना सामान्य तौर पर एक आध्यात्मिक ऊर्जा पैदा करता है। अब देखें कि इस गोचर का बारह राशियों, शेयर बाजार और विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि में बुध: विशेषताएं

धनु राशि में बुध होने से व्यक्ति का सोचने का तरीका दार्शनिक हो जाता है। बुध बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है और जब यह धनु में आता है तो ज्ञान की खोज और समझ बढ़ जाती है। बुध आमतौर पर आईक्यू से जुड़ा होता है, लेकिन धनु राशि में यह भावनात्मक विकास पर भी असर डालता है। इस स्थिति में व्यक्ति हर चीज़ के बारे में जानने की जिज्ञासा रखता है और सीखने की इच्छा बहुत बढ़ जाती है। 

धनु में स्थित बुध व्यक्ति को अपने विश्वासों के लिए लड़ने वाला, बहस करने वाला और कुछ हद तक जिद्दी बना देता है। उसका रवैया मजबूत और कभी-कभी कठोर भी दिखाई देता है। बुध यहां एक ऐसे उपदेशक जैसा व्यवहार करता है जो बड़े समूहों को ज्ञान, सलाह या प्रवचन देता है, यानी संवाद उसके ज्ञान का प्रतिबिंब बन जाता है। धनु राशि में बुध शिक्षा, कंसल्टिंग, ज्योतिष, कानून, वित्त या वनस्पति विज्ञान जैसी करियर क्षेत्रों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह व्यक्ति को अच्छे छात्र से ज्यादा अच्छा शिक्षक बनाता है। 

धनु का बढ़ा हुआ अहं कभी सीखने में रुकावट डाल सकता है, लेकिन दूसरों को सिखाने की क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ा देता है। इस स्थिति में जन्मे लोग आमतौर पर प्रतिष्ठित अध्यापक, प्रोफेसर, पंडित, एकाउंटेंट, या बड़ी कंपनियों, सरकार, सेना आदि के मुख्य सलाहकार बनते हैं।

बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों पर बुरा असर पड़ेगा

मेष राशि

मेष राशि जातकों, बुध जो आपकी तीसरी और छठी भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके नौवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आप अपने प्रयासों पर ज्यादा ध्यान देंगे और व्यक्तिगत विकास में आगे बढ़ेंगे। इस धनु राशि में बुध के गोचर के दौरान आपको सकारात्मक प्रगति महसूस हो सकती है।

करियर के मामले में काम का दबाव बढ़ने से कुछ उबाऊ या थकाने वाले हालात आ सकते हैं। व्यवसाय में, आपकी कमाई अपेक्षा के अनुसार नहीं हो सकती, इसलिए पहले से योजना और तैयारी करना ज़रूरी होगा। ध्यान और फोकस की कमी के कारण आपको आर्थिक लाभ और हानि दोनों का अनुभव हो सकता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए, बुध जो आपकी दूसरी और पांचवीं भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके आठवें भाव से गुज़र रहा है। इसकी वजह से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ व्यक्तिगत समस्याएं भी बढ़ सकती हैं, लेकिन साथ ही कोई अचानक लाभ मिलने की भी संभावना है।

करियर के मामले में, आपको काम समय पर पूरा करने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए अपने काम को ज्यादा प्रोफेशनल और व्यवस्थित तरीके से करना जरूरी होगा।

व्यवसाय में, इस धनु राशि में बुध के गोचर के दौरान आपको अतिरिक्त हानि हो सकती है। इस कारण नए बिज़नेस अवसर हाथ से निकल सकते हैं। लापरवाही की वजह से धन हानि होने की संभावना है। यात्रा के दौरान भी पैसों का नुकसान हो सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि, बुध जो आपकी पहली और चौथे भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके सातवें भाव में गुजर रहा है। इसकी वजह से दोस्तों और सहकर्मियों के साथ रिश्तों में तनाव आ सकता है। इस धनु राशि में बुध के गोचर के दौरान आपको कुछ अनचाही यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। करियर में उच्च अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना है, जो नौकरी बदलने या नौकरी खोने जैसी स्थिति भी बना सकता है। 

व्यवसाय में मुनाफा बढ़ाने के लिए आपको अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा। पार्टनरशिप में भी समस्याएं आ सकती है। आर्थिक रूप से आपको अपने पैसे बहुत संभालकर खर्च करने की जरूरत होगी, क्योंकि लापरवाही से अनावश्यक धन हानि हो सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि, बुध जो आपकी आठवीं और ग्यारहवीं भाव के स्वामी हैं इस समय आपके दूसरे भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आर्थिक परेशानियां और परिवार में तालमेल की कमी महसूस हो सकती है। हालांकि, किसी विरासत या पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना भी है।

करियर में तरक्की और नौकरी से संतुष्टि कम रह सकती है। आपको अपने काम को बेहतर तरीके से योजना बनाकर करना होगा। व्यवसाय में, पार्टनरशिप में समस्याएं आ सकती हैं, जिससे रिश्तों में भी तनाव बढ़ सकता है। कमाई से आप संतुष्ट नहीं रहेंगे और आय आपकी जरूरतों के अनुसार नहीं लगेगी। निजी जीवन में, जीवनसाथी के साथ मतभेद या बहस होने की संभावना है।

धनु राशि

बुध जो आपकी सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं,  इस समय आपके प्रथम भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आपकी दोस्तों में तनाव आ सकता है। यात्रा के दौरान भी कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। व्यस्त दिनचर्या के कारण करियर में काम का दबाव बढ़ सकता है और सहकर्मियों के साथ मतभेद होने की संभावना है। 

व्यवसाय में, पार्टनर्स या सहयोगियों से सहायता न मिलने की समस्या आ सकती है, जिससे आप असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं। कमाई बढ़ने की बजाय खर्च ज़्यादा हो सकते हैं। इस बुध गोचर के दौरान रिश्तों में समझ की कमी के कारण तनाव या गलतफहमियां भी पैदा हो सकती हैं।

मकर राशि

मकर जातकों, बुध जो आपकी छठी और नौवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके बारहवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से इस बुध गोचर के दौरान आपको अचानक लाभ मिल सकता है। यदि पैसों की कमी हो तो लिए गए ऋण (लोन्स) भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 

करियर में, आपको दूर की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए असुविधाजनक हो सकती हैं। यात्रा के दौरान कुछ समस्याएं या बाधाएं भी आ सकती हैं। व्यवसाय में, इस समय हानि की संभावना अधिक है, इसलिए सावधानी से काम करना ज़रूरी होगा। आर्थिक मामलों में, खर्चे बहुत बढ़ सकते हैं, जिसका कारण आपकी योजना की कमी या गलत प्लानिंग हो सकती है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

बुध का धनु राशि में गोचर: ये राशियां होंगी लाभान्वित

सिंह राशि

सिंह राशि जातकों, बुध जो आपकी दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके पांचवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आपको अपने बच्चों की प्रगति और विकास देखकर खुशी होगी। आप अपने बच्चों पर अधिक ध्यान भी दे सकते हैं।

करियर में आप अपने काम से संतुष्ट रहेंगे और नए रोजगार अवसर भी मिल सकते हैं। व्यवसाय में, खासकर ट्रेडिंग या शेयर बाजार से जुड़े कामों में बड़े मुनाफे की संभावना है। आर्थिक रूप से, कमाने की आपकी क्षमता बढ़ेगी और धन प्राप्ति के कई अच्छे मौके मिलेंगे। धनु राशि में बुध का यह गोचर आपके लिए वित्तीय रूप से बहुत शुभ साबित हो सकता है।

तुला राशि

तुला राशि जातकों, बुध जो आपकी नौवीं और बारहवीं भाव का स्वामी है, इस समय आपके तीसरे भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आप अपने विनम्र व्यवहार और साफ़-सुथरी बातचीत से विरोधियों पर भी जीत हासिल कर सकते हैं। इस दौरान यात्रा के अवसर भी बढ़ सकते हैं। 

करियर में, यदि आपके वरिष्ठ आपको सराहना दें तो नौकरी में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यवसाय में, आप लाभ की स्थिति में आ सकते हैं और अपने काम पर दोबारा मजबूत पकड़ बना सकते हैं। 

आर्थिक रूप से, यदि आप मेहनत और लगातार प्रयास करते रहें तो इस बुध गोचर के दौरान आपकी कमाई बढ़ सकती है। निजी जीवन में, जीवनसाथी के साथ सुखद यादें साझा करने से आपके रिश्ते में और भी मिठास आ सकती है।

कुंभ राशि

कुंभ जातकों, बुध जो आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके ग्यारहवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से आपको सट्टेबाज़ी, निवेश या किसी अप्रत्याशित तरीके से लाभ मिल सकता है। आपके बच्चे भी किसी तरह आपका समर्थन कर सकते हैं। 

करियर में, आपको बेहतरीन सफलता मिल सकती है और नए नौकरी अवसर आपके लिए खुशी और संतोष लेकर आ सकते हैं। व्यवसाय में, खासकर ट्रेडिंग से जुड़े कामों में आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। यदि आप सट्टा बाज़ार क्षेत्र में हैं, तो वहां भी सफलता प्राप्त हो सकती है।

मीन राशि

मीन राशि , बुध जो आपकी चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं, इस समय आपके दसवें भाव से गुजर रहा है। इसकी वजह से इस बुध गोचर के दौरान आपको ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। साथ ही, आप अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताने की इच्छा भी महसूस करेंगे। करियर में, नौकरी में बदलाव या नई नौकरी की संभावना बन सकती है, और यह परिवर्तन आपके लिए ठीक रहेगा। 

व्यवसाय में, यदि आपके बिज़नेस पार्टनर आपका सहयोग करें, तो आपके लाभ बढ़ सकते हैं। आर्थिक रूप से, यह समय अच्छा रहेगा और दोस्तों से भी आर्थिक मदद मिल सकती है। लिए गए ऋण भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। निजी जीवन में, यदि जीवनसाथी सहयोगी और समझदार रहा, तो रिश्ते में अधिक खुशी और सामंजस्य महसूस होगा।

बुध का धनु राशि में गोचर: उपाय

  • ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का 108 बार जाप करें, खासकर बुधवार को।
  • हरा या पेस्टल शेड पहनें।
  • बुधवार को हल्का शाकाहारी व्रत रखें।
  • किसी मंदिर में हरी मूंग, दूर्वा घास, या हरे पान के पत्ते चढ़ाएं।
  • भगवान विष्णु/कृष्ण को अगरबत्ती जलाएं।
  • हरी मूंग दाल, किताबें, पेन, नोटबुक, हरे कपड़े, तोते जैसे हरे फल (जैसे अमरूद), गायों के लिए घास, कांसे के बर्तन दान करें।

बुध का धनु राशि में गोचर: विश्व स्तर पर प्रभाव

अनुसंधान और विकास 

  • धनु राशि में बुध का गोचर दुनिया भर में कई क्षेत्रों, खासकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगा।
  • यह गोचर वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को उनके आविष्कारों के लिए मजबूत आधार बनाने में मदद करेगा।
  • दुनिया भर के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को इस अवधि से लाभ मिलेगा।

हीलिंग, चिकित्सा, व्यवसाय और काउंसलिंग

  • धनु राशि में बुध का गोचर उन लोगों के करियर को मजबूत करेगा, जो हीलिंग या उपचार से जुड़े पेशों में हैं, जैसे हीलर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर आदि। बुध स्मरण शक्ति बढ़ाता है और बृहस्पति (जो ज्ञान के कारक है) इन पेशो को आगे बढ़ाने में मदद करता है।
  • डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपने करियर में तेज़ तरक्की महसूस करेंगे।
  • चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध और नवाचारों के कारण अच्छी प्रगति होगी।
  • उच्च शिक्षा, जैसे पीएचडी या अन्य उच्च डिग्री करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।
  • किसी भी प्रकार की काउंसलिंग का काम करने वाले लोगों को भी यह गोचर फायदा देगा।
  • धनु राशि में बुध का गोचर उन व्यापारियों के लिए भी शुभ होगा जो अगरबत्ती, हवन सामग्री जैसे आध्यात्मिक उत्पादों के निर्यात का काम करते हैं।

बुध का धनु राशि में गोचर: शेयर बाज़ार रिपोर्ट

29 दिसंबर 2025 से बुध ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे और देश की अन्य घटनाओं की तरह इसका असर शेयर बाजार पर भी दिखाई देगा। एस्ट्रोसेज एआई आपके लिए लेकर आया है इस गोचर के दौरान शेयर बाजार से जुड़े प्रमुख पूर्वानुमान और संभावित बदलाव।

  • हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से संबंधित सेक्टर भी मजबूत रहेंगे।
  • इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट और संस्थागत कंपनियों को लाभ मिलेगा।
  • पब्लिक सेक्टर और फ़ार्मा सेक्टर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े क्षेत्रों में भी तेजी देखने को मिलेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

बुध हफ़्ते के किस दिन के स्वामी हैं?

बुधवार

बुध किस रत्न को दर्शाता है?

पन्ना

बुध किन तीन नक्षत्रों का स्वामी है?

अश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती

दिसंबर 2025 का ये सप्ताह इन 3 राशियों के लिए रहेगा बेहद भाग्यशाली, किस्मत का मिलेगा साथ!

