देश-दुनिया और शेयर मार्केट पर बुध गोचर का कैसा पड़ेगा प्रभाव- एक क्लिक में जानें अभी!

बुध गोचर 2024: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि किसी भी ज्योतिषीय घटना की जानकारी हम समय से पूर्व अपने रीडर्स को दे सकें। इसी कड़ी में आज आगे बढ़ते हुए हम आपके लिए बुध गोचर से संबंधित ये खास ब्लॉग लेकर आए हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि बुध का वृषभ राशि में गोचर सभी देश दुनिया शेयर बाजार पर क्या असर डालेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां हम बुध के जिस गोचर की बात कर रहे हैं वह 31 मई 2024 को होने वाला है।

वृषभ राशि में बुध गोचर के बारे में अधिक जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से बात करें

ज्योतिष में बुध ग्रह 

ज्योतिष में बुध ग्रह को संचार, बुद्धि और मन का कारक ग्रह माना गया है। यह इस बात पर जोर देता है कि एक व्यक्ति खुद को किस तरह से अभिव्यक्त करते हैं, कैसी सोच रखते हैं, किस तरह से चीज़ें सीखते  हैं, दूसरों के साथ कैसी बातचीत करते हैं, यह हमारी तर्क क्षमता, विश्लेषणात्मक कौशल और सूचना को संसाधित करने के तरीकों को भी प्रभावित करता है। जन्म कुंडली में बुध की स्थिति यह बताती है कि कोई व्यक्ति किस तरह से बातचीत करता है, कैसे सोचता है और कैसे चीजों को सीखता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो मेष जैसी अग्नि राशि में बुध वाला व्यक्ति अपनी संचार शैली में ज्यादा प्रत्यक्ष और मुखर होता है वहीं मीन राशि की बात करें तो क्योंकि मीन एक जलीय राशि है ऐसे में यहां पर बुध वाला व्यक्ति ज्यादा सहज और सहानुभूति पूर्ण हो सकता है। इसके अलावा बुध यात्रा और परिवहन के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और वाणिज्य से भी जुड़ा ग्रह है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का वृषभ राशि में गोचर- क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो बुध 31 मई 2024 को दोपहर 12:02 पर अपने मित्र शुक्र द्वारा शासित वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। चलिए जानते हैं देश दुनिया पर बुध के इस महत्वपूर्ण गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा। 

वृषभ राशि में बुध- विशेषताएं 

वृषभ राशि के जातक शायद सबसे ज्यादा विश्वसनीय होते हैं और वृषभ राशि के व्यक्ति में बुध के रूप में आप ज्यादा विचारशील और बोलने में सहज होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप बोलने से पहले जानते हैं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। साथ ही आप खुद को दूसरों के सामने कैसे अभिव्यक्त करते हैं, किस तरह से स्पष्ट रूप से और विचारपूर्वक तरीके से आप खुद को दूसरों के सामने पेश करते हैं। वृषभ राशि में बुध संचार और बौद्धिक कौशल का प्रतिनिधित्व करता है और लेखन, सार्वजनिक भाषण, पत्रकारिता  और एक सार्वजनिक रिपोर्टर या विक्रेता के रूप में उत्कृष्टता प्रदान करता है। 

बुध एक उद्यमी की तरह त्वरित विचारक बनता है जो एक ही समय में कई चीजों का प्रबंधन करता है और कुशलता से बातचीत करता है। आप हर चीज को तुरंत समझने में कामयाब होते हैं और आपके पास एक फोटोग्राफिक मेमोरी होती है जो आपको एक सफल व्यक्ति बनने में मददगार साबित होती है। आप एक उत्कृष्ट विक्रेता, राजनीतिक और वकील बन सकते हैं। विशेष रूप से मुकदमेबाज़ी और आपराधिक वकील यानी कि कोई ऐसा व्यक्ति जो संदेश एक से दूसरे व्यक्ति तक ले जाता है जिसके लिए उत्कृष्ट संचार कौशल की आवश्यकता होती है क्योंकि बुध संचार और बौद्धिक क्षमता का कारक होता है। ऐसे में आप इस स्थान के साथ उपरोक्त क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टें शन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का वृषभ राशि में गोचर- क्या पड़ेगा देश दुनिया पर असर? 

सरकार और राजनीति 

  • सरकार विभिन्न सुधारो और योजनाओं के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में उपरोक्त क्षेत्र का समर्थन करती नजर आएगी। 
  • प्रमुख राजनेता और महत्वपूर्ण पद पर बैठे लोगों को जिम्मेदार बयान देते हुए देखा जाएगा और साथ ही ये लोग लोगों से जुड़ते हुए, उनकी बात सुनते हुए भी देखे जाएंगे।

व्यवसाय और कृषि 

  • बुध व्यापार का कारक है और दुनिया भर में कारोबार में इस दौरान गिरावट आने की आशंका है। 
  • सार्वजनिक क्षेत्र, फार्मा क्षेत्र और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उद्योग इस गोचर के दौरान कठिन दौर से गुजरते नजर आएंगे। 
  • परिवहन, हस्तशिल्प, हैंडीक्राफ्ट जैसे क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनो में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर इस कारोबार में गिरावट देखने को मिलेगी। 
  • भारत में किस कृषि क्षेत्र, पशुपालन आदि की मांग में वृद्धि होगी।
  • इस गोचर के दौरान शेयर बाजार और सट्टा बाजार अस्थिर नजर आएंगे। 
  • भारत में लोग आध्यात्मिक और धार्मिक प्रथाओं में ज्यादा शामिल होंगे। 
  • निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को निश्चित रूप से विभिन्न तरीकों से लाभ मिलेगा। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

बुध का वृषभ राशि में गोचर- शेयर बाजार की भविष्यवाणी 

बुध एक तरह से शेयर बाजार को निश्चित रूप से प्रभावित करता है क्योंकि यह व्यापार का कारक ग्रह है। ऐसे में बुध के गोचर का शेयर बाजार के कामकाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है और विभिन्न कंपनियों के शेयरों की लाभप्रदता भी प्रभावित होती है। एस्ट्रोसेज आपके लिए बुध ग्रह से संबंधित स्टॉक मार्केट की भविष्यवाणी रिपोर्ट लेकर आया है। आईए जानते हैं बुध के वृषभ राशि में गोचर का शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा। 

  • बुध के इस गोचर से फार्मा क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र और आईटी उद्योग कठिन दौर से गुजरते नजर आएंगे। 
  • बैंकिंग क्षेत्र जो लंबे समय से पीड़ित नज़र आ रहा है वो भी इस गोचर के दौरान मंदी के दौर से गुजरेगा। 
  • इस गोचर के आखिरी समय के बाद की अवधि रबर, तंबाकू और खाद्य तेल उद्योगों के लिए थोड़ी आशाजनक हो सकती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न: वृषभ राशि में बुध किस तरह के परिणाम देता है?

उत्तर: वृषभ राशि में बुध जातकों को मजबूत इरादों वाला, समझदार और सोच समझकर बोलने वाला बनाता है। 

प्रश्न: कुंडली में बुध मजबूत हो तो क्या होता है?

उत्तर: मजबूत बुध जातक को बुद्धिमान, बातचीत करने में अच्छा और व्यापार में सफलता दिलाता है। 

प्रश्न: बुध का गोचर शेयर बाज़ार को प्रभावित करेगा?

उत्तर: चूंकि बुध व्यापार का कारक ग्रह है ऐसे में बुध गोचर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शेयर बाज़ार को भी प्रभावित अवश्य करेगा।

प्रश्न: बुध के गोचर का समय का रहेगा?

उत्तर: बुध 31 मई 2024 को दोपहर 12:02 पर अपने मित्र शुक्र द्वारा शासित वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

लड़कों के लिए लाएं हैं भगवान राम के बेहद सुंदर और प्‍यारे नाम, बेटा बनेगा परोपकारी और दयालु

भगवान राम को विष्‍णु जी का मानव अवतार माना जाता है। पूरे देश में पुरुषोत्तम राम की पूजा की जाती है। श्रीराम का जीवन किसी भी पुरुष या मनुष्‍य के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। हर माता-पिता राम जैसा पुत्र पाने की कामना रखते हैं।

कहते हैं कि हमारे नाम का असर हमारे व्‍यक्‍तित्‍व पर पड़ता है इसलिए अगर आप अपने बेटे में भगवान राम जैसे गुण पाना चाहते हैं, तो उसे उनके अनेक नामों में से कोई एक नाम अपने बच्‍चे को दे सकते हैं।

आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बच्‍चों के लिए भगवान राम के कुछ नाम बता रहे हैं जिसमें से आप अपने बेटे के लिए अपनी पसंद का कोई एक नाम चुन स’कते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

बच्‍चों के लिए भगवान राम के नाम

आधिश नाम

यदि आपको अपने बेटे के लिए ‘ अ’ अक्षर से नाम चाहिए तो आप आधिश नाम के बारे में सोच सकते हैं। आधिश नाम का अर्थ होता है ‘वह जो बुद्धिमान हो’। इसका मतलब गहरी समझ भी होता है। विचारशील और समझदार स्‍वभाव वाले बच्‍चों के लिए यह नाम उत्तम रहेगा। आधिश नाम अंतर्दृष्टि और ऋषि जैसी बुद्धिमानी के गुणों को दर्शाता है।

