टैरो राशिफल: आने वाले सात दिनों में किसके चमकेंगे सितारे और किसका बिगड़ेगा भाग्य? जानें अभी!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जून के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 9 से 15 जून 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

क्या कहता हैं आपके सितारे? आज का राशिफल से जानें जवाब

टैरो साप्ताहिक राशिफल 9-15 जून 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: स्ट्रेंथ 

करियर: किंग ऑफ वाण्ड्स  

स्वास्थ्य: द हेर्मिट 

मेष राशि के जातकों जून के इस सप्ताह के लिए आपको प्रेम के संदर्भ में थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जिसे एक बेहतरीन कार्ड माना जाता है। यह इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने सिंगल जीवन का आनंद ले रहे हैं। जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं ऐसा संकेत मिल रहा है कि आपका अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है और आपका घनिष्ठ मित्रों के साथ बिताए गए समय से बेहतर कोई चीज टूटे हुए दिल को आराम नहीं दे सकती है। ब्रेकअप और जीवन की चुनौतियां आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ से उबर पाने में कामयाब रहने वाले हैं।  

अगला कार्ड स्ट्रैंथ का है जो खर्च करने और बुद्धिमानी पूर्ण वित्तीय निर्णय लेने में सावधानी बरतनी की सलाह दे रहा है। यह कार्ड पेशेवर विकास और मान्यता की संभावना भी दर्शाता है लेकिन आपको भावनात्मक रूप से संतुलित और आत्मविश्वासी बने रहने की हिदायत जीत जा रही है। 

करियर रीडिंग में किंग ऑफ वाण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अपने करियर में पूरा नियंत्रण रखते हैं। इस सप्ताह कोई नया प्रमोशन या नई जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है जिससे आपका मान सम्मान और रुतबा कार्यक्षेत्र में बढ़ेगा। आप एक मेहनती व्यक्ति हैं और इसके लिए अब आपको पुरस्कृत किया जाएगा। 

स्वास्थ्य रीडिंग में हर्मिट कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए एक अनुकूल दिनचर्या स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: ऑरेंज ऑर्किड

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ कप्स 

करियर: पेज ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्स 

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में माइनर आरकाना कार्ड नाइन ऑफ स्वोर्ड्स मिला है जो पछतावे, अफसोस और चिंता के संकेत दे रहा है। यह इस बात की तरफ भी इशारा कर रहा है कि शायद आपके रिश्ते में छुपा हुआ झूठ या बेवफाई मौजूद है और अब आप अपने साथी से खुश नहीं है। आप इस बात से परेशान हो सकते हैं कि शायद आपका साथी आपको धोखा दे रहा है। 

इस सप्ताह आपको आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। ऐसा आपको वित्त के संदर्भ में मिला हुआ कार्ड नाइट ऑफ कप्स संकेत दे रहा है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपने अतीत में जो भी निवेश किया था उससे आपको बड़े पैमाने पर लाभ मिलने वाला है। अगर आप आर्थिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे थे तो यह आपके लिए अपने वित्त को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए नए समाधान खोजने का भी संकेत है। 

करियर रीडिंग में पेज ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो नए अवसरों या प्रस्तावों को दर्शाता है जिसके परिणाम स्वरुप आपके करियर में वृद्धि होगी। अगर आप नए हैं तो यह उच्च पद पर पदोन्नति होने के भी संकेत दे रहा है। पेज आफ पेंटाकल्स का कार्ड निकट भविष्य में विकास के संकेत देता है जो आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं और अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे पहले की आपकी चिंता और तनाव कोई बड़ा रूप ले ले या गंभीर समस्या बन जाए आपको अपने स्वास्थ्य को ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हो जाएँ।

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: पार्लर पाल्म 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटेकल्स

आर्थिक पक्ष: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स

करियर: क्वीन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्स 

मिथुन राशि के जातकों आपका साथी महत्वाकांक्षी, व्यावहारिक और वफादार है। उन्हें ज्यादातर अध्यनशीलता के रूप में देखा जाता है लेकिन एक बार जब आप उन्हें अच्छी तरह से जान और समझ लेते हैं तो वह मजाकिया स्वभाव के भी नजर आते हैं। उनकी महत्वाकांक्षा और फोकस का मतलब है कि वह अपने जीवन में बहुत ही मेहनती हैं। वह अपने प्रेमी के प्रति जितने समर्पित हैं उतने ही अपने लक्ष्यों के प्रति भी समर्पित हैं। अन्य लोगों की तुलना में जो ज्यादा मिलनसार होते हैं उनके शांत व्यवहार के चलते उन्हें पहली बार में नोटिस कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

करियर में आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है। टैरो के सबसे समृद्ध कार्ड में से एक इसे माना जाता है और यह विकास और प्रचुरता का प्रतीक है। यह एक वित्तीय शगुन का कार्ड माना जाता है जो प्रचुरता, सफलता, भाग्य और वित्तीय सुरक्षा के संकेत देता है। इस सप्ताह अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो इसमें आपको लाभ मिलेगा। 

अगला कार्ड क्वीन ऑफ कप्स का है जो एक अनुस्मारक के रूप में काम कर सकता है कि आप जो भी कर रहे हैं वह आपको भावनात्मक रूप से न केवल आर्थिक रूप से पूरा महसूस करने में मददगार साबित होगा। कार्यस्थल की बात करें तो यह कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति की ओर इशारा करता है जो आपके सहकर्मियों के बीच देखभाल और दयालु भूमिका निभाता है। कभी-कभी यह कार्ड इस बात की भी संकेत देता है कि यह भूमिका आप ही निभा रहे हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि कुछ दबी हुई भावनाएं और अनसुलझे मुद्दे इस सप्ताह आपके मानसिक स्वास्थ्य को परेशान कर सकते हैं। किसी दोस्त के साथ बातचीत करने और अपनी भावनाओं को साझा करने का यह समय उपयुक्त साबित होगा। 

इस सप्ताह का भाग्यशाली प्लांट: प्रेयर प्लांट

रत्न कैलकुलेटर से पाएँ रत्न से संबन्धित उचित परामर्श 

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: जस्टिस

करियर: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स

कर्क राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में इस सप्ताह आपके पेज ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो की एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। यह कुछ मामलों में प्रस्तावों, मिलन और शादियों का प्रतीक भी है। पेज ऑफ कप्स का यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने रिश्ते में प्रेम की शिखर पर हैं और आने वाला सप्ताह भी प्यार से उतना ही भरपूर रहने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग में आपको द जस्टिस का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप अपने जीवन में वित्तीय सुख प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने वित्त के प्रति सम्माननीय रहें। अर्थात आपको अपना पैसा सहित स्रोत और सही तरीके से कमाने पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही बिना सोचे समझे खर्च करने से आपको भविष्य में पैसों की दिक्कत हो सकती है इसलिए सावधान रहें। 

करियर रीडिंग में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो भी एक अच्छा कार्ड होता है। यह संकेत दे रहा है कि आप अभी अपने करियर में जहां भी हैं वहां सहज महसूस कर रहे हैं फिर चाहे वह आपका कार्यस्थल हो, आपके करियर की उपलब्धियां हों या ये आपके उस पद की ओर इशारा कर रहा है जो आपने प्राप्त किया हो। कुल मिलाकर आप अपने करियर में सहज हैं और अपने काम में पोषित महसूस कर रहे हैं। यह आपकी खुशियों की जगह है।

स्वास्थ्य रीडिंग में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप जल्द ही रिकवरी के चरण में प्रवेश कर जाएंगे। आप शायद जीवन को बहुत ही तेज रफ्तार से चला रहे हैं और धीरे-धीरे तनाव और चिंता आप पर हावी होने लग गई है लेकिन आने वाला सप्ताह आपको बेहतर महसूस कराएगा। सलाह दी जाती है की जरूरत पड़ने पर लोगों से मदद अवश्य मांगें। 

इस सप्ताह का भाग्यशाली प्लांट: वॉटर लिली प्लांट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द सन 

आर्थिक पक्ष: द एम्प्रेस्स

करियर: किंग ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य: द हेर्मिट

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम के संदर्भ में द सन का कार्ड मिला है जो कि प्यार के संदर्भ में एक बेहतरीन कार्ड माना जाता है। इससे पता चलता है कि आप और आपका साथी एक साथ रहकर बहुत खुश हैं और एक दूसरे के प्रति आप दोनों के पास ढेर सारा प्यार और सम्मान है। आपका परिवार भी एक साथ है और इस सप्ताह आपको अपने परिवार के साथ क्वालिटी वक्त व्यतीत करने का भरपूर समय मिलने वाला। 

द एम्प्रेस्स का कार्ड केवल विकास और प्रगति को दर्शाता है। ऐसे में इस सप्ताह आपके वित्त में भी वृद्धि होगी। आप निश्चित रूप से पहले जैसी वृद्धि और वित्तीय स्थिरता का अनुभव करेंगे। 

करियर रीडिंग में किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो इस सप्ताह आपके जीवन में आने वाले विकास और शक्ति का संकेत दे रहा है। जिस तरह से आप शक्तिशाली और मजबूत बनेंगे आपका करियर भी उसी तरह से आगे बढ़ता रहेगा। इस सप्ताह आपका करियर कई गुना आगे बढ़ने वाला है। आपको किसी उच्च पद पर पदोन्नति किया जा सकता है। 

स्वास्थ्य के लिहाज से द हेर्मिट का कार्ड मिला है जो इस बात को दर्शाता है कि आप स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं और इस सप्ताह अभी आप फिट रहने और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए हर तरह के उपाय करेंगे। अच्छा काम करते रहें आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: ब्रोमेलियाड प्लांट

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस 

आर्थिक पक्ष: हिरोफ़ैंट 

करियर: पेज ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: द फूल

कन्या राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में इस सप्ताह द हाई प्रीस्ट्स का कार्ड मिला है जो आपको अपने साथी के साथ कुछ गहरी और सार्थक बातचीत करने के संकेत दे रहा है। यह बातचीत आपके भविष्य के लिए एक गहरी नींव बनाने और आपके रिश्ते को मजबूत करने में मददगार साबित होगी। सिंगल लोगों के लिए यह रिश्ते में आने से पहले पूर्व मंथन करने और खुद को और अपनी जरूरत और चाहतों को बेहतर तरीके से जानने का समय साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में हिरोफ़ैंट का कार्ड मिला है जो एक ऐसे समय की ओर इशारा करता है जब आप आर्थिक रूप से आरामदायक स्थिति में रहेंगे लेकिन फिर भी बेहतर प्रयास करते रहें। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि आप पैसे बचाने के पारंपरिक तरीकों का अभ्यास करने में ज्यादा सहज हैं और पैसों के साथ बहुत ज्यादा खिलवाड़ नहीं करेंगे।