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर 2025: एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों के लिए “साप्ताहिक राशिफल” का यह ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको दिसंबर 2025 के चौथे सप्ताह अर्थात 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी। साथ ही, अगर आप आने वाले हफ़्ते को लेकर उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कौन सी सौगात लेकर आएगा? करियर और व्यापार में कैसे मिलेंगे परिणाम? क्या मनपसंद नौकरी मिलेगी या अभी करना होगा इंतज़ार? प्रेम और वैवाहिक जीवन रहेगा प्रेम से गुलज़ार या विवादों की रहेगी भरमार? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में प्राप्त होंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

शायद ही आप जानते होंगे कि साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का गहराई से विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया है। साथ ही, ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए अचूक उपाय भी प्रदान गए हैं। इसके अलावा, इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण- गोचर, व्रत एवं त्योहारों की सही तिथियों से भी आपको अवगत करवाएंगे। किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन इस सप्ताह में मनाया जाएगा, इस बारे में भी विस्तार से बात करेंगे।

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

बात करें हिंदू पंचांग की, तो दिसंबर 2025 के इस सप्ताह का आरंभ पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि अर्थात 22 दिसंबर 2025 को हो जाएगा जबकि इस हफ़्ते की समाप्ति रेवती नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी कि 28 दिसंबर 2025 को होगी। हालांकि, यह सप्ताह धार्मिक और ज्योतिषीय रूप से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस दौरान ग्रहों के गोचर भी होंगे और कुछ पर्व भी मनाए जाएंगे। ऐसे में, इस सप्ताह का महत्व बढ़ जाता है। तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह के व्रत-त्योहार के बारे में । 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

सनातन धर्म में व्रत-त्योहार को विशेष स्थान दिया गया है और इनके बिना हमारा जीवन अधूरा रहता है क्योंकि यह हमें अपनों के साथ यादगार पल बिताने के मौके देते हैं। हालांकि, आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में पर्वों की तिथियों को याद रखना चुनौती बन गया है। अगर हम इस सप्ताह की बात करें, तो दिसंबर 2025 के चौथे सप्ताह (22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025) में न ही कोई व्रत किया जाएगा और न ही कोई त्योहार मनाया जाएगा। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में नौ ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं जिसे गोचर कहा जाता है। इसी प्रकार, ग्रहण भी विशेष महत्व रखते हैं जो समय-समय पर सूर्य और चंद्रमा पर लगता है इसलिए ग्रहण और गोचर मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। बता दें कि 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 के बीच कोई ग्रहण और गोचर नहीं होने जा रहा है। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस सप्ताह के बैंक अवकाशों पर। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग का यह सेक्शन ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें बैंक से काम पड़ता रहता है। ऐसे में, आपको बैंक अवकाशों की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है इसलिए यहाँ हम आपको दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025) के बैंक अवकाश की तिथियां प्रदान कर रहे हैं।  

तिथि दिनपर्वराज्य
24 दिसंबर 2025बुधवारक्रिसमस छुट्टियांमेघालय और मिजोरम
25 दिसंबर 2025गुरुवारक्रिसमस डेराष्ट्रीय अवकाश
26 दिसंबर 2025शुक्रवारशहीद उधम सिंह जयंतीहरियाणा
27 दिसंबर 2025शनिवारगुरु गोविंद सिंह जयंतीचंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (22 से 28 दिसंबर 2025) के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त एक ऐसी अवधि होती है जब ग्रह-नक्षत्र शुभ स्थिति में होते हैं और इस समय में किए गए कार्य से आपको देवी-देवताओं के साथ-साथ ग्रह-नक्षत्रों का भी आशीर्वाद मिलता है। इसी क्रम में, हम आपको दिसंबर 2025 के चौथे सप्ताह के शुभ मुहूर्त प्रदान करने जा रहे हैं।

22 से 28 दिसंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

सनातन धर्म में नामकरण संस्कार को सदैव शिशु के जन्म के बारहवें या तेरहवें दिन बाद संपन्न किया जाता है। ऐसे में, अगर आप दिसंबर 2025 के इस सप्ताह में नामकरण संस्कार के लिए मुहूर्त ढूंढ रहे हैं, तो वह इस प्रकार हैं:

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 22 दिसंबर 202507:09:52 से 31:09:53
गुरुवार, 25 दिसंबर 202508:19:21 से 31:11:17
रविवार, 28 दिसंबर 202507:12:29 से 12:01:37

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

22 से 28 दिसंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

कर्णवेध संस्कार का धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से विशेष महत्व है इसलिए इसे शुभ मुहूर्त में करने का विधान है। यहाँ हम आपको 22 से 28 दिसंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
24 दिसंबर 202513:47 से 17:18
25 दिसंबर 202507:43 से 09:09
28 दिसंबर 202510:39 से 13:32

22 से 28 दिसंबर 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त 

अन्नप्राशन संस्कार सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण सोलह संस्कारों में से एक है और इसके अंतर्गत शिशु को पहली बार ठोस आहार का सेवन करवाया जाता है। ऐसे में, हम आपको इस सप्ताह के अन्नप्राशन मुहूर्त नीचे देने जा रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
22 दिसंबर 202507:41-09:20,12:30-17:26,19:41-24:05,
24 दिसंबर 202513:47-17:18,19:33-24:06
25 दिसंबर 202507:43-12:18,13:43-15:19

   AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

22 दिसंबर 2025: श्रीनिवास रामानुजन, केपी अपन्ना, लेडी बर्ड जॉनसन

23 दिसंबर 2025: सोनाली राउत, रवि दुबे, गुरु गोबिंद सिंह 

24 दिसंबर 2025: रियान सिक्रिस्ट, कैरल वॉर्डमैन, नीरज चोपड़ा

25 दिसंबर 2025: अटल बिहारी वाजपेयी, घिसलीन मैक्सवेल, गैरी सैंडी

26 दिसंबर 2025: तहनी वेल्च, तनू रॉय, ह्यूगो लॉरिस

27 दिसंबर 2025: पुनीश शर्मा, एनी विल्सन, सलमान खान

28 दिसंबर 2025: रतन टाटाअरुण जेटली, सीज़ेन खान

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के बारहवें भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, यदि…..(विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

रोमांस के लिए, ये सप्ताह सामान्य से बेहद अच्छा है। क्योंकि आप….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप और आपके आसपास के लोग भली.भाँति समझते हैं कि….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यदि किसी कारणवश आपका अपने प्रियतम के साथ कोई….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह मसाले, बेस्वाद खाने को लज़ीज़ बनाते हैं। उसी तरह ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

लंबे समय से यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में स्थित होंगे और…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में केतु ग्रह मौजूद होंगे और ऐसे में,….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

 यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो, इस सप्ताह……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए, खेल.कूद और कुछ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के समक्ष, अपने दोस्तों से बात करते ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

राहु ग्रह आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में स्थित होंगे और इसके…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी.प्रेमिका को, अपने….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

शनि ग्रह आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में,…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंधों को ध्यान में रखते हुए, कोई महत्वपूर्ण निर्णय…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ.साथ अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

रोमांस के लिए, ये सप्ताह सामान्य से बेहद अच्छा है। क्योंकि आप…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में शनि ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में, इस….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप किसी कार्य में अपने प्रियतम से हार सकते है, जिससे….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

राहु देव आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में बैठे होंगे और इसके परिणामस्वरूप, बहुत…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह मुमकिन है कि प्रेम संबंधों के चलते, आप किसी प्रकार के सामाजिक….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

केतु देव आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में विराजमान होंगे और ऐसे में, पूर्व…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए, यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. दिसंबर 2025 में प्रदोष व्रत कब है?

इस महीने प्रदोष व्रत 17 दिसंबर 2025, बुधवार को रखा जाएगा। 

2. मेष राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की पहली राशि मेष के स्वामी मंगल ग्रह है।

3. 22 से 28 दिसंबर 2025 के दौरान कितने बैंक अवकाश हैं?

इस सप्ताह कुल 4 बैंक अवकाश हैं। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 से 27 दिसंबर, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 से 27 दिसंबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (21 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातकों में प्रशासनिक क्षमताएं मौजूद होती हैं जिसके चलते आप शीर्ष पर पहुँचने में सक्षम होते हैं। इस सप्ताह यह जातक अपने काम में व्यस्त रह सकते हैं और ऐसे में, सबका ध्यान आपकी तरफ हो सकता है। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आप जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहेंगे। साथ ही, रिश्ते में आपको मधुरता बनाए रखने का प्रयास करना होगा। 

शिक्षा: जब बात आती है शिक्षा की, तो मैनेजमेंट और फाइनेंशियल एकाउंटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों को यह सप्ताह प्रगति के मार्ग पर लेकर जाएगा। इस अवधि में सबकी निगाहें आप पर होंगी और आप अच्छे अंक पाने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक नौकरी करते हैं, वह इस अवधि में सफलता की कहानियां लिखते हुए नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आपको अन्य लाभों की भी प्राप्ति हो सकती है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह अपने बिज़नेस को आकार देते हुए अच्छा लाभ कमाने में सफल होंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। लेकिन, आपको सिर दर्द और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपना ध्यान रखें। 

उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करें। 

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक अपने प्रियजनों और करीबियों के साथ मतभेद और वाद-विवाद में पड़ सकते हैं। ऐसे में, आपको रिश्ते में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, इन लोगों को प्रेम जीवन में अपने साथी का हर कदम पर साथ मिलेगा जिसके चलते आपके रिश्ते में ख़ुशियां बनी रहेंगी। 

शिक्षा: शिक्षा की दृष्टि से, यह सप्ताह पढ़ाई के लिए शानदार रहेगा, विशेष रूप से केमिकल इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाइ करने वाले जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, मूलांक 2 के नौकरीपेशा जातकों को योजनाओं का निर्माण करते हुए उनको लागू भी करना होगा। इस दौरान आपका लक्ष्य कार्यस्थल पर मान-सम्मान प्राप्त करना होगा। व्यापार के क्षेत्र में आपको नाम और लाभ की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य: मूलांक 2 के जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में, आप सर्दी-खांसी के शिकार हो सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शिव ॐ शिव ॐ” का 11 बार जाप करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक सामान्य रूप से खुले विचारों वाले होते हैं। साथ ही, यह धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और इनका झुकाव धार्मिक कार्यों में हो सकता है। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो इस मूलांक के जातकों के लिए अपने रिश्ते में मिठास बनाए रखना मुश्किल होगा जिसका कारण आपका अहंकार हो सकता है।

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, मूलांक 3 के जातकों का ध्यान तनाव की वजह से पढ़ाई से भटक सकता है। ऐसे में, आपको शिक्षा में योजना बनाकर चलना होगा ताकि आप पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों पर काम का बोझ बढ़ सकता है और इसकी वजह से आप सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं। अगर आप खुद का व्यापार करते हैं, तो आपको पुरानी नीतियों पर चलने के कारण हानि का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, इन जातकों को पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए आपको असमय खानपान से बचना होगा। 

उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

 मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों का स्वभाव बहुत दयालु होता है और यह लोग इस सप्ताह लंबे समय तक यात्राओं का आनंद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 4 के जातक साथी के साथ खुशियों को शेयर करते हुए नज़र आएंगे और आप एक-दूसरे के साथ यादगार लम्हें बिताएंगे जो कि आप दोनों की बेहतरीन आपसी समझ का परिणाम होगा।

शिक्षा: बात करें शिक्षा की तो, इस सप्ताह मूलांक 4 के छात्र विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर और मल्टीमीडिया जैसे रचनात्मक विषयों में कदम रख सकते हैं। ऐसे में, आप अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही, आप वरिष्ठों की नज़रों में भी मान-सम्मान प्राप्त करने में सफल रहेंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आपको लाभ कमाने का कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है। यह जातक बिज़नेस में प्रतिद्वंदियों को भी टक्कर दे सकेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 4 वालों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी जो कि आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम हो सकती है। इस दौरान आपके भीतर ऊर्जा की अधिकता हो सकती है।  

उपाय: प्रतिदिन ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!  

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

जिन जातकों का जन्म मूलांक 5 के अंतर्गत हुआ है, वह बेहद चतुर होते हैं जिसके चलते व्यापार में अच्छा-ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होते हैं। हालांकि, यह लोग अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 5 के जातकों के रिश्ते से खुशियाँ नदारद रह सकती हैं जिसका कारण आपके और पार्टनर के बीच आपसी सौहार्द की कमी हो सकती हैं। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल की वजह से भी दूरियां भी जन्म ले सकती हैं। 

शिक्षा: मूलांक 5 के जो जातक उच्च शिक्षा जैसे बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल एकाउंटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इस अवधि में ज्यादा अच्छे अंक प्राप्त करने में असफल रह सकते हैं। ऐसे में, आप दूसरों छात्रों से आगे निकलने में असमर्थ हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 5 के नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह अपने कार्यों को प्रबंधित करने में समस्या का अनुभव कर सकते हैं। साथ ही, आप नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह पर्याप्त मात्रा में मुनाफा कमाने में असफल रह सकते हैं या  फिर आपकी आय आपके मनमुताबिक न होने की आशंका है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कमज़ोर रह सकता है और आप इसे संतुलित बनाए रखने में नाकाम रह सकते हैं। साथ ही, आपको तंत्रिका तंत्र की समस्या परेशान कर सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो नारायण” का 41 बार जाप करें। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के अंतर्गत जन्म लेने वाले जातकों की रचनात्मकता में वृद्धि होगी जिसकी झलक आपके जीवन के सभी पहलुओं में दिखाई देगी। साथ ही, आप इसको आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। इन लोगों की रुचि ट्रेवल करने में हो सकती है और ऐसे में, आप मौज-मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 6 वाले इस सप्ताह रिश्ते में जीवनसाथी के साथ ख़ुशियां बनाए रखने की स्थिति में नहीं होंगे क्योंकि आप दोनों के बीच सौहार्द की कमी रह सकती है।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 6 के छात्रों को पढ़ाई में अच्छे अंक पाने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आपको मन लगाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के नौकरीपेशा जातक बेहतर संभावनाओं को देखते हुए नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं और ऐसे में, आप सफलता पाने में सक्षम होंगे। वहीं, जिन लोगों का खुद का व्यापार है, वह इस सप्ताह बिज़नेस में होने वाली हानि को मुनाफे में बदलने में समर्थ नहीं होंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, इन लोगों को शुगर से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं जिसकी वजह मोटापा हों सकता है। ऐसे में, आपको अपने खानपान का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें। 

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के अंतर्गत जन्मे जातक स्वभाव से बेहद धार्मिक होते हैं और यह अपने जीवन में धर्म-कर्म के कार्य करते हुए दिखाई देते हैं। साथ ही, इन लोगों को प्रवचन सुनना बहुत पसंद होता है।  

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, मूलांक 7 वाले अपनी ख़ुशियों को साथी के साथ साझा करने में असमर्थ हो सकते हैं। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता उदासीन रह सकता है। 

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में मूलांक 7 के छात्रों की प्रगति की रफ़्तार थोड़ी धीमी रह सकती है और ऐसे में, आप पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने में पीछे रह सकते हैं। साथ ही, आप साथी छात्रों से पिछड़ सकते हैं।

पेशेवर जीवन: करियर के क्षेत्र में इन जातकों पर नौकरी का दबाव बढ़ सकता है क्योंकि आप व्यस्त रह सकते हैं। वहीं, अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको प्रतिद्वंदियों से भारी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, मूलांक 7 के जातकों के शरीर पर तेज़ गर्मी की वजह से दाने निकल सकते हैं। इसकी वजह आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” का जाप करें। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक करियर को लेकर बेहद सजग रहते हैं और अपने कार्यों को पूरे समर्पण के साथ करते हैं। बता दें कि यह जातक अपनी जिम्मेदारियों को बहुत महत्व देते हैं। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो इस सप्ताह के दौरान आपको अपने साथी के प्रति ईमानदार रहना होगा। हालांकि, आप दोनों का रिश्ता प्रेम पूर्ण होने के कारण ख़ुशियों से भरा रहेगा।

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, यह जातक अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे क्योंकि मन लगाकर पढ़ाई करने को लेकर आप दृढ़ रहेंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें इस सप्ताह नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है, तब ही आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे। दूसरी तरफ, जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, वह अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, मूलांक 8 के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपकी सकारात्मकता का परिणाम होगी। 

उपाय: प्रतिदिन 44 बार “ॐ मंदाय नमः” का जाप करें। 

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहते हैं। साथ ही, यह बेहद साहसिक होते हैं और जीवन में बड़ी उपलब्धियां पाने में प्रयासरत रहते हैं। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो इन जातकों का रिश्ता अपने साथी के साथ प्रेम से पूर्ण और खुशियों से भरा रहेगा जिसकी वजह आप दोनों के बीच मौजूद बेहतरीन आपसी समझ और तालमेल होगा।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह पढ़ाई पेशेवर तरीके से करते हुए नज़र आएंगे। साथ ही, यह जातक अपने ज्ञान की सहायता से उच्च अंक हासिल करने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपार सफलता करेंगे। ऐसे में, आप शीर्ष पर पहुंचने में सक्षम होंगे। जो लोग खुद का व्यापार करते हैं, वह इस अवधि में सफलता पाने के साथ-साथ लाभ कमाने में भी कामयाब होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, इन जातकों के भीतर का उत्साह और ऊर्जा आपको शारीरिक रूप से फिट रखने में सहायता करेगी। साथ ही, आप निडर रहेंगे और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. शुक्र का अंक कौन सा है?

अंक ज्योतिष में अंक 6 के स्वामी शुक्र देव को माना गया है।

2. कौन सा अंक भाग्यशाली माना जाता है?