चिन्‍मय नाम

अगर आपको अपने बेटे के लिए ‘च’ अक्षर से नाम चाहिए, तो आप भगवान राम के चिन्‍मय नाम पर विचार कर सकते हैं। चिन्‍मय नाम का अर्थ होता है जिसके पास पूर्ण ज्ञान हो। यह नाम व्‍यापक समझ और ज्ञान को समाहित करता है। यह नाम देकर आप अपने बच्‍चे को जिज्ञासु बना सकते हैं और उसमें सीखने की तीव्र इच्‍छा पैदा कर सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

आदिव नाम

आदिव नाम का मतलब होता है नाजुक, संवेदनशील, सौम्‍यता एवं सहानुभूति की भावना। अपने बेटे को यह नाम देकर आप उसे जन्‍म से ही दयालु और विनम्र बना सकते हैं। भगवान राम में ये दोनों गुण थे। यह नाम सहजता और विचारशील व्‍यवहार को दर्शाता है।

अनिक्रत और भुवन नाम

आपके बेबी बॉय के लिए अनिक्रत नाम भी बहुत सुंदर रहेगा। इस नाम के बारे में आपने कम ही सुना होगा। यह नाम भगवान राम के नाम से उत्‍पन्‍न हुआ है और इसका अर्थ होता है ऊंची जाति में जन्‍म लेने वाला पुत्र। वहीं भुवन नाम भी बहुत अच्‍छा है। इस नाम का मतलब होता है दुनिया, संसार या ब्रह्मांड। यह नाम अस्तित्‍व की विशालता और व्‍यापक प्रकृति का प्रतीक है।

दक्ष और एकाक्ष नाम

ये दोनों नाम एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं और दोनों ही नाम बहुत सुंदर हैं। दक्ष नाम का मतलब होता है कुशल या सक्षम। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार ब्रह्मा जी के पुत्र का नाम दक्ष ही था।

बात करें, एकाक्ष नाम की तो यह नाम विलक्षण दृष्टि वाले व्‍यक्‍ति का प्र‍तिनिधित्‍व करता है। यह नाम अपने लक्ष्‍यों और कर्तव्‍यों के प्रति दृढ़ संकल्‍प और प्र‍तिबद्धता को दर्शाता है।

हितांश नाम

जिन लोगों को ‘ह’ अक्षर से कोई सुंदर सा नाम चाहिए, वे हितांश नाम देख सकते हैं। हितांश नाम का अर्थ होता है शुभचिंतक, दया, परोपकार और दूसरों की खुशी का ख्‍याल रखने वाला व्‍यक्‍ति। यह नाम देखभाल और सहानुभूति की भावना को दर्शाता है। भगवान राम स्‍वयं सभी प्राणियों के प्रति दया और सुरक्षा का भाव रखते थे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

ईवान नाम

ईवान का अर्थ होता है अद्भुत शासक। यह नाम उल्‍लेखनीय गुणों वाले नेता का प्रतीक है। यदि आप अपने बच्‍चे के अंदर अद्भुत नेतृत्‍व करने की क्षमता विकसित करना चाहते हैं, तो उसे ईवान नाम दे सकते हैं। भगवान शिव को भी ईवान नाम से जाना जाता है।

जितेंद्र नाम

एक ज़माने में लड़कों के लिए जितेंद्र नाम को बहुत पसंद किया जाता था। जितेंद्र का अर्थ होता है जिसने इंद्रियों पर विजय प्राप्‍त कर ली हो। यह नाम आत्‍म-नियंत्रण और अपनी इंद्रियों पर महारत हासिल करने से जुड़ा है।

कियान नाम

कियान नाम का मीनिंग होता है ईश्‍वर की कृपा। यह नाम आध्‍यात्मिकता और दैवीय कृपा का प्रतीक है। आजकल कियान जैसे नाम बहुत पसंद किए जाते हैं। आप अपने बेटे के लिए कियान नाम भी चुन सकते हैं।

मनविक नाम

यह नाम सीधे तौर पर भगवान राम से जुड़ा हुआ नहीं है। मनविक नाम मन और विक के संयोजन से बना है जिसमें विक का अर्थ है प्रगति करना या जीतना। इस तरह मनविक नाम का अर्थ हुआ जिसके पास विजयी और प्रगतिशील मन या दिमाग हो।

प्रणीत नाम

अगर आप अपने बेटे के लिए प अक्षर से शुरू होने वाले नाम देख रहे हैं, तो आप प्रणीत नाम पर विचार कर सकते हैं। प्रणीत नाम शांत और संयमित भाव को दर्शाता है। भगवान राम में ये दोनों ही गुण थे। यह नाम देकर आप अपने बेटे में शांति और स्थिरता का गुण ला सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न. भगवान राम का अनोखा नाम क्‍या है?

उत्तर. मां कौशल्‍या का पुत्र होने की वजह से भगवान राम को कौशलेय कह कर पुकारा जाता है।

प्रश्न. श्री राम का असली नाम क्‍या है?

उत्तर. भगवान राम का असली नाम दशरथ राघव है।

प्रश्न. क्‍या राम एक अच्‍छा नाम है?

उत्तर. यह एक मज़बूत और शक्‍तिशाली नाम है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

वृषभ राशि में विराजमान होंगे बुध, किसी को बिज़नेस में होगा नुकसान तो किसी को होगा तगड़ा मुनाफा

ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बुध ग्रह बुद्धि, संचार कौशल और निर्णय लेने की क्षमता पर शासन करते हैं। हमारे बात करने का तरीका, धारणा और प्रतिक्रिया को बुध ग्रह ही आकार देता है। मिथुन और कन्या राशि पर बुध ग्रह का शासन होता है और इस ग्रह को हमारी सामूहिक चेतना में गहरा बदलाव लाने के लिए भी जाना जाता है।

31 मई 2024 को बुध का एक महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। इस दौरान बुध वृषभ राशि में 12:02 पर गोचर कर जाएंगे। बुध के इस गोचर का मानव जीवन के हर पहलू पर प्रभाव पड़ेगा। सभी राशियों के स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम जीवन, आर्थिक जीवन और सेहत एवं बिज़नेस पर इस गोचर का असर देखने को मिलेगा। कुछ राशियों के लिए यह गोचर सकारात्‍मक फल लेकर आएगा, तो वहीं कुछ राशियों के लिए यह गोचर नकारात्‍मक साबित होगा।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि बुध के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों को अपने बिज़नेस में मुनाफा होगा और किन राशियों के जातकों को व्‍यवसाय के क्षेत्र में घाटा होने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इन राशियों का बिज़नेस रहेगा ठप्‍प

मेष राशि

अगर आपकी मेष राशि है और आप व्‍यापार करते हैं, तो इस गोचर के दौरान आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको नुकसान होने की भी आशंका है। इसके साथ ही व्‍यापारियों के विकास एवं प्रगति की रफ्तार भी धीमी पड़ जाएगी। कुल मिलाकर मेष राशि के लोगों का व्‍यापार इस समय ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के व्‍यापारियों के लिए भी बुध का यह गोचर मुश्किल साबित होगा। आपको इस समय अपने बिज़नेस के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस दौरान अपने बिज़नेस में आर्थिक नुकसान होने की भी आशंका है। वहीं अपने बिज़नेस को बढ़ाने के आपके प्रयास भी विफल होते नज़र आ रहे हैं। इस स्थिति में आपको अपने व्‍यापार में कम मुनाफा या लाभ होने की उम्‍मीद है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

यदि आपकी सिंह राशि है, तो इस समय आपको भी अपने बिज़नेस को लेकर सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। आप इस दौरान अपनी ही उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में चुनौतियों को पार करने और सफलता पाने में दिक्‍कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आप अपने बिज़नेस में कुछ बेहतर करना चाहते हैं, तो आप अपनी रणनीतियों को बदलने का प्रयास करें। इसकी मदद से आप अपने बिज़नेस में कुछ बेहतर कर सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

तुला राशि

तुला राशि के व्‍यापारियों के लिए भी यह समय उचित व अनुकूल नहीं है। आपके सामने अचानक से विपरीत परिस्थितियां आ सकती हैं जिसकी वजह से आपको आर्थिक असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। धन के मामले में आपके सामने कुछ चुनौतियां भी आ सकती हैं। इस समय किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

जिन राशि के लोगों को बुध के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर अपने बिज़नेस में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, उसमें वृश्विक राशि का नाम भी आता है। इस समय आपके प्रतिद्वंदी आपको कड़ी टक्‍कर दे सकते हैं। इसकी वजह से आपको कम मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। आपको व्‍यापार के क्षेत्र में अचानक से असफलता मिलने की भी आशंका है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के लोगों को इस समय बिज़नेस में मध्‍यम मुनाफा होने की उम्‍मीद है लेकिन इसके साथ ही इन्‍हें प्रगति के मार्ग में कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि आप अपने बिज़नेस का विस्‍तार करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए सही रणनीति और प्रभावी मैनेजमेंट की ज़रूरत है। इस तरह व्‍यापार के क्षेत्र में आपके प्रयास भी सफल हो सकते हैं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

इन राशियों को बिज़नेस में होगा मुनाफा

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को इस समय व्‍यापार के क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने के योग हैं। आपको इस समय अच्‍छा मुनाफा होने की संभावना है। कॉर्पोरेट क्षेत्र में अच्‍छे रिश्‍ते बनाए रखने की वजह से आपको सफलता एवं लाभ प्राप्‍त होगा। आप अपनी समझदारी और दक्षता से अपने कार्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के व्यापारियों को इस समय उच्‍च मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आप कोई नया बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं और आपको अपने इस नए व्‍यवसाय में सफलता भी मिलेगी। व्‍यापारी अपने बिज़नेस के लिए नई रणनीतियां बनाते हुए नज़र आएंगे। इसके साथ ही अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे। इस दौरान व्‍यापारियों को अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के व्‍यापारियों के लिए बुध का यह गोचर उत्तम और फलदायी साबित होगा। आपको इस दौरान अत्‍यधिक रिटर्न और नए अवसर मिलने की संभावना है। इससे आपका मन प्रसन्‍न और संतुष्‍ट रहेगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध के वृषभ में प्रवेश से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन 4 राशियों को नहीं होगी धन-दौलत की कमी!