करियर में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप अभी भी अपने करियर के शुरुआती चरण में ही हैं और अभी अपने करियर और जीवन को और अच्छे से जानना चाहते हैं। आप कार्यस्थल पर जो कुछ भी सीख रहे हैं उससे खुश हैं और नई चीजों को आजमाने के लिए उत्साहित भी हैं। 

द फूल का कार्ड हेल्थ रीडिंग में इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप कुछ सहज यात्राओं पर जा सकते हैं जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा लेकिन ध्यान रखिए कि किसी भी चीज की आती ना करें। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: रबड़ का प्लांट

ज्योतिष के कठिन शब्द आसानी से समझने के लिए ज्योतिष शब्दकोश का करें इस्तेमाल

तुला राशि 

प्रेम जीवन: जजमेंट 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वाण्ड्स 

करियर: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: सिक्स ऑफ कप्स 

तुला राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में आपको जजमेंट का कार्ड मिला है जो अनसुलझे फैसले के खिलाफ जीवन में ईमानदार संचार को प्रोत्साहित करता है। अर्थात इस सप्ताह आपको अपने साथी से खुलकर बातचीत करनी चाहिए। यह लंबी दूरी के रिश्तों में पुनः जुड़ने की अवधि या नए रिश्ते के बारे में भी निर्णय लेने की आवश्यकता का प्रतिनिधित्व करता है। रिश्तों के संबंध में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आपको अपनी रूकावटों पर विचार करना चाहिए। 

वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका आर्थिक पक्ष शानदार रहेगा, वित्तीय स्थिरता आपके जीवन में बनी रहेगी लेकिन आपको अपनी बचत का भी अच्छी तरह से ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी। सुनिश्चित कर लें कि आप आंखें बंद करके कोई भी फिजूल का खर्च न करें और अपने पैसे बचाने के प्रयत्न करें। 

करियर रीडिंग में सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो बताता है कि आपको अपने करियर में कोई बुरा अनुभव हुआ होगा या करियर में आप पीछे गए होंगे लेकिन अब आप बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। आपको अपना कंफर्ट जोन छोड़ना पड़ सकता है लेकिन इसका आपके करियर पर निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

स्वास्थ्य रीडिंग में सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड कार्ड संकेत दे रहा है कि अगर आपका स्वास्थ्य खराब है तो आप अपने परिवार के प्यार और देखभाल से ठीक हो सकते हैं। उनके पास और उनके संपर्क में रहें।

इस सप्ताह का भाग्यशाली प्लांट: मॉन्स्टेरा प्लांट

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: द लवर्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ कप्स 

करियर: किंग ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स 

प्रेम के संदर्भ में वृश्चिक राशि के जातकों को द लवर्स का कार्ड मिला है जो एक शानदार कार्ड माना जाता है। यह आपके और आपके साथी के बीच खुली तरह से बातचीत करने को दर्शाता है। यह एक सोलमेट कार्ड है और यह इस बात के भी संकेत देता है कि आप दोनों अपने रिश्ते में खुश और संतुष्ट हैं। अगर आपको कोई गलतफहमी हुई है तो वह इस दौरान दूर अवश्य हो जाएगी। 

नाइट ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि वर्तमान में आप अपनी वित्तीय स्थिरता से संतुष्ट हैं। यह इस बात को भी दर्शाता है कि आप अपने पैसे को पारंपरिक संस्थानों में सुरक्षित रखना पसंद करते हैं और बिना किसी धोखाधड़ी या शॉर्टकट के साफ और सही तरीके का उपयोग करके पैसा कमाना पसंद करते हैं। आप पैसों का सम्मान करते हैं और अपने समय के साथ आपने इसकी कदर करना सीख लिया है। 

किंग ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड एक ऐसे व्यक्ति को इंगित करता है जो आपके कार्य स्थल पर एक मजबूत प्रभावशाली स्थान पर हो। हालांकि ऐसा इंसान मतलबी हो सकता है लेकिन अंतत आपको अपने कंफर्ट्स क्षेत्र से बाहर निकाल कर आपके करियर में आगे बढ़ाने और उत्कृष्ट प्राप्त करने में यह मदद करने वाला है। 

टू ऑफ कप्स का कार्ड कुल मिलाकर अच्छे स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है। आप चुस्त और तरोताजा महसूस करेंगे और अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो अब आप इससे ठीक होने वाले हैं और जल्दी ही बेहतर महसूस करेंगे। आप कुछ ही समय में सक्रिय और बाहर घूमने फिरने लायक बन जाएंगे। 

इस सप्ताह का लकी प्लांट: स्नेक प्लांट

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

धनु राशि के जातकों इस सप्ताह आपको टेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने जीवनसाथी से मिल सकते हैं। यह कार्ड रोमांटिक रिश्तों से परे किसी भी रिश्ते में प्रशंसा और शांति के आदान-प्रदान की और भी इशारा करता है। टेन ऑफ कप्स दो व्यक्तियों के बीच प्यार को दर्शाता है फिर यह दो लोग दोस्त भी हो सकते हैं, परिवार के कोई सदस्य भी हो सकते हैं या रोमांटिक पार्टनर्स भी हो सकते हैं। 

वित्तीय रीडिंग में फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो परेशानी के संकेत दे रहा है क्योंकि यह आपको वित्तीय संकट या दिवालियापन का सामना करने से सावधान करता है।आपको गहरी आर्थिक परेशानी में फंसना पड़ सकता है। यह इस बात के संकेत रे रहा है। ऐसे में अभी से बचत करना शुरू कर दें और अपने वित्त की योजना बहुत ही सावधानी से बनाएं। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि आप अपने लक्ष्य की और बहुत तेजी और फुर्ती के साथ बढ़ रहे हैं। आप जो भी चाहते हैं उसे पाने के लिए आप स्वार्थी व्यवहार भी कर सकते हैं। इस बात को सुनिश्चित करें कि आप बुद्धिमान तरीके से ही चीजों को करें और आराम से जीवन में आगे बढ़ें और अपने काम को और उनके परिणामों को स्पष्ट रूप से देख सकें। 

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसलिए निश्चित रूप से आपको राहत मिलने वाली है। बस इस बात को सुनिश्चित करें कि अपने स्वास्थ्य पर काम जारी रखें और इसी तरह से उसको उत्तम बनाए रखें। हालांकि बीच-बीच में छोटी-मोटी परेशानियां आने की आशंका है। 

इस सप्ताह के लिए लकी प्लांट: एलोकैसिया

शनि साढ़े साती – राशियों पर प्रभाव व उपाय

मकर राशि 

प्रेम जीवन: टेम्परेन्स 

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ वौण्ड्स 

करियर: ऐस ऑफ स्वोर्ड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स 

प्रेम रीडिंग में आपको द टेम्परेंस का कार्ड मिला है जो सहनशीलता, संतुलन, करुणा और रोमांटिक रिश्तों के बीच का रास्ता अपनाने के संकेत देता है। हालांकि यह कार्ड मकर राशि के जातकों के लिए सावधानी के कार्ड के रूप में भी कार्य करता है और आपकीभावनाओं से बेहतर काम न करने और भावनात्मक चमक सीमा पर जाने से बचने के लिए संकेत देता है। 

थ्री ऑफ कप्स का कार्ड आप सभी के लिए आरामदायक वित्तीय स्थिति के संकेत दे रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि वित्त प्रचुर मात्रा में होगा बल्कि आपकी आय लगातार बनी रहेगी और आप इस सप्ताह आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। 

ऐस हमेशा नई चीज की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए करियर रीडिंग में ऐस ऑफ स्वोर्ड्स  का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपके रास्ते में नए अवसर या नई भूमिकाएं आने वाली है। इस सप्ताह आपका करियर नई राह पकड़ेगा और निश्चित रूप से आपको विकास की ओर ले जाएगा। 

फाइव ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप चिंता और स्पष्ट भय या आत्म संदेश से पीड़ित रहने वाले हैं और नकारात्मक विचार आपके लिए अच्छा काम करना मुश्किल बना सकते हैं। नकारात्मकता से दूर रहने के लिए किसी करीबी से बात करें। 

इस सप्ताह के लिए आपका लकी प्लांट: लकी बंबू

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: द स्टार  

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: द चेरियट

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वौण्ड्स

कुंभ राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द स्टार का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपने रास्ते में आने वाले प्यार का पूरे दिल और खुली बाँहों से स्वागत करना चाहिए। आपमें जितनी क्षमता दिखती है उससे कहीं अधिक मौजूद है या जितना आप समझते हैं आप उससे कहीं अधिक सक्षम हैं। यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए काफी शानदार रहने वाला है। 

टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपना वित्तीय भविष्य स्थापित करने की योजना बनाएंगे। आप अपनी सेवानिवृत्ति योजना एक साथ रख सकते हैं। अपनी बचत बढ़ा सकते हैं या व्यवसाय स्थापित करने के लिए बचत कर सकते हैं। यह परिवार से या उसके माध्यम से आने वाले धन का भी संकेत दे रहा है। 

करियर रीडिंग में द चेरियट एक अनुकूल कार्ड होता है। इस सप्ताह आपका करियर गति पकड़ेगा। यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है फिर चाहे आप व्यवसाय कर रहे हों या नौकरी पेशा हों करियर में वृद्धि की प्रबल संभावना है। मुमकिन है कि आपके जीवन में अच्छे अवसर आएंगे। विदेश यात्रा भी संभव है। कुल मिलाकर आगे आने वाले कुछ दिन बेहद ही शानदार रहने वाले हैं। 

हेल्थ रीडिंग में थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो एक शानदार कार्ड माना जाता है क्योंकि ये न केवल पूरे सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य की बात करता है बल्कि भविष्य में भी आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसके संकेत दे रहा है। अगर आप किसी बीमारी या चोट से उबर रहे थे तो आप जल्दी पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। 

इस सप्ताह के लिए लकी प्लांट: मनी प्लांट

मीन राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: फोर ऑफ वौण्ड्स 

करियर: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स  

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्स 

मीन राशि के जातकों को लव रीडिंग में आपको नाइट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक ऐसे रिश्ते के संकेत दे रहा है जो गहरा और विश्वसनीय है लेकिन बहुत ज्यादा रोमांटिक और स्पार्क से नहीं भरा हुआ है। अगर आप अपने प्रेम जीवन में प्रतिबद्धता, स्थिरता और सुरक्षा की तलाश में है तो यह कार्ड निश्चित रूप से अनुकूल संकेत दे रहा है। यह एक साझेदारी का भी संकेत दे रहा है जिसमें आप दोनों अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की दिशा में एक साथ काम करते नजर आएंगे। 

फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड व्यक्ति की परिपक्वता के साथ-साथ उसके विकास का भी संकेत देता है। वित्तीय रीडिंग में यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि वित्तीय आराम की स्थिति तक पहुंचाने के लिए आपको लंबी कठिन और मुश्किल लड़ाई करनी पड़ सकती है तभी आप अपने जीवन में वित्तीय स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा हासिल कर पाएंगे। आप अब वित्तीय रूप से सुरक्षित होने के मूल्य को जानने और समझने लगे हैं। 

करियर रीडिंग में सेवन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड इस सप्ताह आपके रास्ते में आने वाली पदोन्नति और वृद्धि के संकेत दे रहा है। यह कार्ड दर्शाता है कि आप अपने संगठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं फिर चाहे आप व्यवसाय के मालिक हों या आप वहां पर काम करने वाले कोई कर्मचारी। आपके बोस्स और सहकर्मी आपकी प्रशंसा और सराहना करेंगे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में सेवन ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि स्वास्थ्य के मामले में आपको ढेर सारे उतार-चढ़ाव के बाद अब अंततः आपकी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने का मौका मिलेगा जो आपको अब तक परेशान कर रही थी। लेकिन आप अभी ठीक होने की राह पर हैं। यह सप्ताह उपचार का सप्ताह साबित होगा। 

इस सप्ताह के लिए लकी प्लांट: स्पाइडर प्लांट

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 1. टैरो डेक में कार्ड्स को किस हिसाब से विभाजित किया जाता है?

उत्तर: डेक में कार्ड्स को मेजर और माइनर आरकाना कार्ड्स के दो भागों में विभाजित किया जाता है। 

प्रश्न 2. टैरो की उत्पत्ति कहाँ से हुई है?

उत्तर: टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की शुरुआत में इटली सहित यूरोप के कुछ हिस्सों में हुई थी।

प्रश्न 3. क्या टैरो मूलतः भविष्य बताने के लिए बनाया गया था?

उत्तर: नहीं, टैरो को मूल रूप से केवल मनोरंजन प्रयोजनों के लिए रॉयल्टी द्वारा उपयोग किए जाने वाले ताश के खेल के रूप में माना जाता था।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका शुभाशुभ प्रभाव!

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सूर्य का मिथुन राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा, इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे और साथ ही, इस दौरान हॉलीवुड व बॉलीवुड में आने वाली फिल्में कैसा प्रदर्शन करेगी इस बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। बता दें कि सूर्य 15 जून 2024 को बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस दौरान देश-दुनिया में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: तिथि व समय

ज्योतिष में मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता के कारक ग्रह व ग्रहों के राजा सूर्य 15 जून 2024 की मध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर बुध द्वारा शासित राशि मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं। बुध और सूर्य मित्र राशि हैं इसलिए मिथुन सूर्य की मित्र राशि है। ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्य का मिथुन राशि में गोचर से देश-दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें कि सूर्य 15 जुलाई 2024 तक मिथुन राशि में ही विराजमान रहेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि में सूर्य: विशेषताएं

जब किसी भी जातक की जन्म कुंडली में सूर्य मिथुन राशि में विराजमान होते हैं, तो यह व्यक्ति के व्यक्तित्व में कई बड़े बदलाव लेकर आता है। मिथुन राशि बुध द्वारा शासित एक वायु तत्व की राशि है, जो संचार, बुद्धि, बहुमुखी प्रतिभा और जिज्ञासा के कारक है। मिथुन राशि में सूर्य आमतौर पर बौद्धिक क्षमता का प्रतीक है, इसके परिणामस्वरूप मिथुन राशि में सूर्य की मौजूदगी से व्यक्ति जिज्ञासु प्रवृत्ति का होता है और मानसिक रूप से चुस्त होता है। ऐसे जातक विभिन्न विषयों को सीखने और उसका आनंद लेने में विश्वास करते हैं। इन लोगों एक से ज्यादा चीज़ों में रुचि रखते हैं। मिथुन एक परिवर्तनशील राशि है, जो अनुकूलनशीलता का संकेत देती है।

मिथुन राशि में सूर्य वाले लोग भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में भी घुल मिल जाते हैं। ये लोग ऐसे वातावरण में रहना पसंद करते हैं, जहां त्वरित सोच और बहुमुखी प्रतिभा की आवश्यकता होती है। मिथुन राशि में सूर्य के जातक आमतौर पर मिलनसार होते हैं और विभिन्न प्रकार के लोगों के साथ बातचीत करना और समय बिताना इन्हें पसंद होता है। वे अक्सर पार्टी में आकर्षण का केंद्र होते हैं और अपने ज्ञान और सेंस ऑफ ह्यूमर से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर देते हैं। कुल मिलाकर, मिथुन राशि में सूर्य बुद्धि, अनुकूलनशीलता, संचार कौशल और विविधता और सीखने की क्षमता प्रदान करता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव

राजनीति और सरकार

  • भारत सरकार के प्रवक्ता और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अन्य राजनेता कुशलतापूर्वक बातचीत करने में सक्षम होंगे।
  • राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कई लोग आगे आकर अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को संभालते हुए नज़र आ सकते हैं।
  • भारत सरकार देश के मुद्दों को बड़ी समझदारी से निपटने में सक्षम होगी।

मीडिया एवं पत्रकारिता

  • भारत और दुनिया के अन्य प्रमुख हिस्सों में मीडिया, पत्रकारिता, शिक्षण, वित्त, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आदि से जुड़े क्षेत्रों में वृद्धि का अनुभव होगा।
  • दुनिया भर में यात्रा और पर्यटन उद्योग तेज़ी से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। साथ ही, भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पर्यटकों और यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
  • इस गोचर से अनुवादकों, सार्वजनिक वक्ताओं और प्रेरक वक्ताओं को लाभ होगा।
  • संचार और बौद्धिक अभिव्यक्ति जैसे मार्केटिंग पर निर्भर क्षेत्रों में वृद्धि देखी जाएगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

सूर्य उन प्रमुख ग्रहों में से एक है जो शेयर बाजार को काफी हद तक प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं, जिस पर बुध ग्रह का शासन हैं। आइए देखते हैं कि सूर्य का मिथुन राशि में गोचर के दौरान शेयर बाजार में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2024 के अनुसार,

  • शेयर बाजार की भविष्यवाणियों के अनुसार, इस अवधि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है क्योंकि स्टॉक तेज गति से ऊपर और नीचे जा सकते हैं।
  • सूर्य के मिथुन राशि में गोचर के तुरंत बाद तम्बाकू, गैस और रबर उद्योगों में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
  • खाद्य वनस्पति तेल उद्योग में तेज़ी आने की संभावना है।
  • बैंकिंग क्षेत्र और वित्त कंपनियों में तेजी आ सकती है और लंबे समय के बाद विकास का दौर देखने को मिल सकता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: आने वाली बॉलीवुड व हॉलीवुड फिल्मों में इसका प्रभाव

सूर्य रचनात्मकता के कारक हैं। कालपुरुष की कुंडली में भी सूर्य रचनात्मकता के पांचवें भाव पर शासन करता है इसलिए जब हम रचनात्मकता से संबंधित किसी भी क्षेत्र की बात करते हैं तो सूर्य के बारे में बात करना महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी क्रम में हम जून के महीने में सूर्य के मिथुन राशि में गोचर का फिल्मों और उनके व्यवसाय पर पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि इस गोचर का फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या असर पड़ेगा। बता दें कि कि मिथुन राशि पर बुध का शासन है और यह संचार और मीडिया से संबंधित है। सूर्य मिथुन राशि में बहुत सहज है।

15 जून 2024 के बाद रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में

फिल्म का नामस्टार कास्टरिलीज़ की तारीख़दिन
काइंड ऑफ काइंडनेसएम्मा स्टोन, जेसी पेलेमन्स21 जून, 2024शुक्रवार
इश्क विश्क रिबाउंडपश्मीना रोशन, रोहित सराफ28 जून, 2024शुक्रवार
औरों में कहाँ दम थातब्बू, अजय देवगन, जिमी शेरगिल05 जुलाई, 2024शुक्रवार
वेदाजॉन अब्राहम12 जुलाई, 2024शुक्रवार
डेस्पिकेबल मीस्टीव कैरेल, क्रिस्टन वाइग03 जुलाई, 2024बुधवार

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2024 के बाद होने वाली बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के लिए अनुकूल साबित हो रही है। इस बात की प्रबल संभावना है कि वे सभी फिल्में बड़े पर्दे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। हालांकि, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा के लिए यह गोचर अनुकूल नहीं दिख रहा है। आशंका है कि फिल्म अनुमान से कम प्रदर्शन करें लेकिन फिल्म में कुछ कलाकार अपने व्यक्तिगत अभिनय से प्रशंसा बटोर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर कब होगा?

उत्तर 1.  सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2024 की मध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर होगा।

प्रश्न 2. क्या मिथुन राशि सूर्य के लिए एक अच्छा स्थान है?

उत्तर 2. हां, यह सूर्य कू मित्र राशि है। ऐसे में, सूर्य मिथुन राशि में मजबूत स्थिति में होते और अच्छे परिणाम देते हैं। 

प्रश्न 3. मिथुन राशि में सूर्य होने की क्या विशेषता है?

उत्तर 3. जब किसी भी जातक की जन्म कुंडली में सूर्य मिथुन राशि में विराजमान होते हैं, तो यह व्यक्ति के व्यक्तित्व में कई बड़े बदलाव लेकर आता है।

प्रश्न 4. सूर्य का गोचर कितने समय के लिए होता है?

उत्तर 4. सूर्य का गोचर एक महीने का होता है।

बुध के अस्‍त होने पर इन राशियों के बिगड़ेंगे रिश्‍ते, पति-पत्‍नी के बीच नहीं थमेगी लड़ाई

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। इस ग्रह का असर व्‍यक्‍ति के संचार कौशल पर भी पड़ता है। अब बुद्धि के देवता बुध 02 जून को शुक्र की राशि वृषभ में अस्‍त होने जा रहे हैं। इसके बाद 14 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 27 जून को मिथुन राशि में ही इनका उदय होगा।

बुध 02 जून को शाम 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्‍त होंगे। बुध के अस्‍त होने पर लोगों के जीवन के सभी पहलुओं पर इसका असर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस दौरान अपने प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप बुध के अस्‍त होने के बारे में जान लें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में बुध का अस्‍त होना

ज्योतिष में बुध को बुद्धि, तर्क, शिक्षा और संचार कौशल का कारक माना गया है। कुंडली में बुध के कमज़ोर होने पर जातक के मन में असुरक्षा की भावना पैदा होती है और उसके अंदर एकाग्रता में कमी आ सकती है। कभी-कभी इनकी याद्दाश्‍त भी कमज़ोर हो सकती है।

जब कोई ग्रह अस्‍त होता है, उससे प्राप्‍त होने वाले सकारात्‍मक परिणाम एवं प्रभाव कम हो जाते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि अस्‍त होने पर ग्रहों की शक्‍ति कम हो जाती है।

राहु-केतु के अलावा अन्‍य कोई भी ग्रह जब सूर्य के 10 डिग्री के भीतर आता है, तब वह सूर्य की शक्‍ति प्राप्‍त कर लेता है और कमज़ोर हो जाता है। बुध के वृषभ राशि में अस्‍त होने पर लोगों को धन की कमी और परिवार में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वृषभ राशि में अस्‍त होने पर बुध किन राशियों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ने वाले हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों की लव लाइफ में आएंगी परेशानियां

मेष राशि

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल हैं और बुध इनके तीसरे एवं छठे भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके दूसरे घर में अस्‍त होने जा रहे हैं। आपके रिश्‍तों में अशांति आ सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच टकराव एवं मतभेद होने की आशंका है। आप दोनों के बीच बातचीत कम होने की वजह से ऐसा हो सकता है। अपने प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक करने के लिए आप रोज़ 19 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

इसी राशि में बुध अस्‍त होने जा रहे हैं और इस राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं। बुध इनके दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके पहले भाव में अस्‍त होने वाले हैं। आपको इस समय अपने जीवन के विभिन्‍न पहलुओं में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी संतान की ओर से भी कोई चिंता हो सकती है। इस दौरान आपके रिश्‍ते की गतिशीलता प्रभावित होगी। आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है। आप रोज़ “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का प्रतिदिन 11 बार जाप करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं और बुध इनके नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके आठवें भाव में अस्‍त होने जा रहे हैं। इस दौरान तुला राशि के लोगों को अहंकार से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। इसका नकारात्‍मक असर आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते पर भी पड़ेगा। अपनी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आप रोज़ 11 बार ‘ॐ श्री दुर्गाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

बुध धनु राशि के सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे घर में अस्‍त होने जा रहे हैं। इस दौरान धनु राशि के लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ अनबन होने की आशंका है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अ‍हंकार से संबंधित समस्‍याएं भी हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप और आपका जीवनसाथी, दोनों ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखें। आप गुरुवार के दिन गुरु के लिए यज्ञ हवन करवाएं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. बुध कब उदय हो रहे हैं?

उत्तर. बुध 27 जून को मिथुन राशि में उदित होंगे।

प्रश्‍न. बुध कितने डिग्री पर अस्‍त होता है?

उत्तर. बुध 13 अंश पर अस्‍त होता है।

प्रश्‍न. बुध ग्रह को सक्रिय कैसे करें?

उत्तर. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें।

प्रश्‍न. अस्‍त ग्रह का क्‍या प्रभाव होता है?

उत्तर. अस्‍त ग्रह की सारी शक्‍तियां शून्‍य हो जाती हैं।

प्रश्‍न. बुध ग्रह की शांति के लिए क्‍या करें?

उत्तर. बुधवार के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल के गोचर में इन लोगों को लगाने पड़ेंगे अस्‍पताल के चक्‍कर, सेहत नहीं देगी साथ

01 जून को दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल के इस गोचर का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। किसी को इस गोचर से सकारात्‍मक प्रभाव मिलेंगे, तो वहीं कुछ राशियों को इस दौरान नकारात्‍मक प्रभाव मिलेंगे। मंगल के मेष राशि में आने पर कुछ राशियों के लोगों की सेहत में भी गिरावट आने की आशंका है।

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल ही हैं और वे अपनी स्‍वराशि में गोचर करने पर अधिक शक्‍तिशाली हो जाते हैं। मेष के अलावा वृश्चिक राशि पर मंगल का स्‍वामित्‍व है। इस गोचर के दौरान रूचक योग भी बन रहा है क्योंकि यह अपनी प्राकृतिक राशि से केंद्र स्थान में है और यह मंगल का सबसे शक्तिशाली योग है।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए मंगल सातवें और बारहवें घर के स्वामी हैं और मंगल आपके बारहवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान वृषभ राशि के लोगों को अपनी सेहत को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की आवश्‍यकता है। इस समयावधि में आपको आंखों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है। आपकी आंखों में दर्द होने की भी आशंका है। इसके अलावा आप दांत में दर्द की चपेट में भी आ सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह बुध हैं और इस राशि के तीसरे एवं आठवें घर के स्‍वामी मंगल हैं। अब मंगल आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको इस गोचर के दौरान अपनी आंखों का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है। आप आंखों की जांच करवाने ज़रूर जाएं। आपको आंखों में जलन महसूस होने की शिकायत हो सकती है। आंखों से जुड़ी किसी भी समस्‍या को नज़रअंदाज़ न करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र है और इस राशि के दूसरे एवं सातवें भाव के स्‍वामी मंगल हैं। अब मंगल आपके सातवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इनकी सेहत की बात करें, तो इस समय तुला राशि के लोगों को सिरदर्द और माइग्रेन होने की आशंका है। बेहतर होगा कि आप पहले से ही इनसे बचाव की तैयारी शुरू कर दें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के चौथे और एकादश भाव के स्‍वामी मंगल हैं और अब मंगल आपके चौथे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस समय आपकी इम्‍युनिटी थोड़ी कमज़ोर रहने वाली है। आपको आराम करने का मौका ही नहीं मिल पाएगा। आप अपनी मां की सेहत का भी ख्‍याल रखें। आपको उनके इलाज पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

ज्‍योतिष में मंगल का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल को योद्धा और साहस का प्रतीक माना गया है। इन्‍हें ग्रहों के सेनापति की उपाधि भी दी गई है। यह गतिशील और आदेश देने वाला ग्रह है। इसके अलावा मंगल को साहस, पराक्रम और आक्रामकता का कारक भी माना गया है। मंगल के प्रभाव से व्‍यक्‍ति के अंदर साहस बढ़ता है लेकिन अगर मंगल का अशुभ प्रभाव पड़ रहा हो, तो जातक गुस्‍सैल प्रवृत्ति का हो सकता है। उसे बात-बात पर या छोटी-छोटी बातों पर गुस्‍सा आने लगता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मेष राशि पर मंगल का प्रभाव

मेष राशि के लोगों के लिए मंगल किसी सुपरपॉवर से कम नहीं है। यह व्‍यक्‍ति को साहस और ऊर्जा प्रदान करता है। इसे युद्ध का देवता भी कहा जाता है और यह मेष राशि के लोगों को मज़बूत और दृढ़ बनाता है। मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल ही है। मंगल के प्रभाव से मेष राशि के लोग अपना बेहतरीन देने के लिए तत्‍पर रहते हैं।

मंगल मेष राशि के लोगों को निडर बनाता है। इन्‍हें चुनौतियों से डर नहीं लगता है और ये हमेशा अपने एवं दूसरों के लिए खड़े रहते हैं। ये हमेशा बड़े सपने देखते हैं और मंगल इन्‍हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है। मेष राशि के लोग अपने काम को अपने तरीके से करना पसंद करते हैं और मंगल इन्‍हें लीडर बनने और अपने फैसले खुद लेने के लिए प्रेरित करता है। मेष राशि के जातकों को अपनी पसंद के काम करना अच्‍छा लगता है और मंगल अपने पैशन को पूरा करने के लिए इनमें अधिक जज्‍बा पैदा करता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. मंगल के खराब होने के क्‍या लक्षण हैं?

उत्तर. व्‍यक्‍ति को खून से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं।

प्रश्‍न. मंगल ग्रह कौन सी बीमारियां देता है?

उत्तर. मंगल की वजह से बीपी, कंठ रोग, मूत्र रोग, पाइल्‍स आदि हो सकता है।

प्रश्‍न. खुजली कौन से ग्रह से होती है?

उत्तर. बुध को त्‍वचा का कारक माना गया है। यही खुजली भी पैदा करते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से, इन राशि वालों के होंगे वारे-न्यारे; हर कदम पर मिलेगी सफलता!

शनि कुंभ राशि में वक्री: वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। यह न्याय के देवता और कर्मफल दाता के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि यह व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो अच्छे कर्मों के लिए शनि महाराज पुरस्कृत करते हैं, तो वहीं बुरे कर्मों के लिए शनि देव दंडित करते हैं। इनकी चाल, दशा और स्थिति में होने वाला बदलाव विश्व समेत सभी 12 राशियों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। अब यह जल्द ही कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको शनि कुंभ राशि में वक्री के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, आपको रूबरू करवाएंगे उन भाग्यशाली राशियों से जिनके लिए शनि की वक्री अवस्था शुभ रहेगी। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन लकी राशियों के बारे में।  

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि कुंभ राशि में वक्री: तिथि एवं समय

इस पूरे साल शनि देव कुंभ राशि में ही रहने वाले हैं और इसके फलस्वरूप, 2024 में शनि का कोई गोचर नहीं होगा। लेकिन, 2024 में शनि ग्रह अपनी वक्री और मार्गी चाल के आधार पर जातकों को परिणाम देंगे। बता दें कि वर्ष 2024 में शनि ग्रह 29 जून की रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं और यह 15 नवंबर 2024 को पुनः मार्गी हो जाएंगे। ऐसे में, शनि की वक्री अवस्था कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगी। आइए जानते हैं उन राशियों के नाम जिन्हें वक्री शनि शुभ परिणाम देंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में शनि के वक्री होने से, इन राशियों का होगा भाग्योदय 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री अवस्था बेहद शुभ रहने वाली है। इनके लिए यह अवधि अत्यंत फलदायी रहेगी। इसके फलस्वरूप, इस राशि के लोग आर्थिक जीवन और करियर के क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करेंगे और साथ ही, इन्हें खूब तरक्की मिलेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। शनि की वक्री अवस्था आपके रुके हुए कामों या योजनाओं को पुनः शुरू करवाने का काम करेगी। 

ऐसे में, आपको अच्छा ख़ास लाभ प्राप्त होगा। शनि महाराज की यह अवस्था लाभ करवाने की दृष्टि से अच्छी कही जाएगी। वहीं, अगर आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही हैं, तो अब आपको उनसे रहत मिलेगी। जो जातक किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, उन्हें थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है।  प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को सफलता मिलने के योग बनेंगे। साथ ही, अगर आपने किसी को धन उधार दिया है, अब वह आपको वापस मिल जाएगा। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

धनु राशि

धनु राशि वालों का नाम भी उन भाग्यशाली राशियों में शामिल हैं जिनके लिए शनि की वक्री अवस्था शुभ रहेगी। ऐसे में,  शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से धनु राशि के जातकों को सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। इन लोगों को कुछ क्षेत्रों में अचानक से सफलता मिलने की संभावना है और हो सकता है कि इस तरह की कामयाबी के बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। कार्यथल में आपको अपने सहकर्मियों का हर कदम पर साथ मिलेगा और इस वजह से नौकरी में आपकी स्थिति और पकड़ दोनों मज़बूत होगी। 

इस अवधि में यह जातक अपने दोस्तों के साथ यादगार समय बिताते हुए दिखाई देंगे। कुंभ राशि में वक्री शनि के शुभ प्रभाव की वजह से आपको व्यापार के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी सफलता की प्राप्ति होगी। साथ ही, भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में प्रेम में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में, आप उनकी सहायता करते हुए दिखाई देंगे। इस अवधि में भाग्य आपका भरपूर साथ देगा जिससे आपके सभी रुके हुए काम बनने लग जाएंगे। इस दौरान आप काम में जो भी मेहनत करेंगे, उसके आपको अच्छे ही परिणाम मिलेंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शनि का कुंभ राशि में वक्री होना बेहद शुभ रहेगा। यह समय आपके आर्थिक जीवन के लिए अच्छा कहा जाएगा और ऐसे में, आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलने के योग बनेंगे। शनि के वक्री होने से आप धन की बचत कर सकेंगे और इस वजह से आपके बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यदि आप काफ़ी समय से कोई संपत्ति बेचना चाहते थे और इस काम में आपको कामयाबी नहीं मिल रही थी, तो अब यह काम हो जाएगा। साथ ही, नई संपत्ति खरीदने के लिए भी समय शुभ रहेगा। इस राशि के जातकों के घर-परिवार में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं, प्रेम जीवन के लिए भी शनि वक्री की अवधि अच्छी रहेगी और इस राशि के जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही, लोग आपसे जल्द ही प्रभावित हो जाएंगे। 

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

  • रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं।
  • काले घोड़े की नाल या नाव की कील का छल्ला बनवाकर बीच की ऊँगली में धारण करना लाभदायी रहता है।
  • शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि देव कब तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे?

उत्तर 1. शनि देव 15 नवंबर, 2024 तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे।

प्रश्न 2. कुंभ राशि के लिए क्या शनि शुभ है?

उत्तर 2. कुंभ राशि वालों पर शनि देव अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं।

प्रश्न 3. कुंभ राशि के स्वामी कौन हैं?

उत्तर 3. शनि ग्रह कुंभ राशि के अधिपति देव हैं।

सालों बाद बन रहा है शश व बुधादित्य राजयोग, एक साल इन राशियों पर होगी धन की वर्षा!

शनि का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों में एक डर पैदा हो जाता है क्योंकि जब भी शनि अपनी स्थिति या अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो लोगों को लगता है कि इस पर उनके जीवन पर जरूर बुरा प्रभाव पड़ेगा लेकिन, ऐसा जरूर नहीं होता है कि शनि हमेशा ही नकारात्मक प्रभाव से डाले। दरअसल शनि को कर्मफल दाता कहा जाता है और शनि किसी भी व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं। कई बार शनि के गोचर या चाल परिवर्तन से शुभ योग का निर्माण होता है, जिसका प्रभाव भी बहुत अधिक शुभ होता है। इसी क्रम में शनि कुंभ राशि में मौजूद हैं। अपनी ही राशि में मौजूद होने के कारण शनि शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। शनि 2025 तक कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। इस एक साल में कई राशि के जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वहींं सूर्य और बुध ग्रह भी वृषभ राशि में मौजूद हैं। बता दें कि वृषभ राशि में इनका गोचर मई माह में हो चुका है और इन ग्रहों के एक ही राशि में मौजूद होने से बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है। बुधादित्य राजयोग व शश राजयोग का निर्माण एक साथ हो रहा है और इसके निर्माण से चार राशि के जातकों को शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन सी है वह भाग्यशाली राशियां।

शश व बुधादित्य राजयोग से इन राशियों पर होगी धन की वर्षा

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों भी शनि द्वारा निर्मित शश राजयोग व सूर्य, बुध से बनने वाले बुधादित्य राजयोग से लाभ प्राप्त होगा। तुला राशि वाले जातकों को इस अवधि विदेश जाने का अवसर मिलेगा। विशेषकर, जो स्टूडेंट विदेश में जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें काफी लाभ मिलेगा। वहीं, संतान सुख प्राप्त करने के अभिलाषी लोगों को संतान सुख भी प्राप्त होगा। यही नहीं यदि आप घर बनाने या नई गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपकी यह इच्छा इस अवधि पूरी होगी। इसके अलावा, आप उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं। करियर के मोर्चे पर, आप वरिष्ठों का विश्वास जीतने और सराहना प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। तुला राशि वाले जो लोगों अपने कुद के बिज़नेस से जुड़े हैं, उन्हें लाभ होगा

रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है और आप एक-दूसरे का साथ बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव होगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों को इन शुभ योगों से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। आपके करियर की बात करें तो आपको नई ऊंचाइयां देखने को मिलेगी। यही नहीं प्रमोशन व वेतन वृद्धि होने की भी संभावना है। वहीं, यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं, तो आपको बिजनेस में लाभ होगा। साथ ही, बिजनेस में आपको कई प्रभावशाली लोगों का साथ मिलेगा। करियर में ही नहीं वृश्चिक राशि वालों को प्रेम जीवन में भी काफी लाभ मिलेगा। पार्टनर के साथ आप अच्छे पलों का आनंद लेंगे और इससे आपका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत होगा। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो आप बचत करने और अधिक धन प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। आशंका है कि आपको भाग्य का पूरा साथ मिले। यदि आप शेयर बाज़ार से जुड़े हैं तो आप अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त करें, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। सेहत के मोर्चे पर, आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव हो सकता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए यह शुभ योग कई सारे अच्छे अवसर प्रदान करेंगे। मकर राशि के जो जातक उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे थे, उनके प्रयास इस अवधि सफल होंगे। वहीं, कार्यक्षेत्र की बात करें, तो आपको प्रमोशन मिल सकता है और आप टीम लीडर की पोजीशन में पदोन्नति हासिल करेंगे। वहीं, बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा मौका मिलेगा। अच्छे रिटर्न मिलने के साथ आपको बिजनेस में कोई नई डील भी मिल सकती है। आपके आर्थिक पहलू की बात करें तो आप धन संचय करने और साथ ही, बचत करने में सक्षम होंगे। आशंका है कि आप अपने बच्चों पर खर्च करें।

रिश्ते के मोर्चे पर, आप अपने जीवनसाथी का विश्वास जीतने और रिश्ते में बेहतर सामंजस्य बनाए रखने की स्थिति में होंगे। आप खुलकर अपनी बातों को अपने पार्टनर के सामने रखने में सक्षम होंगे। जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आशंका है कि आपको इस अवधि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं जैसे- आंखों से संबंधित जलन आदि देखने को मिल सकता है लेकिन घबराने की बात नहीं है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो शश व बुधादित्य राजयोग से आपको बहुत अधिक लाभ होगा। इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, जिसके चलते आपको करियर में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में पदोन्नति और वेतन वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है। वहीं, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को इस अवधि में कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आपको सुख और संतुष्टि प्राप्त होगा। यदि आप अगर पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, तो आपको धन लाभ के कई शानदार अवसर प्राप्त होंगे। वहीं, आपको भिन्न-भिन्न स्रोतों से आय की प्राप्ति होगी। 

जिन जातकों का खुद का व्यापार है वे इस अवधि अच्छा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे और अपने बिज़नेस में तेज़ी से तरक्की प्राप्त करेंगे। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा और यदि आपने हाल-फिलहाल में कोई निवेश किया है तो उससे भी आपको आगे चलकर अच्छा लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इसके अलावा, परिवार में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में सफल होंगे, जिससे घर का माहौल बेहद खुशनुमा और सकारात्मक होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शश राजयोग कैसे बनता है?

उत्तर 1. शनि कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहला, चौथा, सातवां या दसवें भाव में तुला, मकर या कुंभ राशि में स्थित हो तो यह शश योग बनाता है।

प्रश्न 2. बुधादित्य राजयोग क्या होता है?

उत्तर 2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में जब सूर्य और बुध एक साथ आते हैं, तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है।

प्रश्न 3. बुध ग्रह मजबूत होने से क्या होता है?

उत्तर 3. कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने पर जातक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है।

प्रश्न 4. बुधादित्य योग के क्या फायदे हैं?

उत्तर 4. बुधादित्य योग जिस किसी की कुंडली में बनता है उसके बनने से व्यक्ति को धन, सुख-सुविधा, वैभव, और मान-सम्मान मिलता है।

139 दिनों तक शनि अपनी राशि में रहेंगे वक्री, इन जातकों की संपत्ति में होगी तेज़ी से बढ़ोतरी!

वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह का बहुत अधिक महत्व होता है। लोगों के अंदर शनि का नाम लेते ही भय पैदा हो जाता है क्योंकि ज्यादातर लोगों को लगता है कि शनि केवल बुरे परिणाम ही देते हैं लेकिन, ऐसा नहीं है शनि को कर्मफल दाता कहा जाता है और वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। शनि सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह है और यह एक राशि में करीब ढाई सालों तक विराजमान रहते हैं। इस तरह एक राशि में दोबारा गोचर करने के लिए इन्हें 30 वर्षों का समय लगता है। एक ही राशि में रहकर शनि समय-समय पर वक्री और मार्गी होते रहते हैं, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनिदेव अभी कुंभ राशि में हैं और 29 जून की रात 11 बजकर 40 मिनट पर वक्री होने जा रहे हैं। वक्री शनि का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर अवश्य पड़ेगा। ऐसे में कुछ राशि वालों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इन जातकों के मान-सम्मान और धन-संपत्ति में काफी इजाफा होगा। आइए जानते हैं किन-किन राशियों की पलटेगी किस्मत।

वक्री शनि से इन जातकों को होगी लाभ की प्राप्ति

मेष राशि

वक्री शनि आपको करियर के क्षेत्र में अपार लाभ प्रदान करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। आपको इस अवधि में विदेश से नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं और इस तरह के मौके आपके लिए फलदायी साबित होंगे। साथ ही, काम में की गई कड़ी मेहनत के लिए आपको सराहना मिलने की संभावना है। इस अवधि करियर के संबंध में यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और यह यात्रा आपको संतुष्टि प्रदान करेगी। इस अवधि में यह जातक नौकरी में अपनी बुद्धि और स्किल्स का उपयोग करके दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे। जिन जातकों का अपना व्यापर है, वह इस समय बिज़नेस पार्टनर की मदद से अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमाएंगे। इस दौरान आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम होंगे।

इस अवधि पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। आपकी जीवनसाथी के साथ प्यार भरी नोकझोंक हो सकती है। इस दौरान इन जातकों का अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मधुर रहेगा और आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप जीवनसाथी के साथ प्रेम और सौहार्द से पूर्ण रिश्ता कायम कर सकेंगे। शनि वक्री के दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, हल्की सर्दी-खांसी, पैरों में दर्द आदि की शिकायत हो सकती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

मिथुन राशि

शनि वक्री मिथुन राशि के जातकों के लिए शानदार साबित होगी। इसके परिणामस्वरूप आपके आय में वृद्धि के नए स्रोत बनेंगे। ऐसे में, आपका सारा ध्यान बेहतर भविष्य के निर्माण पर केंद्रित होगा। करियर, परिवार और अच्छा पैसा कमाने में भाग्य आपका साथ देगा। इस अवधि में इन लोगों को काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें विदेश यात्रा भी शामिल होगी। करियर की बात करें, तो आप नौकरी में शीर्ष पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नज़र आ सकते हैं और आपकी मेहनत इस अवधि रंग लाती दिखेगी। यदि आप पदोन्नति या वेतन वृद्धि की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो आपको तरक्की जरूर हासिल होगी। इस अवधि आपको नौकरी के भी नए अवसर प्राप्त होंगे।

वक्री शनि के दौरान आपको पदोन्नति या फिर कोई विशेष इंसेंटिव मिलने के योग बन रहे हैं और यह आपके बेहतरीन कौशल की वजह से आपको मिल सकता है। यदि आपका खुद का व्यापार हैं, तो अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए आप अपने सभी कामों को बहुत सोच-समझकर व ध्यान लगाकर करेंगे। साथ ही, आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उनके सामने उभरेंगे। आर्थिक रूप से, आपको धन लाभ होगा और आप काफ़ी बचत कर पाएंगे। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के इच्छुक रह सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि

तुला राशि के जातकों की बात करें तो, वक्री शनि आपके प्रेम जीवन के लिए शानदार साबित होगा। इस अवधि में आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते में प्रेम और तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा। यह जातक जीवनसाथी के साथ सुखद लम्हें बिताएंगे जिसके चलते आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों का रवैया सकारात्मक रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

 कार्यक्षेत्र में एक सफल टीम लीडर के रूप में अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे। आने वाला समय आपके लिए प्रमोशन और नौकरी के बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है। आपके लिए पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है उनका प्रदर्शन इस समय शानदार रहेगा और जो शेयर बाज़ार से जुड़े हैं, उन्हें अपने भाग्य का साथ मिलेगा। जबकि व्यापार करने वालों को ज्यादा उच्च लाभ की प्राप्ति नहीं होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को वक्री शनि के दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और इसके चलते जीवन के हर पहलू में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। इस राशि के जातक जो भी काम कर रहे हैं या फिर जिस काम को आगे बढ़ाने की उम्मीद लगाए हुए हैं, उसमें आपको इस सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आप मन लगाकर काम करेंगे। काम के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए आरामदायक होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी छवि एक टीम लीडर के रूप में उभरकर सामने आएगी। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय शेयर मार्केट के माध्यम से पैसा कमाने के लिए अच्छा रहेगा। इस अवधि में आप अपने निवेश से अच्छा रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम होंगे । इसके अलावा, आपको अपने क्षेत्र में लोकप्रियता भी हासिल होगी।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, कुंभ राशि के जातक इस समय अच्छा धन अर्जित करते हुए नज़र आएंगे। आपको पैतृक संपत्ति से भी धन की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपके धन कहीं फंसा हुआ है तो वह भी मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। प्रेम जीवन की बात करें तो, आप रिश्ते में पार्टनर के साथ संतुष्ट दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों का रिश्ता प्रेम और सद्भाव से भरा रहेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाते हुए रिश्ते में खुशियां बनाए रख सकेंगे। इसके अलावा, आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे जिसके चलते आप बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में सक्षम होंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि वक्री कब होंगे?

उत्तर 1. शनि 29 जून की रात 11 बजकर 40 मिनट पर अपनी ही राशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं।

प्रश्न 2. शनि वक्री होने पर क्या करें?

उत्तर 2. शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा करें और फिर भगवान भैरव की उपासना करें।

प्रश्न 3.वक्री ग्रह क्या फल देता है?

उत्तर 3. वक्री ग्रह अपनी उच्च राशिगत होने के समतुल्य फल प्रदान करता है। कोई ग्रह जो वक्री ग्रह से संयुक्त हो, उसके प्रभाव में मध्यम स्तर की वृद्धि होती है।

प्रश्न 4. शनि अभी किस राशि में है?

उत्तर 4. शनि इस समय अपनी स्वराशि कुम्भ में स्थित हैं।

शुक्र गोचर मेष सहित इन 6 जातकों के लिए रहेगा शानदार; इन 2 राशि वालों को रहना होगा सतर्क!

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र का मिथुन राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रभाव से पड़ेगा। बता दें कुछ राशियों को शुक्र के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस ब्लॉग में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे। बता दें कि शुक्र 12 जून 2024 को बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: तिथि व समय

वैवाहिक सुख, भौतिक सुख, प्रतिभा, सौंदर्य और समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र 12 जून, 2024 की शाम 06 बजकर 15 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने के लिए तैयार हैं। ये 07 जुलाई तक मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे और उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मिथुन शुक्र की मित्र राशि हैं और ये इस राशि में बेहतर तालमेल बिठाने में सक्षम होंगे। आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि शुक्र यहां विश्वव्यापी घटनाओं को कैसे प्रभावित करेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि में शुक्र: विशेषताएं

मिथुन राशि वालों के दो व्यक्तित्व होते हैं, जो इन्हें बेहद हाजिर जवाब और फुर्तीला बनाती है। ये जातक मिलनसार और संवेदनशील होते हैं। साथ ही, मौज-मस्ती के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन कई बार अचानक गंभीर, विचारशील और बेचैन हो सकते हैं। ये जातक दुनिया के बारे में जानने की जिज्ञासा रखते हैं और इनको अक्सर ऐसा लग  सकता है कि ये जो कुछ भी करना चाहते हैं उसके लिए समय की कमी है।

मिथुन ऐसे लोगों का प्रतिनिधित्व करता है जो बहुत तेज, स्मार्ट, अनुकूलनीय और अति-जिज्ञासु होते हैं। मिथुन राशि में शुक्र की मौजूदगी आपको कला और शिल्प, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में आगे लाता है। इसके परिणामस्वरूप जातक का झुकाव रचनात्मक चीज़ों में हो सकता है। इसके प्रभाव से आपका स्वभाव चंचल, मज़ेदार और हंसी मज़ाक करने वाला हो सकता है। ये जातक प्रेम जीवन में कई बार असफल भी हो सकते हैं।

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। तीसरे भाव में शुक्र के गोचर करने के कारण आप अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगे। उनके साथ पार्टी करना, मौज मस्ती करना, आपको खूब पसंद आएगा। भाई-बहनों के साथ भी निकटता बढ़ेगी और उनसे प्रेम बढ़ेगा।

यह समय आपके प्रेम संबंधों को बढ़ाने वाला होगा। आपकी नज़दीकियां अपने पार्टनर से बढ़ेंगी और आपके बीच रोमांस के योग बनेंगे। शुक्र देव के गोचर के प्रभाव से आप अपने अंदर छिपे किसी स्किल्स को सबके सामने लाने में सफल रहेंगे और उससे धन अर्जित भी करने में कामयाब हो सकते हैं। जिससे आपका आर्थिक स्थिति बहुत अधिक मजबूत होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और छठे भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। शुक्र का यह गोचर आपके जीवन में अनुकूल परिणाम के साथ-साथ शांति और समृद्धि लेकर लाएगा। इस अवधि आपको अत्यधिक धन लाभ होगा। साथ ही, आप अपने धन की बचत कर पाने में सक्षम होंगे जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा।

इस अवधि किसी शादी समारोह में सम्मिलित होकर खुशी का अनुभव करेंगे और अनेक लोगों से मिलना-जुलना होगा जिससे सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आप लोगों के बीच आकर हल्का और खुश महसूस करेंगे। आपके घर में भी कोई फंक्शन या अच्छा शुभ काम हो सकता है। शुक्र के गोचर के फलस्वरूप वृषभ राशि के जातकों को करियर में अच्छा मुकाम मिलेगा। लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे और आपके प्रयासों के लिए आपको प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। आपका पारिवारिक जीवन शांति और सद्भाव से भरा रहेगा। आप लोगों से मीठा बोलकर अपना काम निकलवाने में सफल रहेंगे। जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं, उन्हें अपने बिज़ेनस में वृद्धि देखने को मिलेगी और साथ ही, अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए, शुक्र आपके पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके पहले भाव यानी आपकी ही राशि में होने जा रहा है। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। आपके जो काम पहले किसी भी वजह से रुके हुए थे, वे अब धीरे-धीरे शुरू होने लगेंगे और आपको उससे सुखद महसूस होगा। आपको गाड़ी या मकान का लाभ मिल सकता है इसलिए यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इस दौरान प्रयास करने से आपको उससे सुख-समृद्धि प्राप्त होगी। इस अवधि संतान की ओर से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा और उनसे आपको प्रेम भी प्राप्त होगा। विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होने के योग बन सकते हैं। विदेशी संपर्कों से आपके व्यापार में भी उन्नति होगी और आपका बिज़नेस तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

शुक्र आपके तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मिथुन राशि में शुक्र में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा। इस गोचर के प्रभाव से आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। कार्यक्षेत्र में आप के वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे और आपके हर काम में आपकी मदद करेंगे। इस अवधि उनका समर्थन आपको प्राप्त होगी, जिसके चलते आप अपने काम को और अधिक बेहतर तरीके से पूरा करने में सक्षम होंगे। वृषभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो आप और आपके प्रियतम के बीच मिलने-जुलने, एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करने और रोमांस के भरपूर अवसर मिलेंगे। सिंह राशि के जातकों का रिश्ता इस अवधि पहले से अधिक मजबूत होगा और आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी है। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होगा। इस दौरान आपको हर कार्य में उन्नति प्राप्त होगी और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगी। आपके सभी रुके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे। आपकी यदि कुछ व्यावसायिक परियोजनाएं थीं तो वे भी अब आगे बढ़ने लगेंगी जिससे आपको प्रबल धन लाभ होने के योग बनेंगे। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको किसी अच्छी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है जहां आपका पद और वेतन पहले के मुकाबले अधिक हो सकता है। यह समय आपके करियर के लिए अनुकूल रहेगा और आपको भाग्य की कृपा से बहुत कुछ प्राप्त होगा। व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी यह अवधि बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी और आपके व्यवसाय को नए लोगों के साथ मिलकर आगे चलाने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी। कुल मिलाकर शुक्र का गोचर आपको ढेर सारी खुशियां प्रदान करेगा।

धनु राशि

शुक्र आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके सातवें भाव में होगा। इस दौरान आपका अपने जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा। आपके बीच रोमांस के योग बनेंगे। आप एक-दूसरे को भरपूर समय देंगे और एक-दूसरे के सच्चे जीवनसाथी बनकर अपनी सभी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से पूरा करेंगे। व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह अवधि अनुकूलता लेकर आएगी और आपके व्यवसाय में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। जीवनसाथी को धन लाभ मिल सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बढ़िया होगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए, शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके बारहवें भाव में होगा। शुक्र के इस गोचर के परिणामस्वरूप अपने अप्रत्याशित खर्चों में बढ़ोतरी देखकर आप परेशान हो उठेंगे लेकिन आपको तनिक भी घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसी बारहवें भाव में स्थित शुक्र महाराज आपको प्रबल धन लाभ भी देंगे। आप अपनी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कुछ नई चीजें खरीद कर ला सकते हैं। अपने अतिरिक्त परिवार की साज-सज्जा पर भी धन खर्च कर सकते हैं। घर में रिनोवेशन का कार्य करा सकते हैं और पारिवारिक जरूरत के सामानों के साथ-साथ सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में बढ़ोतरी कर सकते हैं। यदि कोई मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो उस पर खर्च करना पड़ सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ने के योग बनेंगे।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होगा। शुक्र का यह गोचर आपके निजी संबंधों में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। इस अवधि जहां एक ओर आप गुपचुप तरीके से अपने प्रेम संबंधों को आगे बढ़ाने पर ध्यान देंगे और अपने अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी महसूस करेंगे। गुप्त सुख पाने की चाह में आप जी भर कर पैसा खर्च करेंगे जो बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। हालांकि आर्थिक दृष्टि से यह गोचर आपके लिए लाभकारी रहेगा क्योंकि आपको धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं। अगर आपने शेयर बाजार में पहले से निवेश किया हुआ है तो उसका अच्छा प्रतिफल इस दौरान आपको प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

इस दौरान ससुराल में किसी के विवाह या फंक्शन में शामिल होने का मौका मिल सकता है जिससे घर-परिवार में प्रेम और उत्साह का वातावरण रहेगा और सभी खुश नजर आएंगे। जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। वाद-विवाद को ज्यादा बढ़ने न दें, इसी में आपका हित होगा। व्यापार में उन्नति होगी और नौकरी करने वाले लोगों को अपने काम के लिए अच्छी पहचान मिलेगी।

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर: उपाय

  • शुक्रवार का व्रत करें और सफेद चीजें जैसे चावल, चीनी आदि का दान करें।
  • शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी या देवी दुर्गा की पूजा करें और लाल फूल चढ़ाएं।
  • प्रतिदिन सुबह महालक्ष्मी अष्टकम का पाठ करें।
  • अक्सर अधिक सफेद और गुलाबी कपड़े पहनने की कोशिश करें और अच्छी स्वच्छता रखें।
  • शुक्र के मंत्र “ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शुक्र का मिथुन में गोचर कब होने जा रहा है?

उत्तर 1.  शुक्र का मिथुन राशि में गोचर 12 जून, 2024 की शाम 06 बजकर 15 मिनट पर होगा।

प्रश्न 2. शुक्र मिथुन राशि में कैसा व्यवहार करता है?

उत्तर 2. मिथुन राशि शुक्र की मित्र राशि है और इस राशि में शुक्र आमतौर पर अच्छे परिणाम प्रदान करता है।

प्रश्न 3. शुक्र किस राशि में उच्च का होता है?

उत्तर 3. शुक्र मीन राशि में उच्च का होता है।

प्रश्न 4. यदि बुध मिथुन राशि में हो तो इसका क्या मतलब है?

उत्तर 4. यह बुध की अपनी राशि है और इस राशि में बुध मजबूत स्थिति में विराजमान रहते हैं।

500 साल बाद छह शुभ ग्रह मिलकर बनाएंगे 5 राजयोग, सोने से लद जाएंगे ये चार जातक!

प्रत्येक ग्रह एक निश्चित पथ पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। इस दौरान ग्रहों की युति होती है यानी एक ही राशि में एक से ज्यादा ग्रह मौजूद होते हैं। ग्रहों की युति से कई शुभ योगों का निर्माण होता है, जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। इसी क्रम में जून के महीने में एक साथ छह ग्रहों के गोचर से पांच शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। माना जा रहा है कि 500 सालों बाद पांच राजयोग का निर्माण एक साथ हो रहा है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा लेकिन, इस दौरान कुछ राशि वालों को बहुत अधिक शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बता दें कि सूर्य, बुध, गुरु, शनि, शुक्र, मंगल के गोचर से पांच राजयोग बन रहा है। शुक्र अपनी स्वराशि में विराजमान होकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे, बुध और सूर्य वृषभ राशि में बुधादित्य राजयोग, शुक्र और बुध लक्ष्मी नारायण राजयोग, शनि अपनी मूल त्रिकोण कुंभ राशि में रहकर शश राजयोग और गुरु-शुक्र मिलकर गजलक्ष्मी राजयोग बना रहे हैं। ये सभी राजयोग बहुत अधिक शुभ माने जा रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि किन जातकों के लिए ये राजयोग फलदायी साबित होंगे।

छह ग्रहों के गोचर से बन रहे पांच राजयोग से इन जातकों को मिलेंगे शुभ परिणाम

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह पांचों राजयोग बहुत अधिक शुभ साबित होंगे। इस दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी और आप खुद को साबित करने में भी कामयाब रहेंगे। करियर के मोर्चे पर आपको अपनी नौकरी में अच्छी प्रगति प्राप्त होगी। इस अवधि में आपको नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। जिन लोगों का खुद का व्यापार है उन्हें इस दौरान उच्च लाभ प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। हो सकता है कि आपको विदेशों से पार्टनरशिप करने का अवसर प्राप्त हो, जिससे आपके बिज़नेस में तेजी से प्रगति होगी। आर्थिक पक्ष पर बात करें तो, आप ज़्यादा धन संचित करने और धन कमाने में कामयाब रहेंगे। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ होगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हैं तो वह इस अवधि आपको मिलेगा। प्रेम जीवन की बात करें तो रिश्ते में मधुर संबंध स्थापित करने में सफल होंगे।

आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आपको प्यार में सफलता मिलेगी और आप अपने प्यार को एक मजबूत रिश्ते में बदल सकते। इस अवधि आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। बात यदि स्वास्थ्य की करें तो आप खुद को फिट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में कदम उठाएंगे। आपकी इम्यूनिटी काफी अच्छी रहेगी। जिसकी वजह से आप स्वस्थ जीवन जिएंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों की बाद करें तो छह ग्रहों के गोचर से बनने वाले पांच शुभ योग से आपको बहुत अधिक शुभ फल की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। करियर में आप तेज़ी से प्रगति करेंगे। इस दौरान आपको वेतन वृद्धि, प्रमोशन आदि के रूप में लाभ प्राप्त होंगे और आपका इंतजार करना सफल होगा। आप अपने जीवन का दायरा बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसके सफल होने की संभावना है।

आर्थिक रूप से यह अवधि आपके लिए वरदान साबित होगा क्योंकि इस दौरान आपकी संपत्ति में वृद्धि देखने को मिल सकती है। साथ ही, आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, ये जातक धन की बचत कर पाएंगे जिससे इनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। प्रेम जीवन की बात करें तो, इस अवधि में वृषभ राशि वालों के रिश्ते अपने पार्टनर के साथ अच्छे रहेंगे। ऐसे में, आप दोनों के बीच आपसी तालमेल शानदार रहेगा और यह आपके रिश्ते को मज़बूत बनाने का काम करेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए पांच राजयोग बहुत अधिक शुभ साबित होगा। करियर के लिहाज़ से, आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा क्योंकि इस समय आप कार्यों में सफलता के साथ-साथ उच्च पद प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आप करियर में तेजी आगे बढ़ेंगे और शीर्ष पर पहुंचेंगे। आपको पदोन्नति आदि के रूप में अधिक लाभ प्राप्त होगा। यही नहीं आपको विदेश से भी नए अवसर मिलने की संभावना है जो आपके लिए फलदायी रहेंगे। आप अपनी योग्यताओं को साबित करते हुए बिज़नेस में प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने में समर्थ होंगे और अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। आपका मन सकारात्मक विचारों से भरा रहेगा।

सिंह राशि के जो जातक ख़ुद का व्यापार करते हैं उन्हें अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने की राह में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस अवधि के दौरान जातकों को न बहुत अधिक लाभ होगा। ऐसे में, आपके लिए व्यापार को चलाना आपको आसान हो सकता है। आर्थिक स्थिति के लिए यह अवधि फलदायी साबित हो रही है। आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को आसानी से निभाने में सक्षम होंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

इस समयावधि में कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी किस्मत अच्छी रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ-साथ आपके वेतन में वृद्धि भी होगी। इस दौरान आपको अपनी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्षेत्र में आप नई-नई चीज़ों को सीखेंगे। इसके अलावा, आपके पास विदेश से भी कई मौके आएंगे, जो आपके भविष्य के लिए शानदार साबित होगी। व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा। व्यापार में आपको कुछ ऐसे पल देखने को मिल सकते हैं जो आपके बिज़नेस के लिए फलदायी साबित होंगे। साथ ही, इस दौरान आप अच्छा लाभ कमाने में भी सक्षम होंगे। कुंभ राशि के व्यापारी लोगों में अपनी काबिलियत साबित करने के साथ-साथ प्रतिद्वंदियों से टक्कर लेने की अपार क्षमता मौजूद हो सकती है।

आर्थिक स्थिति के लिहाज़ से, आप पर्याप्त धन कमाने और उसे बचाने की स्थिति में नज़र आ सकते हैं। यह अवधि विशेष रूप से उन लोगों के लिए फलदायी साबित होगा जो विदेश में बसे हैं उन्हें हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा। आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में मिठास बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, ये लोग अपने रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शुक्र ग्रह को क्या पसंद है?