3, 7, 43 और 79 अंकों को भाग्यशाली माना गया है। 

3. गुरु ग्रह का अंक कौन सा है?

देव गुरु बृहस्पति को अंक 3 पर स्वामित्व प्राप्त हैं। 

,

The Worldwide Impact Of Mercury Transit

बुध का धनु राशि में गोचर: किस राशि की किस्मत चमकेगी और कहां पड़ेगा गहरा असर?

टैरो साप्ताहिक राशिफल : 21 से 27 दिसंबर, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल : 21 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 21 से 27 दिसंबर, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 दिसंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

मेष राशि के जातकों को टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में लव रीडिंग में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आपको अपने रिश्‍ते में ब्रेक लेने या आत्‍मनिरीक्षण करने की जरूरत है। इस कार्ड का कहना है कि आप दोनों में से किसी एक या दोनों को ही अपनी भावनाओं को समझने के लिए समय चाहिए ताकि जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय लेने से बचा जा सके। प्‍यार के मामले में यह कार्ड धैर्य और आपसी समझ को बनाए रखने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड अक्‍सर संकेत देता है कि कोई व्‍यक्‍ति भावनात्‍मक थकान से उबरने या आगे आने वाली परिस्थिति के लिए खुद को तैयार करने के लिए थोड़ा समय या ब्रेक लेना चाहता है। कुछ स्थितियों में यह कार्ड आराम करने, खुद की देखभाल करने या ठीक होने को भी दर्शाता है।

द लवर्स कार्ड बताता है कि आपको महत्‍वपूर्ण निर्णयों, साझेदारियों और अपनी आर्थिक स्थिति को अपने नैतिक सिद्धांतों के साथ संतुलित करने की जरूरत है। यह कार्ड एक अच्‍छी व्‍यावसायिक साझेदारी या टीम के साथ मिलकर काम करने को दर्शाता है लेकिन इसके साथ ही यह इस बात की भी याद दिलाता है कि आपको ऐसा निर्णय लेना चाहिए जो वास्‍तविक हो और आपके अपने मूल्‍यों एवं लक्ष्‍यों के अनुरूप हो।

करियर के क्षेत्र में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपको अपने प्रयासों का फल मिलने वाला है लेकिन आपको मिलने वाले लाभ का आनंद उठाने से पहले थोड़ा इंतज़ार करने और हर चीज़ को अच्‍छी तरह से समझकर आगे बढ़ने की आवश्‍यकता है। यह कार्ड आपको अपनी प्रगति का मूल्‍यांकन करने की याद दिलाता है। आप सुनिश्‍चित करें कि आप अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों के अनुरूप ही मेहनत करें। इसके साथ ही आप इस बात पर भरोसा रखें कि आपके वर्तमान के प्रयास किसी मूल्‍यवान परिणाम में बदल रहे हैं। यह कार्ड आपको धैर्य रखने, अपनी प्रगति को पहचानने और भविष्‍य में सफलता पाने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

हेल्‍थ रीडिंग में टू ऑफ कप्‍स इनवर्टिड कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य के खराब होने या शरीर की प्रक्रियाओं में अव्‍यवस्‍था के संकेत दे रहा है। यह कार्ड किसी गड़बड़ी, डॉक्‍टर के साथ तनावपूर्ण संबंध या आवश्‍यक थेरेपी को न लेने जैसी समस्‍याओं को दर्शाता है। इसके अलावा यह कार्ड गर्भावस्‍था के दौरान असामान्‍य आरएच फैक्‍टर जैसी जटिलताओं की ओर भी संकेत कर रहा है। आपको अपनी देखभाल में सुधार करना चाहिए या फिर रिश्‍ते के अनसलुझे मसले आपकी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण बन सकते हैं।

शुभ अंक: 10

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द टेंपरेंस

करियर: पेज ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: द हर्मिट

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार प्रेम जीवन में वृषभ राशि के लोगों को टू ऑफ कप्‍स कार्ड इनवर्टिड मिला है जो कि लचीलेपन और संतुलन की जरूरत को दर्शाता है। आपको जीवन के अन्‍य पहलुओं के साथ अपने रिश्‍ते में जैसे कि निजी जीवन और करियर की जिम्‍मेदारियों के बीच संतुलन लाने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपका रिश्‍ता बहुत ज्‍यादा रोमांटिक होने के बजाय स्थिर और वास्‍तविकता पर आधारित होना चाहिए जिसमें दोनों पार्टनर उतार-चढ़ाव का मिलकर सामना करने के लिए तैयार हों। यह कार्ड रिश्‍ते को सक्रिय होकर संभालने को बढ़ावा देता है और जब दोनों पार्टनर तालमेल बिठाकर चलते हैं और रिश्‍ते को बनाए रखने के लिए प्राथमिकताएं तय कर लेते हैं, तो फिर रिश्‍ते के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।

आर्थिक जीवन में आपको द टेंपरेंस कार्ड मिला है जो कि धैर्य और संतुलन की जरूरत को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको जल्‍दबाज़ी में कोई चीज़ खरीदने से बचना चाहिए और बचत एवं बजट के माध्‍यम से धीरे-धीरे स्थिर प्रगति की ओर आगे बढ़ना चाहिए। लापरवाही, बहुत ज्‍यादा खर्चा करने या असहमति का संकेत देकर द रिवर्स्‍ड कार्ड वित्तीय असंतुलन की ओर इशारा कर रहा है। आपको इसे ठीक करने और अपनी आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण वापस पाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्‍यांकन करना चाहिए।

आमतौर पर पेज ऑफ कप्‍स कार्ड करियर में एक ऐसे रास्‍ते को दिखाता है जो जोश, नई सोच और आनंद से भरा है। अक्‍सर यह कार्ड या मार्ग रचनात्‍मक या कल्‍पनाशील कार्य से जुड़ा होता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने काम में अधिक प्रेरणा और भावनात्‍मक संतुष्टि की आवश्‍यकता है या फिर यह नए एवं रचनात्‍मक अवसरों की ओर भी संकेत कर सकता है।

द हर्मिट कार्ड मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आत्‍म-चिंतन, अकेले रहने और खुद की देखभाल करने का प्रतीक है। खुद से सलाह या मार्गदर्शन पाने के लिए आपको ज्‍यादा काम करने की प्रवृत्ति से ब्रेक लेकर आराम करने, सोचने और अपने शरीर के संकेतों पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि ध्‍यान जैसी तकनीकों के ज़रिए आप अपने ऊपर ध्‍यान दे सकते हैं और अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को हल कर सकते हैं।

शुभ अंक: 15

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द एम्‍प्रेस

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ वैंड्स

करियर: द वर्ल्‍ड

स्वास्थ्य: द सन

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार प्रेम जीवन में मिथुन राशि को द एम्‍प्रेस कार्ड मिला है जो कि संपन्‍नता, देखभाल और मजबूत रिश्‍ते का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि एक सुरक्षित और जोश से भरपूर रिश्‍ता गहरी बातचीत पर आधारित होता है। रिवर्स्‍ड एम्‍प्रेस कार्ड रिश्‍ते में किसी अवरोध या रुकावट, पीछे छूटने के एहसास या रिश्‍ते में चीज़ों के ठीक न होने के संकेत देता है। ऐसे में आपको खुद से प्‍यार करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

आर्थिक जीवन में ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड तेजी से वित्तीय प्रगति पाने, जल्‍दी निर्णय लेने और अधिक अवसर या धन के प्रवाह की ओर संकेत कर रहा है। यह कार्ड संकेत देता है कि चीज़ें तेजी से आगे बढ़ रही हैं और जल्‍द ही सकारात्‍मक खबर या जवाब आने की संभावना है। यह कार्ड कहता है कि आपको अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, तेजी से काम करना चाहिए और अपनी वित्तीय स्थि‍ति में अचानक बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

द वर्ल्‍ड कार्ड करियर के क्षेत्र में उपलब्धि, संतोष और किसी महत्‍वपूर्ण कार्य या दीर्घकालिक लक्ष्‍य के सफल होने का प्रतीक है। यह कार्ड दर्शाता है कि आप एक बड़ी सफलता का जश्‍न मना रहे हैं और अब आपके प्रयास सफल हुए हैं। इससे आपको मान्‍यता, प्रमोशन या वित्तीय स्थिरता मिल सकती है। इसके साथ ही यह कार्ड यात्रा या विदेश में नौकरी के अवसरों की ओर भी संकेत कर रहा है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में हेल्‍थ रीडिंग में अपराइट द सन कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और आपके अंदर शारीरिक शक्‍ति होगी। इसके साथ ही यह कार्ड आरोग्‍यता और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य के संकेत भी देता है। यह कार्ड खुशी, संतोष और आशावाद को दर्शाता है एवं आप स्‍वस्‍थ आदतें अपनाकर और मानसिक भावनात्‍मक एवं आध्‍यात्मिक जीवन के बीच संतुलन बनाकर इन्‍हें और ज्‍यादा मजबूत कर सकते हैं।

शुभ अंक: 05

कर्क राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

कर्क राशि के जातकों को लव टैरो रीडिंग में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि रिश्‍ते या रोमांटिक संबंध में खुशियों, उत्‍सव, दोस्‍ती और एकजुटता को दिखाता है। यह कार्ड संकेत देता है कि आप किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं, किसी के साथ संबंध में हैं, तो उससे आपको खुशी मिलेगी। दोस्‍तों और प्रियजनों से मिलने-जुलने में आनंद आएगा या किसी समुदाय या करीबी सामाजिक समूह में शामिल होने से संतु‍ष्टि और सहयोग मिल सकता है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार आर्थिक जीवन में आपको फोर ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय किसी वित्तीय उपलब्धि का जश्‍न मनाने या आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर होने का प्रतिनिधित्‍व करता है। यह कार्ड दर्शाता है कि आपका कोई प्रोजेक्‍ट सफलतापूर्वक पूरा हो सकता है, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत और संतोषजनक हो सकती है या फिर किसी वित्तीय साझेदारी से सफल परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। यह कार्ड आपको अगले उद्देश्‍यों पर ध्‍यान देने से पहले रूक कर अपनी उपलब्धियों को पहचानने के लिए कह रहा है।

करियर के क्षेत्र में आपको सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आप किसी ऐसी फील्‍ड में काम कर सकते हैं जिसका संबंध बच्‍चों से या सेवा करने से हो सकता है या फिर इस कार्ड का एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आप अपने पुराने सबंधों और अनुभवों का इस्‍तेमाल कर के आगे बढ़ेंगे। रिवर्स्‍ड कार्ड आपको अतीत में फंसे रहने से सावधान करता है या फिर आपके लिए ठहराव की स्थिति से बाहर निकलने की आवश्‍यकता को दर्शाता है। वहीं अपराइट कार्ड पुराने पलों की यादों को प्रेरणा के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड रिवर्स में आया है। इसका मतलब है कि मुश्किल समय अब खत्‍म होने वाला है और स्‍वास्‍थ्‍य के ठीक होने का समय शुरू हो रहा है। यह कार्ड अतीत में मिले दुख, तनाव या हानि से भावनात्‍मक रूप से ठीक होने के साथ-साथ बीमारी या सर्जरी के बाद शारीरिक रूप से ठीक होने को भी दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए आपको खुद की देखभाल करने, दबी हुई भावनाओं को ठीक करने और दूसरों को माफ करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

शुभ अंक: 20

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: स्‍ट्रेंथ

करियर: द हाई प्रीस्‍टेस

स्वास्थ्य: जस्टिस

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में सिंह राशि के जातकों को पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड इनवर्टिड मिला है जो कि एक ऐसे पार्टनर को दर्शाता है जो तीखा बोलता हो, खुद को बचाने पर ध्‍यान देता हो या फिर चालाक हो। इसके साथ ही यह कार्ड रिश्‍ते में अधूरी बातचीत का भी प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। यह कार्ड रिश्‍ते में संघर्ष और नकारात्‍मकता, उम्‍मीदों के पूरे न होने और दिमाग से खेलने या भरोसे की कमी के भी संकेत दे रहा है। हालांकि, यह कार्ड इस बात को भी उजागर करता है कि आप अपने निर्णयों और व्‍यवहार की जिम्‍मेदारी लेकर अपने रिश्‍ते में चल रही नकारात्‍मकता को समझदारी से खत्‍म कर सकते हैं।

सिंह राशि को आर्थिक जीवन में द स्‍ट्रेंथ कार्ड मिला है जो कि आंतरिक शक्‍ति, आत्‍म-नियंत्रण और धैर्य को दर्शाता है। यह कार्ड कहता है कि आप आत्‍मविश्‍वास के साथ चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और आगे के लिए समझदारी भरे निर्णय लेने में सक्षम हैं। यह कार्ड आपको धन को संभालने के लिए व्‍यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दे रहा है साथ ही लगातार विकास करने के लिए आपको जल्‍दबाज़ी में कुछ खरीदने से बचना चाहिए। आप धैर्य रखकर अपने आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं। इस कार्ड के रिवर्स आने पर वित्तीय अनिश्चि‍तता, खुद पर संदेह होने, लापरवाही से खर्च करने और डर की वजह से धन को सही तरह से न संभाल पाने के संकेत मिल रहे हैं।

करियर रीडिंग में द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड मिला है जो कि आपको पर्दे के पीछे रहकर काम करने की सलाह दे रहा है। आप अपने मन पर भरोसा करें और जानकारी इकट्टा करते समय सावधानी बरतें। आपको इस समय तुरंत लोकप्रियता हासिल करने के बजाय लगन से काम करने, मार्गदर्शन करने और रचनात्‍मक रूप से प्रेरित होने पर ध्‍यान देना चाहिए। इस कार्ड के रिवर्स आने पर यह कार्ड छिपे इरादों, गलतियों या जल्‍दबाज़ी में लिए गए निर्णयों का संकेत देता है। ऐसे में आपको अधिक सतर्क रहने और समझदारी से काम लेने की जरूरत है।

टैरो रीडिंग में द जस्टिस कार्ड अपराइट मिला है जिसका कहना है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए एवं यह कार्ड आपके लिए न्‍याय और संतुलन की आवश्‍यकता को दर्शाता है। वहीं रिवर्स आने पर यह कार्ड असंतुलन के संकेत भी देता है जिससे समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ईमानदारी और तार्किक होकर निर्णय लेने चाहिए।। इससे आपको अपने कार्यों के सही परिणाम मिल पाएंगे।

शुभ अंक: 28

मूलांक 2 अंकज्योतिष 2026 – पूरी भविष्यवाणी सुनिए AstroSage Podcast पर Hindi:

कन्या राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कन्‍या राशि के जातकों को टेन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि एक ऐसे रिश्‍ते को दर्शाता है जो बहुत सारी जिम्‍मेदारियों और तनाव के बोझ से दबा हुआ है। इससे आपके और आपके पार्टनर के लिए अपने रिश्‍ते को मजबूत करना या एकसाथ अच्‍छा समय बिताना मुश्किल हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि आप या आपका पार्टनर अपनी जिम्‍मेदारियों से बहुत ज्‍यादा बोझिल महसूस कर रहे हैं या उन्‍हें बाहरी परिस्थितियों से निपटने में कठिनाई हो रही है। यह कार्ड कहता है कि भले ही आगे का रास्‍ता मुश्किल हो, लेकिन आपको जल्‍द ही राहत या किसी महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍य की प्राप्‍ति होगी। भले ही यह आपको संघर्ष से भरा लगे लेकिन आगे चलकर आपको सफलता जरूर मिलेगी।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में आर्थिक जीवन में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि एक स्थिर और मजबूत वित्तीय स्थिति के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आर्थिक रूप से संपन्‍न हुए हैं और आज आप एक ऐसी स्थिति में हैं जहां आप खुद को सुरक्षित और सहज महसूस करते हैं। अगर आप इंक्रीमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको यह मिल सकता है। आपको कई स्रोतों से लाभ मिलने के आसार हैं।