बुध गोचर 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध को “ग्रहों के राजकुमार” का दर्जा प्राप्त है जो मनुष्य जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे कि वाणी, बुद्धि, तर्क और व्यापार आदि क्षेत्रों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में, इनके गोचर या राशि में परिवर्तन से बनने वाले शुभ-अशुभ योगों का असर लोगों के जीवन पर दिखाई देता है। अब जल्द ही बुध महाराज अपनी राशि में बदलाव करते हुए वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं और फलस्वरूप, यह एक शुभ योग का निर्माण करेंगे। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको बुध के वृषभ में प्रवेश से बनने वाले योग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा, हम आपको रूबरू करवाएंगे कि किन 4 राशियों को मिलेंगे सकारात्मक परिणाम। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध गोचर से बनेंगे लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग 

बुद्धि के कारक ग्रह बुध मंगल की राशि मेष से निकलकर 31 मई की दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। जब बुध देव वृषभ में गोचर करेंगे, तो वहां पहले से ही शुक्र, सूर्य और गुरु विराजमान होंगे। ऐसे में, बुध शुक्र, गुरु और सूर्य के साथ युति करेंगे। इस क्रम में, बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्णाम होगा, तो वहीं बुध और शुक्र मिलकर लक्ष्मी नारायण योग बनाएंगे। 

शुक्र और गुरु की मौजूदगी से गजलक्ष्मी राजयोग पहले से वृषभ राशि में निर्मित है। इसके अलावा, चार ग्रह एक राशि में एक साथ होने से चतुर्ग्रही योग भी बनेगा और इस योग के शुभ प्रभाव की वजह से चार राशियों को अपने जीवन में चार गुना फल की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं वह राशियां।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध गोचर से वृषभ में बनेंगे 3 बड़े राजयोग, इन 4 राशि वालों के लिए साबित होंगे बेहद भाग्यशाली

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा। इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में हर कदम पर अपने वरिष्ठों का साथ और उनका सहयोग मिलेगा। इन लोगों को नौकरी के बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति होगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बुध गोचर से बनने वाले शुभ योगों से अपार लाभ मिलने की संभावना है। इन्हें नई नौकरी के भी अवसर प्राप्त होंगे और बता दें कि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। ऐसे में, आपकी आय में भी ख़ूब वृद्धि होगी।

तुला राशि

तुला राशि वालों को बुध गोचर से बनने वाले शुभ योग करियर के क्षेत्र में अपार लाभ प्रदान करेंगे। साथ ही, कार्यस्थल में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को करियर में तरक्की मिलने के आसार है और जो नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, वह इस समय ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि इस अवधि में आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की आशंका है, लेकिन आय भी अच्छी रहेगी जिससे आय और व्यय में संतुलन बना रहेगा। जो लोग व्यापार के क्षेत्र में नए आइडिया पर काम करेंगे, उन्हें भविष्य में अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। लेकिन, आपको सेहत के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि इस समय आपको स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। साथ ही, खानपान पर भी नज़र बनाए रखें।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर उत्तम रहेगा। इन लोगों को आर्थिक जीवन के साथ-साथ करियर और व्यापार में भी सफलता की प्राप्ति होगी। वहीं, आपके निजी जीवन के लिए भी समय को शानदार कहा जाएगा। इन जातकों की आय में वृद्धि होगी और परिवार के सदस्य से आपको हर तरह का समर्थन मिलेगा जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इस राशि के विवाह योग्य जातकों को शादी के कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, इन जातकों की आय बढ़ने की संभावना है, लेकिन खर्चें भी बने रह सकते हैं। साथ ही, आप परिवार के साथ किसी यात्रा या फिर ट्रिप पर भी जा सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि वालों को बुध गोचर से निर्मित होने वाले शुभ योग जीवन के विभिन्न पहलुओं में अपार सफलता देने का काम करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके रिश्ते बॉस के साथ अच्छे बने रहेंगे जिनका लाभ आपको नौकरी में मिलेगा। ऐसे में. आपको पदोन्नति मिलने की भी प्रबल संभावना हैं। यह अवधि आपको धन की बचत करने के अवसर प्रदान करेगी। निजी जीवन में आपके रिश्ते पार्टनर के साथ पहले की तुलना में बेहतर होंगे और आप दोनों के बीच आपसी सौहार्द भी बना रहेगा। ऐसे में, आप ख़ुश एवं संतुष्ट दिखाई देंगे। इस दौरान शेयर मार्केट में धन का निवेश करना आपके लिए फलदायी रहेगा और आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य में भी सुधर नज़र आएगा, पुराने रोगों से निजात मिलेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. बुध का वृषभ राशि में गोचर क्या धनु राशि के लिए शुभ रहेगा? 

उत्तर 1. हाँ, धनु राशि के जातकों के लिए बुध का यह राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा।

प्रश्न 2. ज्योतिष में बुध का क्या महत्व है?

उत्तर 2. बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, तर्क और व्यापार के कारक ग्रह हैं।

प्रश्न 3.  जून 2024 में वृषभ राशि में कुल कितने ग्रह मौजूद होंगे?

उत्तर 3. जून माह में वृषभ राशि में सूर्य, गुरु, शुक्र और बुध ग्रह उपस्थित होंगे।

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में गोचर बरपाएगा कहर, राहत के लिए करें इन चीज़ों का दान!

वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह को नवग्रहों के राजा कहा जाता है जो संसार को अपनी रोशनी से जीवन देते हैं। वहीं, हिंदू धर्म में सूर्य को देवता के रूप में पूजा जाता है। ऐसे में, सूर्य देव की स्थिति, दशा या राशि में होने वाले परिवर्तन का संसार पर असर दिखाई देता है और अब यह नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में गोचर के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, क्या होता है नौतपा और किस दिन से हो रही है इसकी शुरुआत? सूर्य के प्रकोप से बचने के लिए किन चीज़ों का दान करें आदि के बारे में भी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे। सबसे पहले जानते हैं सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में गोचर के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में गोचर: तिथि एवं समय 

ज्योतिष के अनुसार, सूर्य महाराज हर साल ग्रीष्म ऋतु के ज्येष्ठ मास में रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं। बता दें कि इस नक्षत्र में सूर्य देव लगभग 15 दिनों तक रहते हैं। वर्ष 2025 में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में गोचर 25 मई 2024, शनिवार की रात 03 बजकर 27 मिनट पर होगा और वह इस नक्षत्र में 08 जून 2024 तक रहेंगे। पंचांग के अनुसार देखें तो, यह कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य ग्रह के रोहिणी नक्षत्र में गोचर के साथ ही नौतपा का आरंभ हो जाएगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

क्या होता है नौतपा?

जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे, उस समय से ही नौतपा की शुरुआत हो जाएगी। नौतपा यानी कि नौ दिन, इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधे पड़ती हैं और ऐसे में, भयंकर गर्मी पड़ेगी और तापमान भी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा। इस साल नौतपा योग की शुरुआत 25 मई से होगी और इसका समापन 02 जून को हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, भारत के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। 

शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ मास में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से गर्मी बढ़ती है क्योंकि रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा हैं इसलिए जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो चंद्रमा की शीतलता कम हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप, धरती पर 9 दिनों तक भीषण गर्मी होती है और सिर्फ इतना ही नहीं, इन नौ दिनों में सूर्य पृथ्वी के बेहद करीब आ जाते हैं जिससे धरती के तापमान में बढ़ोतरी होती है। जब सूर्य आद्रा नक्षत्र के प्रवेश करेंगे, उस समय बारिश की बूंदें धरती को गर्मी से राहत दिलाएगी। हालांकि, इस अवधि में सूर्य उपासना करना फलदायी रहता है। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

नौतपा के दौरान इन चीज़ों का करें दान

जल का दान:

नौतपा के दौरान जल दान को विशेष माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक नौतपा में जल का दान करते हैं, उनके पाप नष्ट होते हैं और मोक्ष प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं। इसके अलावा, ग्रहों की भी शांति होती है। जिन जातकों की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ हैं,उनके लिए नौतपा के दौरान जल दान करना फलदायी रहता है। 

