मासिक राशिफल जनवरी 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है वृषभ राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल जनवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। जनवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि वृषभ राशि के लिए जनवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि जनवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 15 जनवरी तक आपके अष्टम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके भाग्य स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्य के ये दोनो ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं फ़िर भी महीने के दूसरे भाग में सूर्य तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल इस पूरे महीने आपके आठवें भाव में रहने वाले हैं। उस पर भी महीने की शुरुआत से 16 जनवरी तक मंगल अस्त रहेंगे। इसके बाद मंगल उदित अवस्था में आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में हमें मंगल ग्रह से सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 8 जनवरी तक आपके सप्तम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके आठवें भाव से आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में बुध 8 जनवरी तक कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति इस महीने भी आपके द्वादस भाव में रहने वाले हैं।
इस महीने बृहस्पति केतु के नक्षत्र में रहेंगे। 5 जनवरी तक गुरु शनि के उपनक्षत्र तो वहीं बाद में बुध के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में बृहस्पति आपके लिए कुछ कमजोर परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में आपके सातवें भाव में तो वहीं 18 जनवरी से बाकी के समय में आपके आठवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में 18 जनवरी से पहले शुक्र कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि ग्रह इस महीने आपके कर्म भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। महीने की शुरुआत से लेकर 15 जनवरी तक शनि पर गुरु के नक्षत्र तथा बाद में शनि के उपनक्षत्र का प्रभाव रहेगा।
ऐसे में शनि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके लाभ भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। फलस्वरूप राहु आपके लिए अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे जबकि केतु ग्रह आपके पंचम भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु से हमें अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से वृषभ राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
मासिक राशिफल जनवरी 2024: वृषभ राशि वालों का भविष्यफल
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का करियर
कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले अथवा कुछ मामलों में औसत से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी अपनी ही राशि में है; यह अनुकूल बात है लेकिन शनि का दशम भाव में होना कामों में विलंब का संकेतक होता है। अतः कामों में थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत लगा सकती है। साथ ही साथ थोड़ी सी देरी भी हो सकती है लेकिन देर सवेर आपके काम दुरुस्त हुआ करेंगे। बृहस्पति और राहु के प्रभाव के चलते दूर के स्थान से संबंधित मामले भी गति में रहेंगे लेकिन कभी-कभी कार्यक्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठा में कुछ व्यवधान भी देखने को मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को जिद की बजाय युक्ति से काम लेना उचित रहेगा। साथ ही साथ व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों को वरिष्ठों के सुझाव और अपने अनुभवों पर भी ध्यान देना जरूरी रहेगा।
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामलों में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति इस महीने आपको औसत परिणाम दे सकेंगे लेकिन धन भाव के स्वामी बुध 8 जनवरी के बाद पूरी तरह से आपका पक्ष करना चाहेंगे। ऐसी स्थिति में महीने के शुरुआती सप्ताह में परिणाम थोड़े से कमजोर रहेंगे लेकिन बाद का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोग इस महीने तुलनात्मक रूप से ज्यादा बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। सारांश यह कि आर्थिक मामलों में यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम भी दे सकता है।
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जनवरी के महीने को हम मिला-जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर भी कह सकते हैं। महीने की शुरुआत से लेकर 18 जनवरी तक आपका लग्न या राशि स्वामी शुक्र सप्तम भाव में गोचर करेगा। सप्तम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। अतः इस अवधि में आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। विशेषकर कमर या जननांगों से संबंधित कुछ परेशानियां रह सकती हैं। 18 जनवरी के बाद शुक्र आठवें भाव में गोचर करेंगे। वैसे तो सामान्य तौर पर शुक्र के गोचर को आठवें भाव में अच्छा माना जाता है लेकिन आठवें भाव को बहुत अच्छा नहीं कहा जाता। इन दोनों स्थितियों को मिलाकर देखें तो 18 जनवरी के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर तो रहेगा लेकिन फिर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही उचित नहीं रहेगी बल्कि मौसम की अनुरूप आहार विहार रखते हुए योग व्यायाम का सहयोग लेना समझदारी का काम होगा।
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा की दृष्टिकोण से भी इस महीने को मिला-जुला अथवा कुछ कमजोर कहा जा सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी सूर्य 15 जनवरी तक आपके आठवें भाव में रहेंगे। यह अच्छी स्थिति नहीं है। शारीरिक स्वास्थ्य अथवा किसी अन्य कारण से पढ़ाई में कुछ व्यवधान रह सकता है। हालांकि 15 जनवरी के बाद सूर्य की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर होगी और आप खूब मेहनत करके अपने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश में काफी हद तक कामयाब हो सकेंगे। वहीं बुध ग्रह की गोचर की स्थिति 8 जनवरी तक कमजोर रहेगी, बाद में तुलनात्मक रूप से बेहतर कहीं जाएगी। इन तमाम स्थितियों को देखते हुए हम यही कहेंगे कि जनवरी का महीना शिक्षा के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है। खूब मेहनत करने की स्थिति में परिणाम संतोषप्रद कहे जाएंगे।
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
प्रेम प्रसंग के मामले में यह महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। पंचम भाव का स्वामी बुध 8 जनवरी तक सप्तम भाव में रहकर अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा। अतः प्रेम संबंध को संतुलित रखने के लिए आपको अपनी बातचीत के तौर तरीके को पूरी तरह से संतुलित रखना जरुरी रहेगा। बड़बोलापन प्रेम के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पंचम भाव का केतु भी प्रेम संबंधों में कठिनाइयां दे सकता है। शुक्र और बुध की स्थितियां भी प्रेम संबंध में अधिक अनुकूलता देने में असमर्थ रहेंगी। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में भी इस महीने थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। सप्तम भाव का स्वामी मंगल आठवें भाव में होकर वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाइयां देने का काम कर सकता है। विवाह आदि से संबंधित मामलों में भी इस महीने थोड़े से कमजोर परिणाम मिल सकते हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
सबसे पहले हम बात करेंगे आपके पारिवारिक मामलों की तो इस मामले में 8 जनवरी तक का समय अधिक कमजोर है। अतः इस बीच में परिजनों के बीच थोड़ा सा मनमुटाव देखने को मिल सकता है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य और मंगल का प्रभाव भी परिजनों के बीच नाराजगी दे सकता है। हालांकि 16 जनवरी के बाद सूर्य का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा; फलस्वरुप परिणाम थोड़े से बेहतर हो सकेंगे। फिर भी आपसी सामंजस्य के लिए खूब प्रयास करने की जरूरत रहेगी। गृहस्थ संबंधी मामलों में भी यह महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। विशेषकर महीने का पहला हिस्सा ज्यादा कमजोर रहेगा तो वही दूसरा हिस्सा थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है।
जनवरी 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए उपाय
- नियमित रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना करें।
- सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
- मंदिर में चने की दाल का दान करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!