करियर में आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि अत्‍यधिक सक्रियता और उत्‍साह के साथ काम करने एवं बदलाव के समय को दर्शाता है। यह कार्ड करियर के क्षेत्र में बदलाव या नए व्‍यवसाय की शुरुआत के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप इस समय प्रेरित महसूस करेंगे और साहस एवं आत्‍मविश्‍वास के साथ चुनौतियों का सामना करने, अपने काम को पूरा करने और नए अवसरों की तलाश करने के लिए उत्‍सुक रहेंगे। यह कार्ड आपको प्रेरित करता है कि आप अपने शौक को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में आपको टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि तनाव या दबी हुई भावनाएं शारीरिक लक्षणों के रूप में सामने आ सकती हैं जैसे कि आपको हृदय से संबंधित समस्‍याएं होने का डर है। स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से निपटने के लिए आपको डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए। सरल शब्‍दों में कहें तो आप किसी रुकावट या वास्‍तविकता को स्‍वीकार करने से इनकार कर रहे हैं, जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

शुभ अंक: 23

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ कप्‍स

तुला राशि के लोगों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि रिश्‍ते में पोज़ेसिव होने, कुछ खोने के डर या रिश्‍ते में स्‍पष्‍टता रखने के बजाय खुद को सुरक्षित रखने के लिए रिश्‍ते को बनाए रखने की इच्‍छा को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप दोनों में से कोई एक पार्टनर अपने रिश्‍ते में स्थिरता की चाहत रखता है। कभी-कभी वह इस हद तक चाह सकता है कि रिश्‍ते में कोई बदलाव न आए जिससे रिश्‍ता अटका हुआ या रुका हुआ महसूस हो या फिर इस कार्ड का यह मतलब भी हो सकता है कि कोई रिश्‍ते को अपने पास रखने के लिए उत्‍सुक है, स्‍वार्थी बन रहा है या अपने पार्टनर पर हावी होना चाह रहा है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपके रिश्‍ते में भावनात्‍मक स्‍तर पर पारदर्शिता या प्रतिबद्धता को लेकर डर मौजूद है।

फाइनेंस में आपको नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको संपत्ति को जमा करने के लिए एक व्‍यवस्थित, सोच-समझकर और स्थिर द‍ृष्टिकोण अपनाना चाहिए। आपको जोखिम से भरे प्रयासों के बजाय अनुशासन, कड़ी मेहनत और दीर्घकालिक स्थिरता पाने पर जोर देना चाहिए। आपको अपनी वित्तीय योजनाओं को लेकर भरोसा और धैर्य रखना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में आपको करियर रीडिंग में ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप अपनी मौजूदा स्थिति में खुद को फंसा हुआ, बाधित या असहाय महसूस कर सकते हैं। ऐसा अक्‍सर स्‍वयं द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों या विकल्‍पों के बारे में चिंता करने की वजह से होता है। यह कार्ड कहता है कि आप अपनी परिस्थितियों के लिए खुद जिम्‍मेदार हैं और अगर आप अपनी कप्‍लना का उपयोग करें, दूसरों से सहायता लें एवं अपने खर्चों का पुनर्मूल्‍यांकन करें या कॉलेज जाने या जिसमें आपकी रुचि है, उसमें बिज़नेस करने जैसे विकल्‍पों पर विचार करें, तो आप अपनी बाधाओं को पार कर सकते हैं।

हेल्‍थ रीडिंग में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड आमतौर पर भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य और सामाजिक संबंधों के लाभकारी प्रभाव को दर्शाता है। यह कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य में संतुलन की इच्‍छा, बीमारी से ठीक होने की प्रक्रिया के संकेत देता है। इसके साथ ही मानसिक रूप से संतुष्‍ट होकर आप अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर कर सकते हैं।

शुभ अंक: 06

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

वृश्चिक राशि के जातकों को लव लाइफ में ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि नई शुरुआत, किसी इच्‍छा और रोमांचक अवसरों को दर्शाता है। यह कार्ड एक नए रिश्‍ते की शुरुआत, पहले से मौजूद रिश्‍ते में जोश और उत्‍साह के वापस लौटने या आकर्षण बढ़ने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपके रिश्‍ते में एक नए चरण की शुरुआत हो सकती है या फिर आपका रिश्‍ता मजबूत हो सकता है। वहीं जो जातक सिंगल हैं, उन्‍हें जोखिम उठाने से डरना नहीं चाहिए।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में आपको द सन कार्ड मिला है जो कि किसी बड़ी आर्थिक सफलता, संपन्‍नता और सौभाग्‍य का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपके प्रयास अब सफल हो रहे हैं और आप आर्थिक स्‍तर पर सुरक्षित एवं प्रसन्‍न महसूस कर सकते हैं। यह कार्ड इनवर्टिड आने पर अवास्‍तविक या अत्‍यधिक आशावादी दृष्टिकोण को दिखा सकता है जिसकी वजह से आप गलत वित्तीय निर्णय ले सकते हैं।

करियर के लिए आपको पेज ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि एक नई शुरुआत, उत्‍साह और नए कार्यों एवं अवसरों के लिए नई ऊर्जा का प्रतीक है। यह कार्ड आपको नई चुनौतियों को स्‍वीकार करने और पूरे रोमांच के साथ अपने पैशन पर काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कार्ड खोज करने, शिक्षा और एक नई शुरुआत के संकेत दे रहा है। पेज ऑफ वैंड्स कार्ड एक ऐसे व्‍यक्‍ति को भी दिखा सकता है जो अच्‍छी खबर लेकर आता है जैसे कि कोई रचनात्‍मक, उत्‍साहित या जोश से भरपूर संदेशवाहक। 

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में आपको ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि मानसिक स्थिरता, स्‍पष्‍टता और मानसिक ऊर्जा के के बढ़ने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का स्‍पष्‍ट कहना है कि स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी अड़चनों को पार करने के लिए स्‍पष्‍ट होकर सोच-विचार करना आवश्‍यक है। यह समय उपलब्धि, मानसिक स्‍पष्‍टता पाने और किसी भी परिस्थिति में सच को सामने लाने की क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप बड़ी सफलता हासिल करने में सक्षम हैं।

शुभ अंक: 08

धनु राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्‍स

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार धनु राशि के लोगों को फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार सामंजस्‍य की कमी या अहंकार के टकराव के कारण मतभेद, झगड़े और असहमति होने की आशंका है। यह कार्ड जुनून, हल्‍की-फुल्‍की प्रतिस्‍पर्धा या मुश्किल समय को भी दर्शाता है जिसे सावधानी से संभालने पर आपके रिश्‍ते में आपसी समझ बढ़ सकती है और रिश्‍ता मजबूत हो सकता है।

धन के मामले में आपको क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड अपराइट मिला है जो कि पैसों को लेकर तार्किक और निष्‍पक्ष होने एवं बुद्धिमानी से व्‍यवहार करने की सलाह दे रहा है। इसमें भावनाओं के बजाय तथ्‍यों के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं। इस कार्ड का यह भी कहना है कि वित्तीय मामलों को लेकर रचनात्‍मक तरीके से आलोचना करने या खुलकर और ईमानदारी से बात करने की जरूरत है। वहीं रिवर्स्‍ड आने पर यह कार्ड चेतावनी देता है कि आर्थिक समस्‍याओं के दौरान आपको ज्‍यादा भावुक होने, चालाकी दिखाने या कड़वे शब्‍द बोलने से बचना चाहिए।

करियर रीडिंग में आपको टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि नौकरी के खत्‍म होने, बिज़नेस के डूबने या मौजूदा परिस्थिति में फंसने को दर्शाता है। यह कार्ड कहता है कि आप बहुत ज्‍यादा मेहनत करने से थका हुआ महसूस कर सकते हैं, आपके सहकर्मी आपको धोखा दे सकते हैं या कुछ बहुत बुरा हो सकता है। आपके लिए यह महत्‍वपूर्ण मोड़ हो सकता है जिसमें नई शुरुआत के लिए एक दुखद अंत का होना आवश्‍यक है और सुधार के बाद आपको बेहतर अवसर मिलेंगे। हालांकि, यह कार्ड विनाश और थकान का संकेतक भी है।

हेल्‍थ रीडिंग में ऐट ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि अब आपको उन बुरी आदतों या परिस्थितियों को छोड़ देना चाहिए जो अब आपके लिए किसी काम की नहीं रही हैं। आप स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर अपनी जरूरतों को समझें और यह स्‍वस्‍थ जीवन के लिए एक बड़ा बदलाव करने का समय हो सकता है।

शुभ अंक: 12

मकर राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्‍स

करियर: द टॉवर

स्वास्थ्य: जजमेंट

मकर राशि के लोगों को पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि लव लाइफ में एक प्रतिबद्ध, वफादार और स्थिर साथी का प्रतिनिधत्‍व कर सकता है। यह कार्ड रिश्‍ते में रोमांस की बजाय स्थिरता, दीर्घकालिक योजना और व्‍यवहारिक तरीके से पेश आने को अधिक महत्‍व देता है। टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार यह कार्ड आपको अपने रिश्‍ते को मेहनत, समझदारी और व्‍यावहारिक सोच के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप एक नई रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपके और आपके पार्टनर की रुचियां एक-दूसरे से मेल खा सकती हैं और आप दोनों के अंदर एक साथ सीखने की इच्‍छा हो सकती है।

फाइनेंशियल लाइफ में आपको टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने को लेकर आपसी सहयोग, साझेदारी और एक-दूसरे का सहयोग करने को दर्शाता है। यह कार्ड वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता का प्रतीक है जहां पर खुलकर बात करने और संसाधनों का मिलकर उपयोग करने से संतुलित और सहज वित्तीय स्थिति को प्राप्‍त किया जा सकता है। यह कार्ड कहता है कि आपको अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि आपसी समझ और प्रयास के ज़रिए एक मज़बूत आर्थिक भविष्‍य का निर्माण किया जा सके।

करियर टैरो रीडिंग में आपको द टॉवर कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपके करियर में अचानक एवं परेशान करने वाले बदलाव आ सकते हैं जैसे कि आपकी नौकरी जा सकती है, कंपनी का पुनर्गठन हो सकता है या फिर आपका करियर खत्‍म हो सकता है। शुरुआत में यह आपको परेशान कर देने वाला लग सकता है लेकिन अक्‍सर इस उथल-पुथल से सकारात्‍मक बदलाव आने के आसार हैं। इससे आपको अपने पुराने विचारों को छोड़कर एक यथार्थवादी और संतुष्ट भविष्‍य बनाने में मदद मिलेगी।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में द जजमेंट कार्ड बीमारी से ठीक होने य कठिनाई के बाद उबरने एवं नई शुरुआत को दर्शाता है। यह कार्ड कहता है कि आप नकारात्‍मकता को छोड़कर, अपने बारे में सोचकर और स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाकर स्‍वस्‍थ होने के लिए तैयार हैं। आपने अपनी पिछली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से काफी कुछ सीख लिया है।

शुभ अंक: 17

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

कुंभ राशि के लोगों को टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि बेचैनी के दौर या निर्णय लेने के समय को दर्शाता है। यह कार्ड बदलाव की आवश्‍यकता या दो विकल्‍पों में से एक को चुनने की जरूरत की ओर संकेत कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने पार्टनर से अपने भविष्‍य और महत्‍वाकांक्षाओं के बारे में बात करनी चाहिए और उन्‍हें बताएं कि आप अपने रिश्‍ते के लिए अपने दृष्टिकोण को बेहतर करना चाहते हैं। यह कार्ड रिश्‍ते के भविष्‍य के लिए तैयारी करने और सोच-समझकर निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार फाइनेंस में आपको द लवर्स टैरो कार्ड मिला है जो कि किसी महत्‍वपूर्ण या नैतिक निर्णय की ओर संकेत कर रहा है। इसमें पार्टनरशिप में नया बिज़नेस शुरू करना या दो अलग-अलग वित्तीय विकल्‍पों में से किसी एक को चुनना शामिल हो सकता है। यह कार्ड इस बात पर जोर देता है कि आपको अपने सभी विकल्‍पों पर अच्‍छी तरह से सोच-विचार कर लेना चाहिए और अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों एवं मूल्‍यों के अनुरूप निर्णय लेने चाहिए। पार्टनरशिप में काम करने से आपको फायदा हो सकता है या फिर आपको कोई नया वित्तीय अवसर मिलने के भी आसार हैं। इसके लिए आपको एक बड़ा या महत्‍वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है।

टैरो करियर रीडिंग में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का मतलब है कि धैर्य, लगातार प्रयास करने के बाद अब आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। यह कार्ड आपको रूक कर अपनी प्रगति पर विचार करने एवं अपनी उपलब्धियों को पहचानने के लिए कह रहा है। आप यह तय करें कि क्‍या आप भविष्‍य में सफलता के लिए अभी भी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं। यह कार्ड आपको याद दिलाता है कि स्थिर प्रगति पाने में समय लगता है। यह कार्ड धैर्य और सहनशीलता को बढ़ावा देता है।

हेल्‍थ रीडिंग में कुंभ राशि के लोगों को फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि नुकसान, निराशा या पछतावे जैसी भावनात्‍मक समस्‍याओं का आपके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर ठीक होने के लिए आपको इन भावनाओं को पहचानने और उनसे निपटने की जरूरत है। यह कार्ड आपको सलाह दे सकता है कि आप देखें कि क्‍या खो गया है या बिखर गया है और साथ ही यह भी पहचानें कि अभी भी क्‍या बचाया या संभाला जा सकता है।

शुभ अंक: 26

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: टेम्‍पेरेंस

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

मीन राशि के जातकों को टैरो कार्ड रीडिंग में द टेम्‍पेरेंस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको अपने रिश्‍ते में धैर्य रखने, अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने और रिश्‍ते में संतुलन लाने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपका रिश्‍ता अच्‍छा रहेगा और आप दोनों के बीच अच्‍छा तालमेल देखने को मिलेगा या फिर यह कार्ड रिश्‍ते में संघर्ष या मतभेद के समय में समझ और समझौते को बढ़ावा दे रहा है। जो जातक सिंगल हैं और एक मजबूत रिश्‍ते की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह कार्ड प्‍यार की जरूरत, धैर्य और अपनी देखभाल के बीच में संतुलन लाने की सलाह दे रहा है।

अपराइट किंग ऑफ कप्‍स कार्ड बताता है कि आप समझदारी से अपने धन को संभाल पाएंगे जिसमें तर्क और अंतर्ज्ञान के बीच संतुलन होगा। यह कार्ड धन के मामले में व्‍यवस्थित, व्‍यावहारिक और आशावादी दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दे रहा है जिसमें तुरंत लाभ मिलने की बजाय दीर्घकालिक स्थिरता पर जोर दिया जाए।

करियर रीडिंग में द मैजिशियन कार्ड मिला है जो बताता है कि आपके पास अपने सपनों को पूरा करने एवं अपने लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए आवश्‍यक कौशल, संसाधन और दृढ़ संकल्‍प मौजूद है। यह कार्ड आपको प्रेरणा और दृढ़ता के साथ कदम उठाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है। अगर आप अपनी ऊर्जा को केंद्रित करें एवं अपने कौशल का उपयोग करें, तो आपको कोई नया अवसर मिल सकता है या फिर आप किसी नए व्‍यवसाय में सफल हो सकते हैं। यह कार्ड सफलता, अपनी योग्‍यता को बनाए रखने एवं नए प्रयासों, स्‍व-रोज़गार या प्रगति की संभावनाओं को दर्शाता है।

मीन राशि के लोगों के सेहत के मामले में क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। यह कार्ड अच्‍छी सेहत, ऊर्जा और अपने शरीर के साथ एक मजबूत एवं स्थिर संबंध का संकेत दे रहा है। यह कार्ड कह रहा है कि आपको अपनी देखभाल पर ध्‍यान देना चाहिए, खासकर रोज़ व्‍यायाम करें, संतुलित आहार लें और पर्याप्‍त नींद एवं आराम करें।

शुभ अंक: 03

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

टैरो में कौन सा कार्ड रिसोर्सफुल कार्ड होता है?

