कन्या मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कन्या राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकेंगे। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि कन्या राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मई 2024 में कन्या राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:
इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके अष्टम भाव में रहेगा और इसके बाद सूर्य आपके भाग्य भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में, सूर्य से इस महीने अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं, मंगल का गोचर इस पूरे महीने आपके सप्तम भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर इसे अच्छा नहीं माना जाएगा। बुध का गोचर 10 मई तक आपके सप्तम भाव में और बाद में आपके अष्टम भाव में रहेगा। 10 मई तक बुध कमज़ोर और बाद में कुछ अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।
बृहस्पति आपके भाग्य भाव में पहुंच रहे हैं, लेकिन इस महीने ज्यादातर समय बृहस्पति अस्त भी रहेंगे। अत: बृहस्पति से काफ़ी हद तक अनुकूलता की उम्मीद रखी जा सकती है। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें, तो शुक्र इस महीने अस्त रहेंगे, लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके अष्टम भाव और इसके बाद भाग्य भाव में रहेंगे। इस महीने शुक्र अपने सामर्थ्य के अनुसार आपका फेवर करना चाहेंगे। शनि ग्रह आपके छठे भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे।
राहु का गोचर आपके सप्तम भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा जो अनुकूलता देने में पीछे रह सकता है। वहीं, केतु का गोचर पहले भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात कन्या राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मासिक राशिफल मई 2024: कन्या राशि वालों का भविष्यफल
मई 2024 में कन्या राशि वालों का करियर
कार्यक्षेत्र के मामले में मई का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक आपके कर्म स्थान के स्वामी ग्रह बुध नीच अवस्था में सप्तम भाव में रहेंगे। यह अच्छी स्थिति नहीं रहेगी और इसके फलस्वरूप, व्यापार-व्यवसाय में कुछ कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। इस अवधि में कोई महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णय भी लेने से बचें। हालांकि, नौकरी में बदलाव इत्यादि करने के लिए यह महीना अच्छा रह सकता है। विशेषकर 10 मई का बाद किया गया बदलाव ज्यादा अच्छे परिणाम देने और दिलाने का काम करेगा। साझेदारी के कामों में इस महीने अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देना होगा। नौकरीपेशा लोगों को महीने के पहले हिस्से में अपने वरिष्ठ या बॉस के साथ अच्छे संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश करनी पड़ सकती है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मई 2024 में कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामलों में यह महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके धन भाव का स्वामी शुक्र इस महीने 10 मई तक अष्टम भाव में रहकर धन भाव को दिखेगा जो आपको आवश्यकता के अनुरूप धन दिलाने का काम करेगा। भले ही धन की प्राप्ति में निरंतरता न रहे, लेकिन जरूरत के हिसाब से धन मिलता रहेगा। बीच-बीच में अप्रत्याशित लाभ भी होता रहेगा। इस काम में धन के कारक बृहस्पति की स्थिति भी सहयोगी बनेगी क्योंकि बृहस्पति अब अष्टम भाव छोड़कर आपके भाग्य भाव में गए हैं, जो अब आपका पूरा समर्थन करना चाहेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामले में मई का महीना एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है।
मई 2024 में कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, मई के महीने को अधिक अनुकूल नहीं कहा जाएगा। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बुध इस महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक नीच अवस्था में रहेंगे जो स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानियां दे सकते हैं। राहु-मंगल की युति के चलते चोट-खरोंच इत्यादि का भय भी रह सकता है अथवा सिर दर्द या बुखार इत्यादि की शिकायत रह सकती है। वहीं, 10 मई के बाद बुध ग्रह आठवें भाव में होंगे। हालांकि, आठवें भाव में बुध गोचर को अच्छा माना जाता है, लेकिन लग्न के स्वामी का अष्टम भाव में जाना अच्छा नहीं होता है। इस पूरे महीने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बने रहना जरूरी होगा। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर रह सकता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मई 2024 में कन्या राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी बृहस्पति जो उच्च शिक्षा का कारक भी है, वह आपके भाग्य भाव में बैठे होंगे। यह आपकी बौद्धिक क्षमता को मजबूत करना चाहेगा। यद्यपि बृहस्पति की यह स्थिति सभी विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देना और दिलाना चाहेगी, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। पंचम भाव का स्वामी शनि बृहस्पति के नक्षत्र में रहेगा और अपनी ही राशि के छठे भाव में स्थित होगा। अतः प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी को और मेहनत करने वाले छात्रों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। यद्यपि 10 मई तक बुध की स्थिति कमज़ोर रहेगी, लेकिन फिर भी ओवरऑल इस महीने को शिक्षा के दृष्टिकोण से अच्छा कहा जाएगा।
मई 2024 में कन्या राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
आपके पंचम भाव का स्वामी शनि अपनी ही राशि तथा बृहस्पति के नक्षत्र में रहने वाला है। अतः प्रेम संबंध में काफ़ी हद तक अनुकूलता देखने को मिलेगी, फिर भी जिद और गलतफहमी से बचना होगा। वहीं, दांपत्य जीवन में इस महीने तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्तम भाव में मंगल-राहु की युति और 10 मई तक नीच के बुध की उपस्थिति दांपत्य जीवन के लिए ठीक नहीं कही जाएगी। हालांकि, सप्तम भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने अच्छी रहेगी जो पिछले महीनों से चली आ रही समस्या को दूर करने में मददगार बनेगी। हालांकि, दांपत्य जीवन के छोटे-मोटे विवादों को तुरंत सुलझा लेना समझदारी का काम होगा। सारांश यह है कि लव लाइफ के लिए महीना सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। वहीं, दांपत्य जीवन में तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिलेंगे, फिर भी कुछ सावधानियां बरतनी होगी।
मई 2024 में कन्या राशि वालों का पारिवारिक जीवन:
पारिवारिक जीवन में इस महीने आपको सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। दूसरे भाव के स्वामी की स्थिति अच्छी रहने वाली है। यद्यपि मंगल की आठवीं दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आपसी नाराजगी और विवादों को टालने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। लेकिन, यह महीना बेहतर परिणाम दे सकता है। वहीं, गृहस्थ जीवन में इस महीने काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। चौथे भाव के स्वामी की स्थिति बेहतर रहेगी जो गृहस्थ जीवन को बेहतर दिशा में ले जाने का काम करेगी।
मई 2024 में कन्या राशि वालों के लिए उपाय
- दिनचर्या को अनुशासित बनाएं और बेवजह के क्रोध से बचें।
- आदर सहित कन्याओं को मिठाई बांटे।
- नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार होता है।
उत्तर 2. कन्या राशि के जातकों के लिए मई का महीना आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगा।
उत्तर 3.कन्या राशि के प्रेम जीवन के लिए मई 2024 अच्छा रहेगा और साथी के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे।