13 अप्रैल से घरों में विराजेंगी मां दुर्गा, जान लें नवरात्रि व्रत से संबंधित ये महत्वपूर्ण नियम

नवरात्रि के पावन 9 दिनों का आगाज 13 अप्रैल मंगलवार से हो रहा है। इस दौरान मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है जिससे प्रसन्न होने पर मां दुर्गा अपने भक्तों को जीवन में सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं और भक्तों के जीवन से तमाम दुःख, कष्ट और परेशानियां दूर करती हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं नवरात्रि व्रत से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियम और सावधानियां। साथ ही जानते हैं इस वर्ष नवरात्रि का घट स्थापना मुहूर्त क्या है।

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल 2021: माता रानी को करना है प्रसन्न तो करें ये काम !

सबसे पहले जानते हैं नवरात्रि 2021 का घट स्थापना मुहूर्त

13- अप्रैल मंगलवार 

घटस्थापना मुहूर्त :05:58:27 से 10:14:09 तक

अवधि :4 घंटे 15 मिनट

नवरात्रि व्रत से संबंधित महत्वपूर्ण नियम

यूं तो व्रत और उपवास करना व्यक्ति की सेहत के लिए शुभ माना जाता है हालांकि नवरात्रि व्रत से संबंधित कुछ विशेष नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बेहद ही आवश्यक होता है। इन नियमों के अनुसार जानते हैं कि, नवरात्रि का यह व्रत कुछ लोगों को विशेष तौर से नहीं करना चाहिए। तो आइये जानते हैं किन्हें नहीं करना चाहिए नवरात्रि व्रत और क्या है इसके पीछे की वजह।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

  • गर्भवती महिलाएं भूल से भी ना करें नवरात्रि का उपवास: नवरात्रि के उपवास में फलाहार खाकर व्रत किया जाता है और गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक सावधानी और ध्यान की आवश्यकता होती है। इसी के चलते कहा जाता है कि, नवरात्रि का व्रत यदि गर्भवती महिलाएं ना ही करें तो अनुकूल रहता है। आप चाहे तो मां की पूजा आदि कर सकती है और पहली और आखिरी नवरात्रि का व्रत भी कर सकती है। हालांकि नौ दिन नवरात्रि का व्रत करने से बचें।

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी के नौ रूपों को लगाएं ये भोग, पूरी होगी हर मनोकामना

  • बीमार है या इम्यूनिटी लो है तो भी ना करें नवरात्रि का व्रत: जो लोग अक्सर बीमार रहते हो उन्हें भी नवरात्रि का व्रत करने से बचना चाहिए। खासकर मौजूदा समय में जब कोरोना वायरस वापस से बढ़ रहा है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि, यदि आपको जरा भी सेहत के प्रति कोई दिक्कत है या आपकी इम्यूनिटी लो रहती है तो नवरात्रि का व्रत करने से बचें।
  • डायबिटीज और बीपी के पेशेंट भी ना करें नवरात्रि का व्रत: मां दुर्गा का व्रत मां की प्रसन्नता के लिए किया जाता है। हालांकि ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप अपनी जान जोखिम में डालकर नवरात्रि का व्रत करें। ऐसे में यदि आपको डायबिटीज, बीपी इत्यादि कोई भी समस्या है तो आपको नवरात्रि का व्रत न करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें: 13 अप्रैल से नवरात्रि प्रारंभ, जानिए माँ की प्रसन्नता हासिल करने के लिए किन बीज मन्त्रों का जप होगा फलदायी

  • अंत में जिन लोगों की हाल में ही कोई सर्जरी ऑपरेशन हुआ है या फिर जिनकी दवाइयां चल रही है उन्हें भी नवरात्रि का व्रत नहीं रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि आप चाहे तो व्रत रखने से पहले अपने डॉक्टर से इस बारे में उचित परामर्श प्राप्त कर लें और उसके बाद ही व्रत करें। वैसे व्रत रखना कोई अनिवार्य नहीं है आप चाहे तो नवरात्रि के दौरान दोनों समय (सुबह और शाम) सच्ची श्रद्धा भक्ति के साथ विधिवत पूर्वक पूजा करके भी मां की प्रसन्नता हासिल कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.