द मैजिशियन

टैरो में बुध किस कार्ड के स्‍वामी हैं?

द लवर्स

टैरो में शनि किस कार्ड के स्‍वामी हैं?

द व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

शुक्र गोचर का वैश्विक स्तर पर असर

शुक्र का धनु राशि में गोचर: राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में आएगा बड़ा बदलाव!

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र का धनु राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि शुक्र के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

बता दें कुछ राशियों को शुक्र के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

बता दें कि शुक्र का धनु राशि में गोचर 20 दिसंबर 2025 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र खुशी, प्यार, सुंदरता, आकर्षण और आराम-सुविधाओं का प्रतीक होता है। यह हमारी पसंद-नापसंद, रचनात्मकता, सौंदर्य-बोध और रिश्तों में हमारा व्यवहार तय करता है। शुक्र बताता है कि हम कैसे प्यार जताते हैं, हमें कैसा साथी पसंद आता है और दूसरे लोग हमें किस तरह आकर्षक पाते हैं। शुक्र का असर हमारी सामाजिक छवि, हमारी मीठी बोलचाल और लोगों के साथ मेलजोल पर भी पड़ता है। 

यह विलासिता, कला, फैशन और आनंद से जुड़े सभी चीज़ों को नियंत्रित करता है, यानी हमें क्या पसंद आता है और क्या चीज़ें हमें भावनात्मक या भौतिक रूप से संतुष्टि देती हैं। किसी की जन्म कुंडली में शुक्र की राशि और भाव यह बताता है कि उनका प्यार का अंदाज़ कैसा होगा, रिश्तों में उनका स्वभाव कैसा है, और वे अपने जीवन में सुंदरता व सामंजस्य कैसे लाते हैं।

शुक्र का धनु राशि में गोचर: समय

प्यार और रचनात्मकता के कारक ग्रह शुक्र, वृश्चिक राशि में अपना समय पूरा करने के बाद अब 20 दिसंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। धनु एक आध्यात्मिक, खुली सोच और रोमांच से भरी राशि मानी जाती है। अब आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि ऐसे स्वभाव वाली राशि में प्रवेश करके शुक्र कौन-कौन से प्रभाव लेकर आएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि में शुक्र: स्वभाव और प्रभाव

धनु राशि में शुक्र होने से व्यक्ति प्यार और रिश्तों में रोमांच, खुली सोच और सकारात्मकता लेकर चलता है। ऐसे लोग रिश्तों में ईमानदारी, मानसिक जुड़ाव और व्यक्तिगत आजादी  को बहुत अहम मानते हैं। इन्हें ऐसे रिश्ते पसंद होते हैं जो बढ़ने का मौका दें, रोक-टोक नहीं। इनका स्वभाव गर्मजोशी भरा, उत्साही और खुला होता है। इन्हें अलग-अलग संस्कृतियां, विचार, यात्राएं और नई चीज़ें सीखना बहुत आकर्षित करता है। 

इनका प्यार जताने का तरीका भी हल्का-फुल्का, मज़ेदार और बहुत स्वाभाविक होता है, यानी रिश्ते में नई जगहें, नए अनुभव, नई बातें हमेशा इनके लिए रोमांचक रहती हैं। इनके लिए वफ़ादारी वहीं टिकती है जहां समान सोच, सम्मान और आदर्श हों। ये उसी साथी की ओर आकर्षित होते हैं जो इन्हें प्रेरित करें और जिंदगी को उसी उत्साह से जीए। 

धनु में शुक्र वाले लोग रिश्तों में आज़ादी चाहते हैं, इसलिए इन्हें वही साथी पसंद आता है जो इनकी स्वायत्तता का सम्मान करे और रोमांच का शौक भी साझा करें। कोई साथी सच्चा, खुशमिज़ाज और सकारात्मक हो तो ये तुरंत उसकी ओर खिंच जाते हैं सोशल मीडिया के संदर्भ में धनु राशि में शुक्र यह भी बताता है कि यह ऊर्जा रिश्तों में तार्किक बातचीत, सच की खोज, न्याय और पारदर्शिता को बढ़ावा देती है। यह समय रिश्तों को प्यार, सम्मान और सच्चाई के साथ मजबूत बनाने का मौका देता है, जिससे हम अपने जुड़ाव में विकास और प्रामाणिकता ला सकें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर 

शुक्र का धनु राशि में गोचर : इन राशियों पर होगा शुभ असर

मेष राशि

मेष राशि  के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने प्रियजनों के साथ यात्रा करने के अधिक मौके मिलेंगे और ऐसी यात्राएं आपके लिए फायदे का कारण भी बन सकती हैं। करियर की बात करें तो, यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और पेशेवर रूप से प्रगति देखने को मिलेगी।

व्यापार करने वालों को विदेश से नए ऑर्डर मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे बिज़नेस को लाभ हो सकता है। पैसों के मामले में आमदनी अच्छी रहने की संभावना है, लेकिन खर्चे भी साथ में बढ़ सकते हैं। रिश्ते में आपको अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा धैर्य रखना होगा। ऐसा करने से ही आप शांति और खुशहाली बनाए रख पाएंगे। फिर भी, इस दौरान कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी और आप कुल मिलाकर संतुष्ट रहेंगे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके सातवें भाव में होगा। इसकी वजह से आपको ऐसे नए दोस्त और संपर्क मिल सकते हैं, जो जरूरत पड़ने पर आपके काम आएंगे। 

करियर के मामले में यह समय अच्छा माना जाएगा। काम के सिलसिले से आपकी यात्राएं बढ़ सकती हैं और ये यात्राएं आपके लिए फायदे वाली साबित होंगी। अगर आप किसी साझेदारी वाले बिज़नेस में हैं, तो इस शुक्र गोचर में आपको अन्य लोगों की तुलना में काफी अच्छी कमाई होने की संभावना है। 

पैसों की बात करें तो आय अच्छी रहेगी, लेकिन खर्च भी ज़्यादा हो सकते हैं, जिससे कभी-कभी तनाव हो सकता है। व्यक्तिगत जीवन में आपको अपने जीवनसाथी के साथ दोस्ताना और शांत रवैया रखना होगा, क्योंकि इस समय अहंकार से जुड़ी छोटी-छोटी बातें रिश्ते में परेशानी पैदा कर सकती हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके पांचवें भाव में होगा। इस गोचर के परिणामस्वरूप, आप अपने भविष्य, प्रगति और बच्चों से जुड़ी बातों पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। करियर में इस दौरान काम का दबाव बढ़ सकता है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कुछ मतभेद भी हो सकते हैं, जो आपको परेशान कर सकते हैं। 

व्यापार में अगर आप शेयर बाजार या ट्रेडिंग से जुड़े हैं, तो अच्छी कमाई के योग बन रहे हैं। लेकिन सामान्य व्यापार में सफलता उतनी खास नहीं मिलेगी। आर्थिक स्थिति में इस शुक्र गोचर के दौरान आय भी रहेगी लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे, जिससे चिंता हो सकती है। इसलिए पैसों की सही प्लानिंग ज़रूरी होगी। रिश्तों में आपका आकर्षक और मोहक व्यवहार जीवनसाथी के साथ आपकी बॉन्डिंग को और मजबूत करेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके चौथे भाव में होगा। इसके कारण आप लाभ पा सकते हैं, जीवन में प्रगति महसूस कर सकते हैं और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। मन भी पहले से ज्यादा शांत और सहज रहेगा। करियर में आप अपने सहकर्मियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, जिससे आपको पहचान और सराहना मिलने की संभावना है।

व्यापार में आपकी क्षमता और अच्छी मैनेजमेंट स्किल्स आपको अधिक धन दिला सकती हैं। प्रतिस्पर्धा वाले कामों में भी आप अच्छा कर पाएंगे। पैसों की स्थिति के अनुसार, इस अवधि में आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं और अच्छी बचत भी कर पाएंगे। व्यक्तिगत जीवन में आप अपने जीवनसाथी को खुश रखने में सफल होंगे, जिससे रिश्ते में सम्मान, संतुलन और नैतिकता बनी रहेगी। शुक्र के धनु में गोचर के दौरान आपका घरेलू जीवन सुखद रहेगा।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा। इसके कारण आपको काम और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। घर में भी आराम और सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी महसूस होगी। करियर की बात करें तो, आपको  बेहतर पद, पदोन्नति और अतिरिक्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। 

विदेश या ऑन-साइट काम के नए अवसर भी मिल सकते हैं। व्यापार में भी स्थिति अनुकूल है, नए ऑर्डर मिलेंगे और उनसे अच्छा लाभ होने की संभावना है। बिज़नेस पार्टनर्स का सहयोग भी मिलता दिख रहा है, जिससे काम और मजबूत होगा।

आर्थिक रूप से, आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप अधिक बचत कर पाएंगे। निजी जीवन में भी सामंजस्य बना रहेगा, जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मधुर होगा और आप दोनों के बीच समझ बढ़ेगी।

शुक्र का धनु राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों, शुक्र ग्रह आपके पहले और छठे भाव के स्वामी होकर इस समय आठवें भाव में गोचर कर रहा है। इस दौरान आपको शेयर बाज़ार, बीमा या पैतृक संपत्ति से अचानक लाभ मिलने की संभावना बन सकती है। बीमा आदि से भी फायदा हो सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको अपने काम को अच्छे से व्यवस्थित और योजनाबद्ध करने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस गोचर के दौरान कार्यस्थल पर दबाव बढ़ सकता है। 

व्यापार में आपको बहुत सटीक और सीमित मुनाफ़े पर काम करना पड़ सकता है, जो आपको चिंतित कर सकता है। आर्थिक रूप से, खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे अधिक बचत कर पाना मुश्किल हो सकता है। निजी जीवन में जीवनसाथी के साथ मतभेद या छोटी-छोटी बातों पर बहस हो सकती है, इसलिए आपको धैर्य और समझदारी दिखाने की जरूरत होगी। थोड़े समायोजन से रिश्ते को संतुलित किया जा सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का धनु राशि में गोचर छठे भाव में होगा। इसके प्रभाव से परिवार में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही, समस्याएं सुलझाने के लिए आपको कर्ज लेना पड़ सकता है, जिससे खर्चे बढ़ेंगे। करियर के क्षेत्र में काम का दबाव ज्यादा रह सकता है और अधिकारियों या बॉस से मतभेद हो सकते हैं। 

व्यापार में भी आय बढ़ाने में मुश्किलें आ सकती हैं क्योंकि प्रतिस्पर्धी आपको अधिक दबाव में डाल सकते हैं। आर्थिक स्थिति में धन प्रबंधन सही न होने के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

निजी जीवन में परिवार की समस्याएं आपके मन को बेचैन कर सकती हैं, जिससे जीवनसाथी के साथ खुशहाल संबंध बनाए रखना थोड़ा कठिन लग सकता है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए शुक्र पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। इस गोचर के फलस्वरूप आपको नई जगहों पर जाने या स्थान परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। पैतृक संपत्ति या इनहेरिटेंस से भी लाभ मिलने की संभावना है। करियर में आपको नौकरी बदलनी पड़ सकती है या काम के सिलसिले में अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है। 

साथ ही सहकर्मियों के साथ तालमेल में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। व्यापार में आप नए विचारों पर काम कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके बिज़नेस की दिशा बदलने में मदद करेंगे। आर्थिक रूप से, आय बढ़ाने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं और आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। निजी जीवन में आप जीवनसाथी के प्रति सकारात्मक रवैया रखेंगे, जिससे आप दोनों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। इस कारण परिवार में मतभेद, दैनिक कार्यों में बाधाएं और धन की कमी जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं। 

करियर के क्षेत्र में आपको काम के सिलसिले में अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है, जो इस गोचर के दौरान आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। व्यापार में लाभ कमाने में उतार-चढ़ाव रहेंगे, और आपको अपने व्यापार के तरीक़ों या रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है। 

आर्थिक स्थिति में योजनाओं की कमी के कारण खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे बचत करना कठिन हो सकता है। निजी जीवन में जीवनसाथी के साथ अनबन या बहसें बढ़ सकती हैं, जिसके कारण रिश्ते में खुशियां बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके पहले भाव में होगा।  इस दौरान कर्ज बढ़ने, स्वास्थ्य समस्याएं आने और योजनाओं की कमी के कारण परेशानियां बढ़ने की संभावना है। करियर में आपके कार्य-शेड्यूल में बदलाव हो सकते हैं, जो आपको पसंद नहीं आएंगे या आपको असहज महसूस करा सकते हैं। 

व्यापार में लाभ बढ़ाने में बाधाएं आएंगी, क्योंकि विरोधी या प्रतियोगी आपको अधिक दबाव में ला सकते हैं। आर्थिक स्थिति में कर्ज बढ़ने का योग है, जिससे बचत करना कठिन हो सकता है। निजी जीवन में जीवनसाथी के साथ संबंधों में तालमेल और नैतिकता बनाए रखना मुश्किल हो सकता है, जिससे रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। 

मीन राशि

मीन राशि  के जातकों के लिए शुक्र तीसरे व आठवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होगा। इसके कारण आपके रोजमर्रा के कामों में बाधाएं आ सकती हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। करियर के क्षेत्र में नौकरी से असंतोष के कारण आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं, या कुछ लोगों को नौकरी खोने की स्थिति भी बन सकती है। व्यापार में नुकसान की स्थिति बन सकती है, इसलिए यह समय सतर्क होकर निर्णय लेने का है। 

आर्थिक रूप से, यात्रा के दौरान धन हानि होने की आशंका है, जो आपको परेशान कर सकती है। निजी जीवन में रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा समायोजन और समझदारी की जरूरत पड़ेगी, तभी सुख और शांति बनी रह पाएगी।

शुक्र का धनु राशि में गोचर: उपाय

  • साफ़-सफ़ाई और अच्छी खुशबू बनाए रखें।
  • शुक्रवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक व्रत रखें।
  • शुक्रवार को सफ़ेद या हल्के रंग के कपड़े पहनें।
  • देवी लक्ष्मी या मां दुर्गा को सफ़ेद फूल (खासकर चमेली) चढ़ाएं।
  • शुक्रवार को खट्टी चीज़ें न खाएं।
  • अगर हो सके तो ज़्यादा डेयरी प्रोडक्ट (दूध, घी, मक्खन) खाएं।
  • प्यार से खाना बांटें, शुक्र दया और रिश्तों से बेहतर होता है।