दही का करें दान 

ज्योतिष के अनुसार, नौतपा में दही दान करना बेहद शुभ रहता है। दही को बहुत पवित्र माना जाता है और दही का दान करने से मनुष्य के पाप कटते हैं। साथ ही, लंबे समय से परेशान कर रहे रोगों से छुटकारा मिलता है और स्वास्थ्य में सुधार आता है। वहीं, दही के दान से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती है। 

करें भोजन का दान 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नौतपा के नौ दिनों के दौरान भोजन दान करना शुभ माना गया है। भोजन के दान से कुंडली में ग्रह मजबूत होते हैं और जातक को देवी अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में, मनुष्य को अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होती है। 

वस्त्र का दान 

नौतपा के दौरान जातक अपने सामर्थ्य के अनुसार वस्त्र का दान भी कर सकता है और ऐसा करने से बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं। जीवन में चल रही तमाम परेशानियों का अंत हो जाता है और ख़ुशियाँ आपके जीवन में दस्तक देती हैं। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

नौतपा में भूलकर भी न करें ये काम  

  • नौतपा में गर्मी बढ़ने की वजह से इस दौरान यात्राओं से बचना चाहिए। 
  • इस दौरान तेज़ मिर्च-मसाले और तली-भूनी चीजों के सेवन से परहेज़ करना चाहिए। 
  • इन नौ दिनों में मांस-मदिरा का सेवन करने से भी बचें। 
  • नौतपा  अवधि में तूफान और आंधी आने की आशंका काफ़ी ज्यादा होती है। 
  • नौतपा में बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • इस दौरान आंधी, तूफान और लू की संभावना अत्यधिक होती है इसलिए नौतपा में शादी, मुंडन आदि मांगलिक कार्यों को करने से बचें। 

नौतपा के दौरान क्या करें?

  • नौतपा में हल्का भोजन करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। 
  • इस दौरान किसी मिट्टी के बर्तन में जल भरकर पक्षियों के लिए रखें। ऐसा करना लाभदायी रहता है। 
  • इन नौ दिनों में राहगीरों को जल का सेवन करवाना शुभ होता है। 
  • शिवलिंग पर जल अर्पित करें और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. नौतपा क्या है?

उत्तर 1. नौतपा ऐसे नौ दिन होते हैं जब गर्मी अपने चरम पर होती है। 

प्रश्न 2. सूर्य किस नक्षत्र में गोचर करेंगे?

उत्तर 2. यह चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं।

प्रश्न 3. नौतपा में क्या करें?

उत्तर 3. नौतपा में सूर्य उपासना, जल और ठंडी चीज़ों का दान करना चाहिए। 

साप्ताहिक राशिफल (27 मई से 02 जून): जाते-जाते मई का महीना इन राशियों को दे जाएगा बड़ी सौगात!

वैदिक ज्योतिष पर आधारित अपना यह खास राशिफल विशेष ब्लॉग लेकर एस्ट्रोसेज एक बार फिर आपके सामने हाजिर है। इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर इस सप्ताह कौन से अनुकूल और प्रतिकूल परिणाम नजर आने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस विशेष ब्लॉग में इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है।

इसके साथ इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त, बैंक अवकाश, जन्मदिन की जानकारी, आदि भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से दे रहे हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास और बेहद दिलचस्प ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं कि आने वाले सात दिनों के लिए हिंदू पंचांग क्या कहता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

हिंदू पंचांग की गणना और ज्योतिष दृष्टि से बात करें तो यह सप्ताह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत ज्येष्ठ माह में प्रारंभ होने वाला है। वहीं इस सप्ताह का समापन रविवार 2 जून को कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रेवती नक्षत्र के तहत ज्येष्ठ माह में हो जाएगा।

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहार

कई बार अपने जीवन की व्यस्तता के चलते हम सप्ताह में मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में भूल जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ना हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम अपने इस राशिफल ब्लॉग में आने वाले सात दिनों के दौरान मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी आपको प्रदान करते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 27 मई से 2 जून के इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार किए और मनाए जाएंगे।

  • 28 मई मंगलवार अग्नि नक्षत्र समाप्त 
  • 30 मई गुरुवार कलाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 
  • 31 मई शुक्रवार विश्व तंबाकू निषेध दिवस 
  • 1 जून शनिवार हनुमान जयंती तेलुगू* 
  • 2 जून रविवार अपरा एकादशी

हम उम्मीद करते हैं कि यह त्यौहार और व्रत आपके जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आयें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर

ग्रहों का वैदिक ज्योतिष में विशेष महत्व बताया जाता है। इसका कारण यही है कि ग्रहों की चाल और दशा व्यक्ति के जीवन को प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित अवश्य करती है और यही वजह है कि ज्योतिष के जानकार ग्रहों की चाल और दशा पर बारीक नजर बनाकर रखते हैं और उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी बातों की जानकारी रखते हैं। 

बात करें मई के इस आखिरी सप्ताह में लगने वाले ग्रहण और गोचर की तो इस सप्ताह में कुल तीन गोचर होने वाले हैं जिनमें से पहले बुध का गोचर होगा। इस दौरान बुध वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। यह गोचर 31 मई को होगा। इसके ठीक अगले दिन 1 जून को मंगल का गोचर होगा जब मंगल मेष राशि में गोचर कर जाएगा। इसके बाद 2 जून को बुध वृषभ राशि में ही अस्त हो जाएगा। ऐसे में इस सप्ताह ग्रहों का यह तीन अहम परिवर्तन होने वाला है। बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

27 मई से 2 जून 2024: विवाह मुहूर्त 

बात करें विवाह मुहूर्त की तो मई के साथ-साथ जून के महीने में भी कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं होने वाला है। इसका कारण यही है कि इस दौरान शुक्र अस्त हैं। 16 जुलाई के बाद एक बार फिर से विवाह मुहूर्त प्रारंभ हो जाएंगे।

27 मई से 2 जून 2024: बैंक अवकाश

बैंक अवकाश की बात करें तो, यह वह दिन होते हैं जब बैंक से संबंधित काम करने के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। अर्थात इस दिन बैंक बंद होते हैं। बात करें 27 मई से 2 जून के बीच पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तो इस सप्ताह में सिर्फ एक दिन बैंक अवकाश पड़ने वाला है और यह है 2 जून 2024 रविवार का दिन इस दिन तेलंगाना फॉरमेशन डे है और इसका अवकाश तेलंगाना में होता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

27 मई से 2 जून के बीच जन्मे सितारे 

अपने आखिरी और सबसे खास सेगमेंट में हम बात करते हैं कथित सप्ताह के दौरान जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव के बारे में। यहां पर हम बात करने जा रहे हैं 27 मई से 2 जून के बीच जन्म लेने वाले लोगों की तो अक्सर देखा गया है कि इस महीने जन्म लेने वाले लोग बेहद ही विचारवान होते हैं और उनके विचारों में बेहद ही स्पष्टता होती है, उनकी कल्पना शक्ति शानदार होती है। 

इन्हें पार्टी या किसी भी जगह पर जहां पर बहुत सारे लोग हैं वहाँ आकर्षण का केंद्र बनना पसंद होता है और खुद की चर्चा हो तो इन्हें और भी ज्यादा अच्छा लगता है। अक्सर देखा गया है यह अपने जीवन में दिमाग के बजाय अपने दिल की सुनते हैं। यह महत्वाकांक्षी होते हैं, सपने देखते हैं और उसे पूरा करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। इनके बारे में यह भी कहा जाता है कि यह लोग अपने काम से बहुत जल्दी ऊब जाते हैं। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कहीं भी बंधकर या किसी एक ही तरह का काम लंबे समय तक इनसे नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा यह लोग अपने जीवन में किसी भी तरह का शॉर्टकट लेने से बचते हैं। अपने हर एक काम में अपना बेस्ट देते हैं और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। खुद को अच्छे से मोटिवेट करना भी यह लोग जानते हैं। ऐसे में विपरीत परिस्थिति में भी यह अपना धैर्य और संयम बनाए रखते हैं और इसी के दम पर यह अपने जीवन में अपार सफलता हासिल करते हैं।

अब बात करें इस सप्ताह के दौरान जन्म लेने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन की तो, 

27 मई फराज खान 

28 मई काएली मिनोग 

29 मई पंकज कपूर अनुप्रिया गोइंका 

30 मई परेश रावल 

31 मई सोभिता धुलीपाल 

01 जून आर माधवन 

02 जून मणि रत्नम अदिति सिंह शर्मा 

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी से अपेक्षा से ज्यादा, भरपूर प्रेम और सहयोग की प्राप्ति ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से, बेहतर महसूस करेंगे। बावजूद इसके आने वाले ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह ऐसी कई संभावना बनेंगी, जब आपको रोमांस के लिए पर्याप्त और कई शुभ ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का समय, आपके प्रेम विवाह के योग बनाएगा….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी क्षमता से ज़्यादा कार्य करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान आपके शरीर …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका लवमेट आपकी विश्वसनीयता की परीक्षा ले सकता है और आप उस ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाते ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक समय बिता पाएंगे। उनके साथ दूर ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अभी तक अपनी जिस ऊर्जा को आप खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह आपके पास भरपूर ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता है। ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों और आउटडोर गतिविधियों में …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप खुद को अवसाद या तनाव से ग्रस्त महसूस करेंगे। जिसके कारण आपके मन में कई …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि आप एक दूसरे के …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपका भविष्यफल संकेत देता है कि आपके द्वारा अधिक वसायुक्त भोजन का परहेज करना तथा आपकी …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य को अच्छा रखने में आपकी मदद करेगा। इसलिए इस दौरान आपको एक्सरसाइज ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपके मन में प्रेम और रोमांस को लेकर, कई प्रकार के विचार उत्पन्न होते ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस दौरान आप प्रत्येक कार्य को पूरी शक्ति के …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

आप जो अभी तक अपने जीवन में, सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव कर रहे थे, उसमें कुछ ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम से करनी होगी। इस दौरान अपने …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

किसी भी ख़ास व्यक्ति से दिल की बात कहना इस सप्ताह, आपके लिए प्रतिकूल साबित हो …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. इस सप्ताह का कुंभ राशिफल क्या है?

