अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (05 से 11 मई 2024): जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा किस मूलांक के जातकों का हाल!

कैसे जाने अपना रूट नंबर या मूलांक? 

रूट नंबर या मूलांक जानने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करना होता है। रूट नंबर 1 से 9 के बीच में कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आप किसी महीने की 12 तारीख को हुए हैं तो आपका मूलांक 1 + 2 मतलब 3 बनता है। इसी तरह से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं और मूलांक आधारित भविष्यफल से अपना साप्ताहिक भविष्यफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल

न्यूमैरोलॉजी या अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अंको का हमारी जन्मतिथि से ताल्लुक जुड़ा हुआ होता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि का एकल अंक होता है। यह अंक अलग-अलग ग्रहों के प्रभाव में आते हैं। 

जैसे अंक एक पर सूर्य का आधिपत्य होता है, दूसरे पर चंद्रमा का, तीसरे पर गुरु का, चौथे पर राहु का, पांचवे पर बुध का, छठे अंक पर शुक्र का प्रभाव होता है, सातवें पर केतु का, आठवें पर शनि का, और नौवें पर मंगल का शासन होता है। इन ग्रहों की चाल से व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव और परिवर्तन आते हैं।

तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (5-11 मई, 2024) आपके बारे में क्या भविष्यवाणी लेकर आया है। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 5-11 मई, 2024 

मूलांक 1 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की पहली, 10वीं, 19वीं, या 28वीं तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है)

मूलांक एक के जातकों की बात करें तो उनके जीवन में सफलता की कुंजी इनका प्रेरक आत्मविश्वास होता है जिसके दम पर वे जीवन में आगे बढ़ाने में कामयाब होते हैं। मूलांक 1 के जातकों के लिए नई परियोजनाएं और करियर के बेहतरीन अवसरों संकेत मिल रहे हैं। इस अवधि में आपको निर्णय लेने में आसानी होगी जिससे आप अपने उद्देश्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह असाधारण प्रशासनिक क्षमता प्राप्त होगी जिससे आप अपने सभी काम को सही ढंग से पूरा कर पाने में सफल रहेंगे। मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह ज़्यादा यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद और अनुकूल पलों का आनंद लेंगे जिसके चलते आप अपने जीवनसाथी के प्रति अपनी सद्भावना को उनके सामने रखने में भी कामयाब नजर आएंगे। आपके दिल में रोमांटिक और प्रेम की भावना ज्यादा रहेगी जिसके चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच समझ अच्छी और गहरी बनेगी।

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में बात करें तो मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह पढ़ाई से संबंधित अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब होंगे। आप अपने लिए उच्च मानक स्थापित करेंगे और उन्हें हासिल भी करेंगे। इस मूलांक के जो जातक प्रबंधन, व्यावसायिक, संख्याकी विषयों से जुड़े हुए हैं उन्हें ज्यादा सफलता मिलने की संभावना है। आप उच्च अंक प्राप्त करने और अपने साथी छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की मजबूत स्थिति में रहने वाले हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह अपने कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण स्थितियों का अनुभव करेंगे। आपके सहकर्मी प्रतिस्पर्धा में आपसे पीछे रहने वाले हैं अर्थात आप उनसे आगे बढ़ पाने में कामयाब रहेंगे। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से संबंधित हैं तो आप लाभ कमाने और अपने प्रतिस्पर्धियों से सफलता हासिल करने में भी कामयाब रहने वाले हैं। नए व्यापारिक सौदे और साझेदारी आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों का ऊर्जा स्तर काफी उच्च रहने वाला है जिसके चलते आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। इस ऊर्जा के चलते आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने वाला है। साथ ही आपके अंदर उत्साह भी बहुत अधिक देखने को मिलेगा जिससे आप पूरी तरह से फिट महसूस करेंगे।

उपाय: रोजाना 108 बार ‘ॐ आदित्याय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 2 बनता है।)

मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह ज्यादा कौशल दिखाने में कामयाब रहेंगे जिससे आपकी क्षमता बढ़ेगी। आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें आप अपनी व्यवसायिकता दिखाने के लिए उत्साहित नजर आएंगे। इस सप्ताह कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेते समय मूलांक 2 के जातकों में व्यापक मानसिकता नजर आएगी। इसके अलावा इस दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ ज्यादा रहने वाला है जिससे आप अपने लक्ष्यों में सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह मूलांक 2 के जातकों की मानसिक स्थिति भी सकारात्मक रहने के संकेत दे रही है जिससे आप काम को आसानी से पूरा कर पाने की स्थिति में नजर आएंगे।