शुक्र का धनु राशि में गोचर: देश-दुनिया पर प्रभाव

कला और मनोरंजन

  • भारत में कई पुरानी और खत्म हो चुकी कला-शैलियों को दोबारा जीवित करने की कोशिशें दिखाई दे सकती है। भारतीय कला विदेशों में भी नई पहचान और सम्मान पा सकती है।
  • दुनिया भर में फैशन और टेक्सटाइल (कपड़ा) उद्योग में तेजी आएगी और फैशन से जुड़े सामानों की मांग बढ़ेगी।
  • पत्रकारिता, मीडिया और पब्लिक रिलेशन से जुड़े लोग इस समय अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
  • देश-दुनिया के लेखकों और गायकों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा।

बिज़नेस, काउंसलिंग और कंसल्टेशन

  • जो लोग ऑनलाइन बिज़नेस या किसी भी तरह के क्रिएटिव बिज़नेस से जुड़े हैं, उनका काम इस समय बहुत अच्छा चलेगा।
  • काउंसलिंग और कंसल्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में भी तेजी आएगी और इन क्षेत्रों के लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
  • इंटीरियर डिजाइन, फाइन आर्ट्स या किसी भी रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वालों को भी फायदा मिलेगा और उनका काम आगे बढ़ेगा।

शुक्र का धनु राशि में गोचर: शेयर बाजार रिपोर्ट

शुक्र ग्रह अब 20 दिसंबर 2025 को बृहस्पति के शासन वाली धनु राशि में गोचर करेगा और देश में होने वाली हर दूसरी घटना की तरह इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी पड़ेगा। एस्ट्रोसेज आपके लिए शुक्र के धनु राशि में गोचर के कारण स्टॉक मार्केट की भविष्यवाणी लेकर आया है।

  • टेक्सटाइल इंडस्ट्री और टेक्सटाइल से जुड़ी कंपनियों को भी शुक्र के धनु राशि में इस गोचर से फायदा हो सकता है।
  • परफ्यूमरी और गारमेंट्स इंडस्ट्री के साथ-साथ फैशन एक्सेसरीज़ इंडस्ट्री में भी इस गोचर के दौरान तेज़ी आ सकती है।
  • बिज़नेस कंसल्टेशन और राइटिंग या मीडिया से जुड़ी फर्मों और प्रिंट, टेलीकम्युनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के सभी बड़े नामों को अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. शुक्र किन राशियों पर राज करता है?

वृषभ और तुला।

2. कौन सी राशि शुक्र के लिए नीच राशि है?

कन्या।

3. क्या धनु शुक्र के लिए मित्र राशि है?

नहीं, यह शुक्र के लिए न्यूट्रल राशि है।

सूर्य का धनु राशि में गोचर: जानें 12 राशियों पर प्रभाव!

सूर्य का धनु राशि में गोचर, जानें किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत!

वैदिक ज्योतिष में सूर्य का धनु राशि में गोचर उत्साह, लक्ष्य-निर्धारण, आत्मविश्वास और विचारों के विस्तार का काल माना जाता है। जब  जब आत्मबल, उद्देश्य, नेतृत्व, ऊर्जा और आत्मा के कारक सूर्य अग्नि तत्व की ज्ञानपूर्ण, आध्यात्मिक और दूरदर्शी राशि धनु में प्रवेश करते हैं, तो जीवन में एक नई दिशा, नई प्रेरणा और प्रगति की इच्छा प्रबल होने लगती है। 

यह गोचर कई व्यक्तियों में साहस, निर्णय क्षमता, आध्यात्मिक झुकाव, करियर उत्साह और विदेश-संबंधी कार्यों में वृद्धि लाता है। इस दौरान बहुत से जातकों को नई शुरुआत, बेहतर पब्लिक इमेज, सरकारी कार्यों में सहयोग, नौकरी-व्यवसाय में उन्नति और शिक्षा-आध्यात्मिकता में गहराई का लाभ मिल सकता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वहीं कुछ लोगों में अधीरता, अहंकार, कठोर व्यवहार, या अपनी ही बात पर अड़ जाने जैसी प्रवृत्ति भी बढ़ सकती है, इसलिए संयम और संवाद की स्पष्टता आवश्यक होगी। रिश्तों में ईमानदारी बढ़ेगी, पर गलत शब्द या हड़बड़ी तनाव भी पैदा कर सकती है। करियर, प्रशासन, राजनीति, शिक्षा, अध्यात्म, विदेशी प्रोजेक्ट, नेतृत्व भूमिकाओं और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर विशेष रूप से महत्व रखता है।

एस्ट्रोसेज एआई के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि सूर्य का धनु राशि में गोचर आपकी 12 राशियों के प्रेम, करियर, धन, शिक्षा, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन को कैसे प्रभावित करेगा, साथ ही, कौन से उपाय इस समय को और लाभकारी बना सकते हैं। तो आइये शुरुआत करते हैं, सबसे पहले जानते हैं इस गोचर की तिथि और समय।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

सूर्य का धनु राशि में गोचर : समय व तिथि

सूर्य महाराज 17 दिसंबर 2025 की सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। यह एक शक्तिशाल, तेजस्वी और पुरुषत्व से भरपूर ग्रह है। सूर्य हर महीने एक राशि बदलता है, जिससे ऊर्जा और प्रभावों में महत्वपूर्ण परिवर्तन आते हैं।

ज्योतिष में सूर्य ग्रह का महत्व

ज्योतिष में सूर्य को संपूर्ण जन्म कुंडली का केंद्र माना जाता है, क्योंकि यह व्यक्ति की आत्मा, जीवन शक्ति और वास्तविक व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्य मनुष्य के स्वभाव, आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और नेतृत्व गुणों को निर्धारित करता है। कुंडली में सूर्य मजबूत होने पर व्यक्ति में तेज, आकर्षण, सम्मान और अधिकार प्रकट होते हैं। यह राजनीति, प्रशासन, सरकारी सेवाओं, नेतृत्व वाले पदों और प्रतिष्ठा से जुड़े क्षेत्रों में उन्नति प्रदान करता है।

सूर्य स्वास्थ्य का भी महत्वपूर्ण कारक है, यह शरीर में ऊर्जा, रोग प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक स्थिरता देता है। कमजोर सूर्य व्यक्ति में थकान, आत्मविश्वास में कमी, आंखों या हड्डियों की समस्या, करियर में रुकावट और पिता से जुड़ी चुनौतियां ला सकता है। ज्योतिष में सूर्य पिता का भी संकेतक माना जाता है, इसलिए सूर्य की स्थिति पिता के साथ संबंधों और उनसे मिलने वाले सहयोग को भी प्रभावित करती है। 

अत्यधिक प्रबल सूर्य व्यक्ति में अहंकार, गुस्सा और संबंधों में दूरी जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकता है, जबकि संतुलित सूर्य सफलता, सम्मान, शक्ति और मानसिक स्पष्टता प्रदान करता है। कुल मिलाकर, सूर्य जीवन की दिशा, पहचान, सफलता और आंतरिक शक्ति का केंद्रीय स्रोत है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सूर्य का धनु राशि में गोचर: धनु राशि में सूर्य ग्रह का महत्व

सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने पर व्यक्ति के जीवन में उत्साह, ज्ञान और विस्तार की भावना बढ़ जाती है। यह समय मन को अधिक खुले विचारों वाला, आशावादी और दूरदर्शी बनाता है। आप अपने जीवन को बड़े लक्ष्य और ऊंचे आदर्शों के साथ देखने लगते हैं। व्यक्तित्व में आत्मविश्वास बढ़ता है और आप सत्य, न्याय और नैतिकता को अधिक महत्व देने लगते हैं। 

धनु एक अग्नि राशि है, जो ऊर्जा, प्रेरणा और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, इसलिए सूर्य का यहां होना व्यक्ति को मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाता है। इस अवधि में सीखने की इच्छा, यात्राओं में रुचि और आध्यात्मिक झुकाव भी अत्यधिक बढ़ता है। करियर के क्षेत्र में यह गोचर नेतृत्व क्षमता को तेज करता है, जिससे आप नए अवसरों की ओर बढ़ते हैं। 

शिक्षा, अध्यापन, न्याय, प्रशासन, सरकारी सेवाओं और विदेशी कार्यों से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलता है। आपका निर्णय लेने का कौशल अच्छा रहता है, लेकिन कभी-कभी अत्यधिक उत्साह के कारण जल्दबाजी में फैसले लेने की प्रवृत्ति भी बढ़ सकती है, इसलिए संतुलन आवश्यक है। धन के मामले में समय शुभ है, लेकिन ज्ञान, यात्रा या धार्मिक कार्यों पर खर्च बढ़ सकता है। लंबे समय के निवेश और योजनाएं इस समय सफल होती हैं। रिश्तों में सूर्य का धनु में रहना खुलापन और ईमानदारी लाता है। भावनाओं को साफ तरीके से व्यक्त करने की क्षमता बढ़ती है, जिससे संबंधों में पारदर्शिता रहती है। 

पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनाना और अर्थपूर्ण बातचीत करना सुखद रहता है। हालांकि, कभी-कभी स्पष्ट बोलने की आदत से छोटी गलतफहमियां हो सकती हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह गोचर ऊर्जा देता है, लेकिन लिवर, जांघों या कमर से संबंधित परेशानियाँ हल्के रूप में परेशान कर सकती हैं। योग, प्राणायाम और नियमित दिनचर्या लाभदायक रहती है। कुल मिलाकर सूर्य का धनु राशि में होना विकास, शिक्षा, आध्यात्मिकता और सकारात्मकता बढ़ाने वाला समय माना जाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का धनु राशि में गोचर: 12 भावों में सूर्य ग्रह का महत्व

पहला भाव

जब सूर्य प्रथम भाव में होता है, तो व्यक्ति में तेज़, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और पहचान की इच्छा बढ़ती है। व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है, लोग स्वाभाविक रूप से आपकी ओर आकर्षित होते हैं। लेकिन कभी-कभी अहंकार भी बढ़ सकता है।

दूसरे भाव

दूसरे भाव का सूर्य धन, वाणी और परिवार में प्रभाव देता है। यह स्थिर आय, सम्मान और पारिवारिक प्रतिष्ठा देता है। लेकिन कभी-कभी बोलते समय कठोरता आ सकती है और खर्च भी बढ़ सकता है।

तीसरे भाव

यह सूर्य व्यक्ति को साहसी, जोखिम लेने वाला और मेहनती बनाता है। भाई-बहनों का सहयोग मिलता है। संचार कौशल बेहतर होते हैं। यात्रा और मीडिया से लाभ मिलता है। पर कभी-कभी रिश्तों में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।

चौथे भाव

घर, माता और वाहन/जमीन से लाभ देता है। व्यक्ति को मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है। सरकारी लाभ की संभावना रहती है। लेकिन माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।

पांचवां भाव

बुद्धि, शिक्षा, कला और संतान संबंधी मामलों में शुभ है। पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन और रचनात्मकता देता है। लेकिन संतान से थोड़ी दूरी या चिंता बढ़ सकती है।

छठा भाव

यह सूर्य शत्रुओं पर विजय, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और नौकरी में स्थिरता देता है। स्वास्थ्य सामान्य रहता है। लेकिन कभी-कभी पेट और पाचन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।

सातवां भाव

साझेदारी, विवाह और सार्वजनिक जीवन में सक्रियता बढ़ती है। जीवनसाथी प्रभावशाली होता है। पर अहंकार टकराव का कारण बन सकता है, इसलिए मीठे संवाद जरूरी हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

आठवां भाव

यह भाव गोपनीयता, शोध, गहन ज्ञान और परिवर्तन को दर्शाता है। सूर्य यहाँ व्यक्ति को रहस्यमयी और आध्यात्मिक बनाता है। लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव और अचानक घटनाएँ भी हो सकती हैं।

नौवां भाव

धर्म, भाग्य, ज्ञान, गुरु और यात्रा का कारक। भाग्य मजबूत होता है, विदेश यात्रा व उच्च शिक्षा में सफलता मिलती है। गुरु-तत्व और आध्यात्मिकता बढ़ती है। पिता से लाभ मिलता है।

दसवां भाव

करियर और प्रतिष्ठा के लिए अत्यंत शुभ। व्यक्ति को प्रशासन, सत्ता, सरकार, मैनेजमेंट या उच्च पद मिल सकता है। नाम-यश देना इसका प्रमुख परिणाम है।

ग्यारहवां भाव

आय, लाभ और बड़े नेटवर्क का कारक। यह सूर्य व्यक्ति को बड़ी कमाई, सामाजिक पहचान और शक्तिशाली लोगों का साथ देता है। इच्छाएं पूरी होती हैं।

बारहवें भाव

ध्यान, मोक्ष, विदेश, अस्पताल और खर्च से जुड़ा भाव। सूर्य यहां आध्यात्मिकता बढ़ाता है और विदेश से लाभ देता है। लेकिन खर्च बढ़ सकते हैं और नींद थोड़ी प्रभावित हो सकती है।

सूर्य का धनु राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

करियर की दृष्टि से भी यह समय अच्छा रहेगा। आपको अपने कार्य में उन्नति महसूस होगी और… (विस्तार से पढ़ें)  

वृषभ राशि

करियर की दृष्टि से यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आपको अपने काम पर अधिक… (विस्तार से पढ़ें)  

मिथुन राशि

यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपके और आपके व्यापारिक साझेदारों के बीच आपसी समझ… (विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि

आर्थिक रूप से, इस समय आप पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए कर्ज लेने पर मजबूर हो… (विस्तार से पढ़ें) 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

करियर के क्षेत्र में, आपको नए अवसर मिल सकते हैं, जैसे कि नई नौकरी या प्रमोशन का योग… (विस्तार से पढ़ें)   

कन्या राशि

करियर के क्षेत्र में यह समय लंबी दूरी की यात्राओं का हो सकता है, जो आपके पेशेवर विकास में सहायक… (विस्तार से पढ़ें) 

तुला राशि

व्यापार में कुछ लाभ तो होंगे लेकिन घाटे की भी संभावना रहेगी। यह समय मिले-जुले फल देने वाला… (विस्तार से पढ़ें)  

वृश्चिक राशि

बिजनेस के क्षेत्र में, आप कुछ नए विचारों और रणनीतियों को आज़मा सकते हैं जिससे मुनाफा बढ़ेगा… (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि

व्यवसाय में आप नेतृत्व की भूमिका निभाएंगे और इस दौरान व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। आप… (विस्तार से पढ़ें)   

मकर राशि

व्यवसाय में, आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आप शायद कोई बड़ी सफलता (विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि

व्यवसाय में, आप किसी नए क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं, जो आपको संतोष और सफलता देगा… (विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि

व्यवसाय में, आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे और एक मजबूत प्रतिस्पर्धा के रूप में उभर कर सामने… (विस्तार से पढ़ें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. सूर्य का धनु राशि में गोचर क्या होता है?

जब सूर्य अपनी स्थिति बदलकर धनु राशि में प्रवेश करता है, तो इसे सूर्य का धनु राशि में गोचर कहा जाता है। 

2. सूर्य के धनु राशि में गोचर का मुख्य प्रभाव क्या होता है?

यह गोचर व्यक्ति के आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता, लक्ष्य-निर्धारण और आध्यात्मिक झुकाव को बढ़ाता है। जीवन में नई दिशा, नई प्रेरणा और विस्तार की भावना पैदा होती है।

3. किन जातकों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है?