उत्तर 1.   ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है।

प्रश्न 2. मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल क्या है?

उत्तर 2. बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकता है।

प्रश्न 3. मकर राशि वाले का आज का भविष्य क्या है?

उत्तर 3. ये सप्ताह स्वास्थ्य को अच्छा रखने में आपकी मदद करेगा।

प्रश्न 4. इस सप्ताह मीन राशि वालों के लिए क्या हो रहा है?

उत्तर 4. इस सप्ताह आपको अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम से करनी होगी।

शुक्र की राशि में आने पर बुध चमकाएंगे इन तीन लोगों का करियर, तरक्‍की चूमने लगेगी कदम

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर करने पर देश-दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था और शेयर मार्केट आदि पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही इससे मानव जीवन भी प्रभावित होता है। जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उनके इस स्‍थान परिवर्तन के कारण सभी राशियों के जीवन के विभिन्‍न पहलुओं पर असर पड़ता है। राशियों पर गोचर का अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव रहता है।

मनुष्‍य के करियर, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम संबंध, व्‍यवसाय और आर्थिक जीवन जैसे लगभग हर पहलू पर गोचर का असर पड़ता है और आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मई माह में होने वाले बुध के गोचर से किन राशियों के करियर में प्रगति की रफ्तार तेज होगी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब और किस राशि में हो रहा है बुध का गोचर

31 मई 2024 को बुध वृषभ राशि में 12:02 पर गोचर करने वाले हैं। वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र देव हैं। बुध और शुक्र के बीच मैत्री संबंध है और अपने मित्र की राशि में प्रवेश करने पर बुध लोगों को ज्‍यादातर लाभ पहुंचाएंगे।

ज्‍योतिष में बुध को प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, आर्थिक लाभ और कला का कारक माना गया है। वहीं दूसरी ओर बुध को बुद्धि और संचार कौशल का ग्रह बताया गया है। जब किसी राशि या भाव में ये दो ग्रह एक साथ विराजमान होते हैं, तब जातक की रचनात्‍मकता में वृद्धि होती है और रोमांस के प्रति उसकी रुचि बढ़ जाती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि में बुध के गोचर के प्रभाव

वृषभ राशि में बुध ग्रह संचार कौशल और बौद्धिक क्षमता को प्रदर्शित करते हैं। ये जातक अच्‍छे लेखक, वक्‍ता, पत्रकार और रिपोर्टर या सेल्‍समैन बन सकते हैं। बुध जातक को एक बिज़नेसमैन की तरह सोचना सिखाता है जो एक समय पर कई चीज़ों को संभाल सकता है और जिसकी बात करने की क्षमता उच्‍च स्‍तर की होती है। ये किसी भी चीज़ या काम को बहुत जल्‍दी सीख लेते हैं और इनकी याद रखने की क्षमता भी बेहतरीन होती है। इसकी मदद से इन्‍हें एक सफल व्‍यक्‍ति बनने में मदद मिलती है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ज्‍योतिष में बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व है और बुध के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को करियर के क्षेत्र में उन्‍नति मिलने की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्‍योतिष में बुध ग्रह का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में बुध को बुद्धि, संचार कौशल और तर्क का कारक ग्रह माना गया है। यह ग्रह हमारी मानसिक क्षमता, सीखने के कौशल, वाणी और लेखन कौशल को प्रभावित करता है। बुध को देवताओं का संदेशवाहक कहा जाता है और यह ग्रह जिज्ञासा और सेंस ऑफ ह्यूमर को प्रदर्शित करता है।

जब बुध ग्रह मज़बूत स्थिति में होता है, तो व्‍यक्ति प्रतिभाशाली, तेज-तर्रार और महान वक्‍ता बनता है। वहीं अगर बुध कमज़ोर हो, तो जातक मानसिक और शारीरिक रूप से अस्‍वस्‍थ रहता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्‍की

कन्‍या रा‍शि

बुध के वृषभ राशि में गोचर करने के दौरान जिन लोगों को अपने करियर में लाभ मिलने की संभावना है, उसमें सबसे पहले कन्‍या राशि का नाम आता है। इस समय कन्‍या राशि के लोग अपने करियर को लेकर बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं और इन अवसरों को पाकर आपका मन बेहद प्रसन्‍न रहेगा। इससे आपको संतुष्टि भी मिलेगी। इस गोचर की सहायता से आप अपने काम में उच्‍च सिद्धांतों को प्राप्‍त करने में सफल होंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

मकर राशि के लोगों को भी बुध के वृषभ राशि में गोचर करने से करियर के क्षेत्र में लाभ प्राप्‍त होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में उल्‍लेखनीय वृद्धि करेंगे और आपको प्रगति करने के कई अवसर भी प्राप्‍त होंगे। आपको विदेश से भी कोई अच्‍छा मौका मिल सकता है। आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। अपने प्रयासों के सफल होने की वजह से आप प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

यदि आपकी मीन राशि है, तो आप समझ लें कि इस समय आपको भी अपने कार्यक्षेत्र में लाभ होने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आपके कार्यक्षेत्र में कोई सकारात्‍मक बदलाव होने की भी उम्‍मीद है। करियर के क्षेत्र में बेहतर अवसरों की तलाश में आप विदेश का रुख भी कर सकते हैं। आप वर्तमान में जिस पद पर काम कर रहे हैं, उसमें भी कोई बदलाव आ सकता है। हालांकि, आपको घबराने या चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्‍योंकि ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

100 साल बाद बुध के गोचर से बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, वृषभ सहित इन 4 लोगों की पलटने वाली है किस्मत!

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह समय-समय पर एक निश्चित अवधि के दौरान अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं। कई बार एक साथ दो या दो से अधिक ग्रह राशि दूसरी राशि में गोचर करते हुए एक ही राशि में विराजमान हो जाते हैं और इससे ग्रहों की युति बनती है। ऐसी ही युति मई महीने के आखिरी दिनों में यानी 31 मई को होने जा रहा है। दरअसल बुद्धि, तर्कशक्ति, व्यापार, वाणी, तकनीक के कारक और ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वृषभ राशि में पहले से ही सूर्य, शुक्र और गुरुदेव बृहस्पति मौजूद हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

ऐसे में, इन ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। चतुर्ग्रही योग को बहुत अधिक शुभ योग माना जाता है। चार प्रमुख ग्रहों के संयोग से बना इस योग का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ जातकों की किस्मत इस अवधि खुल सकती है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

चतुर्ग्रही योग से इन जातकों को होगा धन लाभ

मेष राशि

बुध के गोचर से बन रहा चतुर्ग्रही योग आपकी आय में वृद्धि के नए स्रोत भी लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपका सारा ध्यान बेहतर भविष्य के निर्माण पर केंद्रित होगा। इस अवधि में आपको काम के सिलसिले से काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें विदेश यात्रा भी शामिल होगी। करियर की बात करें, तो आप नौकरी में शीर्ष तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते नज़र आ सकते हैं और आपको अपने प्रयासों में भी सफलता प्राप्त होगी। इस अवधि में आपको बाहर से भी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो कि आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे। 

इस दौरान पदोन्नति या फिर कोई विशेष इंसेंटिव मिलने के योग बन रहे हैं और यह आपके बेहतरीन कौशल की वजह से आपको मिल सकता है। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो अच्छा लाभ कमाने के लिए आप कार्यों को बहुत सोच-समझकर करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे। आर्थिक रूप से, देखा जाए तो इस अवधि आपको धन लाभ होगा। ऐसे में, आप काफ़ी बचत करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके अंदर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के इच्छुक रह सकते हैं। इस शुभ योग के दौरान आप रिश्ते में प्रेम और तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा। यह जातक जीवनसाथी के साथ सुखद लम्हें बिताएंगे जिसके चलते आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

इस अवधि में वृषभ राशि के जातकों को नए अवसरों को प्राप्ति होगी जो आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएंगे। आपका सारा ध्यान काम पर होगा और इसके परिणामस्वरूप, आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा, आप कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता हासिल करना चाहेंगे और आपका ध्यान इस लक्ष्य को पाने पर केंद्रित होगा। करियर के क्षेत्र में, आप जो भी काम कर रहे हैं या फिर जिस काम में भी सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें आपकी रुचि पैदा होगी और आप मन लगाकर काम करेंगे। इसके अलावा, आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। साथ ही, आपको बाहर से भी नौकरी के कई अवसर भी मिल सकते हैं। आप अपने काम को इस तरह से करेंगे कि कार्यक्षेत्र में आपकी छवि एक टीम लीडर के रूप में उभरकर सामने आएगी।

जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय शेयर मार्केट व सट्टा बाजार के माध्यम से धन अर्जित करने के लिए शानदार रहेगा। इस अवधि में आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, कन्या राशि के जातक इस समय अच्छा पैसा कमाते हुए नज़र आएंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आप रिश्ते में पार्टनर के साथ संतुष्ट दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों का रिश्ता प्रेम और सद्भाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप उत्साह और ऊर्जा बनाए रखेंगे, जिसके चलते आप अपनी सेहत को फिट बनाए रखने में सक्षम होंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

बुध के गोचर से बन रहे चतुर्ग्रही योग कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही शानदार साबित होगा। इस अवधिक आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी जिसका आप अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। इस अवधि में आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। करियर की बात करें तो, आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं जो आपकी इच्छाओं के साथ-साथ लक्ष्यों को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध होंगे।

जिन लोगों का अपना व्यापार हैं, उनके लिए यह अवधि शुभ रहेगी क्योंकि इस समय आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, भाग्य आपका हर कदम पर साथ देगा। ऐसे में, आपको पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने के भी मौके मिलेंगे। साथ ही, आप विदेश के माध्यम से भी धन कमा सकते हैं। आपका रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मधुर बना रहेगा। ऐसे में, आप अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आपकी सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपके भीतर ऊर्जा और उत्साह का परिणाम हो सकती है। ऐसे में, आपके लिए ध्यान और योग करना फलदायी साबित होगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस शुभ योग से बहुत अधिक लाभ होगा। आपको इस अवधि नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। ऐसे अवसर आपको संतुष्टि देने का काम करेंगे। साथ ही, आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने के भी योग बनेंगे जिसके चलते आप ख़ुश दिखाई देंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार हैं। साथ ही, बिज़नेस के क्षेत्र में बनाई गई नई रणनीतियां आपके लिए फलदायी रह सकती हैं। आर्थिक जीवन की बात करें, आप इस अवधि धन कमाने और बचत करने में सक्षम होंगे। आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, वृश्चिक राशि वाले अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार लम्हें बिताएंगे और उनके साथ हंसी-मज़ाक करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में, आप दोनों के बीच की आपसी समझ मज़बूत होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस समय आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान देंगे , जिसके चलते आप फिट और स्वस्थ महसूस करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. चतुर्ग्रही योग क्या होता है?

उत्तर 1.  बुध, सूर्य, शुक्र और गुरुदेव की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है।

प्रश्न 2. बुध का वृषभ राशि में गोचर कब हो रहा है?

उत्तर 2. बुध का वृषभ राशि में गोचर 31 मई 2024 को हो रहा है।

प्रश्न 3. बुध ग्रह के कारक कौन से हैं?

उत्तर 3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध बुद्धि, व्यापार, वाणी, त्वचा धन का कारक माने जाते हैं।

प्रश्न 4. बुध ग्रह का स्वामी कौन है?

उत्तर 4. बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (26 मई से 01 जून, 2024): कौन सी राशियां होंगी मालामाल और किनके बिगड़ेंगे काम?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के पांचवें महीने मई का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मई का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 26 मई से 01 जून 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: टेन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स 

मेष राशि के जातकों को प्रेम जीवन में किंग ऑफ वैंड्स मिला है जो बता रहा है कि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे की आज़ादी की कद्र करते हैं। ऐसे में, आप रिश्ते में किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं। आप एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं। आप दोनों अपने रिश्ते को इसी तरह रखना चाहते हैं। वहीं, इस राशि के सिंगल जातक अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं और ऐसे में, आप किसी रिश्ते में नहीं आना चाहते हैं।

आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स कह रहा है कि आपको धन कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको अधिक मेहनत करने के साथ-साथ अपने पैसों को अच्छे से मैनेज करने की आवश्यकता होगी। यह जातक अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने से भी नहीं डरते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो इसे अच्छा बनाने के लिए आप अपनी पूरी जान लगा देंगे।

करियर के क्षेत्र में आपको टेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है और यह दर्शा रहा है कि आपका बुरा दौर ख़त्म हो चुका है इसलिए अब आप काम से संतुष्ट दिखाई देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अनेक अवसरों की प्राप्ति होगी जहां आपको नई-नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी। साथ ही, आप खुद को विकसित करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपका करियर तरक्की के मार्ग में आगे बढ़ेगा और आपको पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे।

स्वास्थ्य की बात करें, तो फाइव ऑफ कप्स भावनात्मक उतार-चढ़ाव और समस्याओं की तरफ इशारा कर रहा है जिनका सामना आपको पेशेवर या निजी जीवन में बातचीत की कमी की वजह से करना पड़ रहा है। ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं और इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। 

शुभ दिन: मंगलवार 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्स 

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स 

वृषभ राशि वालों के लिए टू ऑफ वैंड्स कह रहा है कि जहां तक आपके निजी जीवन का सवाल है यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। यह जातक पार्टनर के साथ यादगार समय बिताते हुए नज़र आएंगे और ऐसे में, आप उनके साथ सुखद लम्हें बिताएंगे। इन लोगों को भावनात्मक रूप से अपना रिश्ता मज़बूत करने का समय मिलेगा।

आर्थिक जीवन को देखें, तो किंग ऑफ कप्स कह रहा है कि इन जातकों के पास अपने बिलों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा होगा और ऐसे में, आप जीवन आराम से जीते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, यह लोग अपने पैसों को मैनेज बहुत सोच-विचार कर करेंगे। साथ ही, परिस्थितियों को बेहतर करने के उद्देश्य से आप एक बजट का निर्माण करेंगे। इसके फलस्वरूप, यह हफ़्ता आराम से बीतेगा और आपको किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पेज ऑफ स्वॉर्ड्स को चाहे कितना भी नकारात्मक कार्ड माना जाएगा। लेकिन, करियर के लिए इस कार्ड को हम सकारात्मक कहेंगे। इस सप्ताह करियर के संबंध में आपके विचारों में स्पष्टता देखने को मिलेगी। संभव है कि इस दौरान आपको नई-नई चीज़ें सीखने का मौका मिले और आपको नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है।

नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि आप इस सप्ताह बुखार, सर्दी, एलर्जी, खांसी आदि की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में, यह हफ़्ता आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है इसलिए अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

शुभ दिन: शुक्रवार 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द एम्पेरर 

करियर: फोर ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: एट ऑफ कप्स 

फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि मिथुन राशि वालों का इस सप्ताह सारा ध्यान उस व्यक्ति पर केंद्रित होगा जो आपसे दूर चला गया है। हो सकता है कि आप अपने हाथ से निकल गए अवसरों के बारे में हद से ज्यादा सोच रहे हों और ऐसा करके आप अपना समय बर्बाद कर रहे हों जिसकी वजह से आप अपने पास आने वाले हर अवसर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

आर्थिक जीवन को लेकर द एम्परर कहता है कि इस सप्ताह आर्थिक मामलों का पूरा नियंत्रण आपके हाथों में होगा और ऐसे में, अच्छी खासी मात्रा में धन की बचत कर सकेंगे जिसके चलते आप आर्थिक जीवन में स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे।

करियर को लेकर फोर ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों की स्थिति अपने करियर में अच्छी रहेगी। ऐसे में, आपकी कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम के सदस्य या एक बॉस के रूप में आपके महत्व को समझती है और आपका सम्मान करती है। यह सप्ताह आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है जिसके चलते आप ख़ूब सफलता हासिल करेंगे।

स्वास्थ्य की बात करें, तो एट ऑफ कप्स कहता है कि आप खुद पर संदेह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आप अक्सर तनाव में आ सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि मिथुन राशि वाले किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जिस पर आप विश्वास करते हो इसलिए आपको अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

शुभ दिन: बुधवार

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द फूल

आर्थिक जीवन: द मैजिशियन 

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द फूल बता रहा है कि यह जातक प्रेम के सागर में डूबे रहेंगे और ऐसे में, अपनी भावनाओं को दबाना इनके लिए आसान नहीं होगा। साथ ही, यह कार्ड कमिटमेंट या रिश्ते में आने की संभावना को भी दर्शाता है। इसके अलावा, यह कार्ड यात्राओं को भी प्रतिनिधित्व करता है और इसके परिणामस्वरूप, आप हनीमून या फिर पार्टनर के साथ वीकेंड पर किसी छोटी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, यह जातक किसी का मार्गदर्शन कर सकते हैं या फिर आप किसी व्यक्ति के मार्गदर्शन में रहते हुए आगे बढ़ सकते हैं जिसका लाभ आपको भविष्य में दिखाई देगा।  यह कार्ड करियर के क्षेत्र में आपकी स्थिति को बेहतर करने की तरफ संकेत कर रहा है। संभव है कि आपको अच्छी मात्रा में पैसा कमाने का मौका मिले क्योंकि मैजिशियन आपकी तरक्की और आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण को दर्शाता है। 