प्रेम जीवन: मूलांक 2 के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपके दिलों दिमाग पर प्यार छाए रहने वाला है जिसके चलते आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को अनुकूल बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने में भी कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह ऐसा लगेगा जैसे आप और आपका पार्टनर एक दूसरे के लिए ही बने हैं। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं अचानक से ट्रिप पर जाने की योजना बना सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान मूलांक 2 के जातकों को पढ़ाई के संबंध में अच्छे मानक स्थापित करने में कामयाबी मिलेगी। लॉजिस्टिक्स, बिजनेस, स्टैटिसटिक्स और इकोनॉमिक्स से जुड़े विषयों में आपको अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। आप पढ़ाई में भी अच्छा स्कोर करेंगे। इस सप्ताह आप इस बात को लेकर अश्वत रहने वाले हैं कि आप शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी खड़े हैं। इस सप्ताह प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा।

पेशेवर जीवन: आपको नौकरी के अच्छे मौके इस सप्ताह प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। अपने काम के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के चलते आप अपनी क्षमता साबित करने और अपनी नौकरी में मान्यता प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगी। इसके साथ ही आपकी मेहनत के चलते आपको पदोन्नति के भी उच्च योग बन रहे हैं। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आप अच्छी मात्रा में लाभ और नए व्यावसायिक संपर्क हासिल करने की स्थिति में रहेंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप ज्यादा प्रसन्न रहेंगे और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप उत्साही और प्रेरित महसूस करेंगे जिससे आप फिट रहने में अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे। 

उपाय: सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 3 बनता है।)

इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अधिक साहस नजर आएगा। इस समय आपको अपना आधार बढ़ाने के लिए मौके भी प्राप्त होंगे। मई के इस सप्ताह में आपको आध्यात्मिक प्रयोजनों के लिए ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपको लाभ भी मिलेगा। अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए यह 7 दिन बेहद ही अनुकूल रहने वाले हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों का मूड बेहद ही रोमांटिक रहने वाला है जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। विवाहित जातकों के लिए इस दौरान शुभ अवसर के चलते घर में मेहमानों की दस्तक हो सकती है जिससे आपके घर में व्यस्तता बढ़ेगी और आप अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा समय नहीं बता पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों को पढ़ाई के संदर्भ में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। मैनेजमेंट और बिजनेस स्टैटिसटिक्स की पढ़ाई करना आपके लिए ज्यादा सकारात्मक रहने वाला है। आप अपनी कड़ी मेहनत से इन विषयों में सफलता प्राप्त करेंगे। अपनी पढ़ाई के साथ इस संदर्भ में आगे बढ़ने का आपके अंदर अद्भुत और असाधारण कौशल देखने को मिलेगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक नौकरी के संदर्भ में अच्छे फॉर्म में नजर आएंगे। नए प्रोजेक्ट हासिल करना और उसमें पहचान बना पाना आपके लिए आसान रहने वाला है। इस सप्ताह आपके लिए नौकरी के नए अवसर भी दस्तक दे सकते हैं और ऐसे मौके आपको संतुष्टि देंगे। इसके अलावा अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको इस सप्ताह कोई आकर्षक डील भी मिल सकती है जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगी।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आपके अंदर उच्च स्तर का उत्साह देखने को मिलेगा और यह आपकी अंतर्निहित साहस के चलते मुमकिन हो पाएगा। यह साहस और उत्साह आपको अच्छे स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन देगा। ज्यादा आशावादिता आपको उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने में कामयाब बनाएगी।

उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ गुरुवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 4 बनता है।)

मूलांक 4 के तहत जन्मे जातकों को इस सप्ताह ज्यादा योजना बनाने की आवश्यकता पड़ने वाली है क्योंकि आपको बढ़ते तनाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय भ्रम की स्थिति आपके जीवन में खड़ी हो सकती है जिसके चलते आपके लिए यह बेहद ही जरूरी हो जाता है कि आप अपने जीवन और अपने काम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें ताकि आपसे कोई भी गलती ना हो जाए। इस सप्ताह मूलांक 4 के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह यात्राएं आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगी। इस सप्ताह आपको शेयर के माध्यम से लाभ प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 4 के जातकों को अपने पार्टनर के साथ अनुकूल रिश्ते आसानी से प्राप्त नहीं हो पाएंगे क्योंकि आपके रिश्ते में कुछ उठापटक देखने को मिल सकती है। अच्छा तालमेल और खुशियां बनाए रखने के लिए आपको अपने जीवन साथी के साथ समझ रखने की बेहद ज्यादा जरूरत पड़ेगी। आपको कुछ पारिवारिक मुद्दों को धैर्य से सुलझाने की भी सलाह दी जाती है। अगर आप अपने जीवन साथी के साथ किसी आकस्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इस सप्ताह आपको यह यात्रा स्थगित कर देने की सलाह दी जा रही है।

शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 4 के जातकों के लिए पढ़ाई के लिए अनुकूल संकेत नहीं दे रहा है क्योंकि आपको इसमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप दृश्य संचार या फिर वेब डिजाइनिंग जैसे अध्ययन में रुचि रखते हैं तो आपको इसके संबंध में ज्यादा प्रयास और एकाग्रता की आवश्यकता पड़ेगी। आपको अपने अध्ययन के पाठ्यक्रम को सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से करने की भी आवश्यकता इस सप्ताह महसूस होगी। पढ़ाई के दौरान एकाग्रता की कमी आपके जीवन में नजर आने वाली है।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप पर नौकरी का दबाव ज्यादा देखने को मिलेगा जो आपके लिए चिंता की वजह बनेगा। आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए आपको उचित पहचान भी नहीं मिल पाएगी जिससे आपको और अधिक परेशानी होने की संभावना है। आपको कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि काम के सिलसिले में आपकी कार्य क्षमता कम हो गई है जिसके चलते आपको तदनुसार योजना बनाने की सलाह दी जा रही है। अगर मूलांक 4 के जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं तो इस अवधि में आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए यह सप्ताह प्रतिकूल संकेत भी दे रहा है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए मूलांक 4 के जातकों को समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको पाचन संबंधित समस्याएं होने का खतरा बना हुआ है जिससे आपको काफी ऊर्जा की हानि हो सकती है। आपके लिए बेहतर होगा कि आप मसालेदार भोजन खाने से बचें। 

उपाय: रोजाना 22 बार ‘ॐ राहवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 बनता है।)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह सफलता प्राप्त करने और अपने द्वारा निर्धारित नए लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब रहने वाले हैं। इस दौरान आपके अंदर ज्यादा कलात्मक कौशल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस सप्ताह आप जो कुछ भी काम करेंगे उसमें आपको ज्यादा तर्क प्राप्त होगा। आने वाले 7 दिनों में मूलांक 5 के जातकों को अपनी क्षमता का पता लगाने के लिए भाग्य का कोई संकेत भी मिल सकता है। इसके साथ ही इस दौरान आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे जिससे आपको संतुष्टि मिलने की संभावना है। अगर आप नए निवेश का कोई फैसला लेना चाहते हैं तो इस सप्ताह का समय आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है।

प्रेम जीवन: अपने जीवन साथी के साथ अनुकूल समझ बनाए रखने के संदर्भ में इस सप्ताह आपको सफलता मिलेगी। आप इस दौरान प्यार के रंग में रंगे हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको अपने जीवनसाथी के साथ भरपूर रोमांस करने का अच्छा वक्त भी प्राप्त होगा। आप और आपके जीवन साथी इस सप्ताह परिवार से जुड़े मामलों पर बातचीत करते नजर आ सकते हैं।

शिक्षा: मूलांक 5 के जातक इस दौरान अपनी पढ़ाई के संबंध में कौशल साबित करने और इस संबंध में तेजी से प्रगति हासिल करने की स्थिति में नजर आएंगे। आप इस सप्ताह उच्च अंक भी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी दक्षता साबित कर सकते हैं। आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में ज्यादा सफलता इस सप्ताह हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप काम में अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी दक्षता साबित करने में सफल होने वाले हैं। आपको आगे नई नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपको उचित संतुष्टि मिलेगी। अगर आप विदेश जाने की तैयारी में हैं तो इस सप्ताह का लाभ आप उठाते नजर आ सकते हैं। अगर आप व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपके अंदर अच्छे परिवर्तन देखने को मिलेंगे और व्यापार में भी अच्छे परिवर्तन नजर आएंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके अंदर उत्साह का अच्छा स्तर आपके अंदर मौजूद खुशी के चलते आपके स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। इस सप्ताह आपके जीवन में कोई भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होने वाली है।

उपाय: रोजाना 41 बार ‘ॐ नारायण नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 6, 15, या 24 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 6 बनता है।)