मेष, सिंह, धनु, तुला और कुंभ राशि वालों पर इसका सकारात्मक प्रभाव अधिक देखा जाता है। वहीं कर्क, मकर और वृषभ राशि के लोगों को सावधानी और धैर्य रखने की आवश्यकता होती है।

कब है दर्श अमावस्या? यहां जानें सही तिथि

दर्श अमावस्या 2025 : ये खाय उपाय बदल देंगे किस्मत, पूर्वजों का मिलेगा दिव्य आशीर्वाद

दर्श अमावस्या 2025: पौष मास की कृष्ण अमावस्या, जिसे दर्श अमावस्या भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग में अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। पौष महीने में आने वाली यह अमावस्या पितरों की कृपा प्राप्त करने, नकारात्मक ऊर्जा को सांत करने और जीवन में नई शुरुआत के लिए विशेष रूप से शुभ मानी जाती है।

इस दिन चंद्रमा अदृश्य रहता है, इसलिए ध्यान, जप, तर्पण और दान के प्रभाव कई गुना बढ़ जाते हैं। माना जाता है कि पौष अमावस्या पर किए गए स्नान-दान, विशेषकर तिल, गुड़, कंबल, भोजन और दीपदान व्यक्ति को पितृदोष से राहत दिलाने के साथ मानसिक शांति और आध्यात्मिक बल प्रदान करते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस अमावस्या को अंतर्मन की शुद्धि पिछले कर्मों के प्रायश्चित और आने वाले समय के लिए शुभ संकल्प लेने का उत्तम दिन माना जाता है। आइए आगे बढ़ते हैं और जानते है दर्श अमावस्या की तिथि, महत्व व आदि के बारे में।

दर्श अमावस्या 2025: तिथि व समय

पौष, कृष्ण अमावस्या तिथि शुरुआत: 19 दिसंबर की सुबह 05 बजकर 01 मिनट से 

पौष, कृष्ण अमावस्या तिथि समाप्त: 20 दिसंबर की सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक

उदयातिथि के अनुसार 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को दर्श अमावस्या पड़ेगी।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

दर्श अमावस्या 2025 का महत्व

हिंदू परंपरा में अत्यंत खास माना गया है। हर महीने पड़ने वाली यह अमावस्या आत्मचिंतन, मानसिक शांति और पितरों की कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ समय होती है। इस दिन चंद्रमा का प्रभाव न्यूनतम होता है, जिससे साधना, जप-तप और दान-पुण्य का फल कई गुना बढ़ जाता है। 

दर्श अमावस्या पितृ तर्पण के लिए शुभ मानी जाती है, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन किए गए तर्पण, श्राद्ध और दीपदान से पितरों की आत्मा संतुष्ट होती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इसके अलावा यह दिन नकारात्मक ऊर्जा को शांत करने, नए संकल्प लेने और जीवन में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। कुल मिलाकर, दर्श अमावस्या मन और जीवन दोनों को शुद्ध करने का एक आध्यात्मिक अवसर है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

दर्श अमावस्या 2025 पर इन चीज़ों का करें दान

  • पितृ शांति, नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और स्वास्थ्य लाभ के लिए तिलदान श्रेष्ठ माना जाता है।
  • गरीबों को भोजन कराना, अन्न दान करना या गौ-सेवा करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है।
  • जरूरतमंदों को कपड़े, खासकर गर्म कपड़े (सर्दी के मौसम में) देने से पितृदोष कम होता है।
  • सर्दियों में दर्श अमावस्या अक्सर आती है, इसलिए कंबल दान विशेष पुण्यदायक माना जाता है।
  • गुड़, घी, और भोजन की मिठास से संबंधित वस्तुएं दान करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है।
  • पितरों और देवताओं को शांत करने के लिए दीपदान बहुत शुभ माना जाता है।
  • जरूरतमंदों या ब्राह्मणों को फल-मिठाई दान करने से घर में शुभता आती है।
  • पापों के क्षय और ग्रहों की शांति के लिए धातुओं का दान भी उत्तम होता है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

दर्श अमावस्या 2025 पर इस तरह करें पितरों का तर्पण

  • सुबह जल्दी उठकर पवित्र जल से स्नान करें और पवित्र स्थान (घर के मंदिर या आंगन) में शांत वातावरण बनाएं। मन में पितरों के प्रति श्रद्धा रखें।
  • यदि नदी, सरोवर या कुएं का जल उपलब्ध हो तो वहाँ तर्पण करना श्रेष्ठ माना जाता है। घर में भी तर्पण किया जा सकता है।
  • यदि परिवार में परंपरा हो तो आटे या चावल के पिंडे बनाकर कौओं और गाय को खिलाना शुभ माना जाता है।
  • दर्श अमावस्या पर दक्षिण दिशा में एक दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह पितरों को प्रकाश पहुंचाने का प्रतीक है।
  • घर में पका सादा भोजन, खीर, रोटी, सब्ज़ी, एक थाली में निकालकर पितरों को समर्पित करें और बाद में गाय या गरीबों को दे दें।
  • तिल, गुड़, घी, अन्न, वस्त्र या कंबल का दान पितरों को प्रसन्न करने का मुख्य उपाय माना गया है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

दर्श अमावस्या 2025 के दिन क्या करें क्या न करें 

दर्श अमावस्‍या 2025 पर क्या करें

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और कुछ समय ध्यान में बिताएँ। इससे मन शुद्ध होता है।
  • काले तिल, चावल और जल से पितरों को तर्पण देना अत्यंत शुभ माना जाता है।
  • दक्षिण दिशा की ओर मुख करके तर्पण करें।
  • दक्षिण दिशा में एक दीपक अवश्य जलाएं। यह पितरों को प्रकाश देने का प्रतीक है।
  • तिल, गुड़, अन्न, वस्त्र, कंबल, घी और फल-मिठाई का दान इस दिन बहुत पुण्यदायक माना गया है।
  • इस दिन सादा, सात्त्विक और हल्का भोजन करना शुभ माना गया है।
  • दर्श अमावस्या आत्म-निरीक्षण व भीतर की शांति का दिन है। कुछ समय मौन में बिताना अच्छा रहता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

दर्श अमावस्‍या 2025 पर क्या न करें

  • मांस, मदिरा, प्याज-लहसुन आदि का सेवन वर्जित माना जाता है।
  • क्रोध, विवाद, झगड़ा न करें। इस दिन मन को शांत रखना बहुत आवश्यक है; नकारात्मक भाव से पूजा का प्रभाव घटता है।
  • पितरों को भूलकर सामान्य दिन की तरह व्यवहार न करें। इस दिन उनका स्मरण और श्रद्धा अत्यंत आवश्यक है।
  • बाल कटवाना, नाखून काटना न करें। कुछ परंपराओं में अमावस्या पर ये कर्म अशुभ माने जाते हैं।
  • फालतू खरीदारी या भौतिक खर्च से बचें। यह दिन भोग नहीं, बल्कि त्याग और साधना का माना गया है।
  • देर रात तक जागना या शोर-शराबा करने से बचें। ऐसा करने से मन की शांति प्रभावित होती है और दिन का महत्व कम हो जाता है।

दर्श अमावस्या 2025 पर करें ये आसान उपाय

काले तिल से तर्पण करें

दर्श अमावस्या पर काले तिल का तर्पण नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और पितरों की कृपा तुरंत प्राप्त होती है। माना जाता है कि तिल जल में मिलाकर दक्षिण दिशा की ओर अर्पित करने से घर में रुके काम तेज़ी से पूरे होने लगते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।

सरसो के तेल का दीपक दक्षिण दिशा में जलाएं

इस दिन दक्षिण दिशा में तेल का दीप जलाना पितृदोष को शांत करता है और परिवार पर से पेरशानियों का भार हटाता है। यह दीपक घर में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और अशुभ शक्तियां दूर रहती हैं।

दर्श अमावस्‍या 2025 पर गुड़ और चावल का दान करें

गुड़ और चावल को मिलाकर जरूरतमंदों को देना अचानक आ रही आर्थिक बाधाओं को शांत करता है। यह टोटका धन-प्रवाह को स्थिर करता है और अंदरूनी तनाव को कम करता है।

घर के मुख्य द्वार पर हल्दी-पानी छिड़कें

दर्श अमावस्या की सुबह हल्दी-पानी का छिड़काव घर की नकारात्मकता को खत्म करता है और शुभ ऊर्जा को आकर्षित करता है। इससे घर का वातावरण शांत, पवित्र और सौभाग्यदायक बनता है।

दर्श अमावस्‍या 2025 पर कौओं को रोटी पर घी लगाकर खिलाएं 

कौए पितरों के प्रतीक माने जाते हैं। अमावस्या पर उन्हें घी लगी रोटी खिलाने से पितरों की आत्मा प्रसन्न होती है और घर-परिवार पर से संकट दूर होने लगते हैं।

अपने तकिए के नीचे कपूर का छोड़ा टुकड़ा रखें

दर्श अमावस्या की रात कपूर का एक छोटा टुकड़ा तकिए के नीचे रखने से नींद में आने वाली डर, बुरे सपने और मानसिक बेचैनी दूर होती है। यह टोटका मन को शांत और सकारातमक बनाता है।

दर्श अमावस्‍या 2025 पर तुलसी पर कच्चे दूध का अर्घ्य दें

रकच्चे दूध से तुलसी को अर्घ्य देने से घर में शुभता, स्वास्थ और समृद्धि बढ़ती है। यह ग्रहों की शांति के लिए भी बेहद प्रभावी माना गया है।

दर्श अमावस्‍या 2025 पर टूटे-फूटे सामान घर से हटा दें 

अमावस्या पर टूटे, बेकार या खराब सामान को घर से निकालने से घर का वास्तु सुधारता है। यह रुके काम, बेचैनी और आर्थिक ठहराव दूर करने का सरल लेकिन शक्तिशाल टोटका है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. दर्श अमावस्या क्या है?

दर्श अमावस्या पौष मास की कृष्ण अमावस्या है, जिसे पितरों की कृपा प्राप्त करने और नकारात्मक ऊर्जा शांत करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

2. दर्श अमावस्या 2025 कब है?

दर्श अमावस्या 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को पड़ेगी।

3. दर्श अमावस्या का महत्व क्या है?

इस दिन चंद्रमा अदृश्य रहता है जिससे जप, ध्यान, तर्पण और दान का प्रभाव बहुत बढ़ जाता है। यह दिन पितृदोष निवारण, आत्मशुद्धि, आध्यात्मिक उन्नति और नए शुभ संकल्प लेने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर 2025

इस सप्ताह सूर्य के धनु में प्रवेश से लग जाएगी शुभ कार्यों पर रोक, अगले एक महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य!

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर 2025: साल का हर दिन और हर सप्ताह अपने आपमें ख़ास होता है। इसी क्रम में, अब हम नए साल की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए वर्ष 2025 के अंत की तरफ बढ़ जाएंगे। दिसंबर 2025 का यह अंतिम सप्ताह आपके लिए स्पेशल बन सकता हैं इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए “साप्ताहिक राशिफल” का यह ब्लॉग लेकर आये हैं जहां आपको 15 से 21 दिसंबर, 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी।

ऐसे में, आपके मन में अनेक सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि प्रेम जीवन में बनी रहेगी मधुरता या होगा तकरार? वैवाहिक जीवन बनेगा खुशहाल या आएगी दरार? करियर और व्यापार का कैसा रहेगा हाल? इन सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में प्राप्त होंगे। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को जो बात सबसे अलग बनाती है वह है कि यहाँ आपको राशि चक्र की सभी राशियों की भविष्यवाणी के साथ-साथ 15 से 21 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचरों आदि की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, दिसंबर 2025 के इस सप्ताह में कब बैंक बंद रहेंगे और कब कर सकते हैं मांगलिक कार्य? इसके अलावा, इस हफ्ते में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा, इसके बारे में भी हम आपको अवगत करवाएंगे। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह का पंचांग। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो 15 से 21 दिसंबर, 2025 का यह सप्ताह कई मायनों से विशेष रहेगा। इसी क्रम में, इस सप्ताह की शुरुआत चित्रा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात 15 दिसंबर 2025 को होगी। वहीं, इस हफ़्ते का समापन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 21 दिसंबर 2025 को होगा। इस सप्ताह कई बड़े पर्व और व्रतों को मनाया जाएगा जिससे इसके महत्व में वृद्धि होगी। साथ ही, इस दौरान प्रमुख ग्रहों के गोचर भी होंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि 15 से 21 दिसंबर 2025 के दौरान पड़ने वाले व्रत एवं पर्वों के बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

आजकल हर इंसान भागदौड़ से भरे जीवन में इतना व्यस्त हो गया है कि अक्सर वह अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में, व्यक्ति के लिए व्रत-त्योहारों की तिथियों को याद रखना एक मुश्किल काम बन गया है और अक्सर वह इन महत्वपूर्ण तिथियों को भूल जाता है। आपके सामने ऐसी कोई भी परिस्थिति न आए इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) के बीच मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों की सही तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि आप हर त्योहार की तैयारी समय से पहले करके उसे अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें। 

सफला एकादशी (15 दिसंबर 2025, सोमवार): सनातन धर्म में सभी चौबीस एकादशी तिथियों का अपना महत्व होता है और इन्हीं में से एक है सफला एकादशी। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने वाले जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और इस दिन भगवान अच्युत की उपासना की जाती है।

धनु संक्रांति (16 दिसंबर 2025, मंगलवार): धनु संक्रांति का पर्व भगवान सूर्य को समर्पित होता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। बता दें कि एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती हैं और जब-जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रांति कहा जाता है। अब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे इसलिए इसे धनु संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। संक्रांति के दिन पूजा-अर्चना करने के पश्चात गुड़ और तिल का प्रसाद बांटने की परंपरा है।    

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (17 दिसंबर 2025, बुधवार): प्रदोष व्रत की गिनती हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण व्रतों में होती है जो हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी तिथि पर किए जाते हैं। सामान्य रूप से सूर्यास्त के बाद और रात से पूर्व की अवधि को प्रदोष काल कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है। मान्यता है कि जो भक्त प्रदोष व्रत सच्चे मन से करता है, उसे मनचाही वस्तु की प्राप्ति होती है।

मासिक शिवरात्रि (18 दिसंबर 2025,गुरुवार): सनातन धर्म में शिवरात्रि को शिव और शक्ति के संगम का पर्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से जातक अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करने के साथ-साथ क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार और लालच जैसी भावनाओं को रोकने में सहायता करता है। 

पौष अमावस्या (19 दिसंबर 2025, शुक्रवार): वर्ष भर में आने वाली सभी अमावस्या तिथियों में से एक पौष अमावस्या है जो हर साल पौष माह में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि पर आती हैं। धार्मिक दृष्टि से अमावस्या तिथि का अत्यंत महत्व है क्योंकि यह तिथि पितृ शांति, तर्पण व श्राद्ध आदि कार्यों के लिए विशेष होती है। यह दिन पितृ दोष और कालसर्प दोष के निवारण के लिए कल्याणकारी होता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह होगा खरमास शुरू

खरमास को सनातन धर्म में शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि यह ऐसे 30 दिन होते हैं जब सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। बता दें कि जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तब खरमास लगता है। अब सूर्य का धनु राशि में गोचर 17 दिसंबर 2025 को होगा और इसके साथ ही खरमास का आरंभ हो जाएगा। वहीं, खरमास की समाप्ति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही हो जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

