इन मूलांक के जातकों को मई माह में रहना होगा सावधान, आर्थिक जीवन में आ सकता है भूचाल!

मई का महीना साल का पांचवां महीना है और हर माह की तरह इस माह में भी लोगों को अपने भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने की उत्सुकता होती है। इस ब्लॉग में हम आपको अंक ज्योतिष के आधार पर लोगों के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 26 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+6=8 आता है। यानी 8 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। वहीं यदि किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 22 है तो उसका मूलांक 2+2= 4 होगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौन सा मूलांक हैं, जिन्हें मई महीने में सावधान रहने की आवश्यकता होगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन मूलांक वालों को मई के महीने में रहना होगा सावधान

मूलांक 4

यह महीना मूलांक 4 के जातकों के पक्ष में होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है और इसके परिणामस्वरूप आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में इस महीने अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ध्यान रहे कि इस महीने सिर्फ अच्छी योजना बनाने से काम नहीं चलेगा या किसी दूसरे के भरोसे अपने काम को छोड़ देना भी उचित नहीं रहेगा। अच्छी योजना बनाकर यदि आप उस पर पूरी मेहनत के साथ करेंगे, तभी जाकर आप अपनी इच्छित उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें और धैर्य के साथ काम करें। साथ ही, अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखना होगा। ऐसा करने से भले ही आपको अच्छे परिणाम प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़े लेकिन आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में सफल होंगे। इस अवधि में आप वास्तविक और दिखावा करने वाले लोगों में पहचान कर सकेंगे। बेहतर होगा कि इस महीने करीबी और पारिवारिक संबंधों को महत्व दें।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उनको भोजन करवाएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को भी इस अवधि बहुत अधिक सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा। अतः इस महीने बहुत ही सावधानी से कदम रखने की सलाह दी जाती है। यद्यपि आप मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति हैं और हर काम को अनुभव और तर्क के माध्यम से समझने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। लेकिन फिर भी इस महीने आपको जोश में होश खोने से बचने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में कार्य में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आप योजना बनाकर कार्य करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। अपनी ऊर्जा को संतुलित रखना इस महीने बहुत अधिक आवश्यक होगा क्योंकि जल्दबाजी और आक्रोश से काम लेने की स्थिति में परिणाम खराब रह सकते हैं। इस दौरान आपके लिए अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करना भी बहुत जरूरी होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ महत्वपूर्ण काम या जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

उपाय: प्रतिदिन से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मूलांक 6 

इस महीने मूलांक 6 के जातकों को औसत परिणाम प्राप्त होता प्रतीत हो रहा है। आर्थिक जीवन में कुछ कठिनाइयां बनी रह सकती हैं। यदि आपने लापरवाही की और योजना बनाकर खर्च नहीं किया तो आपको भारी नुकसान से गुजरना पड़ सकता है। इस माह अगर आप निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो यह योजना आगे के लिए टाल दें। इस महीने आपको कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती है, लेकिन आशंका है कि आप उन जिम्मेदारियों को उठाने में सक्षम न हो पाए। आपके वरिष्ठ आपके काम में कई गलतियां निकाल सकते हैं, जिसके चलते आपका मन अपने काम से हट सकता है। इस समस्या से निकलने के लिए आपको अपने माता-पिता व बड़े-बुजुर्गों की सलाह लेने की आवश्यकता हो सकती है। यदि आप जल्दबाजी और अहंकार से बचेंगे, तो आप काफ़ी हद तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: सूर्यदेव को कुमकुम मिला हुआ जल अर्पित करें।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 8

मूलांक 8 के जातकों को मई महीने में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। इस अवधि आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है क्योंकि प्रबल संभावना है कि आपको अपनी माता के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ें। यही नहीं जातकों को संपत्ति संबंधित विवादों से भी दो-चार होना पड़ सकता है और आपको बार-बार नौकरी बदलने का सामना करना पड़ सकता है। आपके ऊपर अधिक काम का दबाव पड़ सकता है और आपको सफलता पाने के लिए कई चुनौतियों को पार करना पड़ सकता है। मूलांक 8 के जातक मई माह में करियर की बेहतरी के उद्देश्य से नौकरी में बदलाव करने के बारे में योजना बना सकते हैं। 

हालांकि, इसे आसानी से हासिल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि किसी के बहकावे में आने से बचें और सोच-समझकर काम करें। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि किसी भी मामले में कहीं कोई समस्या नज़र आती है तो आपको वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त करने में हिचकिचाए नहीं आगे बढ़कर उनसे सलाह लें। इससे आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.