इस सप्ताह मूलांक 6 के जातकों को यात्रा और अच्छी खासी कमाई के संदर्भ में शुभ परिणाम प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह के दौरान आपके अंदर अद्वितीय कौशल विकसित होगा जिससे जीवन में आपको सफलता मिलेगी। अगर इस मूलांक के जातक संगीत का अभ्यास कर रहे हैं या संगीत सीख रहे हैं तो इसे आगे बढ़ाने के लिए यह 7 दिन आदर्श रहने वाले हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ ज़्यादा संतुष्टि बनाए रखने की स्थिति में नजर आएंगे। आप रिश्ते में ज्यादा आकर्षण महसूस करेंगे। यह आपके और आपके साथी के लिए एक दूसरे की जरूरत को समझने और महसूस करने का समय साबित होगा। इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी आकस्मिक ट्रिप पर भी जा सकते हैं और ऐसे मौके आप दोनों के रिश्ते में खुशियां लेकर आएंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह आप संचार, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ प्राप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह आपकी एकाग्रता काफी ही शानदार रहने वाली है और यह आपको पढ़ाई के संबंध में कौशल विकसित करने में मददगार साबित होगी। आप पढ़ाई के संबंध में अतिरिक्त कौशल साबित करने की स्थिति में भी आएंगे और ऐसे कौशल अद्वितीय प्रकृति के हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: कामकाज को लेकर आपकी व्यस्तता इस सप्ताह आप पर हावी रहने वाली है। हालांकि इससे आपको शुभ परिणाम भी प्राप्त होंगे। आपको नई नौकरी का कोई अवसर भी मिलने की संभावना है जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह सप्ताह आपके लिए व्यावसायिक क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ाने के लिए आदर्श समय साबित होगा। आपको नई साझेदारी में व्यवसाय करने का मौका मिल सकता है और इस दौरान आपके व्यवसाय के संबंध में इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा भी होनी मुमकिन है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर परिदृश्य आपके लिए अच्छा और अनुकूल रहने वाला है। इस समय आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। आपका हंसमुख स्वभाव और अच्छे स्वास्थ्य में योगदान देने के आपके पैटर्न दूसरों के लिए उदाहरण के रूप में मिसाल बनेंगे। 

उपाय: रोजाना 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 7  

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 7, 16, या फिर 25 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 7 बनता है।)

मूलांक 7 के जातक कम आकर्षक प्रतीत होते हैं। यह स्वयं से अपनी प्रगति और भविष्य के बारे में सवाल उठाते इस सप्ताह नजर आ सकते हैं। आप में इस दौरान आकर्षण की कमी नजर आ सकती है और यह इस सप्ताह के दौरान अपने जीवन में स्थिरता हासिल करने में एक बाधा के रूप में नजर आने वाला है। यहां तक की छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए भी मूलांक 7 के जातकों को सोचना, योजना बनाना और उसके अनुसार ही काम करने की आवश्यकता पड़ेगी। इन जातकों के लिए खुद को तैयार करने के लिए आध्यात्मिक अभ्यास में ज्यादा शामिल होना अनुकूल रहेगा। साथ ही गरीबों को दान देना भी आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा प्यार का आनंद लेते नजर नहीं आएंगे क्योंकि परिवार में कुछ ऐसे मुद्दे सामने आ सकते हैं जो आपके जीवन में खुशियों की राह में बाधा बन सकते हैं। इस सप्ताह खुद को चिताओं में उलझाने के बजाय आपको सलाह यह दी जाती है कि परिवार के मुद्दों को सुलझाएं। इसके लिए जरूरत पड़े तो बड़ों की सलाह लें और ऐसा करना आपके और आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते को अनुकूल बनाएगा। साथ ही आप दोनों के बीच समझ और प्यार बना रहेगा। 

शिक्षा: रहस्यवाद, दर्शनशास्त्र और समाज समाजशास्त्र जैसी पढ़ाई कर रहे इस मूलांक के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको अपनी पढ़ाई करने और उच्च अंक प्राप्त करने में मुश्किलें प्राप्त हो सकती हैं। इसके अलावा इस मूलांक के विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ शक्ति बनाए रखने की क्षमता भी काफी कम रहने वाली है जिसके चलते इस सप्ताह उच्च अंक प्राप्त कर पाना आपके लिए आसान नहीं रहेगा। हालांकि इस सप्ताह अगर आप चाहें तो अपने अंदर छुपे हुए कौशल को बरकरार रखने में सफलता आप प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान समय की कमी के चलते आप अपने जीवन में प्रगति पूर्ण रूप से नहीं हासिल कर पाएंगे। 