हम सभी इसी बात को भली-भांति जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को व्रत-पर्वों की जानकारी होने के साथ-साथ ग्रहण एवं गोचर के बारे में भी पता होना जरूरी होता है, क्योंकि छोटी से छोटी भविष्यवाणी करने के लिए ग्रहों की चाल, दशा और स्थिति का विश्लेषण किया जाता है। बात करें दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) की, तो इस सप्ताह में दो बड़े ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं। आइए अब हम आपको अवगत करवाते हैं इस हफ़्ते के ग्रहण-गोचर के बारे में। 

सूर्य का धनु राशि में गोचर (17 दिसंबर 2025): वैदिक ज्योतिष में आत्मा और पिता के कारक सूर्य देव 17 दिसंबर 2025 की सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। इसका प्रभाव संसार पर दिखाई दे सकता है।      

शुक्र का धनु राशि में गोचर (20 दिसंबर 2025): शुक्र ग्रह को प्रेम, भोग-विलास और ऐश्वर्य के ग्रह माना जाता है जो अब 20 दिसंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

नोट: दिसंबर 2025 के इस सप्ताह यानी कि 15 से 21 दिसंबर 2025 के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की सूची

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत-त्योहार और ग्रहण-गोचर के बाद अब यहां हम आपको 15 से 21 दिसंबर 2025 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। यदि आपका काम बैंक में पड़ता रहता है, तो बैंक अवकाश के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपका कोई काम रुक न जाए।

तिथि दिनपर्वराज्य
18 दिसंबर 2025गुरुवारयू सो सो थम की पुण्यतिथिमेघालय
18 दिसंबर 2025गुरुवारगुरु घासीदास जयंतीछत्तीसगढ़
19 दिसंबर 2025शुक्रवारमुक्ति दिवसदमन और दिउ, गोवा

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर 2025) के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त को बहुत विशेष स्थान दिया गया है। इस अवधि में किया गया प्रत्येक कार्य आपको सफलता दिलाता है। ऐसे में, दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप अन्नप्राशन, कर्णवेध और नामकरण जैसे संस्कार उत्पन्न कर सकें। 

15 से 21 दिसंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो यहाँ हम आपको दिसंबर 2025 के तीसरे सप्ताह के नामकरण मुहूर्त दे रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 15 दिसंबर 202507:05:55 से 31:05:55
बुधवार, 17 दिसंबर 202517:11:44 से 26:34:43

15 से 21 दिसंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है कर्णवेध मुहूर्त और प्रत्येक मांगलिक कार्य की तरह इसे भी शुभ मुहूर्त में करने का विधान है। आइए जानते हैं इस सप्ताह के कर्णवेध मुहूर्त। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 15 दिसंबर 202507:44 से 12:58
बुधवार, 17 दिसंबर 202517:46-20:00

    AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

15 दिसंबर 2025: बाईचुंग भूटिया, आशिका भाटिया, मौली गांगुली

16  दिसंबर 2025: रितिका सिंह, हर्षवर्धन राणे, हर्षदीप कौर

17 दिसंबर 2025: सचिन श्रॉफ,  माइक मिल्स, रितेश देशमुख

18 दिसंबर 2025: राधिका मर्चंट, श्रुति सेठ, बिली एलिश

19 दिसंबर 2025: हिरन चटर्जी, अंकिता लोखंडे, जेक गिलेनहाल

20 दिसंबर 2025: धीरज धूपर, आम्रपाली गुप्ता, सोहेल खान

21 दिसंबर 2025: महिमा नांबियार, माहिरा खान, सैम्युल एल॰ जैक्सन

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर , 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस समय आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, मानसिक शांति के लिए शरीर को तनाव देने की जगह….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

आपको इस बात को इस हफ्ते भली.भांति समझना होगा कि, गुस्से में आकर अपने प्रियतम के प्रति….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो, ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के लिए सामान्य ही रहने वाला है। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि संभव….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह, अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा। क्योंकि इस दौरान आपको अपने….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी सेहत को ख़राब कर सकता है। ऐसे में…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार, आपको तनाव दे सकता है। जिसे दूर….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया यूँ बदलाव, आपको काफ़ी खिन्न और परेशान कर सकता है।……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में राहु ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में,आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आप अकसर हर किसी पर ज़रूरत से ज्यादा भरोसा करते हुए, उन्हें अपने निजी जीवन में चल रही….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके लिए आप अच्छी-अच्छी किताबे बढ़ सकते हैं…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अस्थिरता देखी जाएगी। ऐसे में आपको उसपर नियंत्रण रखते हुए,….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में विराजमान होंगे और इसके परिणामस्वरूप, पूर्व के हफ्ते…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति, आपके प्रियतम की बढ़ती नज़दीकियों से आपको परेशानी हो सकती है।…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

शनि देव आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में मुहब्बत और रोमांस, आपको ख़ुश मिज़ाज रखेंगे। क्योंकि आप अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में केतु देव उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी प्यारी और मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने का प्रयास करेंगे और उसमें आपको….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि ग्रह बैठे होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह आप समाज…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके जीवन में थकान और उदासी….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि प्रेम में पड़े जातकों को अपने रिश्ते को लेकर, कोई ऐसा ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. शुक्र का धनु राशि में गोचर कब होगा?

शुक्र का धनु राशि में गोचर 20 दिसंबर 2025 को होगा। 

2. पौष अमावस्या दिसंबर 2025 में कब है?

इस साल पौष अमावस्या 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को पड़ेगी। 

3. मीन राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की अंतिम राशि मीन के स्वामी गुरु देव हैं। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 14 से 20 दिसंबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (14 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वाले लोग अधिक कुशल और सरल स्‍वभाव वाले होते हैं। ये अधिक व्‍य‍वस्थित तरीके से काम करना पसंद करते हैं। ये अपने काम को तेजी से समय पर पूरा करने में माहिर होते हैं।

प्रेम जीवन: आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक संयम बरतने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों की एकाग्रता में कमी आने के संकेत हैं। आप ध्‍यान या योग कर के अपनी एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप काम में बड़ी उपलब्धि हासिल करने और अपनी योग्‍यता दिखाने में सक्षम नहीं होंगे। हालांकि, आपके अंदर पेशेवर तरीके से काम करने की कमी हो सकती है और इस वजह से आप समय पर अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो अधिक मुनाफा कमाने में विफल हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको पाचन से संबंधित समस्‍याएं और तेज सिरदर्द होने का डर है। यह आपको सेहत के मामले में उच्‍च मानक प्राप्‍त करने से रोक सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 21 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों से प्रगति करने के कीमती अवसर छूट सकते हैं। कंफ्यूज़न के कारण इस सप्‍ताह आप खुद को भ्रमित और फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने प्रेम संबंध में खुद को खोया हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसा आपकी भावनाओं के कारण हो सकता है।

शिक्षा: छात्र जो विषय चाहते हैं, उसे पाने में विफल हो सकते हैं इसलिए वे शिक्षा के क्षेत्र में खुद को हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। आपको कोई अन्‍य विषय मिल सकता है जो कि आपके लिए बाधा का काम कर सकता है।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो यह सप्‍ताह काम के अधिक दबाव के कारण आपके लिए थकान भरा हो सकता है। वहीं व्‍यापार करने वाले जातकों को पार्टनर के साथ परेशानियां होने और व्‍यावसायिक तकनीक की कमी के कारण अचानक नुकसान हो सकता है।

सेहत: आपको जुकाम होने का डर है। इस सप्‍ताह एलर्जी होने के कारण ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 20 बार ‘ॐ सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले लोग सरल स्‍वभाव के होते हैं और सीधी बात करना पसंद करते हैं। ये अपनी बात पर टिके रहते हैं। इनके अंदर अहंकार होता है।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी का आपसी तालमेल खराब हो सकता है। ऐसा अहंकार से संबंधित समस्‍याओं के कारण हो सकता है। आप दोनों को एक-दूसरे के लिए करने और सोचने पर ध्‍यान देना चाहिए।

शिक्षा: पढ़ाई में पीछे रहने की वजह से छात्र पर्याप्‍त अंक प्राप्‍त करने में असमर्थ हो सकते हैं। आपको साथी छात्रों से परेशानी होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

पेशेवर जीवन: करियर में आप शीर्ष स्‍थान खो सकते हैं और ऐसा सहकर्मियों की ओर से अड़चनों का सामना करने की वजह से हो सकता है। व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको इस समय न तो मुनाफा होगा और न ही कोई नुकसान होगा और इस वजह से आपको निराशा हो सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको समय पर खाना न खाने की वजह से मोटापा घेर सकता है। आपको इस चीज़ पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

उपाय: आप रोज़ 21 बार ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इन जातकों की घूमने-फिरने में अधिक रुचि होती है और जुनून रखते हैं। ये अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों को अ‍धिक उत्‍साह के साथ पूरा कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से आप दोनों के बीच बहस होने का भी डर है। इससे आपका रिश्‍ता तनावपूर्ण हो सकता है।

शिक्षा: इस समय छात्र एकाग्रता के कम होने की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको अच्‍छा प्रदर्शन करने और पढ़ाई को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक काम का दबाव को झेलने में असमर्थ रहेंगे। मुमकिन है कि परिणाम आपके पक्ष में न आएं और आपके मन में इस समय नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा मिलने की वजह से उच्‍च मुनाफा कमाने में पीछे रह सकते हैं।

सेहत: आपको सही डाइट अपनाने और समय पर खाना खाने की जरूरत है। अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको ध्‍यान और योग करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन मां दुर्गा के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग अधिक बुद्धिमान होते हैं। इनकी बिज़नेस में रुचि होती है और ये इसी पर ध्‍यान देते हैं। इनकी यात्रा करने में रुचि होती है जिससे इनके उद्देश्‍य की भी पूर्ति हो सकती है।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर से अपनी भावनाओं को बड़े ही सुखद तरीके से साझा कर सकते हैं। आप अपने प्‍यार में तार्किक हो सकते हैं। पार्टनर के साथ आपके मधुर व्‍यवहार के कारण आपका रिश्‍ता परियों की कहानी की तरह होगा।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में मूलांक 5 वाले छात्र अपने साथियों को पीछे छोड़ने में सक्षम होंगे। फाइनेंशियल अकाउंटिंग, कॉस्टिंग और लॉजिस्टिक्‍स से संबंधित विषय आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉरपोरेट सेक्रेटरी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इसकी मदद से आप सफलता तक पहुंच सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा लोग अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और इन्‍हें प्रगति करने के नए अवसर मिलेंगे। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए प्रमोशन भी मिल सकता है। इसके अलावा आपको नौकरी के नए अवसर मिलने के भी संकेत हैं और आप अत्‍यंत संतुष्‍ट महसूस करेंगे। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने के लिए पर्याप्‍त लाभ कमा सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको स्किन से जुड़ी समस्‍याओं के अलावा और कोई परेशानी नहीं होगी।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 वाले लोग लाभकारी परिणाम मिलने से संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इसके अलावा ये जातक अनोखे तरीके से अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके वैवाहिक जीवन में अधिक प्‍यार देखने को मिलेगा। पति-पत्‍नी के बीच अधिक रोमांस रहेगा और आप दोनों एक-दूसरे से मीठी-मीठी बातें करते हुए नज़र आएंगे। आप दोनों का रिश्‍ता दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है।

शिक्षा: आप पढ़ाई के मामले में मानकों पर खरा उतरने और लक्ष्‍य तय करने में सक्षम होंगे। आपके लिए ग्राफिक डिज़ाइनिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई उपयोगी साबित होगी और आप इसमें अपनी योग्‍यता साबित करने में समर्थ होंगे।

पेशेवर जीवन: आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने के लिए मजबूर किया जा सकता है और ये यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। इसके अलावा इस सप्‍ताह आप अपने काम को लेकर अपने अंदर अनूठे कौशल को तलाशने का प्रयास कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिस्‍पर्धियों को पीछे छोड़ने और उन्‍हें कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे। आपकी रणनीतियां आपके प्रतिद्वंदियों को चौंका सकती हैं।

सेहत: ऊर्जा के उच्‍च स्‍तर और जोश एवं उत्‍साह से भरपूर होने के कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको नसों से संबंधित कुछ समस्‍याएं हो सकती हैं वरना इसके अलावा और कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। योग और ध्‍यान करने से भी आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा बना रहेगा।

उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लातक अधिक आध्‍यात्मिक हो सकते हैं और भौतिक चीज़ों से दूर रह सकते हैं। ये जातक सर्वगुण संपन्‍न हो सकते हैं और सफलता पाने के लिए इसे एक अच्‍छे मानदंड के रूप में आगे बढ़ाते हैं। ये ज्‍यादातर आध्‍यात्मिक उद्देश्‍यों से यात्रा कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके रोमांटिक संबंध में आकर्षण की कमी देखने को मिल सकती है। आकर्षण और खुशियों में कमी आने की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ भी बिगड़ सकती है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की पढ़ाई को लेकर एकाग्रता कम हो सकती है और यह उनकी प्रगति और विकास में बाधा का काम कर सकता है।

पेशेवर जीवन: आपके ऊपर नौकरी का अधिक दबाव पड़ सकता है और काम पर ध्‍यान न देने एवं फोकस की कमी के कारण आपसे कुछ गलतियां भी हो सकती हैं। वहीं व्‍यापारियों को पुरानी रणनीतियों की वजह से अपने प्रतिद्वंदियों से हार देखनी पड़ सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको एलर्जी की वजह से हुए इंफेक्‍शन के कारण स्किन से संबंधित समस्‍याएं होने का डर है। इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं।

उपाय: आप रोज़ 43 बार ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपने काम को लेकर अधिक ईमानदार हो सकते हैं। ये अपने कार्यों पर अधिक ध्‍यान केंद्रित रहते हैं। इन्‍हें अन्‍य क्षेत्रों पर ध्‍यान देने के लिए पर्याप्‍त समय नहीं मिल पाता है।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खुशियां कम हो सकती हैं। ऐसा आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी के कारण हो सकता है। आपको अपने साथी के साथ स्‍पष्‍ट व्‍यवहार अपनाने की जरूरत है।

शिक्षा: यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: काम के मामले में आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए प्रतिष्‍ठा और पहचान नहीं मिल पाएगी। वहीं व्‍यापारियों को अपने संभावित प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है जिससे आपके पैरों और जोड़ों में दर्द होने का डर है।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सरल स्‍वभाव वाले होते हैं और सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: अपनें सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण आप अपने पार्टनर की अधिक देखभाल कर सकते हैं। इस वजह से आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप पेशेवर तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं। ऐसे में आप अधिक अंक प्राप्‍त करने में सक्षम हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा जातक प्रगति करेंगे और उच्‍च परिणाम हासिल कर सकते हैं। इससे उनका श्रेष्‍ठ स्‍वभाव दिख सकता है। व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको व्‍यापार के नए अवसरों से अच्‍छा मुनाफा होने की संभावना है।

सेहत: इस समय आपकी फिजिकल फिटनेस अच्‍छी रहेगी। ऐसा आपकी इम्‍युनिटी के मजबूत होने की वजह से हो सकता है। आप एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे।

उपाय: आप मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. दुनिया में कौन सा नंबर भाग्‍यशाली है?

7 नंबर लकी होता है।

2. हनुमान जी का प्रिय नंबर क्‍या है?

हनुमान जी का नंबर 9 है।

3. भगवान शिव का लकी नंबर कौन सा है?

भोलेनाथ का लकी नंबर 3 है।