टू ऑफ वैंड्स करियर को लेकर बता रहा है कि कर्क राशि के जातकों को यह फैसला लेना होगा कि आपको इस करियर में बने रहना है या फिर एक नई क्षेत्र का चुनाव करना है। साथ ही, आप चाहे तो मौजूदा नौकरी में उसी पद पर बने रह सकते हैं जिस पर आप काम कर रहे हैं। हो सकता है कि आपके सामने ऐसी स्थिति आए जहाँ आपको दो नौकरियों में से किसी एक को चुनना पड़ें। अगर आपकी खुद की कंपनी है, तो आपको चुनाव करना होगा कि इसी राह पर आगे बढ़ना है या फिर पार्टनरशिप में आना है।

आपकी सेहत के लिए थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स को शुभ नहीं कहा जाएगा क्योंकि यह रोग और सर्जरी आदि का प्रतीक माना गया है। इस दौरान आप हताश या फिर निराश महसूस कर सकते हैं जिसकी वजह आपका स्वास्थ्य होने की आशंका है या फिर आपके किसी करीबी का स्वास्थ्य नाज़ुक रह सकता है। यह कार्ड दिल से जुड़े रोगों की तरफ भी संकेत करता है इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

शुभ दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द सन 

करियर: एट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स 

सिंह राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ वैंड्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को अपना रिश्ता बनाए रखने के लिए काफ़ी प्रयास करने होंगे जिसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। हालांकि, यह कार्ड बता रहा है कि आप और आपका पार्टनर काफ़ी मेहनत करेंगे ताकि आपका रिश्ता कायम रहे।

आर्थिक जीवन में द सन धन-धान्य और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।  इस दौरान आपके द्वारा किये गए नए काम या नया निवेश आपको अच्छा धन लाभ देंगे। ऐसे में, आप खुश और आर्थिक जीवन से संतुष्ट दिखाई देंगे।

करियर के क्षेत्र में आपको एट ऑफ वैंड्स मिला है जो आपके पेशेवर जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की तरफ संकेत कर रहा है। इस दौरान आपको व्यापार के संबंध में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सिंह राशि के जातक करियर को लेकर अपनी प्रगति के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। इन लोगों को महसूस हो सकता है कि आपका करियर तेज़ राफ्तेर से आगे बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य की बात करें, तो इन जातकों को टू ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है। यह बता रहा है कि इस दौरान आप हद से ज्यादा सोचने की वजह से प्रभावी फैसले लेने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। 

शुभ दिन: शनिवार

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: जजमेंट 

करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स

कन्या राशि वालों के निजी जीवन के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आप और आपके पार्टनर में से कोई एक अपने कदम रिश्ते से पीछे खींचना चाहता है जो आप दोनों के बीच रिश्ते में खटास की वजह बन सकती है। ऐसे में, आपके रिश्ते से भावनात्मक जुड़ाव नदारद रह सकता है।

आर्थिक जीवन में द जजमेंट आपको सावधान कर रहा है कि जब बात आती है धन से जुड़े मामलों की, तो आपको इस संबंध में फैसले सोच-समझकर लेने होंगे। साथ ही, आपको जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की सलाह दी जाती है। आपके लिए बेहतर होगा कि कोई भी नया निवेश करने या फिर कोई नई खरीदारी करने से पहले आप सारी बातों को स्पष्ट कर लें। 

करियर की बात करें, तो सेवेन ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि नौकरी में आप मज़बूत एवं सुरक्षित स्थान पर होंगे। ऐसे में, आप अपनी योजना के अनुसार तरक्की हासिल करने में सक्षम होंगे। इन जातकों के द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और प्रयास आपके काम के परिणामों में नज़र आएंगे जो आपको सफलता के मार्ग पर ले जाएंगे।

स्वास्थ्य को देखें, तो किंग ऑफ कप्स को एक सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा। इस सप्ताह आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। लेकिन, इन लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए बहुत जरूरी होगा। 

शुभ दिन: बुधवार

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्स

करियर:  टेम्पेरन्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड प्राप्त हुआ है जो यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपको दिल को कोई व्यक्ति पसंद आ गया है और आप उस इंसान को पाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। हालांकि, संभव है कि उस व्यक्ति की आपमें कोई रुचि न हो और ऐसे में, यदि आप उस शख्स के साथ रिश्ते में आना चाहते हैं, तो आपको इसकी डोर अपने हाथों में लेनी होगी।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा। साथ ही, अगर आपने बीते समय में कोई निवेश किया है या फिर भविष्य में करने की सोच रहे हैं, तो उससे आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। टेन ऑफ कप्स को आपके लिए एक शुभ कार्ड माना जाएगा क्योंकि यह कार्ड आपकी बेहतर आर्थिक स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है।

करियर को लेकर टेंपरेंस कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा इसलिए इस अवधि में आप अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही, आप जो हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत और समर्पण आपके सीनियर्स द्वारा देखा जाएगा और वह हर कदम पर आपका साथ देंगे।

इन लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स मिला है जो कि सकारात्मक कहा जाएगा। इन जातकों की सेहत अच्छी बनी रहेगी। अगर आप पहले से किसी रोग या बीमारी से जूझ रहे हैं, तो अब आपको सही इलाज मिल सकेगा जिसके चलते आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। 

शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ़ स्वॉर्ड्स

करियर: फाइव ऑफ़ कप्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन की बात करें, तो वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ऐस ऑफ वैंड्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा। एक लंबे समय तक सिंगल और अकेले रहने के बाद आख़िरकार इस हफ़्ते आप नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं जो कि काफ़ी समय तक चलने वाला रिश्ता होगा। साथ ही, आप दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव भी अच्छा रहने की संभावना है।

इस सप्ताह वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपको धन से जुड़े मामलों में हानि या असफलताओं से जूझना पड़ें और ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं। लेकिन, सोच-समझकर पैसा खर्च करने से और धन से संबंधित फैसले विचार-विमर्श के बाद लेने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

करियर के क्षेत्र में आपको फाइव ऑफ कप्स मिला है और यह दर्शा रहा है कि इस राशि के जातक अपने करियर से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। हो सकता है आप अपने करियर से खुश न हो या फिर परिस्थितियां आपके अनुसार न चल रही हो।  ऐसे में, आपको शांत बैठकर अपने करियर की दिशा को लेकर विचार-विमर्श करना होगा जिससे आप करियर को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकेंगे। 

फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इन लोगों को अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से एक ब्रेक लेना चाहिए ताकि आप कुछ समय अपने साथ बिता सकें। ऐसे में, आपको इस बात का पता लगाना होगा कि आपके जीवन में चल क्या रहा है और आप ज़िन्दगी से क्या चाहते हैं? यह लोग जिन भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं,  उनका असर आपके स्वास्थ्य पर नज़र आ सकता है।

शुभ दिन: शनिवार

धनु राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: द चेरियट 

सिक्स ऑफ कप्स कह रहा है कि इन जातकों के प्रेम जीवन में आपका अतीत लौट कर वापिस आ सकता है। ऐसे में, आपको बीते समय की यादें परेशान कर सकती हैं। हालांकि, आप अच्छे लम्हों को याद कर रहे हो या फिर अपने पार्टनर को याद कर रहे हों।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो टेन ऑफ पेंटाकल्स को सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा। यह अवधि आपके लिए कुछ अच्छी चीज़ें और धन-समृद्धि लेकर आ सकती है। यह कार्ड बता रहा है कि इस हफ़्ते आपको अच्छा लाभ और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है।

करियर के संबंध में इस राशि के जातक अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो नौकरियों या फिर एक से अधिक करियर के बीच जूझ रहे होंगे। साथ ही, यह लोग अपने जीवन को स्थिर बनाने के लिए काफ़ी मेहनत कर रहे होंगे। इसके अलावा, यदि आप अपने करियर को तरक्की के मार्ग पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको पहले से अधिक प्रयास करने होंगे।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से,  द चेरियट भविष्यवाणी कर रहा है कि यह लोग किसी रोग या चोट से उबरने के बाद अब धीरे-धीरे स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ रहे होंगे। इस कार्ड को आपके लिए अच्छा कहा जाएगा जो कि बीमारी के बाद स्वस्थ होने की तरफ संकेत कर रहा है। 

शुभ दिन: गुरुवार

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

मकर राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपली मुलाकात एक नए शख्स, दोस्त या शुभचिंतक से हो सकती है। हालांकि, यह रिश्ता धीरे-धीरे ही मज़बूत होगा और इसमें काफ़ी समय लगने का अनुमान है, परंतु आपको बता दें कि इस रिश्ते में आप लंबे समय तक बने रहेंगे।

आर्थिक जीवन को लेकर थ्री ऑफ कप्स कह रहा है कि इस सप्ताह आपको किसी प्रोजेक्ट में अपनी जैसी सोच या मानसिकता वाले लोगों के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। इस दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल आपको जल्द ही प्राप्त होगा। यदि आप पार्टनर के साथ मिलकर निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए यह सप्ताह अनुकूल कहा जाएगा।

करियर के लिए पेज ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि इस सप्ताह आप जीवन में क्या पाना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं, इसको लेकर आपके विचार स्पष्ट होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं या नए अवसर की खोज में हैं, तो इसके लिए यह हफ़्ता अनुकूल रहेगा। यह अवधि आपके करियर में परिवर्तन लेकर आ सकती है।