उत्तर 1. शुक्र ग्रह भोग-विलास, सांसारिक सुख, प्रेम, मनोरंजक, व्यवसाय, पत्नी का कारक ग्रह है।

प्रश्न 2. सूर्य ग्रह का स्वामी कौन है?

उत्तर 2. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह भी कहा जाता है। सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं।

प्रश्न 3. बुध ग्रह कमजोर हो तो क्या होता है?

उत्तर 3. यदि किसी की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो इसका प्रभाव भी उसके जीवन पर बेहद अशुभ पड़ता है। बुध दोष के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रश्न 4. शनि अभी किस राशि में है?

उत्तर 4. शनि इस समय अपनी स्वराशि कुम्भ में स्थित हैं।

गरीब के घर पैदा होकर भी अमीर बना देता है ये राजयोग, कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं?

सनातन धर्म में जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो समय, नक्षत्र, ग्रह और तिथि के अनुसार उस बच्चे की कुंडली तैयार की जाती है। ऐसे में, कुछ लोगों की कुंडली में ऐसे राजयोग होते हैं, जो जातक को गरीब होते हुए भी अमीर बना देते हैं। ज्योतिष में ऐसे कई राजयोग के बारे में चर्चा की गई है, जो व्यक्ति को धन, दौलत और शौहरत दिलाते हैं। राजयोग का प्रभाव इतना अधिक होता है कि व्यक्ति चाहे गरीब घर में भी पैदा हो लेकिन वह अमीर बनता है। ऐसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत रहती है और वह समाज में अपनी अलग पहचान बनाता है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम एक ऐसे ही राजयोग के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिसके शुभ प्रभाव से रंक भी राजा बन जाता है। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यह योग है शश राजयोग, जिसका निर्माण शनि के द्वारा होता है। शनि नवग्रह में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं। एक राशि में वह कम से कम ढाई सालों तक रहते हैं, लेकिन अपनी स्थिति में बदलाव करते रहते हैं। इन बदलाव से व्यक्ति की कुंडली में शश राजयोग का निर्माण होता है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं शश राजयोग के बारे में। साथ ही, यह भी जानेंगे कि यह राजयोग कैसे बनता है और इसके बनने से जातक को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जानिए कैसे बनता है शश राजयोग

ज्योतिष के अनुसार, शश महापुरुष राजयोग की चर्चा पंच महापुरुष राजयोग में होती है। शनि के लग्न भाव में होने या चंद्र से केंद्र भाव पर होने पर इस योग का निर्माण होत है। बता दें कि शनि देव अगर किसी जातक की कुंडली के लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें या दसवें स्थान पर तुला, मकर या कुंभ राशि में विराजमान हों, तो ऐसे में कुंडली में शश योग का निर्माण होता है। बता दें कि जिस भी जातक की कुंडली में यह योग बनता है वह बहुत अधिक भाग्यशाली होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

गरीब को भी अमीर बना देता है ये राजयोग

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि दु:ख, बीमारी, शोक, दारिद्रय, मृत्यु आदि के कारक ग्रह शनि तुला राशि में विराजमान हो, तो शश राजयोग बेहद शुभ फल प्रदान करता है। बता दें कि शनि देव की उच्च राशि तुला है इसलिए जिस व्यक्ति की कुंडली में ये राजयोग बनता है वह गरीब से गरीब परिवार में जन्म लेकर भी अमीर बनता है और खूब नाम कमाता है। इतना ही नहीं, इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होती है। ये लोग खूब पैसे वाले होते हैं और इन्हें कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। ये लोग बहुत धनवान भी होते हैं। इतना ही नहीं, ये लोग जरूरतमंदों की भी मदद करने के लिए आगे आते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शश राजयोग के फायदे

जिस भी जातक की कुंडली में शनि कुंभ राशि में या केंद्र में या मूल त्रिकोण में मौजूद है और शुभ अवस्था में है तो शश राजयोग का उसे बहुत अधिक शुभ फल प्राप्त हो सकता है। इसी के साथ गोचर के अनुसार भी जातक को शश राजयोग का बहुत अधिक लाभ मिलता है। बता दें कि वर्तमान में शनि कुंभ राशि में विराजमान होकर शश राजयोग का निर्माण कर रहा है। आइए जानते है कि जब यह राज योग किसी जातक की कुंडली में बनता है तो उसे किस प्रकार के फायदे हो सकते हैं।

  • ज्योतिष के अनुसार, शश राजयोग के शुभ प्रभाव से जातक में बड़े से बड़े रोग से उबरने की मजबूत क्षमता होती है।
  • इस योग के परिणामस्वरूप जातक की आयु लंबी होती है और वह लंबे आयु तक स्वस्थ जीवन जीता है।
  • जिन जातकों का अपना व्यापार होता है, उन्हें इस योग से बहुत अधिक लाभ होता है। व्यापार में दिन प्रतिदिन मुनाफा होता है और तेजी से बिज़नेस आगे बढ़ता है। साथ ही, जातक अपने बिज़नेस करने में बहुत अधिक प्रैक्टिकल होते हैं।
  • ऐसे जातक, जरूरत पूर्ति या आवश्यकता अनुसार की बातचीत करता है और हर किसी को अपनी राय नहीं देता है।
  • ये लोग बहुत अधिक ज्ञानी होते हैं और लोग इनसे राय लेना पसंद करते हैं।
  • इनका मन रहस्यों को जानने और उसे अपनी तरह से लोगों तक पहुंचाने में होता है।
  • राजनीति के क्षेत्र में तो ये अपार सफलता प्राप्त करते हैं और कूटनीति करने में सबसे आगे होते हैं।
  • कार्यक्षेत्र में ये शीर्ष पद पर आसीन होते हैं और हर किसी से खूब मान-सम्मान प्राप्त करते हैं।
  • यदि जातक की कुंडली में शश राजयोग का निर्माण हो रहा है तो उस पर कभी भी शनि के कुप्रभाव, साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभाव नहीं पड़ते हैं।
  • यदि ये जातक सरकारी नौकरी, आईएएस, पीसीएस की तैयारी करते हैं तो इन्हें सफलता मिलने की अधिक संभावना होती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

शश योग में जन्म लेने वाले जातक का व्यक्तित्व

शश योग को शशका योग भी कहते हैं। इस योग में जन्म लेने वाले बच्चे बहुत अधिक भाग्यशाली होते हैं। इनके व्यक्तित्व की बात करें तो इनका चेहरा छोटा होता है, आंखें फुर्तीली होती हैं और मध्यम ऊंचाई वाले छोटे दांत हो सकते हैं। इन लोगों को घूमने-फिरने का बहुत अधिक शौक होता है। ऐसे जातक कई ज्यादातर यात्रा करने की योजना बनाते हैं। उन्हें वादियां और पहाड़ों पर जाना बहुत अधिक पसंद होता है। शश योग के जातकों को बहुत जल्दी गुस्सा आ सकता है और ये अपने क्रोध पर जल्दी लगाम नहीं लगा पाते हैं। ये जिद्दी और साहसी स्वभाव के भी होते हैं। इसके अलावा, ये पार्टियों की मेजबानी करना और लोगों को घर पर आमंत्रित करना बहुत अधिक पसंद करते हैं। ये लोग बहुत अधिक मेहनती होते हैं और अपने प्रयासों से सफलता अवश्य प्राप्त करते हैं।

यह दूसरों की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वे धातु की वस्तुओं को बनाने में कुशल होते हैं। ऐसे जातक विपरीत लिंग की तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं। कई बार ये लोग अपना पैसा दूसरों पर बहुत अधिक बर्बाद कर सकते हैं। ये लोग अपने माता-पिता से बहुत अधिक प्यार करते हैं और उनकी सेवा करते हैं। ये लोग हेल्थ में भी काफी फिट होते हैं और कोई बड़ी बीमारी इन्हें परेशान नहीं कर सकती है। फिट रहने के साथ-साथ ये आकर्षक भी होते हैं और हर कोई जल्द इनकी तरफ आकर्षित हो सकता है। हालांकि वे काफी बुद्धिमान होते हैं इसलिए दूसरों में अक्सर दोष ढूंढते रहते हैं, जिसकी वजह से लोग इन से जल्द नाराज भी हो सकते हैं।

शनि के अशुभ प्रभाव से भी बचाता है शश योग

शश योग शनि के अशुभ प्रभाव को सुधारने में सहायक होता है और जातक को शुभ परिणाम देता है। यह योग जातक को शनि के नकारात्मक प्रभाव से बचाने में अत्यधिक फलदायी है। ‘शनि साढे़साती’ और ‘शनि ढैय्या’ के बुरे प्रभाव को भी समाप्त करने की क्षमता रखता है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शश राजयोग कैसे बनता है?

उत्तर 1. शश राजयोग तब बनता है, जब शनि लग्न भाव से या चंद्र भाव से केंद्र भाव में स्थित हो, यानी शनि कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहला, चौथा, सातवें या दसवें भाव में तुला, मकर या कुंभ राशि में स्थित हो, तो यह शश योग बनाता है।

प्रश्न 2. शश योग का फल कब मिलता है?

उत्तर 2. शश योग तब बनता है जब कुंडली के लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में शनि अपने स्वयं की राशि (मकर, कुंभ) में या उच्च राशि तुला में मौजूद होता है।

प्रश्न 3. शश राजयोग का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर 3. शश राजयोग का दूसरा नाम शशका योग है।

प्रश्न 4. शनि देव के गुरु कौन है?

उत्तर 4. शनि देव के गुरु भगवान शिव हैं।