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह मूलांक 7 के जातकों के लिए नौकरी के संबंध में अच्छे परिणाम देने में केवल औसत ही साबित होने वाला है। इस सप्ताह आप अतिरिक्त कौशल विकसित भी कर सकते हैं और अपने काम के संबंध में सराहना भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन साथ ही आपको नौकरी में दबाव का भी सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको नुकसान होने की आशंका भी है और आपके लिए पूर्वानुमान रखना और अपने व्यवसाय की निगरानी करना बेहद ही आवश्यक रहने वाला है। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान आपको किसी भी साझेदारी या नई डील में शामिल होने से बचने की सलाह दी जाती है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको एलर्जी के चलते त्वचा में जलन और पाचन संबंधित परेशानियां होने की आशंका है इसलिए अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए समय पर भोजन करें। इसके अलावा आपको तले भुने चीजों को खाने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे आपका स्वास्थ्य और ऊर्जा खराब हो सकता है। हालांकि इस सप्ताह कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको नहीं होने वाली है। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार ‘ॐ केतवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 बनता है।) 

इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों के अंदर धैर्य की कमी नजर आ सकती है। साथ ही आपको सफलता प्राप्त करने में भी कुछ रुकावटें मिलने की आशंका है। इस सप्ताह आपको यात्रा के दौरान कुछ कीमती सामान खोने की स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है जिसके चलते आपके जीवन में चिंता बढ़ने वाली है। ऐसे में इस दौरान आपको व्यवस्थित योजना अपनाना बेहद ही आवश्यक रहेगा। मूलांक 8 के जातक आध्यात्मिक मामलों में ज्यादा रुचि लेते इस दौरान नजर आने वाले हैं और इसके चलते आप यात्रा भी कर सकते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह पारिवारिक मुद्दों के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ने की संभावना है। इसकी वजह से आपके रिश्ते में खुशियां कम हो सकती हैं और आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपने अपना सब कुछ खो दिया है इसीलिए आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाना और मधुर संबंध बनाए रखना बेहद ही आवश्यक रहेगा। 

शिक्षा: इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने और अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको साहस के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस सप्ताह आपको अपनी पढ़ाई में व्यस्तता भी मिलने वाली है। इस दौरान आप प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं और इनमें आपको कुछ कठिनाइयां उठानी पड़ सकती हैं इसलिए उच्च अंक प्राप्त करने के लिए आपके लिए अच्छी तैयारी करना बेहद ही आवश्यक रहने वाला है। पढ़ाई के संबंध में आपकी एकाग्रता औसत नजर आएगी। 

पेशेवर जीवन: संतुष्टि की कमी के चलते आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं और जिससे आपकी चिंता बढ़ने वाली है। कभी-कभी आप काम में अच्छा प्रदर्शन करने में भी नाकाम हो सकते हैं और इससे आपके काम की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है। अगर आप व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो मुमकिन है कि आपको आसानी से मुनाफा ना मिल पाए। आपको न्यूनतम निवेश पर भी व्यवसाय चलाने की आवश्यकता पड़ सकती है। अन्यथा आपको आपके व्यवसाय में नुकसान की स्थिति का सामना करना पढ़ने की प्रबल आशंका है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको तनाव के चलते पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न होने वाली है इसीलिए खुद को फिट रखने के लिए योग, ध्यान, मेडिटेशन का सहारा लेने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन 11 बार ‘ॐ हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 9, 18, या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 बनता है।)

मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह चीजों को अपने पक्ष में करने के लिए संतुलित स्थिति में नजर आएंगे। आपके जीवन में आकर्षण बढ़ेगा। मूलांक 9 के जातक अपने जीवन में अनुकूल और नए निर्णय लेने में ज्यादा साहस हासिल करेंगे। इस सप्ताह आपको ज्यादा यात्राएं करने पड़ सकती हैं और ऐसी यात्राएं आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी। 

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के साथ सौहार्दपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण रिश्तों का अनुभव करते नजर आएंगे। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो आप अपने प्रिय के साथ अपने रिश्ते को ज्यादा खुश गवार बनाएंगे। अगर आप पहले से शादीशुदा हैं तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे समय का आनंद उठाते इस दौरान नजर आने वाले हैं। 

शिक्षा: इस सप्ताह शिक्षा के लिहाज से यह समय आपके लिए आशाजनक होने के संकेत दे रहा है क्योंकि आप उच्च अंक प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, आदि जैसे विषयों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सप्ताह आप पढ़ाई के संबंध में अपने लिए एक विशेष जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: अगर आपका जन्म 9 मूलांक के तहत हुआ है तो इस सप्ताह आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की उच्च संभावना बन रही है। अगर आप पहले से ही सरकारी नौकरी के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं या इस संदर्भ में प्रयास कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको कोई आशाजनक अवसर प्राप्त हो सकता है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों का स्वास्थ्य काफी अनुकूल होने के संकेत दे रहा है जिसके चलते आपके पास मौजूद ऊर्जा स्तर और जबरदस्त आत्मविश्वास होने वाला है। मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेंगी।

उपाय: मंगलवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.