मीन मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज अपने मीन राशि के पाठकों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकेंगे। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मई 2024 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके दूसरे भाव में रहेगा और इसके बाद सूर्य आपके तीसरे भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में, महीने के पहले हिस्से में सूर्य कमज़ोर और बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। मंगल गोचर इस पूरे महीने आपके पहले भाव में रहेगा यानी कि मंगल के इस गोचर से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रख सकते हैं। बुध का गोचर 10 मई तक आपके पहले भाव में और इसके बाद आपके दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप, 10 मई तक बुध कमज़ोर और बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।
बृहस्पति आपके तीसरे भाव में पहुंच रहे हैं और इस महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में, बृहस्पति मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। वहीं, गुरु के अलावा शुक्र ग्रह भी इस महीने अस्त रहेंगे। लेकिन, महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके दूसरे भाव में अस्त होंगे और इसके बाद तीसरे भाव में रहेंगे। ऐसे में, इस महीने शुक्र काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके द्वादश भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता मिलने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
राहु का गोचर आपके पहले भाव में बुध के नक्षत्र में होगा। ऐसे में, राहु से अनुकूलता की उम्मीद न करें। वहीं, केतु का गोचर सप्तम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा अर्थात केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी है। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मासिक राशिफल मई 2024: मीन राशि वालों का भविष्यफल
मई 2024 में मीन राशि वालों का करियर
कार्यक्षेत्र में मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, आपके भीतर की स्फ़ूर्ति बेहतर होगी और आप अपने टारगेट तक जल्दी पहुंचना चाहेंगे। आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद भी परिणाम औसत रह सकते हैं। महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से ठीक रहेगा, परंतु दूसरा हिस्सा काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। जहा महीने के पहले हिस्से में नौकरीपेशा लोग ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, महीने के दूसरे हिस्से में व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोग सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। व्यापारिक यात्राएं फायदेमंद रहेंगीं। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं, तो 14 मई के बाद परिवर्तन के मौके भी आपको मिल सकेंगे।
मई 2024 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामलों में यह महीना थोड़ा मुश्किल रह सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी शनि द्वादश भाव में होंगे और यह कमज़ोर स्थिति मानी गई है। लेकिन, इस महीने शनि बृहस्पति के प्रभाव में रहेंगे और ऐसे में, यह आपकी आवश्यकता के अनुरूप धन की व्यवस्था करवाने का काम करेंगे। वहीं, दूसरे भाव का स्वामी मंगल पहले भाव में राहु के साथ हैं जो आर्थिक रिस्क का संकेत कर रहा है। ऐसे में, आपको संचित धन को व्यर्थ में खर्च करने से बचाना होगा तथा न ही कोई जोखिम भरा निवेश करें। ऐसा करने की स्थिति में 10 मई के बाद का समय आपको राहत देने का काम कर सकता है।
मई 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज़ से मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। लग्न या राशि स्वामी का तीसरे भाव में जाना स्फ़ूर्ति का सूचक होता है। मंगल का पहले भाव में गोचर भी ऊर्जा में बढ़ोतरी किंतु संतुलन का संकेत देता है। ऊपर से मंगल-राहु की युति प्रथम भाव में क्रोध या कलह की स्थिति उत्पन्न कर सकती है जिसका प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। अत: इस महीने बेवजह के तनाव से बचना होगा। अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार भोजन करें और वाहन इत्यादि सावधानी से चलाएं। इन सावधानियों को अपनाने के बाद आप नकारात्मक ऊर्जा को शांत करने में सफल हो सकेंगे। प्रयत्न करके आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन कर सकेंगे। लापरवाही की स्थिति में स्वास्थ्य में कुछ कमज़ोरी रह सकती है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मई 2024 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक चतुर्थ भाव के स्वामी नीच के रहेंगे जो कि अच्छी स्थिति नहीं है। लेकिन, 10 मई के बाद बुध की अनुकूल स्थिति शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगी। इस पर शनि की दृष्टि के कारण बीच-बीच में शिक्षा से मन भटक सकता है और आलस्य के भाव निर्मित हो सकते हैं। यदि आप आलस्य से बचेंगे तो परिणाम बेहतर रहेंगे। कानून और फाइनेंस से जुड़ी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।
मई 2024 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
इस महीने आपके पंचम भाव पर लंबे समय तक किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं रहेगा। अतः आप अपनी लव लाइफ को मेंटेन करने में सफल रहेंगे। इस दौरान कोई समस्या नहीं आएगी। यदि आप कोशिश करेंगे तो मिल-बैठकर बात करने के मौके मिल सकते हैं। वहीं, दांपत्य जीवन के लिए महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। सप्तम भाव पर राहु-केतु और मंगल का प्रभाव आपसी अनबन या लड़ाइयां करवाने का काम कर सकता है। अतः जब भी ऐसी स्थिति नजर आए तो मन को शांत रखना और चुप रहना ज्यादा अच्छा रहेगा।
मई 2024 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन:
पारिवारिक जीवन में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। महीने के पहले चरण के दौरान दूसरे भाव में सूर्य-शुक्र की युति कोई बड़ी परेशानी नहीं आने देगी। लेकिन, किसी परिजन का मन किसी बात को लेकर आहत रह सकता है। यदि आप चाहेंगे तो आदर के साथ बात करके उस समस्या को सॉल्व कर सकेंगे। महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। गृहस्थ जीवन में भी इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। 10 मई तक चौथे भाव का स्वामी नीच का रहेगा। यह कमज़ोर बात है, लेकिन बाद में स्थितियां बेहतर हो जाएंगी। इन सबके बावजूद भी मंगल का प्रभाव पूरे महीने आपके चौथे भाव पर रहेगा जो घरेलू चीज़ों के टूटने या खोने का भय देगा। कुछ महत्वपूर्ण चीज लाने के लिए आप चिंतिति या परेशान भी रह सकते हैं।
मई 2024 में मीन राशि वालों के लिए उपाय
- मुफ़्त में कोई भी चीज स्वीकार न करें, चाहे वह उपहार ही क्यों न हो।
- कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।
- सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. मीन राशि के अधिपति ग्रह बृहस्पति देव हैं।
उत्तर 2. मीन राशि वालों को मई में शांत रहना होगा और वाहन ध्यान से चलाना होगा।
उत्तर 3. इस राशि के लोगों के लिए बृहस्पतिवार भाग्यशाली दिन होता है।