स्वास्थ्य की बात करें, तो किंग ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि तनाव आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है जिसके चलते आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपको डॉक्टर से मदद लेने की सलाह दी जाती है। 

शुभ दिन: मंगलवार 

कुंभ राशि  

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स

आर्थिक जीवन: व्हील ऑफ फार्च्यून 

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द एम्प्रेस 

इस सप्ताह कुंभ राशि वालों के मन में पछतावा रह सकता है और ऐसे में, इस सप्ताह की शुरुआत को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। यह कार्ड रिश्ते में समस्याओं की तरफ संकेत कर रहा है जिसकी वजह झूठ, सच को छुपाना आदि हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। 

व्हील ऑफ फार्च्यून भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आपकी आर्थिक स्थिति काफ़ी समय से स्थिर रही है, तो अब आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आपके सामने इस सप्ताह अचानक से खर्चे आ सकते हैं। दूसरी तरफ, यह कार्ड इस राशि के कुछ लोगों के लिए आर्थिक समस्याओं से राहत लेकर आएगा और वह आर्थिक स्थिरता पान की तरफ आगे बढ़ेंगे। ऐसे में, आपको जो सही लगे, आप वही करें। 

कुंभ राशि के जातक अपने पेशेवर जीवन में ख़ूब सफलता हासिल करेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप करियर में सफलता की सीढियाँ चढ़ेंगे। ऐसे में, कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी जिसके चलते आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर, यह हफ़्ता आपको आगे ले जाने का काम करेगा। 

सेहत की बात करें, तो आपको द एम्प्रेस कार्ड मिला है जो कि आपके लिए शुभ कहा जाएगा। इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

शुभ दिन: शनिवार

मीन राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द मैजिशियन

मीन राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बता रहा है कि इन जातकों को अपने जीवन में झूठ, छल-कपट और धोखे आदि का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, इस सप्ताह आपको दोबारा विचार करना होगा कि क्या आप इस रिश्ते में बना रहना चाहते हैं। हालांकि, आपको रिश्ते को खत्म करते हुए जल्द से जल्द दूर जाने की सलाह दी जाती है  

द हाई प्रीस्टेस आपको चेतावनी दे रहा है कि यह सप्ताह आर्थिक जीवन को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण सबक सीखा सकता है। यह कार्ड आपको अपनी आर्थिक स्थिति या आर्थिक जीवन की योजनाओं के बारे में किसी को न बताने की सलाह दे रहा है, अन्यथा आप धोखे का शिकार हो सकते हैं। साथ ही, कोई अनुभवी व्यक्ति धन की योजना बनाने में आपकी सहायता और आपका मार्गदर्शन कर सकता है। 

करियर को लेकर पेज ऑफ वैंड्स बता रहा है कि करियर के क्षेत्र में आपको नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं जिसकी वजह से आपका करियर तरक्की हासिल करेगा। यह कार्ड करियर के
संबंध में एक नए पड़ाव की शुरुआत को दर्शा रहा है जो कि किसी नई कंपनी या फिर नए पद के रूप में हो सकती है। 

द मैजिशियन को स्वास्थ्य के लिए शानदार कार्ड कहा जाएगा। साथ ही, इस हफ़्ते आपका शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और ऐसे में, आपको कोई समस्या परेशान नहीं करेगी। 

शुभ दिन: बृहस्पतिवार 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर 1.  टैरो डेक में 78 कार्ड होते हैं जो मेजर आर्काना और माइनर आर्काना में कहलाते हैं।

प्रश्न 2. टैरो कार्ड कौन पढ़ता है?

उत्तर 2. टैरो हर किसी के लिए है और कोई भी इसे पढ़ना सीख सकता है।

प्रश्न 3. टैरो कार्ड का मतलब क्या होता है?

उत्तर 3. टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है।

प्रश्न 4. टैरो रीडिंग कब शुरू हुई?

उत्तर 4.  टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है।.

 

सालों बाद सूर्य-शुक्र की युति से बना शुभ योग, इन जातकों का शुरू होने वाला है गोल्डन टाइम!

ज्योतिष में सूर्य और शुक्र ग्रह का बहुत अधिक महत्व है। मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता के कारक ग्रह सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है और वहीं आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह है। बाकी ग्रहों की तरह सूर्य और शुक्र भी एक समय अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। इसी क्रम में सूर्य और शुक्र एक ही राशि में गोचर करके एक अद्भुत संयोग बना रहे हैं।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

बता दें कि 14 मई को ग्रहों के राजा सूर्य ने वृषभ राशि में गोचर कर लिया है और 19 मई को धन व वैभव के दाता शुक्र भी वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्य और शुक्र की युति से कई वर्षों बाद शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें इस दौरान बेहद शुभ फलों की प्राप्ति होगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वह कौन सी राशियां है, जिन्हें इस दौरान शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य-शुक्र की युति से इन जातकों को होगा लाभ

वृषभ राशि

शुक्रादित्य योग से वृषभ राशि के जातकों को सबसे अधिक फायदा होगा। इस अवधि आप अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी। करियर की बात करें तो आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे और आपके काम से इतने अधिक प्रसन्न होंगे कि आपका प्रमोशन या आपकी वेतन में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। आप बेहतर ऑप्शन के लिए अपनी नौकरी में परिवर्तन भी कर सकते हैं। वृषभ राशि के जो जातक फ्रेशर हैं और अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके हाथ इस दौरान अच्छे अवसर लगेंगे। आपके लिए विदेश जाने के भी योग बन रहे हैं। जो जातक पहले से ही विदेश में रहते हैं, उन्हें अच्छा धन कमाने का मौका मिलेगा।

आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको शेयर बाजार से अच्छा लाभ होगा। आप अधिक मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आपको नए-नए स्रोतों से धन कमाने का अवसर प्राप्त होगा। यही नहीं आपको पैतृक संपत्ति से भी धन की प्राप्ति होगी। इस अवधि आपका अपने भाई बहनों से रिश्ता मजबूत होगा। वे आपके काम में आपकी पूरी मदद करेंगे। परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी। विवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

शुक्रादित्य योग मिथुन राशि वालों को उत्तम फल प्रदान करेगा। व्यापारियों को नई डील मिल सकती है। आप चाहे व्यापार करते हों अथवा नौकरी करते हों, दोनों ही क्षेत्रों में असीम सफलता के योग बनेंगे। आपके करियर में स्थायित्व आने का समय रहेगा। नौकरी में पदोन्नति और प्रमोशन होने की स्थिति मिलेगी तथा व्यापार भी नई-नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ेगा और व्यापार में बढ़ोतरी होने के भी योग बनेंगे। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने का मौका प्राप्त हो सकती है। आप विदेश जाकर अपने काम को और ज्यादा बढ़ा पाएंगे और तेज़ी से तरक्की प्राप्त करने में सफल होंगे। सारी मनोकामना इस अवधि में पूरी हो सकती है। आपकी जो योजनाएं लंबित थीं, वे भी अब पूर्ण होने लगेंगी और आपका आत्मविश्वास लौट आएगा। आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे।

आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आपका आर्थिक जीवन मजबूत और स्थिर होगा। आपको इस अवधि धन की कोई कमी नहीं होगी। इसके अलावा, आप दूसरों की भी पैसों से मदद करना पसंद करेंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो आपकी सेहत इस अवधि शानदार रहेगी। आप अपनी दिनचर्या पर ध्यान देंगे। इस अवधि आपको संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है और आपके बच्चे आपका पूरा सम्मान करेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग लाभकारी होगा। इस योग के प्रभाव से आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश से आगे चलकर मुनाफा होगा। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। ससुराल से धन लाभ या किसी तरह के सुख की प्राप्ति हो सकती है। आप गंभीरता से अपने कुछ मुद्दों पर विचार करेंगे और उनके लिए कोई बड़ा निर्णय लेकर उनसे बाहर निकलने में कामयाब होंगे। वर्तमान नौकरी में बदलाव के योग भी बन सकते हैं और एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा, आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे और मन की इच्छाएं पूरी होने के कारण मन में खुशी होगी।

दांपत्य जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा। यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उनसे ही शादी करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है और प्रेम विवाह हो सकता है। जीवनसाथी से प्रेम भी बढ़ेगा और जीवनसाथी के माध्यम से धन लाभ की स्थिति भी उत्पन्न होगी। विद्यार्थियों को भी शिक्षा में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और उनकी मेहनत सार्थक होगी। सेहत की बात करें तो आप एकदम स्वस्थ नज़र आएंगे। हालांकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. सूर्य शुक्र की युति से कौन सा योग बनता है?

उत्तर 1.  सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग का निर्माण होता है।

प्रश्न 2. स्त्री की कुंडली में शुक्र का क्या अर्थ है?

उत्तर 2. स्त्री कुंडली में शुक्र का अच्छा प्रभाव हो तो उसे जीवन में हर सुख सुविधा प्राप्त होती है

प्रश्न 3. शुक्र का वृषभ राशि में गोचर कब होगा?

उत्तर 3. शुक्र का वृषभ राशि में गोचर 19 मई 2024 को हो चुका है।

प्रश्न 4. शुक्र की मित्र राशि कौन सी है?

उत्तर 4. शुक्र की मित्र राशि वृषभ और तुला है।